- Home
- छत्तीसगढ़
-
-निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, छग राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव हुए सम्मिलित, गौमाता की सेवा कर शुभाशीष प्राप्त किया
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 क्षेत्र के फुण्डहर गौठान में टाटीबंध आलोपी नगर के इस्कान मन्दिर रामराज्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि, पदाधिकारियों ने राधा अष्टमी पर गौ सेवा महोत्सव का आयोजन रखा गया. आयोजन में रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, छग राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सम्मिलित हुए और गौ सेवा करके गौमाता से शुभाशीष प्राप्त किया. जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, श्री अंशुल शर्मा सीनियर सहित जोन 9 के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राधा अष्टमी पर गौ सेवा महोत्सव में गौमाता की सेवा करके उनसे शुभाशीष प्राप्त किया.गौ सेवा महोत्सव में फुण्डहर गौठान में निवासरत लगभग 250 गौवंश की पूजा की गयी. उन्हें वस्त्र धारण करवाकर भोजन करवाया गया और गौसेवा कर जगत जननी कामधेनु माता से सभी नागरिकों को सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु उनके दिव्य श्रीचरणों में विनम्र सामूहिक प्रार्थना की गयी. -
रायपुर। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए इंजीनियर ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह अभियंता दिवस पर 15 सितंबर को आयोजित किया गया है। समारोह के लिए अवार्ड देने की चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एसोसिएशन के सचिव इंजी. विपिन शर्मा और इंजी. योगेश शर्मा ने बताया कि प्रैक्टिसिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से छत्तीसगढ़ में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा सम्मान है। अवार्ड के लिए आठ सितंबर तक प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। इसके लिए नामांकित व्यक्ति की सहमति आवश्यक होगी। प्रविष्टियां छत्तीसगढ़ में किसी भी संस्था, कंपनी, शासकीय या अर्ध शासकीय निकाय के माध्यम से या व्यक्तिगत भी भेजी जा सकती है। इंजी. शर्मा के मुताबिक अवार्ड के लिए तकनीकी उपलब्धियों के विवरण और संबंधित दस्तावेजों सहित प्रविष्टियां डाक, कोरियर या ई-मेल के माध्यम से एसोसिएशन के सचिव इंजी. विपिन शर्मा को [email protected] अथवा योगेश शर्मा को B/47-48, लवकुश विहार, चौबे कालोनी, रायपुर अथवा E-mail:[email protected] के पते पर भेज सकते हैं। -
रायपुर। इन दिनों घर-घर में और गली- मोहल्लों में ही गणपति बप्पा विराजे हैं। ऐसे में बच्चों के मन में ढेर सारे सवाल उठते हैं। गणेश जी की सूंड क्यों है? उनका एक दांत टूटा क्यों हैं? गणेश की पूजा हम क्यों करते हैं? ... और न जाने ऐसे कितने सवाल बच्चों के मन में उठते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में श्रीगणेश उत्सव मनाया गया।
शिक्षिका अपर्णा आठले ने बताया कि शुक्रवार सुबह मार्निंग असेंबली में कक्षा चौथी के भोज कृष्ण साहू ने गणपति की वेशभूषा में सभी का ध्यान खींचा। इसके बाद भगवान श्रीगणेश की आरती की गई। फिर शिक्षिका विनिता सुंदरानी ने बच्चों के भगवान श्रीगणेश से जुड़ी रोचक बातें बताई और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। साथ ही गणेश जी के सूंड, एक टूटा हुआ दांत और प्रथम पूज्य होने की कथा सुनाई।शिक्षिका अंजलि गुप्ता ने बच्चों को नुआखाई की बधाई देते हुए उन्हें नुवाखाई का महत्व बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि नुआखाई का पर्व नई फसल के आगमन के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर पहली से पांचवी तक के बच्चे मौजूद थे। - रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में शहीद मेजर यशंवत गोरे स्मृति गणेशोत्सव में कमल ताई शेष स्मृति सुगम संगीत स्पर्धा बुधवार, तीन सितंबर को शाम चार बजे संत ज्ञानेश्वर सभागृह में किया जाएगा। आयोजन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मंडल की कला एवं संस्कृति समिति या महाराष्ट्र मंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।मंडल की कला एवं संस्कृति समिति की समन्वयक भारती पलसोदकर ने बताया कि अब तक अनेक प्रतिभागियों ने स्पर्धा में शामिल होने के लिए सहमति जताई है। प्रतियोगिता में 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को नियमानुसार आयु प्रमाण पत्र के लिए 10वीं-12वीं की अंकसूची या आधार कार्ड देना होगा। प्रतिभागी गीत, गजल या भजन किसी एक विधा में भाग ले सकता हैं। रचना की भाषा गरिमामय, स्तरीय और फिल्मीकरण से मुक्त होनी चाहिए। प्रतिभागियों को संगतकारों की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रतिभागियों को अंतरे के साथ एक मुखड़ा प्रस्तुत करना होगा। स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रतिस्पर्धी कला संस्कृति समिति के आचार्य रंजन मोडक, भारती पलसोदकर या महाराष्ट्र मंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
