- Home
- छत्तीसगढ़
- अम्बेडकर अस्पताल में महिला के हृदय की सफल सर्जरी*एक ही साथ कोरोनरी बाईपास सर्जरी एवं हृदय के तीनों वॉल्व का सफ़ल ऑपरेशन संपन्न**यह जटिल सर्जरी हार्ट सर्जन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू एवं उनकी टीम द्वारा की गई**मरीज के तीनों हृदय वाल्वों में खराबी के साथ कोरोनरी आर्टरी में 95% ब्लॉकेज**एक साथ बाईपास सर्जरी और तीन वाल्वों का रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट**एओर्टिक वाल्व रिपेयर — दुर्लभ एवं तकनीकी रूप से जटिल प्रक्रिया*रायपुर/ पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में 58 वर्षीय महिला की जटिल हृदय सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी में एक साथ ऑफ पंप बीटिंग हार्ट कोरोनरी बाईपास सर्जरी के साथ-साथ हृदय के दोनों वॉल्व का रिपेयर एवं माइट्रल वॉल्व का प्रतिस्थापन किया गया।मरीज दुर्ग ज़िले के जेवरा सिरसा गांव की निवासी हैं, जिन्हें पिछले तीन वर्षों से सांस फूलने और छाती में दर्द की शिकायत थी।*जांच में पता चला ब्लॉकेज का*जांच में यह सामने आया कि मरीज की कोरोनरी आर्टरी में 95% ब्लॉकेज है तथा हृदय के तीन प्रमुख वाल्व :- माइट्रल, एओर्टिक और ट्राइकस्पिड क्षतिग्रस्त हैं। ईकोकार्डियोग्राफी और कोरोनरी एंजियोग्राफी के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी का निर्णय लिया।*ऐसे हुआ ऑपरेशन*पहले ऑफ पंप बीटिंग हार्ट बाईपास सर्जरी की गई,जिसमें हृदय के धड़कन को बंद किये बिना हार्ट के कोरोनरी आर्टरी की बायपास सर्जरी की गई।इसके बाद हार्ट-लंग मशीन की सहायता से हृदय और फेफड़ों को अस्थायी रूप से रोका गया।*हृदय के चैम्बर्स को खोलकर:*माइट्रल वाल्व को मेटालिक कृत्रिम वाल्व से बदला गया,एओर्टिक वाल्व को विशेष तकनीक से रिपेयर किया गया,और ट्राइकस्पिड वाल्व को रिंग लगाकर सुधारा गया।*सर्जरी की ख़ास बातें*_यह एक उच्च जोखिम वाली सर्जरी थी, क्योंकि मरीज की ई.एफ. (ejection fraction) कम तो थी ही एवं एक ही साथ बहुत सारी अन्य सर्जरी भी शामिल थी।__इस बाईपास में आर्टेरियल ग्राफ्ट का प्रयोग किया गया, जो अधिक टिकाऊ होता है।__एओर्टिक वाल्व रिपेयर केवल चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों में संभव होता है।_सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है और वे शीघ्र ही अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर घर लौटने वाली हैं।डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने डॉ. के. के. साहू और उनकी टीम को इस सफल सर्जरी की उपलब्धि के लिए बधाई दी है।डॉ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि हमारा कार्डियक सर्जरी डिपार्टमेंट सतत् उत्कृष्ट कार्य, नवाचार एवं मरीजों की सेवा के लिए जाना जाता है।
- रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत कोटा मार्ग में लगभग 200 वर्गफीट क्षेत्र में अनुमति विपरित निर्मित निर्माण को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ने की कार्यवाही रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता नगर निवेश सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में की गयी.
- बिलासपुर/बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 675.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 545.8 मि.मी. से 129.5 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 820.4 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 546.2 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 798.1 मि.मी., बिल्हा तहसील में 653.5 मि.मी., मस्तूरी में 660.5 मि.मी.,तखतपुर में 729.6 मि.मी., सीपत में 645.4 मि.मी., बोदरी में 609.9 मि.मी., बेलतरा में 594 मि.मी., रतनपुर में 672.3 मि.मी., सकरी में 724.8 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 648.4 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
- बिलासपुर/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हिरक पंख चतुर्थ चरण जाँच शिविर का भव्य शुभारंभ 03 अगस्त 2025 को साइंस कॉलेज मैदान, सरकण्डा, बिलासपुर में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह चार दिवसीय शिविर 02 अगस्त से 05 अगस्त 2025 तक बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है।इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों से 400 चयनित कब-बुलबुल (प्रायमरी स्कूल के बच्चे, बच्चियां) प्रतिभागी एवं 41 प्रभारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य बच्चों में सेवा, सहयोग, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को प्रोत्साहित करना है। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा विधानी, महापौर, नगर निगम बिलासपुर थी, अध्यक्षता: डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कैलाश सोनी राज्य सचिव,श्री विजय कुमार टंडे जिला शिक्षा अधिकारी, श्री चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, जिला मुख्य आयुक्त बिलासपुर, श्री विजय यादव राज्य संगठन आयुक्त उपस्थित रहें।अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं स्कार्फ बांधकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कब बुलबुल का प्रतीक-चिह्न (लोगो) का विमोचन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य का नक्शा, बुलबुल पक्षी, बाघ शावक तथा “कोशिश करो” का प्रेरणादायक संदेश समाहित है। यह लोगो बच्चों के साहस, सेवा, समर्पण और प्रयास की भावना का प्रतीक है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि मैं स्वयं स्कूली जीवन में बुलबुल रही हूँ और आज उस गौरवमयी परंपरा का हिस्सा बनकर गर्व अनुभव कर रही हूँ। स्काउटिंग ने मुझे आत्मविश्वासी, सशक्त और कर्तव्यनिष्ठ बनाया है। आज यह देखकर सुखद अनुभव होता है कि छोटे-छोटे बच्चे अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव की प्रशंसा करते हुए उन्हें अनुशासित और सौम्य, कठोर व्यक्तित्व का मिश्रण बताया जो हमेशा दूसरों के बारे में सोचते हैं। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बाल्यावस्था में ही सेवा, नेतृत्व और राष्ट्रीय चेतना का भाव विकसित हो, यही स्काउटिंग का उद्देश्य है। हिरक पंख जैसी गतिविधियाँ बच्चों को केवल ज्ञान ही नहीं, चरित्र, साहस और जिम्मेदारी भी सिखाती हैं। छत्तीसगढ़ स्काउटिंग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बालक, बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक विकास एवं सामाजिक दायित्वबोध हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।