- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों से प्राप्त हो रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। सी विजिल के माध्यम से 23 अक्टूबर तक की स्थिति में प्राप्त कुल 771 शिकायतों में से 761 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है और शेष शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी- विजिल के माध्यम से मिल रही हैं। सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रीना बाबासाहेब कंगाले स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रही हैं।
विधानसभा निर्वाचन - 2023 के दौरान राज्य में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित सी- विजिल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है। अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे। यदि कोई नागरिक राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी-विजिल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है। शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है या एप्प में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है।पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात उसकी सूचना भी दी जाएगी। यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए एंड्राइड/आईओएस दोनो पर उपलब्ध है। सामान्य मामलों में शिकायतों पर कार्यवाही 100 मिनिट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।
सीविजिल एप का उपयोग करते हुए नागरिक गैर कानूनी प्रचार-प्रसार क्रियाकलापों का पता लगते ही मिनटों के अंदर तथा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाए बिना तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं। सीविजिल एक आसान ऐप है जो प्रयोक्ता अनुकूल तथा उपयोग करने में आसान है। यह एप्लिकेशन सतर्क नागरिक को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा फिल्ड सत्यापन इकाई ( उड़न दस्ते / स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ती है जिसके द्वारा एक तेज तथा सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई एवं अनुवीक्षण तंत्र तैयार होता है। -
रायपुर। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर 23 अक्टूबर तक की स्थिति में 30 करोड़ 52 लाख 32 हजार रूपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई है, जिसमें 8 करोड़ 13 लाख 43 हजार रूपए की नगद राशि शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान 23 अक्टूबर तक 21 हजार 838 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 66 लाख 43 हजार 444 रूपए है। साथ ही 2731 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 16 लाख 66 हजार 577 रुपए है भी जब्त किया गया है। सघन जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 25 लाख 14 हजार रूपए कीमत के 158 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 5 करोड़ 30 लाख 64 हजार 561 रूपए है भी जब्त की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उक्त जारी निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन ऐजेंसी के माध्यम से धन और वस्तुओं की अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जाँच की कार्रवाई लगातार जारी है। -
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में विजयदशमी को पहली बार रामलीला का मंचन और रावण दहन हुआ। क्लब हाउस परिसर में मंगलवार को आतिशबाजी के बीच आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सिर्फ रावण का पुतला जलाया गया, जबकि मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले नहीं लगाए गए। इससे पहले क्लब हाउस से शाम को आस्था एवं विश्वास के प्रतीक जोत जवारा की विसर्जन यात्रा धूम-धड़ाके के साथ मरोदा टैंक के लिए निकाली गई, जहां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं और भक्तगण डीजे की धुन पर झूमते-नाचते नजर आए। विसर्जन के बाद क्लब हाउस परिसर में आनंद मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर लाई थीं। तालपुरी नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित नवरात्र महोत्सव की नवमीं में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी पूजा-अर्चना की। नवमीं में कुछ देर के लिए भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर भी सम्मिलित हुए। दुर्गोत्सव के अंतिम तीन दिन रास गरबा का भी आयोजन किया गया।
कॉलोनी में पहली बार आयोजित रामलीला का मंचन उतई मंडली के कलाकारों ने किया। वैसे तो रामायण के सात कांड बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड और उत्तर कांड होते हैं, लेकिन करीब डेढ़ घंटे चली रामलीला में सिर्फ लंका कांड का ही मंचन किया गया। रामलीला को पहली बार देख रहे बच्चों में काफी उत्सुकता थी, इसका आनंद भी उठाया। जबकि, पुरानी पीढ़ी के लोगों ने अपने बचपन के दिनों को याद किया, जब वे रामलीला देखने दूर-दूर जाया करते थे।
