उप मुख्यमंत्री अरुण साव 3 अगस्त को करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
बलौदाबाजार-भाटापारा, /नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार अंतर्गत गार्डन चौक में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री) की नवनिर्मित प्रतिमा का लोकार्पण तथा नालंदा परिसर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह 03 अगस्त को नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे।
इस अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि तथा नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्री अशोक जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रहेगी।यह कार्यक्रम नगर के विकास एवं जनसुविधाओं के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।


.jpg)
.jpg)










Leave A Comment