शिविर की प्रमुख गतिविधियाँहिरक पंख जाँच के अंतर्गत बच्चों को निम्नलिखित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है--प्राथमिक उपचार, गांठें, झंडा विधि एवं शिविर शिष्टाचार,देशभक्ति गीत, समूह गायन,सेवा कार्य व अनुशासन,सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं लोकनृत्य,योग, शारीरिक अभ्यास एवं सामूहिक गतिविधियाँ के साथ खेल एवं गतिविधियो में मेंढक कूद, संतुलन दौड़ (चम्मच/कंचा),काला मुड़ी,रस्सी कूद,बास्केट बॉल,पिन बोर्ड,लट्टू,गिल्ली डंडाबैकेट/बॉल,ग्लास बॉल,बलून फोड़ आदि प्रमुख है। यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व कौशल, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूती प्रदान करता है। प्रशिक्षकगण बच्चों को उत्साहपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। समारोह का संचालन श्री शैलेन्द्र मिश्रा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त ने तथा आभार व्यक्त श्री कैलाश सोनी राज्य सचिव ने किया। इस समारोह में जिला सचिव लता यादव,doc स्काउट महेंद्र टंडन, निधि कश्यप सहित रोवर, रेंजर की विशेष सहयोग रहा।कोशिश करो” — इस मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए राज्यभर से आए नन्हें कब-बुलबुल राष्ट्र निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं, सेवा और संस्कार की भावना के साथ।
- *मवेशियों को सड़क पर लावारिस छोड़ने पर दूसरी एफआईआर**आवारा मवेशियों को पकड़ने निगम चला रहा लगातार अभियान**मवेशी मालिकों को दी जा रही समझाइश*बिलासपुर/ पालतू मवेशियों को सड़क पर छोड़ने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नगर निगम बिलासपुर द्वारा यह एफआईआर दर्ज कराया गया है। पशुओं को खुले में घूमने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तारतम्य में 2 अगस्त को सिविल लाइन पुलिस ने राजेन्द्र नगर निवासी मवेशी मालिक संतोष यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 978/2025 धारा 291,285 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3,11,1 आई के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।पालतू मवेशियों को लावारिस छोड़ने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और सड़क पर जाम लग रहा है। इससे मवेशियों का जीवन संकट में आ गया है,इसके अलावा यह राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। लगातार समझाइश के बाद भी मवेशी मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। शहर के राजेन्द्र नगर में शिव मंदिर के पास दो गाय और एक बछड़े को सड़क पर छोड़ दिया गया था, मवेशियों को हटाने निकली निगम के जोन क्रमांक 3 की टीम द्वारा आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि यें मवेशी राजेन्द्र नगर निवासी संतोष यादव की है। जिस पर कर्मचारियों ने संतोष यादव से संपर्क किया और कई बार आवाज देने के बावजूद मवेशी मालिक संतोष यादव द्वारा पशुओं को ले जाया नहीं गया।जिसके बाद जोन कमिश्नर के निर्देश पर निगम के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी दिनेश कौशिक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराया जिस पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।*पशुपालकों को समझाइश*नगर निगम द्वारा रोजाना मवेशियों को सडकों से पकड़ा जा रहा है,मवेशी मालिक उन्हें छुड़ा कर घर तो ले जाते है पर वापस मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं जिससे मवेशी फिर सड़कों पर दिखने लगते है। गोठान में मवेशी मालिकों को खुलें में ना छोड़ने के लिए बकायदा समझाइश भी दी जा रही है।*मवेशियों को बाहर ना छोड़ें-कमिश्नर*इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा की अपने गोधन को बाहर ना छोड़ें।अपने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा-पानी की समुचित व्यवस्था करें।
- कोंडागांव/ कोण्डागांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित थी, जिसमें वृद्धि करते हुए 13 अगस्त की गई है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णतः पाठ्य सहगामी आवासीय विद्यालय है। प्रतिवर्ष की भाँति कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु वर्तमान सत्र 2025-26 में पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। उक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइटhttps://cbseitms.rcil.gov.in/nvs?AspxAutoDetectCookieSupport=1के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर जिले के मूल निवासी छात्र-छात्राओं के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2025-26 में कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन 18 अगस्त तक सायं 5:30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की वेबसाइटgaurela-pendra-marwahi.cg.gov.inसे प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। आवेदन की सामान्य शर्तें एवं अन्य जानकारी जिले की वेबसाइटhttps://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/ पर देख सकते हैं।
- कोण्डागांव/ जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा 06 अगस्त 2025 दिन बुधवार को लाईवलीहुड कॉलेज जिला कोण्डागांव में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में कुल 50 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती ली जाएगी। इसमें निजी नियोजक एसबीआई इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड में डेवलपमेंट मैनेजर के 2 पद, सेल्स मैनेजर के 2 पद, ग्रेजुएशन सेल्स ट्रेनिंग मैनेजर के 2 पद, सेल्स सपोर्टर के एक पद पर भर्ती किया जाएगा। इसी प्रकार क्वांटम व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स पर्सन के 4 पद पर, महावीर ऑटो डील प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स मैनेजर के एक पद, वर्कशॉप मैनेजर के एक पद, फ्लोर सुपरवाइजर के 2 पद, टेली ऑपरेटर के 2 पद, सेल्स एक्सक्यूटिव के 4 पद पर, मोटर मेकेनिक के 2 पद और वाशिंग बॉय के 2 पद, देवांगन एग्रो में सेल्स मैनेजर के एक पद, सेल्समैन के 8 पद, टेली कलर के 2 पद, होटल सई पैलेस में हाउसकीपिंग के 6 पद, वेटर के 4 पद, डिलीवरी बॉय के एक पद, शेफ के 2 पद और ड्राइवर के एक पद पर भर्ती किया जाएगा।इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक एवं पात्र युवक एवं युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं पैनकार्ड आदि मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- रायपुर/ छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 634.8 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1049.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 329.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले मे 581.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 555.9 मि.मी., गरियाबंद में 496.9 मि.मी., महासमुंद में 538.2 मि.मी. और धमतरी में 500.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 675.3 मि.मी., मुंगेली में 680.4 मि.मी., रायगढ़ में 794.9 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 866.7 मि.मी., कोरबा में 702.7 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 630.9 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 592.7 मि.मी., सक्ती में 728.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 506.5 मि.मी., कबीरधाम में 472.4 मि.मी., राजनांदगांव में 551.8 मि.मी., बालोद में 591.9 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 791.1 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 452.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 477.1 मि.मी., सूरजपुर में 815.4 मि.मी., जशपुर में 716.2 मि.मी., कोरिया में 739.3 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 709.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 726.5 मि.मी., कोंडागांव में 478.7 मि.मी., नारायणपुर में 592.8 मि.मी., बीजापुर में 803.9 मि.मी., सुकमा में 495.1 मि.मी., कांकेर में 642.3 मि.मी., दंतेवाड़ा में 662.4 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
