- Home
- छत्तीसगढ़
-
आदि शिव शक्ति समिति की अध्यक्ष किम्सी जैन के निर्देशन में मंचित नाट्य रूपांतरण देवलोक-सा नजारा पेशकर लोगों का भरपूर मनोरंजन कियाटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में शुक्रवार को महा शिवरात्रि पर भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकाली गई इस बारात में श्रीविष्णु, माता लक्ष्मी, ब्रह्माजी, देवी सरस्वती, श्रीगणेश, भगवान कार्तिकेय, देवर्षि नारद और शिव वाहन नंदी आदि के रूप धारण किए हुए छोटे-छोटे बच्चे शामिल हुए। बारात में नृत्य करतीं तालपुरी की महिलाओं का जोश देखते ही बनता था। आदि शिव शक्ति समिति की अध्यक्ष किम्सी जैन के निर्देशन में मंचित नाट्य रूपांतरण देवलोक-सा नजारा पेशकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक ललित चंद्राकर भी मौजूद थे।पुष्पवर्षा के बीच कॉलोनी के मुख्य मार्ग से गुजरी बारात का दृश्य मनोहारी था। आगे-आगे शिवजी और पीछे-पीछे बाराती बने देवी-देवता के किरदार में बच्चे तथा पारंपरिक परिधान में महिलाएं पूरे उत्साह में थीं। बारात शिवमंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से गुजरते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई, जहां माता पार्वती और उनकी सखियां बारात की बाट जोह रही थीं। नाट्य रूपांतरण के अंत में शिवजी और माता पार्वती ने एक- दूसरे को वरमालाएं पहनाईं। देवी-देवताओं के रूप धारण करने वाले बच्चों में ख्वाहिश, अनुभूति, अद्वय, तोषिका, विवान, सिया, कुहू, तनिषी, शिवाय, नृत्या, अमृता और मिहिका शामिल हैं। इस अवसर पर भजन संध्या भी आयोजित की गई।इससे पहले पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच शिवमंदिर तथा मंडपम के शिखरों पर कलश स्थापित किए गए। कलश स्थापना से पहले उनकी पूजा-अर्चना की गई, जिसमें यजमान के तौर पर राजेश तिवारी, केपी शर्मा, विद्यानंद शुक्ला और राजेश ठाकुर बैठे। इनके अलावा बतौर यजमान संगीता साहू, निर्मला मिश्रा एवं शारदा रामायण मंडली भी मौजूद रही। इस दौरान रुद्राभिषेक, यज्ञ-हवन और महा आरती भी की गई। पूज पाठ के बाद मुख्य मंदिर के शिखर और चारों दिशाओं, मंडप और गर्भगृह में त्रिशूल स्थापित किए गए। त्रिशूल स्थापना के उपरांत मंदिर के चारों ओर बने शिल्पों में राम दरबार, पंचमुखी हनुमान, राधा-कृष्ण तथा माता लक्ष्मी की मूर्तियां भी लगाई गईं। कार्यक्रम के अंत में महाभोग वितरित किया गया। - - पारेषण कंपनी ने की 4.64 करोड़ रूपए की लागत से नया ट्रांसफार्मर की स्थापनारायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ प्रदेश के ग्रामीणों क्षेत्रों में कृषि एवं आर्थिक विकास की गतिविधियों में तेजी लाने विद्युत अधोसंरचना पर ठोस कार्य कर रही है। इसी कड़ी में छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने पर्रीनाला (राजनांदगांव) स्थित 132/33 केवी अतिउच्चदाब विद्युत उपकेन्द्र में 63 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया, इससे बालोद, दुर्ग व राजनांदगांव क्षेत्र के किसानों के साथ घरेलू एवं उद्योगों का निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।विद्युत उपकेंद्र में स्थपित नए ट्रांसफॉर्मर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने ऊर्जीकृत किया। श्री शुक्ला ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं पॉवर कंपनीज़ के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के निर्देशन में विद्युत अधोसंरचना विकास में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।पर्रीनाला स्थित 132 केवी उपकेन्द्र राजनांदगांव में 4 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से नया 63 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है, जिससे इसकी क्षमता 103 एम.व्ही.ए. हो गई है।इस उपकेन्द्र से 33 के.व्ही. के नौ फीडर निकले हैं। इससे राजनांदगांव एक व दो फीडर, आरके नगर, कंचनबाग, दुर्ग एक व दो, साईं केमिकल, चिखली, इंडस्ट्रियल एरिया एवं परसुली फीडर में विद्युत सप्लाई होगी। जिससे राजनांदगांव शहर, सोमनी, सिंघोला, दुर्ग, बालोद क्षेत्र के लगभग 95 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी।इस अवसर पर मुख्य अभियंता सबस्टेशन रायपुर श्री जी. आनंद राव तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (राजनांदगांव रीजन) श्री टी.के.मेश्राम, मुख्य अभियंता (दुर्ग रीजन) श्री एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता श्री सुनील भुआर्य एवं संबंधित कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
- -वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री के मुख्य आतिथ्य में पाली महोत्सव का हुआ समापनरायपुर /महाशिवरात्रि पर्व पर पाली में आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लखनलाल देवांगन, उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाली महोत्सव कोरबा वासियो के लिए गौरव की बात है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि एवं अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाली देवाधिदेव भगवान शिव व महिषासुर मर्दिनी की नगरी है। यहां दूर-दूर से लोग भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते है और अपनी मनोकामना पूरी होने की मनोरथ मांगते है। मंत्री श्री देवांगन ने आराध्य महादेव से सभी के मनोरथ पूरी करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में बॉलीवुड, छालीवुड सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कला संस्कृति का शानदार प्रस्तुति दी। जिसका हम सभी ने भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कला संस्कृति को बढ़ावा देना, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना एवं मंच के माध्यम से आमजनों का मनोरंजन करना है। जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव का बहुत अच्छा आयोजन किया गया है। आगे भी प्रशासन द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन के साथ ही विकास का कार्य प्रारंभ हो गया है। आयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रामलला दर्शन योजना संचालित की गई है। किसानों को बकाया धान का बोनस उनके खाते में प्रदान की गई है। इस वर्ष 3100 रुपए प्रति क्विन्टल एवं 21 क्विन्टल प्रति एकड़ की दर से अन्न दाताओ से उपज की खरीदी की गई है। जिसके अंतर की राशि आगामी 12 मार्च को बोनस के रूप में प्रदान की जाएगी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। जिसके तहत 10 मार्च को प्रदेश के सभी पात्र माता बहनों को एक हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में आगे भी निरंतर कार्य किया जाएगा।कार्यक्रम में सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने महाशिवरात्रि व महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दो दिवसीय महोत्सव में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के मशहूर कलाकारों द्वारा अपने कला का अद्वितीय प्रदर्शन किया गया। जिसका दर्शकों व श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव से विविधता में एकता की शिक्षा मिलती है। हमारी कला संस्कृति भी हमें एक दूसरे से जोड़ती है। इस अवसर पर कोरबा नगर निगम महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जनपद अध्यक्ष पाली श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया श्री सत्यनारायण पैकरा, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम-नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों सहित अधिकारियों ने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया।
