- Home
- छत्तीसगढ़
- "ग्रीन पालना अभियान" के तहत 13 प्रसूताओं को दिए गए 65 पौधेरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण हेतु दूरदृष्टि के अनुरूप, जिला प्रशासन द्वारा “ग्रीन पालना अभियान” के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में प्रसव के उपरांत माताओं को पांच प्रकार के फलदार पौधे — आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा — भेंट किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले के एम्स रायपुर 04, धरसीवां 03, एम.सी.एच 06 कुल 13 प्रसूताओं को 65 पौधे वितरित किए गए। यह अभियान सिर्फ एक पौधा वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।
- रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सिविल लाइन निवासी सुश्री ऋषिका श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को इतिहास एवं कंप्यूटर सहित अन्य पुस्तकें दान की। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन ने यह पुस्तकें ग्रहण की तथा दानदाता को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा 2 हजार से अधिक पुस्तकें दान में दी जा चुकी है। ये पुस्तकें जरूरतमंदों के भविष्य निर्माण में लाभकारी साबित होगी।जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तक दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। पुस्तकें दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है।
- -कर्मचारियों ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां, मनाया जन्मदिनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के अंतर्गत जिला प्रशासन की अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के तहत जिला रायपुर में विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं तथा उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसी कड़ी में टेक्नीशियन लैबोरेट्री श्री पवन कुमार साहू ने आंगनबाड़ी राखी, नवा रायपुर तथा कार्यपालन अभियंता श्री गिरीश टिकरिहा ने प्राथमिक शाला बंगोली, तिल्दा में न्योता भोज के माध्यम से बच्चों को खीर-पूरी खिलाकर और चॉकलेट-बिस्किट वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर श्री टिकरिहा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि "मैंने पहली बार अपना जन्मदिन दूसरों के साथ मनाया है। मेरा सौभाग्य है कि यह अवसर मुझे स्कूली बच्चों के बीच मिला। उनके साथ जन्मदिन मनाकर मुझे अत्यंत आनंद और अद्भुत अनुभव हुआ। इसके लिए मैं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इतनी अच्छी पहल की, जिसके माध्यम से अधिकारी-कर्मचारी अपने जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ मना रहे हैं।"
- -अटल जी के आशीर्वाद से तेजी से आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़ : उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव-रतनपुर में 4 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन-1.67 करोड़ से बनेगा नया नगर पालिका कार्यालयबिलासपुर /केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज रतनपुर नगर पालिका परिषद में 4 करोड़ रूपए से ज्यादा के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। नगर पालिका परिषद के लिए 1 करोड़ 67 लाख 70 हजार की लागत से नवीन कार्यालय का भूमिपूजन, 30 लाख की लागत से अटल परिसर निर्माण एवं 48 लाख 66 हजार की लागत से आश्रय स्थल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ 90 लाख की लागत से 76 कार्य स्वीकृत हुए है। इनमें से 5-5 हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र और पूर्ण हो चुके आवास के लिए आवास की चाबी प्रतीकात्मक रूप से सौंपी। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री लवकुश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी भी शामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि आज हमने अटल परिसर का लोकार्पण किया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल जी का व्यक्तित्व सबसे ऊंचा है उन्हें विपक्ष के लोग भी सम्मान देते थे। गांव में विकास की क्रांति लाने में उनका अमूल्य योगदान है। उन्होंने किसानों को साहूकारों के चंगुल से छुटकारा दिलाया। किसान क्रेडिट योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई। डबल इंजन की सरकार से सभी को फायदा हुआ है। रतनपुर को तालाबों की नगरी कहा जाता है। तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए हम कार्य कर रहे है। रतनपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है। छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी और आदिशक्ति मां महामाया धाम में हमने आज अटल परिसर का लोकार्पण किया है। हमारी सरकार सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बना रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता है। आज यदि छत्तीसगढ़ विकास की ओर बढ़ रहा है तो अटल जी के कारण ही बढ़ रहा है। उन्होंने गांव, गरीब और किसानों की तरक्की के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये है। उन्होंने रतनपुर में विकास कार्याें के लिए 4 करोड़ देने की घोषणा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि आप लोग तुरंत प्रस्ताव बनाकर भेजिए। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तत्काल इन प्रस्तावों को मंजूर कर राशि जारी की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि इस वर्ष को हमने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। रजत जयंती के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। रतनपुर में हमने भीषण पेयजल की संकट को दूर किया है। हमारी सरकार बनने के बाद यहां लगातार विकास के काम हो रहे है। यहां लगभग 2900 आवास स्वीकृत हुए है जिनमें से 2296 आवास पूर्ण हो चुके है। रतनपुर के वैभव के अनुरूप ही इसे संवारने के लिए हमने वृहद कार्ययोजना बनाई है। कार्यक्रम में उन्होंने रतनपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और किताब का भी विमोचन किया।लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम को बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती बीनू निराला, कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज, एसडीएम श्री नीतिन तिवारी, सीएमओ श्री केके पटेल, श्री रामदेव कुमावत, श्री दीपक सिंह, श्री मोहित जायसवाल, पार्षदगण, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -मोर खेल मोर गौरव की थीम पर होंगे विविध कार्यक्रमबिलासपुर, /प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी अनुक्रम में स्व. श्री बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में 29 अगस्त को सवेरे 7.30 बजे से मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि एवं फिट इण्डिया शपथ और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू द्वारा सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्व विधायकगण भी शामिल होंगे। मोर खेल मोर गौरव की थीम पर विविध कार्यक्रम होंगे। 30 अगस्त को खेलों से संबंधित विषयों पर वाद विवाद, फिटनेस टॉक, स्थानीय स्तर पर प्रचलित इंडोर गेम्स पर प्रतियोगिताएं होगी। 31 अगस्त को संडेस ऑन सायकल कार्यक्रम के अंतर्गत सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा।
- रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज बस्तर जिले के ग्राम सुधापाल में आयोजित एक कार्यक्रम में 3 करोड़ 74 लाख रूपए के 6 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री कश्यप ने कहा कि ये विकास कार्य से क्षेत्र के लोगों का जीवन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज बस्तर की इस पावन धरा पर 3 करोड़ 74 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह सिर्फ एक भूमिपूजन नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास और जन-कल्याण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हमारा मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हर व्यक्ति को विकास से जोड़ना है। यह पुल और सड़क का निर्माण न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि किसानों और व्यापारियों को भी अपनी उपज मंडियों तक आसानी से पहुंचाने में मदद करेगा।वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि विभिन्न स्कूलों में नए भवनों का निर्माण हमारे बच्चों के भविष्य में किया गया निवेश है। अच्छी शिक्षा ही किसी भी समाज की प्रगति का आधार होती है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिले। इससे हमारे बच्चों को ज्ञान की रोशनी से जोड़ने का काम करेंगे। मंत्री श्री कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा इन विकास कार्यों को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह परियोजनाएं सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि आप सभी की हैं। हम सब मिलकर सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को साकार करेंगे। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार आपकी हर समस्या को प्राथमिकता से सुनेगी और उसका समाधान करेगी।वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसके अंतर्गत पाथरी से सुधापाल मार्ग पर 2 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत से पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 3 लाख 30 हजार रूपए की लागत से आमाडोंगरीपारा स्कूल मार्ग में बलियाराम मंडवी के घर के पास पुलिया निर्माण, 21 लाख 59 हजार रूपए की लागत से नारायणपाल में उच्च प्राथमिक शाला का नवीन भवन, 21 लाख 59 हजार रूपए की लागत से गुनपुर में उच्च प्राथमिक शाला के नवीन भवन का निर्माण, 20 लाख 30 हजार रूपए की लागत से जाटनापाल में प्राथमिक शाला के नवीन भवन और 20 लाख 30 हजार रूपए की लागत से रतंेगा में प्राथमिक शाला के नवीन भवन का निर्माण कार्य शामिल है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री निर्देश दीवान, जनपद पंचायत सदस्य श्री गौरव कश्यप सहित जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
- -जिला स्तरीय वन महोत्सव में शामिल हुए वनमंत्री श्री कश्यप-स्कूल परिसर में एक पेड़ माँ के नाम किया पौधारोपण-किसान वृक्ष मित्र योजना के 1483 हितग्राहियों को चेक वितरितरायपुर । वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का अक्सीजोन है। यह प्रकृति का आशीर्वाद है कि हमारा राज्य वनों से भरपूर है। उन्होंने कहा कि वनों से आच्छादित बस्तर क्षेत्र में जन्म लेने का अवसर मिला। वनों को हमारे पूर्वजों ने सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर के रूप संरक्षित किया है। वनोपज यहां जीविकोपार्जन का साधन है। इसलिए वनों का संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही आगामी पीढ़ी को भी इसके महत्व से भली-भांति अवगत कराना है। ये बातें वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज बस्तर जिले के आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जामावाडा में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में कही।वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पूरे प्रदेश में वनाच्छादन में वृद्धि के मामले में हमारा राज्य देश में प्रथम स्थान पर है। भारत सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 68000 हेक्टेयर में वनाच्छादन में वृद्धि हुई है।इस अवसर पर वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने किसान वृक्ष मित्र योजना के वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के 1483 हितग्राहियों का 92 लाख रूपए की राशि का चेक वितरित किया। कार्यक्रम में विधायक श्री किरण सिंह देव ने भी अपने सम्बोधन में वनों के महत्व को विस्तार से बताया।रजत जयंती वर्ष में आयोजित पर जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, नगर निगम सभापति श्री खेम सिंह देवांगन, अन्य जनप्रतिनिधि श्री वेद प्रकाश पांडे, रूप सिंह मंडावी सहित सीसीएफ श्री आर दुग्गा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि ने स्कूल परिसर में एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
- - कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल-प्राकृतिक खेती, गौ कृषि वाणिज्यम एवं तिलहन उत्पादन विषय पर होगा संगोष्ठी का आयोजनरायपुर। भगवान बलराम जयंती पर शुक्रवार 29 अगस्त को किसान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय में दोपहर 12 बजे से प्राकृतिक खेती, गौ कृषि वाणिज्यम एवं तिलहन उत्पादन विषय पर राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है । विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री श्री केदार कश्यप, संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे।
- -कलेक्टर-एसपी की बैठक में सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने ‘‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’’ पर जतायी सहमति-सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ली आजीवन सदस्यता-उमेश अग्रवाल और आदित्य साहू रेडक्रॉस सोसायटी के बने संरक्षकगौरैला । गौरैला पेंड्रा मरवाही जिले में सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें सिर में गंभीर चोट लगने से होती है। इसे ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाओं में मृत्यु की रोकथाम के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत द्वारा कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने ‘‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’’ पर सहमति जतायी। बैठक में दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने के संबंध में पेट्रोल पंपों में चेतावनी फ्लैक्स लगाकर एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाने और सभी पेट्रोल पंपों के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चौक-चौराहों, तिराहों में हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में जागरूकता हेतु फ्लैक्सी लगाने तथा मुनादी कराने का निर्णय लिया गया।हेलमेट की अनिवार्यता के लिए एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालने की समझाईश दी जाएगी। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता का सख्ती से पालन कराने आदेश जारी किया जाएगा। इस कार्य में सहयोग के लिए सभी पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने अपनी सहमति, सुझाव एवं विचार व्यक्त किए। बैठक में मानवता की सेवा के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी का अधिक से अधिक सदस्य और संरक्षक बनने पर भी चर्चा की गई। सोसायटी का आजीवन सदस्य बनने के लिए 1000 रूपये और संरक्षक के लिए 25 हजार रूपये सेवा शुल्क निर्धारित है। इस जानकारी पर सभी पेट्रोल-डीजल संचालकों ने मौके पर ही रसीद कटाकर आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता के साथ ही मथुरा पेट्रोल पंप गौरेला के संचालक श्री उमेश अग्रवाल और काव्या पेट्रोल पंप पेंड्रा के संचालक आदित्य साहू ने निर्धारित शुल्क जमाकर संरक्षक भी बने।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन से गोयल ऑटोमोबाइल पेण्ड्रारोड, राधा कृष्णा फ्यूल्स पेण्ड्रा, काव्या पेट्रोल पंप पेण्ड्रा एवं एचपी उर्मिला पेट्रोलियम केंवची-गौरेला, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से राधे श्याम केडिया पेण्ड्रारोड, मथुरा फिलिंग स्टेशन टीकरकला-गौरेला, बाबूलाल फ्यूल्स अंजनी-गौरेला, माताजी फ्यूल्स लालपुर-गौरेला, जीएस फ्यूल पॉईंट न्यू बस स्टैंड पेण्ड्रा, अमित फ्यूल्स कुम्हारी-मरवाही, जी एस ऑटोकेयर सेखवा-मरवाही, अरूणा पेट्रोलियम बेलझिरिया-मरवाही एवं शिव शक्ति त्रिष्ठा फ्यूल्स निमधा-मरवाही और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन से ज्योति राय एण्ड सन्स पेण्ड्रा, मां नागेश्वरी पेट्रोलियम मरवाही एवं मरवाही पेट्रोलियम्स लोहारी-मरवाही के संचालक-प्रतिनिधि मौजूद थे।
- धमतरी। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धमतरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सिटी कोतवाली पुलिस ने रिसाईपारा स्थित कोडूमल धर्मशाला के पास दबिश देकर तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 13.06 ग्राम हेरोइन, नकदी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और अन्य सामग्री सहित कुल 98,340 रुपये का माल जब्त किया।मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाईपुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक अवैध रूप से हेरोइन की बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों की पहचान मुकेश कुमार (सोरिद वार्ड), मुज्जमिल उर्फ मज्जु खान (रिसाईपारा) और सैय्यद नसीम खान (अधारी नवागांव) के रूप में हुई। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी लेने पर हेरोइन, तीन मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नकदी व अन्य सामान बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 206/25 धारा 21(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।लगातार जारी है नशा विरोधी अभियान:धमतरी पुलिस द्वारा नशे और अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। हाल ही में भखारा, कुरूद और रूद्री पुलिस ने गांजा और नशीली टैबलेट की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस का संदेश:पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जनता से अपील की गई है कि नशे से संबंधित कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
- दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा विशेष जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 250 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस के द्वारा 35000 रुपए का वसूल किया गया। “Sashakt App और Operation Suraksha के तहत व्यापक वाहन जांच, अपराध और उल्लंघनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को दुर्ग जिले में यातायात पुलिस द्वारा Sashakt App के माध्यम से वाहनों की जांच की गई। इस दौरान विशेषकर ऑटो डीलरों के पास खड़े वाहनों की विस्तृत जाँच की गई। पूर्व में इस ऐप के माध्यम से कई ऐसे वाहन पकड़े गए हैं जो चोरी के थे अथवा आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए गए थे। इस जांच व्यवस्था से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिल रही है।Sashakt App की विशेषता यह है कि किसी भी वाहन का नंबर दर्ज करते ही उसके संबंध में उपलब्ध समस्त आपराधिक अभिलेख तुरंत प्रदर्शित हो जाते हैं। यदि वाहन चोरी का है अथवा किसी अपराध में प्रयुक्त हुआ है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध हो जाती है। यह अभिनव सॉफ़्टवेयर सिस्टम दुर्ग पुलिस द्वारा विकसित किया गया है।इसी के साथ Operation Suraksha के अंतर्गत जिलेभर में चालानी कार्रवाई भी की गई। विशेष जांच अभियान नेहरू नगर चौक, मालवीय नगर चौक, पुलगांव चौक, सिरसा गेट चौक, कुम्हारी टोल प्लाज़ा तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर संचालित किया गया। इस दौरान यातायात नियम उल्लंघन पर निम्नानुसार कार्रवाई की गई–• ड्रिंक एंड ड्राइव – 28• रेश ड्राइविंग – 15• बिना सीट बेल्ट – 26• नो पार्किंग – 32• अन्य उल्लंघन – कुल मिलाकरकुल 250 चालान किए गए तथा ₹35,000 का जुर्माना वसूला गया।यातायात पुलिस की अपीलसभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित एवं अनुशासित ड्राइविंग से दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव है। “सावधानी ही सुरक्षा है” – कृपया स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा में सहयोग दें।
- भिलाई । नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम हरदी के नहर के तेज बहाव में 1 बुजुर्ग बह गया। रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ दुर्ग की टीम द्वारा बुजुर्ग के शव को बाहर निकाल कर नंदिनी पुलिस के सुपुर्द किया गया।जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी एवं एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना नंदिनी के ग्राम हरदी के नहर में व्यक्ति के बह जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को मौका स्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर बुजुर्ग व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। मृतक मिलन पटेल पिता स्व. खेरू राम पटेल उम्र 65 वर्ष साकिन हरदी थाना नंदनी का रहने वाला था।
-
बेमेतरा । संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, डायवर्सन, जमाखोरी, अधिक कीमत पर विक्रय, अमानक एवं नकली खाद के विक्रय पर रोक लगाने हेतु सतत् निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उर्वरक निरीक्षक डॉ. श्याम लाल साहू द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न खाद विक्रय केन्द्रों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
पाए गए प्रकरणों में स्कंध पंजी एवं बिल बुक का संधारण नहीं करना, स्कंध एवं निर्धारित दर का प्रदर्शन नहीं करना, उर्वरक निरीक्षक को आवश्यक जानकारी उपलब्ध न कराना तथा पीओएस मशीन से खाद वितरण न करना प्रमुख रूप से शामिल है। कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बावजूद संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। प्राधिकृत अधिकारी सह उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना ने उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा-31 के तहत खाद विक्रय केन्द्रों के उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त करने का आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत मेसर्स रेवेन्द्र कृषि केन्द्र, ग्राम हथमुड़ी, वि.खं. बेमेतरा | मेसर्स ओम कृषि केन्द्र, ग्राम पड़कीडीह, वि.खं. बेमेतरा | मेसर्स समृद्धि सुमन कृषि केन्द्र, ग्राम खण्डसरा, वि.खं. बेमेतरा शामिल हैं |निरस्तीकरण के बाद इन केन्द्रों पर भंडारण एवं विक्रय से संबंधित किसी भी प्रकार का व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा। जिला कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टीमों द्वारा खाद वितरण की नियमित निगरानी की जा रही है और अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 2 उर्वरक विक्रय केन्द्रों के लाइसेंस निलंबित भी किए जा चुके हैं। - -फुटबॉल, तीरंदाजी और मलखंभ में खिलाड़ी दिखाएंगे अपने जौहरकोण्डागांव। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें राज्य के रायपुर, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लगभग 570 खिलाड़ी फुटबाल, तीरंदाजी और मलखंभ खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। कार्यक्रम में विधायक सुश्री उसेण्डी ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री उसेण्डी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के खिलाड़ी तीरंदाजी और मलखंभ जैसे खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर नई पहचान बना रहे हैं। सुश्री उसेंडी ने विश्वास जताया कि क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के दम पर जिले और क्षेत्र का नाम, प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। अंत में विधायक ने सभी संभाग के खिलाड़ियों से मिलकर संवाद किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।शुभारंभ कार्यक्रम को श्री मनोज जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेण्डी, राज्य तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष श्री दीपेश अरोरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
