- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चंद्रशेखर आजाद की 27 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अमर शहीद आजाद जी के मन में मातृभूमि की आजादी के लिए अद्भुत जुनून था। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेके। उनके बलिदान ने हजारों युवाओं के भीतर क्रांति की मशाल जला दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आजाद जी की देश भक्ति और साहस आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
- -सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा कीरायपुर / खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने विगत दिवस बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़ में जिला स्तरीय ठेठवार यादव समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि ठेठवार यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यादव समाज मेहनतकश समाज है। इस मौके पर खाद्य मंत्री ने समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की घोषणा की। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। इस अवसर पर यादव समाज के ज़िला अध्यक्ष डॉ. बी दृपी. यदु सहित यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
- -आज हुआ शुभारंभ, दो दिनों का है सम्मेलनरायपुर, । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर और छत्तीसगढ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय 19 वें छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का आज शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय यह सम्मेलन 26 एवं 27 फरवरी तक आयोजित होगा।निदेशक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर प्रोफेसर एन. वी.रमणा राव ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है। आज हम सब विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचार की चर्चा करेंगे। नई विचारधारा और अनुसंधान को बढ़ावा देंगे और आगे के विषय में कदम बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक सम्मेलन के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र मंी आगे बढ़ेगी। आज हम इस समारोह को विकसित भारत 2047 के सन्दर्भ में भी देखते हैं, जो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है। 2047 की दिशा में हम ऐसे भारत की दिशा में काम कर रहे हैं जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी हो, जो नवाचारों के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक उत्थान को प्राप्त करेगा। छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक सम्मेलन इस उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है।छत्तीसगढ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के महानिदेशक श्री एस.एस. बजाज ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा वैज्ञानिकों का कार्यक्रम है। यह युवा वैज्ञानिकों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। रिसर्च के साथ यह भी बहुत जरूरी है कि आप जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं जो नवाचार आप करते हैं उसका आप पेटेंट जरूर बनाए। यह जमाना प्रतिस्पर्धा का है जो नई चीज आपने ईजाद की है उसे आप पेटेंट नहीं कराते हैं और इसका पेटेंट को दूसरा करा ले तो इसका लाभ जो आपकी संस्था को मिल सकता था वह किसी और को मिल जाएगा। इस दिशा में हमारी संस्था आपकी मदद करती है। यह पेटेंट का कार्य संस्था द्वारा निःशुल्क कराया जाता है। 28 फरवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।विशेष अतिथि एवं वी.वाय. हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने कहा कि आप सभी भारत की प्रगति यात्रा में सहयोग कर रहे हैं। मानव की उत्सुकता और जरूरतों के कारण ही नई चीज बनती रहती है। आज हम नवाचार की बात कर रहे, विकसित भारत की बात कर रहे। ये सब अचानक नहीं हो रहा, ये सब डेमोग्राफिक चेंजेज के कारण हो रहा है। जो चुनौतियां आ रही हैं। उसके बारे में हमे जागरूक रहना होगा, इन सभी चुनौतियों का मुकाबला वैज्ञानिक बखूबी कर सकते हैं। कार्यक्रम को वाइस चांसलर एवं निदेशक आईआईआईटी, रायपुर डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा ने भी सम्बोधित किया।
-
शंकर नगर में शासकीय आवास कार्यालय प्रारंभ
रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज राजधानी के शंकर नगर के केनाल लिंक रोड स्थित अपने शासकीय आवास कार्यालय का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। मंत्री श्री राजवाड़े को शंकर नगर में बंगला नं. डी-7 और डी-8 आवंटित हुआ है। इस दौरान उनके परिवारजन और विभागीय अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे। -
आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा
रायपुर। आयुष्मान कार्ड से गंभीर मरीजों को इलाज करवाने में बड़ी सहायता मिल रही है। बेमेतरा जिले के 71 वर्षीय श्री गयाराम साहू का घुटने का सफल आपरेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से घुटने की दर्द की समस्या से पीड़ित थे। आपरेशन के बाद पीड़ा से निजात मिल गई है। उन्होंने बताया कि पहले कई चिकित्सकों से इलाज करवाए इसके अलावा आयुर्वेद की दवा ली। पर पीड़ा कम होने का नाम नहीं ले रही थी। निजी अस्पताल में 2 से 4 लाख रुपये का खर्च बता रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उक्त राशि वहन करने की स्थिति में नहीं थे।
श्री गया राम साहू ने बताया कि ज़िला अस्पताल बेमेतरा में डॉक्टरों ने बीमारी के बारे में जानकारी दी और चिकित्सा परीक्षण करने के उपरांत 22 फ़रवरी 2024 को डॉक्टरों की टीम ने घुटने का प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन के बाद वाकर के सहारे चहल-कदमी करायी गयी। श्री सियाराम ठीक है। प्रतिदिन व्यायाम और नियमित दवाई लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत निःशुल्क सफल ऑपरेशन आर्थो सर्जन डॉ. शिल्प वर्मा ने किया। आयुष्मान कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। -
