- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग, / महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत खेल सप्ताह के उपलक्ष्य में 18 अगस्त 2025 को शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल दुर्ग में बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बहुत ही उत्सापूर्वक एवं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने अत्यंत प्रशंसनीय प्रदर्शन किया। दौड़ में बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान दिया गया।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय कुमार साहू से मिली जानकारी अनुसार इस खेल सप्ताह का मुख्य उद्देश्य / संदेश समाज में बालिकाओं को आत्मनिर्भर व स्वस्थ जीवन-यापन करने के साथ ही परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के मार्ग में अवांछित तत्वों द्वारा छेड़खानी करने, अपशब्दों का प्रयोग करने व पीछा करने की स्थिति में हेल्प लाईन नंबर का उपयोग प्रथमतः वे स्वयं की सुरक्षा करने में कर सकती हैं। इस कार्यशाला में बालिकाओं को खेल का महत्व शारीरिक गतिविधि के लाभ के बारे में बताते हुए अपनी रूचि के खेलों को दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करने की समझाईश दी गई। खेल मनुष्य के मानसिक गतिविधि के लिए भी आवश्यक है-जैसे शतरंज, लूडो आदि से मनुष्य के मानसिक विकास अत्यंत तीव्र गति से होता है, इसकी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास की टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह रोकथाम, पॉक्सो एक्ट, करियर गाइडेंस, मोबाइल की उपयोगिता, अनजान व्यक्ति, नंबर से सावधानी, घरेलू हिंसा, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की जानकारी दी गई। विद्यालय में उपस्थित प्राचार्या श्रीमती माधुरी देवांगन, शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों को श्रीमती सीता कन्नौज से, महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) से, श्री लक्ष्मीकांत यादव जेण्डर विशेषज्ञ, श्रीमती नमित्ता चतुर्वेदी कार्यालय सहायक, चाइल्ड हेल्प लाइन से सुश्री रेणुका, श्री चन्द्रशेखर नायक, सखी वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती कविता डोरले काउंसलर श्रीमती नेमेश्वरी सेन पैरालिगल कार्मिक एवं अन्य उपस्थित रहे। - दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग शहर विकास योजना अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग शहर विधानसभा में दो विभिन्न कार्य के लिए 30 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 33 में चण्डी मंदिर के पास डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपए एवं वार्ड क्रमांक 33 में मंच निर्माण व आहाता निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा की जाएगी।
- -महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर होटलों में मांस - मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगीरायपुर -रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में श्रीगणेश चतुर्थी दिनांक 26 अगस्त,, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस दिनांक 27 अगस्त 2025 को मांस - मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रीति सिंह ने श्रीगणेश चतुर्थी दिनांक 26 अगस्त, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस दिनांक 27 अगस्त 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस - मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।श्रीगणेश चतुर्थी दिनांक 26 अगस्त, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस दिनांक 27 अगस्त 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने - अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस - मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे.रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस- मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी।
- -समस्या को लेकर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा ज्ञापनरायपुर । महानदी जलाशय परियोजना के तहत गंगरेल बांध से छोड़े जा रहे सिंचाई पानी के प्रबंधन के लिये एक भी श्रमिक नहीं है । कार्यरत लगभग सभी 12 सौ श्रमिक सेवानिवृत हो चुके हैं और मस्टररोल पर नियुक्ति को शासन ने सन् 1996- 1997 से बंद कर रखा है । इसके चलते सिंचाई पानी का प्रभावी प्रबंधन नहीं हो पा रहा और प्रबंधन व रखरखाव किसानों के रहमोकरम पर निर्भर रह गया है । समस्या के मद्देनजर रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह व महानदी जलाशय परियोजना के मुख्य अभियंता शंकर ठाकुर को ज्ञापन भेज श्रमिकों की नियुक्ति की मांग करते हुए सुझाव दिया है कि फौरी तौर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नियुक्ति की जा सकती है ।