भारत-बांग्लादेश के बीच रायपुर में होगा मुकाबला
रायपुर। रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी मिली है। लंबे अंतराल के बाद 19 से 27 सितंबर तक रायपुर में अंडर-23 वन डे क्रिकेट मैच होगा। इसमें भारत और बांग्लादेश के बीच कुल पांच वन डे मैच होंगे।
बताया जाता है कि बीसीसीआई ने सभी मैच अटल नगर (नया रायपुर) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन में भी हर्ष व्याप्त है। संगठन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
भारतीय अंडर-23 टीम
कप्तान प्रियम गर्ग, विकेटकीपर बीआर शारथ, यशस्वी, माधव कौशिक, समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल, ऋत्विक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतित सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, ध्रुशंत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत बरार।
--
Leave A Comment