- -पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दीरायपुर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायपुर के अग्रसेन धाम पहुंचकर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की माता के शांति मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री अग्रवाल की माता श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री अग्रवाल के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दीं।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक श्री किरण सिंह देव भी इस दौरान मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि विगत 27 फरवरी को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की माता श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का निधन हो गया था।
- -यह सतत चलने वाली योजना, चरण दर चरण भरे जाएंगे आवेदनः वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी-अब छोटी जरूरतों के लिए प्रदेश की मातृ शक्ति को किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीः श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े-70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का होगा अंतरणरायपुर ।छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करने जा रही है। रविवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में एक साथ हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी तथा महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने योजना के शुभारंभ को लेकर विस्तार से जानकारी दी।महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि 10 मार्च को लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में डाला जाएगा। इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वे अब अपनी छोटी छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेगी और इसके लिए उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक और गारेंटी पूरी करने जा रही है।वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार किसान ,गरीब,आम जनता, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री विष्णुदेव साय की सरकार पूरी तरह से समर्पित होकर आम जनता के हित में काम कर रही है। श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 10 मार्च को वर्चुअल माध्यम से दोपहर 2 बजे महतारी वंदन योजना शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और योजना की लाभांवित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए पहले चरण की राशि का अंतरण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा है महतारी वंदन योजना का प्रमुख उद्देश्यगौरतलब है कि सशक्त, समृद्ध महिला नारी अंतर्गत प्रदेश में महतारी वंदन योजना को लागू करने की घोषणा की गयी थी। समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने, लिंग विभेद, असमानता को समाप्त करने तथा सम्मानजनक स्थान प्रदान करने, सकारात्मक सोच विकसित करने एवं महिलाओं में आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्दे श्य से महतारी वन्दन योजना लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि डी.बी.टी. के रूप में उनके बैंक खाते में प्रदाय की जाएगी।70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का होगा अंतरणयोजना के अंतर्गत हितग्राहियों से ऑफलाईन आवेदन प्राप्त करने तथा अपलोड किए जाने हेतु प्रत्येक आगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम/वार्ड प्रभारी, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी के 68 हजार 836 से अधिक यूजर आईडी तैयार किए गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आवेदकों से ऑफलाईन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया भी 5 फरवरी 2024 को प्रारंभ की गयी एवं 20 फरवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर रिकॉर्ड 15 दिन की अवधि में सभी 70 लाख आवेदन की पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड भी कर दिया गया, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि इतनी कम अवधि में इतने अधिक आवेदन प्राप्त कर अपलोड किए गए। 10 मार्च को योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी।
- -ग्रामोउद्योग के बदले अब उद्योग विभाग करेगा क्रियान्वयनरायपुर /प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हें सभी प्रकार लाभ प्राप्त करने योग्य बनाना है। इसके साथ ही उन्हें उपलब्ध उन्नयन कार्यक्रमों से जोड़कर उनका कौशल विकास करना और उनकी योग्यता क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरण प्रदान करना है। इसके अलावा कोलेटरल फ्री लोन प्रदान करना तथा उनकी उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों को जोड़ना शामिल है। उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व इसका क्रियान्वयन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा किया जाता था, अब उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में 11 हजार 586 ग्राम पंचायतों के 6 लाख 37 हजार 230 शिल्पियों को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरूद्ध अब तक 3 लाख 23 हजार 371 शिल्पियों का पंजीयन हो चुका है। तथा 1403 हितग्राहियों का प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत 314 हितग्राहियों का प्रशिक्षण जारी है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वर्ष पूर्व 11 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (पीएम विकास) की घोषणा की गई थी। इस योजना में शामिल 18 प्रकार के विभिन्न व्यवसाय के शिल्पियों को चिन्हित किया गया है। इनमें काष्ठ आधारित 01. बढ़ई, 02. नाव बनाने वाला, लोहा/धातु आधारित 03.अस्त्रकार, 04. लोहार, 05. लोहे का औजार निर्माता, 06. तालासाज, सोना/चांदी आधारित 07. सुनार शामिल है। इसी प्रकार मिट्टी आधारित 08. कुम्हार, पत्थर आधारित 09. मूर्तिकार/संगतराश, चमड़ा आधारित 10. चर्मकार, निर्माणकार आधारित 11.राजमिस्त्री, अन्य में 12. टोकरी, झाडू, चटाई, मैटदान बनाने वाला, 13. गुड़िया एवं अन्य खिलौने बनाने वाले, 14. नाई, 15. मालाकार, 16. धोबी, 17. दर्जी, 18. मछली पकड़ने का जाल निर्माता शामिल हैं।योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले लाभ इस प्रकार हैं। ऋण सहायता कोलेटरल फ्री उद्यम विकास ऋण - एक लाख रूपये तक (18 महिने के पुर्नभुगतान के लिए पहली किश्त) दो लाख रूपये तक (30 महिने की पुर्नभुतान के लिए दूसरी किश्त) रियायती ब्याज दर 05 प्रतिशत शामिल है। कौशल उन्नयन 05 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण, 15 दिन या उससे अधिक का उन्नत प्रशिक्षण प्रशिक्षण मानदेय - 500 रूपये प्रतिदिन टूलकिट प्रोत्साहन, ई-वाउचर, ई-आरयूपीआई माध्यम से 15 हजार रूपये शामिल है।