- दुर्ग, । छत्तीसगढ़ शासन के भुइंया सॉफ्टवेयर को हैक करने वाले, पर अपराध दर्ज कर की कार्यवाही की गई। ग्राम मुरमुंदा के जमीन के खसरा का बटांकन कर अवैध तरीके से बैंक से लोन निकालकर रकम का दुर्विनियोग किया गया था। बैंक से लोन की रकम प्राप्तकर अपने कम्पनी में उपयोग करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तोमर ने बताया कि थाना नंदिनी नगर क्षेत्रान्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा तहसील अहिवारा जिला दुर्ग के भुइंया साफ्टवेयर को अज्ञात आरोपियों व्दारा हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 36 लाख रुपए का आहरण किया गया था| बैंक से रकम निकालने वाले आरोपी दिनू राम यादव पिता सूरज राम यादव निवासी 818 पप्पू किराना स्टोर के पास अमरपुरी सुंदर नगर वार्ड सिलतरा रायपुर व एस राम बंजारे पिता बुधराम बंजारे निवासी ग्राम अछोटी एवं अन्य के व्दारा एक राय होकर षडयंत्र पूर्वक अवैध लाभ अर्जित करने के लिए आनलाईन राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ कर मूल खसरा नम्बर के रकबा में कूटरचित तरीके से नए खसरा नम्बर का बटांकन कर नया खसरा सृजित कर दुरूपयोग किए जाने के संबंध में प्रस्तुत आवेदन पर अपराध क्रमांक 201/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बी एन एस एवं 66(सी) आई टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना प्राप्त दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी दिनू राम यादव के व्दारा बैंक के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बैंक से 36,00,000/- रुपए निकाल कर उक्त रकम को विभिन्न खातो में हस्तांतरित कर दिया गया था| जिसमे से 20,26,547/- रूपए को नन्द किशोर साहू निवासी सेक्टर 05 सड़क 33 क्वाटर नम्बर 4-बी भिलाई जिला दुर्ग के खाता में आया था| जिसे आरोपी नन्द किशोर साहू व्दारा अपने प्रायवेट कम्पनी भिलाई – दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में इन्वेस्ट कर रकम का दुर्विनियोग किया जाना पाए जाने से 27 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है| जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है|*नाम आरोपी :- नन्द किशोर साहू निवासी सेक्टर 05 सड़क 33 क्वाटर नम्बर 4-बी भिलाई जिला दुर्ग
- भिलाई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), भिलाई-दुर्ग की 61वीं छमाही बैठक गुरुवार को सिविक सेंटर स्थित भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य) भोपाल के उपनिदेशक एवं कार्यालयाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं नराकास अध्यक्ष श्री चित्त रंजन महापात्र ने की, जबकि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके उपरांत महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) तथा नराकास सचिव श्री राजीव कुमार और महाप्रबंधक श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि श्री मेहरा ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नराकास, भिलाई-दुर्ग ने हिंदी के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने वर्ष 2023-24 में मध्य क्षेत्र स्तर पर प्राप्त ‘नराकास राजभाषा सम्मान-प्रथम पुरस्कार’ पर बधाई दी और भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सदस्य संस्थानों से हिंदी में कार्यालयीन कार्य और बढ़ाने का आह्वान किया।निदेशक प्रभारी श्री महापात्र ने कहा कि हिंदी में काम करना राष्ट्रीय कर्तव्य है और सभी संस्थान इस दिशा में प्रयासरत हैं। विशिष्ट अतिथि श्री पवन कुमार ने कहा कि कलम और की-बोर्ड दोनों पर हिंदी का प्रयोग ही वास्तविक अनुकरणीयता है।बैठक में 50 सदस्य संस्थानों के प्रमुख, हिंदी अधिकारी एवं ‘राजभाषा विशिष्ट सेवा पुरस्कार’ प्राप्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
- रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की राजभाषा समिति ने गुरुवार को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व पर जागरूकता फैलाना और यूनिकोड आधारित हिंदी टाइपिंग के प्रयोगों से प्रतिभागियों को अवगत कराना था।कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे भूपेंद्र पांडे, वरिष्ठ अनुवादक अधिकारी, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, रायपुर। उन्होंने हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं में टाइपिंग के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी तथा यूनिकोड के उपयोग से डिजिटल दुनिया में हिंदी की उपयोगिता समझाई। छात्रों की सुविधा हेतु उन्होंने अपनी वेबसाइट की जानकारी भी साझा की।कार्यक्रम में डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ. मनोज कुमार चोपकर, संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यशाला का आयोजन डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. शारदा नंदन राव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।सत्र का समापन प्रतिभागियों से प्राप्त फीडबैक के साथ हुआ। समापन अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने संस्थान के निदेशक का आभार व्यक्त किया और सभी से हिंदी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में हाल ही में आयोजित “मुंशी प्रेमचंद जयंती—पत्र लिखो प्रेमचंद को” प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
