- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर - रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देशानुसार आज नगर पालिक निगम रायपुर मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल पर निकट भविष्य में रायपुर में होने जा रहे रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के प्रस्तावित आयोजन की रायपुर नगर निगम के 10 जोनों, बिरगांव नगर निगम, माना केम्प नगर पंचायत को 4 जोन में विभक्त कर तेजी के साथ प्रगतिरत तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक नगर निगम खेल और युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू की अध्यक्षता और रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव आयोजन व्यवस्था प्रभारी अधिकारी श्री अतुल शुक्ला, नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे, उपायुक्त श्री मोनेश्वर शर्मा,कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन 1 एवं 2 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों, खेल संगठनो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रखी गयी ।बैठक में जोन 1 और 2 के जोन कमिश्नरो एवं कार्यपालन अभियंताओ से रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के प्रस्तावित आयोजन के संबंध में की जा रही निर्देशानुसार तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली गई।बैठक में नगर निगम खेल एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंतागण स्कूल प्रबंधन खेल संगठन अधिक से अधिक खिलाडियो को रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने प्रेरित करें एवं अधिक से अधिक ऑफ लाईन फार्म भरवाये। तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।सभी खिलाडियो एवं नागरिको से अपील की गई है कि वे रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के निकट भविष्य में रायपुर में होने जा रहे भव्य आयोजन को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में आफलाईन फार्म भरकर इसमें सम्मिलित होवें एवं इस हेतु रायपुर नगर निगम के सभी जोन कार्यालयो सहित क्षेत्रीय खेल अधिकारियों स्कूल के प्राचार्यो वार्ड पार्षदो से संपर्क कर रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी इच्छुक नागरिक एवं खिलाडी प्राप्त कर सकते है।नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनो के अंतर्गत समस्त 70 वार्डो में रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की जानकारी देने निर्देश दिये गये हैँ, ताकि खिलाडी इसमें सम्मिलित होकर इसका अधिकतम वांछित लाभ उठा सके।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही योजना “प्रोजेक्ट धड़कन“ के अंतर्गत ज़िले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है - बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से गुरुवार को शासकीय प्राइमरी स्कूल खपरी आरंग में 42 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें छात्र 19 एवं छात्राएं 23 छात्राएं शामिल थीं एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 खपरी आरंग में कुल स्क्रीनिंग 15 बच्चों का किया गया जिसमें छात्र 08 एवं छात्राएं 07 शामिल थीं और कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला। शिविर के दौरान बच्चों की जांच तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तथा स्तनपान के समय पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर की गई।
-
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने जोन 3 अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावित विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने नंदिनी रोड चौड़ीकरण, चंद्रा मौर्य टॉकीज से शोरूम तक प्रस्तावित सर्विस रोड के निर्माण की तैयारियों और प्रस्तावित कैनाल रोड की योजना का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने विकास कार्यों को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह एवं सहायक अभियंता नितेश मेश्राम को निर्देशित किए हैं कि प्रस्तावित कार्य क्षेत्रों में आ रही दिक्कतों का निराकरण करें। अवैध निर्माण, ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल सहित अन्य आंकलन कर शिफ्टिंग हेतु पत्राचार किए जाने कहा गया है ताकि नागरिकों को शीघ्र ही बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।इसी क्रम में आयुक्त ने शीतला कांपलेक्स के समीप किए गए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन को इस पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये।आयुक्त के निर्देश के परिपालन में सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन के नेतृत्व में उड़न दस्ता टीम, राजस्व टीम एवं स्वास्थ्य टीम ने तत्काल अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित में चल रहे विकास कार्यों में बाधा डालने वाले या सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। समीपस्थ दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल बिक्री के कारण आसपास गंदगी फैला हुआ था जिसे तत्काल जप्त कराया गया है । साथ ही भविष्य में इस तरह कृत्य न करने की सलाह दी गई ।आयुक्त ने कहा कि भिलाई शहर के सुनियोजित विकास और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान उप अभियंता दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेंद्र बंजारे, सुपरवाइजर श्याम ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी अनुपस्थित रहे । -
महापौर जोन 1 और 3 पहुंचीं, सफाई को लेकर चर्चा कर सुझाव दिए, सफाई व्यवस्था सुधारने दिए अनेक निर्देश,कहा सफाई सुधारना प्राथमिकता, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