-
निर्माणधीन कौशल्या धाम का किया अवलोकन, ग्रामीणों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर की चर्चा
बालोद/ उपमुख्यमंत्री एंव जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज बालोद जिले के प्रवास के दौरान डौंडीलोहारा विकासखण्ड के जामड़ीपाट स्थित पाटेश्वर धाम में सद्गुरु स्व. श्री राम जानकीदास जी महाराज के समाधि स्थल में पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सद्गुरु स्व. श्री राम जानकीदास जी के शिष्य एवं पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री बालकदास के कक्ष में पहुँचकर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्री बालकदास के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने वहां ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी तथा उनकी मांगो एवं समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस दौरान इसके पश्चात गृहमंत्री श्री शर्मा, संत श्री बालकदास एवं अन्य अतिथियों ने निर्माणधीन कौशल्या धाम में पैदल चलकर मन्दिर परिसर के निचले हिस्से में स्थित शिव मन्दिर में पहुँचकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के सरपंच एंव ग्रामीणों के सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधिक्षक श्री योगेश पटेल, डीएफओ श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री जयेश ठाकुर, श्री गौतम सिन्हा, ग्राम के सरपंच के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
डिल्लेश्वर राव अध्यक्ष, कामाक्षी पैनल के पापाराव महासचिव निर्वाचित
-टी सहदेव
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाज के हुए चुनाव में आओ मिलकर चलें पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी टी डिल्लेश्वर राव ने अपने प्रतिद्वंद्वी कामाक्षी पैनल के इसी पद के प्रत्याशी पी पापाराव को भारी मतों से पराजित कर दिया है। डिल्लेश्वर के पक्ष में 346 जबकि पापाराव की झोली में सिर्फ 210 वोट ही पड़े। सर्वाधिक मत डिल्लेश्वर ने ही बटोरे। इसके साथ ही डिल्लेश्वर राव ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है। वहीं महासचिव पद पर कामाक्षी पैनल के बी पापाराव ने अपने विरोधी आओ मिलकर चलें के इसी पद के उम्मीदवार ए श्रीनिवास राव को 279 के मुकाबले 258 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी।इस चुनाव की सबसे खास बात है कि नौ शीर्ष पदों नौ में से सात पदों पर आओ मिलकर चलें पैनल के प्रत्याशियों ने उलटफेर करते हुए जीत का परचम लहराया है, जबकि कामाक्षी पैनल को दो पदों से ही संतोष करना पड़ा। कामाक्षी पैनल के एक और प्रत्याशी टी तुलसीराव ही उपाध्यक्ष पद की सीट बचाने में कामयाब रहे, वहीं इसी पद पर आओ मिलकर चलें के उम्मीदवार आर बालकृष्णा भी जीत गए। जहां तुलसीराव के पक्ष में 304 वहीं बालकृष्णा के पक्ष में 267 मत पड़े। उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े अन्य दो प्रत्याशियों जोगेश्वर राव तथा वी कोटेश्वर राव को हार का स्वाद चखना पड़ा। दूसरी ओर कोषाध्यक्ष के एक और महत्वपूर्ण पद पर आओ मिलकर चलें के प्रत्याशी टी मानेश्वर राव ने अपने प्रतिद्वंद्वी आर वासुदेव को मात दी है। मानेश्वर के पक्ष में 273 तथा वासुदेव के पक्ष में 258 मत पड़े।अन्य नतीजों के मुताबिक उप कोषाध्यक्ष पद पर टी रघुनाथ राव ने पी शंकरराव को नजदीकी मुकाबले में हरा दिया है। रघुनाथ को 274 तथा शंकरराव को 256 वोट मिले। सह सचिव पद पर बी गणपति तथा आर जनकराम को कामयाबी मिली, तो दूसरी तरफ डी श्यामसुंदर एवं पी संन्यासी राव को हार का सामना करना पड़ा। उधर सचिव पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे डी जगपति राव अपने विरोधी टी डिल्लेश्वर राव से यह सीट छीनने में सफल रहे। कार्यकारिणी में जगह बनाने में बी लोकनाथम, बी पवन, बी रामाराव, बी जगदीश, बी प्रकाश राव, सी बालकृष्णा, डी वेंकटराव, एन वेंकट रमना, जे अप्पाराव, एम डिल्लेश्वर राव, ए बालकृष्णा तथा डी तुलसीराव को सफलता मिली। -
रायपुर गार्बेज फ्री सिटी में छत्तीसगढ़ का पहला 7 स्टार शहर है, कहीं भी कोई मुक्कड़ नहीं दिखना चाहिए
रामकी कम्पनी प्रतिदिन सभी 70 वार्डो के समस्त घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन प्राथमिकता से सुनिश्चित करे
रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर पालिक निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय नगर निगम के जोन कार्यालयों में जाकर जोन कमिश्नरों, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, वार्ड सफाई सुपरवाइजरों, रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जोन क्षेत्र अंतर्गत वार्डों के सफाई कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों को दे रहे हैँ.नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय ने जोन क्रमांक 9 कार्यालय में जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय और स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान की उपस्थिति में बैठक लेकर वार्डों के अनुबंधित सफाई ठेकेदारों के कार्यों, सफाई ठेका कामगारों की वार्डवार निर्धारित संख्या, दैनिक उपस्थिति की जानकारी लेकर प्रतिदिन शत- प्रतिशत संख्या में सफाई ठेका कामगारों की कार्य पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.यहां यह उल्लेखनीय है कि महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने विगत दिवस हाल ही में नगर निगम के जोन क्रमांक 1,2,3,4,5,6,7 के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की सफाई सम्बंधित समस्त कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक लेकर सम्बंधित जोन कमिश्नरो और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों सहित जोन के सम्पूर्ण स्वच्छता अमले को आवश्यक निर्देश दिए हैँ.