- Home
- छत्तीसगढ़
- - *नए बच्चे के जन्म पर महिलाओं को दिए जा रहे 5 फलदार पौधे*रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया है—"ग्रीन पालना अभियान"। इस अभिनव पहल के अंतर्गत अब सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को पांच फलदार पौधे—आम, अमरूद, कटहल, पपीता और मुनगा—सौगात स्वरूप भेंट किए जा रहे हैं।इस पहल के तहत आज स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र गुढियारी तथा अभनपुर में प्रसूता माताओं को पौधों से भरा बैग तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस अभियान के तहत अभी तक 1125 महिलाओं को 5 हजार 625 पौधे दिए गए हैं।
- - अटल मानिटरिंग पोर्टल डेश बोर्ड में जिले का प्रदर्शन होना चाहिए उत्कृष्ट- ई-ऑफिस के माध्यम से सभी फाईल, नस्ती, दस्तावेज कार्य होना चाहिए शत-प्रतिशत- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के सर्वेक्षण के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्नराजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी फाईल से संबंधित कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। सभी विभागों को ई-ऑफिस का कार्य सक्रियता से सीखने के निर्देश दिए। 1 अगस्त के बाद फाईल से संबंधित समस्त कार्य साप्ताहिक एवं जनदर्शन की सभी फाईल, दस्तावेज कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से शत-प्रतिशत होना चाहिए। सभी विभागों में भी फाईल संबंधी कार्य एवं नस्तियां ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की जिज्ञासा होने पर इसके संबंध में समाधान करें तथा अपने डिजिटल हस्ताक्षर के लिए सहमति ले। कलेक्टर ने ई-ऑफिस के निरीक्षण के लिए अपर कलेक्टर एवं एनआईसी के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस के संचालन एवं क्रियान्वयन नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिकता देते हुए ई-ऑफिस का कार्य गंभीरता से करने के लिए कहा। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के सर्वेक्षण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जेम पोर्टल से खरीदी के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि अटल मानिटरिंग पोर्टल डेश बोर्ड में जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट होना चाहिए। इसके लिए निर्धारित मापदण्ड को पूरा करने के लिए सभी मेहनत करते हुए बेहतरीन कार्य करें। शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग उत्कृष्ट कार्य करें तथा डेश बोर्ड में अपने कार्यों से संबंधित एण्ट्री अवश्य करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रगति लाने के साथ ही पोर्टल में समय पर एण्ट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के लिए कहा। इस अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत अभिलेख वितरण की स्थिति, भू-बंटन, पौधरोपण, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्कान कार्ड, पीएमश्री सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 अंतर्गत सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पीडीएस दुकानों एवं अन्य महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई होना चाहिए। सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग होना चाहिए। बच्चों को हैण्डवाश करने का तरीका भी बताएं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 31 जुलाई तक सभी को फीड बैक देना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - विगत दो माह में 80 ग्राम में हर घर जल प्रमाणित- इसके अतिरिक्त 145 ग्राम को हर घर जल प्रमाणित करने के लिए दिया गया लक्ष्य- कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली- जल जीवन मिशन के तहत सभी सब इंजीनियर्स को 30 सितम्बर तक कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश- ऐसे जलागार जहां कांट्रेक्टर ने टंकी निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनका टेंडर निरस्त कर रि-टेंडर करने के दिए निर्देश- जिन ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूर्ण हो गए वहां सरपंच से समन्वय करते हुए हैण्डओव्हर करने के कार्य में लाएं गति- ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों के संचालन की सौंपे जिम्मेदारी- जलागार के संचालन, मरम्मत, रख-रखाव के लिए नल जल मित्रों को प्रशिक्षण देने के दिए निर्देशराजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना अंतर्गत सभी सब इंजीनियर्स को लक्ष्य प्रदान करते हुए 30 सितम्बर तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विगत दो माह में 80 ग्राम हर घर जल प्रमाणित किया गया है तथा इसके अतिरिक्त 145 ग्राम को हर घर जल प्रमाणित करने के लिए लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिसे गंभीरता से पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है, उन्हें सरपंच से समन्वय करते हुए हैण्डओव्हर करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को पूर्ण हुए निर्माण कार्यों को हैण्डओव्हर करने के कार्य में गति लाए। जिससे शासन की इस महती योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय के कार्यों में प्रगति आएगी। ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों के संचालन की जिम्मेदारी सौंप दें। उन्होंने जलागार के संचालन, मरम्मत, रख-रखाव के लिए नल जल मित्रों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, ताकि सफलतापूर्वक इसका संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामों में हर घर जल योजना के तहत यूजर चार्ज प्रतिमाह ले। ग्राम पंचायतों में परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर यूजर चार्ज लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे जलागार जहां कांट्रेक्टर ने टंकी निर्माण का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किया है, उनका टेंडर निरस्त कर रि-टेंडर करने के निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि ऐसे कांट्रेक्टर जो कार्य में रूचि नहीं ले रहे है, उसे निरस्त करते हुए कांट्रेक्टर के निविदा में प्रस्तुत अमानत राशि को शासन के पक्ष में राजसात करने तथा एक वर्ष के लिए खंड कार्यालय राजनांदगांव द्वारा जारी किसी भी निविदा में भाग लेने हेतु प्रतिबंधित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी पूर्ण हुए कार्यों की प्राथमिकता देते हुए एण्ट्री करने के लिए कहा। इस दौरान प्रस्तुत निविदा के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने क्रेडा के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत सौर ऊर्जा से संचालित कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर रिस्क एवं कास्ट निविदा की पात्रता निर्धारण कर प्राप्त दर के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान समूह नल जल योजनाओं के प्रस्तुत देयकों के भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खपरीकला में कार्यरत कान्टे्रेक्टर्स मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स डोंगरगढ़ द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने पर अंतिम कारण बताओ नोटिस देते हुए अनुबंध निरस्त किया गया।मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री समीर शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल योजना के तहत 153 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गया है तथा 17 ग्रामों में शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि 57 ग्रामों में ऐसे कांट्रेक्टर जो कार्य नहीं कर रहे थे, उनका अनुबंध निरस्त करते हुए नये कांट्रेक्टर को कार्य आबंटित किया गया है। जिससे 11 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गए है तथा जल प्रदाय प्रारंभ हो गया है। 23 ग्राम में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए है तथा कार्यों में तेजी आयी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर, कार्यपालन अभियंता क्रेडा श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता, पीएचई के श्री वतन सिंह राजपूत सहित पीएचई के सब इंजीनियर्स एवं एसडीओ उपस्थित थे।
-
बालोद/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक योग्य फर्मों से निविदा आमंत्रित की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि निविदा प्रपत्र 19 अगस्त 2025 को दोपहर 03 बजे तक कक्ष क्रमांक 70 से प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित प्रपत्र में निविदा 19 अगस्त 2025 को दोहपर 05 बजे तक कक्ष क्रमांक 70 में जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही निविदा 20 अगस्त 2025 को शाम 04 बजे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष क्रमांक 56 में निविदा समिति एवं उपस्थित निविदाकारों की उपस्थिति में खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि निविदा प्रारूप एवं निविदा शर्तंे कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद से प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही जिले की वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन से भी निविदा प्रपत्र प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निविदा शुल्क रसीद के अभाव में निविदा अमान्य किया जाएगा।
-
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07749-223250
बालोद/राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दैवीय विपत्ती एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत कार्य के संचालन हेतु जिला कार्यालय के रिसेप्शन कक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने या प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07749-223950 पर 24 घण्टे संपर्क की जा सकती है। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा को दैवीय विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री अजय किशोर लकड़ा का मोबाईल नंबर 9425252314 है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई विभाग श्री हीरालाल साहू को नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका का मोबाईल नम्बर 9340857169 है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के 24 घंटे सुव्यवस्थित संचालन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत 01 अगस्त से 31 अगस्त तक नियंत्रण कक्ष में सहायक ग्रेड 03 श्रीमती पुष्पा ठाकुर एवं भृत्य श्रीमती मधु यादव को सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह सहायक ग्रेड 03 श्री बृजेश ठाकुर एवं भृत्य श्री खेम प्रकाश का दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा स्टोर क्लर्क श्री भूपेन्द्र गोरे एवं भृत्य श्री रविशंकर कचलाम का रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह 01 सितंबर से 30 सिंतबर तक सहायक ग्रेड 03 श्रीमती टामिन यादव एवं भृत्य श्रीमती जगदेश्वरी नायडू का सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक तथा सहायक ग्रेड 03 श्रीमती महेश्वरी ठाकुर का दोपहर 02 बजे से शाम 06 एवं भृत्य श्री जय प्रकाश नायक का शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा सहायक ग्रेड 03 श्री दीपक कुमार मारगिया और भृत्य श्री रविशंकर कचलाम का रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। -
