ब्रेललिपि पुस्तक 'आपदा से सबक' का उप मुख्यमंत्री साव के हाथों विमोचन
टी सहदेव
भिलाई नगर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को अपने आवास में दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों पर केंद्रित ब्रेललिपि पुस्तक 'आपदा से सबक' का विमोचन किया। राज्य के तीन शिक्षकों राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त के शारदा, धर्मानंद गोजे तथा प्रीति शांडिल्य ने यह पुस्तक लिखी, जो प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आग, चक्रवात के दौरान सुरक्षा उपायों, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रभावितों के पुनर्वास जैसे विषयों पर केंद्रित है। साथ ही पुस्तक में कोविड-19 जैसी जैविक आपदाओं से सुरक्षा के उपाय भी सम्मिलित किए गए हैं। पुस्तक का विमोचन शिक्षकों और विद्यार्थियों की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री साव ने पुस्तक को जीवन रक्षक मार्गदर्शिका करार देते हुए कहा कि यह दृष्टिबाधित बच्चों के लिए महज पठन सामग्री नहीं, बल्कि जीवन रक्षक उपकरण है। आपदा की घड़ी में यह उन्हें आत्मरक्षा, सूझबूझ और सुरक्षित रहने की दिशा में प्रशिक्षित करेगी। उन्होंने पुस्तक के रचयिता शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास निश्चित रूप से मील का पत्थर सिद्ध होगा। संपादक मंडल की यह पहल न केवल दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण की दिशा में कदम है, वरन समावेशी शिक्षा के लिए सार्थक प्रयास भी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भविष्य में इस तरह के प्रयासों को सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
संपादक मंडल ने रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, कांकेर, कबीरधाम, जशपुर, आमाखेड़ा, मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव, कुनकुरी, पामगढ़, कोरबा, भिलाई के कैंप 01, हीरापुर, रायगढ़, धमतरी, बैहामुंडा, बागबहरा के 20 दृष्टिबाधित विद्यालयों में पुस्तक की सौ प्रतियों के निःशुल्क वितरण का भी फैसला किया है। संपादक मंडल ने भविष्य की योजनाओं पर रोशनी डालते हुए बताया कि आने वाले वर्षों में सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आत्मरक्षा एवं कानून, वित्तीय साक्षरता पर आधारित ब्रेललिपि पुस्तकें प्रकाशित की जाएंगी। इस अवसर पर पुस्तक की संपादक के शारदा, सह संपादक धर्मानंद गोजे तथा प्रभारी प्रीति शांडिल्य ने भी अपने विचार रखे
Leave A Comment