- Home
- छत्तीसगढ़
- -टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय सम्मानरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य टीबी जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन की दिशा में प्रभावी और सुनियोजित प्रयासों के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में भी व्यापक कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वित की जा रही है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के दिशानिर्देशन में 7 दिसंबर 2024 को "निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ – 100 दिवसीय अभियान" की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य था – टीबी के विरुद्ध जमीनी स्तर पर निर्णायक लड़ाई छेड़ना। अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में घर-घर जाकर उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करते हुए आधुनिक तकनीकों के माध्यम से जांच कराई गई। इस अभियान के तहत 36 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई, 4.5 लाख से अधिक एक्स-रे जांचें की गईं और 1.5 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच अत्याधुनिक ‘नॉट मशीन’ से की गई। यह व्यापक परीक्षण प्रक्रिया टीबी की शीघ्र पहचान और त्वरित उपचार के लिए अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई।इस अभियान की सफलता में जनभागीदारी की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। स्वयं राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी मरीजों को गोद लेकर ‘निक्षय मित्र’ के रूप में पोषण आहार उपलब्ध कराने की पहल की। अब तक 15,000 से अधिक नए निक्षय मित्रों ने पंजीकरण कर 34,000 से अधिक मरीजों को पोषण सहायता प्रदान की है। राज्य के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, महिलाएं, युवा वर्ग, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक इस अभियान में सक्रिय रूप से सहभागी बने हैं।मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर समाज के उन वर्गों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो आमतौर पर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं – जैसे कि जेलों में बंद बंदी, वृद्धाश्रमों के बुजुर्ग, छात्रावासों में रह रहे छात्र तथा फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिक। इनके लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।इन समर्पित प्रयासों और सामूहिक भागीदारी का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ राज्य को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। अब तक राज्य की 4106 ग्राम पंचायतों को "टीबी मुक्त" घोषित किया जा चुका है — जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जब शासन की प्रतिबद्धता और जनसहयोग एक साथ मिलते हैं, तब बदलाव सिर्फ लक्ष्य नहीं, उपलब्धि बन जाते हैं – और छत्तीसगढ़ इसका जीवंत उदाहरण बनने जा रहा है।
- बलौदाबाजार /बरसात के शुरुआत से ही मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी -दस्त, मलेरिया, टाइफाइड पीलिया, हैजा, डेंगू के साथ-साथ सर्पदंश एवं कुत्ता काटने की घटनाएं बढ़ जाती है जिससे बचाव हेतु ईलाज के साथ लोगों क़ो जागरूक करना जरूरी है । इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर संपर्क केंद्र के माध्यम से कसडोल विकासखंड के सभी पंचायतों को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर उपस्थित सरपंच, पंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए उनसे संवाद स्थापित किया गया ।संपर्क केंद्र के माध्यम से डॉ के. के. टेम्भूरने ने बताया कि इस बरसात के मौसम में मुख्य रूप से उल्टी दस्त की शिकायत ज्यादा दिखाई पड़ती है जो प्रायः दूषित जल के सेवन से होती है जिसमें लगातार पतला दस्त होता है यदि उपचार न मिले तो जान भी जा सकती है । उन्होंने पंचायतों से उपस्थित प्रतिनिधियों से उनके ग्राम की उक्त रोगों के किसी प्रकरण की जानकारी भी ली जिसमें सभी ने बताया कि आज की तिथि तक ऐसे कोई प्रकरण नहीं हैं । इसके अलावा इस मौसम में सर्पदंश की भी शिकायत मिलती है। सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक कर के समय नहीं व्यर्थ करना चाहिए इससे विष शरीर में तेज़ी से फैलता है और ख़तरा बढ़ जाता है। ऐसे मौसम में कुत्ते काटने के केस भी दिखते हैं। सर्प और कुत्ते दोनों के काटने की स्थिति में तत्काल अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी गई।डॉ. टेम्भूरने ने सभी को अपने आस- पास सफाई रखने,साफ जल और ताज़ा भोजन करने की सलाह दी । उल्टी दस्त सहित अन्य किसी प्रकरण में स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करने को कहा गया ।
