- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को असेंबली में छठ पर्व मनाया। इस मौके पर बच्चों को छठ का महत्व और इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कुछ बच्चियां पारंपरिक वेशभूषा में सुपा लेकर पहुंची थीं। इस दौरान बच्चों ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया।ब्लू हाउस असेंबली इंचार्ज स्नेहा महाजन के नेतृत्व में बच्चों ने छठ पूजा का महत्व बताया। इसमें कंडक्शन हिमानी साहू, प्रतिज्ञा- कनिका सिंह बारले, विचार - रोहिल साहू, नृत्य- आस्था चतुर्वेदी ने छठी मैय्या के गीत पर नृत्य किया। शिक्षिका प्रीति तिवारी ने बच्चों को बताया कि छठ पूजा का इतिहास कई प्राचीन मान्यताओं से जुड़ा है, जिनमें रामायण और महाभारत काल की कथाएं भी शामिल हैं।प्रीति के अनुसार मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम और माता सीता ने सूर्य देव के सम्मान में व्रत रखा था, जबकि महाभारत काल में द्रौपदी और कर्ण ने भी सूर्य देव की पूजा की थी। इसके अतिरिक्त, मार्कण्डेय पुराण में एक कथा है, जिसमें राजा प्रियवद को संतान प्राप्ति के लिए देवी षष्ठी (छठी मैया) की पूजा करने का उल्लेख है।
- 0- छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन दो नवंबर से शुरू करेगा चयन प्रकिया0- पश्चिम बंगाल में 12 से 14 दिसंबर को होने वाले नेशनल चैंपियनशिप की चल रही तैयारीरायपुर। पश्चिम बंगाल में 12 से 14 दिसंबर को होने वाले 9वें नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के लिए यह अंतिम अवसर है। छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की ओर से एक नवंबर, शनिवार और दो नवंबर रविवार को संत ज्ञानेश्वर स्कूल में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद नेशनल स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रदेश के इच्छुक युवा खिलाड़ियों के लिए स्पर्धा में भाग लेने के यह अंतिम अवसर है।छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि अभी हुए एक सप्ताह के ट्रेनिंग कैंप में 14 लड़के और पांच लड़कियां शामिल हुई थीं। दो नवंबर के बाद चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को स्पर्धा में रवानगी के पहले तक हर शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग दी जाएगी। खिलाड़ियों को एसोसिएशन के सचिव और कोच ओपी कटारिया, संत ज्ञानेश्वर स्कूल की खेल शिक्षिका ज्योति साहू ट्रेनिंग दे रहीं हैं।बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले 9वें नेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन तैयारी में जुट गई है। एसोसिएशन और महाराष्ट्र मंडल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में संत ज्ञानेश्वर स्कूल में कैंप लगाया गया था।
- 0- समूचे छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम में संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की शिक्षिकाओं की प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण का केंद्ररायपुर। देवउठनी एकादशी- तुलसी विवाह की व्यस्तताओं के कारण असमंजस में फंसी महिला सभासदों के विशेष आग्रह पर महाराष्ट्र मंडल का छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह अब मंगलवार, चार नवंबर को होगा। मंडल की उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल के अनुसार बड़ी संख्या में महिलाएं मंडल के राज्योत्सव समारोह में शामिल होने के लिए इच्छुक होने के बावजूद नहीं आ रहीं थीं। आपसी सलाह- मशविरे में बाद तय की गई नई तारीख चार नंबर है। मंडल के लॉन एरिया के खुले रंगमंच पर मंगलवार को शाम छह बजे पूरी तरह छत्तीसगढ़ी में होने वाला यह आयोजन उसी उत्साह व जोश के साथ होगा।गीता दलाल के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ होने कारण इस बार का यह रजत जयंती समारोह अधिक भव्य और मनोरंजक होगा। महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न प्रकल्पों, समितियों और महिला केंद्रों में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गीता ने बताया कि संत ज्ञानेश्वर विद्यालय (एसडीवी) की शिक्षिकाओं की दो नृत्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी।एसडीवी के प्रभारी परितोष डोनगांवकर ने बताया कि चौबे कॉलोनी स्थित मंडल परिसर में भव्य आतिशबाजी के साथ होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह में लगभग सभी प्रकल्पों, समितियों और महिला केंद्रों की सहभागिता होगी। एसडीवी की शिक्षिका प्रीति तिवारी समूचा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी में संचालित करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत ‘अरपा पैरी के धार...’ से होगी। कार्यक्रम के समापन पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ कलाकारों सहित दर्शक भी ले सकेंगे।परितोष के अनुसार एसडीवी की शिक्षिकाओं की दो- दो प्रस्तुतियों के साथ बच्चे भी अपनी स्थानीय बोली छत्तीसगढ़ी में कार्यक्रम प्रस्तुत करते नजर आएंगे। इसी तरह महिला केंद्रों की ओर से कम से कम पांच छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य पेश जाएंगे। इनमें चौबे कॉलोनी केंद्र की महिलाएं महाराष्ट्र मंडल भवन और शंकर नगर की महिला सभासद बाल वाचनालय में अपने नृत्य की रिहर्सल शुरू कर चुकी हैं।पर्यावरण समिति के समन्वयक अभय भागवतकर ने जानकारी दी कि उनकी समिति के सभासद अपनी प्रस्तुति को लेकर मंडल के लॉन एरिया में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच विभिन्न समितियों की ओर से संगीतमय प्रस्तुतियां भी लॉन एरिया में बैठे दर्शकों को देखने- सुनने को मिलेंगी। पूरे कार्यक्रम की बड़ी विशेषता यह है कि इसमें न तो मराठी भाषा में कोई प्रस्तुति होगी और न ही मराठी से मंच का संचालन अथवा चर्चा।
