- Home
- छत्तीसगढ़
- -नगर पालिका परिषद गौरेला में 172.86 लाख रुपए की लागत निर्माण कार्यों का करेेंगे लोकार्पणगौरेला ।उप मुख्यमंत्री तथा नगरी प्रशासन, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरुण साव 4 अगस्त सोमवार को जीपीएम जिले के प्रवास पर रहेेंगे वे। नगर पालिका परिषद बस स्टैंड गौरेला में सुबह 11बजे 1 करोड़ 72 लख 86 हजार रुपए की लगत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण करेेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय श्री तोखन साहू, जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मरवाही श्री प्रणव कुमार मरपची एवं विधायक कोटा श्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला श्री मुकेश दुबे साहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक अपस्थित रहेेंगे। लोकार्पण कार्यों में रानी दुर्गावती चौक उन्नयन कार्य लागत 6.86 लाख, डॉ भंवर सिंह पोरते प्रतिमा अनावरण लागत 10 लाख, विभिन्न वार्डों में अधोसंरचना मद अंतर्गत कार्य 77.76 लाख, 15वें वित्त अंतर्गत कार्य लागत 48.41 लाख, सांसद निधि अंतर्गत कार्य लागत 13.50 लाख और तीन स्थानों मैं हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य लागत 16.33 लाख रुपए शामिल है।
- -रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का हुआ भव्य शुभारंभ-मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने रायपुर-जबलपुर नई रेलसेवा को दिखाई हरी झंडी-रायपुर से जबलपुर तक का आरामदायक सफर 08 घंटे में होगा पूरा-छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच बढ़ेगी संपर्क सुविधा-पिछले एक दशक में रेलवे बजट में 21 गुना वृद्धि, 32 स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प-छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित-रायपुर-जबलपुर ट्रेन से पर्यटन, व्यापार और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावारायपुर,। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नई सेवा के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। शुभारंभ के खास मौके पर गुजरात के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह से केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली उपस्थित रहे। मुख्य समारोह में रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा एवं भावनगर से शुभारंभ किया गया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की विशेष पहल से आज तीन नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ हुआ है और इसमें छत्तीसगढ़ को भी रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने नई रेल सेवा के लिए प्रदेश की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित है, जो छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही पूरा कायाकल्प जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा बस्तर क्षेत्र नक्सलवाद से पीड़ित और वहां भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई रेल परियोजनाओं की सौगात दी है। रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं भी हमारे छत्तीसगढ़ को मिली है, इसके लिए भी उन्होंने विशेष रूप से आभार जताया। श्री साय ने कहा कि रायपुर से जबलपुर के लिए वैकल्पिक रेल सेवा मिलने से पर्यटन, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।नई रेल सेवा मिलने से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आस्था और पर्यटन के प्रमुख केंद्र जैसे मां बमलेश्वरी की भूमि डोंगरगढ़ और भेड़ाघाट सीधे इन बड़े शहरों से जुड़ पाएंगे।पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस के शुभारंभ को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह रेलसेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर संपर्क का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी रायपुर से जबलपुर तक लगभग 410 किलोमीटर की दूरी को केवल 8 घंटे में तय करेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश के यात्री अब सुगमता के साथ गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा कर पाएंगे और इससे क्षेत्रीय व्यापार व पर्यटन को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि 'अमृत भारत स्टेशन योजना’ के माध्यम से प्रदेश के 32 स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है और रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे बड़े स्टेशनों में यात्री सुविधाएं लगातार बढ़ रही है। उन्होंने नई कनेक्टिविटी के लिए बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क का और अधिक सशक्त विस्तार होगा।इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री मोतीलाल साहू, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री तरुण प्रकाश, डीआरएम रायपुर श्री दयानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।गौरतलब है कि यह नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ रही है। यह ट्रेन रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच यात्रियों को तेज़, वैकल्पिक और सुगम मार्ग उपलब्ध कराएगी। इस नई सेवा से यात्रियों को न केवल आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन की दृष्टि से भी यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नियमित सेवा के तहत गाड़ी संख्या 11701 रायपुर से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें एक एसी चेयर कार, चार चेयर कार, आठ सामान्य कोच, एक पावर कार और एक एसएलआरडी कोच शामिल हैं। यह सेवा व्यापारियों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और दैनिक यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी होगी। रायपुर, डोंगरगढ़, बालाघाट, नैनपुर और जबलपुर जैसे शहर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व से समृद्ध हैं। नंदनवन जूलॉजिकल पार्क, माँ बमलेश्वरी मंदिर, कान्हा नेशनल पार्क, भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुँच अब और आसान हो सकेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस नई रेलसेवा की शुरुआत कर यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह सेवा क्षेत्रीय संपर्क को सशक्त बनाएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगी।
- रायपुर/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) एवं बी.टेक (फूड टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तृतीय चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 के मध्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है, अतः सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। कॉलेज विकल्प भरते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि एक बार विकल्प सबमिट करने के पश्चात उनमें परिवर्तन संभव नहीं होगा। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करना चाहिए जिन्होंने 12वीं कक्षा गणित समूह (Mathematics group) से उत्तीर्ण की है। बायोलॉजी (Biology group) से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं हैं।प्रोविजनल मेरिट सूची दिनांक 9 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन, सीट आवंटन एवं शुल्क जमा कर प्रवेश की प्रक्रिया निम्नानुसार आयोजित की जाएगी• 11 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, जिन्होंने PET-2025 अथवा JEE Mains-2025 के माध्यम से आवेदन किया है।• 12 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के 12वीं गणित समूह आधारित अभ्यर्थी तथा अन्य राज्यों के गणित समूह से पंजीकृत अभ्यर्थी।प्रत्येक दिवस की काउंसलिंग प्रक्रिया इस प्रकार होगी:• प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक – दस्तावेज सत्यापन• अपराह्न 1:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक – सीट आवंटन एवं शुल्क जमास्थान: स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, गेट नंबर-03, रायपुर।प्रत्येक चरण के अंत में "कैटेगरी कन्वर्ज़न राउंड" आयोजित किया जाएगा, जिसमें रिक्त सीटों के आधार पर अभ्यर्थियों को उनकी पसंदीदा कॉलेज प्राथमिकता अनुसार बेहतर विकल्प प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया मेरिट वरीयता एवं विकल्पों की उपलब्धता के आधार पर स्वचालित रूप से की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर मूल दस्तावेज एवं उनकी छायाप्रतियाँ सहित उपस्थित हों। विलंब अथवा अनुपस्थिति की स्थिति में प्रवेश का अवसर निरस्त किया जा सकता है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध हैं।
-
-टी सहदेव
भिलाई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले 'एट होम' स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से तालपुरी में रहने वाली भिलाई की होनहार छात्रा अस्मी खरे को आमंत्रण मिला है। उन्हें यह विशेष आमंत्रण अपनी टीम कोडिंग विजार्ड का नेतृत्व करते हुए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में जीत हासिल करने के लिए दिया गया है। यह सम्मान देश भर के उन चुनिंदा प्रतिभागियों को दिया जाता है, जिन्होंने तकनीकी क्षेत्र में असाधारण नेतृत्व और नवाचार का परिचय दिया हो। उल्लेखनीय है कि यह हैकाथॉन एनआईटी श्रीनगर में आयोजित हुआ था।