रायपुर/ रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने अब नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे वार्ड पार्षदों सहित फील्ड पर उतरेंगी. महापौर ने पार्षदों को सफाई कार्य में जागरूक रहने का सुझाव दिया है. आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम जोन 1 और जोन 3 कार्यालय पहुंचीं एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर सहित जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू,जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, एमआईसी सदस्य श्री नन्दकिशोर साहू, श्री संतोष सीमा साहू, पार्षद डॉ मनमोहन मनहरे, श्रीमती अम्बिका साहू, श्रीमती परमिला बल्लाराम साहू, श्री सोहन लाल साहू, श्री राजेश कुमार देवांगन, श्री कैलाश बेहरा, श्री राजेश गुप्ता, श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, श्री प्रदीप कुमार वर्मा, श्री महेश कुमार ध्रुव, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 1 जोन कमिश्नर डॉ दिव्या चंद्रवंशी, जोन 3 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, श्री सुशील मोडेस्टस, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री खेमलाल देवांगन, श्री पूरन कुमार ताण्डी, अन्य सम्बंधित जोन 1 और जोन 3 अधिकारियों,रामकी कम्पनी के स्थानीय अधिकारी प्रतिनिधि श्री योगेश कुमार की उपस्थिति में सफाई कार्य को लेकर समीक्षा कर सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप सुधारने वार्ड पार्षदों से चर्चा कर सुझाव लिए और अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सफाई कार्य उनकी प्राथमिकता है और सभी घरों से प्रतिदिन शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. महापौर ने सभी नियमित और ठेका सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत - प्रतिशत संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी. सफाई करने और कचरा उठाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, प्रतिदिन शहर का कचरा उठना चाहिए. शहर राजधानी के अनुरूप साफ दिखना चाहिए, इसके लिए सभी आवश्यक सख्त कदम उठाने के निर्देश महापौर ने दिए हैँ. महापौर ने बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार करने जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है. महापौर ने वार्ड पार्षदों को सफाई के कार्य में जागरूक रहने का सुझाव दिया है.
महापौर ने वार्डों में अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार अभियान चलाकर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए हैँ. -
*केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय का शहरी विकास के विभिन्न आयामों पर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मंथन*
बिलासपुर/ उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में शामिल होंगे। भारत सरकार का केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय 8 नवम्बर और 9 नवम्बर को आयोजित इस कॉनक्लेव में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ शहरी विकास के विभिन्न आयामों और टिकाऊ विकास पर मंथन करेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव कॉनक्लेव में भाग लेने 7 नवम्बर को रात दस बजे नियमित विमान से नई दिल्ली के रवाना होंगे। वे रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे 8-9 नवम्बर को सवेरे साढ़े नौ बजे से नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) में आयोजित नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में भागीदारी करेंगे। - -चार चरणों में होंगे आयोजन,कलेक्टर ने तैयारियों के दिए निर्देशबिलासपुर, /भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा वर्षभर राज्यभर में विविध कार्यक्रमों होंगे।जिले में इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने संबंधित विभागों को इस संबंध में तैयारियों के निर्देश दिए हैं। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के माध्यम से देशभक्ति, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है।संस्कृति विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह आयोजन चार चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण: 7 से 14 नवम्बर 2025,दूसरा चरण: 19 से 26 जनवरी 2026, तीसरा चरण: 8 से 15 अगस्त 2026, चौथा चरण: 1 से 7 नवम्बर 2026 तक होगा। पहले चरण का शुभारंभ 7 नवम्बर 2025 को किया जाएगा, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सभी जिलों में प्रसारित किया जाएगा और सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” का गायन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में सांस्कृतिक और जनभागीदारी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। जिले के साथ ही जनपद स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस अवसर पर विभिन्न आयोजनों के निर्देश दिए गए हैं। इन आयोजनों के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में देशभक्ति गीत, नृत्य, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, कवि सम्मेलन तथा लघु फिल्म प्रदर्शन जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। प्रमुख गायकों और स्थानीय कलाकारों द्वारा “वंदे मातरम्” के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुति दी जाएगी। नागरिकों एवं विद्यार्थियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए vandemataram150.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। इस पोर्टल पर गीतों और संगीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सामूहिक गायन में एकरूपता बनी रहे।संस्कृति विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि “वंदे मातरम् के 150 वर्ष” का यह महोत्सव नागरिकों में राष्ट्रीय चेतना की भावना को और अधिक सशक्त करेगा।उल्लेखनीय है कि कवि और उपन्यासकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नाम के गांव में 7 नवंबर 1876 को वंदे मातरम गीत की रचना की थी। पहली बार 1896 में 'कलकत्ता अधिवेशन' में वंदे मातरम गाया गया था और 24 जनवरी 1950 को, भारत की संविधान सभा ने वंदे मातरम् गीत को राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनायाया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत ने बड़ी भूमिका निभाई इस गीत ने लोगों को आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरित करने का काम किया था।अंग्रेजों के लिए ये गीत विरोध का स्वर था।
