- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर, / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरबा जिले के विकासखण्ड कोरबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताढ़़ी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन अंतर्गत निर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का 25 फरवरी को ऑनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया गया है। ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वह सभी उपचार और जॉच की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जो जिला मुख्यालय के अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में मिलती हैं। साथ ही बीमारियों तथा महामारी पर नजर भी रखी जाएगी, जिससे तत्काल बीमारी की रोकथाम की दिशा में पहल की जा सकेगी।
- - विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम-शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे आमजन- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को किया सम्मानित, मिला योजनाओं का लाभरायपुर / विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करते हुए प्रमाण-पत्र सौंपा। इन हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया और आम नागरिकों से भी शासन की योजना का लाभ लेने के लिए आग्रह किया।संतोषी नगर निवासी श्रीमती मांडवी कौशिक को शासन के एक ही नहीं तीन-तीन योजनाओं का लाभ मिला है। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक (मोर जमीन, मोर आवास) के तहत उत्कृष्ट आवास निर्माण के लिए सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वे कहती है कि उनका अपनें घर का सपना साकार हो गया हैं। वे कहती हैं कि पहले उनको किराए के मकान में रहना पड़ता था। जब से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बना है, तब से पैसों की बचत भी हो रही है और भविष्य की चिंताए भी दूर हुई है। साथ ही घर पर अमृत मिशन योजना के तहत नल कनेक्शन भी मिला है, अब पानी के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से पहली बार 20 हजार रूपए और दूसरी बार 10 हजार रूपए की राशि मिली। इस राशि से उन्हें अपना कारोबार शुरू करने में मदद मिली है। टिफिन का व्यवसाय शुरू कर बेहतर जीवन-यापन कर रही है, जिससे उनकी तरक्की की राहें आसान हो गई। अब राज्य शासन की महतारी वंदन योजना के तहत श्रीमती मांडवी फॉर्म भरकर काफी खुश है, वे कहती हैं कि अब छोटी-मोटी खर्च की जरूरत के लिए परिवार पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं होगी।सिलाई का व्यवसाय बढ़ाने में मिलेगी मददसमोदा निवासी श्रीमती भारती साहू को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ मिला है। वे बताती हैं कि वह घर पर सिलाई का व्यवसाय करती है। उन्हें योजना के तहत 15 हजार रूपए की राशि मिलने से व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी और गांव की दूसरी महिलाओं को रोजगार से जोड़ सकेगी। योजना का लाभ देने के साथ ही प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान भी 4 हजार रूपए प्रदाय किया गया।5 लाख तक निःशुल्क इलाजवीरभद्र नगर निवासी श्रीमती ममता सोन का आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण हुआ है। उन्हें 5 लाख रूपये तक ईलाज का लाभ मिलेगा। वे बताती हैं कि पहले छोटी-मोटी बीमारी होने पर इलाज के लिए निजी अस्पताल में जाने के अलावा पैसे खर्च करने की मजबूरी होती थी। इस योजना से अब 5 लाख तक निःशुल्क इलाज की सुविधा है। यदि कभी वे बीमार हो जाए तो अस्पताल जाने पर किसी भी तरह की चिंता नहीं होगी और निश्चिंत होकर ईलाज कराएंगे।कारोबार को मिलेगा बढ़ावामठपुरैना निवासी श्रीमती आरती गुप्ता को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ मिल रहा है। वे बताती हैं कि घर के करीब ही ठेला लगाकर चाट-गुपचुप का व्यवसाय करती है। श्रीमती आरती योजना का लाभ मिलने से काफी खुश है। वे यह भी बताती हैं कि पहले थोड़ा बहुत सामान खरीदी कर व्यवसाय करना पड़ता था, इससे लागत ज्यादा और कमाई कम होती थी, लेकिन कारोबार के लिए राशि मिलने से अधिक सामान की खरीदी कर सकेंगे और लागत भी कम होगी।बच्चे के इलाज में कोई खर्च नहींकृष्णा नगर में रहने वाली श्रीमती होमिन साहू के तीन वर्षीय पुत्र सिकलसेल से पीड़ित है। श्रीमती होमिन बताती हैं कि बेटे के इलाज में खर्च की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि आयुष्मान कार्ड से ईलाज निःशुल्क मिल रहा है।आवास की चिंता हुई दूरब्राम्हण पारा निवासी श्रीमती दुर्गा देवांगन बताती हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। कच्ची मकान होने की वजह से एक ही घर में काफी दिनों तक तकलीफें होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फॉर्म भरने पर स्वीकृति मिलने के बाद मकान निर्माण का काम शुरू हो गया और अब पक्के मकान की चिंता दूर हो गई है।
-
दुर्ग, / महतारी वंदन योजना अंतर्गत दावा आपत्ति 25 फरवरी 2024 तक निगम मुख्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में आमंत्रित किया गया है।आवेदिका इस लिंक https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status के माध्यम से मोबाइल नंबर या आधार नंबर द्वारा आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं । जिन आवेदन की स्थिति लंबित या अन्य प्रदर्शित हो रही हैं, वे दस्तावेजों के अभाव के कारण प्रदर्शित हो रही है।
-
- न्यूरोसर्जरी में नई तकनीक के उपयोग पर जोर