- 0 महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल के छात्र ने कुमटी और काटा में हासिल किया चांदीरायपुर। भिलाई के महिला महाविद्यालय में आयोजित आल इंडिया ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप 2025 में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के योगेश कुमार यादव ने कुमटी और काटा में एक-एक सिल्वर मेडल जीता। योगेश की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले व कार्यकारिणी और संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि "फ़ीनिक्स शितो-रयू कराटे" एसोसिएशन यह टूर्नामेंट भिलाई में आयोजित किया गया था। इसमें देश के कई राज्यों से 350 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। योगेश ने कांटा इवेंट में अंडर 16 कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता। इस स्पर्धा में 16 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं अंडर 17 कैटेगिरी में दो फाइट खेला, जिसमें भी सिल्वर मेडल जीता।
- 0- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, एआरओ व ईआरओ की वर्चुअल बैठकर लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देशबालोद. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य सफलतापूर्वक संपादित करने प्रशिक्षण का आयोजन निरंतर जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने आज वर्चुअल बैठक लेकर सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, एआरओ और ईआरओ को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों का का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम की तिथियों की विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु आवश्यक-दिशा निर्देश दिए हैं।वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचक नामावलियों का का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार तैयारी, प्रशिक्षण, मुद्रण हेतु 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक गणना अवधि, 04 दिसंबर को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण एवं उनको पुनः व्यवस्थित कराने, 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक नियंत्रण तालिका को अपडेट करना और प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करना, 09 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि, 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक सूचना चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन), गणना फाॅर्मों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान ईआरओ द्वारा एक ही साथ किया जाएगा। 03 फरवरी 2026 तक निर्वाचक नामावलियों की परिशुद्धता मानकों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त किया जाएगा तथा 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
- 0- पंजीयन हेतु शेष रह गए कृषकों का शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराने बालोद जिले में नियमित रूप से किया जा रहा है शिविर का आयोजनबालोद. बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए किसानों का पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन कर शेष सभी कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। शिविर में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के ऐसे किसान जो एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत है किंतु एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए है, समिति स्तरीय शिविरो में ऐसे सभी कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे कृषक जो एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत है किंतु उनका व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है शिविरों में ऐसे सभी कृषकों की जानकारी एग्रीस्टेक पोर्टल में अद्यतन भी किया जा रहा है।कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिले में राजस्व, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए शत प्रतिशत कृषकों का पंजीयन सुनिश्चित कराने हेतु मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। जिससे कि जिले के सभी कृषकों को वास्तविक रकबे के आधार पर वास्तविक धान की खरीदी सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही जिले का कोई भी पात्र कृषक धान खरीदी योजना का समुचित लाभ लेने से वंचित न रहे। इसके अंतर्गत जिले के सहकारी समितियों में राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए कृषकों का कराए जा रहे पंजीयन के कार्य का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गई। एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु किसान संबंधित सहकारी समितियों के अलावा ग्राहक सेवा केन्द्रों में पहुँचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत ऐसे किसान जिनका व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है वे सहकारी समितियों में आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर अपना व्यक्तिगत जानकारी अद्यतन करा सकते हैं। इसके अंतर्गत आज एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु शेष रह गए कृषकों ने जिले के सहकारी समितियों में पहुँचकर अपना पंजीयन कराया।
