शतरंज विश्व कप : नारायणन ने अंतिम 128 के राउंड के लिये क्वालीफाई किया
पणजी. भारत के एस एल नारायणन ने दक्षिण अफ्रीका के स्टीवन रोजास को हराया और फिडे विश्व कप 2025 के अंतिम 128 के राउंड के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए । पहले गेम में काले मोहरों से खेलते हुए नारायणन ने 22 चाल में जीत दर्ज की । दिप्तायन घोष ने चीन के पेंग शियोंगलियान के खिलाफ टाइब्रेकर के पहले सेट के दोनों मुकाबले जीते ।


.jpg)

.jpg)



.jpg)
Leave A Comment