रायपुर।न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में आ रहे परिवर्तनों और नई तकनीक के बारे में न्यूरोसर्जन्स को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में न्यूरोलॉजीकल सर्जन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की 12वीं वार्षिक कांफ्रेंस 'एनएसएसआईकॉन-2024' प्रारंभ हुई। इसमें दुनियाभर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन्स ने नई तकनीक की मदद से न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में आने वाले परिवर्तनों पर चर्चा की।विश्व के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन में से एक अमेरिका स्थित रुटजर्स-न्यूजर्सी मेडिकल स्कूल एंड रॉबर्ट वुड जॉन्सन मेडिकल स्कूल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रो. अनिल नंदा ने इस क्षेत्र में आ रहे परिवर्तनों और स्वयं के अनुभवों को नए सर्जन्स के साथ साझा किया। प्रो. नंदा अब तक 16 हजार से अधिक सर्जरी कर चुके हैं और उन्हें 1996 से 2018 के मध्य अमेरिका में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक का अवार्ड मिल चुका है।प्रो. नंदा ने बताया कि एशिया और अफ्रीका में अगले कुछ वर्षों के अंदर 23 हजार से अधिक न्यूरोसर्जन्स की आवश्यकता होगी। न्यूरो संबंधी बीमारियों के कारण जीडीपी को 4.4 ट्रिलियन डॉलर की हानि होने की संभावना है। ऐसे में न्यूरोसर्जरी की नई तकनीक की मदद से रोगियों को त्वरित राहत देने के प्रयास करने होंगे।कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटा.) ने कहा कि सुपरस्पेशियल्टी न्यूरो सर्जरी में निरंतर नए बदलाव आ रहे हैं। इस प्रकार की कांफ्रेंस नए चिकित्सकों को इन परिवर्तनों के विषय में वरिष्ठ चिकित्सकों से सीखने में लाभकारी होगी।कांफ्रेंस में जापान से डॉ. टेकियो गोटो ने स्कल बेस ट्यूमर की एंडोस्कोपी और सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अल्ताफ उमर रमजान ने एंटिइयर स्कल बेस सर्जरी के बारे में ऑनलाइन व्याख्यान दिए।आयोजन सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कांफ्रेंस में न्यूरोसर्जरी के विभिन्न विषयों न्यूरोट्रामा, सेरीब्रोवस्कुलर सर्जरी, न्यूरोएंडोस्कोपी और न्यूरोआंकोलॉजी पर कार्यशाला आयोजित कर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में 125 प्रतिभागियों ने और कांफ्रेंस में दुनियाभर से 400 से अधिक न्यूरोसर्जन भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में न्यूरोसर्जरी संबंधी सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं इसमें डीप ब्रेन स्टीम्युलेशन सर्जरी भी शामिल है।कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में डॉ. राधेश्याम मित्तल, डॉ. डीके पुरोहित, डॉ. ए.के. महापात्रा, डॉ. राजकुमार, डॉ. होसम एलनोमेनी, डॉ. अजय नागराज, डॉ. संदीप चटर्जी, डॉ. रुपेश कुमार और डॉ. रमेश टिगला ने अध्यक्षता की। - - *नियमितीकरण आवेदन निरस्त कर मकान मालिक को नोटिस*-*जेल की दीवार से 2 मीटर नीचे तक मकान तोड़ने के निर्देश*बिलासपुर, /केन्द्रीय जेल बिलासपुर के खण्ड सी बाहरी दीवार के पीछे रोटरी क्लब मार्ग राजेन्द्र नगर बिलासपुर में लगभग 15 मीटर पर पांच मंजिला भवन का निर्माण भवन मालिक श्री सैय्यद रज्जाक द्वारा बिना अनुमति के कर लिया गया था। उक्त निर्मित मकान अधिक ऊँचा होने के कारण जेल की सुरक्षा और गोपनीयता पर बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिस हेतु केन्द्रीय जेल अधीक्षक ने जेल की गोपनीयता व सुरक्षा की हवाला देते हुए आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया गया था।गौरतलब है कि भवन मालिक श्री सैय्यद रज्जाक द्वारा उक्त भवन को बिना भवन अनुज्ञा के निर्मित किया गया था तथा उक्त भवन के नियमितिकरण हेतु नगर पालिक निगम बिलासपुर को आवेदन दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने तत्काल संज्ञान में लिया। उन्होंने भवन शाखा से जानकारी प्राप्त कर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश बिलासपुर को जेल अधीक्षक से प्राप्त पत्र के साथ संलग्न कर पत्र प्रेषित किया गया।नगर निगम आयुक्त द्वारा भेजे पत्र पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए भवन मालिक श्री सैय्यद रज्जाक के नियमितिकरण आवेदन को छ.ग. अनधिकृत विकास के नियमितिकरण के बारे में 21 फरवरी को नियमितिकरण समिति में लिये गये निर्णय अनुसार आवेदन में अन्तर्विष्ट जानकारी छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण अधिनियम, 2002, संशोधन 2022 की धारा 7 के उपबंधों के अधीन नियमितिकरण की शर्तो के अनुसार नही है। एवं छ.ग. भूमि विकास नियम 1984 के नियम 62 के अनुसार भवन निर्मित नही होने तथा निर्मित भवन लोक हित में नही होने से तथा जेल की सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने की संभावना के कारण नियमितिकरण समिति द्वारा भवन मालिक श्री सैय्यद रज्जाक के नियमितिकरण आवेदन को नामंजूर कर दिया गया। आवेदक भवन मालिक श्री सैय्यद रज्जाक को इसकी सूचना दे दी गई है।नियमितिकरण समिति द्वारा भवन मालिक श्री सैय्यद रज्जाक का नियमितिकरण आवेदन नामंजूर किये जाने पर नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा भवन मालिक श्री सैय्यद रज्जाक को नोटिस देकर 3 दिवस के भीतर केन्द्रीय जेल के चारदीवारी से 02 मीटर नीचे तक स्वयं हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया है तथा समयावधि में भवन निर्धारित ऊँचाई तक नही हटाने पर नगर पालिक निगम बिलासपुर के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
- बिलासपुर / विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन कोटा विधानसभा क्षेत्र में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।डीकेपी स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में श्री प्रबल प्रताप जूदेव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एसडीएम कोटा श्री पियूष तिवारी एवं सीईओ श्री युवराज सिन्हा द्वारा आये आतिथियो का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे मे बताया गया। इसी कड़ी मे तय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव उदबोधन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसे कार्यक्रम मे आये हुए अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों ने बड़े ध्यान से सुना।कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि श्री जूदेव द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत विभागीय सामग्र हितग्राहियो को दिया गया। योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राही बहुत खुश हुए। कार्यक्रम स्थल पर विकासखंड कोटा के समस्त विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार हेतु स्टॉल लगाया गया था, जहां हितग्राहियो ने योजनाओ से लाभ लेने हेतु आवेदन दिया ।श्री जूदेव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में 4 हज़ार से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही विकासखंड कोटा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे सीईओ श्री युवराज सिन्हा द्वारा विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम मे पधारे समस्त जन प्रतिनिधि एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