- -22 नगरीय निकायों के लिए 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत राशि मंजूर
-नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग के तहत 39.3 करोड़ और 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 1.18 करोड़ मिलेंगेरायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के 22 नगरीय निकायों के लिए 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुल 40 करोड़ 47 लाख 13 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इनमें 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत एक करोड़ 17 लाख 53 हजार रुपए और 15वें वित्त आयोग के तहत 39 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपए की राशि शामिल हैं। नगरीय निकायों में विकास कार्यों में तेजी लाने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने ये राशि मंजूर की है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत चारामा नगर पंचायत के लिए 17 लाख 94 हजार रुपए, पुसौर नगर पंचायत के लिए 36 लाख 86 हजार रुपए, नयाबाराद्वार नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 23 लाख 97 हजार रुपए, अहिवारा नगर पालिका के लिए दो करोड़ 29 लाख 25 हजार रुपए, चंद्रपुर नगर पंचायत के लिए 48 लाख 25 हजार, बलौदा नगर पंचायत के लिए 35 लाख रुपए, सारंगढ़ नगर पालिका के लिए 62 लाख 50 हजार रुपए, बागबहरा नगर पालिका के लिए 40 लाख नौ हजार रुपए, भिलाई नगर निगम के लिए 17 करोड़ 24 लाख 42 हजार रुपए, अंबिकापुर नगर निगम के लिए चार करोड़ 47 लाख 49 हजार रुपए, भखारा नगर पंचायत के लिए 50 लाख 53 हजार रुपए, बालोद नगर पालिका के लिए 91 लाख 29 हजार रुपए, फिंगेश्वर नगर पंचायत के लिए 41 लाख 62 हजार रुपए, भिलाई-चरोदा नगर निगम के लिए तीन करोड़ 50 लाख 49 हजार रुपए, कुनकुरी नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 25 लाख 91 हजार रुपए, खरोरा नगर पंचायत के लिए 46 लाख 36 हजार रुपए, राजनांदगांव नगर निगम के लिए तीन करोड़ 57 लाख 66 हजार रुपए, पत्थलगांव नगर पंचायत के लिए 15 लाख 25 हजार रुपए, बगीचा नगर पंचायत के लिए 55 लाख 56 हजार रुपए और गंडई नगर पंचायत के लिए 29 लाख 16 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत बस्तर नगर पंचायत के लिए 50 लाख 80 हजार रुपए, पेंड्रा नगर पंचायत के लिए 22 लाख 14 हजार रुपए, पुसौर नगर पंचायत के लिए पांच लाख 27 हजार रुपए, कुनकुरी नगर पंचायत के लिए 11 लाख 80 हजार रुपए और गंडई नगर पंचायत के लिए 27 लाख 52 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। - -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सपरिवार किया आत्मीय स्वागतरायपुर / केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुँचने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री सुनील सोनी, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री विजय शर्मा, श्री अरुण साव, विधायक श्री किरण सिंह देव, विधायक श्री अजय चंद्राकर, विधायक श्री राजेश मूणत, श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव, श्री रोहित चाहर एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
- रायपु /राजिम कुम्भ कल्प 2024 में डॉ. प्रियंका बिस्सा व्यास टीम, नेहरू युवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज के सहयोगी युवा साथियों द्वारा वृहद् स्तर पर निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर “रक्तवीर” स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।“रक्तवीर” अभियान ने विराट संत समागम में मात्र पांच दिनों में 23,180 लोगों का ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराकर नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इस ब्लड टेस्ट कार्ड में हाइट (लम्बाई), वेट (वजन), ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड ग्रुप , हीमोग्लोबिन , सिकलिंग एवं एच.आई.वी. की निःशुल्क जाँच किए गए। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि सोनल शर्मा ने विधिवत पूरी जाँच के उपरांत विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की। मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी, धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं गरियाबंद विधायक श्री रोहित साहू द्वारा परीक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया ।स्वास्थ्य विभाग मगरलोड की बी.एम.ओं डॉ. शारदा ठाकुर ने बताया कि परीक्षण कराने वालों में 65 प्रतिशत लोगों को बी.पी, शुगर की भी जानकारी नहीं थी लेकिन रक्तवीर अभियान से स्वास्थ्य जानकारी लाखों लोगों तक पहुँची। नेहरु युवा केंद्र जिला अधिकारी श्री अर्पित तिवारी, छ.ग. नर्सिंग की प्रशासनिक अधिकारी भारवी वैष्णव प्राचार्य कर्ष जी, गुरु डॉ वासु वर्मा ने सभी स्वयंसेवकों में उत्साह बनाये रखा व प्रोत्साहित किया।राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ. प्रियंका बिस्सा व्यास ने बताया कि ब्लड प्रेशर, शुगर व बीएमआइ के नियंत्रण से व्यक्ति निरोग रहता है। इस अभियान में लोगो में जागरूकता लाने के लिए पूरे मेला में घूम-घूम कर जाँच की गयी जो सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। इस अभियान में 195 वालंटियर्स व सहयोगी अजय बोराल, अंकिता टंडन, ऐश्वर्य,सृष्टि, विनय, आशी, मुस्कान एवं लैब टीम में किशोर देवांगन, संतोष, तरुण, गार्गीशंकर सेन, रितेश, संजय एवं भुवन का विशेष योगदान रहा।इसके पूर्व 2018 में इस अभियान भारत का पहला ब्लड टेस्ट कार्ड बना जिसमें 11,551 लोगों की रक्त जाँच कर उन्हें कार्ड उपलब्ध कराया गया था। इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा हुई । राजिम कुंभ 2024 में इटली, फ्रांस से आए लोगों ने भी इस अभियान में अपना प्ररीक्षण कराया।