श्रम आयुक्त जन्म दिन पर दे रही बच्चों को भोज
बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश शरण कल 27 फरवरी को चिंगराजपारा स्कूल में आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। सहायक आयुक्त श्रम विभाग श्रीमती ज्योति मिश्रा ने अपनी जन्म दिन के उपलक्ष्य में चिंगराजपारा सरकारी स्कूल में बच्चों को न्योता भोज दे रही हैं। बच्चों को नियमित मध्यान्ह भोजन के साथ पौष्टिक खीर पुड़ी व फल परोसे जाएंगे। कलेक्टर ने आज टीएल की बैठक में योजना की जानकारी देकर जन प्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों से भी इस योजना में सहभागी बनने का आह्वान किया है।
कलेक्टर ने टीएल बैठक में राज्य सरकार की मोदी की गारंटी वाली रामलला दर्शन योजना की तैयारी की समीक्षा की। योजना के समन्वय के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने डीएमएफ की शासी परिषद में स्वीकृत कामों की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश के लिए फाइल प्रस्तुत करने को कहा है। स्वीकृत कामों में वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को नए स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास और पूर्ण हो चुके कामों के लोकार्पण के लिए सूची 27 फरवरी तक जिला पंचायत में जमा करने को कहा है। कलेक्टर ने विभागवार लंबित मामलों में प्रगति की जानकारी लेकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट योजना के तहत जिले में मत्स्य पालन गतिविधि का चयन किया गया है। कलेक्टर ने इसकी कार्ययोजना बनाकर तेजी से काम करने को कहा है। बैठक में निगम कमिश्नर व जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, डीएफओ श्री संजय यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। -
-सौंदर्य प्रतियोगिता में महिलाओं का दिखा जलवाटी सहदेवभिलाई नगर। आज के दौर की महिलाएं सूरत और सेहत को लेकर काफी सजग हैं। यदि उन्हें सौंदर्य एवं श्रृंगार का सही प्रशिक्षण मिले, तो वे आत्मनिर्भर भी बन सकती हैं। उनकी खूबसूरती में निखार लाने के लिए आदि शिव शक्ति समिति ने तालपुरी महिला समिति के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बी ब्लॉक के क्लब हाउस में रविवार को कार्यशाला आयोजित की। जिसमें महिलाओं को सौंदर्य एवं श्रृंगार का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।हेयरस्टाइल एवं मेकअप का प्रशिक्षणप्रशिक्षिका और जज के तौर पर मौजूद मनीषा चौधरी ने महिलाओं को हेयरस्टाइल तथा स्टेप-बाई-स्टेप बेस, फाउंडेशन, कंसीलर, हाई लाइटर, ब्लशिंग, आई शेडो और लिपिस्टिक लगाना सिखाया। साथ ही उन्होंने सौंदर्य प्रसाधनों की जानकारी भी दी। बता दें कि स्काउट गाइड में राष्ट्रपति और राज्यपाल एवार्ड से सम्मानित मनीषा पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र में हैं। इसके अलावा इनका नाम संगीत ग्रुप गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।सौंदर्य प्रतियोगिता में महिलाओं का दिखा जलवाइस मौके पर सौंदर्य प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें प्रतिभागी महिलाएं पारंपरिक और वेस्टर्न परिधान में कैटवॉकिंग करते हुए अपना परिचय दिया। सौंदर्य प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की घोषणा 3 मार्च को होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति की अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रेखा सिंह का विशेष योगदान रहा। संचालन आशा जानी ने किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिए तोहफाआदि शिव शक्ति समिति की अध्यक्ष किम्सी जैन ने बताया कि फिलहाल उनकी समिति राज्य स्तर पर कार्य कर रही है, उनका लक्ष्य है इसे राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल होंगे। किम्सी जैन ने महिलाओं के शौक के बारे में जिक्र किया। उनका कहना था कि महिलाओं के दो शौक होते हैं, एक है खाना बनाना और दूसरा है श्रृंगार करना। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को समिति की ओर से एक तोहफा है। इसके अलावा वे ऐसे बच्चों के कौशल विकास पर भी कार्य कर रही हैं, जिन्हें मंच पर जगह नहीं मिलती। आमतौर पर उन्हीं बच्चों को मंच प्रदान किया जाता है, जो क्रीमी होते हैं। - -महोत्सव में पहली बार गंगा आरती का हो रहा आयोजन-सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड कलाकार अभिजीत सावंत देंगे प्रस्तुतिरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 26 फरवरी को सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में शाम 6 बजे तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदाल बघेल, लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।समापन समारोह में विधायक सर्वश्री योगेश्वर राजू सिन्हा, सम्पत अग्रवाल, द्वारिकाधीश यादव, श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती उषा पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष महासमुंद श्री लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री अमर अरूण चंद्राकर और श्री यतेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य महासमुंद श्री अजय मंगल ध्रुव और संरपच ग्राम पंचायत सिरपुर श्री ललित ध्रुव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।सिरपुर महोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बसना की कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथियों द्वारा भजन एवं लोकगीत, सोला सिंगार लोक कला मंच खल्लारी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव में अश्र भिलाई द्वारा लाईट एवं साउण्ड के प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 8 बजे से वालीवुड कलाकार श्री अभिजीत सावंत प्रस्तुति देंगे।