- 0- छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहलरायपुर । छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने एक नई और अभिनव पहल की है। ‘दीदी के गोठ‘ नामक विशेष रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण 31 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित राज्य के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ किया गया। इस कार्यक्रम को प्रदेशभर में उत्साहपूर्वक सुना गया। इस कार्यक्रम के माध्यम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा की प्रेरणादायी शुभकामनाएँ और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह की दीदियों और पदाधिकारियों के साथ ‘दीदी के गोठ‘ का श्रवण किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस मंच पर साझा की जा रही सफलता की कहानियाँ अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी।विभागीय अधिकारियों ने भी विभिन्न जिलों में पहुँचकर सामूहिक श्रवण में भाग लिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री भीम सिंह ने गरियाबंद, विशेष सचिव श्री धर्मेश साहू ने जांजगीर, प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक एवं आयुक्त मनरेगा श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने धमतरी और पंचायत विभाग की संचालक श्रीमती प्रियंका महोबिया ने दुर्ग जिले में समूह सदस्यों के बीच बैठकर कार्यक्रम का श्रवण किया तथा महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित समुदाय प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में भी संकुल स्तरीय प्रसारण हुआ, जहाँ बिहान मिशन संचालक श्री अश्विनी देवांगन, संयुक्त मिशन संचालक श्री आर.के. झा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।‘दीदी के गोठ‘ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। इसके अंतर्गत स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा की जा रही हैं, ताकि अन्य महिलाएँ भी स्वरोजगार और आत्मविश्वास की राह पर आगे बढ़ें। इस विशेष प्रसारण को प्रदेश के 33 जिलों, 146 विकासखंडों और 580 संकुल संगठनों में सामूहिक श्रवण के रूप में आयोजित किया गया। लाखों महिलाएँ इस कार्यक्रम से जुड़ीं और पूरे प्रदेश में ‘दीदी के गोठ‘ को लेकर उत्साह देखने को मिला। ‘दीदी के गोठ‘ न केवल एक रेडियो कार्यक्रम है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के संघर्ष, आत्मबल और सफलता की कहानियों को सामने लाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त मंच भी है।
- रायपुर ।जशपुर जिले से एक विशेष पर्वतारोही दल हिमालय अभियान के लिए रवाना हुआ है। इस दल में जिले के युवा पर्वतारोही श्री रवि सिंह, सुश्री तेजल भगत, श्री रूसनाथ भगत, श्री सचिन कुजुर एवं श्री प्रतीक नायक शामिल हैं। यह अभियान केवल एक खेल गतिविधि नहीं, बल्कि जशपुर की समृद्ध आदिवासी संस्कृति, प्रकृति-आधारित जीवनशैली और सामूहिकता की भावना को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक अवसर भी है।यह अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। पर्वतारोही दल जशपुर से रांची रवाना हुआ, जहाँ से वे ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुँचेंगे। दिल्ली से टीम हिमाचल प्रदेश के जगतसुख के लिए प्रस्थान करेगी। दल 4 सितंबर तक आवश्यक प्रक्रियाएँ पूरी करेगा तथा 5 सितंबर को बेस कैम्प जाएगा। दल को रवाना करने के अवसर पर जशपुर के कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री विश्वास मस्के उपस्थित थे। अधिकारियों ने दल को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनके सुरक्षित एवं सफल अभियान की कामना की।कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जशपुर की युवा प्रतिभाएँ इस अभियान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। वहीं वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार ने इसे जिले में खेल और साहसिक गतिविधियों की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जो स्वयं एक अनुभवी पर्वतारोही हैं, ने दल के सदस्यों को पर्वतारोहण से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं। उन्होंने सुरक्षा उपायों, ऊँचाई पर स्वास्थ्य प्रबंधन तथा टीम भावना के महत्व पर बल दिया और युवाओं को प्रेरित किया।जिले के नागरिक इस अभियान को लेकर गर्व और उत्साह का अनुभव कर रहे हैं। स्थानीय संस्था जय जंगल कंपनी इस अभियान के प्रायोजकों में से एक है। संस्था के संस्थापक श्री समर्थ जैन ने कहा कि यह दल पूरे जिले के लिए प्रेरणा है और आने वाली पीढ़ियों को पर्वतारोहण तथा साहसिक खेलों की दिशा में आगे बढ़ाएगा।इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही श्री स्वप्निल राचेलवार एवं श्री राहुल ओगरा कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य न केवल हिमालय की ऊँचाइयों को फतह करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति के संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाना है। यह पहल युवाओं को प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करेगी।
