- Home
- देश
- नई दिल्ली। बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि भारत सौर ऊर्जा उपकरणों के स्थानीय विनिर्माताओं के संरक्षण के लिए सीमा शुल्क के स्थान पर सुरक्षात्मक शुल्क लगाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ देश भारत के स्थानीय विनिर्माताओं को तबाह करने के लिए बहुत ही कम कीमत पर सौर ऊर्जा उपकरण देश में भेज रहे हैं।श्री सिंह ने बताया कि भारत सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी पवन ऊर्जा के जैसा निर्यात आधार बढ़ाना चाहता है। पवन ऊर्जा उपकरणों के क्षेत्र में भारत न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि निर्यातक भी है। उन्होंने कहा कि देश में नवीकरणीय ऊर्जा की भारी मांग है और विकास की क्षमता भी है। देश में प्रतिव्यक्ति ऊर्जा उपभोग बहुत ही कम है। स्थानीय विनिर्माताओं को उत्पादन आधारित सुविधा योजना को प्रोत्साहन देने के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे विनिर्माण में तेजी आएगी। पीएम- कुसुम योजना को दूसरी हरित क्रांति करार देते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस योजना से किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को सौर पम्प लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। वे अपनी बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा उत्पादन संयत्र लगा सकेंगे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भण्डारण क्षमता, सैल और उपकरणों की कुशलता बढऩे से भविष्य में सौर ऊर्जा की लागत में कमी आएगी। इससे उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।----
- श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में न्यूनतम पारा रविवार को शून्य से नीचे चला गया। गुलमर्ग कश्मीर का सबसे सर्द इलाका रहा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को श्रीनगर का तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यह इस मौसम का सबसे कम तापमान है।उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले का गुलमर्ग समूची घाटी का सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम पारा शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ। अधिकारी ने कहा कि 23 से 25 नवंबर के बीच खासकर, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है । उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के उत्तर पश्चिम हिस्से और सोनमर्ग-जोजिला के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 नवंबर की सुबह से बर्फबारी की संभावना है और यह 25 नवंबर तक जारी रह सकती है। अधिकारी ने कहा कि व्यापक तौर पर बर्फबारी या बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
- सोनीपत (हरियाणा)। चोरों ने यहां के महम रोड़ स्थित भाजपा के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजमल शर्मा के ऑफिस का शटर तोड़कर अंदर अलमारी में रखी 12 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।भाजपा नेता ने चोरी की शिकायत शहरी पुलिस थाने में की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर को उनके पास कहीं से 2 लाख 62 हजार रुपये आए थे। उन्होंने उसी दिन इस नकदी में से 2 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किसी को किया और शेष 12 हजार रुपये ऑफिस की अलमारी में ही रखकर किसी काम से रोहतक चले गए। उन्होंने बताया कि सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन कर कार्यालय का शटर टूटा होने की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। शर्मा के बताया कि चोरों ने पहले लोहे की रॉड से शटर को ऊपर उठाया और उसके बाद अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोडकऱ 12 हजार रुपये की चोरी की। (सांकेतिक फोटो)
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के स्नेहनगर में रविवार शाम एक मासूम खेलते हुए बिजली के खंभे में उतर रहे करेंट की चपेट में आ गई, जिससे बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर मकान संख्या 569क/150 में रहने वाली पांच वर्षीय मासूम मृतका इशिका पुत्री स्व मंगल सोनी रविवार शाम लगभग 3:30 बजे अपने घर से खेलते हुए टॉफी लेने दुकान जा रही थी इसी दौरान तंग गली में लगे बिजली के खंभे में उतर रहे करेंट की चपेट में आ गई जिससे मौके पर झुलस कर मासूम की मौत हो गई। वहीं मासूम की मौत से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंचे कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी डीके उपाध्याय ने लोगों को शांत करा कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
- हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव में एक झोपड़ीनुमा एक घर में शनिवार रात को अचानक लगी की चपेट में आने से दो सगी बहनों की जलकर मौत गई। राघोपुर थाना अध्यक्ष कलामुद्दीन ने रविवार को बताया कि मृतकों में सुनील महतो की पुत्री निभा कुमारी (6) और काजल कुमारी (15) शामिल हैं। उन्होंने बताया यह हादसा उस समय हुआ जब दोनो लड़की अपने घर में सो रही थीं। सुनील के घर के अन्य लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पंपिंग सेट से एवं चापाकल के पानी के सहारे आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने हादसा स्थल पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में उनका जिला सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया।
- सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रविवार को भूकंप के दो झटके आये जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 और 2.7 मापी गई है। इसमें अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भारत मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र (आईएमडी) के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि देर रात 1.45 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र सिवनी शहर के पास 10 किलोमीटर गहराई में था। इसके बाद सुबह 6.23 बजे उसी स्थान पर 2.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। सिवनी में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सिवनी शहर और जिले के अन्य हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये और अपने घरों से बाहर आ गये। अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर से जिले में कम तीव्रता के भूकंप के चार झटके आ चुके हैं।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार की सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नवादा में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर टहलने निकले दो छात्रों को एक ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक बलदेव थाना क्षेत्र के गांव लोका निवासी प्रमोद कुमार (18) अजीत सिंह (19) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार दोनों शहर में बीएसए कॉलेज रोड पर किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। इस मामले में प्रमोद के भाई प्रयास कुमार ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रक के क्लीनर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक घटना के तुरंत बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
- ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले के पाली थाना क्षेत्र में डुंगरिया गांव के पास आरोपी ने अपनी अधेड़ उम्र की प्रेमिका की पत्थर से कुचल कर कथित रूप से हत्या कर दी। महिला को बचाने में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पाली क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) श्याम नारायण सिंह ने रविवार को बताया, घटना शुक्रवार शाम की है। डुंगरिया गांव की गौशाला के पास एक महिला और एक पुरुष के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो गयी। उन्होंने बताया, मृत महिला की पहचान मध्य प्रदेश के मालथौन गांव निवासी मीरा (50) के रूप में हुई है और ललितपुर जिले के मामदा गांव के रहने वाले घायल रतन सिंह यादव का अभी इलाज चल रहा है।सीओ सिंह ने अब तक की जांच के हवाले से बताया, मध्य प्रदेश के मालथौन गांव की महिला मीरा (50) अपने से 10 साल छोटे प्रेमी अारोपी माखन के साथ पिछले दो साल से रह रही थी। आठ दिन पूर्व दोनों ललितपुर जिले मामदा गांव में रतन सिंह यादव के खेत पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम रतन सिंह यादव के साथ उसी की मोटरसाइकिल में बैठकर मीरा और आरोपी माखन बालाबेहट से वापस मामदा गांव आ रहे थे, तभी डुंगरिया गांव की गौशाला के पास दोनों में विवाद होने लगा। आरोपी माखन ने पत्थर उठाकर उसके (मीरा) चेहरे पर कई वार कर किए, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। इस दौरान रतन सिंह ने मीरा को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पत्थर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया और भाग गया। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां मीरा की मौत हो गयी और रतन सिंह का अभी इलाज चल रहा है। आरोपी माखन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
-
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में 35 वर्षीय बेराजगार शख्स ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में कार्यरत अपने पिता की कथित रूप से हत्या इसलिए कर दी, ताकि उसे अनुकंपा आधार पर नौकरी मिल जाए। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (सीडीपीओ) प्रकाश चंद्र महतो ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने बताया कि जिले के बरकाकाना स्थित सीसीएल की सेंट्रल वर्कशॉप में प्रमुख सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात 55 वर्षीय कृष्णा राम गुरुवार को मृत मिले थे और उनका गला रेता गया था। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (सीडीपीओ) प्रकाश चंद्र महतो ने संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को बताया कि कृष्णा राम के आरोपी 35 वर्षीय बेटे ने बुधवार रात को बरकाकाना में उनके क्वार्टर में उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जुर्म में इस्तेमाल छोटा चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि कृष्णा राम के आरोपी बड़े बेटे ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने पिता की हत्या इसलिए की ताकि उसे सीसीएल में अनुकंपा आधार पर नौकरी -
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसा उन्नाव के सिरधारपुर गांव के पास रात में हुआ। दिल्ली से 82 यात्रियों को लेकर आ रही एक बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं। यात्रियों को लेकर बस बहराइच जा रही थी। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-
बेगूसराय। बेगूसराय में दिनदहाड़े फिरौती के लिए ज्वेलरी व्यवसायी के 16 साल के बेटे का अपहरण किया गया है। यह मामला गढ़हरा ओपी क्षेत्र के गढ़हरा वार्ड-7 का है। एसपी अवकाश कुमार ने बदमाशों की तरफ से फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये मांगे जाने की पुष्टि की है। इस घटना को लेकर व्यवसायियों में जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने विरोध जताते हुए बाजार बंद कर दिया है।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बारो बाजार स्थित ज्वेलरी दुकानदार मुकेश ठाकुर का लगभग 16 साल का बेटा मोहित कुमार रविवार की सुबह घर से क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने मोहित के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने मोहित के मोबाइल से ही परिजनों को फोन किया और फिरौती के तौर पर एक करोड़ रुपये की मांग की। एसपी ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए विशेष छापेमारी टीम गठित की गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं अपहरण की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। -
