14 ग्राम पंचायतों की भागीदारी, 4774 आवेदनों का निराकरण
दुर्ग/ ग्राम पंचायत बोरिद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14 ग्राम पंचायत शामिल हुए। जिले में “सुशासन तिहार“ का तृतीय चरण 5 मई से 30 मई 2025 तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे चरण का यह शिविर निर्धारित तिथियों एवं स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। जनपद पंचायत सीईओ श्री जागेन्द्र साहू ने जानकारी दी कि कुल 4856 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें लंबित 82 और 4774 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके अलावा शिविर में 230 नए आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर 8 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति, 16 हितग्राहियों को राशन कार्ड, मनरेगा के तहत 8 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, जिला सहकारी समिति द्वारा 4 हितग्राहियों को केसीसी चेक और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण टोकरी प्रदान की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा तिरंगा रैली भी निकाली गई।
Leave A Comment