- -जेम पोर्टल पर ऑनलाइन खरीदी- बिक्री प्रक्रिया की बताई गई बारिकियां-ई-कॉमर्स के माध्यम से बाजार विस्तार पर कार्यशाला आयोजनबलौदा बाजार / सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों (एसएचजी) एवं पारंपरिक कारीगरों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने और उनके उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार क़ो जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदाबाजार में 'ई-कॉमर्स के माध्यम से बाजार पहुँच विकास' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की रैम्प योजना के अंतर्गत आयोजित हुआ जिसमें जेम पोर्टल पर खरीदी -बिक्री प्रकिया की विस्तृत जानकारी दी गई।कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि प्रशासन का कार्य डिजिटल होते जा रहा है। विभागों द्वारा सामग्री ऑनलाइन पोर्टल जेम से की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामग्री खरीदी में भण्डार क्रय नियम का शतप्रतिशत अनुपालन एवं पारदर्शिता जरुरी है। खरीदी में उत्पाद की गुणवत्ता, मात्रा और दर का विशेष ध्यान रखा जाए।शासन द्वारा 5 जुलाई 2025 क़ो जारी अधिसूचना का पालन अवश्यक करें। इस के साथ ही सामानों के खरीदी के लिए अन्य पोर्टल से भी तुलना करें। उन्होंने जेम से ऑनलाईन खरीदी के समय जरूरी एतिहात बरतने तथा कार्यालयीन दिवस एवं कार्यालयीन समय में कार्यालय से ही टेन्डर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।कार्यशाला में सीएसआईडीसी प्रशिक्षक राकेश कुमार तिवारी ने सरकारी खरीदी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग विकास एवं एमएसएमई इकाईयों को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी साझा की।महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र गुणेश्वरी साहू ने रैम्प योजना के अंतर्गत राज्यभर में संचालित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय पहुंच और अन्य कई पहल चल रही हैं जो सूक्ष्म उद्यमों के लिए नए अवसर सृजित कर रही हैं। कार्यशाला में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय वेन्डर एवं एमएसएमई प्रतिनिधि शामिल हुए।
- बलौदाबाजार /बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत 'मेरा रक्षासूत्र देश के जवानों के नाम' थीम पर जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला स्व सहायता समूह एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा रक्षासूत्र तैयार किया जा रहा है। इस रक्षासूत्र क़ो सीमाओं पर तैनात देश के वीर जवानों तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर दीपक सोनी क़ो सौंपा। कलेक्टर श्री सोनी ने कार्यकर्त्ताओं क़ो बधाई देते हुए कहा कि यह पहल रक्षाबंधन क़ो एक नया आयाम देने के साथ ही देश के प्रति नागरिक जिम्मेदारी व भावनात्मक एकजुटता का भी परिचायक है।अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारे देश के जवान सीमाओं पर निगहबान हैं और देश की रक्षा कर रहे हैं। कई जवान ऐसे हैं जो देश की सेवा की खातिर रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे। जवानों तक रक्षासूत्र पहुंचने पर उन्हें बहन की दूरी नहीं खलेगी और राखी का प्यार भी मिलेगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार,परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी, समन्वयक प्रीति नवरत्न,पर्यंवेक्षक एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
- बलौदाबाजार / राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में सहायक प्राध्यापको के रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु विषय वनस्पति शास्त्र (एक पद) प्राणी शास्त्र (एक पद)राजनीति विज्ञान (एक पद) हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी आवेदको से अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षक सहायक हेतु आवेदन 5 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय सायं 05:00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक अथवा वाहक के हस्ते आवेदन कर सकते हैं।
- एमसीबी/ जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम राँपा के निवासियों के लिए अब पीने का पानी पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और स्वच्छ हो गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम में स्थापित हैंडपंप के जल स्रोत में क्लोरीनेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस वैज्ञानिक प्रक्रिया के माध्यम से जल में उपस्थित हानिकारक जीवाणुओं और कीटाणुओं को प्रभावी ढंग से नष्ट किया गया, जिससे अब ग्रामीणों को संक्रमण मुक्त एवं गुणवत्ता युक्त पेयजल मिल रहा है। क्लोरीनेशन की यह पहल ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से एक बड़ा और कारगर कदम है, जिससे ग्रामीणों को जलजनित बीमारियों से बचाव में सीधा लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि अब तक कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता बनी रहती थी, विशेषकर गर्मियों और बरसात के मौसम में जब जल स्रोतों में प्रदूषण की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा समय रहते इस पहल को अमल में लाना अत्यंत सराहनीय है। विभाग द्वारा नियमित निगरानी, पानी के सैंपल परीक्षण और आवश्यकतानुसार क्लोरीन का उपयोग कर जल स्रोतों को शुद्ध बनाया गया है, जिससे न केवल पेयजल की गुणवत्ता में सुधार आया है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रसन्नता जताई है। उनका कहना है कि पहले हैंडपंप के पानी में हल्की दुर्गंध और अस्वच्छता की शिकायत रहती थी, जिससे उन्हें पीने के लिए पानी उबालना पड़ता था। अब क्लोरीनेशन के बाद पानी की गुणवत्ता में स्पष्ट सुधार देखने को मिल रहा है और बीमारियों की आशंका भी कम हो गई है। इस पहल ने ग्रामवासियों के जीवन में नई उम्मीदें और स्वास्थ्य के प्रति विश्वास जगाया है। स्वच्छ जल दृ स्वस्थ जीवन के मंत्र को साकार करती यह योजना सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों को स्वास्थ्य-सुरक्षा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
- -कलेक्टर, सीईओ, विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित जिलेवासियों ने सामूहिक पौधरोपण महाअभियान में बढ़-चढ़ कर लिया भागसक्ती। सक्ती जिले में सामूहिक पौधरोपण महाअभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वाशु जैन, विभिन्न जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासियों ने सामूहिक पौधरोपण महाअभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। सामूहिक पौधरोपण महाअभियान के तहत आज कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ द्वारा विभिन्न जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में नवापाराकला में पहुंचकर पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा विकासखंड सक्ती अंतर्गत आमनदुला के मंडी प्रांगड़ में वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया।सामूहिक पौधरोपण महाअभियान के तहत जिले में आज सक्ती, डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर सभी विकासखण्ड में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लोगों को विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया गया। सामूहिक पौधरोपण महाअभियान अंतर्गत आज मार्कफेड विभाग अंतर्गत जिले के सभी संग्रहण केंद्रों में, जिले के डोलोमाइट व लाइमस्टोन माइनिंग एरिया में, जिले के विभिन्न विद्यालयों में, जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर, आयुर्वेद विभाग के माध्यम से जिले के सभी 23 आयुर्वेद डिस्पेंसरीज द्वारा विभिन्न प्रजातियों का पौधरोपण किया गया।
- दुर्ग/ जिले में 1 जून 2025 से 26 जुलाई 2025 तक 477.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 593.4 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 383.9 मिमी. तहसील धमधा में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 429.6 मिमी, तहसील अहिवारा में 580.6 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 411.4 मिमी और तहसील दुर्ग में 465.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 26 जुलाई 2025 को तहसील दुर्ग में 68.8 मिमी, तहसील धमधा में 55.1 मिमी, तहसील पाटन में 61.1 मिमी, तहसील बोरी में 60.6 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 84.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 95.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- दुर्ग/ पीएमश्री योजना अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर के पदांकन के लिए आवेदन 30 जुलाई 2025 तक आमंत्रित है। शासकीय पीएमश्री प्राथमिक शाला बानबरद के लिए एक पद और शासकीय पीएमश्री प्राथमिक शाला रूआबांधा के लिए 3 पद की पदांकन की जाएगी। स्पेशल एजुकेटर हेतु निश्चित मानदेय 20 हजार रूपए प्रतिमाह प्रदाय किया जाएगा। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक अपना आवेदन स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग की ओर 30 जुलाई 2025 तक कार्यालय समय में उपलब्ध करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में अवलोकन कर सकते हैं।
- दुर्ग/ पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय मालवीय नगर चौक दुर्ग में आयोजित किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम कार्यालयीन समय में अवलोकन किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम में यदि कोई दावा आपत्ति हो तो साक्ष्य अभिलेख 26 जुलाई तक प्रस्तुत किया जा सकता है।
- बिलासपुर /बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 632.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 459.4 मि.मी. से 172.9 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 772.1 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 458.2 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 625.9 मि.मी., मस्तूरी में 646 मि.मी.,तखतपुर में 666.6 मि.मी., सीपत में 622 मि.मी., बोदरी में 576.1 मि.मी., बेलगहना में 764.3 मि.मी., बेलतरा में 520 मि.मी., रतनपुर में 639.1 मि.मी., सकरी में 672.7 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 624.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रं. 03 अंतर्गत नाली के उपर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। वार्ड क्रं. 30 प्रगति नगर एवं 31 मदर टेरेसा नगर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों द्वारा नाली के उपर ढ़लाई कर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण नालियों की सफाई करने में परेशानी हो रही है और कचरा फंस जाने के कारण पानी का बहाव अवरूद्व हो रहा था। समस्या को देखते हुए अवैध अतिक्रमण को जे.सी.बी. से तोड़ा गया और नाली के उपर से कब्जा मुक्त कराया गया।कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, जोन स्वच्छता निरीक्षक चुड़ामणी यादव, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता अपने टीम के साथ उपस्थित रहे।
- भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का मुख्य उद्देश्य शहरों का योजनाबद्ध विकास करना है। जिसके मंशानुरूप शहर विकास योजना (सिटी डेवलपमेंट प्लान) नगर पालिक निगम भिलाई शहर हेतु तैयार की जा रही है । शहर विकास योजना किसी शहर के भावी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण रोडमैप है। यह योजना शहर के वर्तमान स्वरूप का विश्लेषण करती है, भविष्य की जरूरतों का अनुमान लगाती है, और विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रणनीतियों और नीतियों की रूपरेखा तैयार करती है। यह योजना शहर के सुनियोजित विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।नगर निगम भिलाई के निगम सभागार में शहर विकास योजना के संबंध में *आयुक्त राजीव कुमार पांडेय* द्वारा 30 जून को बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में *अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी* द्वारा सिटी डेवलपमेंट का विस्तृत प्लान प्रस्तुत किया गया था। माननीय महापौर, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, सम्मानित पार्षदगण, समाजसेवी एवं शहर के आम नागरिकों से मार्गदर्शन एवं सुझाव प्राप्त किया गया था। साथ ही जोन कार्यालय में कार्य के औचित्य सहित सुझाव आमंत्रित किया गया था। सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव एवं संचालक महोदय द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली गई है।*मुख्य अभियंता एवं प्रभारी आयुक्त भागीरथी वर्मा* के अध्यक्षता में दिनांक 23.7.25 को समीक्षा बैठक बुलाई गई l जिसमें शासन से दिए गए निर्देशों के अनुरूप अभिलंब सीडीपी निर्माण कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में संबंधित जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता को निर्देशित किया गया है । सोमवार तक अनिवार्य रूप से जोन वाइज फाइनल शहर विकास कार्य का रोड मैप तैयार किया जाएगा । दिनांक 28/07/25 समय दोपहर 12 बजे तक परियोजना शाखा में जमा करने पश्चात 3:00 बजे मुख्य अभियंता कक्ष में उपस्थित होंगे, जिससे सीडीपी को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।शहर विकास कार्य में मुख्य रूप से मार्गों के चौड़ीकरण, रोड विस्तारीकरण, साइंस सिटी का निर्माण, रिंग रोड का निर्माण, स्विमिंग पूल का निर्माण, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, छोटे एवं बड़े नालों का निर्माण, सौंदर्यीकरण के कार्य, बेहतर सफाई व्यवस्था, वाटर हार्वेस्टिंग सहित तड़ित चालक एवं अन्य विकास कार्य शामिल हैं।किसी भी शहर के लिए यह अनिवार्य है कि वह उसके भावी विकास के लिए सिलसिलेवार सोचे और यह निर्धारित करे कि उसका भावी स्वरूप कैसा होना चाहिए।
- ग्राम सिवनी स्थित रिजर्व फाॅरेस्ट क्रमांक 248 में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए मीडिया प्रतिनिधिगणबालोद/ जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत आज जिला पंचायत के समीप सिवनी रोड स्थित रिजर्व फाॅरेस्ट क्रमांक 248 में आज जिले के मीडिया प्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संतोष साहू, जिला प्रेस क्लब के महासचिव श्री राहुल भूतड़ा, श्री फिलिप चाको, श्री रवि भूतड़ा, श्री विजय जैन मित्तल, श्री अजय अग्रवाल, श्री किशोर साहू, श्री लक्ष्मीकांत बंसोड़, श्री सौरभ जैन, श्री संजय सोनी, श्री हरिवंश देशमुख, श्री शैलेश सिंह, श्री साजू चाको, श्री अनीश राजपूत, श्री तिलक राम देशमुख, श्री रूपचंद जैन, श्री देवेन्द्र साहू, श्री राकेश द्विवेदी, श्री नरेश श्रीवास्तव, श्री अमजद चैहान, श्री जागेश्वर सिन्हा, श्री खिलावन प्रसाद चन्द्राकर, मीनू साहू, श्री परस साहू सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी पत्रकारों ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर ने भी पौधरोपण कर सघन वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में उप वनमण्डलाधिकारी सुश्री डिम्पी बैस सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- --जिले में परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण--अपर कलेक्टर एवं एडीशनल एसपी ने परीक्षा कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर व्यापम के निर्देशों की दी जानकारीबालोद/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पूरे राज्य की भाँति रविवार 27 जुलाई को बालोद जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल आब्र्जवर, समन्वयक आब्र्जवर, केन्द्र अधीक्षक आदि अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा सभी परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी के अलावा परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्र आदि को सुरक्षित पहुँचाने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री अजय किशोर लकरा एवं पुलिस नोडल अधिकारी एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर ने परीक्षा कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर व्यापम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इन दोनों अधिकारियों ने परीक्षा कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को व्यापम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में नोडल आब्र्जवर, समन्वयक आब्र्जवर एवं केन्द्र अधीक्षकों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने कहा कि रविवार 27 जुलाई को जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित आबकारी परीक्षा में कुल 6500 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं।बैठक में श्री लकरा ने बताया कि आबकारी आरक्षक परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि नकल आदि के प्रकरण पर पूर्णतः रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु परीक्षार्थियों के गहन जाँच हेतु सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में दो घण्टा पूर्व पहुँचना अनिवार्य है। इस तरह से विद्यार्थियों को 09 बजे परीक्षा केन्द्रों में अनिवार्य रूप से पहुँचना होगा। इसी तरह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था के अंतर्गत साड़ी आदि विशेष पोशाक पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व पहुँचना अनिवार्य है। जिससे उनकी सुरक्षा आदि की जाँच की प्रक्रिया सही तरीके से सुनिश्चित की जा सके। श्री लकरा ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होेने के आधा घण्टा पूर्व मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाएगा। बैठक में श्री लकरा ने परीक्षा कार्य से जुड़े अधिकारियों को आबकारी आरक्षक परीक्षा हेतु व्यापम द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को व्यापम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर ही परीक्षा की सभी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस नोडल अधिकारी एवं एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर ने व्यापम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर परीक्षा के दौरान नकल एवं अवांछित गतिविधियों पर पूर्णतः रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह उद्देश्य होना चाहिए कि परीक्षा का आयोजन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित की जाए। जिससे कि योग्य एवं मेहनतकश अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हो सके।
- बालोद/ जिले मे संचालित शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी तथा आदिवासी वनांचल क्षेत्र डौण्डी के प्राथमिक शाला मे जहां दर्ज संख्या अधिक है, तथा शिक्षकों की संख्या कम है। ऐसी शालाओं का चिन्हांकन कर उक्त शाला में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन बालोद द्वारा 'संगवारी गुरूजी" के रूप में व्यवस्था कर बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी सी मरकले ने बताया कि इसके तहत संगवारी गुरूजी हेतु 01 अगस्त 2025 सायं 04:00 बजे तक आवेदकगण आवश्यकता वाली संबंधित विद्यालय संस्था प्रमुख के पास आवेदन जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट http://www.balod.gov.in में तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद / जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल में देखा जा सकता है।
- कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर 15 अगस्त तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबालोद/ बालोद जिले वासियों को अब शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिलने वाली है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में केन्द्रीय विद्यालय के शीघ्र संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के निर्देशानुसार दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में अस्थाई रूप से केन्द्रीय विद्यालय का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में केन्द्रीय विद्यालय के संचालन हेतु 15 अगस्त तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। श्रीमती मिश्रा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन का समुचित मरम्मत कराने के अलावा विद्यालय की गरिमा के अनुरूप रंग-रोगन एवं साज-सज्जा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम डौण्डी श्री सुरेश साहू, भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम श्री खैरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले, जिला सेनानी नगर सेना, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी जोनो की टीमो द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो में मॉनिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओ की धरपकड़ कर उन्हें गौठानो में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन निरंतर प्रगति पर है।नगर निगम द्वारा मौल श्री विहार मार्ग में 1 आवारा पशु, डुमरतराई मुख्य मार्ग में 4 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन से गोकुल नगर गौठान में भेजा.जोन 6 क्षेत्र में भाठागांव नया मार्ग में अभियान चलाकर 13 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन में गौठान भेजा. जोन 4 क्षेत्र में वार्ड 57 में महिला पुलिस थाना के समीप 1 आवारा पशु, शहीद भगत सिंह चौक वार्ड 34 के मार्ग में 1 आवारा पशु, वार्ड 46 में पुलिस लाईन मार्ग में एक आवारा पशु की धरपकड़ कर उन्हें गौठान भेजा । आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- - डॉ. कमल वर्मा ने बच्चों को दिए स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्सरायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में शुक्रवार, 25 जुलाई को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। रायपुर की सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट और मंडल की वरिष्ठ सदस्य डा. कमल वर्मा ने कक्षा छठवीं से आठवीं तक की बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने विद्यालय परिसर में इंस्टॉल किए गए सेनेटरी पैड और डिस्चार्ज मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया।डा. वर्मा ने बच्चों को माहवारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए बच्चों की शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाली कोई भी बच्ची उनके पास नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करा सकती है। इस बीच कुछ बच्चियों ने डा. वर्मा से स्वास्थ्य संबंधी शंकाओं का समाधान भी किया।इस मौके पर डा. कमल वर्मा का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने किया और आभार प्रदर्शन सुनिधि रोकड़े ने किया। कार्यक्रम में बालिकाओं के साथ शिक्षिकाओं ने भी स्वास्थ्य संबंधी वर्कशॉप का लाभ उठाया। प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने डॉ. कमल वर्मा का आभार व्यक्त किया।
- दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ हो रहा वर्कशाप को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साहरायपुर। महाराष्ट्र मंडल की सांस्कृतिक समिति की ओर से रविवार, 27 जुलाई को एक दिवसीय डांस वर्कशाप लगाई जा रही है। सावन थीम के गानों पर आयोजित इस वर्कशाप में प्रतिभागियों को डांस के साथ रील्स बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अधिक रीच बनाने के टिप्स भी दिए जाएंगे। यह वर्कशाप दोपहर 1.30 बजे से होगी।कला एवं संस्कृति समिति की सदस्य और कोरियोग्राफर देविका देशपांडे के नेतृत्व में हो रहे वर्कशाप से होने वाली आय मंडल के ही समता कालोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह को दान स्वरूप दी जाएगी। समिति की प्रमुख भारती पलसोदकर ने बताया कि वर्कशाप में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है। इनमें महिलाओं के साथ बच्चों की भी संख्या उल्लेखनीय है। इसके बावजूद अभी भी चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन जारी है।समिति प्रमुख अजय पोतदार के अनुसार हम अपने मोबाइल कैमरे से रील्स बनाते हैं, उसे वाट्सएप, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर शेयर करते हैं, लेकिन ज्यादा व्यूज नहीं आते हैं। कोरियोग्राफर देविका देशपांडे प्रतिभागियों को ट्रेंडिंग गानों का यूज करना बताएंगी, ताकि रील्स को अच्छे व्यूज मिल सके।
- घरों में जलभराव की समस्या तत्काल पम्प लगाकर पानी बाहर फेंककर दूर करवाने और घरों में जलभराव वाले परिवारजनों को तत्काल लंच पैकेट उपलब्ध करवाने दिए निर्देशजलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु जोन 5 और 6 के अधिकारी साथ में मिलकर सर्वे कर नया नाला बनाने शीघ्र प्रस्ताव देवेंरायपुर/रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने विगत रात्रि लगातार बारिश होने से जलभराव की समस्या का जोन 5 और जोन 6 क्षेत्र में कुकरीपारा, प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर सहित अन्य निचले क्षेत्रों में महामाया मन्दिर वार्ड पार्षद श्रीमती जयश्री नायक और पण्डित वामनराव लाखे वार्ड पार्षद श्री बब्बी सोनकर, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव और सम्बंधित जोन अधिकारियों सहित जलभराव की समस्या से सम्बंधित क्षेत्रों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन 5 और जोन 6 जोन कमिश्नरों को जलभराव की समस्या से घरों में हुए जल भराव से त्वरित राहत सम्बंधित परिवारजनों को दिलवाने तत्काल पम्प लगाकर घर में भरा जलभराव का पानी पम्प से खींचकर बाहर फेंकवाना और लोगों को त्वरित राहत दिलवाना सुनिश्चित करवाने और साथ ही जल का भराव वाले घरों में परिवारजनों को तत्काल लंच पैकेट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन 5 और जोन 6 के अधिकारियों को साथ में बैठक और जलभराव क्षेत्रों का शीघ्र सर्वे करते हुए जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु नए नाले का शीघ्र निर्माण करवाने प्रस्ताव भेजने और सम्बंधित जलभराव क्षेत्रों में मानसून के दौरान विशेष सतर्कता और सजगता बनाये रखकर सफाई व्यवस्था लगातार अच्छी रखकर सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश सम्बंधित जोन कमिश्नरों को दिए हैँ.महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों और जोनों में लगातार बारिश के दौरान हुए जलभराव की स्थिति की जानकारी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों से लेकर शहर में लगातार अच्छी सफाई व्यवस्था कायम करने सतत मॉनिटरिंग कर सफाई सम्बंधित जनशिकायतों का जोन के स्तर पर वार्ड पार्षदों से समन्वय रखकर यथासम्भव त्वरित निदान प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.
- -किसानों को मिली “मिलेट मिक्सी”-पोषण सुरक्षा और आमदनी दोनों में होगा लाभरायपुर,। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में किसानों और ग्रामीण परिवारों के पोषण को बेहतर बनाने की दिशा में एक नई पहल की गई है। जिला प्रशासन ने गीदम विकासखंड के 20 किसानों को पारंपरिक अनाजों कोदो, कोसरा और रागी की प्रोसेसिंग के लिए “मिलेट मिक्सी” मशीनें वितरित की हैं। इस पहल का उद्देश्य यह है कि किसान अब अपने ही घर में इन अनाजों की सफाई और पीसाई कर अपने खान-पान में भी शामिल कर सकें। किसान अपनी पैदावार (मिलेट्स) को बाजार में अच्छे दाम पर बेच सकें, इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और गांवों में पोषण स्तर में भी सुधार होगा। इसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने मिलेट्स उत्पादक किसानों को बधाई दी।गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा योजनांतर्गत आने वाले समय में सभी मिलेट उत्पादक किसानों को प्रोसेसिंग उपकरण दिए जाएं। साथ ही गांवों में प्रशिक्षण और विपणन की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे किसान इन अनाजों से अधिक लाभ कमा सकेंगे। यह पहल दंतेवाड़ा को एक ‘मिलेट आधारित पोषण मॉडल जिला‘ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। वितरण कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि विभाग की सभापति श्रीमती ममता मंडावी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में मिलेट्स से जुड़ी जानकारी और लाभ के बारे में चर्चा की गई। दंतेवाड़ा जिले में करीब 16 हजार हेक्टेयर भूमि में मिलेट्स फसलों की खेती होती है। कोदो, कोसरा और रागी जैसे अनाज फाइबर, आयरन, कैल्शियम, जिंक और विटामिन-बी से भरपूर और पोषण तथा स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। इनका सेवन मधुमेह, मोटापा और कब्ज जैसी समस्याओं में फायदेमंद है। रागी में तो सबसे ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है, जो बच्चों और महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक है। इन अनाजों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें कम पानी और खाद में भी उगाया जा सकता है, जिससे यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल हैं।
- -नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा का शपथ ग्रहण समारोहरायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में लगातार संघर्ष करते हुए श्री शर्मा ने संघर्षशील जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी छवि बनाई है। सरकार ने उन्हें पीडीएस के तहत राशन कार्डधारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रतिमाह राशन मिले, इसके निरीक्षण और परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। डॉ. सिंह ने कहा कि गरीबों और प्राथमिकता वाले परिवारों को गुणवत्तायुक्त राशन मिले, यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा को पदभार ग्रहण की बधाई देते हुए कहा कि अब गरीबों को साफ-सुथरा राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उन पर है। खाद्य वितरण संबंधी कोई भी शिकायत होती है हितग्राही आयोग के माध्यम से अपनी समस्या का समाधन करा सकेंगे। अब खाद्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को और गति मिलेगी।