- - जिला प्रशासन का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष मेंदुर्ग, / वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन 07 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन श्रवण और वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, सांसद श्री विजय बघेल, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चन्द्राकर, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री , विधायक पाटन श्री भूपेश बघेल, विधायक वैशाली नगर श्री रिकेश सेन, विधायक भिलाई नगर श्री देवेन्द्र यादव, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय, छ.ग. तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, नगर पालिक निगम की दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार, नगर निगम भिलाई के महापौर श्री नीरज पाल, नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और नगर निगम भिलाई चरौदा के महापौर श्री निर्मल कोसरे के विशिष्ट आतिथ्य में वंदे मातरम् गायन के गरिमामय कार्यक्रम संपन्न होगा।
- बिलासपुर, /रैम्प योजना के तहत सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) इकाइयों, महिला उद्यमियों, स्व सहायता समूह तथा कारीगरों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जोड़ने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला 7 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभा भवन में होगी।कार्यशाला में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण योजनाओं की जानकारी, एमएसएमई एवं शाखाओं से संबंधित वित्तीय समस्याओं का समाधान, क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं की जानकारी, उद्यमियों और बैंकर्स के मध्य प्रत्यक्ष संवाद, महिला उद्यमियों एवं एसएचजी हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बिलासपुर एवं ए श्रीधर राव मो.न. 7587097969 से संपर्क कर सकते है।
- कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्तबालोद, । भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार ’वंदेमातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके पश्चात् एक साथ वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- -"वंदे मातरम" के 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रमरायपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज में राष्ट्रगीत "वंदे मातरम" के 150वीं वर्षगांठ पर कल 7 नवंबर को सामूहिक गान होगा। इसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन भी लाइव सुना जाएगा। उक्त कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को प्रातः 10 से 11 बजे तक देखने के लिये विद्युत सेवा भवन के बैंक्विट हॉल व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी पावर कंपनियों के कार्यालय प्रमुखों एवं अध्यक्ष/ प्रबन्ध निदेशक कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों की उपस्थिति रहेंगे।
- -मत्स्य पालन से बढ़ेगी ग्रामीण आय - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मारायपुर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत महोत्सव के अवसर पर पीजी कॉलेज मैदान, कवर्धा में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और हितग्राहियों से संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मत्स्य विभाग के स्टॉल पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत दो हितग्राहियों को पिकअप वाहन की सौगात दी। इस योजना के अंतर्गत 10-10 लाख रूपए कोलागत से वाहनों का प्रदाय किया गया है, जिसमें हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अनुदान का लाभ प्राप्त होगा।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के श्री रवि मल्लहा निवासी कवर्धा एवं श्री कुश विश्वकर्मा निवासी बोड़ला को पिकअप वाहन की चाबियाँ सौंपकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि मत्स्यपालकों की आय में भी वृद्धि होगी।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। मत्स्य पालन जैसे आजीविका आधारित कार्यों को प्रोत्साहन देने से ग्रामीण विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाई जाए ताकि पात्र हितग्राही इनका लाभ ले सकें।राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी विभागों की अभिनव पहल और योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की विकास गाथा में आमजन की सहभागिता ही वास्तविक शक्ति है।