- बालोद. मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिले के इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित की गई है। जिला परियोजना लाईलवीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिले के इच्छुक हितग्राहियों के लिए सिक्यूरिटी गार्ड, सोलर पैनल इंस्टालर (सूर्य मित्र), मोबाईल रिपेयरिंग राजमिस्त्री, फाल्स सिलिंग एवं ड्रायवाल इंस्टालर, कस्टम केयर एक्जीक्यूटिव संकाय के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि जिले के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण इच्छुक हितग्राही जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट में कार्यालयीन समय में समस्त शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, जाति, निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
- 0- दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 04 नवंबरबालोद. वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समन्वयक एवं एम.आई.एस. सहायक की नियुक्ति हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। अपर कलेक्टर ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पंरपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों की प्रभावी एवं सूचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) एवं 02 एम.आई.एस. सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) की नियुक्ति की जाएगी। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के जाँच उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। उन्होेंने बताया कि उक्त संबंध में अभ्यर्थी 04 नवंबर 2025 तक दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
- बालोद. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में प्लेसमेंट कैंप 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से आयोजित की गई है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में क्विज स्कोर कंसलटेंसी कंपनी पुणे के द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, नेस्ले इंडिया तथा सिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न प्रतिष्ठानों में आईटीआई तथा डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों को नियोजित किए जाएगें। उन्होंने इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों तथा 02 पासपोर्ट फोटो के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में उपस्थित होने को कहा है।
- दुर्ग. जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च (पद यात्रा) के रूप में मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार उक्त अवसर पर जिला मुख्यालय दुर्ग में 31 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे यूनिटी मार्च (पद यात्रा) कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक दुर्ग में सांसद, विधायकगण, अध्यक्ष जिला पंचायत एवं महापौर, जिला प्रशासन, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की छायाचित्र पर मल्यार्पण, शपथ ग्रहण एवं यूनिटी मार्च (पद यात्रा) सरदार वल्लभभाई पटेल चौक से प्रारंभ होकर, गांधी चौक से मुड़ कर उतई ऑटो स्टैण्ड, गौरव पथ, सुराना कॉलेज, शीतला मार्केट होते हुए जेल तिराहा से विवेकानंद सभागार में समापन एवं अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन, विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र, छात्रायें, अध्यापक, खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, गणमान्य नागरिक, समस्त शासकीय /अशासकीय अधिकारी / कर्मचारी भाग लेंगे। यूनिटी मार्च (पद यात्रा) में सभी की भागीदारी अपेक्षित है।
- दुर्ग. किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु 31 अक्टूबर तक अंतिम तिथि है। इस वर्ष धान बेचने के लिए किसानों को 31 अक्टूबर 2025 तक एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसके लिए विगत कई महीनों से समितियों में च्वाईस सेंटर के द्वारा एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन का कार्य चल रहा है। जिला दुर्ग के अंतर्गत नवीन पंजीयन हेतु 1618 किसान शेष है तथा 3009 किसान ऐसे है जिनकी व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार संस्था की भूमि, सह-खातेदार, शासकीय पट्टेदार, नाबालिक खातेदार से संबंधित समस्याओं के कारण जिन किसानों का पंजीयन लंबित था, उनका एग्रीस्टेक पोर्टल में निराकरण करा लिया गया है, वे किसान अब समिति / च्वाईस सेंटर से अपना पंजीयन करा सकते है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान अपने नजदीकी समिति से संपर्क कर सकते है।किसानों से अपील की गई है कि जिन किसानों ने एग्रीस्टेक पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया है वे शीघ्र अपने नजदीकी सेवा सहकारी समिति या च्वाईस सेंटर में उपस्थित होकर धान पंजीयन का कार्य पूर्ण कराएं ताकि समर्थन मूल्य के अंतर्गत अपना धान समितियों में बेचने में असुविधा ना हो।