-
बालोद। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 29 अक्टूबर 2023 को बालोद जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं व्यापम के नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र श्रीवास ने बताया कि इसके अंतर्गत सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) कार्यालय सहायक/सामान्य सहायक/समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह कनिष्ठ प्रंबधक(2)/ कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ/मुख्य लेखापाल)/उप प्रबंधक/ सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा द्वितीय पाली दोहपर 02 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित की गई है। इसके लिए परीक्षा कंेद्रवार प्रेक्षकों की भी नियुक्ति कर दी गई है।
-
गुण्डरदेही परियोजना के विभिन्न ग्रामों में मतदाता जागरूकता अभियान
रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर एवं नारे लिखकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत सोमवार 23 अक्टूबर को महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिले के गुण्डरदेही परियोजना के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस दौरान महिलाओं एवं ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर एवं नारा लेखन कर आम लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया। -
स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया मतदाता जागरूकता संदेश
बिलासपुर/दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी के दर्शन के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प भी लिया जा रहा है। हवन के दौरान भी यह संकल्प दोहराया गया। पंडाल में स्वीप के पोस्टर और चुनई चिरई का लोगो आम लोगों को आकर्षित और मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। छत्तीसगढ़ में नवरात्रि में नवमीं के दिन कन्या भोज का प्रचलन है। कन्या भोज के दौरान भी शत प्रतिशत मतदान का संदेश घर-घर में गूंजा। बालिकाएं भी स्वीप की एंबेसडर के तरह लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा रही है। जिले में मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता संदेश युक्त पतंग बनाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रेलवे स्कूल के बच्चों के द्वारा रेलवे स्टेशन में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। -
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने दिलाई मतदाता शपथ*
बिलासपुर/शहर में नवरात्रि पर्व के दौरान महराणा प्रताप चौक स्थित फाउंडेशन किक्रेट एकेडमी खेल मैदान में आयोजित रास डांडिया कार्यक्रम में स्वीप गरबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 10 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत पर डांडिया किया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आगामी निर्वाचन में बढ़-चढ़कर मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलाई। फ़्लैश लाइट जलाकर सभी ने मतदान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयार किये गये गीत ”मैं भारत हूँ” का भी प्रदर्शन किया गया। -
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालोद जिले में निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में स्वीप गरबा महोत्सव, मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति तथा दीवाल लेखन आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही है। जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के दल्लीराजहरा में आज महिलाओं के द्वारा सुआ नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से मतदाताओं एवं आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर सुआ गीत की प्रस्तुति कर देश की लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वर्मी खाद के नाम पर जबरिया मिट्टी बेचने वाली सरकार को चुनाव के वक्त किसान याद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भाजपा का घोषणा पत्र तो आने दीजिए, किसान को भाजपा से जितनी उम्मीद हैं, सभी पूरी होंगी। गांव, गरीब और किसान का विकास होगा। किसान का पूरा धान खरीदने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को वचन दिया है कि उनकी और अधिक बेहतरी के लिए काम करेंगे।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने क हा कि किसानों को कांग्रेस राज के 16 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज को ब्याज मुक्त ऋण में बदलने वाली भाजपा के घोषणा पत्र में ऐसी ऐसी योजनायें हैं जिनसे किसानों को कर्ज के जाल में फँसना ही नहीं पड़ेगा। भाजपा सरकार ने ही धान खरीदी की चाक चौबंद व्यवस्था कर खरीद को 15 गुना तक बढ़ाया। उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पचास वर्ष तक अन्नदाताओं को गरीबी और कर्ज में डुबोकर रखा। कांग्रेस से इसका हिसाब छत्तीसगढ़ की जनता अवश्य लेगी।