बालोद/कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि सेवा सहकारी समिति कुसुमकसा में यूरिया तथा एस.एस.पी. उर्वरक का किसानों द्वारा लगातार उठाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों कुसुमकसा के समीप किसानो ने सहकारी समिति में यूरिया का पर्याप्त भण्डारण नही होने की शिकायत जिला विपणन अधिकारी से की थी। जहाँ जिला विपणन अधिकारी द्वारा किसानों से चर्चा कर उन्हें समिति में पर्याप्त यूरिया एसएसपी उर्वरक के भण्डारण का आश्वासन दिया गया था। उप संचालक ने बताया कि आज 29 जुलाई की स्थिति में सेवा सहकारी समिति, कुसुमकसा में यूरिया 126 मी.टन, एस.एस. पी. 40.55 मी.टन तथा एम.ओ.पी. 25.85 मी.टन उर्वरक उपलब्ध है। सहकारी समिति में उर्वरक उपलब्ध होते ही कृषको द्वारा लगातार उर्वरकों का उठाव किया जा रहा है। जिला बालोद में खरीफ वर्ष 2025 हेतु उर्वरकों का सहकारी क्षेत्र में 57821 मी.टन का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध 38761 मी.टन. का भण्डारण तथा 35504 मी.टन का उठाव किया जा चुका है। इसी तरह निजी क्षेत्र में 19486 मी.टन का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 15735 मी.टन का भण्डारण किया जा चुका है एवं 14596 मी.टन का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान स्थिति में सहकारी क्षेत्र में 3257 मी.टन तथा निजी में 1138 मी. टन उर्वरक उपलब्ध है। जिले में लगातार उर्वरक भण्डारण एवं वितरण का कार्य जारी है।
-
बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में विद्युत दुर्घटना में मृत फलेश्वर यादव के पिता श्री शिव कुमार को 04 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक वितरण किया। विद्युत विभाग के कार्यापालन अभियंता ने बताया कि जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम घोघोपुरी निवासी श्री फलेश्वर यादव 17 फरवरी 2025 को ग्राम सनौद में आयोजित शादी समारोह में बाजा बजाने आया था। विवाह कार्यक्रम के दौरान समारोह में लगाए गए टेंट मंे बिजली प्रवाहित होने पर वह टेंट में लगे लोहे के संपर्क में आने से फलेश्वर यादव की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी व राज्य सरकार द्वारा मुआवजे के प्रावधान के अनुसार मृतक के उत्तराधिकारी पिता श्री शिवकुमार यादव को चेक के माध्यम से 04 लाख रूपये का मुआवजा राशि प्रदान किया गया है।
-
पैडीट्रंासप्लांटर के उपयोग से अब कम समय में किसान कर रहे हैं खेतों की रोपाई
किसानहितैषी योजनाओं के संचालन के लिए किसानों ने जताया आभारबालोद/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में बालोद जिले में किसानों के जीवन में एक नया परिवर्तन देखने को मिल रहा है, यह परिवर्तन कृषि कार्य में नवीन तकनीकों के प्रयोग से आया है। जिले में कृषि कार्य में नवीन तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे किसान कम लागत और कम समय में बेहतर उत्पादन हासिल कर रहे हैं और वे समृद्धि की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह बदलाव न केवल किसानों की मेहनत को आसान बना रहा है, बल्कि उनके चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास भी ला रहा है।बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम खल्लारी के किसान श्री डिकेश्वर साहू इस परिवर्तन के बेहतर मिसाल बन चुके हैं। श्री साहू ने बताया कि वे अपने खेतों में अब धान की रोपाई के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का उपयोग कर रहे हैं, जो उनके लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है। पहले वे इस कार्य के लिए मजदूरों पर निर्भर रहते थे, जिसमें न केवल समय की अधिकता लगती थी, बल्कि लागत भी काफी बढ़ जाती थी। लेकिन अब पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के उपयोग से वे कम समय में ही अपने खेतों में रोपाई का कार्य सुचारू रूप से पूरा कर लेते हैं। श्री साहू ने कहा कि शासन की नीतियों और कृषि विभाग के मार्गदर्शन ने हमें नई तकनीकों से जोड़ा है। पहले बहुत सारे मजदूरों की व्यवस्था करने और उनसे काम लेने काफी ज्यादा पैसे लगते थे, इससे उनके खेती कार्य लागत बढ़ जाती थी, लेकिन अब नई तकनीक के उपयोग से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है और कृषि कार्य में काफी मुनाफा हो रहा है। किसान श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन ने हमारे जीवन को आसान बनाया है। उनके किसान हितैषी निर्णयों और योजनाओं के संचालन से अब हम कृषि विभाग द्वारा निरंतर मार्गदर्शन मिल रहा है, जिससे किसानों को खेती कार्य में काफी मुनाफा हुआ है। इसी ग्राम के एक अन्य किसान श्री बिसाली राम ने भी इस बदलाव की कहानी को साझा किया। उन्होंने बताया कि पहले वे मजदूरों के माध्यम से खेत में रोपाई का कार्य करते थे, लेकिन अब पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के प्रयोग से उनका कार्य न केवल तेज हुआ है, बल्कि लागत में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि आज हमारा खेत बेहतर रोपाई और कम मेहनत से तैयार हो रहा है, जिससे हम बेहद खुश हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं किसान सम्मान निधि और कृषक उन्नति योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा संचालित योजनाएं किसानों के समृद्धि के द्वार खोल रही हैं। उन्होंने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन योजनाओं ने उनके जीवन में नई उम्मीद जगा दी है। बालोद जिले में यह बदलाव केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि किसानों की सामुदायिक उन्नति का प्रतीक है। कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों और तकनीकी सहायता के माध्यम से किसानों को नवीन मशीनों और विधियों से परिचित कराया जा रहा है। पैडी ट्रांसप्लांटर, ड्रोन स्प्रेयर, और अन्य आधुनिक उपकरणों का उपयोग अब जिले के कई गांवों में देखने को मिल रहा है, जो न केवल उत्पादन बढ़ा रहा है, बल्कि किसानों की आय में भी इजाफा कर रहा है। -
- महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में हुई एक दिवसीय हस्त मुद्रा पर कार्यशाला
रायपुर। हस्त मुद्रा योग में उपयोग की जाने वाली शारीरिक मुद्राएं हैं। ये मुद्राएं शरीर के विभिन्न तत्वों को संतुलित करने और ऊर्जा प्रवाह को निर्देशित करने में मदद करतीं हैं। ये मुद्राएं मन को शांत करने, तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में मदद करती हैं। उक्ताशय के विचार स्वयंप्रभा आधुनिक ध्यान विधि के आविष्कारक शिव नारायण मूंदड़ा ‘वास्तु मित्र’ ने संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में आयोजित हस्त मुद्रा पर आयोजित कार्यशाला में कही।मूंदड़ा ने बताया कि सुरभि हस्त मुद्रा में अंगुलियों को इस तरह से रखा जाता है कि यह गाय के थन के समान दिखाई दें। इसका अभ्यास शरीर में ऊर्जा को निर्देशित करने और विभिन्न लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है, जैसे कि याददाश्त और एकाग्रता में सुधार, तनाव कम करना और इच्छाओं को पूरा करना। इसी तरह पंकज हस्त मुद्रा, जिसे कमल मुद्रा भी कहा जाता है। एक योग मुद्रा है, जो पवित्रता और सकारात्मकता का प्रतीक है। यह मुद्रा कमल के फूल के समान दिखती है, जहां हाथों की अंगुलियां कमल की पंखुड़ियों की तरह फैली होती हैं। यह मुद्रा मन, विचारों और भावनाओं को सकारात्मक बनाने में मदद करती हैं।शिक्षिका आराधना लाल ने बताया कि मूंदड़ा ने बच्चों को हस्त मुद्राएं सिखाईं और उनके लाभ भी बताएं। उन्होंने सुरभि मुद्रा को बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए अति आवश्यक बताया। इस दौरान बच्चों ने भी इन मुद्राओं का अभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रभारी परितोष डोनगांवकर विशेष रूप से मौजूद रहे। परितोष ने अपने संबोधन में शिव नारायण मूंदड़ा की सराहना की और हस्त मुद्राओं को अपने जीवन का आवश्यक कार्य बनाने पर बल दिया।प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने भी शिव नारायण के कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि 20-25 ही नहीं, अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका पालन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सरिता पांडे ने और आभार प्रदर्शन आराधना लाल ने किया। -
भिलाईनगर। सुपेला लक्ष्मी नगर गुरुद्वारे के पास शासकीय रिक्त भूमि पर पार्किंग स्थल प्रस्तावित है। जहां कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। पुलिस बल के साथ जोन 1 आयुक्त अजय सिंह राजपूत स्वयं स्थल रिक्त करवाएं। वहां पार्किंग स्थल बन जाने से सामान खरीदी बिक्री करने वाले ग्राहकों का गाड़ी पार्किंग होगी, जिससे आवागमन में सुविधा होगी। हमेशा वहां जाम की स्थिति निर्मित होती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
इसी प्रकार आकाशगंगा में भी पार्किंग व्यवस्था की जा रही है, जिससे लोगों को सुविधा मिले। स्थानीय व्यापारियों द्वारा वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से भी मांग किया गया था कि वहां व्यवस्थित पार्किंग बने। पार्किंग स्थल पर पेवर ब्लॉक, गेट सहित प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था होगी। अच्छी लाइटिंग सुविधा होगी, जो सबके लिए सुविधाजनक होगा। स्थानीय व्यापारियों ने इस कार्य से खुशी व्यक्त करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया।जुनवानी चौक पर शासकीय स्कूल के सामने नाली के ऊपर अवैध कब्जे को हटाया गया। खुले में मांस बेचने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जोन राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, प्रसन्न तिवारी, शशांक सिंह, विनोद शुक्ला, इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, संतोष हरमुख एवं सुपेला थाना पुलिस बस उपस्थित रहे। -
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) किफायती आवास के ‘‘मोर मकान मोर आस’’ एवं ‘‘मोर मकान मोर चिन्हारी’’ घटक के अंतर्गत किरायेदारी के रूप में निवास कर रहे परिवारों को योजना के तहत आवास आबंटन किया गया है। आबंटित आवास को 30 वर्षीय पटटे पर प्रावधिक रूप से एवं स्वयं के आवासीय उपयोग हेतु ही आबंटन किया जाता है । आबंटितों को आवास विक्रय करने अथवा पटटे, किराये, दान में देने अथवा अन्य किसी भी रिति में अन्य संक्रमण करने का अधिकार नही होगा। आबंटित आवास को स्वयं के निवास हेतु उपयोग करें यदि हितग्राही द्वारा किसी कारणवश आबंटित आवास छोड़कर जाने की स्थिति में अथवा अन्यत्र निवास स्थापित करने पर आबंटन स्वमेव रद्द हो जायेगा एवं उक्त आवास पर नगरीय निकाय का अधिकार होगा।
आबंटित आवास को क्रय-विक्रय करने का कोई प्रावधान नही है, ऐसा करने पर आबंटित आवास के आबंटन को रद्द कर दिया जावेगा। आबंटन संबंधी किसी भी कार्य की जानकारी प्राप्त करने हेतु नगर पालिक निगम भिलाई सुपेला के मुख्य कार्यालय प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग कक्ष क्रमांक 16 में सम्पर्क करें तथा दलालों एवं बिचोलियों के झांसे में न आये एवं आबंटित आवास का क्रय-विक्रय न करें। ऐसा करना आबंटन नियम का उल्लघन है, शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। -
