प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तह हितग्राहियों को लक्षित कर लाभान्वित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
-जल जीवन मिशन के तहत ’’हर घर जल’’ प्रमाणित ग्रामों में विद्युतीकरण आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा कलेक्टर ने
दंतेवाड़ा । आज कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को सीधा लाभ देने के लिए विद्युत विभाग लक्ष्य निर्धारण कर इस महत्वाकांक्षी योजना को कार्यान्वित करें। इसके लिए विभागीय अंभियताओं का दायित्व है कि अपने-अपने अनुभाग में उपभोक्ताओं को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर दिए गए लक्ष्य की पूर्ति करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत पूर्ण हो चुके ’’हर घर जल’’ प्रमाणित ग्रामों में विद्युत वितरण कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राथमिकता देवें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर उसको बदलने के प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने, स्मार्ट मीटर लगाने, के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अविद्युतीकृत मजरे, पारे, टोले का सर्वे कार्य के दौरान पारो, टोलो में जनसंख्या, परिवारों की संख्या तथा नजदीकी विद्युत उप केन्द्र से निर्धारित दूरी की जानकारी भी प्रस्ताव में दर्षाए। बैठक में इसके अलावा कलेक्टर ने नियद नेल्लानार चयनित ग्रामों में विद्युतीकरण, सुशासन तिहार के तहत विभाग के समक्ष आए आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी चाही।
बैठक में जानकारी दिया गया कि जिले के पारे मजरे टोले में विद्युतीकरण योजना के तहत 581 ग्रामों में स्वीकृत किया गया है जो अभी निविदा प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही भांसी, पातररास, रोंजे, फरसपाल में विद्युत सब स्टेशन के नवीन प्रस्ताव स्वीकृत किए गए है। इसी प्रकार चितालूर में भी 33/11 केवी सबस्टेशन का कार्य जून माह तक पूर्ण हो जाएगा। बैठक में मुख्य विद्युत अभियंता श्री बीसी सिंह सहित एवं विद्युत विभाग के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।
Leave A Comment