खाद्य मंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि राज्य में राशन कार्डधारियों की संख्या 81 लाख से अधिक है। 13 हजार 930 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों तथा सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। गरीबों एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को पारदर्शिता के साथ राशन का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। हाल ही में हमारी सरकार ने प्रदेश के राशन कार्डधारियों को तीन माह का एकमुश्त चावल देने का उल्लेखनीय काम किया है।मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि उनके समय में छत्तीसगढ़ खाद्यान्न सुरक्षा कानून बना, जिसके तहत प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्तियों तक राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ने पीडीएस प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। डॉ. सिंह को चाउर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। मंत्री श्री बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा बजट में 6500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे सरकार ने गरीबों को गुणवत्तपूर्ण राशन उपलब्ध कराने तथा जांच परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करूगा। हर गरीब एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को गुणवत्तापूर्ण चावल मिले, यह हर हाल में सुनिश्चित होगा।खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पीडीएस के माध्यम से राज्य के 2 करोड 73 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आधार प्रमाणिकरण के जरिए पारदर्शी तरीके से राशन वितरण व्यवस्था को सृदृढ़ की गई है।शपथ ग्रहण समारोह में कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल, विधायक सर्वश्री मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, रोहित साहू, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, संपत अग्रवाल, रिकेश सेन, नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, लौह शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
- रायपुर, । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार 30 जुलाई को सवेरे 11 बजे राज्य मंत्रीपरिषद (केबिनेट) की बैठक मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित होगी। file photo
- -उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने मोबाइल नेत्र जांच वैन को दिखाई हरी झंडीरायपुर । कबीरधाम जिले के दूरस्थ और वनांचल इलाकों में आंखों की जांच और इलाज जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा अब लोगों के घरों तक निःशुल्क पहुंचेगी। उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज पीजी कॉलेज परिसर, कवर्धा में उदयाचल संस्था द्वारा संचालित मोबाइल नेत्र जांच वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल वैन कबीरधाम जिले के वनांचल और दुर्गम क्षेत्रों में जाकर लोगों की आंखों की जांच करेगी, विशेष रूप से मोतियाबिंद जैसे रोगों की पहचान और इलाज के लिए सेवा देगी।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आज यह मोबाइल वैन जिले के उन क्षेत्रों तक पहुंचेगी, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से नहीं पहुंच पातीं। यह कदम नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी पहल है, जिससे लोगों को समय पर जांच और इलाज का लाभ मिलेगा।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि कई बार लोग आंखों की छोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे जाकर गंभीर स्थिति ले सकती है। यह मोबाइल वैन मोतियाबिंद जैसे रोगों की पहचान कर लोगों को निःशुल्क उपचार प्रदान करेगी, जिससे ग्रामीण और वनांचल निवासियों को राहत मिलेगी।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल, सीजीएमएससी के अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगरपालिका परिषद कवर्धा अध्यक्ष श्री चंदप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, सहित कई जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।यह मोबाइल नेत्र जांच वैन विशेष रूप से जिले के तरेगांव, रेंगाखर, कुकदूर, बोक्काखार जैसे दुर्गम और सुदूर गांवों में जाकर मोतियाबिंद और अन्य नेत्र संबंधी रोगों की पहचान करेगी। जांच के उपरांत मरीजों को उचित मार्गदर्शन, इलाज, और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस वैन में प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सकों की टीम के साथ आधुनिक नेत्र जांच उपकरण मौजूद हैं। इस सेवा के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोगों की समय पर पहचान होगी, बल्कि समय रहते इलाज मिलने से अंधता की रोकथाम भी संभव होगी।





.jpg)


















.jpg)