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा मुख्य मार्गों पर घूमते आवारा मवेशियों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इन मवेशियों को नगर निगम टीम द्वारा पकड़कर, उचित व्यवस्था हेतु कोसा नगर स्थित गौ-शाला में पहुँचाया जा रहा है। इस कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानीय पशुपालकों द्वारा विरोध भी दर्ज किया गया है, किंतु जनहित एवं यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक है।साथ ही, सड़कों पर विचरण कर रहे मवेशियों को रात्रि में भी दिखाई दे, इस हेतु पशुओं को रेडीयम बेल्ट भी पहनाया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटना न हो।नगर निगम द्वारा मुनादी के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों से यह भी अपील की जा रही है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें एवं उन्हें उचित देखरेख में रखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पशु अधिनियम एवं नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में जयन्ती स्टेडियम के पास शिवमहापुराण का आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी मात्रा का अनुमान लगाकर कार्यक्रम स्थल के आसपास घुमंतू पशुओं पर कार्यवाही हेतु आयुक्त महोदय द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के महा प्रबन्धक को पत्र लिखा गया है। जिससे आवागमन में कोई व्यवधान न हो, एवं कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित हो सके। -
भिलाईनगर। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अमृत मित्र योजना अंतर्गत वुमेन फार ट्री अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अमृत 2.0 मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, वृक्षारोपण, रखरखाव, जागरूकता एवं पर्यावरणीय अभियान से संबंधित कार्यों हेतु डे-एन यू एल एम मिशन अंतर्गत पंजीकृत इच्छुक महिला स्व-सहायता समूहों से नगर पालिक निगम भिलाई .क्षेत्र में उक्त कार्य के संचालन हेतु रुचि की अभिव्यक्ति आॅफर दिनांक 01.08.2025 को सायं 5ः30 बजे तक स्पीड/पंजीकृत डाक/व्यक्तिगत हाथों-हाथ आमंत्रित की जाती है। आमंत्रित रूचि की अभिव्यक्ति में चयनित स्थलों पर वृक्षारोपण, पौधों की देखरेख/सिंचाई एवं संधारणीय निगरानी, पौधो की जियो टैगिंग और नियमित प्रगति रिपोर्टिग, वृक्षारोपण एवं पर्यावरणीय संरक्षण हेतु सामुदायिक सहभागिता को सम्मिलित किया गया है।
रूचि की अभिव्यक्ति में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 100 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट, शपथपत्र, स्व सहायता समूह के विवरण, स्व सहायता समूह के द्वारा अद्यतन कृत कार्यो का विवरण, पदाधिकारियों का विवरण, आवेदन पत्र के साथ समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, समूह की हालिया बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदन कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 01.08.2025 निर्धारित है। इच्छुक स्व सहायता समूह निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व मुख्य कार्यालय के उद्यान विभाग से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन कर सकते हैं। -
भिलाई नगर। नगर निगम भिलाई में निवासरत समस्त नगरिकों के लिए सुनहरा अवसर है । संपत्ति कर जमा करने वालों के लिए वर्तमान में निगम भिलाई द्वारा 5% की छूट दी जा रही है। 5 प्रतिशत छूट की अंतिम तिथि 31 जुलाई को है। अतः जिनका भी संपत्ति कर बकाया है वे अपनी संपत्ति कर जल्द से जल्द जमा कर सकते हैं और चल रहे ऑफर का लाभ ले सकते हैं ।
यदि स्वविवरणी अनुसार अपने मकान/ दुकान का क्षेत्रफल का गलत जानकारी दिए हैं तो नगर निगम आकर, टीम के जांच के पूर्व अपना स्वविवरणी सुधार कर लेवे। अन्यथा जांच में गलत जानकारी पाए जाने पर अंतर की राशि का 5 गुना राशि भुगतान करने का प्रावधान है। - महासमुंद / समग्र शिक्षा एवं जिला प्रशासन महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा आकलन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में पात्र चिन्हांकित दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र और सहायक सामग्री वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा को विशेष महत्व देने और हर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। अपर कलेक्टर श्री रवि साहू ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता जीवन में बाधा नहीं है दृढ़ संकल्पित होकर पढ़े लिखे तो हर ऊंचे पदों पर मन वांछित स्थान पर अपना स्थान बना सकते हैं।शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों की संपूर्ण जांच एवं आकलन किया गया। इस टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मानस अंकुर सतपति, श्रवण बाधित विशेषज्ञ डॉ. ओमकेश्वरी साहू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद गुप्ता, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा चंद्रसेन एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. टिकेश्वरी गोस्वामी सम्मिलित थीं, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से शिविर को सफल बनाया।कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा, एपीसी डी. एन. जांगड़े के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन खेमिन साहू ने किया। आभार प्रदर्शन जागेश्वर सिन्हा बीआरसीसी महासमुंद ने किया।इस विशेष शिविर में महासमुंद जिले के पाँचों विकासखंड—महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली से 173 से अधिक दिव्यांग बच्चे, उनके पालक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इनमें से 110 बच्चों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई, जिनमें से पात्र पाए गए बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, बीईओ लीलाधर सिन्हा, बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, बीआरपी अनीता निर्मलकर, रंभा जायसवाल, राकेश कुमार, निर्मल, अवधेश यादव, स्पेशल एजुकेटर तुलसी साहू, डिम्पल जांगड़े, सुखदेव, अंकित, संकुल समन्वयक आशीष साहू, नीरज साहू, सुरेश पटेल, पवन साहू, ईश्वर कमार, गणेश टंडन, टाकेश्वर साहू, केशव साहू एवं शिक्षकों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। यह शिविर समावेशी शिक्षा की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिससे दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उनके बेहतर भविष्य की दिशा में ठोस पहल सुनिश्चित हुई।