- रायपुर । नया रायपुर के शांत सेंध लेक के आकाश में भारतीय वायुसेना के ‘सूर्यकिरण’ विमानों की गर्जना ने साहस, अनुशासन और तकनीकी दक्षता की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। इसी गौरवपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने एक विशेष स्मृति फ्लोन कवर (Carried Special Flown Cover), विशेष निरस्तीकरण (Cancellation), अतिरिक्त लाल निरस्तीकरण (Additional Red Cancellation) तथा चित्र पोस्टकार्ड (Picture Postcard) जारी किया।इस स्मृति डाक वस्तु को उड़ान भरने से पूर्व छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के निदेशक, डाक सेवाएँ द्वारा भारतीय वायुसेना के पायलट को सौंपा गया। तत्पश्चात यह विशेष कवर सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के विमानों द्वारा आकाश में उड़ान भरते हुए प्रतीकात्मक रूप से ‘कैरिड’ किया गया।यह केवल एक डाक वस्तु नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना के गौरवशाली पराक्रम और भारतीय डाक विभाग की राष्ट्रसेवा भावना का संयुक्त प्रतीक है। यह स्मृति कवर गति, समरूपता, देशभक्ति और सेवा के उस अद्भुत संगम का प्रतिनिधित्व करता है जो देश की सीमाओं से लेकर जनसंचार के प्रत्येक आयाम में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस ऐतिहासिक पहल के माध्यम से छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने भारतीय वायुसेना के प्रति श्रद्धा, गौरव और राष्ट्रीय एकता के संदेश को नए आयाम प्रदान किए हैं।
- -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर व्यवसायियों को बड़ी राहतरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर राज्य जीएसटी विभाग और कोष लेखा (ट्रेज़री) विभाग द्वारा व्यवसायियों के हित में जीएसटी रिटर्न के भुगतान हेतु क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई (UPI) सुविधा पूरे राज्य में लागू कर दी गई है। इस सुविधा की मांग जीएसटी लागू होने के प्रारंभिक काल से ही व्यापारी वर्ग, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा निरंतर की जा रही थी।उल्लेखनीय है कि व्यापारिक वर्ग का कहना था कि यदि आधुनिक डिजिटल माध्यम जैसे यूपीआई और कार्ड भुगतान को जीएसटी पोर्टल से जोड़ा जाए, तो राज्य में कर भुगतान और अधिक सुगम व पारदर्शी हो सकेगा। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए, करदाताओं की सुविधा और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दोनों विभागों को संयुक्त रूप से कार्य कर इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए थे, जिसके परिणामस्वरूप यह सुविधा अब प्रभावी हो गई है।अब तक करदाताओं के लिए केवल नेट बैंकिंग और ओटीसी (Over the Counter) भुगतान के विकल्प ही उपलब्ध थे। इससे कई बार छोटे व्यापारियों और नए करदाताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कई बैंकों के जीएसटी पोर्टल से जुड़े न होने के कारण भुगतान करना संभव नहीं होता था, जबकि तकनीकी कारणों से भुगतान असफल होना, बैंक सर्वर का डाउन रहना या अंतिम तिथि पर पेमेंट फेल होना जैसी समस्याएँ भी आम थीं। ऐसे में अनेक करदाताओं को भुगतान के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की हानि होती थी।वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि “राज्य सरकार करदाताओं को अधिकतम सुविधा देने के लिए निरंतर काम कर रही है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से जीएसटी भुगतान की यह नई सुविधा करदाताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इससे भुगतान प्रक्रिया और अधिक सरल, तेज़ और पारदर्शी बनेगी, साथ ही छोटे व्यापारियों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।”उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल राज्य सरकार की इज ऑफ डूइंग बिज़नेस और डिजिटल गवर्नेंस को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।यह सुविधा अब जीएसटी पोर्टल (www.gst.gov.in) पर उपलब्ध है। करदाता पोर्टल में लॉगिन कर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई ऐप से सीधे टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। यह व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित है और जीएसटी भुगतान को और अधिक सहज तथा उपयोगकर्ता अनुकूल बनाएगी।इस नई पहल को राज्य में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और पारदर्शी कर प्रणाली स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे विभागीय कार्यप्रणाली और कर संग्रह दोनों में दक्षता बढ़ेगी तथा छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी डिजिटल टैक्स प्रशासन वाले राज्यों में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा।“छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक और व्यापारी के लिए शासन की प्रक्रियाओं को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाना है। करदाताओं के हित में जीएसटी भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसी डिजिटल सुविधाओं का राज्यभर में विस्तार इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल माध्यम से भुगतान की यह व्यवस्था व्यापारियों को न केवल सुविधा और गति प्रदान करेगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को भी सुदृढ़ करेगी। हम चाहते हैं कि करदाताओं को किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी कठिनाई का सामना न करना पड़े, और वे बिना किसी बाधा के अपने कर दायित्वों का पालन कर सकें। यह पहल छत्तीसगढ़ को डिजिटल भारत और ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस के मानकों पर अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।” - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार को कार्यालय परिवार ने वंदे मातरम् गीत गायन का पूर्वाभ्यास किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि वंदे मातरम् गीत देश प्रेम, राष्ट्र के प्रति समर्पण और देश की एकता का प्रतीक है। इसकी गूंज में भारत की अस्मिता, गौरव और अमर बलिदान की कहानी है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, कोषाध्यक्ष राम गर्ग एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश संयोजक शकील अहमद, आईटी सेल संयोजक सुनील पिल्लई आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यलय मंत्री अशोक बजाज ने किया। श्री बजाज ने कहा कि 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत की 150 वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद कार्यालय परिवार द्वारा वंदे मातरम गीत गायन किया जाएगा।