- -कई उर्वरक केन्द्र सील व अनुज्ञप्ति निलंबितरायपुर ।कृषि विभाग द्वारा जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं के परिसरों में किए गए आकस्मिक निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। बिना अनुज्ञप्ति के व्यवसाय करने वाले दादाजी एग्री क्लिनिक, राजनांदगांव का परिसर सील कर दिया गया। डोंगरगांव में सिन्हा कृषि केन्द्र की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गई तथा शीतल कृषि केन्द्र को नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार आर्शीवाद एग्रो, कबीर कृषि केन्द्र (सहसपुर दल्ली) एवं सिद्धकी कुरैशी कृषि केन्द्र (छुरिया) में पंजी संधारण और मूल्य सूची प्रदर्शित न करने पर 21 दिवस के लिए अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार खरीफ सीजन में किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण एवं स्टॉक सत्यापन किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने सभी अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं से शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरक विक्रय करने एवं पीओएस मशीन के माध्यम से अनिवार्य परिचालन व रिकार्ड संधारण करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों एवं निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
- -कलेक्टर सहित अधिकारी एवं स्कूली बच्चों ने की सायकिलिंग-बलौदाबाजार, / रहष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को मोर खेल मोर गौरव संडेज ऑन सायकल का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील सहित अधिकारी -कर्मचारी एवं स्कूली बच्चों ने सायकिलिंग से फिटनेस का सन्देश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोनी ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने फिटनेस शपथ दिलाई।सायकिलिंग स्थानीय पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाइस्कूल मैदान से प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होकर चक्रपाणी हाई स्कूल मैदान से प्रारम्भ होकर तहसील कार्यालय, गार्डन चौक ,बस स्टैंड, यातायात कार्यालय गौरवपथ होते हुए वापस पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाइस्कूल मैदान में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा आहार के साथ व्यायाम और खेलकूद भी जरूरी है। शारीरिक स्वास्थ्य से मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलती है।उन्होंने बच्चों से कहा कि आहार के रूप में घर का ताजा भोजन का आदत डालें, स्ट्रीट फ़ूड, बाहर का खाना को परहेज करें।डीएफओ गणवीर धम्मशील ने कहा कि फिट रहना है तो खानपान के साथ खेलकूद भी जरूरी है।शरीर हमारी संपत्ति है और जिस प्रकार सम्पति को सहेजने सुरक्षित रखने में ध्यान देते है उसीतरह शरीर पर भी ध्यान देना है। दिनचर्या में समय का ध्यान देना जरूरी है ,खेल गतिविधि में भाग लें। इस अवसर पर स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीएम प्रकाश चंद्र कोरी, स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
- -6.33 लाख रुपये मूल्य के अवैध सिलेण्डर जब्तरायपुर। खाद्य विभाग की टीम ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में छापेमारी कर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर का भण्डारण एवं अधिक दाम पर विक्रय करने की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मेसर्स माँ महामाया एचपी गैस एजेंसी, करमदा में 6,33,536 रुपए मूल्य के विभिन्न प्रकार के 233 सिलेण्डर अनियमित रूप से संग्रहित पाए गए। इस पर एजेंसी संचालक सुनीता अग्रवाल और प्रबंधक तामेश वर्मा के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई तथा संबंधित को नोटिस जारी किया जाएगा।जिले में घरेलू गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी और एजेंसियों द्वारा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री पुनीत वर्मा के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू और शीतलेश यादव की टीम ने यह कार्रवाई की। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध भण्डारण कर विक्रय करने वालों तथा गैस एजेंसियों द्वारा वितरण में अनियमितता बरतने वालों पर आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
- -दो दिन में व्यवस्था में सुधार के कड़े निर्देशबीजापुर। जिले में उर्वरक वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग बीजापुर की निरीक्षण टीम ने विभिन्न आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित (लैम्प्स) एवं निजी कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान भौतिक स्टॉक और पीओएस मशीन में दर्ज आंकड़ों के बीच असंगतियाँ पाई गईं। विभाग ने सभी लैम्प्स प्रबंधकों और निजी विक्रेताओं को दो दिनों के भीतर स्टॉक विवरण को पीओएस मशीन में सही ढंग से दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय में अनुपालन न करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।निरीक्षण के दौरान जिले के गंगालूर लैम्प्स में 10.740 टन, आवापल्ली में 33.20 टन, इलमिडी में 195.79 टन, चिलकापल्ली में 66.30 टन, बासागुड़ा में 107.735 टन, बीजापुर स्थित धुरवा कृषि केंद्र में 13.900 टन तथा आवापल्ली स्थित बालाजी कृषि केंद्र में 1.05 टन उर्वरक का स्टॉक दर्ज किया गया। कुल मिलाकर 428.715 टन उर्वरक वितरण की जांच की गई, जिसमें स्टॉक और पीओएस मशीन प्रविष्टियों में अंतर सामने आया।जिले में की गई इस कार्रवाई के तहत लैम्प्स प्रबंधकों और विक्रेताओं को वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने और अनुशासनात्मक ढंग से कार्य करने पर जोर दिया गया। निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि श्री कृष्ण कुमार सिन्हा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री सी.पी. देवांगन तथा कृषि विकास अधिकारी श्री वी.एस. कुमार शामिल थे। यह कार्रवाई उप संचालक कृषि बीजापुर के निर्देश पर की गई।