- -छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, नगरीय निकायों में-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअल जुड़कर लोगों को सम्बोधित करेंगे-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल-छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के लिए अभियान का होगा शुभारंभरायपुर /अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में 1000 रूपये आएंगे।राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 1 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय महिला स्व-सहायता समूहों और विभागीय गतिविधियों पर आधारित स्टॉल का अवलोकन करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के विक्रय हेतु स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया जाएगा।
-
रायपुर । ग्रामीण सभा व पंचायत के लगातार मनुहार के बाद भी चुनौती देते हुये अवैध कब्जा करने वाले 2 बेजा कब्जाधारियों के अवैध कब्जों को हटाने प्रशासन द्वारा कोताही बरतने से ग्राम में व्याप्त हो रहे आक्रोश को देखते हुये अंतत: बीते गुरूवार को टेकारी पंचायत ने उसे ढहा दिया । बेजा कब्जाधारियों द्वारा इस अवसर पर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने की संभावना व प्रशासनिक सहयोग न मिलने पर जिम्मेदारी प्रशासन की होने की चेतावनी के चलते हड़बड़ाये राजस्व व पुलिस अमला भी कार्यपालन दंडाधिकारी के साथ पूरे कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे । एक बेजा कब्जाधारी के परिवार द्वारा व्यवधान खड़ा करने के प्रयास को देखते हुये पुलिस अमला ने बतौर ऐहतियात उन्हें बैठाये रखा ।आम गली में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकान तानने वाले एक बेजा कब्जाधारी को कार्यवाही के दौरान ग्राम में उसके परिजनों के सिवा किसी का भी समर्थन नहीं मिला। लेकिन कथित रूप से आरंग निवासी अपनी राजनीतिक पहुंच का दावा करने वाले उसके रिश्तेदार अपने संपर्कों के फोन खडख़ड़ाते रहे। सरपंच सहित ग्राम प्रमुख उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करा संतुष्ट करते रहे और,अंतत: उन्होंनेे भी पंचायत के वैधानिक अधिकार में दखल देने से इंकार कर दिया।शासन द्वारा स्वीकृत सी सी रोड सह नाली निर्माण कार्य में अवैध कब्जा कर नाली निर्माण में बीते एक साल से रुकावट डाल रखे एक अन्य बेजा कब्जाधारी तो बुलाने के बाद भी स्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे बेजा कब्जा निर्विघ्न रूप से हटा दिया गया। सरपंच नंदकुमार यादव सहित ग्राम प्रमुखों से मिली जानकारी के अनुसार आम गली में अवैध कब्जा कर दुकान तानने वाले बेजा कब्जाधारी के पुत्र ने लगातार मनुहार के बाद भी अपने कथित संपर्कों के भरोसे ग्रामीणों को अवैध कब्जा करने से रोक कर दिखाने की चुनौती थी व तहसीलदार न्यायालय से जारी स्थगन आदेश के बाद भी अपनी राजनीतिक पहुंच का दावा करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा था। जानकारी मिलने पर उनसे मुलाकात कर वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया गया था । इसके बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा बेजा कब्जा हटाने 2 बार तिथि निर्धारित की गयी पर जाने - अनजाने कारणों से कार्यवाही टाल दी गई। ग्रामीणों के आक्रोश व बेजा कब्जा की प्रवृत्ति बढऩे की आशंका को देखते हुये कानूनी सलाह ले पंचायत ने पंचायत राज अधिनियम की धारा 56 के अधिकार का प्रयोग करते हुये बेजा कब्जाधारी को दो बार डाक से नोटिस भी भेजा पर , उसने लेने से इंकार कर दिया। इसी तरह अवैध कब्जा कर बीते एक साल से सार्वजनिक नाली निर्माण कार्य रोके रखे बेजा कब्जाधारी ने भी नोटिस लेने से इंकार कर दिया था । कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद राजस्व व पुलिस प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने के लिये नियत तिथि की सूचना देते हुये आगाह किया गया था कि पूर्व की तरह टालने की स्थिति में ग्रामीण आक्रोश को देखते हुये ग्रामीण सभा के सहयोग से बेजा कब्जा हटाया जाएगा व होने वाली किसी संभावित अप्रिय घटना के लिये प्रशासन जिम्मेदार रहेगा । साथ ही इसकी सूचना क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता वर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा तथा टेकारी निवासी उपाध्यक्ष विश्वनाथ नायक को भी दी थी जिन्होंने ग्रामीणों व पंचायत के निर्णय को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था ।कब्जा हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार के आदेश पर कार्यपालन दंडाधिकारी श्रुति शर्मा व राजस्व तथा पुलिस अमला पूरे कार्यवाही के दौरान मौजूद रहा । इस दरम्यान राजस्व मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री के ओ एस डी ने भी वस्तुस्थिति की जानकारी ली जिन्हें ग्राम के ही निवासी किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने वास्तविक स्थिति की जानकारी दी। अवैध कब्जा हटाने के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिये श्रीमती श्रुति शर्मा सहित मौजूद राजस्व व पुलिस अमला तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता वर्मा , मंडल अध्यक्ष श्री वर्मा तथा उपाध्यक्ष श्री नायक का सरपंच नंदकुमार यादव व पंचायत प्रतिनिधियों सहित पूर्व सरपंच रामानंद पटेल , गणेश लहरे व ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामनाथ वर्मा व कोषाध्यक्ष अशोक नायक , पूर्व अध्यक्ष हुलास राम वर्मा , उपाध्यक्ष छेदन वर्मा आदि ने आभार व्यक्त किया है व अवैध कब्जा करने वालों सहित प्रयास करने वालों को यही अंजाम भुगतने के प्रति आगाह किया है । किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने बेजा कब्जाधारियों द्वारा किए जा रहे कथित राजनीतिक संरक्षणदाताओं से भी आग्रह किया है कि वे उन्हें गुमराह कर व्यक्तिगत लाभ उठाने के प्रयास करने वालों से सचेत रहें। जिससे उनकी छवि धूमिल ना हो। श्री शर्मा ने कहा है कि वे इस संबंध में शीघ्र ही इनके प्रमुखों को ज्ञापन सौंप वास्तविक वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे। - दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी नें जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष में 10 मार्च को जिला मुख्यालय में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन ( जिला स्तरीय कार्यक्रम ) के सफल संचालन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार संबंधित नगर निगम हेतु आयुक्त नगर निगम को और जनपंद क्षेत्र हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नोडल अधिकारी बनाये गये है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मलेन का आयोजन विवेकानंद हॉल दुर्ग में किया जाएगा। इसी प्रकार भिलाई-01 में अम्बेडकर भवन (मंगल भवन), भिलाई-2 में नगर पालिक परिषद चरौदा, नगर पालिक निगम रिसाली में डोम शेड दशहरा मैदान रिसाली, पाटन/जामगांव एम में सामुदायिक भवन अटारी/पाटन एवं धमधा/अहिवारा में सर्व समाज मांगलिक भवन में महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