-
-इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के इंटरनॅशनल अतिथि गृह में सावन महोत्सव मनाया गयारायपुर । जय हरितिमा महिला समिती ने इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के इंटरनॅशनल अतिथि गृह में सावन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर भगवान शिव की पूजा की गई और हरियाली का आनंद लिया गया। कार्यक्रम में सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जय हरितिमा की सुंदर सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्रीमति हेम शशी साहू सावन क्वीन चार्मिग लेडी बनीं, जबकि श्रीमति निशा वर्मा, प्रिटी लेडी और श्रीमति ज्योति भट्ट लवली लेडी रनर अप रहीं।इसके अलावा सावन स्पेशल गेम भी खेला गया, जिसमें श्रीमति दुर्गा प्रजापति और श्रीमति क्षमा अग्रवाल विजेता रहीं। कार्यक्रम का संचालन क्लब की सचिव श्रीमति दुर्गा प्रजापति जी और सहसचिव श्रीमति दिप्ती मयी दास ने किया. गेम प्रभारी थी श्रीमती प्रीति भंडारकर. अध्यक्ष श्रीमति ममता चंदेल और जज श्रीमति मधुलिका दास का विशेष सहयोग रहा। स्वादिष्ट भोजन , हरे रंग से लबरेज व्यंजनों की व्यवस्था की ममता चंदेल ने. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्रीमती ममता लखेरा ने किया. - - प्रथम बटालियन ग्राउण्ड में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह- समारोह में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति- 12 अगस्त को होगी फायनल रिहर्सल- उत्कृष्ट कर्मचारी होंगेे सम्मानितदुर्ग / प्रतिवर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का आयोजन जिले में गरिमामयी एवं हर्षाेल्लास के साथ जिला मुख्यालय अंतर्गत भिलाई स्थित प्रथम बटालियन ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9ः00 बजे से किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 8ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार जिम्मेदारी सौंपी है। जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण पश्चात् परेड द्वारा सलामी दी जाएगी। परेड में जिला आरक्षक बल, विशेष बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट गाइड शामिल होंगे। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समिति बनाने तथा जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी प्रारंभ करने कहा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी प्रदेश की सांस्कृतिक गतिविधियां समाहित हो। कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बैठक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय सहित शामियाना, कुर्सियां, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम भिलाई को, विशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को, कार्यक्रम स्थल में चबूतरा निर्माण, झण्डे आदि की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण व रक्षित निरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।मंच सजावट के लिए उद्यानिकी विभाग को, विद्युत कनेक्शन, जनरेटर आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम एवं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग को, सम्मानीय अतिथियों की बैठक व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को, ध्वजारोहण पश्चात् रंग बिरंगी गुब्बारे आसमान में छोेड़ने के लिए उद्योग विभाग को दायित्व दिए गए हैं। मुख्य अतिथि का परेड निरीक्षण के लिए वाहन व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन के लिए पुस्तिका की व्यवस्था के लिए जनसंपर्क विभाग को, कार्यक्रम स्थल में उद्घोषक के लिए शिक्षा, पर्यावरण एवं आदिवासी विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख चौक-चौराहों पर देशभक्ति गीत-संगीत के प्रसारण के लिए नगर निगम दुर्ग-भिलाई को, कार्यक्रम का विडियो एवं फोटोग्राफी के लिए जनसंपर्क विभाग एवं खनिज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। प्रथम बटालियन ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण की व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक दुर्ग और लोक निर्माण विभाग को दी गई है। आमंत्रण पत्रों का मुद्रण एवं प्रोटोकॉल अनुसार वितरण के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत, वरिष्ठ लिपिक शाखा, प्रोटोकॉल शाखा को जिम्मेदारी दी गई है।कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट माननीय मंत्री जी द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जाएगी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश” का वाचन किया जाएगा। जीएडी के गाइड लाईन अनुसार ध्वजारोहण पश्चात परेड द्वारा सलामी दी जायेगी। परेड में पुलिस, नगर सेना, जेल प्रहरी, बीएसएफ, सीआईएससफ, एनसीसी एवं स्काउट गाइड भाग लेंगी। कलेक्टर ने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि समारोह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गरिमामय एवं रूचिपूर्ण हों। 