सिरपुर महोत्सव की शुरुवात 2006 से हुई है। सिरपुर महोत्सव का इस वर्ष भव्य आयोजन किया जा रहा है। सिरपुर महोत्सव में पहली बार श्री गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में गंगा आरती से महोत्सव की शुरुवात हुई है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार पुण्य स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया गया है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे है। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक आयोजित की जा रही है।यहां मुख्य मंच को लक्ष्मण मंदिर के प्रतिकृति के रूप में सजाया गया है। आकर्षक लाइट और सज्जा के साथ मंच की भव्यता देखते ही बनती है। इसके अलावा स्वागत गेट, मंदिरों में लाइटिंग, साफ-सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आगुंतकों के लिए पुलिस सहायता केंद्र व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया है।महोत्सव में शासकीय विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। यहां पर्यटन मंडल, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग का स्टाल लगाया गया है।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज कहे जाने वाले राजिम का गौरव पुनः लौट आया है। महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम में एक बार फिर राजिम कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। त्रिवेणी संगम पर गंगा आरती का आयोजन के साथ-साथ इस पवित्र संगम पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। संतों द्वारा आध्यात्मिक प्रवचनों का भी श्रवण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गठित नई सरकार ने राजिम का गौरव फिर से स्थापित करने के लिए पुनः कुंभ मेले के स्वरूप में आयोजन करने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के अनुरूप ही सभी आवश्यक इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं।संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की देख-रेख में राजिम कुंभ की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। इस बार राजिम कुंभ का आयोजन रामोत्सव की थीम पर आयोजित की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र लेजर शो है। इस आयोजन में श्रीरामलला के छत्तीसगढ़ के वनवास काल को प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ में अपने वनवास काल का सर्वाधिक लंबे समय व्यतीत किया था।राजिम कुंभ कल्प मेला के दूसरे दिन रविवार को लोगों की भारी भीड़ रही। मेला में पहुंचने वाले लोग सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन और श्री कुलेश्वर महोदव मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। संध्याकालीन महानदी आरती के लिए हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर महानदी की आरती में शामिल हो रहे हैं।प्रभु श्री रामलला की आकर्षक रंगोलीमुख्य मंच के सामने प्रभु श्रीरामलला की आकर्षक रंगोली लोगों का आकर्षण का केन्द्र है। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की मनमोहक रंगोली को भी देखने आ रहे हैं। इस जीवंत रंगोली का श्रद्धालुगण अपने मोबाइल से सेल्फी भी ले रहे हैं।अनुराधा पौडवाल ने बांधा शमां -अनुराधा पौडवाल के कर्णप्रिय भजन और ‘गीतक दर्शन’ के नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मुम्बई से पहुंची अनुराधा पौडवाल और उसकी पुत्री कविता पौडवाल ने भक्तिपूर्ण गीत की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य मंच पर अंतिम प्रस्तुति मुम्बई के गीतासार की टीम द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कलाकारों ने भगवान विष्णु के अवतारों की जीवंत प्रस्तुत दी।26 फरवरी के मुख्य आकर्षण - तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण बारूका के भूपेंद्र साहू कृत रंग सरोवर की प्रस्तुति होगी। लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ी सभ्यता और संस्कृति की धूम रहेगी। इसके अलावा मुख्य मंच पर विजय चंद्रकार द्वारा तिहार लोकमंच और छत्तीसगढ़ की प्रसिध्द गायिका सुश्री तारा साहू के रंग-तरंग लोकमंच की प्रस्तुति होगी। मंच पर इंडियन रोलर बैंड के रोहन नायडू और थर्डजेंडर रतनपुर के स्वारागिनी डांस की प्रस्तुति होगी।
- -मैनपाट पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 2 करोड़ रूपए की घोषणा-मैनपाट महोत्सव 2024 का समापन समारोहरायपुर, /पर्यटन श्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन अवसर पर मैनपाट के पर्यटन स्थलों में विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है। पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही उन्होंने यहां शिमला और मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने की बात कही।पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है और प्रभु रामलला हमारे भाँचा हैं। प्रभु श्री राम के छत्तीसगढ़ आगमन से जुड़े सभी स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में भगवान श्री राम का आगमन हुआ और पहली नाट्यशाला भी रामगढ़ में है। पर्यटन स्थल बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। आने वाले समय में मैनपाट महोत्सव को देखने देश-विदेशों से लोग आए, हम उन ऊंचाइयों पर मैनपाट को पहुंचाएंगे।पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अंबिकापुर के एयरपोर्ट की शुरुआत होने पर अयोध्या और बनारस घूमने आने वाले टूरिस्ट मैनपाट तक पहुंचेंगे। जिससे मैनपाट में पर्यटन रोजगार का बड़ा साधन बनेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए मोटल में पर्यटकों के ठहरने के इंतजाम भी किए जा रहे है।महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सीतापुर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, गणमान्य नागरिक अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी सहित स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।भक्ति गीत पर झूमे अतिथिसमापन समारोह के अवसर पर मंच पर प्रस्तुति दे रहे प्रसिद्ध कलाकार राजेश मिश्रा के गीत पंखिड़ा ओ पंखिड़ा भक्ति गीत पर संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल सहित कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े और जनप्रतिनिधि झूम उठे। इस मौके पर अतिथियों ने शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
- -एक क्लिक पर उपलब्ध होगी शोध संबंधी जानकारीरायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने शोधकार्यों के प्रबंधन के लिए एनआईसी का रिसर्च प्रपोजल मैनेजमेंट सिस्टम (आरपीएमएस) सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया है। इसकी मदद से शोध प्रबंधन संबंधी सभी कार्य एक ही सॉफ्टवेयर में किए जा सकेंगे।नए सॉफ्टवेयर का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटा.) और एनआईसी के टी.एन. सिंह, स्टेट इंफोर्मेटिक्स ऑफिसर, सोमशेखर, निदेशक (तकनीकी) और ललिता वर्मा, उप-निदेशक ने किया। लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटा.) ने कहा कि शोध कार्य सभी शैक्षणिक संस्थानों का अभिन्न अंग है। इसका एनआईआरएफ की रैंकिंग में भी काफी महत्व है। नए सॉफ्टवेयर की मदद से मैनुअल कार्य में लगने वाला समय कम होगा और इंट्राम्यूरल और एक्स्ट्राम्यूरल प्रोजेक्ट्स के डेटा एक्स्ट्रेशन में मदद मिलेगी।एनआईसी द्वारा विकसित इस सॉफ्टवेयर में शोधकर्ता स्वयं का प्रोफाइल बनाकर शोधकार्य संबंधी प्रस्तावना, विषयसूची, विस्तृत रिपोर्ट, थीसिस और एब्सट्रेक्ट अपलोड कर सकते हैं। शोध की स्वीकृति, प्रोटोकाल और प्रगति का आंकलन इस सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से किया जा सकेगा। नए सॉफ्टवेयर की मदद से पीआई और को-पीआई अपने सभी शोधकार्य और प्रकाशित शोधपत्रों को स्वयं के प्रोफाइल में जोड़ सकेंगे जिससे एक क्लिक पर पूरे संस्थान का ब्यौरा उपलब्ध हो सकेगा। एम्स में वर्तमान में 350 शोधकार्य और 72 क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं। कार्यक्रम में उप-निदेशक (प्रशासन) कुनाल शर्मा, अधिष्ठाता (अनुसंधान) प्रो. सरिता अग्रवाल, सह-अधिष्ठाता डॉ. सुब्रत सिंघा और डॉ. संतोष राव ने भाग लिया।
- *डीएमएफ मद से होगा पुल का सौंदर्यीकरण*बिलासपुर /अरपा नदी पर बने रामसेतु पुल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जायेगा। रिवर फ्रंट के पास पुराने अरपा पुल का नामकरण *रामसेतु*के रूप में किया गया है। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को नगर निगम द्वारा इसका नामकरण किया गया। विधायक श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में इस दिन कार्यक्रम आयोजित था। रामसेतु की गरिमा के अनुरूप अब इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जायेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस सिलसिले में आज रामसेतु पुल का स्थल निरीक्षण किया। डीएमएफ मद से इसके लिए प्राक्कलन के अनुरूप लगभग 2.67 करोड़ की राशि दी जायेगी। कलेक्टर ने प्रशासनिक स्वीकृति के लिए जल्द ही फाइल पुट अप करने को कहा है। लगभग ढाई सौ मीटर लंबी पुल की दीवारों में रामायण की चौपाई और प्रमुख प्रसंगों की सुंदर तस्वीर उकेरी जायेगी। खूबसूरत प्रवेश द्वार बनेगा। रात में रोशनी से जगमग होगा। ऐसी सजावट होगी कि अयोध्या के राम मंदिर परिसर जैसी झलक देखने को मिलेगी। निगम आयुक्त श्री अमित कुमार सहित निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद्् के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन (कोनी) में शुरू हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन सत्र में मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प, माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उप-मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने की। इसके साथ ही प्रज्ञा प्रवाह, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक और प्रख्यात श्री जे.नंद कुमार, अतिविशिष्ट अतिथि प्रो. पी.वी.कृष्ण भट्ट कुलाधिपति, केन्द्रीय विश्वविद्यालय उड़ीसा, प्रो. राजकुमार भाटिया, पूर्व आचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. धनंजय सिंह, सदस्य सचिव भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद,विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद्, राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् महामंत्री, डॉ. शिला राय, श्री सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा रहे।अधिवेशन के प्रथम सत्र में माननीय कुलपति, आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने मंचस्थ अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। माननीय कुलपति महोदय ने अपने स्वागत भाषण में सत्र में शोधार्थियों एवं उपस्थितों को मंचस्थ अतिथियों का संक्षेप किन्तु सारगर्भित परिचय प्रदान किया। इसके बाद डॉ. पूजा पाण्डेय ने मंच संचालन किया एवं बताया की राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् के विषय ‘‘समाज विज्ञान की दृष्टि से भारतीय परंपरा में समग्र विकास’’ एवं 6 उपविषयों के संदर्भ में 150 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए है जिनसे संबंधित स्वमण पुस्तिका एवं श्री श्रीकुमार मुखर्जी की रचना का विमोचन कार्यक्रम भी इसी उद्घाटन सत्र में किया जाना है। इसके बाद सर्वप्रथम अति विशिष्ट अतिथि प्रो. पी.वी.