सफाई कार्य समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय ने निर्देश दिए हैँ कि रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कहीं पर भी कोई मुक्कड़ नहीं दिखना चाहिए. रायपुर शहर गार्बेज फ्री सिटी में छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7 स्टार शहर है. अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैँ कि रायपुर नगर पालिक निगम के तहत समस्त 10 जोनों के तहत सभी 70 वार्डों के क्षेत्रों के अंतर्गत समस्त घरों से प्रतिदिन नियमित शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये.अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने निर्देश दिए हैँ कि रामकी कम्पनी के सफाई सुपरवाइजर प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की मॉनिटरिंग करके सभी घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाना सुनिश्चित करें और सम्बंधित जोन के वार्ड सफाई सुपर वाइजर नियमित मॉनिटरिंग करें कि रामकी कम्पनी द्वारा सभी घरों से प्रतिदिन नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है अथवा नहीं. यदि रामकी कम्पनी प्रतिदिन नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रही है, तो सड़कों पर प्रतिदिन कचरा क्यों दिख रहा है. यदि कहीं पर भी रायपुर नगर निगम के किसी भी क्षेत्र में घरों और आवासीय परिसरों को छोड़कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो रहा है, तो सभी घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये. - -मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान, जिला पंचायत सीईओ सहित 7 अधिकारी हुए सम्मानितमहासमुंद / आकांक्षी जिला एवं विकासखंड पिथौरा को छत्तीसगढ़ राज्य में ताम्र पदक से सम्मानित किया गया है वही पिथौरा विकासखंड को रजत पदक प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार 6 संकेतांको में से पांच संकेताक को शतप्रतिशत पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा 2 अगस्त को रायपुर में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महासमुंद जिले को बधाई देते हुए कहा कि महासमुंद में टीम भावना के साथ नीति आयोग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने में बेहतर कार्य किया। इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की ओर से जिला के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक ने पुरस्कार ग्रहण किया। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग से श्री समीर पांडे, कृषि विभाग से श्री एफ आर कश्यप, स्वास्थ्य विभाग से पी कुदेशिया, समग्र शिक्षा से श्री रेखराज शर्मा, जनपद सीईओ श्री चंद्र प्रकाश मनहर एवं आकांक्षी ब्लॉक के फेलो वैभवी मोयल को प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।ज्ञात है कि आकांक्षी जिला, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसका उद्देश्य देश के सबसे पिछड़े और कम विकसित जिलों का तेजी से विकास करना है। इन जिलों को सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में सुधार के लिए विशेष रूप से चुना गया है और सरकार इन जिलों में विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम लागू की है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने पूरी टीम को बधाई दी है और कहा है कि संकेतक को शत प्रतिशत सैचुरेशन के लिए सतत रूप से कार्य किया जाएगा। जो संकेतक बाकि है उसे समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने जिला नोडल अधिकारी श्री एस आलोक के नेतृत्व में किए गए कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी है।ज्ञात है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम वर्ष 2018 में नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य 112 आकांक्षी जिलों में जीवन स्तर में सुधार करना है, जिनमें से प्रत्येक में कुछ सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र कमजोर हैं। इन जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन जिलों में विकास को गति देना और उन्हें देश के बाकि हिस्सों के साथ समानता लाने में मदद करना है। यह कार्यक्रम जिलों को सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करने और दोहराने के लिए भी प्रोत्साहित करता है, जो सामाजिक-आर्थिक विषयों में सुधार को बढ़ावा देते हैं। आकांक्षी जिलों के साथ-साथ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य 500 ब्लॉकों में विकास को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता पर आधारित है, जिसने 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। इन जिलों में हमारा महासमुन्द जिला भी है। आज इन्हीं संकेतकों में हम शत प्रतिशत काम पूर्ण किए, जिसके लिए जिले के अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
- रायपुर। पवित्र सावन मास के अवसर पर आज राजधानी रायपुर में भक्तिमय विशाल कांवड़ यात्रा का अनूठा आयोजन पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत द्वारा किया गया। जिसमें हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी भी शामिल हुए।जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप जंघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मंगलमय कामना की।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी से हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक हजारों की संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक हेतु रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का कार्य करता है और हमारे लोक-विश्वास की गहराई को प्रकट करता है। रायपुर के महादेव घाट स्थित भगवान हटकेश्वरनाथ महादेव का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत गहरा है। यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक हेतु एकत्र होते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। कांवड़ यात्रा जैसी आयोजन न केवल परंपरा को सहेजते हैं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश में पश्चिम विधान सभा से विधायक श्री राजेश मूणत जी के नेतृत्व में निकाले जाने वाली सबसे बड़ी कावड़ यात्रा राजधानीवासियों की पहली पसंद बन गई हैं। कावड़ यात्रा में छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों से आए आए नृतक दल, संगीतकार, वाद्ययंत्रों सुसज्जित कलाकार एवं बारात के रूप में अघोर महाकाल, बाहुबली हनुमान, अघोरी , माता महाकाली बनकर प्रस्तुति देकर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया।उज्जैन की तर्ज पर भस्म रमैया भक्त मंडली के कलाकार ढोल-ताशा व डमरू बजाते हुए प्रदर्शन किया हैं यात्रा के धार्मिक तर्ज पर तैयार की गई झाकियां,घोड़े, बग्घी,कावड़ का भव्य आयोजन आकर्षण का केंद्र रहे। जवाहर नगर मंडल द्वारा आज मंगलम भवन अग्रसेन चौक के पास मंच लगाकर विशाल कावड यात्रा में शामिल कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं का भव्य ऐतिहासिक स्वागत पुष्पवर्षा कर गुलाब के फूल बरसाकर किया। आज के कार्यकम में विशेष रूप से लौह एवं कर्मकार मंडल के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी,इंदिरा गांधी वार्ड के पार्षद अवतार सिंह बागल जी, तात्यापारा वार्ड की पार्षद श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा,पूर्व पार्षद भारती बागल,भावेश पिथालिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रेश शाह,जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप जंघेल,महामंत्री रमेश शर्मा,गीता रेड्डी, ममता साहू पूनम सोनी,उपाध्यक्ष साजन श्रीवास,संतोष निहाल,मंत्री दिनेश शर्मा,रिखी राम श्रीवास,सूरज शर्मा,शंकर शर्मा,संतोष विश्वकर्मा,सोहन क्षत्रिय,अश्वनी विश्वकर्मा,कान्हा सिंह ठाकुर,कुशल गेंडेकर,गौरव शर्मा,प्रणीत जैन उपस्थित थे।