वर्तमान में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) दुर्ग से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई कर रहीं अस्मी खरे के मार्गदर्शन में उनकी टीम ने गेल इंडिया के लिए एक जियो लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली विकसित की, जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के जीपीएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज हो सके। साथ ही जहां इंटरनेट की उपलब्धता सीमित है, ऐसे क्षेत्रों के लिए ऑफलाइन उपस्थिति को सपोर्ट करते वाला उपकरण भी विकसित किया, जो गेल साइट के कर्मचारियों को मोबाइल एप के माध्यम से आपात स्थितियों की तुरंत रिपोर्ट करने में मदद करता है, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। इस टीम में यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम शामिल हैं।राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हैकाथॉन पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं, अनिल खरे और स्मिता खरे की बेटी अस्मी देश की श्रेष्ठ सात टीम लीडर्स में एक हैं, जिन्हें इस विशेष आमंत्रण के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि पर उत्साहित अस्मी ने राष्ट्रपति का आभार जताते हुए कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है और मैं अपने शहर और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके गर्व महसूस कर रही हूं। इस समारोह में अस्मी देश के उन उत्कृष्ट और क्रिएटिव व्यक्तियों के साथ शामिल होंगी, जिन्हें भारत की राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिलेगा। यह अवसर न केवल उनकी शैक्षणिक यात्रा का एक मील का पत्थर है, बल्कि प्रदेश के युवाओं की क्रिएटिव विरासत में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ता है। -
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिक्षा का मन्दिर, स्पीच थेरेपी सेन्टर , बालगृह बालिका एवं बालक माना कैम्प रायपुर के समस्त स्टाफ , बच्चे एवं बच्चों के पालकों हेतु सावन उत्सव का आयोजन 2 अगस्त शनिवार को दोपहर सप्रे शाला परिसर आडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी जी ने अपने उद्बोधन में कहा भारतीय परंपरा के अनुसार जैसे ही सावन का महीना शुरू होता है अनेक त्यौहार हरियाली के साथ आते है और खास कर महिलाएं सभी का भरपूर आनंद लेती है सावन के झूले का वर्णन कहानी साहित्य और फ़िल्मों में भी किया जाता है इसलिए सावन उत्सव महिलाओं को समर्पित है। इस अवसर पर डॉ अनामिका सिंह ने भी महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया साथ ही अतिथियों का शाल श्रीफल , पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सावन उत्सव में सभी ने गीत , संगीत के साथ झूले का आनंद लिया और विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका परिणाम इस प्रकार है।
1/ बैलून में नाम लिखना - अभिभावकों में प्रथम महिनूर की मां आसमा खान, द्वितीय आरुष की मां राजेश्वरी कर्मचारियों में प्रथम देवयानी सेन , द्वितीय लेखा यदू2/ टूथपिक से सिक्का उठाना- अभिभावकों में प्रथम अद्विक की मां निधि सिंह , द्वितीय आरुष की मां राजेश्वरी कर्मचारियों में प्रथम विमल यादव , द्वितीय संजीत घोष3/ मेहंदी प्रतियोगिता- अभिभावकों में प्रथम छायांश की मां शारदा निषाद द्वितीय विवान की मां सोलन कर्मचारियों में प्रथम लेखा यदु , द्वितीय आंचल4/. रैंप वॉक - अभिभावकों में प्रथम ओशिमा की मां सीमा ठाकुर, द्वितीय दक्ष की मां विभा मित्रा कर्मचारियों में प्रथम नीलू अग्रवाल , द्वितीय सुनीता वर्मा5/ बेस्ट ड्रेसअप - प्रथम पूजा मिसालावर , द्वितीय श्वेता सिंह रही।कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ कमल वर्मा, महासचिव चंद्रेश शाह, कोषाध्यक्ष इंदिरा जैन, संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र कुमार निगम, कार्यकारिणी सदस्य छगनभाई पटेल, सुनीता चंसोरिया, हर्षा जोशी, शताब्दी पांडे, सुभाष बुंदेला, प्रीति निगम उपस्थित रहे। -
रायपुर/ आज राष्ट्रकवि डॉक्टर मैथिली शरण गुप्त का उनकी जयन्ती पर नमन करने रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन 3 के सहयोग से राजधानी शहर के जलविहार कॉलोनी के डॉक्टर मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा स्थल पर रखे गए पुष्पांजलि आयोजन में रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील कुकरेजा सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों,आमजनों ने नमन किया.
- -जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर में हुआ आयोजनमहासमुंद, / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। जिसके तहत देशभर किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले किसानों के हित में 20वीं किस्त जारी किया। आज महासमुंद जिले के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि का लाभ मिला। जिले के एक लाख 30 हजार से अधिक किसानों के खाते में लगभग 30 करोड़ 31 लाख रूपए डीबीटी के माध्यम से पहुंचा। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर, श्री संदीप घोष, हितेश चंद्राकर, विक्रम ठाकुर, श्री देवेंद्र चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि उपसंचालक एफ आर कश्यप, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में अंचल के किसान उपस्थित थे।इस अवसर पर महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने पर बधाई दिए। उन्होंने कहा कि पहले के समय में किसान का वजूद सबसे ऊपर रहा है, पहले नौकरी को उतना महत्व नहीं दिया जाता था। आज किसानों का सम्मान फिर से वापस लौट रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था उसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पश्चात तत्काल पूर्ण किया है। आज देश के किसान खुशहाल है और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इस कारण से पढ़े लिखे लोग भी वापस अपने खेतों की ओर लौट रहे हैं और कृषि में उन्नत तकनीक के साथ नए नए प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी किसानों से प्रधानमंत्री जन-धन खाते के अंतर्गत केवाईसी करवाने का आग्रह किया। इसके अलावा आवारा मवेशियों पर नियंत्रण हेतु किसानों से अनुरोध किया ताकि सार्वजनिक सड़कों, बाजारों और अन्य प्रमुख स्थानों पर घूमते व बैठते आवारा मवेशी जो यातायात में बाधा बनते हैं और दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं उससे उनकी रक्षा हो सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि किसानों के हित में लगातार हमारी सरकार अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है और विकसित भारत की ओर हम बढ़ रहे हैं। और विकसित भारत का यह सपना देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ जो की किसान हैं, उनके विकास के बिना संभव नहीं है।बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण का सार यह रहा कि हमें स्वदेशी की ओर बढ़ना है, हमें चाहिए कि हमारा पैसा हमारे देश में रहना चाहिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरीके से हमें स्वावलंबन की ओर बढ़ना है, आत्मनिर्भर बनना है।इस अवसर पर किसानों को कृषि आधारित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
-
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया भुगतान
- किसानों को शासन की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल
- ग्राहक सेवा केन्द्र में किसानों का जीरो बैंलेर्स पर प्रधानमंत्री जनधन खाता खोला गया
- किसानों को एग्री स्टेक पोर्टल फार्मर रजिस्ट्री की दी गई जानकारी
- ऑर्गेनिक फुड प्लाजा के स्टॉल में बेल, शर्बत, ज्वार लड्डू, बाजरा लड्डू, ज्वार-बाजरा-रागी लड्डू, मल्टी ग्रेन भाखर बड़ी रहे उपलब्ध
- ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक के छिड़काव का किया गया प्रदर्शन
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया। यह दिन जिले में पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित कार्यक्रम में आज किसानों को शासन की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने किसानों को जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा किसानों को अरहर मिनी किट, केसीसी कार्ड एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया।