- रायपुर । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) रायपुर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय फार्माकोलॉजी दिवस का आयोजन किया। यह दिवस भारतीय फार्माकोलॉजी के जनक माने जाने वाले कर्नल सर रमनाथ चोपड़ा की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने किया। उन्होंने कहा कि कर्नल चोपड़ा ने भारत में फार्माकोलॉजी को एक वैज्ञानिक विधा के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर डीन (एकेडमिक्स) प्रो. (डॉ.) एली मोहापात्रा भी मौजूद रहे।इस आयोजन में पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज, अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसबीआईएमएस) और रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के फार्माकोलॉजिस्ट्स भी शामिल हुए। इससे विभिन्न संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को नई दिशा मिली।फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नितिन गायकवाड़ ने स्वागत भाषण में दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद अतिथियों ने कर्नल चोपड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर औपचारिक उद्घाटन किया।वैज्ञानिक व्याख्यान श्रृंखला में डॉ. योगेंद्र केचे ने कर्नल चोपड़ा के जीवन और योगदान पर विचार रखे। डॉ. सूर्यप्रकाश धनैरिया ने आवश्यक औषधियाँ और दवाओं के तर्कसंगत उपयोग विषय पर व्याख्यान देते हुए इनके सार्वजनिक स्वास्थ्य में महत्व को रेखांकित किया। वहीं, डॉ. उषा जोशी ने स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान में फार्माकोलॉजिस्ट्स की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का समापन आयोजन सचिव एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आलोक सिंह के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, शिक्षकों, छात्रों और सहयोगी संस्थानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. पुगझेंथन टी., डॉ. प्रफुल्ल थावरे, डॉ. समीर उत्तमराव खसबगे, विभाग के रेज़िडेंट्स (एसआर व जेआर) और कार्यालयीन स्टाफ की भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया।यह आयोजन न केवल कर्नल सर रमनाथ चोपड़ा के योगदान को नमन था, बल्कि फार्माकोलॉजी के क्षेत्र में तर्कसंगत दवा उपयोग, रोगी सुरक्षा और अनुसंधान की आवश्यकता पर भी बल देता है। एआईआईएमएस रायपुर ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
- रायपुर,। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित सुरोखी गांव के बाढ़ प्रभावित 18 परिवारों को रेडक्रॉस सोसायटी बीजापुर द्वारा किचन सेट एवं हाईजीन किट का वितरण किया गया। यह वितरण कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंच एवं उप सरपंच के माध्यम से कराया गया। बाढ़ प्रभावित ग्राम सुरोखी के कुंजाम पारा के 18 परिवारों के कुल 86 सदस्य वर्तमान में सुरोखी राहत शिविर में रह रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर में भोजन, स्वास्थ्य और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सामग्री वितरण कार्यक्रम में रेडक्रॉस के जिला संगठक श्री नरवेद सिंह, विद्यालय के प्राचार्य एवं रेडक्रॉस के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
- -अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही स्वप्निल राचेलवार एवं राहुल ओगरारायपुर,। एक विशेष पर्वतारोहण दल हिमालयी अभियान के लिए रवाना हुआ है। दल में शामिल जशपुर के युवा पर्वतारोही हैं रवि सिंह, तेजल भगत, रूसनाथ भगत, सचिन कुजुर और प्रतीक नायक शामिल हैं। इस अभियान का एक और महत्वपूर्ण पहलू है कि आदिवासी संस्कृति और उसकी जड़ों से जुड़ाव है। जशपुर की पहचान उसकी समृद्ध जनजातीय परंपराओं, प्रकृति-आधारित जीवनशैली और सामुहिकता की भावना से है। हिमालय की ऊँचाइयों पर इन युवाओं का पहुँचना केवल एक खेल उपलब्धि नहीं बल्कि इस बात का प्रतीक है कि कैसे आदिवासी समाज अपनी सांस्कृतिक ताकत और प्रकृति से गहरे रिश्ते को लेकर दुनिया के सामने खड़ा हो रहा है। दल के सदस्य अपनी संस्कृति और साहस अपने साथ लिए हिमालय की ओर बढ़ रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही स्वप्निल राचेलवार एवं राहुल ओगरा कर रहे हैं।यह अभियान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन ओर आशीर्वाद से संचालित हो रहा है। दल जशपुर से रांची के लिए रवाना हुआ, जहां से वे ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुँचेंगे। दिल्ली से आगे टीम जगतसुख पहुँचेगी, जहाँ वे पर्वतारोहण की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद 5 सितम्बर को टीम आधार शिविर ( Base Camp ) की ओर प्रस्थान करेगी।दल को विदा करने के लिए जशपुर जिला प्रशासन एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जशपुर कलेक्टर, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ ने टीम को शुभकामनाएँ दीं और उनके सुरक्षित एवं सफल अभियान की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जशपुर की युवा प्रतिभाएँ इस अभियान के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने में योगदान प्रदान करेंगे। वहीं इसे जिले की उभरती खेल एवं साहसिक गतिविधियों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। जिला पंचायत सीईओ जो स्वयं एक अनुभवी पर्वतारोही हैं, ने दल के युवाओं को पर्वतारोहण और ट्रेकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा उपायों, ऊँचाई पर स्वास्थ्य प्रबंधन और टीम भावना की अहमियत पर बल देते हुए युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित किया।