नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली में प्रवेश प्रक्रिया 17 जून से प्रारंभ
दंतेवाड़ा । आस्था विद्या मंदिर, इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जावंगा गीदम - जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा में संचालित संस्था आस्था विद्या मंदिर, इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा में नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 जून 2025 से प्रारंभ होने जा रही है। यह प्रवेश केवल कक्षा 1 के लिए ही होगी। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, इस हेतु प्राथमिकता का क्रम नक्सली हिंसा में अनाथ, नक्सली हिंसा में मातृहीन, नक्सली हिंसा में पितृहिन, नक्सली हिंसा प्रभावित, नक्सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में निवासरत, सामान्य अनाथ, सामान्य रूप से मातृ-पितृ हीन, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के बच्चों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया है । प्रवेश परीक्षा हेतु समय-सारणी निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है प्रवेश फार्म वितरण दिनांक 17 जून 2025 से 21 जून 2025 तक, प्रवेश फार्म जमा करने हेतु 18 जून 2025 से 30 जून 2025 तक एवं फार्म स्क्रूटनी 01 जुलाई 2025 से दिनांक 08 जुलाई 2025 तक होना तय किया गया है ।प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया आस्था विद्या मंदिर, इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा में पूर्ण की जावेगी । अधिक जानकारी के लिए संस्था में सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment