विनेश ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
नूर सुल्तान। विनेश फोगाट बुधवार को यहां 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गईं जबकि पूजा ढांडा के पास विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनने का मौका है। अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट ने कम से कम पांच बार विनेश के दाएं पैर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन भारतीय पहलवान ने बेहतरीन रक्षात्मक प्रदर्शन करते हुए उसे फायदा नहीं उठाने दिया और 53 किग्रा में रेपेचेज के दूसरे दौर में 8-2 से जीत हासिल की।
विनेश ड्रा के दूसरे दौर में मौजूदा चैंपियन मायू मुकेदा से हार गई थी। फिर रेपेचज के पहले दौर में उन्होंने यूक्रेन की यूलिया खालवाद्जी को आसानी से 5-0 से पराजित किया। पूजा ढांडा ने 59 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय खेमे की खुशी बढ़ा दी, हालांकि यह वर्ग ओलंपिक में शामिल नहीं है। बुडापेस्ट में 2018 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा ने जापान की युजुका इंगाकी के खिलाफ 0-5 से पिछड़ते हुए शानदार वापसी की। उन्होंने मुकाबले में वापसी की लेकिन वह फिर भी 4-7 से पिछड़ रही थीं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी चाल चली और जापानी पहलवान के नीचे से निकलकर पीछे जाकर नीचे गिरा दिया। महज 40 सेकेंड बचे थे और पूजा फिर भी पीछे थीं। पर उन्होंने चार अंक जुटाकर बढ़त बना ली और इसे कायम रखा जिससे उनका सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित हुआ।
Leave A Comment