- -प्राथमिक सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने 'उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान' समारोह में कई बड़ी जानकारियाँ साझा कींरायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्राथमिक सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि इस समय भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के पास प्रदेश के अंतर्गत किसी भी संस्था, संगठन या दल की तुलना में सबसे बड़ा एवं विस्तारित डाटा बेस है। श्री सिंहदेव शनिवार 02 अगस्त को नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित पार्टी के 'उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान' समारोह में अपने प्रास्ताविक सम्बोधन में गत वर्ष चलाये गए सदस्यता अभियान के सम्बन्ध में कई बड़ी जानकारियाँ साझा कर रहे थे।भाजपा प्राथमिक सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी श्री सिंहदेव ने बताया कि 41 लाख से ज्यादा ऑनलाइन सदस्यता में जहाँ भाजपा के नए सदस्यों ने अपनी विस्तृत जानकारी दी है, वहीं करीब 20 लाख दूरस्थ क्षेत्रों में सदस्यों की ऑफलाइन जानकारी डिटेल में एंट्री की गई है। श्री सिंहदेव ने बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 30 प्रतिशत एवं 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 33 प्रतिशत युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इससे यह स्पष्ट होता है कि नई पीढ़ी के बीच भाजपा का व्यापक प्रभाव है। इसी प्रकार ओबीसी वर्ग में 54 प्रतिशत, एसटी वर्ग में 18 प्रतिशत, एससी वर्ग में 09 प्रतिशत सदस्यता भी भाजपा के बढ़ते हुए प्रभाव का स्पष्ट द्योतक है। श्री सिंहदेव ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी नए सदस्यों एवं उनसे जुड़ी हुई जानकारियों का व्यापक उपयोग करेगी जो राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विकास की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
- भिलाई नगर । कोसा नगर गोठान में आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के उपस्थिति में नगर निगम भिलाई टीम एवं गौ सेवकों के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया है।विधायक रिकेश सेन और महापौर नीरज पाल के अत्यावश्यक कार्यों में व्यवस्तता के कारण उनके मंशानुरूप नीम और आम का पेड़ लगाया गया।नगर निगम उद्यान विभाग एवं श्री राधा कृष्णा गौ सेवा संघ द्वारा सुरक्षा का पूर्णतः इंतजाम करते हुए 8 से 10 फीट के बड़े पौधों का रोपण किया गया है। सुरक्षा हेतु सीमेंट पोल स्थापित कर चैन लिंक फेंसिंग कराया गया है । वृक्षारोपण हेतु वातावरण एवं क्षेत्र के अनुकूल प्रजातियों का चयन किया गया है । 80 रोपित पौधों में मुख्य रूप से पीपल, आम, नीम, बादाम, गुलमोहर, कदंब एवं महोगनी है। पशुओं को छाया प्रदान करने के लिए यह पेड़ बहुत फायदेमंद रहेगा और वातावरण भी अनुकूल रखेगा । श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संघ विगत 10 वर्ष से दुर्ग जिला के विभिन्न गोठानो में अपना सेवाएं दे रहे हैं । गौ सेवा संघ का सेवाभाव जैसे कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। गोठान के वृक्षारोपण में महापौर परिषद के सदस्य केशव चौबे, संदीप निरंकारी, जोन 1 आयुक्त अजय राजपूत, जोन 4 आयुक्त अमरनाथ दुबे, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के के सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, विनोद गौतम, श्री राधा कृष्ण गौ सेवा संघ के संरक्षक प्रदीप लेखवानी, अध्यक्ष विजय जसवानी, उपाध्यक्ष जगदीश केवलतानी, सचिव हरीश केवलतानी, गौसेवक संजय तिवारी सहित अन्य गौ सेवक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।
- टी सहदेवभिलाई नगर। रागमंजरी कराओके ग्रुप द्वारा शनिवार को आयोजित संगीत संध्या एक अविस्मरणीय संगीतमय अनुभव में तब्दील हो गई, जब मंच पर स्वर गूंजे और दर्शक सुरों की दुनिया में डूबते चले गए। अवसर था ‘रफ़ी–किशोर को नमन’ – दो कालजयी गायकों, मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार, को समर्पित कराओके संध्या का। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 5 के दुर्गा मंडप, सत–विजय ऑडिटोरियम (महापौर निवास के पास) में किया गया, जिसमें शहर के संगीत प्रेमियों की भरपूर उपस्थिति रही। 31 जुलाई को मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि और 4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह विशेष संध्या आयोजित की गई थी। इस भावपूर्ण संध्या में नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग के छात्रों द्वारा 28 गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें रफ़ी–किशोर के सदाबहार गीतों ने दर्शकों की स्मृतियों को जीवंत कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत 'बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा' जैसे जोशीले युगल गीत से हुई और 'छू कर मेरे मन को' जैसे रूमानी गीतों तक श्रोताओं को भावनाओं की यात्रा पर ले जाया गया। कलाकारों में तपन नाथ, ऋषभ साहू, सन्ध्या सरकार, जीवनदान वर्मा, प्रमोद ताम्रकार, तिलक वर्मा, जगदीश बमणिया, रोशनी निर्वाण, तथा तमेश्वर साहू आदि की भागीदारी उल्लेखनीय रही। रागमंजरी ग्रुप ने यह दिखा दिया कि कराओके भी एक गंभीर और सजीव मंच हो सकता है, जहाँ संजीदा प्रस्तुति के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव भी होता है। कार्यक्रम के अंत में दर्शकों की भारी तालियों और प्रशंसा ने इस शाम को यादगार बना दिया।