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है कि किसान हर साल कर्ज लेता है। आखिर कर्ज माफी चुनाव के समय ही क्यों याद आई है? भूपेश बघेल अगर जरा सी भी संवेदना किसानों के साथ दिखा कर कर्ज माफ कर देते तो छत्तीसगढ़ में 1000 किसान आत्महत्या नहीं करते। भूपेश बघेल ने आत्महत्या करने वाले किसी किसान के घर तक जाना मुनासिब नहीं समझा।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने आरोप लगाया कि जब भूपेश बघेल घोषणा वीर बन गए हैं तो कांग्रेस को अपनी घोषणा पत्र समिति को भंग कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हीं बातों को दोहरा रहे हैं, जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही छत्तीसगढ़ में घोषणा कर चुके हैं।
- -महासमुंद व बिलासपुर में जनसभा संबोधित करके नामांकन रैली में होंगे शामिल, खैरागढ़ में चुनावी सभा को करेंगे संबोधितरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आगामी 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। श्री सरमा इस दिन प्रदेश में महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और नामांकन रैलियों में शिरकत करेंगे।असम के मुख्यमंत्री श्री सरमा आगामी 26 अक्टूबर को विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुँचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से 11 बजे महासमुंद जाएँगे। महासमुंद में श्री सरमा पहले जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर जिले की चारों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए आहूत रैली में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12.30 बजे श्री सरमा महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में आहूत जनसभा को संबोधित करने के बाद श्री सरमा वहाँ भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेंगे। यहाँ से प्रस्थान करके श्री सरमा अपराह्न 3.20 बजे खैरागढ़ पहुँचेंगे जहाँ वे भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे खैरागढ़ से रवाना होकर श्री सरमा राजधानी पहुँचेंगे और शाम 6 बजे नई दिल्ली होते हुए असम के लिए प्रस्थान करेंगे।
- रायपुर / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा - आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा।
- - पहले चरण के निर्वाचन के लिए मतदान तिथि 7 नवंबर कोरायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 223 अभ्यर्थी ही निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे। द्वितीय चरण के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 30 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 6 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे, जबकि प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी शेष बचे हैं। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान तिथि 7 नवंबर और मतगणना तिथि 3 दिसंबर 2023 है।
- -70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक 43 अभ्यर्थियों ने भरे 64 नामांकन पत्र-दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन दाखिलरायपुर / विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को दूसरे दिन कुल 59 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सबसे अधिक अहिवारा और सक्ती विधानसभा क्षेत्रों में 4-4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर, जैजैपुर, रायपुर ग्रामीण, डौण्डीलोहारा से 3-3, मनेन्द्रगढ़, कोटा, मस्तूरी, बिलाईगढ़, कुरूद, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, साजा, बेमेतरा, कटघोरा से 2-2, भरतपुर-सोनहत, बैकुण्ठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, सामरी, रायगढ़, सारंगढ़, रामपुर, मरवाही, तखतपुर, बिलासपुर, अकलतरा, पामगढ़, बसना, खल्लारी, भाटापारा, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर से 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। इस प्रकार अब तक द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 43 अभ्यर्थियों ने 64 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। प्रदेश में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर 2023 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर हैं।विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। प्रथम तथा द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।
-
राजनीतिक दलों की आलोचनाएं नीतियों और कार्यक्रमों पर, पूजा स्थल से नहीं होगा प्रचार प्रसार