इस अभियान को लेकर प्रदेश के लोग उत्साहित और गर्वित हैं। साथ ही स्थानीय जय जंगल कंपनी जो इस एक्सपीडिशन के स्पान्सर में से एक है, के संस्थापक समर्थ जैन का कहना है कि यह दल पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है और आने वाली पीढ़ियों को पर्वतारोहण तथा साहसिक खेलों की ओर अग्रसर करेगा। जगह-जगह लोग बच्चों के हौसले और साहस की चर्चा कर रहे हैं और सभी को उम्मीद है कि वे हिमालय से सफलता और गौरव की नई कहानियाँ लेकर लौटेंगे।इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही स्वप्निल राचेलवार एवं राहुल ओगरा कर रहे हैंइस पर्वतारोही दल का नेतृत्व पर्वतारोही स्वप्निल राचेलवार एवं राहुल ओगरा कर रहे हैं साथ ही इस अभियान का एक और महत्वपूर्ण संदेश है- पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति की दिशा में जागरूकता। यह पहल न केवल युवाओं को प्रकृति से जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। हिमालय अभियान से यह संदेश भी जाएगा कि साहसिक खेलों और पर्वतारोहण के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है। इससे न केवल जशपुर बल्कि पूरे राज्य में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
- रायपुर. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा - निर्देश के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन तेज गति निरंतर प्रगति पर है.आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 34 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौतनों में भेजा गया। अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनों में दिन भर अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विगत 29 दिनों में विभिन्न सड़क मार्गो से 1480 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दिन भर चलाये जा रहे अभियान की सतत मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही है और सभी जोन कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- -ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्यरायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला रायपुर में आगामी 9 और 10 अक्टूबर 2025 को आयोजन किया जाएगा। इस मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग की वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। विभागीय मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने युवाओं से अपील की है कि वे समय रहते ऑनलाइन पंजीयन अवश्य कराएँ और इस राज्य स्तरीय रोजगार मेले का लाभ उठाएँ।रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियाँराज्य स्तरीय रोजगार मेले में जिंदल स्टील रायपुर, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऑटो सेंटर बिलासपुर, राजस्थान कपड़ा मिल, सतलज कपड़ा इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। इसी प्रकार रिलायंस निप्पोन, रुद्र इंटरप्राइज, शांता टेक्नो, सन ब्राइट, ट्रेडमेन गारमेंट्स, कॉसमॉस मैनपावर, जीनियस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईक एजुकेशन, आइकॉन सोलर, न्यू लाइफ, पीएचडीए ग्लोबल सॉल्यूशन सहित अनेक प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध है।पद और वेतनमानरोजगार मेला में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पाँचवीं पास से लेकर आईटीआई, स्नातक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 8 हजार से 40 हजार रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। उपलब्ध पदों में वितरक बॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर के पद शामिल हैं। इसी प्रकार ट्रेनी ऑपरेटर, सहायक, सिलाई ऑपरेटर, इंजीनियर, एक्स-रे एवं लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, टेलीकॉलर, कलेक्शन ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फ़िटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, बीमा सलाहकार, सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि अधिकारी, फील्ड ऑफिसर, डॉक्टर और ग्राहक सेवा कर्मचारी शामिल हैं।रोजगार उपलब्ध कराने वाले राज्य और शहरइस मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा और रायगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भी उपलब्ध होंगे। इस आयोजन में प्रमुख शहरों में बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और औरंगाबाद को भी शामिल किया गया हैं।
- 0- मेगा रक्तदान शिविर में 171 रक्तदाताओं द्वारा रक्त दानदुर्ग. कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने तहसील दुर्ग के ग्राम कोड़ियां, भानपुरी, कुथरेल में हो रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकरियों को सर्वेयरों की संख्या बढ़ाने और प्रतिदिन सर्वेयरों को लक्ष्य निर्धारित कर सर्वे की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह शौर्य युवा संगठन व गायत्री प्रज्ञा पीठ कोड़िया एवं कर्मवीर युवा संगठन कातरो द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए जिसमें लगभग 171 रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया हैं। भ्रमण के दौरान तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती क्षमा यदु, श्री हुलेश्वर खूंटे, राजस्व निरीक्षक शेष नारायण दुबे सहित पटवारी और सर्वेयर उपस्थित थे।