- 0 उक्त तिथि पश्चात नल कनेक्शनों हेतु प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित शुल्क जमा कराने उपरांत नल कनेक्शन दिये जायेंगे 00 निर्धारित तिथि तक नये नल कनेक्शन हेतु रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय नगर निगम जोन कार्यालय, वार्ड पार्षद से संपर्क किया जा सकता है- स्मार्ट सिटी प्रबंधकरायपुर. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंधक ने जानकारी दी है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गंज कमांड एरिया में रमण मंदिर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड, तात्यापारा वार्ड, शहीद चूडामणि नायक वार्ड, स्वामी आत्मानंद वार्ड एवं मोतीबाग कमांड एरिया मे महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड, ब्राम्हण पारा वार्ड, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, सिविल लाईनश् वार्ड, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड, विपिन बिहारी सूर वार्ड एवं महामाया मंदिर वार्ड में 24 गुना 7 जलप्रदाय योजना अंतर्गत कमाड क्षेत्र में निशुल्क नल कनेक्शन दिये जा रहे है। योजना के लक्ष्य में निर्धारित अधिकांश हितग्राहियों द्वारा नल कनेक्शन लिये जा चुके है, परंतु अभी तक 2865 हितग्राहियों के द्वारा नल कनेक्शन नहीं लिये है। इसलिए शेष नल कनेक्शनों को दिनांक 15 नवंबर 2025 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त तिथी तक योजना के स्कोप ऑफ वर्क के अनुसार निःशुल्क नल कनेक्शन दिया जायेगा। तत्पश्चात् नये नल कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित शुल्क जमा करने उपरांत हितग्राहियों को नल कनेक्शन दिया जायेगा। निर्धारित तिथी तक नये कनेक्शन हेतु रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय, नगर पालिक निगम जोन कार्यालय एव वार्ड पार्षद से संपर्क किया जा सकता है।
- रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर जोन क्रमांक 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने जानकारी दी है कि कबीर नगर में अवैध प्लाटिंग में सड़क निर्माण नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 द्वारा नहीं करवाया गया है. इस सम्बन्ध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किये जा रहे वीडियो का सम्बंधित क्षेत्र नगर निगम जोन 8 के पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के अंतर्गत कबीर नगर मस्जिद के पास की सड़क है. उक्त सड़क का निरीक्षण किया गया तथाआसपास के रहवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क लगभग दो वर्ष से निर्मित है. उक्त सड़क का निर्माण नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 द्वारा नहीं किया गया है. उक्त सड़क का निर्माण अन्य विभाग द्वारा किया गया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित द्वितीय सड़क एकता चौक के पास की है और इस सड़क का निर्माण नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 द्वारा नहीं किया गया है.
- 0- नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर ने वार्ड 2, कबीर नगर फेस-1 में 15 से 20 मीटर सीसी रोड का सरफेस क्षतिग्रस्त होने पर अनुबंधित ठेकेदार को जारी किया दो नोटिस0- ठेकेदार ने सीसी रोड की क्षतिग्रस्त सरफेस को बनाने निगम जोन कमिश्नर को अपनी लिखित सहमति दी हैरायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम की जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने जानकारी दी है कि नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत कबीर नगर फेस -1 में सचदेवा स्कूल के सामने लगभग 15 से 20 मीटर तक सीसी रोड की सरफेस क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 द्वारा कबीर नगर फेस -1 क्षेत्र में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य हेतु अनुबंधित ठेकेदार तिवारी ट्रेडर्स शैलेन्द्र कुमार तिवारी को विगत दिनांक 26 सितम्बर 2025 को प्रथम नोटिस और दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को द्वितीय नोटिस जारी किया गया है, जिसमें ठेकेदार तिवारी ट्रेडर्स शैलेन्द्र कुमार तिवारी को सीसी रोड के सचदेवा स्कूल के सामने लगभग 15 से 20 मीटर सरफेस को तत्काल बनाये जाने के निर्देश नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर द्वारा दिए गए हैँ, अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण में अनुबंध की शर्तों के अधीन एसडी और एफडीआर राजसात करने की स्पष्ट चेतावनी कार्य हेतु अनुबंधित ठेकेदार को दी गयी है. सम्बंधित अनुबंधित ठेकेदार तिवारी ट्रेडर्स शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर को वर्तमान में बारिश और श्रमिकों की अनुपलब्धता के कारण दीपावली और छठ पूजा के अवकाश के पश्चात कबीर नगर फेस - 1 में सचदेवा स्कूल के सामने सीसी रोड के क्षतिग्रस्त सरफेस को बनाये जाने हेतु अपनी लिखित सहमति दी है.