प्रधानमंत्री किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के स्टॉल में ग्राहक सेवा केन्द्र में किसानों को जीरो बैंलेर्स पर प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने, अटल पेंशन योजना का लाभ लेने तथा तुरंत खाता खोलने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में एफपीओ, हिन्दुस्तान फामर्स कंपनी लिमिटेड के परंपरागत देशी चना, ग्रीन राईस, मसुर, धनिया पत्ती, कोदो, चावल, कुटकी जैसे उत्पाद उपलब्ध थे। फसल बीमा पाठशाला अंतर्गत किसानों को शिक्षा से फसल सुरक्षा तथा फसल बीमा कराओ, सुरक्षा कवच पाओ के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी गई। किसानों को एग्री स्टेक पोर्टल फार्मर रजिस्ट्री करना के बारे में बताया गया। धान में समन्वित कीट-रोग प्रबंधन, मक्का के महत्व एवं वैज्ञानिक खेती, लघु धान्य फसल, नैनो उर्वरक, पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। किसानों को बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, अनुदान पर डेयरी उद्यमिता विकास योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ऑर्गेनिक फुड प्लाजा के स्टॉल में बेल, शर्बत, ज्वार लड्डू, बाजरा लड्डू, ज्वार-बाजरा-रागी लड्डू, मल्टी ग्रेन भाखर बड़ी भी उपलब्ध थे। इसके साथ ही मसुर, चना, छत्तीसगढ़ सरसों -1, इंदरा मटर-01, राजीव लोचन अरहर, गेहूं जीडब्ल्यू 451, धान महामाया सहित विभिन्न किस्में उपलब्ध थी। इस अवसर पर ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया तथा शासन की विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षी चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू, सरपंच श्री सुग्रीव साहू, श्री बिसेसर दास साहू, डॉ. विनम्रता जैन, श्री सौरभ कोठारी, श्री रविन्द्र वैष्णव, श्री खिलेश्वर साहू, श्री लीलाधर साहू, श्री रोहित चंद्राकर, श्री कृष्णा तिवारी, श्रीमती मधुसुकृत साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुंजन झा, अनुविभागीय अधिकारी श्री संतलाल देशलहरे, सहायक संचालक कृषि श्री विरेन्द्र अनंत, सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी श्रीमती रूपलता गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे। - - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्नदाता किसानों को सम्मान देने का कार्य : सांसद श्री संतोष पाण्डेय- किसानों की मेहनत के कारण बना छत्तीसगढ़ धान का कटोरा- कृषि कार्य में विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों का किया जा रहा उपयोग- जिले में आधुनिक तरीके से जल संरक्षण के लिए रिचार्ज सॉफ्ट एवं इंजेक्टशन वेल की तकनीक को अपनाने के लिए प्रशंसा की- किसानों को अरहर मिनी किट, केसीसी कार्ड एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड का किया गया वितरणराजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया। यह दिन जिले में पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित कार्यक्रम से सांसद श्री संतोष पाण्डेय वर्चुअल माध्यम से जुड़े।सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से अन्नदाता किसानों को सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री ने किसानों को फायदा एवं राहत देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया है। उन्होंने कहा कि इस अच्छी बात की चर्चा हर घर एवं गली-महोल्ले में होनी चाहिए। उन्होंने सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राशि मिलने पर सभी किसानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेती किसानी के परंपरागत तरीकों से लेकर आज के आधुनिक दौर में तेजी से बदलाव आए है। फसल जोताई, फसल कटाई, मिसाई, बोनी सहित अन्य कार्यों में खेत-खलिहानों में आधुनिक कृषि यंत्र, ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, स्प्रिंकलर सहित विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। अन्नदाता किसानों के उन्नति के लिए शासन द्वारा प्रााथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है। किसानों की मेहनत के कारण छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा गया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है, जिससे किसान आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त हो रहे है। उन्होंने किसानों को आह्वान करते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए सभी किसान कार्य करें। उन्होंने जिले में आधुनिक तरीके से जल संरक्षण के लिए रिचार्ज सॉफ्ट एवं इंजेक्टशन वेल की तकनीक को अपनाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुने। यह कार्यक्रम मार्गदर्शक, प्रेरणादायक एवं मनोबल बढ़ाने वाला है। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा किसानों को अरहर मिनी किट, केसीसी कार्ड एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास पथ की ओर अग्रसर है। मेहनतकश अन्नदाताओं के कारण हमें अन्न मिलता है। उनकी मेहनत तथा धान की फसल के कारण छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता है। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल नहीं लगाएं। ऐसे किसानों ने जिन्होंने ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल लगाई थी, उनके धान की फसल को पानी की कमी के कारण नुकसान तो हुआ ही और बोरवेल का पानी भी समाप्त हो गया। जिले में पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को जल संरक्षण करना है। जल है, तो कल है। उन्होंने सभी किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत राशि मिलने पर शुभकामनाएं दी।उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक खास योजना है। जिसके अंतर्गत किसानों को उनकी खेती किसानी के दिनों में अप्रैल, अगस्त एवं दिसम्बर में राशि प्रदान की जाती है। पहली किस्त जब किसान खेती की तैयारी के समय व्यस्त रहते है, दूसरी किस्त अगस्त में निदाई, गुड़ाई के समय तथा तीसरी किस्त फसल कटाई के समय प्रदान की जाती है। आज जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया गया है। इस दौरान ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षी चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू, सरपंच श्री सुग्रीव साहू, श्री बिसेसर दास साहू, डॉ. विनम्रता जैन, श्री सौरभ कोठारी, श्री रविन्द्र वैष्णव, श्री खिलेश्वर साहू, श्री लीलाधर साहू, श्री रोहित चंद्राकर, श्री कृष्णा तिवारी, श्रीमती मधुसुकृत साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुंजन झा, अनुविभागीय अधिकारी श्री संतलाल देशलहरे, सहायक संचालक कृषि श्री विरेन्द्र अनंत, सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी श्रीमती रूपलता गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रूपए के साथ सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि उपज मंडी के समन्वय से जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के किसान एवं नागरिक जुड़े तथा आयोजित कार्यक्रम स्थलों में किसान एवं नागरिकों सहभागिता रही।
- बलौदाबाजार, / कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों क़ो जूठा भोजन परोसने वाली महिला स्व सहायता समूह क़ो मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक कर दिया गया हैएस डीएम पलारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में 28 जुलाई 2025 क़ो मध्यान्ह भोजन की पकी हुई सब्जी क़ो आवारा कुत्ते द्वारा जूठा कर देने तथा उक्त घटना की जानकारी बच्चों के द्वारा दिये जाने तथा शिक्षकों द्वारा भोजन नहीं परोसने हेतु कहने के बावजूद उक्त भोजन बच्चों क़ो परोस देने की घटना की शिकायत मिली। इस शिकायत की जाँच हेतु अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर जाँच किया गया। प्रारंभिक जांच में पाए गए तथ्य के आधार पर जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह क़ो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में मध्यान्हभोजन संचालन से अस्थायी रूप से पृथक कर दिया गया है तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में मध्यान्ह भोजन संचालन अस्थायी रूप से संस्था प्रमुख क़ो सौंपा गया है। सभी बच्चों का ऐहतिहात के लिए वैक्सीनेशन भी कराया गया है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान पाठक को और संकुल समन्वय को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। file photo
-
बलौदाबाजार-भाटापारा, /नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार अंतर्गत गार्डन चौक में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री) की नवनिर्मित प्रतिमा का लोकार्पण तथा नालंदा परिसर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह 03 अगस्त को नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे।
इस अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि तथा नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्री अशोक जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रहेगी।यह कार्यक्रम नगर के विकास एवं जनसुविधाओं के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। - रायपुर- आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन, 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा सीनियर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव, श्री बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में दलदलसिवनी आवासीय क्षेत्र से लगातार गन्दगी और प्रदूषण डेयरी द्वारा फैलाये जाने से सम्बंधित प्राप्त जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी लेने गोपाल यादव की आवासीय क्षेत्र में संचालित डेयरी की स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डेयरी में भारी गन्दगी मिली और प्राप्त जन शिकायतें सही पायी गयीं. इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर आवासीय क्षेत्र दलदलसिवनी में संचालित गोपाल यादव की डेयरी को वहाँ 7 पशुओं को जप्त कर डेयरी को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया और डेयरी को डेयरी संचालक द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के बाहर शिफ्ट कर दिया गया. इस प्रकार रहवासियों की जन शिकायतों का नगर निगम रायपुर द्वारा त्वरित निदान किया गया.