- रायपुर।, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा में अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में इस्राइल के अर्थ मंत्रालय के दक्षिण भारत हेतु आर्थिक एवं व्यापारिक प्रतिनिधि श्री यैर ओशेरॉफ ने सौजन्य मुलाकात की।बैठक के दौरान भारत और इस्राइल के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगाढ़ हो रहे मित्रतापूर्ण संबंधों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि नवाचार, सिंचाई तकनीक और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में इस्राइल के अनुभव एवं विशेषज्ञता से राज्य को लाभ मिल सकता है।इस अवसर पर श्री ओशेरॉफ ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सलवाद को समाप्त करने हेतु किए जा रहे प्रभावी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित हो रही स्थायी शांति का वातावरण राज्य के विकास को गति देगा।बैठक में उन्नत तकनीक के आदान-प्रदान, औद्योगिक सहयोग बढ़ाने, अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा नई तकनीक के माध्यम से रोजगार एवं विकास के अवसर सृजित करने पर भी चर्चा की गई। इस मुलाकात से छत्तीसगढ़ के इस्राइल के साथ आर्थिक, वैज्ञानिक और औद्योगिक सहयोग की दिशा में सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
- -केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय का शहरी विकास के विभिन्न आयामों पर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मंथनरायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में शामिल होंगे। भारत सरकार का केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय 8 नवम्बर और 9 नवम्बर को आयोजित इस कॉनक्लेव में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ शहरी विकास के विभिन्न आयामों और टिकाऊ विकास पर मंथन करेगा।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव कॉनक्लेव में भाग लेने 7 नवम्बर को रात दस बजे नियमित विमान से नई दिल्ली के रवाना होंगे। वे रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे 8-9 नवम्बर को सवेरे साढ़े नौ बजे से नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) में आयोजित नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में भागीदारी करेंगे।
- - ऑफ्ट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए पदकरायपुर। छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बहुत संभावनाएं हैं। देखे, सोचे और अवसर का उपयोग करें। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मजबूत इच्छाशक्ति होना जरूरी हैं। यह उद्गार राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज ऑफ्ट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। समारोह में विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 65 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक सहित 324 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अनुशासन और समय का पाबंद होना प्रबंधन का महत्वपूर्ण भाग है। अपने समय का सद्पयोग करें अपनी क्षमता और योग्यता का विकास करें। अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें, क्योंकि शरीर स्वस्थ रहेगा तभी पूर्ण क्षमता से कार्य कर पायेंगे। उन्होंने सिनेमा, फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी विस्तृत संभावनाओं का उल्लेख किया। श्री डेका ने कहा कि सिनेमा वह माध्यम जिसके द्वारा हम संदेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस देश ने हमें बहुत कुछ दिया है, हमें भी इसके बारे में सोचना चाहिए।राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थी काल आपके जीवन का एक बहुत संदर पड़ाव है। जब आप कॉलेज से निकलते हैं उसके बाद ही आपका संघर्ष प्रारंभ होता है। जीवन में एक काम ऐसा करिये जो लाभ के लिए न हो बल्कि बदलाव के लिए हो। समाज आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है उसके लिए काम करें। हमारा एक-एक प्रयास भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ाएगा। राज्यपाल ने पदक एवं उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि हमेशा श्रेष्ठता की ओर बढ़ते रहें।इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह व्यक्ति को दायित्व एवं नवाचार के लिए प्रेरित करती है। यह समारोह केवल उपाधियाँ प्रदान करने का अवसर नहीं है; यह कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता का उत्सव है।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. संदीप मारवाह, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमेन श्री वी.