कृष्ण भट्ट जी ने अपने उद्बोधन में भारतीय परंपरा के प्रति अपने चिंतन, चिंतन में आम तोर पर चिंतन की वस्तु की ओर निर्देशित जांच, अनुसंधान एवं व्यवहारिक प्रक्रिया तथा कार्यानुभव को समाज हेतु परिभाषित करने का ज्ञान दिया। प्रो. राजकुमार भाटिया, पूर्व आचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय, ने अपने व्यक्तव्य में कहा की समाजिक विज्ञान, मूल रूप से मानव का ही अध्ययन है, मानव के आचरण, मनोभाव और यह मानव को विश्व के अन्य भागों में निवासित व्यक्ति की संस्कृति, सभयता एवं उसके वातावरण का ज्ञान प्रदान करके उनके बीच अन्तर्सम्बंध स्थापित कर सकता है। प्रो. धनंजय सिंह, सदस्य सचिव आईसीएसएसआरए नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में कौटिल्य, वेद, चाण्डक्य, अर्थशास्त्र, नीति, कानून और संस्कृति की बात रखी उन्होंने बड़े ही सारगर्भित रूप से उक्त सभी विषयों पर प्रकाश डाला विशेष रूप से उन्होंने कहा की विकास ज्ञान और विज्ञान से है और इसी के समावेश को अनुसंधान करते है, हमें जनजातिय शिक्षा को सहयोग करना चाहिए क्योंकि समाजिक विज्ञान की कार्यप्रणाली व अध्ययन विधि जनजातिय समूह से निकलकर आई है, इस सत्र में प्रज्ञा प्रवाह, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक और प्राख्यात जे. नंद कुमार ने मंचस्थ अतिथि एवं उपस्थितों का अभिनंदन करते हुए उन्होनें छोटी की घटना का जिक्र करते हुए पहले अपनी ओर सभी का ध्यानाकर्षित किया इसके पश्चात् अपने बीज व्यक्तव्य उद्बोधित कर कहाॅ की भारत बोध के आधार पर समाज विज्ञान को पुनर्गठन करता है। मेरे अपने दृष्टिकोण से समाज को कुछ इस प्रकार परिभाषित करता हूॅ जिसमें एक लक्ष्य प्राप्त करने सब को लेकर आगे जाना है। और यह शून्य जीवियों का झूण्ड हो सकता है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के पूर्व गणतंत्र दिवस पर लाल किले से दिये विकसित भारत बनाने संदेश और मंत्र समग्र विकसित भारत पर चर्चा की, भारत को विकासित करने से संबंधित मोदी जी के 05 मंत्रो को सविस्तर उपस्थितों के सामने उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। वे वर्तमान शिक्षा पद्धति, नई शिक्षा नीति 2020 में अंतर को स्पष्ट किया। उन्होनें कहाँ की हर विज्ञान तथा वैज्ञानिक कारणों के इतिहास को जानना आवश्यक है। अपने उर्जावान बीज उद्बोधन में उन्होनें उपस्थितों को एक लक्ष्य बनाकर भारत को विकसित करने का आहवाहन किया। इसके साथ ही उन्होनें आइजर के समाज विज्ञान पर प्रकशित पुस्तक से संबंधित हमारे भारत के पंचभूतों का विवरण प्रस्तुत किया। पूरे भाषण में वे भारतीय ज्ञान तथा समाज विज्ञान का भारतीय करण के पक्षधर के पर्याय के रूप में अपने वक्तव्य के द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया तथा बीच-बीच में विस्मै अलंकार से प्रोत उदाहरण प्रकट कर कहाँ की ‘‘सोये हुए मेरे आत्मा का नाम बुलाना है तो मेरे खुद का नाम बुलाना होगा। अंत में उन्होनें कहाँ की समाज विज्ञान से संबंधित वैज्ञानिक - समाज विज्ञान का उदाहरण समझे, उसे निकाले और उसमें भारतीय विचार को भरना है।उद्घाटन की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे प्राचीन श्रेष्ठ, संस्कृति, संस्कार हमारे भारत वर्ष का है आज की आवश्यकता है भारत की प्रतिष्ठा, गौरव सम्मान, अभियान को गति देने की और जुड़ने की आवश्यकता है। इस अधिवेशन का स्थान बिलासपुर को चुने जाने पर कुलपति महोदय और राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम को संचालन करने वाली पूरी टीम को शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम श्री रमेश बैस जी, राज्यपाल महाराष्ट्र, ने अपने पूरे उद्बोधन में कहाँ की जब तक राष्ट्रभक्ति की भावना नहीं होगी, गर्व नहीं होगा। एक मात्र भारत है जो राष्ट्रभाषा को बचाने के लिए समिति बनाना पड़ा, भारत के राजभाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए चिंतन और प्रयत्न करने को प्ररित किया।इस अधिवेशन में सम्मिलित होने विभिन्न विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, प्राध्यापक एवं शिक्षाविद् पहुंचे जिनका विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद्, महामंत्री डॉ. शिला राय, आयोजक प्रो. एस.एल.निराला, कुलसचिव श्री शैलन्द्र दुबे, परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान, आयोजन सचिव डॉ. पूजा पाण्डेय ने आमंत्रित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
- -समाज के गरीब तबके तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : अरूण सावबिलासपुर / आईएमए के 19 वें राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।तिफरा के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ये हमारी प्राथमिकता है। श्री साव ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती बीमारियों के कारण डॉक्टरों की जरूरत बढ़ी है और ऐसे में उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ी है।आईएमए की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा संगठन है जो चिकित्सा क्षेत्र में जन कल्याण के लिए काम कर रहा है।इस अवसर पर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करना और आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को शत प्रतिशत इलाज की सुविधा प्रदान करना है ।उन्होंने कहा कि धरती के भगवान डॉक्टर ही होते हैं। राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और डॉक्टरों के हित के लिए हर तरह का सहयोग दिया जायेगा। श्री जायसवाल ने राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में विशेष कार्य किये जायेंगे।बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्टरों के भरोसे किसी भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी के लिए सरकार तत्परता से काम कर रही है।आईएमए के स्टेट कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्मिथ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में मेकाहारा में हृदय के गंभीर रोगों का इलाज किया जा रहा है । हृदय रोग के कई मामलों की उन्होंने जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ नितिन जुनेजा, डॉक्टर बद्री जायसवाल ,डीआर जयसवाल ,डॉ आर एस शर्मा,डॉक्टर अभिजीत राय ज्यादा,डॉ ललित मखीजा,डॉ अशोक कुमार डॉ मनीष बुधी या,डॉक्टर अखिलेश ,डॉक्टर हेमंत चटर्जी,डॉक्टर असलम आरिफ के अलावा प्रदेश भर के लगभग 400 चिकित्सक इस सेमिनार में शामिल हुए। डॉक्टरों ने इस अवसर पर गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर नई तकनीक की जानकारी दी और डॉक्टरों की स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में आने वाली समस्या को लेकर भी चर्चा की गई।आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि 2 दिन के सम्मेलन में गरीब एवं आदिवासी दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों का इलाज करने के लिए योजना बनाई गई है जिसमें वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर तथा आदिवासी क्षेत्रों में शिविर लगाकर मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। जांजगीर जिले के कुष्ठ रोग अस्पताल में महिलाओं के कैंसर और गंभीर रोग की जांच शिविर लगाकर की जाएगी।