12 अगस्त को सुबह 9.00 बजे रिहर्सल होना है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत् उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित होंगे। इसके लिए जिला कार्यालय प्रमुख अधिकारी 10 अगस्त तक कर्मचारियों की सूची अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनपद पंचायत मुख्यालयों पर संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान होगा। ऐसी नगर पालिका/नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें अध्यक्ष, नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाये एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाए। विभाग/कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाए। पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 की रात्रि में जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए। उक्त पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपनी विभागीय बजट से वहन करेंगे।बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, एडीएम श्री वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री बीके दुबे, सभी नगर निगम आयुक्त, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- - निर्वाचन संबंधी लंबित शिकायतों का भी करें निराकरण- विभागों में कंडम गाड़ी को कराएं अपलेखन- कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा कियादुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा लंबित प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा किया। उन्होंने अधिकारियों को विभागों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने पावरग्रिड प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को 400 के.व्ही. डबल सर्किट पावरग्रिड रायपुर पुल-धमतरी संचरण लाइन निर्माण कार्य अंतर्गत टावर स्थापना व तार के नीचे प्रभावित भूमि का मुआवजा भुगतान कराने और अद्यतन भुगतान राशि की जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अनुभाग अंतर्गत आरबीसी 6-4 के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी भी उपलब्ध कराये जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास से प्राप्त आर्थिक सहायता राशि के प्रकरण लंबित न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के दौरान प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण कर अवगत कराएं।कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप 15 वर्ष से अधिक चली शासकीय वाहनों का अपलेखन किया जाना है। उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों में अभी भी अपलेखन होने से 12 लंबित वाहनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से अपलेखन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभाग में अपलेखन हेतु कंडम वाहन शेष न रहेे। उन्होंने समीक्षा के दौरान एसडीएम एवं जनपद सीईओ को संबंधित क्षेत्र में कृषि मजदूर कल्याण योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का परीक्षण करा लेने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने राशन कार्ड केवायसी के संबंध में कहा कि ऐसे राशन कार्ड जिनका केवायसी नहीं हुआ है, सत्यापन कराएं और शासन के मार्गदर्शी निर्देशों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हितग्राहियों का आधार सीडिंग कराये। साथ ही फिंगरप्रिंट के कारण लंबित हितग्राहियों की जानकारी शासन को प्रेषित की जाए। कलेक्टर ने आगामी माह प्रस्तावित संभाग से रामलला दर्शन तीर्थयात्रा हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये। बैठक में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हेतु अधिकारियों को कार्यभार दायित्व सौंपे गये। राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही अधिकारियों को विभागीय कार्य गतिविधियों की रूपरेखा शीघ्र कलेक्टोरेट में जमा कराने कहा गया। सुशासन तिहार के लंबित आवेदनों के निराकरण की जानकारी देने हेतु 30 जुलाई को मुरमुंदा में आयोजित विशेष शिविर में सभी अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, एडीएम श्री विरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री बजरंग दुबे, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, नगर निगम रिसाली आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी एवं श्रीमती सिल्ली थॉमस, एसडीएम श्री सोनल डेविड, श्री हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की।मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों में रजत पदक विजेता अन्नू देवी कुंवर, दीप्ति साहू तथा कांस्य पदक विजेता संजना कन्नौजिया और हर्षा सेन शामिल थीं। प्रशिक्षक श्री विशाल हियाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री छगन लाल मुंदड़ा तथा महासचिव श्री आकाश गुरुदीवान उपस्थित थे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने “ऑपरेशन महादेव” के तहत सुरक्षाबलों द्वारा की गई सफल कार्रवाई को आतंक के विरुद्ध भारत की अडिग नीति का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराकर आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की है। उन्होंने सुरक्षाबलों के साहस को नमन करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के पराक्रम से पहलगाम आतंकी हमले के तीनों गुनहगार सज़ा पा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ऑपरेशन महादेव, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प का सशक्त परिणाम है। भारतीय सेना के जवानों का पराक्रम हर देशवासी के हृदय में विश्वास और गर्व की भावना भर देता है। सेना का यह ऑपरेशन मात्र एक कार्रवाई नहीं यह संदेश है उन सभी दुश्मनों को, जो भारत की भूमि पर आतंकी मंसूबे लेकर आते हैं।