बिना अनुमति प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं
किसी के घर के सामने प्रदर्शन- धरना नहीं करेगें
रायपुर/भारत निर्वाचन आयोग व्दारा विधानसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन के लिए जो आदर्श आचार संहिता जारी की है उसके अनुसार सामान्य आचरण के अंतर्गत कोई दल या अभ्यर्थी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जिससे भिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेद अधिक गंभीर हो सकते हैं या परस्पर नफ़रत हो सकती है या तनाव पैदा हो सकता है।
यदि राजनीतिक दलों की आलोचना की जाए, तो यह उनकी नीतियों और कार्यक्रमों, गत रिकॉर्ड और कार्य तक ही सीमित रखी जाएगी। दलों और अभ्यर्थियों को अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक गतिविधियों से असंबद्ध निजी जीवन के सभी पहलुओं की आलोचना करने से बचना होगा। असत्यापित आरोपों या मिथ्या कथन के आधार पर अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना करने से बचना होगा।
मत प्राप्त करने के लिए जाति या संप्रदाय की भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी। मस्जिदों, चर्चों, मंदिरों और पूजा के अन्य स्थलों को निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयुक्त नहीं किया जाएगा।
सभी दल और अभ्यर्थी ऐसी सभी गतिविधियों से ईमानदारी से परहेज करेंगे जो निर्वाचन विधि के अधीन "भ्रष्ट आचरण" एवं अपराध हैं जैसे कि मतदाताओं को घूस देना, मतदाताओं को डराना-धमकाना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी के अंतर्गत प्रचार करना, मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं आयोजित करना और मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए परिवहन और वाहन उपलब्ध कराना।
हर व्यक्ति के शांतिपूर्ण और बाधारहित घरेलू जीवन के अधिकार का सम्मान किया जाएगा, फिर चाहे राजनीतिक दल और अभ्यर्थी उनकी राजनीतिक राय या गतिविधियों से कितने भी अप्रसन्न हों। किसी भी परिस्थिति में उनकी राय अथवा गतिविधियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए व्यक्तियों के घर के सामने प्रदर्शन आयोजित करने या धरना देने का सहारा नहीं लिया जाएगा।
कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी अपने अनुयायियों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने इत्यादि की अनुमति नहीं देगा।
राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं और जुलूसों में बाधा खड़ी नही करेंगे या उन्हें भंग नहीं करेंगे। किसी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता या समर्थक अन्य राजनीतिक दल द्वारा आयोजित सार्वजनिक सभा में मौखिक या लिखित रूप में सवाल पूछकर या अपने दल के पर्चे बाँटकर बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। किसी दल द्वारा उन स्थानों के आसपास जुलूस न निकाला जाए जहाँ अन्य दल की सभाएं आयोजित हो रही हैं। किसी दल के कार्यकर्ता अन्य दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर नहीं हटाएंगे।
आदर्श आचार संहिता के अनुसार राजनैतिक सभाओं के लिए दल या अभ्यर्थी स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को किसी भी प्रस्तावित सभा के स्थल और समय के बारे में काफी पहले से सूचित करेंगे ताकि पुलिस यातायात को नियंत्रित करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर सके।
दल या अभ्यर्थी अग्रिम रूप से सुनिश्चित करेगा कि क्या सभा के लिए प्रस्तावित स्थल पर कोई रोक या निषेधाज्ञा लागू तो नहीं है और यदि ऐसे आदेश मौजूद हैं, तो उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा। यदि ऐसे आदेशों से किसी रियायत की आवश्यकता हो, तो अग्रिम रूप से इसके लिए आवेदन किया जाएगा और प्राप्त किया जाएगा।
यदि किसी प्रस्तावित सभा के संबंध में लाउडस्पीकरों या किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति या अनुज्ञा प्राप्त करने की आवश्यकता है, तो दल या अभ्यर्थी अग्रिम रूप से संबंधित प्राधिकरण के समक्ष आवेदन करेगा और यह अनुमति या अनुज्ञा प्राप्त करेगा। सभा के आयोजक सभा में बाधा खड़ी करने वाले या अन्यथा अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस की निरपवाद रूप से सहायता प्राप्त करेगा। स्वयं आयोजक ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान जुलूस के आयोजनों के लिए नियमों का पालन करना होगा। इसके अनुसार जुलूस का आयोजन करने वाला दल या अभ्यर्थी जुलूस शुरू करने का स्थान और समय, अनुगमन किए जाने वाले मार्गों और जुलूस समाप्त होने का स्थान और समय पहले से ही तय करेगा। साधारण तौर पर कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
आयोजक स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को कार्यक्रम की अग्रिम सूचना देंगे ताकि स्थानीय पुलिस प्राधिकारी आवश्यक व्यवस्था कर सकें।
आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन इलाकों से जुलूस निकालना है, क्या उन इलाकों में कोई प्रतिबन्ध आदेश लागू है और प्रतिबन्ध आदेशों का पालन करेंगे यदि सक्षम प्राधिकारी द्वारा विशेष रूप से रियायत नहीं दी गई है। यातायात संबंधी किन्हीं विनियमों या प्रतिबंधों का भी ध्यानपूर्वक अनुपालन किया जाएगा।
आयोजक जुलूस निकालने के लिए अग्रिम रूप से व्यवस्था करने हेतु कदम उठाएंगे ताकि यातायात में कोई रूकावट या बाधा न आए। यदि जुलूस बहुत लंबा है, तो इसे उचित लंबाई के कई हिस्सों में आयोजित किया जाएगा, ताकि सुविधाजनक अंतरालों पर, विशेष रूप से उन स्थानों पर जहाँ जुलूस को सड़क का चौराहा पार करना है, रुके हुए यातायात को कई चरणों में छोड़ा जा सके जिससे कि यातायात में भारी जाम से बचा जा सके।
जुलूस को इस प्रकार से विनियमित किया जाएगा कि जहाँ तक संभव हो यह सड़क के दाहिने तरफ रहे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के निर्देशों और सलाहों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।
यदि दो या अधिक राजनीतिक दल या अभ्यर्थी जुलूस को समान रास्तों या उसके किसी भाग से एक ही समय पर ले जाने का प्रस्ताव देते हैं, तो यह सुनिश्चिम करने के लिए कि दोनों जुलूस आपस में न टकराएं या यातायात में बाधा उत्पन्न न करें, आयोजक अग्रिम रूप से संपर्क करेंगे और अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में निर्णय लेंगे। संतोषजनक व्यवस्था पर पहुँचने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता ली जाएगी। इस प्रयोजनार्थ दल पुलिस से यथाशीघ्र संपर्क करेंगे।
राजनीतिक दल या अभ्यर्थी, जुलूस में भाग लेने वाले लोगों के पास मौजूद ऐसी वस्तुओं जिनका अवांछनीय लोगों द्वारा विशेष रूप से उत्तेजना के पलों में दुरूपयोग किया जा सकता है, पर अधिकतम संभव सीमा तक नियंत्रण रखेंगे।
किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी द्वारा अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों या उनके नेताओं को निरूपित करने वाले पुतले ले जाने, जनता के बीच इन पुतलों को जलाने और इस तरह के अन्य प्रकार के प्रदर्शन का समर्थन नहीं किया जाएगा। -
रायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे में आज बीटीआई मैदान शंकर नगर स्थित शासकीय स्कूल में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ भुरे ने अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली । उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के संबंध में सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। जिन अधिकारियों कर्मचारियों को डाक मतपत्र दिया जाना है, उनकी अंतिम सूची बना ली जाए और समय सीमा के भीतर वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सेकंड रेंडमाइजेशन, कमिसनिंग, डाक मतपत्रों के वितरण और वोटर स्लीप के संबंध में टाइम टेबल बना कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई तथा सभी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे। -
रायपुर। ग्राम में असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय खौली के युवाओं ने दशहरा पर्व के ठीक एक दिन पहले आज सोमवार को ग्राम में बाइक रैली निकाल नशे से तौबा कर उल्लासपूर्वक त्यौहार मनाने का आग्रह ग्रामवासियों से किया ।
ज्ञातव्य हो कि बिखरे ग्रामीण व्यवस्था के चलते ग्राम में बेखौफ असामाजिक गतिविधियों के चलने से आक्रोशित युवाओं ने ग्रामीण सभा व ग्राम पंचायत का आशीर्वाद ग्रामीण बैठका में ले बीते कुछ दिनों से इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है । वे प्रतिदिन समय - बेसमय एक साथ निकल इस धंधे में लिप्त विध्नसंतोषी तत्वों को समझाईश देने के साथ - साथ चौकसी भी कर रहे हैं । इनके इस अभियान का असर भी दिखने लगा है और खुले आम बेखौफ चलने वाले इन गतिविधियों पर लगभग विराम लग चुका है । ग्रामीण सूत्रों के अनुसार कतिपय तत्व अब भी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे पर युवकों के सक्रियता व दबाव के चलते वे खुले आम शराब बेचने के स्थान पर गुपचुप धंधा चला रहे हैं व अपने खास ग्राहकों तक ही पौव्वा पहुंचा रहे हैं । ग्रामीणों के अनुसार ये तत्व अब खरोरा भट्ठी के स्थान पर समय - बेसमय लखौली , आरंग या फिर मंदिर हसौद भट्ठी जा शराब ला रहे हैं जिन पर इन युवकों के साथ थाना अमला की भी नजर है । बीते दिनों सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों को मनाही के बाद भी न मानने पर उनके शराब की बोतलों को इन युवाओं द्वारा फोड़े जाने की भी जानकारी ग्रामीण सू़त्रों से मिली है । इधर कल मंगलवार को दुर्गा विसर्जन व दशहरा पर्व पर शराब की संभावित बिक्री व इससे अशांति की आंशका को देखते हुये युवाओं ने आज बाइक रैली निकाल ग्राम भ्रमण कर शराब व जुआ से तौबा कर उल्लासपूर्वक त्यौहार मनाने का आग्रह किया व असामाजिक गतिविधियां न होने देने के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुये चौकसी बरतने का संकल्प दुहराया और थाना प्रभारी के के कुशवाहा से आग्रह किया है कि ग्राम में त्यौहार पर विशेष पुलिसिया गश्त करावें ।