- -महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 8 मार्च को*-नवीनीकरण के लिए तिथि 15 मार्च तक बढ़ाई गई*-5.38 लाख में से 4.55 लाख कार्ड हो चुके नवीनीकृत*बिलासपुर / उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण के जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। उन्हें 1 मार्च से इस नये राशनकार्ड के आधार पर उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने बिलासपुर शहर सहित तखतपुर एवं बिल्हा ब्लाॅक के 50 से अधिक महिला हितग्राहियांे को नये कार्ड वितरित कर शुभकामनाएं दी। नये राशनकार्ड पाकर महिलाओं के चेहरों में खुशी छा गई। कलेक्टर श्री अवनीश शरण, निगम आयुक्त श्री अमित कुमार,एडीएम शिवकुमार बनर्जी, निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि जिले में 5 लाख 38 हजार 311 राशन कार्ड हैं। इनमें से 4 लाख 55 हजार कार्ड नवीनीकृत हो चुके हैं। कुल राशन कार्ड के 85 प्रतिशत का नवीनीकरण किया जा चुका है। राज्य सरकार ने बचे हुए हितग्राहियों को मौका देते हुए आगामी 15 मार्च तक नवीनीकरण की तिथि बढ़ा दी है। जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद श्री साव का यह पहला सरकारी कार्यक्रम था। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि आगामी 8 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त की राशि महिलाओं के खातों में जमा की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जबसे नयी सरकार बनी हैं, तबसे मादी जी की गारण्टी के अनुरूप जनहित में बड़े-बड़े फैसले ले रही है। सरकार गठन के तेरह दिन बाद हमने 25 दिसम्बर को किये गये वादे के अनुरूप 3716 करोड़ की राशि उनके खातों में डाली। इन योजनाओं से लोगों की आमदनी बढ़ी है और उनके जीवन स्तर में बदलाव परिलक्षित हो रहा है।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि आज अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 4.23 लाख आवेदन मिले हैं। सबकी पोर्टल में एण्ट्री हो चुकी है। आगामी 1 मार्च को पात्र हितग्राहियों की लिस्ट प्रकाशित की जायेगी। नये राशनकार्ड के मुखपृष्ठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल के फोटो हैं। कार्ड में वन नेशन , वन राशन कार्ड, ईपाॅश मशीन, लोक सेवा गारण्टी 2011, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, फोर्टिफाईड चावल, शिकायत एवं निवारण संबंधी जानकारी शामिल हैं। खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया ने बैठक में राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान की प्रगति से अवगत कराया।
- बिलासपुर /उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आज नेहरू चौक स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उप मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता और बड़े इत्मीनान से सुना। सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा दिलाया। लगभग ढाई सौ लोगों ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक मांगों एवं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। बिलासपुर के साथ-साथ आस-पास के जिलों से भी लोगों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया।जनदर्शन में उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने घोषणानुरूप लंबित डीए बढ़ाने की मांग की। मुंगेली जिले से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके प्रति आभार जताया। श्रीमती रेखा ठाकुर ने बताया की शासन द्वारा रेडी-टू-ईट का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिये जाने का फैसला स्वागतयोग्य है। इससे हम सभी समूह की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है। जनदर्शन में लोग निजी और सामूहिक किस्म की समस्याओं को लेकर पहुंचे।विष्णु नगर निवासी श्री चूरामणी मानिकपुरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने की मांग की। मितानिनों के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर मानदेय समय पर दिलवाने की मांग की। उप मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन पर गंभीरता से कार्यवाही का आश्वासन दिया।
- रायपुर। डूंगाजी कॉलोनी रायपुर, निवासी श्रीमती सरला शुक्ला का 85 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल 26 फरवरी को प्रात: 10 बजे रायपुर स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे स्व. डॉ. मुरारीलाल शुक्ला की धर्मपत्नी, विश्वदीप, विश्वरूप और सुषमा शुक्ला की माता थीं।