के. गोयल, ने भी अपना संबोधन दिया। विश्वविद्यालय की संचालक प्रोफेसर श्रीमती शिखा वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं उनके पालकगण उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री साय ने नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सभा को संबोधित कियारायपुर/नुआपाड़ा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में चुनाव प्रचार में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तम ओड़िशा विकसित हो, यह हम सबने संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव आ रहा है जिसके हम सब साक्षी हैं। श्री साय ने कहा किओड़िशा और छत्तीसगढ़ का नाता हमेशा मजबूत रहा है। हमारी संस्कृति एक जैसी है। हम सब पर भगवान जगन्नाथ का भरपूर आशीर्वाद है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इससे पहले ओड़िशा में बीजेडी की सरकार थी, तब यहाँ का विकास थम गया था और सबके मन में एक ही प्रश्न था कि यहाँ के मुख्यमंत्री नवीन बाबू थे या पांडियन? यह बात किसी से छिपी नहीं है। श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन मांझी के नेतृत्व में ओड़िशा विकास के पथ पर गतिमान है। हम सब एक साथ मिलकर सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमेशा भाजपा ने जनजातीय समाज का सम्मान किया है, इसी कारण आज देश की सर्वोच्च पद पर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद का दायित्व निर्वहन कर रही हैं और इसी समाज का बेटा होने के नाते मुख्यमंत्री मोहन मांझी व मैं स्वयं आपकी सेवा में कार्यरत हैं। इसके साथ ही मांझी कैबिनेट में 4 जनजाति समाज के विधायकों को शामिल किया गया है। श्री साय ने कहा कि नुआपाड़ा के विकास के लिए मांझी सरकार बेहतर कार्य कर रही है अब तक इस जिले को 1101 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। 8 सौ करोड़ रुपए जल परियोजना पर व्यय किए गए हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ओड़िशा तथा छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों में डबल इंजन की सरकार है और हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना है और ओड़िशा में सुभद्रा योजना के तहत हर महिला को आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। श्री साय ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की सरकार संयुक्त कार्रवाई कर रही है। यही कारण है कि आज हम नक्सलवाद मुक्त होने की दिशा में जुटे है। श्री साय ने कहा कि पूर्व वरिष्ठ विधायक स्व. राजेन्द्र धोलकिया के पुत्र जय धोलकिया को समर्थन देकर उत्तम ओड़िशा के संकल्प को पूरा करना है।इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ओड़िशा सह प्रभारी लता उसेंडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही, विधायक पुरंदर मिश्रा, रोहित साहू मौजूद थे।
- -भारतीय जनता पार्टी 7 नवम्बर को वन्देमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगीरायपुर। भारतीय जनता पार्टी 7 नवम्बर को वन्देमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा। इस कड़ी में कल 7 नवम्बर को राजधानी के इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी व महापौर मीनल चौबे होंगी। जगदलपुर में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के आतिथ्य में संपन्न होगा महापौर संजय पाण्डेय कार्यक्रम प्रभारी होंगे।बिलासपुर स्टेडियम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा जिसके प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व महापौर पूजा विधानी हैं। अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज के सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि होगा इस दौरान प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी व महापौर मंजुला भगत मौजूद रहेंगे। दुर्ग में बीआईटी कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि होंगे दुर्ग में जितेंद्र वर्मा व महापौर अलका बाघमार को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी आगामी 7 नवम्बर से संविधान दिवस (26 नवम्बर) तक बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित "वंदे मातरम्", जिसने करोड़ों लोगों को भारत माता की सेवा हेतु प्रेरित किया, रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम देश में 150 एवं प्रदेश में 7 स्थानों में आयोजित किए जाएंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व वन्देमातरम् कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी नन्दन जैन ने यह जानकारी दी।वन्देमातरम् कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी श्री जैन ने बताया कि भाजपा ने इस अवसर पर 7 नवम्बर को "वंदे मातरम्" का वाचन किया जाएगा। यह आयोजन सभी जिलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में इसी प्रकार आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान सेमिनार, प्रदर्शनी, साहित्यिक प्रतियोगिताएँ, सोशल मीडिया अभियान, लेखों तथा साहित्य की तैयारी जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। श्री जैन ने बताया कि वाद्य यंत्रों के साथ या उनके बिना "वंदे मातरम्" का अभ्यास इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण अंग होगा। आयोजन के दिन "वंदे मातरम्" का अभ्यास कर उसका सामूहिक गायन किया जाएगा। इसी दौरान एक "स्वदेशी संकल्प पत्र” को "वंदे मातरम्" के पाठ के पश्चात् सामूहिक रूप से दोहराया जाएगा।कार्यक्रम का प्रारूपवन्देमातरम् कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी श्री जैन ने बताया कि आगामी 7 नवम्बर को राजधानी के इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी विधायक पुरंदर मिश्रा,महापौर मीनल चौबे हैं। इसी प्रकार बिलासपुर स्टेडियम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा जिसके प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व महापौर पूजा विधानी हैं। अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज के सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। यहाँ प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी व महापौर मंजुला भगत प्रभारी हैं। जगदलपुर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी टाउनहाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा। यहाँ कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप व महापौर संजय पाण्डेय कार्यक्रम प्रभारी हैं। दुर्ग में बीआईटी कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि होंगे। यहाँ जितेंद्र वर्मा व महापौर अलका बाघमार को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