मेल से प्रेषित ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि गंगरेल से निकली नहर की पूर्ण क्षमता के करीब पानी छोड़े जाने के बाद भी कमांड क्षेत्र के अंतिम छोर के ग्रामों में पानी नहीं पहुंच पाने की शिकायत सामने आ रही है। इसका कारण श्रमिकों के अभाव में नहरों से निकले वितरकों , माइनरों व आउटलेटों का रखरखाव और सिंचाई पानी का प्रभावी प्रबंधन न हो पाना है । इस साल कमांड क्षेत्र के ग्रामों में खंडवृष्टि के चलते सिंचाई पानी के प्रबंधन में और अधिक दिक्कत होने की जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि खंडवृष्टि वाले इलाकों में फिलहाल सिंचाई पानी की फौरी आवश्यकता न होने के बाद भी वितरक प्रणालियों के गेटों का सामयिक उपयोग न होने से पानी व्यर्थ जा रहा है और इन क्षेत्रों के किसान भी पानी बचाने के प्रति उदासीन हैं । गंगरेल के कमांड क्षेत्र के ग्रामों के किसानों द्वारा अभी तक अकाल की विभीषिका न झेलने के चलते पानी की महत्ता न समझने के कारण पनपे इस प्रवृत्ति को दोषी ठहराते हुये ज्ञापन में लिखा गया है कि बरसात के भरोसे खेती करने वाले किसान पानी के एक एक बूंद की महत्ता समझते हैं। श्री शर्मा ने ज्ञापन में रखरखाव व प्रबंधन के लिये विभागीय मद से राशि स्वीकृत करा अथवा रोजगार गारंटी योजना के तहत राशि आबंटित कर तत्काल पर्याप्त श्रमिकों की नियुक्ति की मांग की है । ज्ञापन की प्रति मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भी प्रेषित की गयी है ।
-
-ब्यूटी कार्निवल में 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा-तीज पर व्रती महिलाओं के लिए करेला वितरणटी सहदेवभिलाई नगर। जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु की मेजबानी में रविवार को शहर के होटल अमित पार्क में तीज महोत्सव एवं ब्यूटी कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें, पूजा यादव को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया, जबकि मोनिका भारद्वाज ने फर्स्ट रनरअप तथा पूजा भास्करन ने सेकंड रनरअप का टाइटल जीता। जहां जूरी के तौर पर लोक अदालत, दुर्ग की स्थायी सदस्य डॉ नेहा गुप्ता तथा छालीवुड अदाकारा सारू दुबे मौजूद थीं, वहीं विधायक रिकेश सेन एवं एचटीसी, भिलाई के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी ने फैशन कार्निवल को खास बना दिया। इसका आयोजन जेके फाउंडेशन की संस्थापक एवं वनबन्धु चैप्टर अध्यक्ष टी जयारेड्डी, एमरल्ड लीडर के शिवराज शुक्ला व रमा शुक्ला तथा असिस्टेंट स्पोर्ट्स डायरेक्टर कल्पना स्वामी ने किया।टैलेंट राउंड में जमकर मचाया धमालब्यूटी कार्निवल में 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा था, जिनमें से 13 प्रतिभागियों का टैलेंट राउंड के लिए चयन किया गया। इस राउंड में प्रतिभागियों ने हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं तेलुगु फिल्मी गानों पर नृत्य करके जमकर धमाल मचाया। इसके अलावा भरतनाट्यम एवं संवाद अदायगी ने भी सबको अपनी ओर आकर्षित किया। जूरी ने इंटेलिजेंस विथ ब्यूटी, स्टेज कवरेज, आई कॉनटेक्ट, गायन, नृत्य, डायलॉग डिलीवरी तथा लिप्सिंग की कसौटी में ऋचा शर्मा को बेस्ट स्माइल, नंदिनी को बेस्ट कैटवॉक, प्रियंका यादव को बेस्ट मैकअप, डॉ भावना दिवाकर को बेस्ट ड्रेसअप, पूजा सिंह को बेस्ट कॉन्फिडेंस, नीता गढ़ेवाल को बेस्ट हेयरस्टाइल तथा पूजा कर्मकार को बेस्ट डान्स में खरा पाया। खुशबू ने खास और खूबसूरत अंदाज में एंकरिंग कर सबको बांधकर रखा।रैंप पर इन्होंने भी की कैटवॉकिंगकैटवॉकिंग में बिंदु, नीमा, वर्षा, उमा स्वामी, रेणुका, सोनी, प्रिया, राज कौर, पूर्णा, ईशा, उत्तरा, भवानी, ज्योति, कलय वाणी, सरोज, संध्या तथा मीणा भी शामिल थीं। फैशन शो में बिजनेस वुमन अनीता पांडे, बिल्डर विष्णु पाठक, समाजसेविका ममता गोस्वामी व रीता विश्वकर्मा, पूजा मिश्रा, सोनिया आनंद, रत्ना और राहुल दुबे का विशेष सहयोग रहा, जबकि क्राउन होल्डर्स में प्रीति त्रिपाठी, किरण रात्रे, टी जयाप्रदा, रुचि जैन, जूली गुप्ता, पूनम साहू, ममता सोनवानी तथा ज्योति शांडिल्य शामिल हैं। इस अवसर पर सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।तीज पर व्रती महिलाओं के लिए करेला वितरणविधायक रिकेश सेन ने कहा कि फैशन कार्निवल के नतीजे कुछ भी हों, हमें मिल जुलकर रहना है। उन्होंने समय समय पर धार्मिक, सांसकृतिक एवं फैशन शो आयोजित कराने के लिए जेके फाउंडेशन की संस्थापक टी जयारेड्डी की सराहना भी की। उन्होंने तीज में करू भात खाकर व्रत शुरू करने वाली महिलाओं के सामने करेले की हो रही दिक्कत को लेकर कहा कि प्रदेश में बहुत बड़ी तादाद में माताएं और बहनें एक साथ करू भात खाकर व्रत शुरू करती हैं, उन्हें करेला उपलब्ध कराने के लिए मैं पिछले 25 वर्षों से किसानों से टनों में करेला उठाकर करू भात के लिए सबके घरों में करेला बांटते आ रहा हूं, ताकि उन्हें करेले की किल्लत न हो। - रायपुर। सेरीखेड़ी (मंदिर हसौद) निवासी श्रीमती शैल मिश्रा का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। वे सतानंद मिश्रा की पत्नी , मनीष , नीतीश , वर्षा व मंजूषा की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