- 0- उप मुख्यमंत्री ने युवा उत्सव का किया शुभारंभ0- तीन दिनों तक नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और फाइन आर्ट्स में युवा अपने हुनर का करेंगे प्रदर्शनबिलासपुर. युवा अपने लिए दिशा निर्धारित करें, मंजिल निर्धारित कर खुद को सीमाओं में न बांधे। उड़ने के लिए सारा आकाश खुला है। अपने जीवन और करियर में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने का प्रयास करें। बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने वालों को ही सफलता मिलती है। उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं। 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों के 953 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। वे अगले तीन दिनों तक नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और फाइन आर्ट्स में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव के शुभारंभ समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का शिक्षा का बड़ा केंद्र रहा है। एक समय पूरा छत्तीसगढ़ इसका कार्यक्षेत्र हुआ करता था। यहां पढ़े अनेक लोग देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और देश की उम्मीदें नवजवानों से है। इस युवा उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं आपकी सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभाओं को परिष्कृत करेंगी। युवा उत्सव का यह मंच आपकी प्रतिभा को निखारेंगी। उन्होंने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को आह्वान करते हुए कहा कि यहां आप अपनी प्रतिभा का शत-प्रतिशत प्रदर्शन करें, परिणाम की चिंता न करें। आप जीते या हारे... लेकिन इस भागीदीरी से आप बहुत कुछ सीखकर जाएंगे। यह उत्सव आप सभी का हौसला और आत्मविश्वास बढ़ाएगा।पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय अपने कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साल अगस्त माह में नैक (NAAC) के मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को ए-प्लस ग्रेड मिला है जो कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी जोर दिया जा रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप वर्ष 2023-24 से विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप अनिवार्य किया गया है। पिछले ढाई वर्षों में यहां 16 नए रोजगारमूलक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने राज्य शासन के सहयोग से इनोवेशन एंड इन्क्युबेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है। विगत ढाई वर्षों में विश्वविद्यालय के 32 प्राध्यापकों को विभिन्न एजेंसीज की शोध परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं। प्रो. शुक्ला ने बताया कि अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटिज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करेंगे।युवा उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को छात्र कल्याण के अधिष्ठाता एवं आयोजन के समन्वयक प्रो. राजीव चौधरी और कुल सचिव प्रो. अम्बर व्यास ने भी संबोधित किया। कुल अनुशासक (प्रॉक्टर) प्रो. ए.के. श्रीवास्तव और सह-प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमेटी सहित विश्वविद्यालय तथा विभिन्न कॉलेजों से अपनी टीम लेकर आए प्राध्यापकगण, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद थे।विभिन्न कॉलेजों के 953 युवा ले रहे हिस्सापंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव में विभिन्न कॉलेजों के 953 युवा हिस्सेदारी कर रहे हैं। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में से गीत-संगीत में 177, नृत्य में 373, साहित्यिक आयोजनों में 82, फाइन आर्ट्स में 107 और थिएटर में 204 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
- - , सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु रूट और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित-राज्योत्सव 2025 में आगंतुकों के लिए 6 मार्ग और निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गएरायपुर, / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 01 नवंबर 2025 को नवा रायपुर में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री माना विमानतल में आकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले व्हीआईपी एवं नागरिकों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन तथा वाहनों की पार्किंग के लिए मार्ग व पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। राज्योत्सव स्थल पहुॅचने वालों की सुविधानुसार पहुॅच मार्गों को 06 रूट में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक रूट में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार है:-रूट-01 -रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग:- रिंग रोड 03 टर्निंग -राजू ढाबा के सामने -सेरीखेड़ी ब्रिज -एयरपोर्ट टर्निंग -स्टेडियम टर्निंग-रेलवे स्टेशन रोड -कयाबांधा अंडरब्रिज के पास -सीबीडी स्टेशन रोड -रैक बैंक मोड़ -सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।रूट 02- आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग:- आरंग -लखौली-नवागांव रेल्वे क्रासिंग-क्रिकेट स्टेडियम -सेंध तालाब-सत्यसांई अस्पताल के सामने चौक -मंदिर हसौद मार्ग तिराहा-स्टेडियम टर्निंग -चंदूलाल चंद्राकर चौक-सेक्टर 22 टर्निंग -सेक्टर 22 पार्किंग स्थल पी-15 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।रूट 03- अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग ( केवल बस से आने वालों के लिए):- मोनफोर्ड स्कूल से दांया मोड़ -हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के सामने -ट्रिपल आईटी चौक-उपरवारा चौक -मुक्तांगन तिराहा होकर मुक्तांगन पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।रूट 04-अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनो के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग ( कार/ चारपहिया वाहन से आने वालों के लिए):- अभनपुऱ -ग्राम बकतरा-ग्राम केन्द्री-बेन्द्री मोड़-मिंटू पब्लिक स्कूल-निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने से ग्राम निमोरा के पास पार्किंग स्थल पी-11 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।