- दुर्ग. जिला प्रशासन एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक हॉकी के जादुगर श्री मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया छ.ग. राज्य स्तरीय सायकल रैली 31 अगस्त 2025 की प्रातः 8:30 बजे की गई। सायकल रैली को प्रगति भवन सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम भिलाई के मुख्य गेट पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल सांसद सदस्य लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, अतिथि श्री ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, श्रीमती अलका बाघमार दुर्ग महापौर, श्री राकेश पाण्डेय अध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग, श्री सत्यनारायण राठौर आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री अभिजीत सिंह कलेक्टर दुर्ग, श्री विरेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर जिला दुर्ग, श्री राजीव पांडेय आयुक्त नगर निगम भिलाई, श्री राजेन्द्र प्रसाद ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाडी, श्री नरेन्द्र बंछोर महाप्रबंधक बीएसपी, परविन्द्र सिंह ग्रेवाल सहायक महाप्रबंधक बीएसपी, श्री पवन कुमार कार्यपालन निर्देशक बीएसपी, श्री विनोद खण्डेकर पूर्व विधायक, श्री व्ही.आर चेन्नायर सचिव साईक्लिंग संघ, श्रीमती कल्पना स्वामी सहायक संचालक क्रीडा, श्री तनवीर अकील जिला क्रीडा अधिकारी, श्री नीलकंठ वर्मा आर. आई. पुलिस लाईन दुर्ग उपस्थित थे। श्री मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादुगर की छायाचित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यापन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।फिट इंडिया छ.ग. राज्य स्तरीय सायकल रैली मुख्य अतिथि, समस्त अतिथिगण, सायकल खिलाड़ी बच्चे, अधिकारी / कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिकों को श्री विनोद खण्डेकर पूर्व विधायक द्वारा सायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सायकल रैली को प्रगति भवन (सिविक सेन्टर) भिलाई से प्रारंभ होकर शहीद पार्क, परिवार चौक, रेल चौक, डीपीएस चौक, एस.एस.बी. चौक, जयन्ती स्टेडियम में पिछे भाग से प्रवेश करते हुए स्टेडियम के अंदर एक चक्कर लगाकर पुनः पीछे वाली गेट से प्रगति भवन पहुंचकर रैली का समापन किया गया। सायकल रैली में लगभग 550 बालक / बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी / राष्ट्रीय / राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए ।विभाग की ओर से सम्मानीय अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, टी शर्ट एवं टोपी वितरण की गई। नाश्ता एवं पेयजल की व्यवस्था की गई साथ में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाड़ी श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री नरेन्द्र बंछोर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं श्री नरोत्तम साहू शिक्षक का सम्मान किया गया। एवं माननीय मुख्य अतिथि द्वारा समस्त खिलाड़ी, एवं नागरिक वृदं को शपथ ग्रहण कराया गया। सायकल रैली के मार्ग में यातायात पुलिस द्वारा सुचारु रूप से यातायात व्यवस्था एवं नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एवं एम्बुलेंस व्यवस्था की गई। शिक्षा विभाग द्वारा व्यायाम शिक्षकों की सेवाए उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री भरत ताम्रकार (प्रशिक्षक खेलों इंडिया), श्री भूपेन्द्र हिरवानी, श्री ईश्वरी देशमुख, श्री सुजित यादव, श्री बालक दास डहरें, श्री मोहित साहू एवं महेश यादव कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल एवं नरोत्तम साहू, आभार प्रदर्शन श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
- 0- सभापति सूर्यकान्त राठौड़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, अधिकारियों, गणमान्यजनों, विद्यार्थियों, युवाओं, आमजनों ने सायकल चलाकर स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ शहर का जन - जन को दिया सकारात्मक सन्देश0रायपुर. छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज फिट इंडिया के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण, आयकर विभाग, राज्य शासन, रायपुर जिला प्रशासन, नगर निगम संस्कृति विभाग के सहयोग से राजधानी शहर रायपुर में सिविल लाईन आयकर विभाग कार्यालय से मुख्य मार्ग से होकर तेलीबांधा चौक तक सायकलोथान 2025 अंतर्गत सायकल रैली निकाली गयी, जिसमें नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, आयकर विभाग अपर आयुक्त ऋतूपर्ण नामदेव, नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, जिला प्रशासन, नगर निगम आयकर विभाग अधिकारियों,विद्यार्थियों, युवाओं, गणमान्यजनों, आमजनों ने सायकल चलाकर जन - जन को स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ शहर का सकारात्मक सन्देश दिया.यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 अंतर्गत राज्य शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर जिला प्रशासन और जिला पंचायत सहित मिलकर नगर निगम रायपुर के खेल और युवा कल्याण विभाग और नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार विश्वरंजन के निर्देश पर विविध सकारात्मक सांस्कृतिक गतिविधियां की जा रही हैं.