- -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर में शुरू प्रोजेक्ट 'छाँव' के तहत आज एक हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार ने कराया स्वास्थ्य जांच-स्वस्थ जीवन जीना ही, खुशहाल जीवन जीना है- श्री सोनमणि बोरा, प्रमुख सचिवरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रोजेक्ट "छाँव" की शुरुआत की गई है। इसके तहत आज सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में पशुधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, उद्यानिकी, मत्स्य, खाद्य, आबकारी, सहकारिता, नाप तौल, खनिज, जिला मार्केटिंग, आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं परिवारजनों ने स्वास्थ्य जांच करवाया।प्रोजेक्ट छांव कार्यक्रम में आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा शामिल हुए। उन्होंने कहा यह प्रोजेक्ट छांव सभी शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए एक अच्छी पहल है जिसके माध्यम से उनका मुफ्त इलाज एवं टेस्ट एक छत के नीचे मुमकिन है। पूरा जिला प्रशासन लगातार कार्य करता जिसके चलते उन्हें अपने परिवार के लिए समय नहीं मिल पाता। जिसके लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर संभव हो पा रहा है, जिसका लाभ आप सभी शासकीय कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य ले रहे हैं | स्वस्थ्य जीवन जीना ही खुशहाल जीवन है, हमको अपने तथा अपने परिवारजनों का ख्याल रखना चाहिए़, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन को मैं इस अद्भुत प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद देता हूं एवं बधाई देता हूं। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने अपने कहा कि प्रोजेक्ट "छाँव" शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 8 विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई।कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट छांव के सभी लाभार्थियों को हमारे कॉल सेंटर से फीडबैक कॉल जाता है जिसके माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। एक छत के नीचे सभी प्रकार के इलाज संभव है। अब तक स्मृति पुस्तकालय में 1500 से अधिक किताब और पांच लैपटॉप मिल चुका है। प्रोजेक्ट धड़कन के बाद अब स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए प्रोजेक्ट दृष्टि की शुरुआत होने जा रही है जिसके तहत बच्चों के आंख का मुफ्त इलाज किया जाएगा। अंत्योदय तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है | सुशासन तिहार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी द्वारा 4 सुशासन रथ को रवाना किया था जो सभी गांव एवं ब्लॉकों में जाकर लोगों का त्वरित आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य शासकीय आवेदनों को त्वरित बनकर दिया जाता है। अब तक इस सुशासन रथ के माध्यम से हम रायपुर जिले के 312 गांवों तक पहुंच चुके हैं एवं इस योजना का 58354 लोग लाभ उठा चुके हैं। यह सभी प्रोजेक्ट जनता के हित में कार्य कर रहे हैं।इस स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम कार्ड जैसी आवश्यक सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम एक स्वस्थ और सशक्त समुदाय का निर्माण करना चाहते हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बोरा एवं कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी हेल्थ काउंटरों, बालको मेडिकल सेंटर की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन एवं बालाजी डेंटल हॉस्पिटल की मोबाइल डेंटल क्लिनिक का अवलोकन किया। इस दौरान श्री बोरा ने अपना हृदय तथा कैल्शियम टेस्ट भी करवाया।शिविर के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा ऑर्गन डोनेशन करने वालों का सम्मान भी किया। आज कार्यक्रम में 6 लोगों ने प्रोजेक्ट दधीचि के तहत देहदान तथा अंगदान का संकल्प लिया। ताकि ये मानवता के काम आ सके।स्वास्थ्य जांच में आए परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं जिला प्रशासन द्वारा हमारे लिए इस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जाँचें कराईं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया।इस शिविर में विशेष रूप से मैमोग्राफी, सोनोग्राफी, टीबी जांच, बोन डेंसिटी चेक, ईसीजी, इको, ब्लड टेस्ट किया गया | इस अवसर पर बोर्न न्यू हॉस्पिटल, साईबाबा हॉस्पिटल, smc हॉस्पिटल, itsa हॉस्पिटल,रामकृष्ण, श्री नारायणा, , बालाजी हॉस्पिटल, ममता, बालको, लोटस, ग्लोबल, जिला अस्पताल के प्रोफेशनल डॉक्टर एवं स्टाफ ने प्रोजेक्ट छांव में अपनी सेवाएं दी।सीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग स्टॉफ ने सी पी आर ट्रेनिंग दी। रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के तरफ से सदस्यता फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कैम्प स्थल में ब्लड डोनेशन करने के लिए भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें आयुक्त नगर निगम श्री विश्वदीप सहित शासकीय अधिकारी के परिजन श्रीमती अलका सक्सेना एवं कबीर सक्सेना ने रक्तदान किया।महिलाओं के लिए मैमोग्राफी जांच :- मैमोग्राफी (Mammography) एक विशेष प्रकार की एक्स-रे जांच है जो महिलाओं की स्तनों (ब्रेस्ट्स) की जांच के लिए की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करना होता है, जब लक्षण अभी दिखाई नहीं देते हैं।सोनोग्राफी (Sonography) एक गैर-विकिरण आधारित जांच है जिसमें ध्वनि तरंगों का उपयोग कर शरीर के अंदरूनी अंगों की छवि बनाई जाती है। जिससे बीमारी का पता लगाया जा सके।इको हार्ट की सोनोग्राफी है।इसमें हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड वेव्स का उपयोग कर दिल की धड़कन, वाल्व्स, चेम्बर्स और ब्लड फ्लो को देखा जाता है।ECG मशीन आपके शरीर पर लगाए गए इलेक्ट्रोड्स के माध्यम से दिल की धड़कनों को रिकॉर्ड करती है। इससे पता चलता है कि आपका दिल कितनी नियमितता से और कितनी तेज़ी से धड़क रहा है, और क्या उसमें कोई रुकावट या गड़बड़ी है।आज शिविर में ECG, सोनोग्राफी, ECO, ब्लड सैंपल, साथ ही RFT, LFT, Vitamin D3, B12, HbA1, Sugar Random सहित अन्य जांच किया गया |ओपीडी में शिशु रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, कैंसर रोग, मेडिसिन, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, मेंटल हेल्थ, गैस्ट्रो लॉजी, स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी, जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी परामर्श, BMD टेस्ट, अस्थि रोग, प्रधान मंत्री डायलिसिस कार्यकम सहित अन्य विभाग के परामर्श किया गया |इसके अतिरिक्त, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का पंजीयन और आवेदन की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। शिविर में जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएँ भी निःशुल्क वितरित की जाएंगी, जिससे यह पहल एक समग्र, सुलभ और उपयोगी सेवा मंच के रूप में कार्य करेगी। 8 विभाग के 1000 अधिकारी-कर्मचारी एवं परिवारजनों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लिया |जिले में चलाए जा रहे स्मृति पुस्तकालय के माध्यम से आज 6 दानदाताओं ने 46 पुस्तकें दान दी। ये पुस्तकें जरूरतमंदों को उनके भविष्य गढ़ने में मदद करेगी।आज के इस स्वास्थ्य शिविर में एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन, सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- - दुर्ग जिले में पी.एम. किसान दिवस का आयोजन- जिले के 80230 किसानों के बैंक खाते में 16.75 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरितदुर्ग, / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 अगस्त 2025 को वाराणसी उत्तर प्रदेश से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की राशि प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश में किया गया। जिले में कार्यक्रम का आयोजन जिला, विकासखण्ड, सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत पर आयोजन किया गया।जिले में मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा एवं पाहंदा (अ) में किया गया। उक्त कार्यक्रम में ‘‘पी.