रूट 05-रायपुर शहर, धरसींवा, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव की ओर आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव स्थल तक पहुॅच मार्गः- पचपेड़ीनाका-बोरियाकला-माना बस्ती-तूता होकर तूता मैदान पार्किंग स्थल पी-08, तूता इंडियन तड़का ढाबा के पास पार्किंग स्थल पी-09 एवं निमोरा बस्ती मार्ग दालमिल के पीछे पार्किंग स्थल पी-10 में अपना वाहन पार्क कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।रूट 06-गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राज्योत्सव पहुॅच मार्ग (बस एवं कार दोनों के लिए):- राजिम-गोबरा नवापारा-नवागांव-खण्डवा-जंगल सफारी-ट्रिपल आईटी (भामाशाह चौक)- मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग स्थल पी-12, मुक्तांगन रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पी-13 एवं गोल्फ मैदान पार्किंग स्थल पी-14 में अपना वाहन पार्क कर कर राज्योत्सव स्थल पैदल जा सकेंगे।दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल:-दोपहिया वाहनों की पार्किंंग राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों तरफ स्थित पार्किंग स्थल पी-05, पी-06 एवं पी-07 में होगी।प्रतिबंधित मार्ग:- 01 नवंबर को नवा रायपुर क्षेत्र के समस्त मार्गों में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नवा रायपुर क्षेत्र में भवन निर्माण एवं अन्य कार्य में लगे समस्त मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। व्हीव्हीआईपी रूट में कारकेड के आवागमन के समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से 30 मिनट पूर्व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा।प्रतिबंधित वस्तुए:- नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल एवं अन्य सभी कार्यक्रम आयोजन स्थल में प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। नागरिक अपने साथ शराब, सूखा नशीला पदार्थ, लाईटर, माचिस, फटाका, आदि ज्वलनशील पदार्थ, अन्य विस्फोटक पदार्थ, लाठी-डंडे, चाकू,-तलवार एवं आग्नेय हथियार, वैनर-पोस्टर, ध्वनी विस्तारक यंत्र, लैपटॉप, इलेक्ट्रानिक गैजेट इत्यादि सामाग्री नही ले जा सकेंगे।हवाई यात्रियों के लिए मार्ग:- 01 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना विमानतल में न्यू टर्मिनल से आवागमन होगा इसलिए हवाई यात्रियों को न्यू टर्मिनल पर आवागमन में असुविधा हो सकती है। समय व सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुराने टर्मिनल से आवागमन कर सकते है, पुराना टर्मिनल का मार्ग खुला रहेगा।*अपीलः-*01 नवंबर 2025 को व्हीव्हीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले एवं राज्योत्सव मेला जाने वाले नागरिकों से अपील है कि निर्धारित मार्ग से आवागमन करें तथा नियत किये गये पार्किंग स्थलों पर ही वाहन की पार्किंग कर पैदल राज्योत्सव स्थल प्रवेश करें। सभी पार्किंग स्थल राज्योत्सव स्थल के नजदीक में ही पैदल चलने योग्य दूरी पर बनाये गये है। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों की पार्किंग करें अन्यत्र कहीं पर भी पार्किंग करने पर वाहनों को हटाये जाने से आपकों असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। व्हीव्हीआईपी प्रवास पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी सुरक्षा जांच से नागरिकों को गुजरना पड़ेगा अतः अवांछित वस्तुए लेकर न जाए। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए, व्हीव्हीआईपी प्रवास के दौरान सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।
-
बालोद/ जिला खनि अधिकारी ने बताया कि रेत खदान के ई-नीलामी हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 30 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय स्थित खनिज शाखा के कक्ष क्रमांक 63 एवं 64 में आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि खनिज शाखा जिला बालोद द्वारा छत्तीसगढ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम 07 के तहत् इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्सन) के माध्यम से बालोद जिलांतर्गत 05 रेत खदान नेवारीकला-01, नेवारीकला-02, अरौद, देवीनवागांव एवं पोंड के उत्खननपट्टा आबंटन हेतु निविदा आमंत्रण सूचना जारी किया गया है। जिसमें अर्हता प्राप्त बोलीदार इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) में भाग ले सकते हंै। इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली, 31 अक्टूबर से 06 नवंबर 2025 तक आनलाईन जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी विस्तृत जानकारी हेतु जिला कार्यालय के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन एवं एमएसटीसी के पोर्टल https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp में अवलोकन कर सकते हंै।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने देश के वरिष्ठ साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित श्री विनोद कुमार शुक्ल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने आज श्री विनोद कुमार शुक्ल जी के सुपुत्र श्री शास्वत शुक्ल से दूरभाष पर चर्चा कर श्री शुक्ल के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल छत्तीसगढ़ की साहित्यिक परंपरा की अमूल्य धरोहर हैं। उनका सृजन हमारी भाषा, संवेदना और संस्कृति की आत्मा है। मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से श्री शुक्ल के शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की है। उल्लेखनीय है कि श्री विनोद कुमार शुक्ल विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं। file photo