-
दुर्ग /अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में 10 मार्च 2024 को प्रदेश में राज्य मुख्यालय के साथ-साथ समस्त जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन, महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में किया जायेगा। प्रदेश में नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। जिसके अतर्गत 01 मार्च 2024 से योजना को लागू करते हुए 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रूपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जायेगी। प्रथम बार इस योजना से हितग्राहियों को 10 मार्च 2024 को प्रथम सहायता राशि दी जायेगी। मुख्य कार्यक्रम राज्य मुख्यालय रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित है। उपरोक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से सीधे ऑनलाईन जुड़कर संबोधित करेंगे तथा यह भी संभावित है कि कुछ चयनित स्थानों पर प्रतिभागियों से संवाद स्थापित करेंगे। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला पंचायत के सीईओ, नगर निगम दुर्ग/भिलाई/चरोदा/रिसाली के आयुक्त और समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर अवगत कराया है कि महतारी वंदन योजना सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में भी किया जाना है तथा आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लिंक किया जाना है। इस हेतु जिले में आयोजित कार्यक्रम में एलईडी प्रोजेक्टर की व्यवस्था करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जोड़ा जाना है ताकि कार्यक्रम का जिले में सीधे प्रसारण सुनिश्चित हो सके। योजनाअंतर्गत सहायता राशि 10 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले महतारी वंदन सम्मेलन में मंच से ही माननीय मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा बटन दबाकर राशि अंतरित किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम (जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकायों ) में एलईडी प्रोजेक्टर की व्यवस्था करते हुए वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लिंक कर जिले में प्रसारण सुनिश्चित किया जाये। विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जावेगी। छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने हेतु संकल्प का वाचन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम 10 मार्च को अपरान्ह 2 बजे निर्धारित है। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना से लाभांवित होने वाली विवाहित महिलाएं, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार आवश्यक व्यवस्थाएं जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकायों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थल का चिन्हांकन करते हुए कार्यक्रम स्थल का लॉंगिटयूड एंड लेटिटयूड की जानकारी पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में संबंधित विभाग को प्रेषित किया जावें ताकि सभी कार्यक्रम स्थल को ऑनलाईन जोड़ा जा सके। आयोजित कार्यक्रम का वीडियों कॉन्फेसिंग के माध्यम से जोड़ने हेतु लिंक पृथक से उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जिला मुख्यालय/ब्लॉक मुख्यालय/नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे सम्मेलन स्थल पर केबल कनेक्टिविटी, विद्युत कनेक्शन, एलईडी प्रोजेक्टर, वीडियों कैमरा आदि समस्त आवश्यक व्यवस्था 01 दिन पूर्व सुनिश्चित कर लिया जायें। ताकि कार्यक्रम आयोजन दिनांक को निर्धारित समय में कार्यक्रम से जुड़ाव सुनिश्चित हो सके।कार्यक्रम के दौरान विद्युत् व्यवस्था बाधित हो जाने की परिस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।प्रत्येक चिन्हांकित कार्यक्रम स्थलवार नोडल अधिकारी नामांकित करते हुए नोडल अधिकारी का नाम एवं मोबाईल नम्बर प्रेषित किया जाये। जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय तथा नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। कार्यक्रम में सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, नगरीय निकाय के प्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित को भी आमंत्रित किया जावे ताकि कार्यक्रम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित किया जाये। कार्यक्रम हेतु मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था तथा महिला हितग्राहियों से संवाद हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर मंच का बैकड्राप में एकरूपता बनाये जाने हेतु राज्य स्तर से इसका डिजाईन तैयार कर जिले को उपलब्ध कराया गया है। तदनुसार ही बैकड्राप तैयार कर लगाया जाये। जिले में प्रत्येक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिला हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। इस हेतु समस्त मैदानी अमलों को तद्नुसार निर्देशित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाये। -
*बिलासा देवी एयरपोर्ट में एकमात्र महिला हवाई यातायात नियत्रंण अधिकारी*
*फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ में इनकी अहम भूमिका*
बिलासपुर/ हमारे देश की महिलाओं ने आसमान से लेकर सरहद तक देश का परचम लहराया है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं के कदम आगे नहीं बढ़ रहे हो। मजबूत इच्छाशक्ति और बुलंद हौसलों के साथ हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की बेटी श्रीमती श्रद्धा तिवारी की कहानी पढ़िए जो बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट मे सम्मानित एक मात्र महिला हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी हैं। उनके द्वारा फ्लाइट को सुरक्षित एवं सकुशल लैंडिंग एवं टेकऑफ कराया जाता है। श्रीमती श्रद्धा तिवारी ,पिता श्री राम प्रकाश तिवारी बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट मे 09 नवम्बर 2021 से निरंतर अपनी सेवाए दे रही हैं। उनके अनुकरणीय कौशल और समर्पण की सराहना एयरपोर्ट के सभी लोग करते हैं, जो सटीकता और अनुग्रह के साथ सुचारू और सुरक्षित आसमान सुनिश्चित करती है । विमानन सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और हवाई यातायात नियंत्रण की जटिलताओं से निपटने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता उन्हें इस क्षेत्र में एक प्रेरणादायक प्रकाशस्तंभ बनाती है । हमारी असाधारण हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी को महिला दिवस की बहुत शुभकामनाएँ । - स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में आयोजित खेल में बालिकाओं और महिलाओं ने उत्साह के साथ लिया हिस्साबालोद. कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशनुसार जिला प्रशासन बालोद और खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज 08 मार्च को स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। प्रतियोगिता में 02 वर्ग के अंतर्गत 09 से 18 वर्ष की बालिकाएं तथा 18 से 35 वर्ष की महिलाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे दौड़, लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, खेल प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद थी। उन्होंने प्रतिभागी बालिकाओं और महिलाओं से भेंट कर खेल प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए पेयजल, भोजन एव स्वास्थ्य सुविधा की भी व्यवस्था रखी गई थी।
