पीएचसी कटगी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 1098 मरीजों की हुई जांच
-पीएचसी कटगी में पहली बार उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक जांच एवं विशेषज्ञ सेवाएं
बलौदाबाजार/ स्वास्थ्य विभाग बलौदाबाजार द्वारा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिलेभर से आए 1098 मरीजों ने पंजीयन कर विशेषज्ञ परामर्श और उपचार का लाभ उठाया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक,हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। मरीजों ने अपने रोगों के लिए विशेषज्ञ परामर्श, उपचार एवं जांच की सुविधा प्राप्त की।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पहली बार अत्याधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसमें सोनोग्राफी, फंडस कैमरा जांच, एक्स-रे एवं फिजियोथेरेपी सेवाएं शामिल रहीं। इन सेवाओं ने ग्रामीण अंचल के मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उनके नजदीक ही सुलभ कराईं गई।
मेगा हेल्थ शिविर में 27 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 712 मरीजों की बीपी जांच,632 मरीजों की शुगर जांच एवं 36 मरीजों ट्रूनॉट जाँच किया गया। इसके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा यादव द्वारा 64 सोनोग्राफी की गई।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना भेले द्वारा 153 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई।हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण कुरुवंशी द्वारा 62 मरीजों की जाँच कर 2 मरीजों को तत्काल प्लास्टर लगाया गया।नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली द्वारा 82 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें 14 मोतियाबिंद (कैटरैक्ट) मरीज पाए गए एवं 30 हितग्राहियों को चश्मा वितरित किया गया।ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी ने 34 मरीजों का परीक्षण किया। शल्य विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा द्वारा 23 मरीजों की जांच की गई, जिनमें एक बच्चे को हाइड्रोसील की समस्या पाई गई।शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के. के. टेभुरने ने 41 बच्चों का परीक्षण किया, जिनमें एक बच्चे में बाल लकवा का संदेह और 2 बच्चों में जन्मजात मस्तिष्क विकृति पाई गई। इन बच्चों का उपचार चिरायु योजना के अंतर्गत कराया जाएगा।फिजियोथेरेपिस्ट गणेश वर्मा ने 21 मरीजों को उपचार दिया।दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रीत शिरोलकर ने 19 मरीजों का उपचार किया। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. एस. आर. बंजारे द्वारा 74 मरीजों की जाँच की गई, जिनमें 2 महिलाओं में लकवा पाया गया (एक को प्रसव पश्चात् लकवा हुआ)।इस दौरान एक कुष्ठ रोगी की भी पहचान की गई। शिविर में सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी, बीएमओ डॉ. रवि अजगल्ले,डीपीएम सृष्टि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।






.jpg)





.jpg)

Leave A Comment