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आगामी 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित करते हुए औपचारिक आमंत्रण पत्र भेंट किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का अवसर है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता को नवीन विधानसभा भवन समर्पित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से इस भव्य एवं सुसज्जित विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण होगा। उन्होंने कह कि यह भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं, विकास यात्रा और जनभावनाओं का प्रतीक बनेगा, जिसके हम सभी साक्षी बनेंगे।
-
राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
बालोद/ राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को जल संचयन, जन भागीदारी अभियान अंतर्गत बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने पत्र भेजकर कहा कि जल-सुरक्षित भविष्य के लिए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश के नेतृत्व और दृष्टिकोण तथा परिवर्तन लाने में आपकी क्षमता ने न केवल जल संरक्षण में बल्कि व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जल संचयन, जन भागीदारी के अंतर्गत समुदाय-नेतृत्व वाले जल संरक्षण प्रयासों को प्रोत्साहित करके न केवल अपने जिले में जल-सकारात्मक कार्रवाई को प्रेरित किया है बल्कि जल के प्रति सम्मान को पुनः जगाने में भी मदद की है। अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने आशा व्यक्त किया है कि हम अब जल संचयन, जन भागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत 01 करोड़ कृत्रिम पुनर्भरण और जल संरक्षण संरचनाएँ बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व और समर्पण पर भरोसा व्यक्त करते हुए इस दिशा में बालोद जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि बालोद जिला एक बार फिर इस अवसर पर खरा उतरेगा और आपके नेतृत्व में जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से दूसरों को भी प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ (जेएसजेबी 1.0) के तहत जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बालोद जिले को 02 करोड़ रूपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ के कार्यों के अंतर्गत पूरे देश में बालोद जिले को बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में प्रथम स्थान होेने पर यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। जल संचयन एवं जन भागीदारी (जेएसजेबी 1.0) के तहत जोन 02 में शामिल बालोद जिले में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के सतत मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों के सहभागिता से जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु किए गए बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिले को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होने जा रहा है। -
बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी विभागों में ई-आॅफिस के सफल क्रियान्वयन हेतु 30 अक्टूबर को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रथम पाली में एसडीएम कार्यालय, बीईओ, सीईओ, सीएमओ एवं अन्य विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय में सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में सभी जिला स्तरीय कार्यालयों में दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक राज्य के प्रशिक्षकों के द्वारा ई-आॅफिस के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
-
रायगढ़। जिले में तालाब में नहाने के दौरान एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। धरमजयगढ़ वन मंडल के वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह हादसा कल उस समय हुआ, जब विचरण कर रहे लगभग 22 हाथियों का झुंड छाल रेंज के औरानारा स्थित तालाब में नहाने गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक वर्ष से भी कम उम्र की एक मादा हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत हो गई जिसके शव को अन्य हाथियों ने खींच कर बाहर निकाला। उपाध्याय ने बताया कि जंगल के भीतर स्थित इस तालाब की गहराई 10-12 फुट है। वनमंडलाधिकारी का कहना है कि जब वन विभाग को मामले की जानकारी मिली तब उसके एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आज सुबह तीन चिकित्सकों के दल ने हाथी शावक का पोस्टमार्टम किया तथा जंगल में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार हाथी शावक की मौत पानी में डूबने से हुई है। उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 50 हाथियों का झुंड अलग अलग विचरण कर रहा है। वन विभाग आसपास के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है।
- राजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित व्यक्तियों की जानकारी को शिविर एवं अन्य माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों जागरूक करने कहा। इस योजना के लिए प्राप्त आवेदको हेतु शिविर आयोजित करने कहा। शिविर में योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का वीडियो, ब्रोसर में शासन से मिलने वाली सब्सिडी के संबंध में जानकारी देने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए प्राप्त आवेदकों से सीधे संपर्क कर योजना से लाभान्वित करने कहा। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित श्री मुकेश साहू सहित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधिकारी उपस्थित थे।