- रायपुर । आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) सुश्री आर संगीता , कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा दिनांक 24/08/2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 में आरोपी मोहम्मद असलम स/O मो करीमुल्लाह शाह उम्र 21 वर्ष , साकिन ग्राम पचपेरवा, थाना पचपेरवा , जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)के आधिपत्य के 01 काले रंग के पिट्ठू बैग से 07 पैकेट में रखा 16.650 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 333000/- जब्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS Act 1985 की धारा 20(b) के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त सिविल लाइन टेक बहादुर कुर्रे द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है | उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल , आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी , आर पी एफ निरीक्षक निशा भोईर,आरक्षकगण नरेशमहाणा , विवेक श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही | आरोपी के बताए अनुसार वह गाँजा जोड़ीगा ओड़िसा से बस से लाकर पचपेड़ी नाका में उतरकर रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से मुंबई विक्रय हेतु ले जाने वाला था ।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक परंपराएं पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा रही हैं। भारत ने प्राचीन काल से ही लोकतंत्र की भावना को आत्मसात किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभाएं लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती हैं। यही माध्यम है जिससे जनता की आकांक्षाएं शासन की नीतियों में बदलती हैं। डॉ. सिंह आज नई दिल्ली में ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में ‘भारत लोकतंत्र की जननी‘ विषय पर सम्बोधित कर रहे थे।ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में पंचायते जीवित इकाई के रूप में कार्य करती हैं। पंचायतों में सामूहिक निर्णय के माध्यम से विवादों का समाधान चर्चा से होता था। पंचायतीराज की यह परंपरा आज भी लोकतंत्र की रीढ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1946 में गठित संविधान सभा लोकतंत्र का अनुपम उदाहरण है।गौरतलब है कि यह सम्मेलन वीर विठ्ठल भाई पटेल प्रथम निर्वाचित भारतीय स्पीकर के जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ आज केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली में किया। इस सम्मेलन में भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में भारत के कई राज्यों की विधानसभा के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
- रायपुर, / नवा रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन के सभागार में आज अभियोजन अधिकारियों को नवीन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर निदेशालय लोक अभियोजन छत्तीसगढ़ के महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रायपुर श्री विनय कुमार प्रधान एवं श्री शैलेश शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के क्रियान्वयन संबंधी विषयों पर मार्गदर्शन दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री प्रधान एवं अतिरिक्त सचिव विधि एवं विधायी श्री चन्द्र कुमार कश्यप ने वीसी के माध्यम से साक्ष्य परीक्षण, प्रक्रिया संबंधी जटिलताओं तथा नवीन कानून के क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी।अतिरिक्त सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग श्री कश्यप तथा अतिरिक्त संचालक लोक अभियोजन श्री के.एस. गावस्कर ने अपील एवं पुनरीक्षण प्रस्तावित करने के आधार और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक श्री प्रवेश राजपूत ने नवीन आपराधिक कानून में सम्मिलित नये प्रावधानों एवं उनके क्रियान्वयन संबंधी पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।राज्य स्तरीय इस प्रशिक्षण में अभियोजन विभाग के संयुक्त संचालक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन निदेशालय लोक अभियोजन नया रायपुर द्वारा किया गया। इसमें अतिरिक्त संचालक श्री के.