विश्व फार्मेसी दिवस पर बीएसपी चिकित्सालय में जागरूकता का संदेश, मरीजों को दी दवा उपयोग की सही जानकारी
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (भिलाई स्टील प्लांट) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में 25 सितम्बर को विश्व फार्मेसी दिवस 2025 के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फार्मेसी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विभाग प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
जन-जागरूकता पर केंद्रित लघु नाटिका ने लोगों को यह संदेश दिया कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के एंटीबायोटिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नाटिका के माध्यम से जनता को केवल पंजीकृत डॉक्टरों से परामर्श लेने और पंजीकृत फार्मेसी से ही दवा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में मरीजों के लिए एक जानकारीपूर्ण पेम्फलेट का विमोचन भी किया गया।
चिकित्सालय सभागार में फार्मासिस्ट श्री शुभांग और श्री प्रदीप द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जबकि वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री पुखराज ताम्रकार ने संगीतमय प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। फार्मेसी विभाग के सदस्यों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
यह आयोजन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. एम. रविंद्रनाथ के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. सौरव मुखर्जी और डॉ. उदय कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। फार्मेसी विभाग प्रभारी श्री बी.आर. ढोके, डॉ. रुचिर भटनागर, डॉ. मनीष देवांगन, डॉ. प्राची मेने, डॉ. मीता सचदेव, डॉ. रघुनंदन बिसोई, डॉ. पूजा सियाल सहित फार्मासिस्ट श्रीमती रचना आनंद, श्रीमती अर्चना मसीह, श्री देवेश कुमार नायक एवं चिकित्सालय स्टाफ की सक्रिय मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश बंजारे ने किया।



.jpeg)
.jpg)







.jpg)

Leave A Comment