- सभी राजनीतिक दल अपने दल से BLA नियुक्त करें, जो BLO के साथ मिलकर क्षेत्र में भ्रमण करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे- कलेक्टररायपुर/ कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम, कार्ययोजना एवं सभी स्तरों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, इसे शुद्ध और अद्यतन रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।”कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी (BLO) 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वितरित करेंगे और जानकारी संकलित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) शीघ्र नियुक्त करें ताकि वे BLO के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर सकें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।निर्वाचन आयोग ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने की अवधि: 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 09 दिसम्बर 2025, दावा-आपत्ति अवधि: 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026, सत्यापन एवं सुनवाई: 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तथा अंतिम प्रकाशन: 07 फरवरी 2026 को है।बैठक में बताया गया कि विशेष पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है।मृत, पलायन कर गए, डुप्लीकेट नामों को हटाने तथा पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान जिन व्यक्तियों की अर्हता संदिग्ध पाई जाएगी, उन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। उनका पक्ष सुनने के बाद अंतिम निर्णय ERO द्वारा लिया जाएगा।जो पात्र नागरिक निर्धारित समयावधि में गणना प्रपत्र नहीं भर पाए हैं, वे दावा-आपत्ति अवधि में फार्म-6 एवं अतिरिक्त घोषणा-पत्र भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।ERO आगामी 01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 एवं 01 अक्टूबर 2026 को अर्हता प्राप्त करने वाले मतदाताओं के आवेदन एडवांस में भी स्वीकार करेगा। इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन BLO के माध्यम से जमा कर सकते हैं।प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों की सूची ERO कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी तथा साप्ताहिक रूप से यह सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाएगी।दावा-आपत्तियों के निराकरण के उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची राजनीतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।मतदाताओं के सहयोग हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनएसएस, एनसीसी, आजीविका दीदी, किसान मित्र, सचिव, मितानिन एवं हेल्थवर्कर को वालेंटियर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।जिला मुख्यालय में कन्ट्रोल रूम/हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिसका संपर्क नंबर 1950 है। नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त, ERO के निर्णय के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी को अपील की जा सकती है, तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर को द्वितीय अपील प्रस्तुत की जा सकती है।कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि “मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। सभी दलों और नागरिकों से अपेक्षा है कि वे इसमें सक्रिय सहयोग दें।”मतदाता अपने नाम एवं विवरण की जांच https://voters.eci.gov.in या https://election.cg.gov.in/searchelector/ पर कर सकते हैं।किसी भी सहायता के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- -चार चरणों में होंगे आयोजन,कलेक्टर ने तैयारियों के दिए निर्देशबिलासपुर /भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा वर्षभर राज्यभर में विविध कार्यक्रमों होंगे।जिले में इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने संबंधित विभागों को इस संबंध में तैयारियों के निर्देश दिए हैं। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के माध्यम से देशभक्ति, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है।संस्कृति विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह आयोजन चार चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण: 7 से 14 नवम्बर 2025,दूसरा चरण: 19 से 26 जनवरी 2026, तीसरा चरण: 8 से 15 अगस्त 2026, चौथा चरण: 1 से 7 नवम्बर 2026 तक होगा। पहले चरण का शुभारंभ 7 नवम्बर 2025 को किया जाएगा, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सभी जिलों में प्रसारित किया जाएगा और सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” का गायन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में सांस्कृतिक और जनभागीदारी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। जिले के साथ ही जनपद स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस अवसर पर विभिन्न आयोजनों के निर्देश दिए गए हैं। इन आयोजनों के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में देशभक्ति गीत, नृत्य, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, कवि सम्मेलन तथा लघु फिल्म प्रदर्शन जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। प्रमुख गायकों और स्थानीय कलाकारों द्वारा “वंदे मातरम्” के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुति दी जाएगी। नागरिकों एवं विद्यार्थियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए vandemataram150.