एस. गावस्कर, उपनिदेशक श्रीमती मीना जगदल्ला एवं श्रीमती पदमा साहू, सहायक निदेशक श्री सोहन साहू, श्री राकेश कुमार सिंह, सुश्री मंजू नेमा, श्री कुंवर रत्नेश सिंह, श्रीमती शिवानी बोरकर, श्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- 0- सजे- धजे लकड़ी और मिट्टी के बैलों को लेकर पहुंचे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ आकर्षक उपहार देकर किया गया प्रोत्साहितरायपुर। डिजिटल दुनिया में बच्चों को अपने संस्कारों की धरोहर सौंपना बड़ी जिम्मेदारी है। महाराष्ट्र मंडल यह ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। मंडल की सांस्कृतिक समिति की ओर से शनिवार को महाराष्ट्र मंडल भवन में तान्हा पोला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बच्चे अपने मिट्टी और लकड़ी के बैलों को मनमोहक ढंग से सजाकर पहुंचे थे।महाराष्ट्र मंडल की सांस्कृतिक समिति की प्रभारी प्रिया बख्शी और गौरी क्षीरसागर ने बताया कि तान्हा पोला उत्सव के लिए बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। कार्यक्रम में मान्या राउत, सार्विका पांडे, अवनी राउत, सार्थक पांडे और आर्यन राउत ने अपने सजे- धजे लकड़ी के बैलों को साथ लेकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कमल वर्मा और सिविल इंजीनियर और हाउस हाइफ अनुपमा बोधनकर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि आज से समय में अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से भावी पीढ़ी को जोड़े रखने के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी है। दिव्यांग बालिका विकास गृह प्रभारी प्रसन्न निमोणकर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पोला के महत्व पर प्रकाश डाला।--
- 0- राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर में लगी प्रदर्शनी में महाराष्ट्र मंडल के स्कूल की एक और उपलब्धिरायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के बच्चे इस बार जिला साइंस मॉडल कंपीटिशन में अपने माॅडल के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उप विजेता रहे। रायपुर जिले के अलग-अलग स्कूलों से 30 मॉडल को पछाड़ते हुए स्कूल के 11वीं के छात्र गौरांश साहू और दीपिका अग्रवाल ने आर्डरली कोडिंग का उपयोग कर चंद्रयान-3 का वर्किंग मॉडल तैयार किया। उनके मॉडल को स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों की इस सफलता पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, कार्यकारिणी सदस्यों और संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन, और स्टाफ ने बधाई दी।शिक्षिका आराधना लाल ने बताया कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर रायपुर में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रदर्शनी का विषय था ‘राष्ट्र निर्माण में अंतरिक्ष तकनीक की भूमिका’। स्पर्धा के लिए संत ज्ञानेश्वर विद्यालय से चार मॉडल बनाए गए थे। इनमें 11वीं विज्ञान संकाय के गौरांश साहू और दीपिका अग्रवाल ने चंद्रयान-3 के मॉडल के अलावा दसवीं के अर्जुन टांडी, यशिका साहू, सिमर चौधरी, राघवेंद्र चंद्राकर, टीना साहू और पूनम पटेल ने इमरजेंसी रॉकेट का मॉडल बनाया।इसी तरह सातवीं के दिव्या रोहिदास, धनिष्ठा बल्ले, श्रेष्ठ मिश्रा, आरिधि जैन ने लैंडर रोवर का मॉडल बनाया। सातवीं के ही रुद्राक्ष द्विवेदी, राहुल वैष्णव, अभिनव साहू, ओजस सेन और विहान बिसेन ने भी चंद्रयान-3 का मॉडल बनाया। इन सभी विद्यार्थियों और उनके बनाए मॉडल में इंचार्ज टीचर रीता शंभरकर, रोशन सिंह राजपूत व नवीन चंंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।
- 0- 30 दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभबालोद. जिले में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गुरुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भोथली में 30 दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। जनपद पंचायत गुरूर के सीईओ ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भोथली के 43 ग्रामीण और श्रमिकों ने भाग लिया है, जहां उन्हें राजमिस्त्री का व्यावहारिक एवं तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत बालोद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के कुशल मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से ग्रामीण एवं श्रमिकों को 30 दिवस तक प्रशिक्षण प्रदान किया रहा है। जहा प्रतिभागियों को नाप-जोख, ईट चिनाई, फ्लोरिंग, प्लास्टरिंग, लेवलिंग एवं भवन निर्माण की तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान किया जा रहा है। वे केवल श्रमिक नहीं बल्कि कुशल राज मिस्त्री के रूप में परिपक्व होकर प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य निर्माण कार्यों में अपना सफल योगदान