-
रायपुर । मंगलवार को दशहरा पर्व के अवसर पर ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में छग शासन के संस्कृति विभाग के सौजन्य से रात्रि समय " रंग - तरंग " सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया जावेगा । ग्राम के भाठा मैदान में रावण वध के बाद रात्रि 10 बजे से इसका मंचन होगा । ग्राम में महिलाओ द्वारा असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे चौकसी अभियान के बीच ग्रामीण सभा व ग्राम पंचायत ने दुर्गा तथा जंवारा विसर्जन सहित दशहरा पर्व व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शराब का सेवन कर अशांति फैलाने व जुआ खेलने पर पूर्व की वर्षों की तरह रोक लगे रहने की जानकारी दी है । सरपंच नंदकुमार यादव ने पर्व के अवसर पर पुलिसिया गश्त कराने व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ऐहतियात पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह थाना प्रभारी रोहित मालेकर को ज्ञापन सौंप किया है ।
-
- टी सहदेव
भिलाई नगर। ट्विनसिटी स्थित आंध्रवासियों के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों कामाक्षी मंदिर और माताधाम मंदिर में आयोजित शारदीय नवरात्र महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को भव्य कलशयात्राएं निकाली गईं। दोनों कलशयात्राएं शाम को निकाली गईं, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल कन्याएं और महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर पैदल निकलीं। भक्ति गीतों और गाजे बाजे की धुन पर झूमते-नाचते श्रद्धालु इस दौरान माता के जयकारे भी लगाए। दोनों कलशयात्राएं सेक्टरों के प्रमुख मार्गों से होते हुए, वापस मंदिर परिसरों में समाप्त हो गईं।
कन्याओं को उपहार देकर विदा किया
एक ओर सेक्टर 05 स्थित कामाक्षी मंदिर में नवरात्र के अंतिम दिन हरे रंग के नूतन वस्त्र में सुसज्जित माता जी का सुबह अभिषेक कराया गया और उसके बाद कन्याभोज कराया गया, तो वहीं दूसरी तरफ सेक्टर 07 स्थित माताधाम मंदिर में भी माता जी का अभिषेक कराने के पश्चात कन्याभोज कराया गया। इन कन्याओं को पूड़ी-सब्जी खिलाने के बाद उपहार के रूप में चॉकलेट, चुनरी और श्रीफल दिए गए। इस अवसर पर यजमान के रूप में नीलम चन्ना केशवुलु दंपति बैठे। माता के दरबार में भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष पांडे ने भी पूजा-अर्चना की। कन्याभोज के बाद दोपहर को महाभंडारा आयोजित किया गया। जबकि कामाक्षी मंदिर प्रांगण में रात को कलशयात्रा के बाद महाभंडारा रखा गया। दोनों ही परिसरों में आयोजित महाभंडारे में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कामाक्षी मंदिर में तो पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
गरबा पंडालों में दिखा युवाओं का जोश
छग अग्निकुल क्षत्रिय समाज और मां मंकिनम्मा जनकल्याण सेवा समिति के बैनर तले आयोजित दोनों महोत्सवों में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जिनमें माता जी की गोदभराई, कुमकुम पूजा, यज्ञ-हवन, अक्षराभ्यास, नव दुर्गा अवतार का नाट्यमंचन, शास्त्रीय नृत्य, चित्र कला तथा रंगोली प्रतियोगिताएं, ऑर्केस्ट्रा और संगीत कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल रहे। हरदिन रात को रास-गरबा भी आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं का जोश इतना ज्यादा था कि वे शाम ढलते ही गरबा पंडाल में जमा हो जाते थे। रास-गरबा तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
-
32 लोगों ने लिए नामांकन फॉर्म
बिलासपुर/विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन आज 4 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 32 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री अटल श्रीवास्तव, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री तोलाराम रेलवानी शामिल है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री उज्वला कराडे, श्री अमर अग्रवाल, श्री अमर कुमार रूपानी, श्री अविषेक एक्का, श्री शैलेष पाण्डेय, श्री तरूण किशोर विश्वकर्मा, श्री बहोरन यादव, ट्विंकल मौर्य, पं. विधाशंकर भारद्वाज है। इस प्रकार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री तरण साहू, श्रीमती अपराजिता मंडल, श्री उस्मान खान, श्रीमती ललिता बाई पैंकरा, डॉ. रेणु जोगी, श्री चेतन मानिकपुरी, श्री पंकज जेम्स कुल 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री