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। इस पोर्टल पर गीतों और संगीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सामूहिक गायन में एकरूपता बनी रहे।संस्कृति विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि “वंदे मातरम् के 150 वर्ष” का यह महोत्सव नागरिकों में राष्ट्रीय चेतना की भावना को और अधिक सशक्त करेगा।उल्लेखनीय है कि कवि और उपन्यासकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नाम के गांव में 7 नवंबर 1876 को वंदे मातरम गीत की रचना की थी। पहली बार 1896 में 'कलकत्ता अधिवेशन' में वंदे मातरम गाया गया था और 24 जनवरी 1950 को, भारत की संविधान सभा ने वंदे मातरम् गीत को राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनायाया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत ने बड़ी भूमिका निभाई इस गीत ने लोगों को आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरित करने का काम किया था।अंग्रेजों के लिए ये गीत विरोध का स्वर था।
- भिलाईनगर। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों का आबंटन नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय सभागार में दिनांक 12.11.2025 को समय 12 बजे लाटरी आयोजित किया गया है। हितग्राहियो द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अंशदान राशि 75000 निगम कोष में जमा कराया गया है।नियमानुसार लाटरी पद्वति से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को भूतल के आवासों का लाटरी निकालकर आवास आबंटन किया जाएगा एवम अन्य हितग्राही को भी भूतल के आवासों में लॉटरी के माध्यम से आबंटन किया जावेगा कार्यालयीन अवधि में लॉटरी के पूर्व योजना शाखा में उपस्थित होकर मकान का नियमानुसार 10% अंशदान राशि जमा कर लाटरी में शामिल हो सकते है। नगर निगम भिलाई अपील करती है कि पीएम आवास के हितग्राही निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर लाटरी का लाभ उठावें।
- 0- बीएलओ द्वारा गणना पत्रक किया जा रहा है वितरीतबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने बालोद जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य को पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूरी सावधानी एवं तत्परता के साथ किया जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों के लिए नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक को भरवाने एवं वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य अंतर्गत जिनके नाम वर्ष-2003 एवं वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज है एवं जिनका म्च्प्ब् नंबर भी मेल खा रहा है । ऐसे अभिलेखों का सत्यापन ठस्व् ।चच में संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जा रहा है।
- 0-भव्य रजत जयंती उत्सव को देखकर भौंचक हो गई छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीमरायपुर। महाराष्ट्र मंडल ऐसी संस्था है, जो पिछले 25 सालों से छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस उत्सव धूमधाम से मना रही है। मुझे नहीं लगता कि किसी समाज, संस्था, संगठन या प्रतिष्ठान में इस तरह के आयोजन होते हो। संत ज्ञानेश्वर सभागृह में आयोजित छत्तीसगढ़़ स्थापना रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने इस आशय के विचार व्यक्त किए।महाराष्ट्र मंडल में हर साल आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में पहली बार पहुंचे थौरानी का अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने सूत माला, शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। छत्तीसगढ़ी में संचालित इस रंगारंगसांस्कृतिक संध्या से भावविभोर थौरानी ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल के पिछले 90 सालों से सामाजिक, शैक्षणिक और संस्कृति के क्षेत्र में नि:स्वार्थ कार्य अभिनंदनीय और गौरवशाली हैं।थौरानी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि मंडल सिर्फ मराठियों का ही नहीं बल्कि अन्य समाजों का भी प्रतिनिधित्व करता है। सारे समाजों व उनके प्रतिनिधियों को बराबरी से महत्व देता हैं और उन्हें अपने आयोजनों में आमंत्रित भी करता है। महाराष्ट्र मंडल के हर समाजसेवी कार्यों के साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स बराबरी से खड़ा है और जहां भी हमारी जरूरत होगी, हम मंडल के कार्यों से जुड़ेंगे।छततीसगढ़ी में दिए गए अपने अध्यक्षीय संबोधन में अजय काले ने कहा कि पहली बार महाराष्ट्र मंडल के किसी आयोजन में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की पूरी टीम यहां पहुंची है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्हें विश्वास है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की टीम यहां मंडल के कार्यों और भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए यहां आई हुई है, वो निश्चित ही इससे प्रभावित हुई होगी। काले ने कम शब्दों में थौरानी व उनकी टीम को महाराष्ट्र मंडल का परिचय देते हुए 90 वर्षों का गौरवान्वित करने वाला इतिहास भी बताया।इस मौके पर मंच पर छत्तीसगढ़़ चेंबर ऑफ फ कामर्स के कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी, मंत्री जतिन नचरानी और डॉ. सुरेश चिमनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्हें मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों, समितियों के पदाधिकारियों के साथ बृहन्महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले ने सम्मानित किया।






.jpg)



.jpg)


.jpg)








.jpg)




.jpg)