- Home
- छत्तीसगढ़
- -नवजीवन संग हरियाली का संदेश – ग्रीन पालना अभियानरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है।आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 03, आरंग ब्लॉक 01, बिरगांव रायपुर 03, एमसीएच कालीबाड़ी 13, कुल 20 प्रसूताओं को 100 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
- रायपुर / विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार के लिए 21 अगस्त को शासकीय संस्कृत कॉलेज जी.ई रोड़ रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रोजगार कार्यालय की उप संचालक डॉ. (श्रीमती) शशी अतुलकर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में अलर्ट एस.जी.एस. प्राइवेट लिमिटेड और बी.आई. एस निजी नियोजकों द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड के लिए साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी, 12 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतनमान से की जायेगी तथा कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के समस्त इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं हो, वे आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। आवेदक अपने सभी प्रमाण-पत्रों, 10वीं 12 वीं/ स्नातक उत्तीर्ण की अंकसूची, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी आदि की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।
- -आंगनबाड़ी और स्कूलों में शासकीय कर्मचारी मना रहे हैं जन्मदिनरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रशासन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" के तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज टेक्नीशियन लेबोरेटरी श्री पवन कुमार साहू, सब इंजीनियर श्री शिवाजी जाधव, सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र बनर्जी ने बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। प्रोजेक्ट के तहत आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 38 कर्मचारियों को एसएमएस द्वारा ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन की पूर्व संध्या बधाई संदेश भेजा एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।
- -गणेशोत्सव हेतु जिला व पुलिस प्रशासन की बैठक संपन्न-ध्वनि विस्तारक यंत्र रात 10 बजे के बाद पूर्णतः प्रतिबंधित : प्रशासन के निर्देश-पंडालों में CCTV अनिवार्य, यातायात व्यवस्था बनी रहे सुचारूरायपुर, / राजधानी रायपुर में सड़कों पर गणेश पंडाल लगाने और यातायात बाधित होने पर जिला प्रशासन सख्ती करेगा। साथ ही पंडाल सड़क पर लगाने के पूर्व अनुमति भी लेनी होगी। वहीं रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए है।दरअसल आगामी गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज रेडक्रॉस सभाकक्ष में गणेश पंडाल समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम श्री उमाशंकर बन्दे एवं एएसपी श्री लखन पटले सहित नगर निगम के जोन आयुक्त उपस्थित रहे।बैठक में बताया गया कि पंडाल निर्माण एवं मूर्ति स्थापना के दौरान एनजीटी भोपाल एवं छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। आयोजन समितियां स्वयंसेवक तैनात करेंगे तथा रात्रिकालीन विशेष निगरानी सुनिश्चित करेंगे।उल्लेखनीय है कि ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग धीमी ध्वनि में ही किया जाए। उल्लंघन पर कोलाहल अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही होगी। झांकी विसर्जन रूट : शारदा चौक – जयस्तंभ – मालवीय रोड – कोतवाली चौक – सदरबाजार – सत्तीबाजार – कंकालीपारा – पुरानी बस्ती थाना – लीलीचौक – लाखेनगर – रायपुरा – महादेवघाट। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नगर निगम द्वारा निर्धारित महादेवघाट के विसर्जन कुंड में ही किया जाएगा | झांकियों में अग्निशमन यंत्र, फायर फाइटर एवं प्रशिक्षित स्वयंसेवक अनिवार्य रूप से रहें | झांकी/विसर्जन के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक तक झांकी निकालना प्रतिबंधित है। विसर्जन उपरांत पूजा सामग्री, फूल, प्लास्टिक आदि को नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही संग्रहित किया जाए | झांकियों की ऊँचाई विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखे, जनरेटर एवं वायरिंग सुरक्षित स्थिति में हो | समितियां अपने सभी सदस्यों एवं स्वयंसेवकों की सूची, पता व मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएं। विसर्जन के समय छोटे बच्चों एवं वृद्धजनों को साथ लाने से बचें। इस अवसर पर एसडीम श्री नंदकुमार चौबे, निगम उपायुक्त श्री यू एस अग्रवाल, एएसपी ट्रैफिक डॉ प्रशांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे |
- -स्मृति पुस्तकालय योजना से विद्यार्थियों को मिलेगा ज्ञान का नया संबलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत आज सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती कामिनी बावनकर ने जिला प्रशासन को जेईई मेन्स मैथ्स, छत्तीसगढ़ PET, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पुस्तकें दान की। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने यह पुस्तकें ग्रहण की। जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा लगभग 1800 पुस्तकें दान में दी जा चुकी है। कलेक्टर डॉ. सिंह एवं अपर कलेक्टर आईएएस सुश्री नम्रता जैन ने दानदाता को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तक दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। पुस्तकें दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- रायपुर ।