- - महाराष्ट्र मंडल के केंद्रों में गीता पाठ और सुंदरकांड पाठ से पहले श्री हनुमान का हरित श्रृंगार भीरायपुर। महाराष्ट्र मंडल के तात्यापारा महिला केंद्र की सदस्यों ने शनिवार शाम को तात्यापारा चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान प्रतिमा का हरित श्रृंगार किया गया। उसके बाद हनुमान चालीसा व रामरक्षा स्तोत्र का सामूहिक पाठ किया गया। इससे पूर्व हनुमान मंदिर महिला समिति के सदस्यों ने हरि पाठ और गीता का 12वां अध्याय का भी पठन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। इधर महाराष्ट्र मंडल के अनेक महिला केंद्रों में आध्यात्मिक समिति की ओर से शनिवारीय रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का एक साथ पाठ किया गया।आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि तात्यापारा में हुए पाठ के दौरान प्रभा हिशीकर, निशा रहाटगांवकर, कुमुद कान्हे, स्नेहल मोडक, अलका लेले, सुरेखा हिशीकर, आराधना शेष, मीनाक्षी शेष, सुरभि शेष, नमिता शेष, संध्या खंगन, वर्षा डांगे, मालती डोनगांवकर, माधुरी शिंगवेकर, हर्षा कुसरे, रश्मि महावदी, रिया खानखोजे, गीता आगलावे, उषा, प्रदन्या कुसरे, स्वाति परमानंद, मीना परमानंद सहित अनेक महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।इसी तरह चौबे कालोनी महिला केंद्र ने महाराष्ट्र मंडल भवन में ही पाठ किया। इस दौरान अपर्णा कालेले, मनीषा वरवंडकर, अक्षता पंडित, प्रीति शेष, अनुराधा चौधरी, चारुशीला देव, नीलिमा डोनगांवकर, स्वाति डोनगांवकर, रंजना काठोटे, सुनंदा बेंद्रे, सजल शाह, संध्या पांडे, मालविका राजिमवाले और अवंती अग्निहोत्री उपस्थित रहीं। वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने प्रियदर्शिनी नगर स्थित हनुमान मंदिर में राम रक्षा स्तोत्र व हनुमान चालीसा का एक साथ मिलकर पाठ किया। इस दौरान अपर्णा देशमुख, प्रीति केसकर, माधुरी गाडगिल, मनीषा सदन, वंदना पाटिल, शोभा पाटिल, सुवर्णा कस्तूरे सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने श्रद्धा देशमुख के घर एकत्रित होकर राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा पाठ किया। इस दौरान अनुभा जाऊलकर, श्रद्धा देशमुख, दीपांजलि भालेराव, नमिता शेष, सौम्या इंगले, रुद्रजवार, भाले, रंजना राजिमवाले, श्रद्धा मरघडे, प्रिया जोगलेकर, शैला गायधनी, रश्मी डांगे सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। वहीं बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक पाठ किया। इस दौरान भारती घाटगे, ज्योति पवार, सुषमा घाटगे, अंजलि नलगुंडवार, प्रणिता नलगुंडवार, संजू मैत्री, उपस्थित रहीं।रोहिणीपुरम महिला केंद्र की टीम ने दीनदयाल उपाध्याय नगर के सेक्टर वन स्थित शिव धाम में राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। इस दौरान श्यामल जोशी, संयोजिका साधना बहिरट, मंगला कुलकर्णी, सोनाली कुलकर्णी और अपर्णा वराडपांडे, जयश्री भुरे, चित्रा बल्की सहित अनेक महिला सभासदों की सहभागिता रही।
- बालोद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा कल 04 जुलाई को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री शर्मा कल 04 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बालोद जिले के पाटेश्वर धाम पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे पाटेश्वर धाम से प्रस्थान कर 01 बजे बालोद पहुंचेंगे। श्री शर्मा दोपहर 02.15 बजे से 06 बजे तक कलेक्टोरेट बालोद में आगमन एवं प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगे। जिसके पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना होंगे।
- -शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार है – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय-शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधारों की झलक – 5000 नए शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 2047 तक ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का संकल्परायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में हरिभूमि और आईएनएच मीडिया समूह द्वारा आयोजित ‘ज्ञान धारा – शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की बुनियाद मानती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जब से मैंने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाली, उसी क्षण से मेरी प्राथमिकता रही कि विभाग को गहराई से समझते हुए उसमें सुधार की ठोस पहल की जाए। सबसे पहले एक गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह पाया गया कि राज्य में शिक्षक और छात्रों का अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर होने के बावजूद वितरण असमान है।ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की संख्या अधिक है, लेकिन शिक्षक अपेक्षाकृत कम हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में शिक्षक अधिक संख्या में पदस्थ हैं। इस असंतुलन को दूर करने हेतु राज्य में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया आरंभ की गई। इसके परिणामस्वरूप आज छत्तीसगढ़ का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है। इस प्रभाव का विस्तार इतना व्यापक रहा कि इरकभट्टी जैसे गांवों में वर्षों से बंद पड़े विद्यालय पुनः प्रारंभ हो गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब भी शिक्षकों की आवश्यकता बनी हुई है, जिसे ध्यान में रखते हुए 5000 नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाएगी।नई शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयनमुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में लागू किया गया है, और राज्य में हमारी सरकार ने इसे तत्परता से अपनाया है। छत्तीसगढ़ में अब 18 स्थानीय भाषाओं एवं बोलियों में प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इससे न केवल स्थानीय भाषाओं के संरक्षण को बल मिला है, बल्कि बच्चों की सीखने की क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम-श्री स्कूल योजना के अंतर्गत छात्रों को हाई-टेक सुविधाएँ मिल रही हैं। विद्यालय भवनों के रखरखाव हेतु ₹133 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। साथ ही, छात्रावासों की स्थिति सुधारने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं।नक्सलवाद से विकास की ओर – बस्तर की नई दिशामुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज, वन, उपजाऊ भूमि और जैव विविधता से परिपूर्ण एक समृद्ध प्रदेश है, किंतु यह भी सत्य है कि यह राज्य वर्षों से नक्सलवाद की पीड़ा झेलता आया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नक्सल समस्या से दोहरे मोर्चे—सुरक्षा और विकास—पर समन्वित रणनीति से निपटा जाएगा। सरकार ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की, और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अब तक 1500 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।