- 0-व्यावहारिक सोच अपनाएँ और मकान/दुकान का चयन केवल उन्हीं स्थलों पर करें, जो नगर निगम से स्वीकृत, नियमों के अनुरूप हों जहाँ पार्किंग व मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो।*0- महापौर मीनल चौबे एमआईसी सदस्यों, जोन 4 अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बूढ़ातालाब चौपाटी पहुँचीं। वहाँ खोली गई 3 दुकानों को भारी गंदगी और पार्किंग प्रबंधन का अभाव पाकर नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग से तत्काल सीलबंद करवाया।0- महापौर ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम जनता की भावनाओं व अपेक्षाओं के साथ खड़ा है।रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगरवासियों से अपील की है कि वे शहर में मकान या दुकान का चयन केवल उन्हीं स्थलों पर करें, जो नगर निगम से स्वीकृत और नियमों के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि नागरिकों को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि जहाँ वे दुकान या मकान ले रहे हैं, वहाँ पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि रायपुर शहर के किसी भी स्थान पर मकान अथवा दुकान खरीदने से पूर्व संबंधित स्थल का लैंड यूज़ (भूमि उपयोग), स्वीकृति और वैधता की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए, ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अथवा असुविधा का सामना न करना पड़े।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने आज बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) के नए बायपास मार्ग से सटी बूढ़ातालाब चौपाटी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम एमआईसी सदस्य सर्वश्री महेन्द्र खोडियार, मनोज वर्मा, अवतार भारती बागल, अमर गिदवानी, दीपक जायसवाल, संतोष सीमा साहू, भोलाराम साहू, नंदकिशोर साहू, खेम कुमार सेन, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती सीमा संतोष हियाल, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, पार्षद श्री अजय साहू तथा जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, उपअभियंता श्री योगेन्द्र साहू और श्री हिमांशु चंद्राकर उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान वहाँ बनी 50 दुकानों में से 3 दुकानें खुली हुई पाई गईं। महापौर ने देखा कि वहाँ भारी गंदगी और साफ-सफाई की कमी थी, साथ ही वाहन पार्किंग प्रबंधन का भी कोई उचित इंतजाम नहीं था। इस स्थिति पर असंतोष जताते हुए महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग ने जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर मौके पर ही खुली हुई 3 दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया।
- 0- सायकल रैली से किया गया कार्यक्रम का समापनबालोद. छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अवसर पर जिले के पीएमश्री स्कूल कन्नेवाड़ा खेल मैदान में आयोजित 03 दिवसीय ’मोर खेल मोर गौरव’ कार्यक्रम का आज समापन किया गया। समापन अवसर पर सायकल रैली आयोजन किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने भाग किया। इस अवसर पर सहायक जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला हाॅकी संघ के सहयोग से जिले के बालोद विकासखण्ड के पीएमश्री स्कूल कन्नेवाड़ा में ’मोर खेल मोर गौरव’ थीम पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
- 0- जिला पंचायत सहित विकासखण्ड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों में महिलाओं ने श्रवण किया ‘‘दीदी के गोठ‘‘ कार्यक्रम0- प्रत्येक माह के अंतिम दिन कार्यक्रम का होगा आयोजनबालोद. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करने के लिए एक नई ऐतिहासिक पहल ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम के रूप में की गई है। दीदी के गोठ' रेडियो कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज चौहान और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने प्रेरणादायी संदेश प्रेषित किए। उन्होंने महिलाओं के आत्मविश्वास और मेहनत से प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में आए सकारात्मक बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा कि 'दीदी के गोठ' जैसी पहल महिलाओं की आवाज़ को घर-घर तक पहुँचाएगी। कार्यक्रम में बिहान की दीदियों की कहानी उन्हीं की जुबानी भी सुनाई गई।कार्यक्रम का प्रसारण जिला पंचायत बालोद सहित जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों में भी किया गया। जिला पंचायत बालोद में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री नितेश साहू सहित बड़ी संख्या में बिहान से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने आकाशवाणी रायपुर केंद्र से प्रसारित दीदी के गोठ कार्यक्रम को देखा व सुना।उल्लेखनीय है कि दीदी के गोठ कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की आवाज को पूरे समाज तक पहुँचाना, उनके संघर्ष और उपलब्धियों को सामने लाना तथा उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़कर सकारात्मक परिवर्तन की राह दिखाना है। इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियाँ सुनाई गई, कैसे उन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों को पार कर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूती हासिल की, बल्कि समाज में भी एक नई पहचान बनाई। आज छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनका जीवन बिहान योजना से सकारात्मक रूप से बदला है। इनकी प्रेरणादायी कहानियाँ रेडियो की आवाज के माध्यम से हर गाँव और हर घर तक पहुँचेंगी, ताकि अन्य महिलाएँ भी आत्मनिर्भरता की राह पकड़ सकें।
