ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सिंधु क्वार्टर फाइनल में
बर्मिंघम । बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्स में पी.वी. सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने कल दक्षिण कोरिया की सुंग जी. ह्यून को 21-19, 21-15 से हराया। सिंधू का अगला मुकाबला आज चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। सिंधू इस टूर्नामेंट में अब एक मात्र भारतीय बची हैं।
इससे पहले पुरूष सिंगल्स में लक्ष्य सेन दूसरे दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
महिला डबल्स में भी अश्विनी पुनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी जापान की मिताकी मात्सुतोमा और अयाका ताकाहासी की जोड़ी से हारकर बाहर हो गई।
Leave A Comment