- भिलाईनगर/ छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, भिलाई सीमा के अन्तर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें इन तिथियों में बंद रहेगी। शासन से जारी आदेश के तहत गणेश चतुर्थी 27 अगस्त दिन बुधवार, पयूर्षण पर्व प्रथम दिवस 28 अगस्त दिन गुरूवार, डोल ग्यारस 03 सितम्बर दिन बुधवार, अनंत चतुर्दशी 06 सितम्बर दिन शनिवार, पयूर्षण पर्व का अंतिम दिवस 08 सितम्बर दिन सोमवार एवं महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर दिन गुरूवार को समस्त पशुवध गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्र को बंद रखा जाएगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 05 अंतर्गत शहीद उद्यान में ई- लाइब्रेरी एवं ट्रैफिक पार्क का आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने किया निरीक्षण। आयुक्त ने सेक्टर 05 शहीद उद्यान में अधोसंरचना मद अंतर्गत निर्माणाधीन ई-लाईब्रेरी एवं रिडिंग रूम का निरीक्षण किया। ई-लाईब्रेरी के बनने से शहर के युवाओं को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी में सुविधाये मिलेगी। युवाओं के पढ़ने के लिए शांत वातावरण एवं अलग से रीडिंग रूम रहेगा।जहां युवाये एकाग्र होकर अपने विषय से संबंधित पुस्तकें पढ़ सकेगें। शहर वीडियो एवं विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है। आयुक्त पाण्डेय द्वारा सिविक सेंटर स्थित ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण किया गया । ट्रैफिक पार्क में आम नागरिकों को यातायात के नियमों की जानकारी मिलेगी जो कि शिक्षाप्रद है। उद्यान में हरियाली, ब्यूटीफिकेशन एवं बच्चो हेतु खेलकूद सामग्रियों को प्राथमिकता दिया गया है। शिक्षाप्रद जानकारी के लिए सपरिवार घूमने एवं मनोरंजन हेतु ट्रैफिक पार्क अनुकूल एवं सही है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता दीपक देवांगन, ठेकेदार कुणाल बिल्डर्स एवं प्रमोद पाण्डेय उपस्थित रहे।
- भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई महापौर नीरज पाल, महापौर परिषद सदस्य, समस्त पार्षद गण एवं अधिकारी सहित मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के स्वच्छता का द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। महापौर सहित सभी पार्षद गण इंदौर शहर के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं होम कम्पोस्टिंग का अवलोकन किए। यहां कचरा कलेक्शन हेतु गाड़ी का समय सारणी एवं रूट निश्चित है और रूट एवं समय अनुसार गाड़ियों का संचालन होता है। सभी गार्बेज वाहन का मॉनिटरिंग आई सी सी सी कंट्रोल रूम से होता है । इंदौर के ज्यादातर घरों में घर से निकले हुए कचरे का उपयोग घर में ही खाद बनाने में किया जाता है।बेसिक्स के प्रतिनिधि गुलाब नागर द्वारा अवलोकन कराते हुए जानकारी दिया गया । बापट चौराहा में डोर टू डोर कलेक्शन एंड सेग्रीगेशन देखा गया, इंदौर के रहवासियों के द्वारा अपने ही घर के कचरे को 6 प्रकार से अलग अलग करके नगर निगम की आने वाली गाड़ी में कचरा डाला जाता है और जनसहयोग किया जाता है । ड्राईवर हेल्पर और (NGO) बेसिक्स के टीम द्वारा प्रति दिवस लोगों से कम्युनिकेशन किया जाता है । साथ ही रहवासियों के द्वारा अपने ही गिले कचरे अपने घर में होम कंपोस्ट कर खाद का उपयोग किया जाता है! सफाई मित्र के द्वारा स्वच्छता मे अपने बिट की सफाई कर एक स्वच्छता का संदेश दिया जाता है जिसमें अपने बिट से सफाई के कचरे को अलग अलग किया जाता है गिला सूखा और धूल मिट्टी को अलग अलग बेग मे रखा जाता है ।योगेन्द्र दीक्षित द्वारा द्वारा दिए जानकारी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) गार्बेज कलेक्शन कंट्रोल रूम का अवलोकन कराते हुए जानकारी दिया गया। प्रशिक्षक द्वारा कंट्रोल सेंटर के कार्यकलाप एवं सारी विधियों को विस्तार से बताया गया। 22 जोन के 85 वार्ड में कचरा इकट्ठा करने हेतु संचालित वाहनों का नियंत्रण यहां से होता है । इसके लिए कंट्रोल सेंटर में 22 कंप्यूटर सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से कचरा वाहनों का मॉनिटरिंग किया जाता है । कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर कोई राजनीतिक या जनप्रतिनिधियों का दबाव नहीं होता है, हाईटेक सिस्टम बनाया हुआ है जो लगातार कार्य करता है। सूखा गीला एवं खतरनाक कचरा हेतु अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग किया जाता है। इंदौर में कोई भी बाहर कचरा नहीं है फेंकते हैं, कचरा यहां वहां फेंकने पर बड़ी जुर्माना लगाई जाती है । जुर्माना ढाई सौ रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक हो सकती है । आम नागरिक नगर निगम के नियमों का सम्मान करते हुए कार्य करते हैं।योगेन्द्र दीक्षित द्वारा आई सी सी सी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ) से किस प्रकार जीपीएस के माध्यम से डिजिटल प्रणाली के द्वारा चलने वाली नगर निगम की कचरा गड़ियों की मॉनिटरिंग की जाती है और उनकी रिपोर्ट बनाई जाती है, का जानकारी दिया गया है। किसी भी घर का डोर टू डोर कचरा लेना छूट गया तो कन्ट्रोल सेंटर द्वारा हाइटेक सिस्टम जीपीएस से मॉनिटरिंग किया जाता है और तत्काल सूचित कर वहां भेजा जाता है।