पर्यावरण दिवस पर वाहन शाखा विभाग व माताधाम मंदिर परिसर में वृक्षारोपण
-टी सहदेव
भिलाई नगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम भिलाई के वाहन शाखा विभाग परिसर में मानवाधिकार फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष एवं समाजसेविका बी पोलम्मा ने फाउंडेशन की तरफ से पहली बार वृक्षारोपण किया। परिसर में 21 फलदार, फूलदार और छायादार पौधे रोपित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से कचनार, जामुन, करण, नीम और मातोश्री पौधे शामिल हैं। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम का भावनात्मक संदेश देते हुए इनकी देखरेख और संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्ना केशवुलु ने भी पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण महज औपचारिकता नहीं, बल्कि धरती मां को प्रदूषण से बचाने का सार्थक प्रयास है। पौधरोपण में तेलुगु सेना के जिलाध्यक्ष डी मोहनराव, मानवाधिकार फाउंडेशन की जिला उपाध्यक्ष डी गोपी वेणी, रिसाली प्रभारी प्रीति चौबे, पर्यावरण मित्र राजेश्वर राव, एस निर्मला, एम लता, एस वेंकटराव, डॉ पी राजा, ई आदि नारायण, फणेंद्र बोस, पीएन शर्मा, दुर्गावती गुप्ता, बी मीना, लीला देवी, सपना गजभिये, रेखा बघेल ने हिस्सा लिया। दूसरी ओर सेक्टर 07 स्थित माताधाम मंदिर प्रांगण में भी चन्ना केशवुलु की निगरानी में माता को प्रिय नीम के पौधे लगाए गए। स्थानीय लोगों ने इन पौधों की नियमित रूप से देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। साथ ही आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने के लिए साल में कम से कम एक बार एक पेड़ लगाने की शपथ भी ली।
Leave A Comment