एम. किसान दिवस‘‘ के रूप में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम से किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सरस्वती बंजारे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता साहू, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) श्री संतोष सारथी, निदेशक विस्तार सेवाएं दाऊ वासूदेव कामधेनू विश्वविद्यालय डॉ. संजय साक्य, उप संचालक कृषि श्री संदीप कुमार भोई, प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. विकास खुंणे, सहायक संचालक कृषि श्रीमती सुचित्रा दरबारी, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित हुए। इसी अनुक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) में मुख्य अतिथि सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री विजय जैन, सहायक संचालक कृषि श्रीमती पुष्पा राजेन्द्रन, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित हुए।उक्त कार्यक्रम में समस्त जनों ने प्रधानमंत्री जी के किसानों के नाम संदेश को ध्यानपूर्वक सुना एवं इस कार्यक्रम के तहत डी.बी.टी. के माध्यम से 2000 रूपए की 20वीं किश्त जारी करने की प्रक्रिया को देखा। इसके तहत जिले के 80230 कृषकों को 20वीं किश्त की राशि 16.75 करोड़ रूपए जारी की गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों से सीधा संवाद कर खेती किसानी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा धान के साथ अन्य फसलों को भी लगाने तथा खाद्यान्न के साथ दलहन-तिलहन इत्यादि क्षेत्र में भी देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की गई। साथ ही किसानों को जैविक खेती, बीजोपचार, पोषक तत्व प्रबंधन तथा डी.ए.पी. के वैकल्पिक उर्वरक नैनो डी.ए.पी. इत्यादि के लिए मार्गदर्शन किया गया है। कई किसानों ने इस योजना से मिल रही आर्थिक सहायता को खेती में उपयोगी बताते हुए अभार व्यक्त किया। इस योजना से उन्हें बीज, खाद एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए समय पर सहायता मिलती है जिससे उनकी उत्पादकता एवं आत्मनिर्भरता में वृद्धि हुई है।ग्राम स्तर पर नियुक्त ग्राम नोडल अधिकारी द्वारा उक्त आयोजन में कृषकों की सक्रिय सहभागिता हेतु प्रत्येक क्षेत्रीय सेवा सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत पर फामर्स मीट का आयोजन किया जाकर कृषकों को आधार सीडेड बैंक खाते के माध्यम से पी.एम. किसान योजना अंतर्गत लाभ के बारे में प्रशिक्षण तथा पी.एम. किसान पोर्टल पर उपलब्ध केवायसी मॉडूल के माध्यम से बैंक खाता सत्यापन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में 104 कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा में 101 कृषक, विकासखण्ड स्तर पर 267 कृषक तथा ग्राम स्तर पर 4898 कृषक उपस्थित हुए।
- -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज किसानों के खाते में 20वीं किस्त की राशि का किया अंतरण-बालोद जिले के 01 लाख 21 हजार से अधिक किसान हुए लाभान्वित-केवीके अरौद में किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजनबालोद।, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से देशभर के किसानों सहित बालोद जिले के किसानों के चेहरों पर मुस्कार आई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज प्रातः 11 बजे उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मान समारोह से पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त की राशि का हस्तांतरण किसानों के बैंक खाते में किया गया है। इसके तहत लगभग 9.70 करोड़ पात्र किसानों को 20 हजार पांच सौ करोड़ रूपए राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में की गई है। जिसमें बालोद जिले के 1.21 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए, जिन्हें लगभग 25.28 करोड़ रूपए से अधिक राशि जारी हुआ है। आज का यह दिन पी-एम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्याल, कैम्प कार्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय राज्यमंत्री (शहरी विकास) श्री तोखन साहू, कृषि मंत्री रामविचार नेताम सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकॉस्ट के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र ग्राम अरौद) में बालोद जिले के किसानों को कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि उपजमंडी के सहयोग से दिखाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों व प्रगतिशील कृषकों ने अपनी-अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से कृषि योजनाओं से हो रही लाभों के संबंध में चर्चा की। साथ ही कुछ किसानों ने कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को तिल बीज एवं कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में ट्रैक्टर चलित कृषि उपकरणों, प्राकृतिक खेती, उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत बीजों की जीवंत प्रदर्शनी प्रदर्शित किया गया साथ ही समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन से लाभान्वित किसान जिन्हें उन्नत किस्मों के तिलहनी फसलों के लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अतिथि गणों द्वारा केन्द्र परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री तोमन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, जिला पंचायत सदस्यगण श्रीमती चुन्नी मानकर, श्रीमती लक्ष्मी अशोक साहू श्रीमती प्रभा रामलाल नायक, श्रीमती पूजा वैभव साहू व श्रीमती भगवती उईके, नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा व श्री राकेश यादव, गणमान्य नागरिक श्री के.सी. पवार, श्री प्रेमलाल साहू, श्री सौरभ लुनिया, ग्राम पंचायत अरौद के सरपंच श्री ओमप्रकाश भुआर्य, श्री हरीश कटझरे एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि संबंधित विभागों के अधिकारीगण, पी.एम. किसान सम्मानिधि के हितग्राहीगण, उन्नतशील कृषकगण, कृषक संगवारी, कृषि मित्र, पशु मित्र एवं केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. के. आर साह,ू श्री आशीष चंद्राकर, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशु चिकित्सा एम.एस. मंडावी, सहायक संचालक मत्स्यिकी श्री महेन्द्र पाटले, सहायक संचालक कृषि श्री एस.एन. ताम्रकार एवं श्री जे. आर. नेताम, श्री के. आर. पिस्दा, श्रीमती श्यामा ठाकर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,
- -ग्रामीणों को मिली राहत, विभिन्न योजनाओं से हितग्राही हुए लाभान्वित-2265 में से 2247 आवेदनों का निराकरण*बिलासपुर,। राज्य सरकार के निर्देश पर आज कोटा ब्लॉक के आमगोहन में एक दिवसीय निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उसी स्थल पर आयोजित किया गया, जहां विगत 19 मई को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के दौरान दौरा कर समाधान शिविर में आम जनता से संवाद किया था। यहां मिले 2265 आवेदनों में से 2247 का निराकरण कर लिया गया है।मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे थे। इन आवेदनों के समाधान के लिए यह निराकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व, पंचायत, बिजली, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, समाज कल्याण, और ग्रामीण विकास जैसे विभागों के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री निरंजन पैंकरा, जनपद सदस्य श्रीमती कांति मरावी, जनपद सदस्य श्री परमेश्वर खुसरो, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जनपद सीईओ श्री युवराज सिंहा सहित , स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सीईओ ने सभी को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई।सुशासन तिहार के अंतर्गत आमगोहन में आयोजित समाधान शिविर में मांग और शिकायत से सम्बंधित 2265 आवेदन मिले थे। जिनमें से 27 शिकायत और 2238 मांग थी। इन आवेदनों में से 2247 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। शेष 18 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं जिनका निराकरण जल्द कर जाएगा।शिविर को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दौरे के दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदन की मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारी कोशिश है कि हर नागरिक को समय पर और न्यायपूर्ण समाधान मिले। आज के शिविर में जिस तत्परता से विभागों ने काम किया है, वह प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं पर भी तेजी से अमल किया जा रहा है। 46 लाख की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है भवन के लिए जमीन चिन्हांकित कर ली गई है। बेलगहना में महाविद्यालय के लिए भी जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। विद्युत सब स्टेशन के लिए विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि खोंगसरा कलस्टर में 905 पीएम जनमन आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा 2469 प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किया गया है।