उप मुख्यमंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा 19 अगस्त और 20 अगस्त को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता की।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'खेलो इंडिया' के तहत पूरे देश में खेल के लिए जो माहौल बनाया है और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उससे पूरे प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है। हमने फिर से खेल अलंकरण शुरू किया है जिससे हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।श्री साव ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग जिस लगन के साथ खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, निश्चित रूप से आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार आपको हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराएगी। आपको खूब खेलना है, खूब पढ़ना है और खूब आगे बढ़ना है।शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि अनुकूल परिस्थितियों में तो सभी अपना पराक्रम दिखाते हैं। विपरीत परिस्थितियों से जो लड़कर जीतता है वही सच्चा खिलाड़ी होता है। आपके अंदर जो जज्बा मुझे दिखाई दे रहा है वह एक सच्चे खिलाड़ी का जज्बा है और इस जज्बे को हमेशा बनाए रखिए। खेल के क्षेत्र में अपना, अपने परिवार का, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।एकलव्य विद्यालयों की इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज, जूडो, टेनिस, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो और वालीबॉल की स्पर्धाएं होंगी। बिलासपुर के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि प्रदेश में 75 एकलव्य आवासीय विद्यालयों से लगभग 1500 प्रतिभागी, 250 प्रशिक्षक एवं शिक्षक इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, सीईओ श्री संदीप अग्रवाल और आदिम जाति कल्याण विभाग के अपर संचालक श्री तारकेश्वर देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -लंबित राजस्व मामलों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सख्त, राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण अनिवार्य-मुख्यमंत्री श्री साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली सभी जिलों के कलेक्टर्स की समीक्षा बैठक-रजत महोत्सव की तैयारियों और विकास योजनाओं की प्रगति की गहराई से समीक्षा-राजस्व मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी, राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों पर होगी नजररायपुर।, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नया रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य के सभी जिलों में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।राज्य में बढ़ते लंबित राजस्व प्रकरणों पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सख्त रुख अपनाते हुए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब "पेशी पर पेशी" का दौर खत्म हो— सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर ही किया जाए। मुख्यमंत्री श्री साय ने जिलेवार समीक्षा करते हुए नामांतरण, अविवादित व विवादित बंटवारे, अभिलेख दुरूस्ती, त्रुटि सुधार, भू-अर्जन, सीमांकन, और डायवर्सन से संबंधित प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।हितग्राहियों को नहीं हो अनावश्यक परेशानीमुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि बार-बार पेशी पर बुलाने से जनता को न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि उनका समय और श्रम भी व्यर्थ जाता है। इससे सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का भरोसा भी कम होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेशियों में कमी लाएं और प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।ई-कोर्ट में दर्ज हों सभी मामलेमुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज किया जाए, जिससे उनकी मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग आसान हो सके। साथ ही रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण और त्रुटि सुधार के मामलों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। तहसील स्तर पर पटवारियों के माध्यम से एक विशेष अभियान चलाकर रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।राष्ट्रीय राजमार्गों और अधोसंरचना परियोजनाओं में भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देशमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजनाओं पर खास जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों और भारतमाला परियोजना की तीव्र और निर्बाध गति के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया जरूरी है।उन्होंने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि भू-अर्जन और मुआवजा वितरण के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करें।बस्तर संभाग को सुरक्षा के साथ विकास कार्यों को तेज करने के निर्देशबस्तर संभाग के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सड़क, रेल और मोबाइल टॉवर जैसी परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन और मुआवजा वितरण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए।सख्ती के साथ सुधार की पहलमुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार अब राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। एक जिम्मेदार शासन प्रणाली का निर्माण तभी संभव है जब जनता के साथ न्याय समय पर हो। इसलिए प्रत्येक अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रकरणों का निपटारा देरी के बिना, न्यायसंगत ढंग से हो।