-
-मंदिर हसौद सहकारी बैंक शाखा के अधीन आने वाली 7 सोसायटियों में से 6 में यूरिया खाद नहीं
- रायपुर जिले की कई सोसायटियों से प्रभावी परिवहन न होने के कारण भी खाद न मिलने की शिकायत -किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मारायपुर । मंदिर हसौद सहकारी बैंक शाखा के अधीन आने वाली 7 सोसायटियों में से 6 में यूरिया खाद नहीं है । इसकी कमी के चलते किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है और किसान सोसायटियों के चक्कर काट रहे हैं जहां से सिर्फ एक ही जवाब मिल रहा है कि हमने विपणन संघ के अधिकारियों को मांग पत्र भेज दिया है , खाद आते ही वितरित कर दिया जावेगा ।इस शाखा के अधीन आने वाले खुटेरी ( उमरिया ) सोसायटी को छोड़ अन्य 6 सोसायटियों में किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया खाद नहीं मिल रहा । पलौद में लगभग 250 बोरी , गनौद में 200 बोरी , टेकारी व बरौदा में 150 - 150 बोरी , मंदिर हसौद व गोढ़ी में 350 - 350 सौ बोरी के आसपास खाद की मांग है । किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने किसानों व सोसायटियों से संपर्क करने के बाद यह जानकारी देते हुये कहा है कि शासन -प्रशासन प्रदेश में पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है यदि यह सच है तो फिर यह वितरण में कुप्रबंधन का मामला है । जिले की कई सोसायटियों से प्रभावी परिवहन न होने के कारण भी किसानों को खाद न मिलने की शिकायत मिलने की भी उन्होंने जानकारी दी है । इधर गोढ़ी सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी दिलीप बैस व टेकारी के प्राधिकृत अधिकारी विश्वनाथ नायक ने खाद हेतु मांगपत्र भेज दिये जाने की जानकारी दी है । - - 9977222564 टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है शिकायतरायपुर, । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम रायपुर द्वारा "वॉटर फॉर ऑल – निःशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार" अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे और खाद्य प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में यह अनिवार्य किया गया है कि ग्राहकों को गैर-बोतलबंद शुद्ध पेयजल निःशुल्क प्रदान किया जाए।बोतलबंद पानी केवल तभी परोसा जाएगा जब ग्राहक स्वयं उसकी स्पष्ट माँग करेंगे। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जनजागरूकता को बढ़ाने हेतु नगर निगम द्वारा सभी जोनों में टीमों के माध्यम से पोस्टर और स्टिकर लगाए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए नागरिक रायपुर जिला कॉल सेंटर 9977222564 पर संपर्क कर सकते हैं।
- -अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला जशपुर जिले के 1632 रामभक्तों कोरायपुर,। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई श्री रामलला दर्शन योजना न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन चुकी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अयोध्या में स्थित भगवान श्री रामलला के दर्शन का सुअवसर प्रदान करना है। योजना की औपचारिक शुरुआत 5 मार्च 2024 को रायपुर से हुई थी, जब मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वयं पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।जशपुर जिले में योजना प्रारंभ से अब तक 1632 रामभक्तों ने अयोध्या जाकर भगवान श्री राम का दर्शन लाभ ले चुके हैं। जिसमें जनपद पंचायत क्षेत्र जशपुर से 134 जनपद पंचायत क्षेत्र मनोरा से 95 रामभक्त शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्र बगीचा से 168, नगर पालिका क्षेत्र जशपुर से 83, नगर पंचायत क्षेत्र बगीचा से 58, जनपद पंचायत क्षेत्र कुनकुरी से 172, जनपद पंचायत क्षेत्र दुलदुला से 110, जनपद पंचायत क्षेत्र फरसाबहार से 179, नगर पंचायत क्षेत्र कुनकुरी से 109, जनपद पंचायत क्षेत्र पत्थलगांव से 220, जनपद पंचायत क्षेत्र कांसाबेल से 165 राम भक्त शामिल हैं स नगर पालिका क्षेत्र पत्थलगांव से 82 और नगर पंचायत क्षेत्र कोतबा से 57 रामभक्त अयोध्या में भगवान श्री राम का दर्शन कर चुके हैं। रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलता है, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहती है।छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है, यहां के लोग उन्हें भांचा राम के नाम से भी जानते हैं। भगवान श्री राम के प्रति आस्था प्रदेश के कण-कण में व्याप्त है। अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन के बाद लोग अपने आप को धन्य महसूस करते हैं। दर्शन के बाद रामभक्तों के चेहरे पर झलकती संतुष्टि और आत्मिक खुशी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार के प्रति कृतज्ञता का भाव उनमें साफ झलकता है। श्री रामलला दर्शन योजना प्रदेश की नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और श्री राम के आदर्शों को सामाजिक चेतना में पुनः स्थापित करने का सशक्त माध्यम बन रही है। ट्रेन रवाना करते समय बजते भजन, भगवान श्री राम की जयकारे की गूंज, यात्रियों के चेहरे से झलकती खुशी आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का वातावरण रचते हैं।श्री रामलला दर्शन योजना श्रद्धा, आस्था और भक्ति का ऐसा आध्यात्मिक अभियान है, जो छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में नए उत्साह और विश्वास का संचार कर रहा है। यह योजना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रारंभ की गई, जो उनकी दूरदर्शिता और लोककल्याणकारी सोच का जीवंत उदाहरण है। इस योजना के माध्यम से हजारों श्रद्धालु अयोध्या जाकर भगवान श्रीरामलला के जन्मस्थान के दर्शन कर चुके हैं।श्री रामलला दर्शन योजना केवल एक तीर्थयात्रा नहीं, बल्कि भगवान श्री राम के प्रति आस्था और उनके आदर्शों को अपने जीवन मूल्य में अपनाने की एक पहल भी है।
