संपूर्णा महिला क्लब ने तालपुरी के नॉर्थ जोन गार्डन में किया वृक्षारोपण
टी सहदेव
भिलाई नगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर तालपुरी बी ब्लॉक के नॉर्थ जोन गार्डन में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संपूर्णा महिला क्लब ने एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया। गार्डन में विभिन्न प्रकार के फलदार और फूलदार लगाए गए, जिनमें पीपल, बरगद, पारिजात,आम, नीम, बेल, करंज, कान्हेर, अमलतास तथा जामुन के पौधे शामिल हैं । क्लब की अध्यक्ष रेणू श्रीखंडे के नेतृत्व में रोपे गए इन पौधों की नियमित देखभाल, सुरक्षा और संवर्धन की महिलाओं ने शपथ भी ली।
इस अवसर पर लेखिका सरस्वती धानेश्वर ने गार्डन में मौजूद सभी महिलाओं को अपने काव्य संग्रह 'लम्हों का आईना' की एक-एक प्रति भेंट की। वहीं संपूर्णा क्लब ने लेखिका धानेश्वर और योग शिक्षिका कुमुद बावनकर का पौधे देकर सम्मान किया। वृक्षारोपण में सचिव शोभा यादव, कोषाध्यक्ष रागिनी अग्रवाल, पुनीता कौशल, मनीषा शुक्ला, अनीता दत्ता, मनीषा हाडगे, कृतिका साव, गायत्री, रितु विश्वकर्मा, अनीता शास्त्री, स्मिता जैन, सुलेखा जैन, निशा सिंह, रश्मि शुक्ला और सरला ने हिस्सा लिया।
Leave A Comment