किसान पंजीयन व डिजिटल फसल सर्वे पर विशेष फोकसमुख्यमंत्री ने किसान पंजीयन की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी पात्र किसानों का पंजीयन पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को डिजिटल फसल सर्वे को गंभीरता से लेने और समय पर पूर्ण करने को कहा।रजत महोत्सव की जोरदार तैयारियां, 25 वर्षों की विकास यात्रा होगी प्रदर्शितछत्तीसगढ़ के निर्माण की 25वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए 15 अगस्त से रजत महोत्सव की शुरुआत हुई है, जो 25 सप्ताह तक चलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आयोजन कर रजत महोत्सव को जनभागीदारी का उत्सव बनाएं। कार्यक्रमों का विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जाए और प्रचार-प्रसार को गति दी जाए।सेवा पखवाड़ा से जुड़ेगा रजत महोत्सवमुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक राज्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा जो छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा होगा। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य कैंप, राजस्व कैम्प जैसे जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस अवसर को राज्य के हर नागरिक से जोड़कर जनसंपर्क को और मजबूत किया जाए।समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, श्री पी दयानंद, वित्त सचिव श्री मुकेश बंसल, पीसीसीएफ श्री सुनील मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, राजस्व विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले, , संस्कृति विभाग के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य के साथ अन्य विभागों के सचिव, आयुक्त एवं संचालक उपस्थित थे।
- रायपुर । ऐन वक्त पर किसानों को डी ए पी और यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है । किसान सोसायटियों के चक्कर काट रहे पर गोदाम खाली पड़ा है । यह हाल केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के शाखा चंदखुरी के अंतर्गत आने वाले 6 सोसायटियों का है । किसानों की शिकायत पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा द्वारा सोसायटियों से संपर्क साधने पर जानकारी मिली कि आबंटित खाद के लिये डी ओ काटा जा चुका है पर गोदाम तक खाद नहीं पहुंचा है । खाद पहुंचते ही किसानों को खाद वितरित कर दिया जावेगा ।इस शाखा बैंक के अधीन 6 सोसायटी खौली , नगपुरा , नरदहा , पचेड़ा , नारा व मुनरैठी आता है । इन सभी सोसायटियों के किसानों को कमोबेश युरिया व डी ए पी खाद की सामयिक आवश्यकता है । किसानों से चर्चा करने व जानकारी लेने के बाद श्री शर्मा ने जानकारी दी है कि सभी सोसायटियों को कुल मिला किसानों की मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने लगभग 2500 बोरी यूरिया व 1500 बोरी डी ए पी की तत्काल आवश्यकता है ।
- -काटन, कोसा की साड़िया और सूट की महिलाएं जमकर कर रही खरीदी-पारंपरिक वस्त्रों की रेंज और ग्रामोद्योग उत्पाद बने आकर्षण का केन्द्र-31 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनीरायपुर, / शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में लगी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी को लोगों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट बुनकरों, हस्तशिल्पियों, माटी शिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे कोसा और काटन की साड़ियां, बेडशीट, ड्रेस मटेरियल, सूट, कॉटन बैग, कोसा शाल, जैकेट, बेलमेटल, काष्ठ-बॉस शिल्प, लौहशिल्प सामग्रियों को खरीदने के लिए प्रतिदिन लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। हस्तशिल्प और सजावटी सामग्रियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी है। घरों सजावट के लिए लोग इन्हें खरीद रहे हैं।यहां यह उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग की यह प्रदर्शनी 7 अगस्त राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर शुरू हुई थी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। हाथकरघा विभाग की ओर से इस प्रदर्शनी में विक्रय हेतु उपलब्ध सामग्रियों पर अधिकतम 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी में राज्य के बुनकरों एवं शिल्पकारों द्वारा तैयार विविध उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध कराए गए हैं।ग्रामोद्योग विभाग के सचिव सह-संचालक श्री श्याम धावड़े ने बताया कि प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर अपने पसंद के परिधान और वस्त्रों के साथ-साथ हस्तशिल्प सामग्रियों की खरीदी कर रही हैं। यहां गोदना शिल्प, शीसल शिल्प और हाथकरघा वस्त्रों में कोसा सिल्क, टसर सिल्क, कॉटन के ड्रेस मटेरियल, साडिय़ां, टुपट्टे, चादर, बेडशीट तथा खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियां ने लोगों को आकर्षित किया है। त्योहारों के सीजन में भारी छूट के साथ यह प्रदर्शनी लोगों के लिए एक सौगात है। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विपणन संघ के सचिव श्री एम.एम. जोशी ने बताया कि ग्रामोद्योग के उत्पादों की प्रदर्शनी में खूब बिक्री हो रही है। लोग यहां लगाए गए विभिन्न स्टॉलों में पहुंचकर किफायती दरों में मिलने वाले पारंपरिक वस्त्र और हस्तशिल्प और सजावटी सामग्रियों को खरीद रहे हैं।