- -कचरा संग्रहण से बेहतर भविष्य की ओर बढ़ता बलरामपुररायपुर।स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के साथ ही बाजार परिसर, समुदायिक स्थलों, चौक-चौराहों की साफ-सफाई कार्य जारी है। इसी कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ताम्बेश्वरनगर के बाजार परिसर में सफाई करते हुए कचरा संग्रहण किया गया।ग्रामीण एवं नगरीय निकाय में डोर-टू-डोर सूखा एवं गीला कचरा घरों से एकत्रित किया जा रहा है, ताकि कचरे का निपटारा योजनाबद्ध तरीके से किया जा सके। समूहों की महिलाएं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के साथ अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को क्रियान्वयन कर रही हैं। साथ ही दीदियों के द्वारा जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये आम नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के महत्वों को बताते हुए गीले एवं सूखे कचरे को अलग करने के बारे में जानकारी देते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र में सफाई रखने का आग्रह किया गया।स्वच्छाग्राही दीदियां बताती है कि पहले लोग कचरा लेने पर गंभीरता से नहीं लेते थे। लेकिन अब जागरूकता बढ़ी है। लोगों को समझ है कि गिला और सूखा कचरा अलग करने में सफाई में आसानी होती है। साथ ही बिमारियों से बचाव भी होता है। वे बताती हैं कि हम महिलाएं पहले सिर्फ अपने घरों का ही काम करती थी। लेकिन अब गांव, शहर का साफ-सफाई का जिम्मा भी हमें मिला है। इससे हमें आय भी मिलती है। शासन-प्रशासन का प्रयास है कि प्रधानमंत्री के मंशानुरूप स्वच्छता के क्षेत्र में जिला, राज्य, देश मिसाल बने। इसके लिए हर नागरिक को स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग करते हुए सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से बदल रही ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी,सीधे खाते में राशि मिलने से बढ़ रहा आत्मविश्वासरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार की महतारी वंदन योजना से उन्हें हर महीने सीधे खाते में आर्थिक सहायता मिल रही है, जिसके कारण वे आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। कबीरधाम जिले के ग्राम चिमरा की महिला श्रीमती सरोज साहू के जीवन में इस बार तीज का त्यौहार खास बन गया है। कुछ समय पहले तक सरोज को घर के छोटे-छोटे खर्चों के लिए भी अपने पति से पैसे मांगने पड़ते थे। गांव की यात्रा हो या बच्चों की पढ़ाई के लिए जरूरी खर्च, हर बार उन्हें इंतजार करना पड़ता था। लेकिन जब से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू की, उनकी जिंदगी बदल गई। अब राशि सीधे उनके खाते में आती है, जिससे वे बिना किसी झिझक के अपनी जरूरतें पूरी कर पा रही हैं।श्रीमती सरोज साहू इस तीज पर खास खुशी से झूम रही हैं। कुछ समय पहले तक तीज का त्यौहार उनके लिए केवल घर-परिवार तक सीमित था, लेकिन महतारी वंदन की राशि से इस बार उन्होंने तीज के अवसर पर अपने लिए श्रृंगार का सामान, मायके वालों के लिए मिठाई और बच्चों के लिए खाने की वस्तुएं खरीदी है। सरोज बताती हैं कि अब मैं न केवल मायके जा रही हूँ, बल्कि अपने परिवार के लिए कुछ खास ले जाने की खुशी भी है। यह मेरे लिए तीजा का सबसे बड़ा तोहफा है। सरोज के चेहरे की चमक और आत्मविश्वास इस बात का प्रमाण है कि आज वे आर्थिक रूप से सक्षम हैं। तीज का त्यौहार अब उनके लिए केवल धार्मिक और पारंपरिक पर्व ही नहीं, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण का उत्सव बन गया है।यह कहानी केवल सरोज तक सीमित नहीं है। महतारी वंदन योजना ने जिले और प्रदेश की हजारों ग्रामीण महिलाओं को तीज जैसे पारंपरिक त्यौहारों पर आत्मनिर्भरता का अहसास कराया है। महिलाएँ अब परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी में साझेदारी निभा रही हैं और अपने पैसों से अपने प्रियजनों के लिए कुछ कर पाने की गर्व भरी खुशी उनके जीवन में नए रंग भर रही है। तीज का यह पर्व महतारी वंदन योजना के कारण महिलाओं के आत्मसम्मान और स्वावलंबन का पर्व बन चुका है।
- रायपुर। देश के सामाजिक सुरक्षा ढाँचे को और सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए SPREE 2025 योजना (Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employees) की शुरुआत की है। यह विशेष पंजीकरण अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों को ईएसआई (Employees' State Insurance) योजना से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को श्रमिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए कहा, “हमारी सरकार सभी श्रमिकों के लिए उदार और व्यापक सामाजिक सुरक्षा जाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”इस योजना का उद्देश्य लाखों असंगठित, अस्थायी और ठेका श्रमिकों को ईएसआई दायरे में लाना है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं, मातृत्व सहायता, आर्थिक सुरक्षा और अन्य सामाजिक लाभों का लाभ मिल सके। नियोक्ताओं के लिए भी कई राहतें दी गई हैंकृ पिछले बकाया अंशदान पर कोई पेनल्टी या मांग नहीं होगी, पुराने मामलों में निरीक्षण नहीं होगा और पंजीकरण उसी तारीख़ से मान्य होगा जो नियोक्ता घोषित करेगा।