-
पंचायती राज के सशक्तिकरण पर होगा विचार मंथन*
*जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चौहान ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी*
बिलासपुर,/ रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 11 मार्च को राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में बिलासपुर जिले से भी हजारों पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने आज प्रेस क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए सम्मेलन की रूपरेखा बताई। जिला पंचायत के सीईओ श्री आरपी चौहान एवं एडिशनल सीईओ श्री रिमन सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि सम्मेलन में 26 हजार पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें राज्य के 27 जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 400 जिला पंचायत सदस्य, 146 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 2979 जनपद पंचायत सदस्य तथा 11647 सरपंच एवं इतने ही उप सरपंच सहित लगभग 26000 पंचायत प्रतिनिधियों का उक्त सम्मेलन में आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर जिले के सभी 483 सरपंच और उप सरपंच, 100 जनपद सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, 22 जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम मे माननीय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा मंत्रीगण सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।कार्यकम में पंचायती राज संस्था के सशक्तिकरण तथा विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।ग्राम पंचायत के द्वारा संकल्प पारित कर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से अभिन्नंदन पत्र पारित किया जाएगा ।जिसमें प्रधानमंत्री के प्रति विकास योजनाओ तथा व्यक्ति मूलक योजनाओं के अपने अपने पंचायतो में सफल कियान्वयन के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ( बिहान) 15 वें वित्त आयोग आदि अनेक योजनाओ का संचालन किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत जहा रोजगार की गांरटी दी जा रही है, वही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के द्वारा आवासहीन व अन्य जरूरत मंद परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथ साथ महिलाओं के सशक्तीकरण आत्मनिर्भरता व आर्थिक उन्नति के लिए राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओ का समूह बनाकर उन्हें लखपति दीदी बनाने के लिए संगठित प्रयास किया जा रहा। महिलाओ के स्वाभिमान की रक्षा के लिए घर घर पक्के शौचालय का निर्माण किया गया है'
राज्य सरकार की घोषण पत्र में उल्लेखित मोदी की गारंटी के अनुरूप महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिला को 1000 हजार प्रतिमाह देने की पूरी तैयारी कर ली गई है ।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओ का सचालन भी सफलता पूर्वक किया जा रहा है। -
रायपुर । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू में अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन 11 मार्च की सुबह 9 बजे किया जाएगा। स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में जायसवाल निको सिलतरा, हीरा पावर प्लांट रायपुर, जिंदल स्टील प्लांट रायपुर, अशोक लिलेन रायपुर, श्याम टेक्नो रायपुर, इंडुस टावर लिमिटेड रायपुर, डाइकिन ए.सी. रायपुर, माना एयरपोर्ट, डागा कार ए.सी. आमापारा, वोल्टस ए.सी., टाटा लार्डस ए.सी., कल्तरू पावर ट्रांसमिशन खोरपा, रजत एक्यूपमेंट भनपुरी आदि संस्था उपस्थित रहेंगे। 100 से अधिक पदों के लिए अप्रेंटिसशीप मेले में रोजगार दिए जाएंगे।
-
महिला दिवस पर पढ़िए महतारी वंदन योजना को लेकर श्रीमती राजलक्ष्मी की कहानी
रायपुर। महिला दिवस, प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिलाओं को समर्पित ऐसा दिवस जहां हम बात करते हैं महिला सशक्तिकरण की। महिला सशक्तिकरण जिसके ज़िक्र मात्र से ही महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। महिलाएँ अपनी और अपने परिवार के जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार तथा समाज में निश्चंद होकर रह सकती हैं। हमारे समाज में महिलाओं के वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना ही महिला सशक्तिकरण है।
*‘मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन’*
अभी प्रदेश में शासन की नीतियों से हर वर्ग को बेहतर लाभ मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रही है।छत्तीसगढ़ में अभी ‘मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन’ की धेय से विकसित भारत बनाने के साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के दिशा में कार्य कर रही है। जिसके लिए यहां की माताओं और बहनों का बड़ा योगदान है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए राज्य में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों और खुशी में महिलाओं को तोहफे, पैसे और नेग देने का रिवाज रहा है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से उसी परम्परा का निर्वहन शासन कर रही है।
महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह (कुल 12,000 रुपए सालाना) वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, असमानता और जागरूकता के स्तर का बढ़ावा, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करना है।महिलाएं खुश है कि वो महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कहते हैं कि उनका प्रयास आने वाले पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को दोगुना करने का होगा। इसी लिए राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन भरने के प्रथम चरण में लगभग 70 लाख महिला हितग्राहियों की सूची जारी की जा चुकी है एवं इनका प्रकाशन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा चुका है।