जिला पंचायत सदस्य श्री निरंजन पैंकरा ने कहा यह शिविर साबित करता है कि सुशासन अब केवल नारा नहीं, एक सच्चाई बन चुका है। मुख्यमंत्री जी के दौरे के बाद शासन ने जो तत्परता दिखाई है, उससे जनता में भरोसा बढ़ा है।"जनता की संतुष्टि और भरोसा -गांव की श्रीमती रामरती ने बताया कि आमगोहन शिविर में जब मुख्यमंत्री जी आए थे तब राशन कार्ड की समस्या के लिए आवेदन दिया था, आज यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने समाधान कर दिया। हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी कुछ होगा।हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित -शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया गया। आयुष्मान वय वंदन कार्ड श्री राम गुलाम, इंदिरा बाई, और प्रमिला कश्यप को दिया गया। 46 स्व सहायता समूहों को 83 लाख का क्रेडिट लिंकेज वितरण का चेक, 50 स्व सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक निवेश वितरण के लिए 30 लाख का चेक दिया गया। इसके अलावा मछली जाल, राशन कार्ड का भी वितरण किया गया।आमगोहन में आयोजित यह निराकरण शिविर जनता और शासन के बीच बढ़ते विश्वास का परिचायक बना। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद उसी स्थान पर सक्रिय कार्यवाही कर शासन ने यह स्पष्ट किया है कि हर आवेदन गिना जा रहा है, और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।
- - मेडिकल कॉलेज की टीम ने किया 5 घंटे लंबा सफल ऑपरेशन-तेजी से हो रहा अब स्वास्थ्य में सुधार-लाखों खर्च वाली जटिल बीमारी का सिम्स में मुफ्त इलाजबिलासपुर, / छत्तीसगढ़ के सुदूर आदिवासी क्षेत्र से संबंध रखने वाली 25 वर्षीय महिला जो बैगा जनजाति से हैं। अपने गले के दाएं भाग में लंबे समय से लगातार बढ़ रही सूजन के कारण स्थानीय डॉक्टर के पास गई और उसने महिला को बिना देर किए छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (CIMS), बिलासपुर रेफ़र किया ।यह सूजन लगभग एक वर्ष से धीरे-धीरे बढ़ रही थी ,नींबू के आकार की यह सूजन वर्तमान स्थिती में कान के निचले भाग से लेकर कंधे तक फैल गई थी ,हाल के महीनों में इसमें से रुक-रुक कर रक्तस्राव भी होने लगा था।समग्र जांच के अंतर्गत गले का एमआरआई और सीटी स्कैन कराया गया और एफएनएसी (फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी) की गई, जिसमें एक अत्यंत दुर्लभ प्रकार का कैंसर — हर्थल सेल कार्सिनोमा (Hurthle Cell Carcinoma) — की पुष्टि हुई, जो प्रारंभ में थायरॉयड ग्रंथि से उत्पन्न माना गया। यह कैंसर शरीर के किसी अन्य भाग में तो नहीं फैला है यह देखने के लिए छाती ,पेट तथा मस्तिष्क का सीटी स्कैन कराया गया और उसके बाद एफएनएसी रिपोर्ट के आधार पर तत्काल सर्जरी की योजना बनाई गई। यह ऑपरेशन ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आरती पांडे के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें डॉ. वी.बी. साहू,(एसोसिएट प्रोफेसर)डॉ. श्वेता मित्तल (सहायक प्राध्यापक) और डॉ. ज्योति वर्मा (सीनियर रेजिडेंट) और पीजी स्टूडेंट्स शामिल रहे।एनेस्थीसिया विभाग की टीम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति ने किया और सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी डॉ. श्वेता कुजूर ने कुशलतापूर्वक निभाई।अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति को चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह के माध्यम से जानकारी मिली कि यह महिला बैगा जनजाति की है, तो अधिष्ठाता महोदय के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जाने का आदेश दिया गया। लगभग 5 घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ट्यूमर थायरॉयड नहीं, बल्कि पैरोटिड ग्रंथि (लार ग्रंथि) से उत्पन्न हुआ था। पूरी टीम ने मिलकर पैरोटिड ग्रन्थि को हटाया तथा नेक डिसेक्शन कर इसे अत्यंत सावधानीपूर्वक सफलतापूर्वक ऑपरेट किया गया ।इस जटिल सर्जरी की सफलता में ओटी नर्सिंग स्टाफ — , दीपा रितु और देव जी का भी अत्यंत महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिन्होंने ऑपरेशन के दौरान हर चरण में टीम का पूरा साथ दिया।लाखों रुपए की जांचों और ऑपरेशन को हमारे संभाग के सरकारी अस्पताल में मरीज का एक रूपए भी खर्च किए बिना बिल्कुल निशुल्क(फ्री) होना अधिष्ठाता और चिकित्सा अधीक्षक द्वारा संभव कराया गया । रोगी अब बेहतर स्थिति में है और तेजी से स्वस्थ हो रही है। अधिष्ठाता एवं चिकित्सा अधीक्षक के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन से यह कार्य संभव हो सका। यह केस न केवल एक दुर्लभ कैंसर की सफल पहचान और उपचार का प्रमाण है, बल्कि सिम्स बिलासपुर की समर्पित मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम, शैक्षणिक नेतृत्व और प्रशासनिक सहयोग की एक मिसाल भी है।
- -जनसमस्या निवारण शिविर से दिया गया तिरंगा अभियान में भागीदारी का संदेशबिलासपुर, /देश की आज़ादी के 79 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान का जिले में आगाज़ किया गया।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाएं। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत जिला प्रशासन ने आमागोहन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर से की। जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बिहान दीदियों और जनप्रतिनिधियों के साथ तिरंगा लहराकर जिलेवासियों को अभियान में भागीदारी का संदेश दिया।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लें और अपने घरों पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति सम्मान और एकता का संदेश दें। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल ध्वज फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देशप्रेम, राष्ट्रीय गौरव और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है।आमागोहान में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बिहान स्व-सहायता समूह की दीदियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तिरंगा लहराकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी का प्रतीक है, जिसे हर घर पर फहराकर हम अपने देश के प्रति कृतज्ञता और समर्पण व्यक्त कर सकते हैं।शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक सलामी दी और 'हर घर तिरंगा अभियान' को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने निर्धारित नियमों का पालन करते हुए अपने घरों पर तिरंगा फहराने के बारे में भी जानकारी दी।
- -बिलासपुर जिले 1 लाख 2 हजार किसानों के बैंक खातों में 23 करोड़ राशि अंतरित-कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह-किसानों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वितबिलासपुर, / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त का किसानों के खातों में सीधा भुगतान किया। इस अवसर पर बिलासपुर जिले के 1 लाख 2 हजार से अधिक किसानों के खातों में 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से अंतरित की गई। कोनी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव सिंह सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों में हजारों की संख्या में किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़कर समारोह में शामिल हुए ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे किसानों के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी ऐतिहासिक योजना ने हमारे अन्नदाताओं को न केवल आर्थिक सहयोग दिया है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूती भी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य शासन किसानों की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती अभियान, तिलहन मिशन आदि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। खेती-किसानी को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए जरूरी है कि हम वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं। कृषि विज्ञान केन्द्र इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है।कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एन के चौरे ने कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों तथा प्राकृतिक खेती की अवधारणाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान प्राकृतिक विधियों को अपनाकर उत्पादन और मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रख सकते हैं। उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर ने कहा कि हर किसान के चेहरे में मुस्कान लाना हमारा लक्ष्य है। खेती किसानी के काम अभी चरम पर हैं। ऐसी स्थिति में एक एक पाई का किसानों के लिए बड़ा महत्व है। बीसवें किश्त के रूप में पंजीकृत हर किसान को 2- 2 हजार रुपए मिले हैं। अपनी फसल को संवारने में यह राशि काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि हर पात्र किसान को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है। चॉइस सेंटर में जाकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।