- -29 अगस्त को होगा शुभारंभ, 31 अगस्त को होगा संडे ऑन साईकलरायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस 29 से 31अगस्त तक पूरे देश में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। खेलो भारत मिशन के अंतर्गत यह आयोजन खेल संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने और ओलंपिक 2036 की तैयारियों को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस संबंध में आज केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के खेल मंत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।राष्ट्रीय स्तर पर सभी स्कूल, कॉलेज और बड़े स्टेडियम में खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि इस खेल महोत्सव के जरिए खेल भावना का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ खेल भावना को जगाने का प्रयास नहीं, बल्कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में ठोस कदम है।राज्य के सभी जिलों में 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। संडे ऑन साईकल अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आम नागरिक और खिलाड़ी एक घंटे खेल मैदान या साइकिल गतिविधि में शामिल होंगे। खेल आयोजन के लिए प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिला मुख्यालय स्तर पर बड़े आयोजन होंगे, जिनमें जनप्रतिनिधियों और स्थानीय खिलाड़ियों की उपस्थिति रहेगी। समन्वय एवं मॉनिटरिंग के लिए फिट इंडिया पोर्टल पर रिपोर्टिंग की व्यवस्था होगी। खेल कार्यक्रम 29 अगस्त की सुबह 7ः30 बजे हॉकी जादूगर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि से प्रारंभ होगी। इसके साथ ही शपथ दिलाई जाएगी और खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा।इसी तरह 30 अगस्त को स्पिरिट ऑफ सप्पोर्टस थीम पर सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। भारत ने 2036 ओलंपिक के आयोजन को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए स्पोर्ट्स फेडरेशन और ओलंपिक एसोसिएशन को सशक्त किया जाएगा। खेलो इंडिया सेंटर को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। वन कॉर्पाेरेट वन स्पोर्ट्स मॉडल लागू किया जाएगा। खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
- बिलासपुर /छत्तीसगढ़ निर्माण की रजत जयंती महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत 20 अगस्त को शाम 4 बजे जल संसाधन विभाग के सभाकक्ष में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह संगोष्ठी छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष में समरस और समृद्ध छत्तीसगढ़ विषय पर केंद्रित होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन बाजपेई उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री सतीश जायसवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और छत्तीसगढ़ राजभाषा मंच के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार श्री नन्द किशोर शुक्ल, श्री राजेश चौहान कवि, गीतकार रायपुर, डॉ. अजय पाठक वरिष्ठ साहित्यकार और कवयित्री श्रीमती रश्मि लता मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में जिले के साहित्यकार छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण एवं 25 बरस की विकास यात्रा पर अपनी कविता एवं विचार व्यक्त करेंगे। संगोष्ठी के पूर्व दोपहर 3 बजे इसी स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया है।
- -राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर गौधाम किये जायेंगे स्थापितबिलासपुर /छत्तीसगढ़ प्रदेश के निराश्रित, घुमन्तू तथा कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम अंतर्गत जप्त गौवंश पशुओं के संरक्षण, संवर्धन एवं विस्थापन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौधाम योजना स्वीकृत की गयी है। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में गौधामों के संचालन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई।बैठक में संयुक्त संचालक पशुधन विकास विभाग डॉक्टर जीपी सिंह तंवर ने बताया कि प्रथम चरण में प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर गौधाम स्थापित किये जायेंगे। पूर्व से स्थापित गोठान अथवा ऐसे शासकीय भूमि जिसमें मूलभूत अधोसंरचना विकसित है, में गौधाम स्थापित किये जायेंगे। गौधामों के कियान्वयन, नियंत्रण, अनुश्रवण एवं अनुशीलन हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय समिति गठित किये जाने का प्रावधान किया गया है। जिसके अनुक्रम में जिला स्तरीय समिति के शासकीय सदस्यों की बैठक आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में समिति के सदस्य सचिव संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला बिलासपुर के द्वारा गौधाम योजना की जानकारी दी गयी तथा समिति में उल्लेखित सदस्यों की जानकारी प्रदान की गयी। जिला स्तरीय समिति में राज्य शासन द्वारा नामांकित अशासकीय अध्यक्ष, राज्य शासन द्वारा नामांकित 05 अशासकीय सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पदेन सदस्य, कलेक्टर पदेन सदस्य, पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पदेन सदस्य, आयुक्त नगर निगम पदेन सदस्य, उपसंचालक प.चि.से. सदस्य सचिव है।वर्तमान में वि.खं. मस्तूरी में ग्राम ओखर, वेदपरसदा व गतौरा, वि.खं. बिल्हा में ग्राम भाड़ी, गढ़वट व हरदीकला, वि.खं. तखतपुर में ग्राम लाखासार में गौधाम संचालित किये जाने हेतु जिले के पंजीकृत पांच गौशालाओं द्वारा समिति सचिव के समक्ष सहमति पत्र प्रस्तुत किये गये है जो कि समिति के अनुमोदन पश्चात स्वीकृति हेतु छ०ग० राज्य गौसेवा आयोग रायपुर को प्रेषित किये जायेंगे, जहां गौधाम संचालन की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। चिन्हांकित गौधाम के संचालन हेतु गौशाला समिति द्वारा असहमति व्यक्त करने पर अन्य स्वयंसेवी संस्था, ट्रस्ट तथा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, सहकारी समिति द्वारा पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप मोड में गौधान संचालन हेतु आवेदन किया जा सकेगा। बैठक में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा जिले के अंतर्गत नेशनल हाईवे से लगे चिन्हांकित 37 ग्रामों में गौधाम स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार किये जाने निर्देशित किया गया है।