जिसका अवलोकन कर संचालन की तकनीकी को बारीकी से समझे । यहां कोई भी जनप्रतिनिधि जन्मदिन या बधाई संदेश के लिए पोस्टर, बैनर या बड़े होर्डिंग का उपयोग नहीं करते हैं। होर्डिंग में व्यय होने वाले राशि का उपयोग पुण्य कार्यों एवं जरूरतमंद गरीबों के सहायता के लिए किया जाता है। जिससे सफाई करने वालों के लिए अतिरिक बोझ नहीं बढ़ता और उनको हटाने के लिए निगम का अतिरिक्त व्यय नहीं होता है। बिना अनुमति के बेतरतीब बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाने से शहर की खूबसूरती में कमी आती है, जिसको इंदौर निगम ने अपना नियम बनाकर नियंत्रित किया है। निगम स्वामित्व परिसंपत्तियों के देखरेख, नया टैक्स, जुर्माना एवं निगम के विकास सहित संचालन हेतु इंदौर नगर निगम का अपना नियम है। इंदौर निगम अधिनियम महापौर परिषद एवं सामान्य सभा से पारित है, जिसका इंदौर निगम कड़ाई से पालन करता है । नगर निगम के प्रावधानों को कड़ाई से पालन करने हेतु पक्ष एवं विपक्ष सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलता है । इंदौर में नगर निगम के विरुद्ध कार्य करने वाले को किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का सहयोग नहीं मिलता है, उनके ऊपर सीधा पेनाल्टी या कार्यवाही होती है।उद्यान में ऑन साइट कम्पोस्टिंग का अवलोकन किया गया, उद्यान का कचरा जिसे उद्यान में ही कम्पोस्ट खाद बनाया जाता है। कंपोस्ट जिसमें उद्यान से निकलने वाले ग्रीन वेस्ट को गार्डन परिसर मे कंपोस्ट पीट के माध्यम से निपटान किया जाता है । निर्मित कंपोस्ट को गार्डन में उपयोग किया जाता है और इस कार्य के लिए रेक पीकर के द्वारा स्वच्छता मे अपना सहयोग दिया जाता है । शहर की खूबसूरती, ब्यूटीफिकेशन को प्राथमिकता दिया गया है । इंदौर के सभी जनप्रतिनिधि और नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरुक हैं। इंदौर में सब्जी बेचने वाले भी अपना कचरा स्वयं रखते हैं और उचित कचरा वाहन में डालते हैं। स्वच्छता प्रशिक्षण हेतु इंदौर शहर भ्रमण के दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, महापौर परिषद सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, साकेत चंद्राकर, चंद्रशेखर गवई, मन्नान गफ्फार खान, वरिष्ठ पार्षद महेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्य, जालंधर सिंह, जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य आधिकारीगण एवं पी आई यू उपस्थित रहे ।
- रायपुर. आज रायपुर नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर बलबीर सिंह जुनेजा को उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्ववधान में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से वर्ष 1995 से 2000 तक रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर रहे स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा को सादर नमन करने राजधानी शहर रायपुर में बूढ़ापारा स्थित नगर निगम रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम परिसर स्थित उनकी मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि आयोजन रखा गया.रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा नगर निगम जोन 4 के सहयोग से रखे गए संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने रायपुर के पूर्व महापौर स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा को उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर नगर पालिक निगम रायपुर संस्कृति विभाग की ओर से सादर नमन किया.रायपुर के पूर्व महापौर स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा का 19वीं पुण्यतिथि पर उनके अनुज भ्राता रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री संतोष सोनी, नगर पालिक निगम जोन 4 के उप अभियंता श्री रंजीत बारवा,राजधानी शहर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों ने मूर्ति स्थल पर पहुंचकर सादर नमन किया.
- रायपुर. आज रायपुर नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर ( कार्यकाल - वर्ष 1995 से 2000) स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा को उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर राजधानी शहर रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में स्थित मूर्ति स्थल के समक्ष उन्हें सादर नमन करने नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गए संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर की प्रथम नागरिक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर के पूर्व महापौर स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा का उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए उन्हें समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की. इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, नगर निगम जोन 4 उप अभियंता श्री रंजीत बारवा सहित नगर के गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्त्ता, आमजन की मूर्ति स्थल के समक्ष उपस्थिति रही.