- -वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के आदेश पर ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ ने की कार्रवाई*बिलासपुर अस्पताल में प्रसव पीड़ा के दौरान डिलीवरी के लिए भर्ती होने वाली महिलाओं व उनके परिजनों से पैसे की मांग करने वाले तीन कर्मचारियों का एक विडिओ वायरल हुआ था। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद सीएमएचओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने कार्रवाई के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जेपी आर्या को पत्र प्रेषित किया। इसके बाद संयुक्त संचालक ने कार्रवाई करते हुए परिजन से पैसा लेने पर स्टॉफ नर्स को निलंबित किया गया है। वहीं जीवनदीप समिति के अंतर्गत काम करने वाले दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिकायत मिली थी कि वहां संचालित 50 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में उपचार करने वाली प्रसूता और उनके परिजनों से पैसे की मांग की जाती है। इस संबंध में शिकायत के साथ एक वीडियो भी प्राप्त हुआ। इसमें एमसीएच में कार्यरत स्टॉफ नर्स संध्या तिग्गा के द्वारा बच्ची के जन्म होने पर उसके परिजन से पैसे लेती हुई नजर आ रही है। जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है। ऐसे में स्टॉफ नर्स संध्या तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जिला अस्पताल बिलासपुर किया गया है। इसके साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा द्वारा जीवनदीप समिति में कार्यरत उदल पटारे और सीता बाई पर भी पैसा लेने पर कार्रवाई करते हुए दोनों को सेवा से पृथक किया गया है।
- उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश जारीरायपुर।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया नगर पंचायत में मांगलिक भवन और उद्यान के निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख 13 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद दोनों कार्यों के लिए स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने दोनों कार्यों को अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा सरिया नगर पंचायत में डॉ. बी.आर. अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन के लिए 73 लाख 73 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। विभाग द्वारा सरिया में उद्यान निर्माण के लिए 46 लाख 40 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ के स्टेट जीएसटी विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले तीन दिनों में औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने सभी संभागों के कई स्थानों पर छापा मारकर करोड़ों रूपयों के टैक्स की चोरी पकड़ी है। विभाग द्वारा न केवल आई टी टूल्स का प्रयोग कर चोरी पकड़ने में किया जा रहा है बल्कि ई-वे-बिल की जांच से प्राप्त सूचनाओं, फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर भी कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि इस बार छत्तीसगढ़ के बजट में राज्य कर विभाग के अंतर्गत बिज़नस इंटेलिजेंस यूनिट के गठन का भी उल्लेख किया गया है इसमे आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर टैक्स चोरी रोकने के साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा।स्टेट जीएसटी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जांजगीर और मनेन्द्रगढ़ में 11 व्यापारियों आरएआईएस (RAIS) पेट्रोलियम रायपुर, ए. एस. माइनिंग मनेन्द्रगढ़, स्काइ अलोय एंड पावर लिमिटेड रायगढ़, केंडिड सिक्योरिटी रायपुर, पिलानिया स्टील दुर्ग, पिलानिया इंडस्ट्रीज़ दुर्ग, रेफ़ेक्स इंडस्ट्रीज़ जांजगीर, अग्रवाल स्टील एंड पाइप रायपुर, श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़ रायपुर, ईश्वर इस्पात, रायपुर एवं ईश्वर टीएमटी के यहाँ छापा मार कर लगभग 7 करोड़ 60 लाख रूपए का टैक्स मौके पर ही पकड़कर उसे सरेंडर करवाया। जीएसटी विभाग कर चोरी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें उनके द्वारा एडवांस आईटी टूल्स का उपयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा ईवे बिल जांच की कार्रवाई भी नियमित रूप से की जा रही है, जिसके लिए विभिन्न टीमें गठित की गई है। केवल फरवरी माह में ही अब तक टीमों द्वारा रायपुर संभाग में 33, बिलासपुर संभाग मे 34 और दुर्ग संभाग में 9 गाड़ियों को ई वे बिल मे अनियमितता पाये जाने पर जब्त किया गया है। इनमे से 28 गाड़ियों से लगभग 57 लाख रु की पेनाल्टी भी वसूल की जा चुकी है। शेष गाड़ियों पर कार्रवाई अभी जारी है। बोगस फ़र्मे बनाकर उनके नाम से माल परिवाहित करने वालों पर विभाग की विशेष नजर है।आरएआईएस (RAIS) पेट्रोलियम रायपुर के ठेकेदारों का बिटुमिन सप्लाई करने और ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय है। इनके द्वारा आईटीसी का बोगस क्लेम अपने रिटर्न मे किया गया था। इन्होने लगभग ढाई करोड़ रूपए कम टैक्स जमा करना स्वीकार करते हुये 1 करोड़ रूपए मौके पर ही सरेंडर किया है।रायपुर के ही केंडिड सिक्योरिटी सर्विसेस ने भी अपने रिटर्न मे टैक्स जमा नहीं किया था। छापा मारे जाने पर इनके जाने पर लगभग 3.5 करोड़ रु का टैक्स नहीं जमा किया जाना स्वीकार करते हुए 1 करोड़ रूपए मौके पर ही जमा किया गया।ए. एस. माइनिंग द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर फर्म बनाकर सर्क्युलर ट्रेडिंग करते हुये टैक्स की देनदारी छिपाई जा रही थी। इनके मनेन्द्रगढ़ और रायपुर स्थित कार्यालयों मे अधिकारियों द्वारा छापा मारे जाने पर इन्होंने मौके पर ही 30 लाख रूपए जमा किए। अग्रवाल स्टील एंड पाइप रायपुर पर भी अधिकारियों द्वारा छापा मार कर 30 लाख रूपए जमा कराया गया। स्काइ अलोय एंड पावर लि. रायगढ़ में जांच पर स्टॉक में अंतर, टर्नओवर छिपाने और गलत आई टीसी लेना पाया गया। व्यवसायी द्वारा 60 लाख रूपए टैक्स तुरंत जमा कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी आगे दस्तावेजों की जांच से टैक्स की राशि और बढ़ेगी। दुर्ग के पिलानिया इंडस्ट्रीज़ और पिलानिया स्टील्स पर भी छापेमारी की गई यहाँ भी टर्नओवर कम दिखा कर कम टैक्स जमा किए जाने की बात सामने आई है।