- -मुख्यमंत्री ने कहा – छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है, कानून अपना कार्य कर रहा हैरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज मंत्रालय, महानदी भवन में केरल एवं ओडिशा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सांसद चलाकुडी से श्री बेनी बेहनन, कोट्टायम से श्री के. फ्रांसिस जॉर्ज, कोल्लम से श्री एन. के. प्रेमचंद्रन, कोरापुट से श्री सप्तगिरि उल्का, और केरल विधानसभा सदस्य श्रीमती रोजी एम. जॉन शामिल थे।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से राज्य में हाल ही में चर्चा में आए धर्मांतरण प्रकरण की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समरसता में विश्वास रखने वाला प्रदेश है, जहाँ सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है। कानून स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की बेटियाँ और नागरिक सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।
-
-प्रोजेक्ट "धड़कन" के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग की जांच हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित
-कलेक्टर केंदीय विद्यालय क्रमांक-2 में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुए शामिल-जिला प्रशासन एवं श्री सत्य साई हॉस्पिटल की पहलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की एक और नवाचार पहल "प्रोजेक्ट धड़कन" के तहत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रायपुर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ गौरव सिंह शामिल हुए। इसमें बच्चों की हृदय रोग से संबंधित जांच की गई।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हम प्रोजेक्ट धड़कन के माध्यम बच्चों को होने वाले ह्रदय की समस्या से बचाना चाहते है, कई बार सही समय पर पता नहीं चलने पर समस्या का सामना करना पड़ता है | इस योजना के माध्यम से सभी बच्चो के हृदय की जांच की जाएगी और कुछ कमी पाए जाने पर श्री सत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर में ईलाज किया जाएगा |कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी और शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान और निशुल्क इलाज सुनिश्चित करना है। तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में परेशानी, स्तनपान के समय पसीना आना आदि लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जा रही है। कार्यक्रम में मौजूद परिजनों ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर परश्री सत्य साईं हॉस्पिटल से चेयरमैन श्री सी. श्रीनिवास, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री सुजीत सक्सेना, विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे | - -बैठक लेकर करेंगे योजनाओं की समीक्षाबिलासपुर, /छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद और उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा 7 अगस्त को बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री निषाद इस दिन दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़े वर्गाें के विकास के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में विशेषकर अन्य पिछड़े वर्ग के क्रिमीलेयर निर्धारण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर मार्गदर्शन देंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
- बिलासपुर /जिले में खेती-किसानी के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में सरकार द्वारा खाद उपलब्ध कराने से किसानों में खुशी की लहर है। खेती-किसानी का काम जोरों पर है। किसान रोपा-बियासी का काम पूरे उत्साह से कर रहे है।बिल्हा ब्लॉक के सेलर गांव के किसान श्री जसबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि वे 15 एकड़ में खेती करते है। सोसायटी द्वारा वाट्सअप में उन्हें खाद की उपलब्धता की सूचना दी गई। सोसायटी जाने के तुरंत बाद ही उन्हें खाद मिल गया। उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश हो रही है और पर्याप्त मात्रा में खाद मिलने से खेती किसानी के काम में बहुत मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उन्हे भी हर वर्ष 6 हजार रूपये की राशि मिलती है। इसी प्रकार श्री रामकुमार पटेल ने बताया कि उनके पास 10 एकड़ जमीन है। सोसायटी से उन्हें यूरिया, पोटाश, डीएपी पर्याप्त मात्रा में मिला है। उन्होंने बताया कि कृषक उन्नति योजना सरकार की लाभकारी योजना है। जिसके तहत 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। इससे मिलने वाली राशि से उन्हें बहुत फायदा होता है। श्री रामकुमार पटेल ने बताया कि इस बार समय पर खाद बीज मिलने से खेत की बुआई समय पर हो गई है। इससे हमें अच्छी फसल की उम्मीद है। इसी गांव के किसान श्री पुष्पेन्द्र कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए बताया कि सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों को बहुत फायदा हुआ है। सरकार और प्रशासन की तत्परता से किसानों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।
- बिलासपुर, /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा चकरभाठा, रहँगी, सिरगिट्टी, मस्तूरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। चांपा से बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे 02 हाइवा वाहन एंव मस्तूरी से खनिज गिट्टी का बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन करते पाये गए 01 हाइवा वाहन को जप्त कर खनिज चौकी लावर एंव पुलिस थाना चकरभाटा की अभिरक्षा मे रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।





.jpeg)








.jpeg)





.jpg)