जैविक कृषि मेला का भी आयोजनकृषि विज्ञान केंद्र में जैविक कृषि मेला और पीएम किसान दिवस भी मनाया गया। जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जैविक खेती कर रही महिलाओं को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ड्रोन दीदी ने किसानों के सामने ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया और डीएपी का छिड़काव कर ध्यान आकृष्ट किया। किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड बांटे गए। प्रशिक्षित पशु सखियों को इस्तेमाल के लिए थर्मामीटर दिए गए। अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजना के तहत चयनित किसानों को तिल फसल के मिनी किट बांटे गए। वरिष्ठ वैज्ञानिक और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉक्टर गीत शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। किसानों ने बड़ी दिलचस्पी से प्रधानमंत्री जी का बनारस से किया गया जीवंत प्रसारण सुना।
- - 10 दिन पहले ही रजिस्टर्ड हो चुकीं हैं सभी 30 प्रतिभागी टीमें, एक से बढ़कर एक राउंड की इस प्रतियोगिता के सभी दौर होंगे मनोरंजक, संगीतमय व रोचकरायपुर। महाराष्ट्र मंडल में रविवार, तीन अगस्त को नगर स्तरीय अंताक्षरी प्रतियागिता आयोजित की गई है। 30 टीमों वाली यह स्पर्धा सुबह 09:00 बजे शुरू होगी। क्रीड़ा समिति और कला व संस्कृति समिति की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के सभी राउंड के सेगमेंट्स अलग-अलग, संगीतमय और अधिक मनोरंजक होंगे।मंडल की उपाध्यक्ष, कार्यक्रम की संयोजक और क्रीड़ा समिति की समन्वयक गीता दलाल ने बताया कि 30 टीमों में शामिल होने वाले 14 से 65 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी हैं, जो हिंदी सिनेमा की जानकारी के साथ उनके गानों को सुमधुर स्वर में लाइव आर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुत करेंगे। लगभग सभी टीमों ने स्वयं मोबाइल कॉल करके अपने राउंड व समय की जानकारी ली है और अपने राउंड को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। साथ ही कई दिनों से वे इसकी तैयारियां भी कर रहे हैं। गीता ने स्पष्ट किया कि इस बार सभी टीमें स्पर्धा में भाग लेने को लेकर तत्पर हैं इसलिए स्पर्धा में किसी भी तरह की वाइल्ड कार्ड एंट्री की संभावना नहीं है।कला एवं संस्कृति समिति की समन्वयक भारती पलसोदकर ने बताया कि अंताक्षरी में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए बहुत से आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है। हर राउंड में दर्शकों से कई रोचक और ज्ञानवर्धक गानों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। जिन दर्शकों ने सवालों का सही जवाब दिया, उन्हें तत्काल पुरस्कृत किया जाएगा। भारती ने जोर देकर बताया कि प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों के साथ- साथ मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में प्रवेश करने वाले दर्शक सामने बड़े से बक्से में अपने नाम की पर्ची डालेंगे। फाइनल के महा मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण के दौरान भाग्यशाली दर्शक अथवा खिलाड़ी को भी सर्वाधिक आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।खेलकूद समिति की सह प्रभारी मालती मिश्रा ने जानकारी दी कि अंताक्षरी स्पर्धा की विजेता टीम को बतौर पुरस्कार आकर्षक उपहार, खिलाड़ियों को व्यक्तिगत कप के साथ चार हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। इसी तरह उपविजेता टीम को तीन हजार रुपये नकद के साथ आकर्षक उपहार और उनकी टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत कप दिए जाएंगे। स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को दो हजार रुपये नकद सहित उपहार और प्रतिभागियों को व्यक्तिगत कप दिए जाएंगे। टीम में भाग लेने वाली टीमों के प्रत्येक प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह देने की व्यवस्था की गई है। पुरस्कारों की कड़ी में बेस्ट ड्रेस कोड, बेस्ट अटेंप्ट, बेस्ट डिसिप्लिन सहित अनेक केटेगरी में टीमों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।प्रतियोगिता में शामिल हो रही टीमें:-शिवराजनी ग्रुप, मल्हार ग्रुप, सप्तसूर ग्रुप, झंकार बीट्स ग्रुप, प्रगतिशील यादव समाज ग्रुप, रास ग्रुप, आरोही ग्रुप, अरपा पैरी ग्रुप, सुर संतृप्ति म्यूजिकल ग्रुप, मधु फाउंडेशन ग्रुप, श्रावणी ग्रुप, सावन आया है ग्रुप, स्वरंजलि ग्रुप, स्वरागिनी ग्रुप, सरगम ग्रुप, हमसे है जमाना ग्रुप, मैत्री ग्रुप, दिव्यांग बालिका ग्रुप, गुंजन ग्रुप, सुरमयी गीत ग्रुप, स्वर सजनी ग्रुप, हम साथ साथ हैं ग्रुप, मां ग्रुप, सुरमयी श्रृंखला ग्रुप, तितली ग्रुप, राग राइडर्स ग्रुप, तराना ग्रुप, गीत मंजिरी ग्रुप, आश्वी ग्रुप, अवंतिका ग्रुप।
- - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा और कुम्हारी में होंगे उच्च प्राथमिकता के कार्यदुर्ग, / जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा और कुम्हारी में उच्च प्राथमिकता के कार्याें के लिए 17.62 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला खनिज संस्थान न्यास प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम-2015 के नियम 12 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए उक्त स्वीकृति दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा में एप्रोच रोड निर्माण, पेवर ब्लाक एवं कांक्रीट कार्य और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के उन्नयन हेतु 10 लाख 59 हजार रुपये स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में एप्रोच रोड निर्माण, पेवर ब्लाक एवं कांक्रीट कार्य और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के उन्नयन हेतु 07 लाख 03 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्य एजेंसी सी.जी.एम.एस.सी. लिमिटेड, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग दुर्ग निर्माण कार्य का दायित्व सौंपा गया है। कार्य एजेंसी को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है। एप्रोच रोड बनने से लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में सुविधाए होगी। वही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के उन्नयन से बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेगी।
- दुर्ग, / जिला कार्यालय दुर्ग के दो वरिष्ठ लिपिक श्री आलोक नारंग सहायक ग्रेड 3 एवं श्री अशोक शर्मा सहायक अधीक्षक अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला कार्यालय दुर्ग के सभागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर, दुर्ग अपर कलेक्टर, श्री सिंग, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, दुर्ग श्री मोरी तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। कलेक्टर द्वारा उक्त कर्मचारी के संबंध में अपने उद्बोधन में बतलाया कि जितनी इन कर्मचारियों के द्वारा अपनी सेवाएं दी गई है उतनी तो कई कर्मचारियों को और मेरी आयु पूर्ण नहीं हुई है। इनके द्वारा जो परिवार का समय था, उसे भी अपने शासकीय कार्य में लगाकर जो मेहनत और कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया है, वह सराहनीय है। कलेक्टर द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीगणों को शॉल और श्रीफल भेंट कर मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। श्री आलोक नारंग द्वारा अपने वक्तव्य में बतलाया कि कर्म ही पूजा है। अपना कार्य बहुत ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए। सभी नव सीखिए कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा से और जिज्ञासा से कार्य सीखने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री ऐश्वर्या देवांगन वित्त लिपिक एवं आभार श्री तेजेंद्र साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