श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़, ईश्वर इस्पात एवं ईश्वर टीएमटी द्वारा कच्चे मे स्क्रैप की खरीदी कर सरिया बनाया जा रहा था और जी एस टी की चोरी की जा रही थी। श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़ द्वारा 5 करोड़ रूपए का जीएसटी कम जमा करना स्वीकार करते हुये 3 करोड़ रूपए टैक्स मौके पर ही जमा किया गया इसी तरह ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी द्वारा भी क्रमशः 46 लाख रूपए और 1.25 करोड़ रूपए का टैक्स तत्काल जमा किया गया।जांजगीर के अधिकारियों की टीम ने रेफ़ेक्स इंडस्ट्रीज़ के ऑफिस मे भी जांच की है। यह फर्म पावर प्लांट से कोल एश की हैंडिलिंग के साथ साथ कोयले की ट्रेडिंग से भी जुड़ी हुई है। कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है यहाँ केवल कर्मचारी काम देखते हैं। इसमे भी बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की संभावना है।
- -21 नगरीय निकायों के लिए 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत राशि मंजूर-नगरीय निकायों को 14वें वित्त आयोग के तहत 5.12 करोड़ और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 65.39 करोड़ मिलेंगेरायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के 21 नगरीय निकायों के लिए 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुल 70 करोड़ 50 लाख 76 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इनमें 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत पांच करोड़ 11 लाख 62 हजार रुपए और 15वें वित्त आयोग के तहत 65 करोड़ 39 लाख 14 हजार रुपए की राशि शामिल हैं। नगरीय निकायों में विकास कार्यों में तेजी लाने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने ये राशि मंजूर की है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सरिया नगर पंचायत के लिए 32 लाख 26 हजार रुपए, रायगढ़ नगर निगम के लिए दस करोड़ 62 लाख 81 हजार रुपए, जगदलपुर नगर निगम के लिए नौ करोड़ 31 लाख 30 हजार रुपए, कवर्धा नगर पालिका के लिए एक करोड़ 21 लाख 18 हजार रुपए और खरसिया नगर पालिका के लिए 34 लाख 78 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। विभाग द्वारा नगरी नगर पंचायत के लिए 62 लाख 96 हजार रुपए, माना कैंप नगर पंचायत के लिए 12 लाख 66 हजार रुपए, लवन नगर पंचायत के लिए 48 लाख 58 हजार रुपए, लैलुंगा नगर पंचायत के लिए दस लाख रुपए, लोरमी नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 44 लाख 84 हजार रुपए, बिलासपुर नगर निगम के लिए आठ करोड़ 73 लाख 61 हजार रुपए, कोरबा नगर निगम के लिए 11 करोड़ 56 लाख 25 हजार रुपए, रायपुर नगर निगम के लिए 17 करोड़ 28 लाख 11 हजार रुपए, सरायपाली नगर पालिका के लिए 70 लाख 52 हजार रुपए, कुंरा नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 15 लाख 78 हजार रुपए, डभरा नगर पंचायत के लिए 26 लाख रुपए तथा मुंगेली नगर पालिका के लिए एक करोड़ सात लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग के तहत प्रदान की गई है।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत धमतरी नगर निगम के लिए एक करोड़ 41 लाख 71 हजार रुपए, भिलाई-चरोदा नगर निगम के लिए एक करोड़ 76 लाख 79 हजार रुपए, लैलुंगा नगर पंचायत के लिए 14 लाख 22 हजार रुपए, लवन नगर पंचायत के लिए 20 लाख 46 हजार रुपए, कुसमी नगर पंचायत के लिए 19 लाख 59 हजार रुपए, बोदरी नगर पंचायत के लिए 40 लाख 63 हजार रुपए, लोरमी नगर पंचायत के लिए 49 लाख 21 हजार रुपए, नगरी नगर पंचायत के लिए 25 लाख 63 हजार रुपए और मुंगेली नगर पालिका के लिए 23 लाख 28 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।
- -25 फरवरी तक नवीनीकरण कार्य किए जाएंगेरायपुर, /छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से जारी है। 24 फरवरी की स्थिति में 66 लाख 68 हजार 35 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई, ऑनलाइन सुविधा का लोग लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं।सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का अन्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित एवं निशक्तजन एपीएल राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। राशनकार्डधारियों के लिए खाद्य विभाग द्वारा एप तैयार किया गया है। एप के माध्यम से हितग्राही ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राएड मोबाईल की सुविधा नहीं है या नेटवर्क की समस्या है तो वे हितग्राही उचित मूल्य की दुकान में भी जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।गौरतलब है कि राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 25 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
- -मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 70 जोड़े विवाह बंधन में बंधेरायपुर / बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़ के संबलपुर के हायर सेकण्ड्री स्कूल परिसर में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 70 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए अपनी शुभकामना दी और उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के लिए वरदान है। इस योजना के माध्यम से फ़िज़ूल खर्च एवं दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का एक अच्छा माध्यम है। ऐसे कन्याओं के माता-पिता को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा।’’खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि शादी सामजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है। वर-वधु का नहीं बल्कि दो परिवारों का एक होना भी है। उन्होंने कहा कि समाज में हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, चाहे वो सामाजिक, संस्कृति, आर्थिक किसी भी क्षेत्र में हो। हम सब को मिल-जुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है. राज्य सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई बेहतर योजनाएं बनाई है जिनमे से एक है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जिनका फायदा राज्य के हर वर्ग के गरीब व्यक्ति को मिल रहा है। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ’ ’ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बी.डी.पटेल ने बताया कि आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 70 जोड़े विवाह बंधन में बंधे । इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ श्रीमती अंजलि मार्कण्डेय, और बड़ी संख्या में वर वधु के परिजन, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- -लोरमी में मौजूद रहकर कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े, स्थानीय कार्यक्रम में लोगों को किया संबोधित-छत्तीसगढ़ को देश का अग्रणी राज्य बनाने संकल्पित है सरकार : उप मुख्यमंत्री अरुण सावरायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। वे मुंगेली जिले के लोरमी में मौजूद रहकर कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने लोरमी में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसके लिए आज ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ को 34 हजार 427 करोड़ रूपए लागत की कई परियोजनाओं की सौगात दी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हर घर में शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, गरीबों को पक्का मकान दिलाने पीएम आवास और गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अनेक योजनाओं का लाभ गांवों, शहरों और गरीबों को मिल रहा है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी की प्रत्येक गारंटी को पूरा किया जा रहा है। सरकार बनते ही हमने सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने का निर्णय लिया, किसानों को दो साल के बकाया बोनस का वितरण किया। महतारी वंदन योजना के तहत आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। श्री साव ने कार्यक्रम स्थल लोरमी के मानस मंच प्रांगण में स्थित मंदिर में श्री रामलला की पूजा-अर्चना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में अतिथिगण एवं स्थानीय लोग ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास एवं उद्घाटन के साक्षी बने। उन्होंने प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना। लोरमी के पूर्व विधायक श्री तोखन साहू, मुंगेली के कलेक्टर श्री राहुल देव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -कहा - सारगर्भित ढंग से की गई जनमन पत्रिका की प्रस्तुति जनोपयोगीरायगढ़ / केंद्रीय राज्य मंत्री ऊर्जा एवं भारी उद्योग श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने “विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़” कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका “जनमन” का गहन अवलोकन किया। श्री गुर्जर ने विषयवस्तु को विस्तार से देखा और कहा कि शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सरकार ने जिन योजनाओं को लागू किया, जनकल्याण के लिए जो काम किये गये, उन्हें इस पत्रिका में सारगर्भित ढंग से सहेजा गया है। शासन की योजनाओं की विस्तार से जानकारी के लिए तथा इसके माध्यम से नागरिकों के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों को यह पत्रिका सुंदरता से प्रस्तुत कर रही है। उल्लेखनीय है कि श्री गुर्जर रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित “विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़” कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे।
-
रायपुर। पांच दिनों के भीतर पलौद का एक और शराब कोचिया आरोपी 50 वर्षीय लक्ष्मीनाथ धीवर 30 पौव्वा शराब के साथ मंदिर हसौद थाना अमला के हत्थे चढ़ गया। जप्त शराब की मात्रा 5 लीटर से अधिक होने के कारण इसे आबकारी अधिनियम की धारा 34 2 के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि बीते 19 फरवरी की रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास परसदा स्टेडियम के पास इसी ग्राम के आरोपी 22 वर्षीय इंद्रजीत को 35 पौव्वा शराब के साथ पलौद जाने साधन का इंतजार करते थाना अमला ने धर दबोचा था। 23 फरवरी को दोपहर समय मुखबिर की सूचना पर भ्रमण पर निकले उपनिरीक्षक रमेन्द्र यादव व आरक्षकद्वय दिनेश झा व निहाली साहू की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पलौद के बाजार चौक में नीले रंग के थैले में शराब रख आरोपी बिक्री कर रहा है।
पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नशे के खिलाफ अभियान चलाने संबंधी पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी रोहित मालेकर के अगुवाई में अमला द्वारा किये जा रहे लगातार कार्यवाही के दौरान 13 दिन के भीतर यह सातवां मामला है जिसमें आरोपीगण 5 लीटर से अधिक शराब के साथ सपड़ में आये हैं। -
- 50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए सौर ऊर्जा का होगा उपयोग
- भिलाई चरौदा में प्रारंभ हुआ 50 मेगावट का सोलर प्लांट
दुर्ग/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्रालय अंतर्गत 583 करोड़ रूपए के 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया, जिसमें 280 करोड़ रूपए की लागत से 50 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना से रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग होगा, हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। भिलाई चरौदा में भारतीय रेल का सबसे अधिक सोलर क्षमता वाला प्लांट है। इससे आसपास के लोगों को बिजली मिलेगी। भारत सरकार का लक्ष्य सोलर पावर से देश के लोगों को बिजली देने के साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का भी है। उनका लक्ष्य हर घर को सूर्य घर बनाना है। हर परिवार को घर में बिजली बनाकर वहीं बिजली बेचकर कमाई का साधन बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की है। इस योजना में एक करोड़ परिवारों के लिए घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए सरकार मदद देगी। इससे परिवारों को हर वर्ष हजारों रुपए की कमाई होगी। उन्होंने हमारे अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाने पर जोर दिया। सोलर पंप के लिए खेत के किनारे बंजर जमीन पर छोटे-छोटे सोलर प्लांट लगाने के लिए भी सरकारी मदद देगी।