साथ ही, सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में कई सक्रिय नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं। पुनर्वास हेतु ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के माध्यम से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद का स्थायी समाधान केवल सुरक्षा बलों से नहीं, बल्कि शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार से संभव है। सरकार इन क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर के धुड़मारास गांव को विश्व के 20 प्रमुख पर्यटन ग्रामों में स्थान मिला है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया है, और बस्तर में बोधघाट परियोजना के माध्यम से 7 लाख हेक्टेयर सिंचाई सुविधा और 200 मेगावॉट बिजली उत्पादन के लक्ष्य पर कार्य प्रगति पर है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति हुई है। एक समय था जब राज्य में मात्र 1 मेडिकल कॉलेज था, आज 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। राज्य में अब तक 19 निजी विश्वविद्यालय स्थापित हो चुके हैं और 3 नए विश्वविद्यालयों की स्थापना प्रक्रिया में है।उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही विश्वगुरु रहा है और आज पुनः वह स्थान प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। विदेशों से छात्र भारत में शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा का केंद्र बने।2047 का लक्ष्य: विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2047 तक "विकसित छत्तीसगढ़" के लिए एक विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। डॉक्यूमेंट में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के विद्यालयों और महाविद्यालयों की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो तथा राज्य की जीएसडीपी में शिक्षा का योगदान सशक्त और प्रभावशाली बने।उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मानकार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को “उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान” से अलंकृत किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में सुश्री के. शारदा, श्री बी. आर. साहू, श्री भरत किशोर यादव,डॉ. धनंजय पाण्डेय, श्री बलदाऊ सिंह श्याम शामिल हैं।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं खेल एवं राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायकगण श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, प्रदेश के शिक्षाविद्, विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
- -बिहान योजना से ग्रामीण महिलाएं बनीं आत्मनिर्भररायपुर ।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित बिहान योजना के माध्यम से सरगुजा जिले के लूण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करौली की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की नई कहानी लिख रही हैं। बिहान योजना के तहत गठित हिग्लेश्वरी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने तेल प्रोसेसिंग इकाई स्थापित कर आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोज के नेतृत्व में 5 स्व-सहायता समूहों की 28 महिलाओं को एकजुट कर प्रोड्यूसर ग्रुप का गठन किया गया। इस समूह ने सरसों तेल निर्माण की फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार का प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किया है। वर्तमान में समूह द्वारा सरसों तेल निर्माण की सम्पूर्ण प्रक्रिया - बीज की सफाई, प्रोसेसिंग, भंडारण, पैकिंग एवं विपणन स्वयं संचालित की जा रही है।इस इकाई में कार्यरत प्रत्येक महिला को प्रतिदिन 200 रूपए की मजदूरी प्राप्त हो रही है। तेल बिक्री से समूह को प्रतिमाह औसतन 50-60 हजार रूपए की शुद्ध बचत भी हो रही है। शासन द्वारा प्रोसेसिंग इकाई के लिए शेड एवं मशीनरी की सुविधा प्रदान की गई है। तेल को स्टील ड्रम में संग्रहित कर दो दिनों तक स्थिर रखने के उपरांत बोतलों में भरकर बाज़ार में विक्रय हेतु भेजा जाता है। उच्च गुणवत्ता एवं शुद्धता के कारण स्थानीय बाज़ार में इन उत्पादों की मांग निरंतर बढ़ रही है।श्रीमती सरोज ने बताया कि बिहान योजना से पहले गांव की महिलाएं घरेलू कार्यों तक सीमित थीं, परंतु अब उन्हें आर्थिक संबल के साथ-साथ समाज में नई पहचान मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं ने ग्रामीण महिलाओं की जीवनशैली को सकारात्मक रूप से परिवर्तित किया है। बिहान योजना के प्रभावी संचालन से सरगुजा जिले की स्व-सहायता समूहों की महिलाएं आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी बनकर उभर रही हैं। करौली का हिग्लेश्वरी समूह महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक आजीविका विकास का प्रेरणादायी उदाहरण बन गया है, जिसकी सफलता ने यह सिद्ध किया है कि यदि अवसर और संसाधन उपलब्ध हों, तो ग्रामीण महिलाएं भी आर्थिक प्रगति एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण-विधानसभा भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में, निर्धारित समय पर होगा विधिवत लोकार्पणरायपुर। नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का कार्य तीव्र गति से अपने अंतिम चरण में पहुँच रहा है। आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने विधानसभा भवन स्थल पर पहुँचकर निर्माणकार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा, सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि राज्योत्सव (1 नवम्बर) के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जा सके।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का यह रजत जयंती वर्ष है, जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नवीन विधानसभा भवन का निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर अग्रसर है। रजत जयंती वर्ष पर राज्य को एक नया, भव्य विधानसभा भवन प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को राज्योत्सव कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है, और उनके करकमलों से इस नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रस्तावित है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नए विधानसभा भवन का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है। आज विधानसभा सदन, विधानसभा अध्यक्ष का कक्ष, मुख्यमंत्री का कक्ष तथा सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया गया। निर्धारित समय पर नवीन विधानसभा भवन का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।नवीन विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं का समुचित समावेश किया गया है। भवन में तीन प्रमुख विंग निर्मित किए जा रहे हैं – विंग-ए में विधानसभा सचिवालय, विंग-बी में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय सहित विधानसभा सदन व सेंट्रल हॉल, तथा विंग-सी में उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य मंत्रियों के कार्यालय स्थित होंगे।उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि नया विधानसभा भवन केवल एक शासकीय संरचना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक भव्यता एवं वैभव का प्रतीक बनेगा।52 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित यह नवीन विधानसभा भवन आधुनिक तकनीकी विशेषताओं और सांस्कृतिक सौंदर्य से युक्त एक भव्य परिसर होगा। सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ-साथ 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी होगा। परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है तथा दो प्रस्तावित सरोवर, प्रत्येक डेढ़ एकड़ क्षेत्र में, विकसित किए जाएँगे। निर्माण पूर्ण होने के पश्चात यह भवन न केवल छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगा, बल्कि देशभर में अपनी विशिष्ट स्थापत्य शैली और उन्नत सुविधाओं के कारण एक मिसाल के रूप में स्थापित होगा।निरीक्षण के दौरान श्री अजय जामवाल, श्री पवन साय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता श्री वी.के. भतपहरी उपस्थित थे।