- -सोलर बैटरी के माध्यम से रात्रि में भी बिजलीराजनांदगांव । डोंगरगांव व डोंगरगढ़ क्षेत्र के नौ गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाला यह देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट होगा। सौर ऊर्जा से जिला लाभान्वित होगा। यह देश का पहला आनग्रिड सोलर सिस्टम है, जिसमें 100 मेगावाट का सोलर संयंत्र स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्र के लगभग 100 लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। संयंत्र के स्थापित बैटरी सिस्टम के माध्यम से रात्रि में भी बिजली प्रदाय की सुविधा रहेगी। इस प्लांट के लग जाने से पांच लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ग्राम अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राजनांदगांव जिले को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत 907 करोड़ रूपये की लागत से जिले के नौ गांवों में निर्मित 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पार्रीखुर्द, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलकसा, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के गैंदाटोला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि राजनांदगांववासी सौभाग्यशाली है कि यहां की बंजर जमीन में नौ गांवों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाट एसी/155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के रूप में बड़ी उपलब्धि मिली। उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव ब्लाक के नौ गांव में यह परियोजना फैली हुई है। सांसद ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने सोलर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, खाद्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, एनआरएलएम बिहान, उद्यानिकी विभाग, लीड बैंक मैनेजर, पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य, श्रम, वन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना उद्योग विभाग, लोक सेवा केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, समाज कल्याण एवं आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सेल्फी बूथ में जनप्रतिनिधियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित नृत्य-गीत की मोहक प्रस्तुति दी गई तथा छोटे बच्चों द्वारा रामलला के जीवन पर आधारित नाट्यगान की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दिनेश गांधी, भरत वर्मा, इंदुमती साहू, जागृति चुन्नी साहू, सरपंच द्रोपती साहू, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह आदि उपस्थित थे।छात्राओं को वितरित की गई छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिकाप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजनांदगांव जिले के ग्राम अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन का निश्शुल्क वितरण जनसामान्य को किया गया। छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका को पढ़कर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। जनमन पत्रिका मिलने पर जनसामान्य ने कहा कि इसमें शासन की कृषक उन्नति योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस, महतारी वंदन योजना, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पत्रिका में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल, विधानसभा के सभी सदस्यों की विस्तृत जानकारी व मोबाईल नंबर भी दिया गया है। पत्रिका में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से जुड़ी अद्यतन जानकारी बहुत ही सरल ढंग से दी गई है। इस पत्रिका को पढऩे से शासन की नीतियों और कार्ययोजनाओं के प्रति गहरी समझ विकसित होती है। जिससे शासन की योजनाओं के प्रति जनसामान्य में जागरूकता आएगी। नि:शुल्क छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका मिलने पर कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य ने प्रसन्नता व्यक्त की।
- राजनांदगांव। ओडिसा के बरमपुर से नागपुर के लिए की जा रही गांजा तस्करी के मुख्य आरोपी चारामा कांकेर के जैसकर्रा कांजी हाउस के पास रहने वाले संतोष पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित संतोष वर्तमान में रायपुर मंदिर हंसौद से लगे ग्राम नकटा थाना के पास रह रहा था। बता दें कि बागनदी पुलिस ने बीते 20 फरवरी को नागपुर महाराष्ट्र की ओर कार सीजी 07 एएन 7236 में 39.45 किलो की गांजा तस्करी पकड़ी थी। कार चालक झारखंड के गिरीडीह जिले के ग्राम अकदुनी निवासी आरोपी टिंकु कुमार यादव को पुलिस पहले ही इस मामले में जेल भेज चुकी है। आरोपी कार चालक टिंकु ने ओडिसा के बरमपुर से गांजा लोड कर नागपुर की ओर ले जाने की जानकारी दी थी। तस्करी का मास्टर माइंड आरोपी संतोष पाल था। बागनदी पुलिस ने गांजा तस्करी के मुख्य आरोपी संतोष पाल को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य दिनांक 15 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आम नागरिक की सुविधा का ध्यान रखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे। ताकि सभी पात्र हितग्राही अपना आवेदन प्राथमिकता से कर सकें । इसी कड़ी में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन के लिए तारीख आगामी 15 मार्च 2024 तक बढ़ाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।खाद्य विभाग के संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।
- -सुशासन की स्थापना में सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर चर्चा हेतु एक दिवसीय मीटअप का हुआ आयोजनरायपुर। राज्य शासन के “जनसंपर्क विभाग” के द्वारा नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में ’लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर्स मीट अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने-माने सैकड़ों क्रिएटरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव, आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने किया। कार्यक्रम में 270 से अधिक से क्रिएटरों ने भाग लिया। जनसंपर्क विभाग के द्वारा अलग-अलग कटेगरी में बेहतर कंटेंट के लिए 15 लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हए जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इस मीटअप का उदेश्य एक सेतु पुल बनाना है खासतौर से क्रियेटिव लोगों के बीच। हम लोगों ने क्रिएटर मीट अप आयोजन इसलिए किए है क्योंकि आप लोगों के पास भी उपाय होते हैं। आप लोगों के पास भी तरीके पता है कि हम प्रशासन को बहुत आम आदमी तक ऐसे इलाकों में जहां पर प्रशासन नहीं पहुंच पाते है, वहां तक भी हम लोग कैसे पहुंच सकते हैं और कितनी तेजी से पहुंचा सकते हैं। मीट अप में सुशासन की स्थापना में सोशल मीडिया का महत्व, नई सरकार से युवाओं की उम्मीदें, सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर राय शुमारी की गई। कार्यक्रम में आईएएस डॉ अय्याज फकीरभाई तंबोली ने सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की।