- दुर्ग, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन, लोक निर्माण विभाग की सड़कों हेतु भू-अर्जन प्रकरणों, राजस्व विभाग के ई-कोर्ट न्यायालयों में प्रकरणों का त्वरित निराकरण, एग्रीस्टेक के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन एवं किसान आईडी निर्माण तथा खरीफ फसलों का डिजिटल फसल सर्वेक्षण 15 अगस्त से 30 सितम्बर तक पूर्ण करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के आयोजन के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में रजत महोत्सव को गरिमामय और जनसहभागिता के साथ आयोजित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करते हुए प्रत्येक विभाग द्वारा एक-एक सप्ताह स्थानीय त्यौहार एवं विशेष अवसरों पर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ’सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो रजत जयंती समारोह का ही एक महत्वपूर्ण भाग होगा।राजस्व विभाग के अंतर्गत संचालित ई-कोर्ट प्रणाली पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण किया जाए। इससे न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति भी आएगी। साथ ही उन्होंने संभागीय आयुक्त न्यायालयों में न्यायालयीन प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने को कहा। इस दौरान कृषि विभाग की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ एग्रीस्टेक प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए और उनकी किसान आईडी बनाई जाए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके। कोई भी किसान इससे वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखे।मुख्यमंत्री ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण अभियान पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि यह सर्वेक्षण 15 अगस्त से आरंभ कर 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण किया जाए। सर्वेक्षण का कार्य सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध होना चाहिए, जिससे भविष्य में किसानों को फसल बीमा, मुआवजा और अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों से कहा कि विकास कार्य और जनसेवा से जुड़े कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं। जिला कार्यालय दुर्ग स्थित एनआईसी कक्ष में संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत ग्राम पंचायत केकराड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद के लिए प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार कर जारी कर दिये गये। जिसके विरूद्ध दावा आपत्ति 22 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित तिथि व समय उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- बिलासपुर, /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर दराज से आए सैकड़ों ग्रामीणों की निजी और सामुदायिक समस्याएं इत्मीनान से सुनी और अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन में आए किसानों से चर्चा कर खेती-किसानी के ताजा हालात की जानकारी ली। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने भी लोगों की समस्याएं सुनी।साप्ताहिक जनदर्शन में जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम साल्हेकापा के सरपंच एवं ग्रामीणों ने नहर की साफ-सफाई एवं मरम्मत किये जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के मरम्मत एवं साफ-सफाई की आवश्यकता है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत लोखण्डी के ग्रामीणों ने कोलवासरी के ट्रकों एवं हाईवा द्वारा जर्जर हो चुके सड़क की मरम्मत के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में बड़े तादाद पर कोलवासरी का संचालन होने के कारण सड़के अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग पर छोटे बड़े कई घर, स्कूल, आंगनबाड़ी का संचालन होता है जिससे किसी गंभीर दुर्घटना होने का भय बना रहता है। कलेक्टर ने खनिज विभाग को आवेदन सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऊनी के सरपंच ने ग्राम में लीलागर नदी में एनीकेट निर्माण कराने जाने के संबंध में आवेदन दिया। सरपंच ने बताया कि गर्मियों के दिनों में नदी सूखने के कारण जल स्तर नीचे चला जाता है जिससे निस्तारी सहित अन्य कार्याें के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एनीकेट निर्माण होने से निस्तारी सहित जल स्तर में वृद्धि भी होगी और पानी का भी संरक्षण होगा। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत लोखण्डी के सरपंच, पंचों सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण होने के कारण पानी की पाईप लाईन टूट गयी है, जिसके कारण पेयजल का आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। कलेक्टर ने इस मामले को पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता को प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाराघाट के ग्रामीणों ने राशि स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड प्लांट द्वारा लीलागर नदी में विषैला पानी छोड़ने व चिमनी से निकलने वाले धुएं से फैल रही बीमारियों के रोकथाम एवं इस संबंध में जांच करने की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उद्योग विभाग को जांच करने के निर्देश दिए है।