- रायपुर। सावन मास में शिव मंदिरों में भक्तों की अत्यधिक भीड़ उमड़ती है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत खरौद स्थित लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्ता के कारण श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए प्रमुख आस्था केन्द्र बना हुआ है। त्रेतायुगीन मान्यता वाले इस मंदिर का संबंध भगवान श्रीराम के कालखंड से जुड़ा है। लोककथाओं के अनुसार, खर एवं दूषण के वध के पश्चात भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण जी ने इस मंदिर की स्थापना की थी, जिसके कारण इसे लक्ष्मणेश्वर महादेव कहा जाता है।लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर, धार्मिक नगरी शिवरीनारायण से लगभग 3 किलोमीटर, रायपुर से 120 किलोमीटर तथा बिलासपुर से 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। प्राचीन मंदिरों की बहुलता के कारण खरौद को ‘छत्तीसगढ़ की काशी’ भी कहा जाता है। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग को ‘लक्षलिंग’ कहा जाता है। जनश्रुति के अनुसार इसमें एक लाख सूक्ष्म छिद्र हैं, जिनमें से एक छिद्र को पातालगामी कहा जाता है, जिसमें डाला गया जल अंतर्ध्यान हो जाता है, जबकि एक अन्य अक्षय छिद्र में सदैव जल भरा रहता है। श्रद्धालु मानते हैं कि जलाभिषेक का जल मंदिर परिसर स्थित कुण्ड में पहुँचता है, जो कभी सूखता नहीं। यह शिवलिंग लगभग 30 फीट ऊँचे चबूतरे पर स्थापित है और इसे स्वयंभू लिंग माना जाता है।केवल श्रावण मास ही नहीं यहां वर्षभर लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ यहाँ पहुँचते हैं। अमरनाथ एवं बारह ज्योतिर्लिंग की तर्ज पर यह मंदिर भी धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से लोकप्रिय हो रहा है। प्रभु श्रीराम की पावन कथा से जुड़ा लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर इतिहास, संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राचीन धरोहरों के संरक्षण एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के मानचित्र पर एक विशेष पहचान बना रहा है।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के परिवारों को सुरक्षित आवास एवं मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरापाठ निवासी श्री बुचूराम को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पक्का आवास प्रदान किया गया है।श्री बुचूराम लकड़ी और पैरा से निर्मित कच्चे घर में परिवार सहित निवास करते थे, जहाँ वर्षा, धूप एवं जीव-जंतुओं से उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। दैनिक मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले श्री बुचूराम आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं थे कि स्वयं पक्का मकान बनवा सकें। प्रधानमंत्री जनमन योजना उनके लिए आशा की किरण बनकर आई, जिसके अंतर्गत उन्हें सुरक्षित, स्थायी एवं पक्का आवास उपलब्ध कराया गया।श्री बुचूराम ने बताया कि अब उनके पास प्रधानमंत्री जनमन योजना के आवास के साथ-साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से वे शासकीय योजनाओं का नियमित लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पक्का मकान मिलने से अब उनका परिवार सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जी रहा है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवारों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से आवासीय सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य, राशन एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इससे ऐसे परिवारों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है।
- रायपुर। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से लगे ग्राम तिरिया ने सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से प्राकृतिक पर्यटन एवं आजीविका संवर्धन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार प्राप्त होने के पश्चात् ग्राम सभा तिरिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में बीते 27 जुलाई को ग्राम सभा एवं सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में तिरिया संगम पिकनिक स्पॉट में व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्राकृतिक पर्यटन स्थल ग्राम सभा द्वारा संचालित है, जहाँ ग्रामीणों द्वारा पर्यटकों के लिए बाँस से निर्मित नौका (बैम्बू राफ्टिंग) एवं पिकनिक जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।वन अधिकार पत्र प्राप्त होने से पूर्व भी ग्रामवासी जंगल की सुरक्षा हेतु 23-23 सदस्यों की गश्ती टीमों का गठन कर सक्रिय रहते थे, किन्तु इससे ग्रामीणों को स्थायी आय का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। ऐसी स्थिति में ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से तिरिया संगम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों का सृजन करना था।पिछले दो वर्षों से पर्यटकों से संग्रहित शुल्क का उपयोग वर्ष 2025 में आम, जामुन, आँवला, बेर, नारियल, बादाम, कचनार, बांस, कदम्ब, नीम एवं विभिन्न फूल तथा औषधीय पौधों सहित मिश्रित प्रजातियों के पौधे क्रय एवं रोपण हेतु किया गया। यह पौधरोपण केवल पर्यटन स्थल तक सीमित न रहकर नालों के किनारे-किनारे भी किया गया है। इससे आगामी वर्षों में हरित आवरण में वृद्धि के साथ-साथ फलों एवं औषधीय पौधों के माध्यम से अतिरिक्त आय उपलब्ध होने की संभावना है। ग्राम सभा की इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए वन विभाग द्वारा भी विभिन्न प्रकार के पौधे प्रदान किए गए, जिनका रोपण उसी पर्यटन परिसर में ग्रामवासियों द्वारा किया गया।ग्राम तिरिया का यह सामुदायिक प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि इस बात का सशक्त प्रमाण भी है कि जब स्थानीय समुदायों को अधिकार एवं संसाधन प्रदान किए जाते हैं, तो वे क्षेत्रीय विकास तथा प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह मॉडल निश्चित रूप से अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय है।















.jpg)



.jpg)