अभियान का विशेष जोर छत्तीसगढ़ पर है, जहाँ ईएसआईसी (ESIC) अपने क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग के माध्यम से जागरूकता अभियान, हेल्प डेस्क और संगोष्ठियों का आयोजन कर रहा है। 10 या अधिक कर्मचारियों वाले वे नियोक्ता, जो अब तक ईएसआई अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हुए हैं या जिन्होंने सभी पात्र कर्मचारियों को शामिल नहीं किया है, वे ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल या एमसीए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।रायपुर स्थित ईएसआईसी के उपनिदेशक श्री रत्नेश राजन्य ने कहा, SPREE 2025 नियोक्ताओं के लिए स्वैच्छिक रूप से अनुपालन करने और अपने श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा, मातृत्व सहायता और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ दिलाने का सुनहरा अवसर है। हमारा प्रयास इस प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और सभी हितधारकों के लिए लाभकारी बनाना है।”इसके साथ ही, सरकार ने अमनेस्टी स्कीम 2025 को भी मंजूरी दी है, जो 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक चलेगी। इसके तहत नियोक्ताओं को ईएसआई अधिनियम से संबंधित विवादों और लंबित मुकदमों का निपटारा करने का एकमुश्त अवसर मिलेगा। ईएसआईसी ने प्रदेश के उद्योगों, एमएसएमई, सेवा क्षेत्र की इकाइयों और व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाएँ। पंजीकरण के लिए नियोक्ता वेबसाइटwww-esic-gov-inपर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-11-2526 पर संपर्क कर सकते हैं।
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव का आभार माना स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवालरायपुर, । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन तथा उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (SLTC) की 8वीं बैठक में चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में सूखे और गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आधुनिक संयंत्र स्थापित करने तथा संयंत्रों के उन्नयन एवं विकास की योजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर कुल 6 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।स्वीकृत परियोजना के तहत सूखे कचरे के लिए उन्नयन एवं विकास हेतु 12 एमआरएफ प्लांट तथा गीले कचरे हेतु 12 नवीन विंड्रो कंपोस्ट प्लांट की स्थापना की जाएगी। संयंत्र निर्माण, उपकरण लागत और अतिरिक्त कार्यों को मिलाकर परियोजना की कुल लागत 4 करोड़ 51 लाख रुपए होगी, जबकि पांच साल के संचालन व संधारण पर 1 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस बड़ी पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस परियोजना के जरिए चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण और रीसाइक्लिंग को नई दिशा मिलेगी। इससे शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
- -तीन गांवों के हजारों लोग हो रहे लाभान्वित, ग्रामीण विकास को मिली गतिरायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक में बहतराई से परसाही व्हाया बिजौर तक 6.400 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 1 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से हुआ है। इस सड़क ने क्षेत्र के ग्रामीणों को जर्जर सड़क की समस्या से मुक्ति दिला दी है। सड़क निर्माण से रहवासियों को आवागमन में सुविधा हो रही है। सड़क निर्माण से तीन गांवों के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह सड़क पूरी तरह गड्ढों से भरी और उखड़ी हुई थी। वर्ष 2023 में सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआ, अच्छी गुणवत्ता और लगातार मेंटेनेंस के कारण सड़क अच्छी स्थिति में है। पहले बारिश के दिनों में कीचड़ और पानी भरने से मार्ग और भी दुर्गम हो जाता था। स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार लोगों और शहर में कामकाज के लिए जाने वाले ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था।स्थानीय किसान सहदेव कौशिक ने बताया सड़क बनने से हमें फसल शहर तक ले जाने में बहुत सुविधा होती है, पहले खराब रास्ते के कारण ट्रॉली और वाहन फँस जाते थे, जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था। अब सीधा शहर से जुड़ाव हो गया है। वहीं छात्र युग भार्गव का कहना है कि अब उन्हें विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़या और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो गया है। गाँव के बुजुर्गों का कहना है कि यह सड़क उनके लिए “जीवन रेखा”की तरह है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बन जाने से बहतराई, परसाही और बिजौर क्षेत्र के ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक रही है। आवागमन आसान हो गया है, समय की बचत हो रही है, और दुर्घटनाओं में कमी आ गई है साथ ही, किसानों को अपनी फसल बिना रुकावट के सीधे शहर तक ले जाने में अब सुविधा हो रही है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना रू ग्रामीण विकास की जीवनरेखाभारत सरकार ने 25 दिसंबर 2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ने का सपना देखा था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 500 या उससे अधिक आबादी वाले गाँवों (पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 आबादी वाले गाँव) को हर मौसम में उपयोगी सड़कों से जोड़ना है। इसके तहत सड़कों का न सिर्फ निर्माण किया जाता है, बल्कि उनकी देखरेख और रख-रखाव की भी जिम्मेदारी तय की जाती है ताकि ग्रामीणों को लंबे समय तक सुविधा मिल सके।





.jpg)







.jpg)