- -उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास-श्री साव ने मानस मंच के सौंदर्यीकरण की सराहना कीबिलासपुर । विकास की नई इबारत लिखते हुए आज लोरमी में बहुप्रतीक्षित मानस मंच का भव्य लोकार्पण छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के करकमलों से संपन्न हुआ। उन्होंने इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर लोरमी के नागरिकों ने उत्साह और उल्लास के साथ उप मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुंगेली के पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री भूपेंद्र सिंह, समाजसेवी श्री विवेक गिरी महाराज, वरिष्ठ नेता श्री गुरमीत सलूजा एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बटन दबाकर मानस मंच का लोकार्पण किया। उन्होंने एक करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से निर्मित मानस मंच के सौंदर्यीकरण कार्य एवं 45 लाख 47 हजार रूपए की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया। उन्होंने 88 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले लोरमी-पंडरिया मार्ग पर शासकीय कॉलेज से गोड़खाम्ही तक फोरलेन सड़क का भूमिपूजन एवं 24 करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले मुंगेली-लोरमी मार्ग ग्राम तुलसाघाट से लपटी रपटा तक निर्माण लागत दो करोड़ 65 लाख रुपए, तिलकपुर से झलरी पहुंच मार्ग निर्माण लागत एक करोड़ 99 लाख रुपए, ग्राम अखरार में श्मशान घाट पहुंच मार्ग निर्माण लागत एक करोड़ 37 लाख रुपए, ग्राम नवरंगपुर डिंडोरी डी 3 नहर में आवास मोहल्ला तक ब्रिज निर्माण लागत एक करोड़ 14 लाख रुपए, मुख्य मार्ग से पूर्व माध्यमिक स्कूल कारीडोंगरी तक सीसी रोड निर्माण 70 लाख रुपए आदि निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने उद्बोधन में रामचरितमानस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानस का एक-एक दोहा जीवन के लिए प्रेरणा देता है। आज के समय में लोग छोटी-छोटी बातों पर आपसी मतभेद रखते हैं, जबकि भगवान राम ने 14 वर्षों तक वनवास में तपस्या कर आदर्श त्याग और धैर्य का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने हनुमान जी की कथा सुनाते हुए कहा कि हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी का जीवन बचाया, यह प्रसंग हमें निःस्वार्थ सेवा का संदेश देता है। कौशल्या माता और हनुमान जी का संवाद भक्ति और समर्पण की गहराई को दर्शाता है।लोरमी विकास के पथ पर हो रहा अग्रसर : श्री सावउप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। लोरमी के लिए 120 करोड़ रुपये की लागत से छह सड़कों का भूमिपूजन किया गया है। ये परियोजनाएं लोरमी को विकास की नई दिशा देंगी। उन्होंने कहा कि लोरमी आज बदल रहा है, सज रहा है, और विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस मानस मंच की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी अब आप सभी नागरिकों की है। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद और सहयोग से ही मुझे काम करने की ऊर्जा मिलती है। प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने मानस मंच के सौंदर्यीकरण की सराहना करते हुए कहा कि लोरमी को बहुत कम समय में इतना शानदार मानस मंच मिला है, इसकी देखरेख की जिम्मेदारी हम सभी लोरमीवासियों की है। उन्होंने रजत जयंती के अवसर पर 1 नवंबर को रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में सभी को आमंत्रित किया।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रतना काठले, श्रीमती अनीता साहू, श्रीमती समुंद सिंद्राम, श्रीमती शांति भास्कर, श्रीमती कुंती जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शर्मा ने कार्यक्रम में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नगर के विकास कार्यों की जानकारी दी।
- - विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की महत्वपूर्ण तिथियां जारी- 04 नवम्बर 2025 से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभदुर्ग / छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टरों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, नगर निगम आयुक्तों तथा सहायक प्रोग्रामरों की बैठक लेकर निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने एसआईआर की प्रक्रिया, उसके विभिन्न चरणों तथा संबंधित अधिकारियों की भूमिकाओं की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि सभी बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम, पते एवं विवरण का सत्यापन करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) नियुक्त होता है, जो मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रमुख चरणों में बीएलओ, ईआरओ और डीईओ का प्रशिक्षण, राजनीतिक दलों की भागीदारी, घर-घर सत्यापन, मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे-आपत्तियां प्राप्त करना तथा अंतिम प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन शामिल है।छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को वर्ष 2025 की मतदाता सूची की तुलना वर्ष 2003 की एसआईआर सूची से करने के निर्देश दिए, ताकि त्रुटियां न हो। उन्होंने कहा कि बीएलओ नए मतदाताओं के फॉर्म 6 एवं घोषणा पत्र एकत्र करें और मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करें। श्री कुमार ने बताया कि गणना चरण के दौरान गणना फॉर्म के साथ किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। ईआरओ/एईआरओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से न छूटे और कोई भी अपात्र व्यक्ति उसमें शामिल न हो।सीईओ श्री यशवंत कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी- मुद्रण/प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवम्बर 2025 तक, घर घर गणना चरण अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन 4 दिसम्बर 2025 तक, नियंत्रण तालिका का अद्यतन और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 5 दिसम्बर 2025 से 8 दिसम्बर 2025 तक, मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025, दावे और आपत्ति की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक, नोटिस चरण ( सुनवाई और सत्यापन) 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026, मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना तथा अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना 3 फरवरी 2026 और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।सीईओ श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूरी की जाए ताकि आगामी निर्वाचन में सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थॉमस, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल, नगर निगम रिसाली आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, एसडीएम श्री महेश राजपुत एवं श्री लवकेश ध्रुव सहित सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।



