50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट भिलाई की उपलब्धियां
नेट कार्बन जीरो की दिशा में अर्थात हरित ऊर्जा का प्रयोग करते हुए कार्बन उत्सर्जन कम करने हेतु प्रभावी भूमिका निभाएगा इससे सौर ऊर्जा के माध्यम से ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके चलते कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में 86 हजार 34 टन की कमी प्रति वर्ष न्यूनतम सौर ऊर्जा शुल्क 2 रुपए 91 पैसा 25 सालों के लिए 20 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत रेलवे की खाली जमीन का नवीनीकरणीय ऊर्जा के लिए बेहतर उपयोग होगा। यह प्लांट 50 मेगावाट का प्लांट है और यह करीब 194 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसका रेलवे के परिचालन में इस्तेमाल होता है। यह यहां से कुछ दूर पावर ग्रिड का 400 के.व्ही. का सबस्टेशन उपलब्ध है। इस प्लांट को चलाने के लिए आरएमसीएल एक रेलवे की कंपनी है। रेल एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा डिजाइन पर यह प्लांट बना हुआ है। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाडेण्य ने कहा कि आज सोलर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लोकार्पण किया गया। आज हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम अपने इस दुर्ग नगर में रहते हैं। दुर्ग नगर और भिलाई स्टील प्लांट बहुत सी रेल की तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। हम सौभाग्यशाली अपने आप को मानते हैं कि हम ऐसे नगर में रहते हैं। मेरी बहुत सारी शुभकामनाएं है कि हम इसी प्रकार से अपने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आगे बढ़े और हमारे प्रधानमंत्री जी इसी प्रकार से देश की सेवा करते रहे इन्हीं शब्दों के साथ धन्यवाद जय भारत जय छत्तीसगढ़। डीआरएम श्री संजीव कुमार ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का रेल कैपिटल है। सोलर प्लांट से विकसित भारत और आज का भारत बदल रहा है। बदलते भारत की तस्वीर हम सब देखेंगे। देश के प्रधानमंत्री जी जिस मूल मंत्र को लेकर भारत को आगे बढ़ने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार से पिछले 10 वर्षों में लगातार भारत को आगे बढ़ाने की कोशिश के साथ नई सोच और नए विचार के साथ सबका साथ सबका विकास के इस मूल मंत्र के साथ उन्होंने देश को एक नई पहचान दी है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाडेण्य, कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। -
आंगनबाड़ी केन्द्रो में हितग्राही प्रस्तुत करे अपनी दावा आपत्ति
भिलाईनगर। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत भिलाई निगम क्षेत्र से लगभग 80 हजार महिलाओ ने योजना से लाभान्वित होने आवेदन जमा किया है। जिसका 23 फरवरी को दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालय एवं 148 आंगनबाड़ी केन्द्रो में किया गया है। हितग्राही तीन दिवस के भीतर अपने आवेदन के संदर्भ में सूची का अवलोकन कर अपना दावा आपत्ति पत्र नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्रो मे जमा कर सकते है।
निगम भिलाई क्षेत्र में योजना के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह एवं परियोजना अधिकारी शिल्पा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की भिलाई निगम क्षेत्र से कुल 80 हजार आवेदन महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने प्राप्त हुए है, जिसका आॅनलाईन प्रविष्टी किया गया है। दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन 23 से 25 फरवरी तक नगर निगम के सभी जोन कार्यालय एवं निगम क्षेत्र के 148 आंगनबाड़ी केन्द्रो में किया गया है। हितग्राही अपने निकट के आगंनबाड़ी केन्द्र में सूची का अवलोकन कर आंगनबाड़ी केन्द्रो में ही अपना दावा अथवा आपत्ति का आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 1999 हितग्राहियो के बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, जिसकी सूचना आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से हितग्राहियो को दी जा रही है, ताकि हितग्राही समय पर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवा सके और निर्धारित तिथि पर शासन द्वारा भेजे जाने वाले राशि का लाभ प्राप्त कर सके। -
कृषि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्षनी का शुभारंभ
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर परिसर में आयोजित चार दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से आयोजित इस किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 26 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा। इस किसान मेले में कृषि एवं किसानों के लिये उपयोगी कृषि संबंधी नवीन अनुसंधान प्रौद्योगिकी तथा नवाचारों पर आधारित कृषि यंत्रों, उपकरणों, सामग्री तथा तकनीकी को प्रदर्शित करने हेतु देश-विदेश की 100 से अधिक कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं जहां इनका विक्रय भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे नवीन कृषि अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, विकास एवं विस्तार कार्यां को प्रदर्शित किया जा रहा है। विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषि पाठशाला के माध्यम से किसानों को कृषि के नवीन अनुसंधानों एवं कृषि प्रौद्योगिकी से अवगत कराया जा रहा है। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. चंदेल ने कहा कि नये कृषि अनुसंधानों तथा नई प्रौद्योगिकी को किसानों तक पहुंचाने में किसान मेलों की अहम भूमिका होती है।