जागरुकता ही बचावकार्यक्रम में आईपीएस अंकिता शर्मा ने कहा कि कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगों के विश्वास में न आए। अगर आपके साथ कोई फ्राड या समस्या या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं, पुलिस से संपर्क करें। अगर आपके साथ कोई धोखे से धन ले लिया या कोई फ्राड हो गया तो जल्दी से जल्दी भारत सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर पर अपनी समस्या अंकित कराएं। अपने मोबाइल को लॉक रखे और एप को भी लॉक रखें, जिससे आपके निजी जानकारी या चित्र या कोई डाटा चोरी न कर पाए। कार्यक्रम को आईपीएस संतोष सिंग, एएसपी पिताम्बर पटेल ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पैनल डिस्क्सन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आदर्श मिश्रा, हीन शेख, कृती शर्मा, मिनेंद्र चंद्राकर, रवींद्र सिंग उपस्थित थे।“क्रिएटर्स आफ द ईयर” का मिला सम्मानकार्यक्रम में श्री अभिनव भूमरकर को Fashion & Lifestyle, श्रीमती वेदांशी नीतीश बंजारी को Recipe Curator(Food Blogger), श्री भोज राज को Food Blogger, श्री मानस पटनायक को Education, श्री राहुल देवांगन को Tourism, श्री गीतेश देशमुख को Infotainment, श्री प्रमोद साहू को Art & DIYs, श्री रवि साहू को Culture, श्री पुष्कर साहू,, श्री तुषार सोलंकी को Rising Music Star, सुश्री रेणुका सिंह को Emerging Story Tellers, श्री हिमांशु यादव को Solo Influencer (Male), ) सुश्री काजल श्रीवास को Solo Influencer (Female), श्री अमलेश नागेश को Entertainment, सुश्री आरु साहू को Entertainment (Music) क्रिएटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- रायपुर ।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए 22 फरवरी से 22 मार्च तक हेल्पलाइन का संचालक किया जा रहा है। तीन दिनों में हेल्पलाइन पर प्राप्त 208 फोन कॉल का निराकरण किया जा चुका है। हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर-18002334363 पर आज 70 फोन काल प्राप्त हुए। इसी प्रकार 22 फरवरी को 61 फोन कॉल और 23 फरवरी को 77 फोन कॉल प्राप्त हुए, जिनका निराकरण विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और मंडल के अधिकारियों द्वारा करते हुए परामर्श दिया गया।हेल्पलाइन में आज भौतिक शास्त्र विषय के विषय विशेषज्ञ श्रीमती कुमकुम झा ने भौतिक शास्त्र विषय के परीक्षाओं के तैयारी के संबंध में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया। मनोचिकित्सक डॉ. मोनिका साहू द्वारा परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। हेल्पलाइन में प्रदेश के विभिन्न जिलो के विद्यार्थियों द्वारा कॉल कर परीक्षा तैयारी संबंधी प्रश्न पूंछे गए। सोमवार 26 फरवरी को रसायन शास्त्र विषय के विषय विशेषज्ञ श्रीमती नम्रता तिवारी और शैक्षिक अभिप्रेरक श्री नागेन्द्र दुबे विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाईन में उपस्थित रहेंगे।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व यह हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नंबर-18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधन कर सकते हैं। रविवार और अवकाश को छोड़कर हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक विषय विशेषज्ञ एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
- -प्रधानमंत्री श्री मोदी को वर्चुवली सुना, मंत्रीगण, विधायक और लाभान्वित हितग्राही हुए शामिलरायपुर / जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम जिले के सभी विधानसभा में हुआ। मुख्य कार्यक्रम दक्षिण विधानसभा के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हुआ। यहां मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी शामिल हुए। यहां सभी अतिथियों सहित विभिन्न योजना के हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री को वर्चुवली सुना। इस अवसर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, की राशि हितग्राहियों को वितरित की गई। साथ ही सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रकट करते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। साथ ही निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।पश्चिम विधानसभा सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री राजेश मूणत, उत्तर विधानसभा के बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण विधानसभा में ज्ञान प्रकाश स्कूल बीरगांव में विधायक श्री मोतीलाल साहू, अभनपुर विधानसभा में अग्रवाल भवन में विधायक श्री इंद्रकुमार साहू, आरंग में हाईस्कूल पारागांव में विधायक श्री गुरू खुशवंत, धरसींवा में हाई स्कूल कुरूद सिलयारी में विधायक श्री अनुज शर्मा शामिल हुए। इन सभी जगहों पर विभिन्न योजना के हितग्राहियों को हित मूलक वस्तु वितरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन को वर्चुवली सुना गया।
- रायपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माईक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
- रायपुर /वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन रविवार 25 फरवरी को कोरबा में अपरान्ह 3 बजे कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअल उद्धघाटन किया जावेगा जिसमे केबिनेट मंत्री श्री देवांगन शामिल होंगे । ततपश्चात श्री देवांगन शाम 4 बजे कोरबा से व्हाया कटघोरा पाली होकर रायपुर के लिए प्रस्थान कर शाम 7 बजे रायपुर पहुँचेंगे।




















.jpg)



.jpg)
.jpg)