- बिलासपुर .माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार और कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन मे शनिवार को नया पारा चौक बोदरी से चकरभाठा ब्रिज तक एवं रहंगी मोड़ बोदरी से उच्च न्यायालय आवासीय परिसर तक जाने वाले सड़क पर एवं सड़क किनारे दोनों तरफ फलों, सब्जी एवं अन्य सामग्री आदि के ठेले, गुमटी, चकरभाठा स्थित दुकानों के दुकानदारों द्वारा सड़क पर पोस्टर एवं शेड तैयार कर अतिक्रमण किए जाने वाले सामानों को बाहर रखकर व्यापार किए जाने वाले अतिक्रमण को हटाया गया। एवं पोस्टर,शेड को नगरपालिका बोदरी के दस्ते द्वारा जप्ती की कारवाई की गई ।रोड किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े करने वाले वाहन जिससे यातायात बाधित होता है, को निर्देशानुसार यातायात वाहन के लिफ्टर द्वारा लिफ्ट कर थाना प्रभारी चकरभाठा द्वारा थाने में खड़ा कराया गया। उक्त कार्यवाही सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक की गई। कार्यवाही में तहसीलदार बोदरी श्री संदीप साय, नायब तहसीलदार बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी, थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू, राजस्व विभाग के टीम पटवारी ,कोटवार एवं पुलिस के कर्मचारी गण, नगरपालिका के कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यातायात बिलासपुर से लिफ्टर मंगवाकर सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को लिफ्ट कर थाना भिजवाया गया।
- 0- कोनी निवासी रमेश साहू का बिजली बिल हुआ शून्यबिलासपुर. केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना अब उपभोक्ताओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला रही है। योजना का लाभ उठाकर कोनी निवासी रमेश साहू ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। इसके बाद उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।इस अभिनव योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताया है।कोनी में रहने वाले श्री रमेश साहू ने बताया कि उनके घर पर बिजली की खपत काफी अधिक थी प्रतिमाह आने वाले बिजली के बिल से उन्हें बड़ा आर्थिक भार झेलना पड़ता था। सूर्यघर योजना के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जिसकी लागत करीब दो लाख रुपए थी। इस प्लांट पर उन्हें केन्द्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है, जबकि राज्य सरकार से मिलने वाली 30 हजार रुपये की सब्सिडी भी शीघ्र मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बिजली बिल की चिंता से मुक्ति मिल गई है।अब उन्हें किसी तरह का बिल नहीं भरना पड़ रहा। एक बार निवेश करने पर 25 वर्षों तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है और इस पर कोई विशेष मेंटेनेंस खर्च भी नहीं है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में सप्लाई कर आय अर्जित करने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में यह योजना बड़ा कदम है। श्री साहू ने आम नागरिकों से अपील की कि वे भी इस योजना का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा को अपनाकर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनें।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर केन्द्र सरकार से 78 हजार रुपये तक सब्सिडी और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही सरकार 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है। योजना में घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा मिलती है जिससे बनने वाली खपत से अतिरिक्त बिजली ग्रिड में देकर बिजली उत्पादक भी बना जा सकता है। योजना के तहत ऋण का भी प्रावधान है जिसमें एक बार निवेश पर 25 वर्षों तक मुफ्त और सतत बिजली पाई जा सकती है।
- रायपुर. आज रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम को जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत चंदनडीह में बड़े नाले के भीतर अचानक एक गाय के गिर जाने की सूचना वहाँ के रहवासियों से प्राप्त हुई. इस सूचना को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह और नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल द्वारा दिए गए निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल चंदनडीह के बड़े नाले के सम्बंधित को स्थल पहुंची.नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिक निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चन्दनडीह में बड़े नाले के भीतर अचानक गिरी गाय को जेसीबी मशीन और बड़ी रस्सी की सहायता से सतत निरन्तर प्रयास करते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गाय को चंदनडीह के बड़े नाले के भीतर से सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर वहाँ के रहवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग टीम के उक्त कार्य की सराहना की.
- 0- महोत्सव आयोजन का 62वां वर्ष0- मड़ियापार में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 50 लाख की घोषणादुर्ग. प्रदेश के गृह एव जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा 23 अगस्त की देर रात्रि धमधा विकासखंड के ग्राम मड़ियापार पहुंचे। वे यहां पर आयोजित तीन दिवसीय पोरा महोत्सव एव किसान उत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। गृह मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ के संस्कृति से जुड़े पारंपरिक त्यौहार पोरा की बधाई एव शुभकामनाएं दी।जिले के प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम मड़ियापार में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोकपर्व को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े पोरा तिहार को ग्राम मड़ियापार के लोग विगत कई वर्षों से महोत्सव के रूप में मनाते आ रहे है। आयोजन का यह 62वां वर्ष है। महोत्सव में बैल सजावट, बैल दौड़, गेड़ी दौड़, कब्बड्डी, रस्सी खिंच, फुगड़ी, सुवा नृत्य, कुर्सी दौड़ और धीमी सायकल रेस की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।इस अवसर पर राज्य तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, सरपंच श्रीमती जनिता निषाद, महोत्सव के संयोजक डॉ. सुनील साहू एवं अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- 0- महाराष्ट्र मंडल ने अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु को नमन कर उनके कार्यों का किया स्मरणरायपुर। देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी, क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु की जयंती पर महाराष्ट्र मंडल ने उन्हें नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। मंडल अध्यक्ष सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने कहा कि क्रूर अंग्रेजी शासन के अत्याचार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा लिया और जन-जन को जागृत भी किया। मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए राजगुरु के संघर्ष, त्याग और पराक्रम का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।