शुभारंभ समारोह में कुलपति डॉ. चंदेल द्वारा कृषि विश्वविद्यालय प्रकाशित न्यूज लेटर ‘‘आईजीकेवी वार्ता’’ का विमोचन किया गया। इस त्रैमासिक द्विभाषी न्यूज लेटर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाओं में प्रकाशित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित सब्जी गृह वाटिका किट एवं सब्जी गृह वाटिका बॉक्स का लोकार्पण भी किया। गृह पोषण वाटिका के अंतर्गत विकसित सब्जी गृह वाटिका बॉक्स में शहरी क्षेत्रों में घरों की छत पर सब्जी उगाने हेतु आवश्यक सभी सामग्री जैसे प्लास्टिक ग्रो बैग, बीज, जैविक खाद, जैविक रोगनाशी, जैविक कीटनाशी, वर्मिकम्पोस्ट तथा इनके उत्पादन की तकनीक शामिल की गई हैं जिससे लोग आसानी से अपने घरों पर ही ताजी एवं स्वादिष्ट सब्जियों का उत्पादन कर सकते हैं। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ. विनय पाण्डेय, अधिष्ठात खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ. ए.के. दवे सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक तथा बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे। -
कमिश्नर डाॅ. अलंग की अध्यक्षता में हुई प्रबंध कार्यकारणी समिति की बैठक
रायपुर । रायपुर संभाग आयुक्त डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आज पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट और प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। संभाग आयुक्त ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए पेईंग वार्ड में ए.सी. लगाए जाए। उन्होंने महाविद्यालय सहित अस्पताल में मशीनों से होने वाली जांच के लिए जल्द शुल्क निर्धारण करने पर भी चर्चा की। कमिश्नर डाॅ. अलंग ने स्वीकृति प्राप्त आवश्यक उपकरणों की खरीदी करने के निर्देश दिए है। संभाग आयुक्त ने चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट प्रावधानों, कुशल, अर्ध-कुशल, अकुशल श्रमिकों के ई.पी.एफ. राशि जमा करने, लेक्चर हाॅल 6 व 7 के निर्माण एवं उन्नयन कार्य, स्किल लैब के उन्नयन कार्य, सीनियर रेसीडेंट के संविदा वेतनमान के निर्धारण, संविदा चिकित्सा शिक्षकों के वेतन विसंगति समेत 10 प्रमुख एजेंडे पर चर्चा की। डाॅ. अलंग ने सभी प्रशासनिक कार्यों को समय सीमा निर्धारित कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, स्वशासी समिति की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, अम्बेडकर अस्पताल के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रंजना ध्रुव, ईएनटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मान्या ठाकुर, प्राचार्य फिजियोथेरेपी महाविद्यालय डॉ. रोहित राजपूत समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
रायपुर। सरयूपारीण ब्राम्हण समाज भवन में गत दिनों अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह सामूहिक रूप से विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा। इसकी संपूर्ण व्यवस्था समाज और समाज के दानदाताओं द्वारा की जाएगी। समाज के लोग ऐसे जोड़ी को चिन्हांकित कर समाज कार्यालय में शीघ्र पंजियन कराने में सहयोग प्रदान करें। जिससे शुभ मुहूर्त में हितग्राहियों के साथ सम्पर्क कर समाजिक यज्ञ को सम्पन्न कराया जा सके। एक निश्चित संख्या में जोड़ों का पंजीयन होने पर शुभ मुहूर्त में यह कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
बैठक में डीएस परोहा, विजय शंकर पांडे, केपी पांडे, मित्रेश दुबे, सुरेंद्र तिवारी, आर एल द्विवेदी, राजेन्द्र शर्मा, राजेश त्रिपाठी, शैलेंद्र उपाध्याय, संजय तिवारी,संगम लाल त्रिपाठी,शैलेस शर्मा, कैलाश तिवारी, भोला तिवारी, प्रमोद शर्मा, उपाध्याय, आचार्य बृसनेन्द मिश्रा जी, रामहृदय तिवारी, शिव मूरत तिवारी, जानकी शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे। -
पुरुष वर्ग में दिव्यांशु और महिला वर्ग में एलिजाबेथ ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मैनपाट महोत्सव के अवसर साइकिल रेस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। मैनपाट महोत्सव 2024 के अवसर पर गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
साइकिल रेस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर निवासी दिव्यांशु सिंह ने प्रथम स्थान, रायगढ़ निवासी उदित नारायण प्रधान ने द्वितीय स्थान, रायगढ़ निवासी अतुल प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं महिला वर्ग में जशपुर निवासी एलिजाबेथ बेक ने प्रथम स्थान, कटघोरा निवासी अनुसुईया ने द्वितीय स्थान और मानिकप्रकाशपुर निवासी प्रियंका मिंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साइकिल रेस के विजेता महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को जिला प्रशासन सरगुजा की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त महिला और पुरूष खिलाड़ी को पृथक-पृथक क्रमशः 21,000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त महिला और पुरूष खिलाड़ी को 11,000 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त महिला और पुरूष खिलाड़ी को 5,100 रूपये का पृथक-पृथक नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा 1100 रुपए का सांत्वना पुरूस्कार भी प्रदान किया गया। -
रायपुर। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के नव नियुक्त सचिव श्री यशवंत कुमार ने आज राजभवन में अपना कार्यभार ग्रहण किया। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2007 बैच के अधिकारी हैं।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 24 फरवरी से शुरू हो रहे राजिम कुंभ कल्प और शिवरीनारायण मेला की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में आयोजित होने वाला राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक है। राज्य सरकार राजिम कुंभ की विशिष्टता और भव्यता को उसके मूल स्वरूप में लौटाने जा रही हैं। इसके लिए ’राजिम माघी पुन्नी मेला’ को ’राजिम कुंभ कल्प’ का नाम दिया है। इससे हमारे गौरवशाली सांस्कृतिक परम्पराओं को संरक्षित और संवर्धित होने का अवसर मिलेगा। राजिम कुंभ कल्प इस वर्ष 24 फरवरी माघपूर्णिमा से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक आयोजित होगा। इस साल राजिम कुंभ कल्प को रामोत्सव के रूप में मनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर सदियों से राजिम कुंभ मेला का आयोजन होता है। बड़ी संख्या में आसपास के राज्यों के लोग भी श्रद्धापूर्वक इस मेले में शामिल होते हैं। यहां छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ लोक संस्कृति के भी दर्शन होते हैं। इस साल राजिम त्रिवेणी संगम में भव्य तैयारियां की जा रही है। यहां देशभर से साधु संत और श्रद्धालुओं का आगमन होगा। राजिम कुंभ कल्प के आयोजन के दौरान तीन पुण्य स्नान होंगे और विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
