ब्रेकिंग न्यूज़

गणेशोत्सव की धूम के साथ महाराष्ट्र मंडल में बहेगी भागवत कथा की रसधारा

0- कार्यकारिणी- पदाधिकारियों की की बैठक में अगले चार महीने के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा और जिम्मेदारियां तय
0- मंडल के 90 वर्ष पूर्ण होने पर होगा तीन दिवसीय भव्य मराठी मेला, हिंदी नाटक 'मैं अनिकेत हूं' होगा आकर्षण का केंद्र
 रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में 11 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम के साथ पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। मुंबई से आचार्य धनंजय शास्त्री हिंदी में भागवत कथा सुनाएंगे। इस दौरान प्रतिदिन विशेष महा प्रसादी भंडारा भी होगा। चार से छह अक्टूबर तक महाराष्ट्र मंडल के 90 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय मराठी सोहळा (मेला) का आयोजन किया जाएगा। इसमें शशि वरवंडकर द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक 'मैं अनिकेत हूं' का मंचन सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र होगा।
महाराष्ट्र मंडल परिसर में रविवार को सुबह आयोजित कार्यकारिणी और विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों व विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक में न केवल भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई, बल्कि इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं।
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बीते दिनों मंडल के कार्यक्रम आनलाइन बाल संस्कार शिविर और ऑफलाइन भव्य समापन समारोह, प्रत्येक शनिवार को होने वाले रामरक्षा स्त्रोत पाठ, नवरात्र में नौ दिनों तक रामाय़ण के पात्रों पर चर्चा, पंडित माधवराव सप्रे जयंती समारोह, स्वतंत्र्य वीर सावरकर जयंती, पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी, तात्यापारा चौक पर छत्रपति शिवाजी राज्याभिषेक दिवस समारोह, संत ज्ञानेश्वर स्कूल में समर कैंप, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के तीन बच्चों के सीजी बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाने और बेहतरीन परीक्षा परिणामों के लिए समस्त कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों व स्टाफ को बधाई दी व प्रशंसा की।
काले ने कहा कि हमने अनेक विपत्तियों और अड़चनों के बावजूद सभासदों और जनसहयोग से महाराष्ट्र मंडल के नये भवन का निर्माण किया। उसी तरह मंडल के दिव्यांग बालिका विकास गृह का पुनर्निर्माण करने के लिए हमें अपने आजीवन सभासदों, सहयोगियों से आशानुरूप हर तरह का सहयोग मिलने का विश्वास है और सहयोग मिल भी रहा है। इसके बावजूद हमें सिर्फ इतना याद रखना है कि हमारा कोई भी मददगार उस समय तक मदद करने के लिए आगे नहीं आएगा, जब तक हम उस तक नहीं पहुंचेंगे। जरूरी है कि अधिक से अधिक लोगों तक हम अपना संपर्क बनाएं रखें और महाराष्ट्र मंडल के विकास कार्यों को गति प्रदान करें। काले ने कहा कि मंडल के कार्यक्रमों में आप अकेले नहीं, अपने साथ आठ-10 लोगों को लेकर आएं, ताकि वे भी मंडल के सामाजिक कार्यों से परिचित हो सकें।
मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने कहा कि कार्यकारिणी और विभिन्न समितियों की बैठक में सदस्यों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही। उन्होंने बताया कि 26 और 27 जुलाई को खेलकूद समिति हर वर्ष की भांति नगर स्तरीय भव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित करेगी। उपाध्यक्ष गीता दलाल के नेतृत्व में इसकी तैयारियां जारी हैं। इसके उपरांत 17 अगस्त को कला एवं संस्कृति समिति के प्रमुख अजय पोतदार बच्चों को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण देंगे। इसी तरह सांस्कृतिक समिति की ओर से 22 अगस्त को तान्हा पोला का आयोजन किया जाएगा। 27 अगस्त से 6 सितंबर तक 11 दिनों तक गणेशोत्सव पर महाराष्ट्र मंडल में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी व भजन कीर्तन की धूम रहेगी।
दंडवते के मुताबिक नौ से 15 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत शारदेय नवरात्र के दौरान 27 से 31 सितंबर तक पांच दिवसीय रास गरबा होगा। वहीं 19 अक्टूबर को दिवाली पहाट आयोजन होगा।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english