धरमलाल कौशिक एवं श्री रवि प्रसाद यादव कुल 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री धर्मजीत सिंह, श्री श्याम मूरत कौशिक, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री इरफान खान, श्रीमती मीना देवी महरा, श्री दिनेश कुमार साहू कुल 6 उम्मीदवारों ने ने इश्यू कराया है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री दिलीप लहरिया, श्री दाउ राम रत्नाकर, श्री धरमदास भार्गव, श्री उमेश कुमार भार्गव, श्रीमती चांदनी भारद्वाज, श्री शब्दसांची पाटले सहित कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। इसके अलावा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री विजय केशरवानी एवं श्री शेख रेशु नसीम कुल 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया। - - गैंदाटोला थाना व कल्लूबंजारी बार्डर का लिया जायजाराजनांदगांव जिले के चार विधानसभा सीट पर सात नवंबर को मतदान होना है। चुनाव में महज 15 दिन ही रह गया है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। जिले के सभी चारों विधानसभा सीट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की टीम लगातार मानिटरिंग कर रही है। सरहदी क्षेत्रों में पाइंट लगाकर जांच पड़ताल भी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने चुनावी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने डोंगरगांव के शासकीय डा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल डोंगरगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। वहीं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कल्लूबंजारी सीमा का भी भ्रमण किया। एसपी गर्ग गैंदाटोला थाना भी पहुंचे। यहां थाना प्रभारी व स्टाफ से मिलकर थाना भवन, बैरक, शस्त्रागार, मालखाना, मोर्चा का निरीक्षण किया। वहीं जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने व आपराधिक गतिविधियों के साथ नक्सल आसूचना संकलन करने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा जिलेभर में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी, जुआ सट्टा, आर्म्स एक्ट व मोटर वीकल एक्ट के प्रकरणों में कार्रवाई करने और स्थाई वारंटीओं की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए
-
मुंगेली । स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन कराने मुंगेली एफ.एस.टी. और एस.एस.टी. टीम पूरी सक्रियता से काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को बरेला चेक पोस्ट पर टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान आरोपी वाहन चालक पंकज टंडन और आरोपी सवारी खम्हन लाल वर्मा के पास से 08 लाख 91 हजार 320 रूपये जब्त किया गया। टीम द्वारा पूछताछ करने पर इन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके आधार पर इन्हें नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इनके द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्यवाही करते हुए उक्त राशि तथा परिवहन में प्रयोग किए गए टो कार को भी जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब के विधानसभा निर्वाचन 2023 में आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन ना हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न निगरानी दलों को सक्रिय किया गया है। मुंगेली में प्रवेश के सभी रास्तों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं तथा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ सघन जाँच भी की जा रही है। - स्थैतिक निगरानी दलों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देशबलरामपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियूस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर (आंशिक) अंतर्गत आने वाले गिरवानी, धनवार, केसारी व तुगुवा चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां एसएसटी टीम द्वारा की जा रही वाहनों की जांच प्रक्रिया देखी साथ ही आने-जाने वाहनों के रिकॉर्ड हेतु संधारित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने चेकपोस्ट में लगे स्थैतिक निगरानी दल के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चेकपोस्ट पर वाहनों की बारिकी से जांच करें। साथ ही आने-जाने वाले लोगों को जिले में लागू आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करायें। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का के निर्देशन में विधानसभा वार जिले के तीनों विधानसभा में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की टीम गठित की गई है। ये टीमें क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से निरीक्षण व निगरानी का कार्य कर रही हैं। ये दल आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। दल द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायत, सूचनाओं, नगदी या अवैध शराब परिवहन, संवेदनशील घटनाओं पर कड़ी नजर रख रही है। साथ ही आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों की पहचान कर निर्वाचन संबंधित मामलों पर तत्काल कार्यवाही भी कर रही है।
- राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों के साथ ही इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। राजनीतिक विज्ञापनों सहित पेड न्यूज पर पैनी नजर रखी जा रही। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया का निरंतर अवलोकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में निर्वाचन प्रेक्षकों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) व राजनांदगांव के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक एम मल्लिकार्जुन नायक और विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव व खुज्जी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक मुकेश कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का अवलोकन किया।निर्वाचन प्रेक्षकों ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित इलेक्ट्रानिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया।
- -प्रकाशन और मुद्रण के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को लेकर दिया गया प्रशिक्षणराजनांदगांव । विधानसभा चुनाव को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से संपनान कराने चुनाव आयोग सभी तरह की कसरत कर रहा है। प्रचार सामग्रियों में आपत्तिजनक बातें न छपे व खर्च के मामले में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। प्रकाशन और मुद्रण के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को लेकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। तकनीकी जानकारी के साथ समझाइश भी दी गई।विधानसभा चुनाव अंतर्गत जिले के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रकाशन एवं मुद्रक के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 - (क) के तहत निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों अथवा राजनैतिक दलों द्वारा कराए जाने वाले पुस्तिका या पोस्टरों के मुद्रण और प्रकाशन संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि कोई भी व्यक्ति ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते नहीं हो मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा और न ही मुद्रित प्रकाशित कराएगा। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स कैलाशचंद्र शर्मा, दीपक सिंह ठाकुर, आलोक कुमार जोशी एवं भूपेंद्र कुमार साहू ने प्रिंटर्स को प्रशिक्षण दिया।मास्टर ट्रेनर्स ने मुद्रण एवं प्रकाशन से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर को उस दशा में के सिवाय न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित कराएगा, जिसमें वह उसके प्रकाशक की अनन्यता के बारे में अपने द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते हैं, अनुप्रमाणित द्विप्रतीक घोषणा मुद्रक को परिदत्त कर देता है तथा उस दशा में के सिवाय न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित कराए, जिसमें कि मुद्रक घोषणा की एक प्रति दस्तावेज की एक प्रति के सहित उस दशा में जिसमें वह राज्य की राजधानी में मुद्रित की जाती है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को तथा किसी अन्य दशा में उस जिले के जिसमें कि वह मुद्रित की जाती है। जिला मजिस्ट्रेट को दस्तावेज के मुद्रण के पश्चात् युक्तियुक्त समय के भीतर भेज देता है।
- राजनांदगांव।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा डोंगरगढ़ व राजनांदगांव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एम मल्लिकार्जुन नायक और विधानसभा डोंगरगांव व खुज्जी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार व पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन के लिए अब तक की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों को आयोग के निर्वाचन संबंधी नियमों तथा दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया।चेक पोस्ट का किया निरीक्षणव्यय प्रेक्षक डा. ललिता कुमारी ने विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष कराने के लिए डोंगरगांव व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के डोंगरगांव, छुरिया तथा मोहड़ के वीएसटी एवं वीवीटी टीम निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा संधारित पंजियों का अवलोकन किया और सदस्यों से पूछताछ कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निगरानी दलों के सदस्यों से वाहनों के गतिविधियों पर चौकस निगाह रखने के निर्देश दिए।










.jpg)
.jpg)