इसी योजना को शक्ल देती एक कहानी शंकर नगर में किराए के मकान में रहने वाली श्रीमती राजलक्ष्मी की है। इनका जीवन किसी संघर्ष और संवेदना से कम नहीं है। इनके पति का आकस्मिक स्वर्गवास शादी से तीन वर्ष बाद और आज से चार वर्ष पूर्व हो गया था। इनका पैतृक निवास अभानपुर में हैं जहां इनका परिवार खेती किसानी का कार्य करती है। जब पति का आकस्मिक देहांत हुआ तब मन मस्तिष्क की दशा व्यक्त कर पाना मुश्किल है। आगे पूरा जीवन है और दो वर्ष का पुत्र भी लेकिन राजलक्ष्मी इन सभी दुखों का सामना करते हुए अपने अध्ययन के दम पर रायपुर आयीं और किराए के मकान में रहकर निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी करने लगी। वे कहतीं हैं कि पति के जाने के बाद पूँजी के रूप में उसके पास केवल उनका दो वर्ष का पुत्र था और ख़ुद की नर्सिंग शिक्षा जिसके बल पर वह शहर आयीं और जीवन को दूसरे नजरियें से जीना प्रारंभ करीं। श्रीमती राजलक्ष्मी कहती हैं कि मेरी आमदनी केवल मेरे घर खर्च और मेरे बेटे की देखभाल तक सीमित है लेकिन महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को मैं भविष्य निधि के लिए राष्ट्रीय बैंक के लाभप्रद योजना में निवेश करूँगी जिससे की बेटा जब बड़ा हो तब उसके शिक्षा और भविष्य निर्माण में खर्च कर सकूँ।महतारी वंदन योजना से प्राप्त होने वाली राशि बेशक छोटी है लेकिन मुझ जैसे अनेक माताएँ हैं जिनके जीवन में यह बहुत बड़ी ख़ुशियाँ लेकर आयेंगी। मैं शासन को इसके लिए धन्यवाद देती हूँ। -
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद
रायपुर। कालीबाड़ी, नेहरू नगर की रहने वाली श्रीमती नम्रता सागर ने बताया कि हर महीने एक हजार रुपए देने वाली राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना सराहनीय है। इससे मिलने वाली राशि से हम महिलायें आर्थिक आर्थिक रूप से संबल होंगी। श्रीमती नम्रता आगे कहतीं हैं कि उनके पति का मासिक आय सात से आठ हज़ार रुपये मात्र है, जिससे घरेलू खर्च और बच्चों के लिए शिक्षा और अन्य इच्छाओं की पूर्ति करने में कई बार असमर्थता होती थी ,अब महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को भविष्य निधि के रूप में मासिक निवेश करूँगी जिससे भविष्य में उस राशि से अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। आगे कहती हैं कि उनके पति ने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता आएगी। घरेलू खर्च के साथ ही साथ बचत पर सोचने वाली महिलाएँ महतारी वंदन योजना से मिलने वाले राशि को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बेहतर उयोग कर सकेंगी। श्रीमती नम्रता सागर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस योजना के लिए धन्यवाद प्रेषित किए। -
तिल्दा-नेवरा ब्लॉक के 10 और अभनपुर ब्लॉक के 6 शासकीय स्कूलों में हुआ आयोजन
रायपुर। जिले शासकीय स्कूलों में आमजन अपने जन्मदिन और विशेष अवसरों पर न्यौता भोज का आयोजन कर रहे है। बच्चों को मध्यान्ह भोजन में पारंपरिक और विशेष व्यंजन न्यौता भोज में दिया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज ग्राम जलसो के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक श्री मोतीलाल ध्रुव के द्वारा उनके जन्मोत्सव पर न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को खीर, पूड़ी, बड़ा, गुलाब जामुन, केला, चावल, दाल, सब्जी और अचार परोसा गया। इसी तरह तिल्दा बस्ती के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्रथामिक शाला में न्यौता भोज का आयोजन हुआ। शाला समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा के द्वारा न्यौता भोज दिया गया। अभनपुर के चिपराडीह स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में श्रीमती लक्ष्नी बाई साहू के द्वारा उनके पुत्र के विवाह के अवसर पर न्यौता भोज दिया गया। इस अवसर पर बच्चों को खीर-पुड़ी परोसा गया। तामासिवनी के शासकीय प्राथमिक शाला में गांव के सरपंच द्वारा पुत्री के जन्मदिवस पर न्यौता भोज का आयोजन किया गया और बच्चों को चावल, दाल, सब्जी, पापड और सलाद व मिठाई खिलाया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के साथ न्यौता भोज कराने का आग्रह आमजनों से किया था। जिससे बच्चे सुपोषित हो और उनका शारीरिक विकास हो। न्यौता भोज आमजन व अधिकारी, कर्मचारी विशेष अवसर पर दे सकते है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत यह आयोजन किया जा रहा है और सामुदायिक सहयोग से स्कूल के बच्चों के खानपान और पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने यह अभिनव पहल की गई है। इससे बच्चों में अतिरिक्त पोषण के साथ अपनत्व की भावना विकसित होगी। आज तिल्दा नेवरा ब्लॉक के 10 शासकीय स्कूल और अभनपुर ब्लॉक के 6 शासकीय स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया गया। -
वृंदावन संकुल कलस्टर संगठन जमरूवा के स्वसहायता समूह के महिलाओं के द्वारा किया जाएगा इकाई का संचालन
बालोद। जिला मुख्यालय बालोद के ग्राम सिवनी के बालोद बाजार मंे स्थित वृंदावन संकुल संगठन रिसोर्स सेंटर में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव एवं यज्ञदत्त शर्मा, श्री पवन साहू सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज लोकार्पित पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड केे वृंदावन संकुल कलस्टर संगठन जमरूवा के महिला स्वसहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियांे के द्वारा पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण के प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। कलेक्टर एवं अतिथियों ने निर्माण कार्य मंे लगे स्वसहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर निर्माण के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी ली। कार्यक्रम मे श्री कमलेश सोनी, श्री नरेंद्र सोनवानी, श्री सुरेश निर्मलकर, श्री सौरभ लुनिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा उपसंचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। - -ऐसे समाज की स्थापना हो जहां समानता हो, जहां महिलाएं अपने आप को सशक्त व सुरक्षित महसूस कर सकें-“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस“ की पूर्व संध्या पर अधिवक्ता संघ दुर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य न्यायाधीशरायपुर / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अधिवक्ता संघ, दुर्ग द्वारा न्यायालय परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा सम्मिलित हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की आज हर क्षेत्र में भागीदारी है, चाहे वह न्यायपालिका हो, सामान्य प्रशासन विभाग हो, राजनीति में हो, चाहे वो अंतरिक्ष में हो, हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। महिलाओं को उनकी त्याग भावना के कारण पुरूषों से अधिक महत्व दिया गया है। महिलाएं जो अपने परिवार को देखती हैं साथ ही कार्यक्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य भी करती है। यह बहुत ही सराहनीय है। महिला अधिवक्ताओं की भूमिका को अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण बताते हुए उनके न्याय व्यवस्था के प्रति समर्पण की प्रशंसा किये।