- -प्रतिभागियों को हाई क्वालिटी सीपीआर, डिफिब्रिलेशन, कार्डियोवर्शन और पेसिंग का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गयारायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के एनेस्थेसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभाग द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट (ACLS) पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के चौथी मंजिल स्थित स्किल लैब में किया गया।इस कार्यशाला का उद्देश्य आकस्मिक हृदयाघात (कार्डियक अरेस्ट) एवं अन्य आपातकालीन स्थितियों में मरीज को समय रहते उपयुक्त जीवनरक्षक उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टरों एवं छात्रों को दक्ष बनाना था। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस कोर्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को हृदय गति रुकने की स्थिति में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) सहित कई महत्त्वपूर्ण जीवन रक्षक तकनीकों का अभ्यास कराया गया।कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र, एम्स रायपुर के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र तथा जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं फिजियोथैरेपिस्टों ने भाग लिया।तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में हाई क्वालिटी सीपीआर, डिफिब्रिलेशन, कार्डियोवर्शन और पेसिंग का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मैनकिंस (डमी) पर प्रतिभागियों से बार-बार अभ्यास करवाया गया। प्रतिभागियों को टीम लीडर बनाकर रियल टाइम केस सीनेरियो के माध्यम से व्यवहारिक अभ्यास कराया गया।पं. नेहरू मेडिकल कॉलेज की एनेस्थेसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा जैन शाह इस कोर्स की कोऑर्डिनेटर एवं इंस्ट्रक्टर हैं। डॉ. प्रतिभा जैन ने प्रतिभागियों को दिल का दौरा एवं लकवे के लक्षणों की त्वरित पहचान और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को समूह में बाँटकर आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं समन्वित चिकित्सा प्रबंधन की जानकारी प्रदान की।डॉ. शिवम पटेल ने सीपीआर के चरणों की जानकारी देते हुए बताया कि 30 बार चेस्ट कंप्रेशन के बाद 2 बार साँस देना आवश्यक होता है। इस तकनीक को चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ - साथ हर व्यक्ति को जानना आवश्यक है। इसकी आवश्यकता को देखते हुए आजकल स्कूलों में भी इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण प्रदान करने वाली विशेषज्ञ टीम में सिम्स रायपुर की एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की डॉ. अनीषा नागरिया, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीक्षा अग्रवाल तथा इमर्जेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. शिवम पटेल शामिल रहे।कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और शिक्षाप्रद बताया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा ली गई।
- -महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों और विभिन्न समितियों की बैठक में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष ने दिए एकजुटता के टिप्सरायपुर। समाजसेवा करने के लिए घर से निकलो हो, किसी की मदद करने के लिए घर से बाहर आए हो, तो जरूरी नहीं कि हर जगह आपकी वाह वाह हो, प्रशंसा हो। कहीं किसी को आपके कार्य अच्छे न लगे। कहीं आपके काम करने की शैली उचित न लगे। कहीं किसी अन्य वजह से सामने वाले आपसे प्रभावित न हो और वे अपनी प्रतिक्रिया आपकी आशा के खिलाफ देने लगे, तो आपको विचलित नहीं होना चाहिए।बल्कि सारी बातें सुनकर उनसे और भी बेहतर सेवा कार्य करने का वादा करना चाहिए। यही बातें संगठन में भी लागू होती हैं और परिवार में भी। आवश्यक नहीं कि सारे लोग आपकी तारीफ ही करें। आलोचनाओं को, निंदा को आपको सहना होगा और पूरी सकारात्मकता के साथ उसे स्वीकार करना होगा। महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने इस आशय के विचार कार्यकारिणी सदस्यों, महिला केंद्रों की संयोजिकाओं, सह संयोजिकाओं और विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की बैठक में व्यक्त किए।काले ने कहा कि आजकल लोग दूसरे को सम्मान देने में कंजूसी करते हैं। ऐसे वातावरण में हम ही अपने केंद्रों की संयोजिकाओं, सह संयोजिकाओं विभिन्न समितियों के समन्वयकों, प्रभारियों, सह प्रभारियों को न सिर्फ पूरा सम्मान देना चाहिए बल्कि उनके आदेशों, आग्रहों को भी मानना चाहिए। ये जरूरी नहीं कि उनकी ओर से बोली गई हर बात से आप सहमत हों, असहमति पर भी आपको उनकी बातों का, उनका सम्मान करते हुए उनके निर्देशों का हमें पालन करना चाहिए।मंडल अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि अब वो समय नहीं रहा, जब महिलाएं आओ बहन, चलो चुगली- चुगली खेलें कहें। अब यदि किसी महिला या पदाधिकारी का केंद्रों अथवा समितियों में अपेक्षित सम्मान नहीं होता तो वह आपसे दूर होता चला जाएगा। हमें सभी को जोड़कर रखना है। इसके लिए हमारा पहला दायित्व है कि हम सभी को महत्व दें, सम्मान दें और यह न सोचे कि उसकी ओर से हमें कितना सम्मान या महत्व मिल रहा है।महिला प्रमुख विशाखा मदन तोपखानेवाले ने महिलाओं से केंद्र में नए- नए सदस्यों को किस तरह जोड़ा जाए, की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र के कार्यक्रम में हम गेम और किटी तो करते ही हैं। इससे हमें एक साथ मिलने- जुलने और समझने का अवसर मिलता है। उसके अलावा हमें कई सामाजिक कार्य भी करना है। इससे नए लोग हमसे जुड़ेंगे। इन कार्यों को करने के लिए संस्था के प्रति समर्पण भाव चाहिए। उन्होंने दंतकथा के माध्यम से बताया कि किस तरह समर्पण के भाव के साथ समाजसेवा की जाती है और किस तरह अपने समाज, घर और परिवार के लिए काम किया जाता है। बैठक के अंत में उपाध्यक्ष गीता दलाल ने उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया।
- भिलाई नगर। नगर निगम भिलाई के आकाशगंगा में थोक सब्जी विक्रेताओं को दुकान, चबूतरा, नीलामी की बड़ी दुकान आदि को व्यवस्थापित किया गया था। यह सब्जी मंडी पावर हाउस से आकाशगंगा में स्थापित की गई थी। जब सब्जी मंडी छोटी पड़ रही थी, तब आकाशगंगा में लगभग 30 वर्ष पूर्व बसाया गया था । आकाशगंगा के थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा नगर निगम भिलाई को मासिक किराया नहीं जमा किया जा रहा है। ज्यादातर दुकान आपस में खरीदी बिक्री किए हैं, कुछ दुकान ऐसी हैं जहां पर कोई दूसरा व्यक्ति व्यापार कर रहा है। जबकि उसकी दुकान पर कोई और व्यक्ति व्यापार कर रहा है। सभी लोग एक दूसरे के स्थान पर बैठकर व्यापार कर रहे हैं। अधिकांश व्यापारियों द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार अपने सेड को बढ़ा लिया गया है। चबुतरे को घेर लिया गया है, जिसके कारण ट्रकों के आने जाने माल उतारने में एवं खरीदी बिक्री करने में परेशानी हो रही है । व्यापारी एक दूसरे की शिकायत भी कर रहे हैं। सभी का सत्यापन करने के लिए आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देश पर संयुक्त टीम का गठन किया गया है। जिसमें राजस्व अधिकारी, भवन अधिकारी, जोन सहायक राजस्व अधिकारी के साथ कर्मचारियों का दल लगाया गया है। थोक सब्जी मंडी में जाकर बकायादारों को पैसा जमा करने के लिए नोटिस किया गया। इसके साथ ही अन्य दुकानों का सर्वे का काम शुरू हो गया है। थोक सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष एवम वहां के व्यापारियों के मांग पर बुधवार के दिन 10 बजे सभी व्यापारी अपने-अपने दुकान का जो भी दस्तावेज है उसको लेकर आएंगे। नगर निगम की टीम जाकर उसकी जांच करेंगे कि इस दुकान पर कौन सा व्यापारी सामान बेच रहा है। इसका पूरा सत्यापन किया जाएगा जो लोग पैसा नहीं जमा किए हैं उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। उस समय की आपसी सहमति के अनुसार चबूतरे का किराया मात्र ₹60 एवं विक्रेता नीलामी दुकान का किराया ₹250 महीना के लगभग है। व्यापारी वहां से लाखों का व्यापार कर रहे हैं। फिर भी अपना निर्धारित शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं। नगर निगम वहां पूरी सुविधा प्रदान कर रहा है, रोज हजारों की भीड़ होती है। दूर-दूर से ट्रकों में माल आता है, वहीं से छोटे व्यापारी खरीद करके ले जाते हैं। शादी, जन्मोत्सव एवं अन्य अवसर पर आम आदमी भी वहां से सब्जी खरीदी करते हैं। सभी का सत्यापन करने के बाद उन्हें स्थापित किया जाएगा। आज सर्वे के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, प्रसन्न तिवारी, राजस्व विभाग से उन्मेष साहू, भवन अनुज्ञा शाखा से सिद्धार्थ साहू, इनाम सिंह कन्नौज, शशांक सिंह, नंदू सिन्हा, विवेक साहू, श्रीकांत यादव आदि अधिकारी कर्मचारी द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।










.jpg)
