- - किसान आशीष को मिला संबल, बढ़ा जल स्तर और रोजगार के अवसरबिलासपुर, /मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डबरी निर्माण कार्य से किसानों को सिंचाई के लिए वर्षा जल का स्थायी साधन मिल रहा है। इस पहल से खेती-किसानी में सुधार हुआ है और किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है। मनरेगा के तहत बनी डबरी किसानों के जीवन में संजीवनी साबित हो रही है। बरसात का पानी अब व्यर्थ बहने की बजाय खेतों में फसलों को सींच रहा है। इससे न सिर्फ किसानों की मेहनत रंग ला रही है, बल्कि खुशहाली की नई राह भी खुल रही है। जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत एमरसाही के किसान आशीष को भी मनरेगा योजना के तहत डबरी निर्माण का लाभ मिला है।ग्राम पंचायत एरमसाही के ग्राम सभा में ग्रामीण किसान आशीष के लिए मनरेगा योजना से डबरी निर्माण कार्य करने के लिए सर्व सम्मति से ग्राम सभा में प्रस्ताव प्रास किया गया। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के पश्चात उनके निजी भूमि में डबरी निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। डबरी निर्माण कार्य महज़ दो माह में पूरा किया गया, जिसमें 955 मानव दिवस सृजित हुए। इससे गाँव के कई लोगों को काम मिला। लगभग 1 लाख 72 हजार रुपये की लागत से पूर्ण हुए इस कार्य से न केवल जल संचयन की व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि रोजगार और कृषि विकास के नए अवसर भी बने हैं। डबरी से खेतों की सिंचाई आसान हो गई है और जल स्तर में भी सुधार हुआ है। किसान आशीष का कहना है कि इस कार्य से उनकी फसल को बेहतर उत्पादन मिल रहा है और पशुपालन की व्यवस्था भी सुदृढ़ हुई है।डबरी निर्माण हितग्राही श्री आशीष ने बताया कि डबरी निर्माण कार्य से उन्हें कृषि संबंधी कार्याें में पानी की सुविधा प्राप्त हुई और उन्होंने हरी सब्जियां एवं धान की फसल में अच्छा मुनाफा कमाया। डबरी निर्माण होने से जल का संचयन का स्तर बढ़ा एवं जल संचय से कृषि कार्याें में समय पर सिंचाई की सुविधा मिली। जिससे फसल में वृद्धि देखने को मिला और आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ। एरमसाही के ग्रामीणों ने कहा कि डबरी निर्माण से खेतों में नमी बनी रहती है और सालभर खेती संभव हो पा रही है। जल संचयन की इस व्यवस्था से पूरे गाँव को लाभ मिल रहा है। यह डबरी निर्माण कार्य अब ग्रामवासियों के लिए एक सफलता की कहानी बन गया है, जिससे जल प्रबंधन, कृषि उत्पादन और रोजगार तीनों क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा हैं
- रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती 20 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे राजधानी शहर रायपुर मे छोटापारा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के समीप स्थित राजीव गांधी चौक में उनके प्रतिमा स्थल में उनका सादर नमन करने पुष्पांजलि आयोजन रखा गया है।पुष्पांजलि आयोजन हेतु रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग की ओर से रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर को राजीव गांधी चौक में राजीव गांधी के प्रतिमा स्थल पर और आसपास के क्षेत्र में आवश्यक साफ-सफाई, पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुडियां आदि के साथ-साथ अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था करवाने निर्देशित किया गया है।
- - महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, सभापति सूर्यकांत राठौड़, पार्षद व संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा ने नई नाली निकास बनाने किया भूमिपूजनरायपुर - राजधानी शहर रायपुर में आकाशवाणी के पास ग्रास मेमोरियल ग्राउंड के सामने शहर की धरोहर सुप्रसिद्ध कालीमाता मंदिर के सामने वाले मुख्य मार्ग में अब बारिश के दौरान जल भराव की समस्या नहीं आयेगी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर काली माता मन्दिर के सामने मार्ग पर बारिश में होने वाले जल भराव की समस्या शीघ्र दूर करने नगर निगम रायपुर जोन 4 द्वारा शीघ्र नई निकास नाली का निर्माण किया जायेगा।इस हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 4 एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अतर्गत पडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड कमाक 57 क्षेत्र में नगर निगम जोन 4 लोककर्म विभाग की ओर से 9 लाख 50 हजार की स्वीकृत लागत से सामान्य मद से निकास हेतु नई नाली का निर्माण मंदिर के सामने मार्ग के किनारे शीघ्र करने हेतु आज नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, | रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, पडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा ने श्रीफल फोडकर व कुदाल चलाकर निकास हेतु शीघ्र नाली का निर्माण करने भूमिपूजन किया एवं कार्य को शीघ्र सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री अरूण ध्रुव को दिये।इस दौरान नगर निगम रायपुर के पूर्व पार्षद श्री जगदीश कलश, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री संतोष सोनी, नगर निगम जोन 4 कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, उप अभियंता श्री रंजीत बारवा सहित कालीमाता मंदिर के श्रद्धालुओं, वरिष्ठ नागरिको सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओ, गणमान्यजनों, नवयुवको, आमजनों की उपस्थिति रही।