दंडवते ने आगे कहा कि शिवराम हरि राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़गांव में हुआ था। राजगुरु हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे। चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह से उनके घनिष्ठ संबंध थे। 17 दिसंबर 1928 को उन्होंने भगत सिंह और सुखदेव के साथ मिलकर ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या कर दी। यह हत्या लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने के लिए की गई थी।राजगुरु अत्यंत साहसी और बेहतरीन निशानची थे। उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध कई क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लिया। लाहौर षडयंत्र में शामिल होने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह और सुखदेव के साथ उन्हें लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। उनके बलिदान ने लाखों भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। आज, उनका बलिदान हमें अपने देश के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की याद दिलाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद शशि वरवंडकर, दिलीप लांबे, प्रकाश खांडेकर, कला व संस्कृति समिति की समन्वयक भारती पलसोदकर, युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे सहित अनेक पदाधिकारी व सभासद इस मौके पर उपस्थित रहे।
- रायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा - निर्देश के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन तेज गति निरंतर प्रगति पर है.आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 45 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौतनों में भेजा गया। अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनों में दिन भर अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विगत 22 दिनों में विभिन्न सड़क मार्गो से 1170 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दिन भर चलाये जा रहे अभियान की सतत मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही है और सभी जोन कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- बिलासपुर वर्तमान में शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रत्येक ग्राम में निजी सर्वेयरों के माध्यम से कराया जा रहा है जिसमें पचपेड़ी तहसील के ग्रामों के निजी सर्वेयरों ने शानदार कार्य करते हुए अभी तक 50 हजार से अधिक खसरों का सर्वे पूर्ण कर लिया है जो न केवल जिले में अपितु पूरे राज्य में सर्वाधिक संख्या है। बताते चलें सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक प्रत्येक ग्राम के निजी सर्वेयर ग्राम के खसरों का सर्वे कार्य कर रहे हैं ।पानी, बरसात, कीचड़ में दुर्गम स्थानों में पहुंचकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं और लगातार बिना थके बिना रुके कार्य में लगे हुए हैं , कार्य पूर्ण करने का जुनून इस कदर है कि कुछ लोग सुबह से बिना खाए पिए ही अपने घर से कई कई किलोमीटर दूर पैदल जाकर कार्य कर रहे हैं ।इनका एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें तहसीलदार श्री प्रकाश साहू प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही सभी सर्वेयरों को कार्य हेतु मोटिवेट करते रहते हैं यह सिलसिला सूर्यास्त तक चलता रहता है , कुछ किसान अनजाने में सर्वे करने से रोकने भी लगते हैं जिन्हें फिर समझाया जाता है। डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में लगे सभी निजी सर्वेयरों को तहसीलदार पचपेड़ी श्री प्रकाश साहू ने धन्यवाद देते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि इन निजी सर्वेयरों का कार्य में सहयोग करें ।
- - विधानसभा अध्यक्ष के विशेष प्रयासों से 500 सीटर नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय राजनांदगांव प्रारंभ करने हेतु 43 लाख 90 हजार रूपए की स्वीकृति हुई प्राप्त- कलेक्टर ने नवनिर्मित एजुकेशन हब परिसर में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण- अकादमिक कैम्पस में शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव । जिले में नवनिर्मित एजुकेशन हब परिसर में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय इस वर्ष से प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से इसी सत्र में 500 सीटर नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय राजनांदगांव प्रारंभ करने हेतु 43 लाख 90 हजार रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज नवनिर्मित एजुकेशन हब परिसर में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अकादमिक कैम्पस में शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयास आवासीय विद्यालय के पूर्ण होने से विद्यार्थियों की शिक्षा सुचारू तरीके से प्रारंभ की जा सकेगी। उन्होंने मिशन मोड में रेलिंग, पेंट एवं पुट्टी, इंटर लॉकिंग, एल्युमिनियम सेक्शन एवं दरवाजा लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने हॉस्टल के पीछे गल्र्स हास्टल के पास बाउन्ड्रीवाल निर्माण के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्ययन कक्ष, प्राचार्य कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित एजुकेशन हब परिसर में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किया जाना है। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 500 सीटर नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय राजनांदगांव प्रारंभ करने हेतु 43 लाख 90 हजार रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्रयास आवासीय विद्यालय राजनांदगांव के लिए पदों के सृजन के लिए सहमति प्रदान करते हुए प्रशासकीय अधिकारी के 2 पद, छात्रावास अधीक्षक के 4 पद, रिसेप्शनिस्ट सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, स्टोर कीपर सह लेखापाल के 2 पद की सहमति प्रदान की गई है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुश्री दीक्षा गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

.jpg)

