श्री साय ने कहा कि राजिम की तरह माघ पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण में भी महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के पावन संगम पर मेले का आयोजन होता है। इस मेले में भी लोग बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होते हैं। उन्होंने महानदी के तट पर सिरपुर में माघी पूर्णिमा के दिन से शुरू हो रहे सिरपुर महोत्सव की भी शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी है। -
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के 20 प्रधान पंडितों के नेतृत्व में होंगे अनुष्ठान
-टी सहदेव
भिलाई नगर। सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर की स्वर्ण जयंती पर 29 फरवरी से दक्षिण भारतीयों के दो सबसे प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान अष्टबंधन महासंप्रोक्षण और ब्रह्मोत्सव शुरू होने वाले हैं। आंध्र साहित्य समिति के बैनर तले आयोजित दोनों अनुष्ठान तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की वैदिक यूनिवर्सिटी के 20 प्रधान पंडितों के नेतृत्व में संपन्न होंगे। पूरे सात दिनों तक होने वाले इन अनुष्ठानों का समापन 06 मार्च को होगा। धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इन अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए ट्विनसिटी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तगण जुटेंगे। भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए समिति ने पहले ही चाकचौबंद इंतजाम कर लिया है। वैसे तो तैयारियां बहुत पहले ही शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इन दिनों ये अपने चरम पर हैं।
अनुष्ठानों की झलक एक नजर में
अष्टबंधन महासंप्रोक्षण अनुष्ठान श्री विष्णु और उनके अवतारों की पूजा करने वाले एक प्राचीन भारतीय संप्रदाय वैखानस की आगमोक्त पद्धति से संपन्न होगा। जिसमें भगवान बालाजी एवं माता श्रीदेवी-भूदेवी का अभिषेक, विष्वक्सेन आराधना, पुण्याहवचन, पंचगव्य प्राशन, मेदिनी पूजा, यज्ञशाला प्रवेश, कुंभाराधना, अष्टबंधन समर्पण, महाशांति अभिषेक तथा पूर्णाहुति सहित विविध अनुष्ठान संपन्न होंगे। जबकि ब्रह्मोत्सव में नवग्रह होम, लक्ष्मी-गणपति होम, महा सुदर्शन होम, भगवान बालाजी और श्रीदेवी-भूदेवी कल्याणोत्सव, लक्ष्मी-नरसिंह होम, चक्रस्नान, कुमकुम पूजा, पूर्णाहुति तथा रथोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
अनुष्ठान की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए इस हफ्ते एक अहम बैठक भी हुई, जिसमें श्री साईं नाथ जनसेवा समिति, अखिल भारतीय तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन से संबद्ध तेलुगु सेना, कलांजलि तेलुगु नाट्य संस्था, प्रजा नाट्य मंडली सहित कई तेलुगु भाषी सामाजिक संगठनों के पचास से अधिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष पीवी राव की अगुवाई में हुई इस बैठक में सचिव पीएस राव, उपाध्यक्ष के सुब्बाराव, कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर, संयुक्त सचिव एनएस राव एवं बीए नायडु समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य खास तौर पर मौजूद थे। -
उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद 18 कार्यों के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति
बिलासपुर। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली, रायगढ़ राजनांदगांव, रायपुर, जशपुर, बस्तर और सूरजपुर जिले में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 36 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने 18 कार्यों के लिए कुल 39 करोड़ 58 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में रहंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपए, खैरवार बघमार से अमलडीही मार्ग के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपए, लोरमी विकासखंड के डी-1 नहर से पठारी कांपा मार्ग के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपए और अखरार से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।
विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के लोहरसिंग-लिंजीर मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए, राजनांदगांव के पारीखुर्द में आंगनबाड़ी से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए 79 लाख 42 हजार रुपए, ईरा में गौठान से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपए, रायपुर में बजाज कॉलोनी, एन.एम.डी.सी. कॉलोनी, प्रियदर्शिनी नगर, वल्लभ नगर चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 81 लाख रुपए, कटोरा तालाब, शैलेन्द्र नगर, पुराना राजेन्द्र नगर मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 51 लाख रुपए तथा मठपुरैना-रावतपुरा चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण के लिए दो करोड़ 80 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
लोक निर्माण विभाग ने जशपुर जिले में मस्कामारा-लवाकेरा मुख्य मार्ग के लिए एक करोड़ 81 लाख रुपए, राज्यीय राजमार्ग-17 से पुटकेला पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 89 लाख रुपए, बस्तर जिले के खंडसरा-सारेगांव मार्ग के लिए दो करोड़ 95 लाख रुपए, सोनारपाल-चपका मार्ग के लिए दो करोड़ 96 लाख रुपए, करंदोला रानीगुड़ा से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 66 लाख रुपए तथा सूरजपुर जिले के श्रीराम वनगमन पथ के मिसिंग लिंक मार्ग रकसगंडा जलप्रपात पहुंच मार्ग के लिए दो करोड़ 54 लाख रुपए मंजूर किए हैं। रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में फर्नीचर और फिनिशिंग संबंधी कार्य के लिए विभाग द्वारा दो करोड़ 98 लाख 49 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।







.jpg)

.jpg)
.jpg)




.jpeg)