- रायपुर. श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन सोमवार 1 सितम्बर को सवेरे 11 बजे नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में श्रम विभाग के विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे जिसमें जिलों में पदस्थ मैदानी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
- 0- 8 सितम्बर को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस0- राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जिले की उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगीरायपुर। भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पाँच प्रमुख घटक शामिल किए गए है जिसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा पर गतिविधियाँ केंद्रित होंगी। उल्लास में साक्षरता सप्ताह के तहत् राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जिले की उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी।राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 1 सितम्बर को मोबाइल ऐप पर पंजीयन हेतु विशेष अभियान और शिक्षा स्वयंसेवकों का नामांकन किया जाएगा। 2 सितम्बर को कार्यशालाएँ, सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से नई भारत साक्षरता कार्यक्रम पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। 3 सितम्बर को पंचायत स्तरीय बैठकें एवं महिला व किसान समूहों के साथ साक्षरता संवाद आयोजित होंगे।इसी प्रकार 4 सितम्बर को रैली, नाटक और गीतों के माध्यम से आमजन को साक्षरता के महत्व से अवगत कराया जाएगा। 5 सितम्बर को शिक्षण-सामग्री का प्रदर्शन, 6 सितम्बर को वाद-विवाद, भाषण, कविता, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताएँ तथा 7 सितम्बर को रेडियो जिंगल्स, लघु फिल्में और महिला साक्षरता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।अंतिम दिवस 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, साहित्यकारों, लेखकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता होगी। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए साक्षरता अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान किया जाए।
- 0- एनजीटी आदेश के उल्लंघन पर 14 ट्रैक्टर जब्ती की कार्रवाईरायपुर। अवैध रेत उत्खनन पर रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही की जा रही है। नदी में भारी संख्या में ट्रैक्टर लगाकर रेत उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर टीम के पहुंचने पर मौके नदी तट पर लगभग 14 ट्रैक्टर रेत से भरे जा रहे थे और उत्खनन कार्य में 100 से अधिक श्रमिक सक्रिय थे। अवैध रेत उत्खनन वालों के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था के मद्देनज़र कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।जिला बलरामपुर-रामनुजगंज के विकासखंड शंकरगढ़ के डीपाडीह कला क्षेत्र में गलफुल्ला नदी से हो रहे अवैध रेत खनन पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी ने जानकारी दी है कि गलफुल्ला नदी में भारी संख्या में ट्रैक्टर लगाकर रेत उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संयुक्त दल का गठन किया। जिस पर नायब तहसीलदार शंकरगढ़ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कराया गया था। टीम के पहुंचने पर मौके पर पाया गया कि नदी तट पर लगभग 14 ट्रैक्टर रेत से भरे जा रहे थे और उत्खनन कार्य में 100 से अधिक श्रमिक सक्रिय थे।थाना प्रभारी ने संयम और सूझबूझ से कार्य करते हुए पहले श्रमिकों की भीड़ को शांतिपूर्वक हटाया। इसके बाद नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर पुलिस चौकी डीपाडीह में रखा गया। साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में विहित प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जा रही है। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त प्रयास से अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि एनजीटी के आदेशानुसार 15 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक नदियों से रेत खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था के मद्देनज़र अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- 0- बचे हुए प्रभावितों को कल तक मिलेगी पूरी राहत राशिदन्तेवाड़ा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय के निर्देशन में आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने की दिशा में जिला प्रशासन सतत कार्य कर रहा है। गौरतलब है कि जिले के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालपेट, बांगापाल, तुमनार के प्रभावित परिवारों के खातों में विगत दिवस तक 1,91,29,000 की राशि भुगतान की जा चुकी है। इसी क्रम में आज कमिश्नर श्री डोमन सिंह, जिला कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने एवं दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी गाँव तुमनार पहुँचे और अति बारिश से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस गांव में 52 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। तथा बचे हुए प्रभावित परिवारों को आगामी सोमवार तक पूरी राहत राशि कल तक उपलब्ध करा दी जायेगी।इसके साथ ही शाम 5 बजे कमिश्नर द्वारा मुख्यालय के चूड़ी टिकरापारा वार्ड पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की साथ ही उनके पुनर्वास की स्थिति का मुआयना किया गया। अधिकारियों ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि भोजन, आवास, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाएंगी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा मौजूद रहे।



