- -राज्य वित्त विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अरविंद मिश्रा ने रायपुर की कला व साहित्य पर डाला प्रकाशरायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जा रहे छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के संयुक्त आयोजन के तहत रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, रायपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार विश्वरंजन के निर्देश पर आज ऐतिहासिक टाउनहाल में किस्से कहानियों में रायपुर आयोजन रखा गया। संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में इतिहासकार प्रोफेसर रमेन्द्रनाथ मिश्र ने दूधाधारी मठ, महामाया मंदिर, बूढ़ातालाब, महाराजबंध तालाब, आनंद समाज वाचनालय, महाकौशल कला विधिका सहित रायपुर शहर की ऐतिहासिक घरोहरो की ऐतिहासिकता महत्व पर प्रकाश डालते हुए शहर की ऐतिहासिक धरोहरो को संक्षण किये जाने का कार्य राष्ट्र व समाज के हित में करने पर विशेष बल दिया।आयोजन में राज्य वित्त विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने रायपुर शहर के साहित्य और कला के क्षेत्र में हुए विकास के सोपान पर प्रकाश डाला और नागरिको को शहर के समृद्धशाली साहित्य और कला की संस्कृति की झलक से अवगत करवाया। कार्यक्रम समन्वयक रायपुर स्मार्ट सिटी के पूर्व महाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा ने किस्से कहानियों में रायपुर के राज्य रजत महोत्सव अंतर्गत किये गये आयोजन के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला। आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री शशांक शर्मा की उपस्थिति रही। मंच पर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा, इतिहासकार प्रोफेसर रमेन्द्रनाथ मिश्र, राज्य वित्त विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा का रजत जयती महोत्सव आयोजन के रायपुर जिला प्रशासन नोडल अधिकारी सहायक संचालक रोजगार श्री केदार पटेल और नगर निगम नोडल अधिकारी उपायुक्त डॉ. अजलि शर्मा ने श्रीफल शॉल स्मृति चिन्ह देकर रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम सस्कृति विभाग की ओर से सम्मानित किया।
-
-महापौर मीनल चौबे ने विधायक सुनील सोनी, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल,जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद जयश्री नायक के साथ किया भूमिपूजन
रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा राजधानी शहर रायपुर में प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में कई वर्ष से हो रही जलभराव की समस्या शीघ्र दूर करने वहाँ अधोसंरचना मद से 1 करोड़ 24 लाख 10 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से नये नाले का निर्माण करवाया जायेगा.महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, नगर निगम जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 की पार्षद श्रीमती जयश्री नायक, पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू, पूर्व पार्षद श्री सालिक सिँह ठाकुर, श्री रमेश यदु, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 क्षेत्र के अंतर्गत दूधधारी मन्दिर ट्रस्ट की भूमि के पीछे से देवकी बाल उद्यान होते हुए भैया तालाब के किनारे से होकर शक्ति मन्दिर तक और भैया तालाब के किनारे से कूकरीपारा के ढाल तक नया नाला निर्माण कार्य, नाला निर्माण कार्य, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग, पाईप लाईन शिफ्टिंघ सहित अन्य आनुशांगिक कार्य करवाने, महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 के क्षेत्र में विकास शुल्क मद से 8 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से शिवाजी नगर में विभा देवी के घर से दुर्गेश ठाकुर के घर तक होकर यदुवंशम से नाला और देवांगन जी के घर से सचिन वर्मा के घर तक नाली निर्माण हेतु भूमिपूजन किया.महापौर श्रीमती मीनल चौबे और दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने जोन 5 और जोन 6 जोन कमिश्नर को प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव की पुरानी समस्या शीघ्र दूर करने नया नाला निर्माण करना तत्काल प्रारम्भ करवाकर शीघ्र सतत मॉनिटरिंग करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.महामाया मन्दिर वार्ड पार्षद श्रीमती जयश्री नायक, जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता ने रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी को जल भराव की पुरानी समस्या दूर करने नया नाला निर्माण करने भूमिपूजन करने पर सभी वार्ड वासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया. - रायपुर - आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार और जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक के मार्गनिर्देशन में जोन 5 सहायक अभियंता श्री नागेश्वर राव रामटेके, उप अभियंता श्री अंकुर मिश्रा, श्री टिकेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में नगर निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता के साथ मिलकर अभियान चलाकर नगर निगम जोन 5 अंतर्गत पासपोर्ट कार्यालय के पास नागरिक श्री राम बहल सिंग द्वारा अनुमति के विपरीत किए गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गयी.वहीं भाठागांव इंटेकवेल के पास भिन्न 2 स्थानों पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध मुरूम रोड को काटकर मार्ग का आवागमन अवरुद्ध करते हुए स्थल पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी.
- रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर महादेवघाट में गंदगी होने की जनशिकायत के त्वरित निदान हेतु नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की विशेष सफाई गैंग ने नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर लगातार एक सप्ताह तक महादेवघाट में घाट व पचरी की सघन सफाई करवाकर कचरा गंदगी उठवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वच्छता कायम की।श्री गणेश उत्सव पर्व के पूर्व महापौर के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रिती सिंह ने प्रतिदिन एक सप्ताह तक निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी की उपस्थिति में महादेवघाट की सफाई का निरीक्षण कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये एवं स्वच्छता कायम की। वर्तमान में महादेवघाट की सफाई की मॉनिटरिंग महापौर के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जा रही है एवं श्रीगणेश उत्सव हेतु पूर्ण स्वच्छता कायम करने अभियान प्रतिदिन जारी है। नागरिको से नदी में कचरा व गंदगी नहीं डालने एवं स्वच्छता कायम स्खने सहभागिता दर्ज करवाने की अपील महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम की ओर से की है।
- - महापौर मीनल चौबे ने शिलालेख प्रतिमा स्थल का किया निरीक्षणरायपुर - कतिपय अज्ञात शरारती तत्वो द्वारा जयस्तंभ चौक के किनारे स्थित अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थल पर उनकी सादर स्मृति में लगाये गये शिलालेख को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास की जानकारी मिलते ही इसे तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के जोन 4 द्वारा तत्काल शिलालेख सुधरवाकर ससम्मान सादर स्मृति में शहीद वीरनारायण सिंह प्रतिमा स्थल पर लगवाया।नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जयस्तंभ चौक के किनारे स्थित अमर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल में तत्काल सुधरवाकर लगाये गये शिलालेख एवं प्रतिमा स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव की उपस्थिति में किया। महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम वीर शहीद भारत माता के सपूत माटी के लाल अमर शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को देश का प्रत्येक नागरिक युगो-युगो तक सादर ससम्मान स्मरण करता रहेगा और प्रत्येक नागरिक को उनके अमर बलिदान से जीवन में राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की सकारात्मक उर्जा शक्ति प्राप्त होती रहेगी।
- दुर्ग / शासन के निर्देशों के तहत जिले में खरीफ फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे सर्वेयर के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त सर्वे की अद्यतन जानकारी लेने कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह आज खेतों में पहुंचे। उन्होंने दुर्ग तहसील के ग्राम नगपुरा ओर बोरी तहसील के ग्राम नवागांव में सर्वेयर के द्वारा किए जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सर्वे के संबंध में अधिकारियों एवं सर्वेयर से जानकारी ली। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री सोनल डेविड, तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल गुप्ता, तहसीलदार बोरी श्री तारसिंह खरे, अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुलेश्वर खुटे, संबंधित राजस्व निरीक्षक, ग्राम कोटवार, कृषकगण एवं सर्वेयर उपस्थित थे।
- -संभाग आयुक्त ने संभाग स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठकदुर्ग / संभाग आयुक्त श्री एसएन राठौर ने आज संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागवार समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने कहा कि शासन की गुड-गवर्नेंस नीति के तहत् दुर्ग संभाग के अंतर्गत सभी संभाग स्तरीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने संभाग प्रमुख अधिकारियों को ई-ऑफिस की प्रक्रिया के तहत् कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिनस्थ कर्मचारियों को भी प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षित करने कहा। संभाग आयुक्त ने उपायुक्त को अधिकारियों और उनके अधिनस्थ कर्मचारियों के लिए शीघ्र संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने को कहा। संभाग आयुक्त ने स्वच्छ छत्तीसगढ़ मिशन की समीक्षा करते हुए नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अधिकारी को शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में मौका निरीक्षण करने उपायुक्त को निर्देशित किया। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु कार्ययोजना की समीक्षा के दौरान पुलिस, उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग को रैली आदि का संयुक्त आयोजन कर विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैली में विद्यार्थियों की भागीदारी से वे स्वयं नशे के दुष्परिणाम से अवगत होंगे। संभाग आयुक्त ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में सर्तकता पूर्वक कार्यवाही करने कहा। संभाग आयुक्त ने संभाग के सभी पंचायतों में सहकारी समिति गठन की समीक्षा के दौरान मछुआ एवं दुग्ध समिति को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अब तक 1106 ग्राम पंचायत को समिति गठन के संबंध में कवर कर लिया गया है। बैठक में संभाग आयुक्त कार्यालय के प्राप्त पत्रों के निराकरण हेतु विभिन्न कार्यालयों को प्रेषित पत्रों पर कार्यवाही की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) श्री पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास) श्री संतोष ठाकुर सहित समस्त विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


.jpg)





.jpg)


