मुख्य न्यायाधीश ने उपस्थितजनों, विशेष रूप से महिला अधिवक्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले के सामान्य प्रशासन, न्याय व्यवस्था व अधिवक्ताओं की बागडोर महिला अधिकारियों के हाथों में है। जिले की न्याय व्यवस्था की बागडोर श्रीमती नीता यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग, प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला कलेक्टर दुर्ग व अधिवक्ता संघ की बागडोर सुश्री नीता जैन, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ के हाथों में है।न्यायामूर्ति श्री सिन्हा ने कहा कि महिला दिवस “लैंगिक समानता“ के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने दुर्ग जिले की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी के विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिला न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व अन्य न्यायिक कर्मचारियों को रविन्द्र नाथ टैगोर की पंक्तियों के माध्यम से संदेश दिया कि “महिला शक्ति इस ब्रम्हाण्ड की सबसे पुरानी शक्ति है। ब्रम्हाण्ड की रचना इसी नारी शक्ति से हुई है तथा पूरी पृथ्वी इस शक्ति से घिरी हुई है। महिला शक्ति द्वारा हर बाधा को दूर करते हुए एक ऐसे समाज की स्थापना की जाए जहां समानता हो तथा जहां महिलाएं अपने आप को सशक्त व सुरक्षित महसूस कर सकें।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल श्री सुधीर कुमार, संयुक्त रजिस्ट्रार सह प्रधान निजी सचिव श्री एम.व्ही.एल.एन. सुब्रमण्यम, सहायक रजिस्ट्रार श्री रवीन्द्र सिंह नेगी, तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग श्रीमती नीता यादव, दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, जिला न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय दुर्ग के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ दुर्ग की ओर से अध्यक्ष सुश्री नीता जैन, पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग सुश्री नीता जैन ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का समापन आभार उपाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ श्री प्रशांत जोशी द्वारा दिया गया।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 8 मार्च को दंतेवाड़ा और कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबेरे 10.05 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सुबह 11.25 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड कारली दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12.20 बजे श्री अटल बिहारी बाजपेयी एजुकेशन सिटी जावंगा (गीदम) पहुंचेंगे और सभागार में महिला दिवस कार्यक्रम शामिल होंगे। श्री साय दोपहर 1.55 बजे जावंगा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम कुरूवा पहुंचेंगे तथा अपरान्ह 3.40 बजे कुरूवा खैरा कल्याणपुर कर्मा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास करने के बाद साहू समाज के सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय कुरूवा से शाम 4.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 5.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।
- -महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राही की सूची में है शामिलरायपुर / राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। महतारी वंदन योजना से प्रदेश की महिलाओं कोे आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के साथ परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ होगी। योजनान्तर्गत स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।जगदलपुर जिले के ग्राम आडावाल निवासी सुकान्ति सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने की घोषणा के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा योजना के संबंध में मुहल्ले में जानकारी दी जा रही थी। सूचना मिलने के बाद इलाके के सामुदायिक केंद्र में लगे शिविर में महतारी वंदन योजना का आवेदन किया था। महतारी वंदन योजना के तहत चयनित होने से हितग्राही सुकांति सिंह बहुत उत्साहित हैं। दैनिक मजदूरी का कार्य करती हैै और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। परिवार में दो बेटी एक पुत्र है, पति का देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो गया है।आवेदन की जाँच उपरांत उसका महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राही में नाम आया है। सुकांति ने बताया कि मिलने वाली राशि का उपयोग बेटियों की शिक्षा और परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए करेगी।
- -जगार 2024 का आगाज 10 मार्च कोरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा जगार 2024 का 10 मार्च शाम 7 बजे शुभारंभ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले इस हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव करेंगे।जगार 2024 में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध हस्तशिल्प बेलमेटल शिल्प (ढोकरा), लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कालीन शिल्प, शिशल शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छींद-कांसा शिल्प की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। हाथकरघा वस्त्रों में कोसा साड़ियाँ, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, चादरें, ड्रेस मटेरियल, सर्टिंग एवं विभिन्न प्रकार की खादी रेडीमेड वस्त्रों आदि जगार का मुख्य आकर्षण रहेंगे। जगार में अन्य राज्यों से उत्तरप्रदेश लखनऊ की चिकनकारी, बनारसी साड़ी, ड्रेस मटेरियल, मध्यप्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी साड़ियों एवं बाघ प्रिंट की ड्रेस मटेरियल एवं टिकमगढ़ का पीतल की मूर्तियाँ, पश्चिम बंगाल का जूटवर्क, कांथा वर्क तथा बंगाली साड़ियाँ सहित, पंजाब की फुलकारी एवं पंजाबी जुतियाँ, राजस्थान की चर्मशिल्प की मोजरी एवं एम्बाईडरी के सलवार सूट, दिल्ली की ज्वेलरी, हरियाणा पानीपत का बेडशीट, महाराष्ट्र के कोल्हापुरी चप्पल, बिहार के भागलपुरी ड्रेस मटेरियल, जम्मू कश्मीर के शॉल एवं साड़ियाँ इस प्रकार कुल 11 राज्यों के विभिन्न शिल्पकलाओं एवं हाथकरघा सामग्री का विशाल संग्रहण उपलब्ध रहेगा, जिसमें स्वयं शिल्पकार अपनी उन्नत शिल्पकला के हुनर का प्रदर्शन सह विक्रय करेंगे। जगार 2024 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन 10 मार्च से 19 मार्च 2024 तक छत्तीसगढ़ हाट परिसर पंडरी, रायपुर में होगा, जिसमें प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।







.jpg)


.jpg)














.jpg)