पानीपत। छठ पूजा करके मां के साथ लौट रहे 6 वर्षीय मासूम को बस ने टक्कर मार दी। बेसुध मां गंभीर रूप से घायल बेटे को लेकर कई अस्पताल पहुंची, लेकिन इकलौते चिराग को बचा नहीं पाई। आरोपी चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के लखीसराय निवासी कमल अपने परिवार को साथ स्थानीय महादेव कॉलोनी में रहता है और फैक्ट्री में काम करता है। कमल ने बताया कि शनिवार सुबह को उनकी पत्नी रीना इकलौते बेटे प्रवीण उर्फ चिराग को लेकर असंध रोड पर छठ पूजन करने गई थी। पूजा के बाद जैसे ही वह रोड पर आए तो पीछे से आए बस के आरोपी चालक ने चिराग को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। रीना उसे लेकर कई अस्पताल पहुंची, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। चिराग उनका इकलौता बेटा था। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है। -
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एडवेंचर दिखाने के लिए फोटोग्राफी कराने का शौक 18 साल के बी फार्मा छात्र को भारी पड़ गया। दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर फोटो खिंचवाते समय अचानक ट्रेन आ गई। छात्र दोस्तों के साथ जान बचाने के लिए भागा, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आने से नहीं बच पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र के रोहित नगर के बाबडिय़ा रेलवे फाटक की है। पुलिस ने बताया कि 18वर्षीय आरिब खान पिता आफताफ खान 15 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बदायूं से भोपाल आया था। वह शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने का कहकर घर से निकला था। शाम को उन्हें सूचना मिली कि आरिब ट्रेन के नीचे आ गया है। दोस्तों ने बताया कि वह रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर फोटो खिंचवा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। दोस्त बच निकले, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना शारीक ने ही शाहपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। शाहपुरा पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर आरिब का शव और एक कैमरा मिला है। कैमरे को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद आरिब के दोस्तों से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही इस पूरे घटनाक्रम का पता चल सके। - गाजियाबाद। गाजियाबाद (उप्र) जिले के जनपद के काजीपुरा-नायफल मार्ग पर खड़ी कार के अंदर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कथित हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पीडि़त, राशिद हापुड़ जिले के पिलखुवा से मसूरी के होली क्रॉस अस्पताल अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में आया था तभी उसे कोई फोन आया और वह किसी से मिलने की बात कहकर चला गया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जाने के बाद वह वापस नहीं लौटा और शनिवार को सुबह करीब पौने आठ बजे उसका शव मिला। पुलिस ने कहा कि राशिद के फोन के कॉल रिकॉर्ड और लापता होने से पहले उसे जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रेस करने के बाद दो लोगों- आयुष और आशीष चौधरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि दोनों ने मुख्य आरोपी विकास राठी को इस वारदात को अंजाम देने में मदद की। पीडि़त के भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि राशिद और चौधरी के पिता जगबीर सिंह कारोबारी साझेदार थे और उनमें पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। उन्होंने कहा कि राठी और सिंह फरार हैं।
- सीतापुर। सीतापुर जिले(उप्र) के मानपुर के पकरिया गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल परिसर में शनिवार को एक महिला सहायक अध्यापिका की एक पुरुष अध्यापक ने गोली मार कर हत्या कर दी ।पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने बताया कि अध्यापिका आराधना राय(35) को उसके सहयोगी अध्यापक अमित कौशल ने दो गोलियां मारी । उन्होंने बताया कि आराधना और अमित के बीच दोस्ती थी, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के संबंधों में खटास आ गयी थी और आराधना ने अमित के खिलाफ विभागीय शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर अमित को चेतावनी भी मिली थी । उन्होंने बताया कि शनिवार को स्कूल के रजिस्टर में छुट्टी चढ़ाये जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिस पर अमित ने आराधना पर गोलियां चला दी जिससे उसकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि घटना के बाद अमित मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस दल ने बाद में उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । (सांकेतिक फोटो)
- जयपुर । राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार रात को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसले किए गए। बैठक में सर्दी और त्योहारी सीजन के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर विचार हुआ। बैठक में यह निर्णय किया गया कि संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा) के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल व अन्य वाणिज्यिक संस्थान शाम सात बजे तक ही खुले रहेंगे। इन आठ जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्र में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। वहीं मास्क नहीं पहनने पर लगाया जाने वाला जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर अब 500 रूपये कर दिया गया है।हालांकि इस दौरान विवाह समारोह में जाने वाले, दवाइयों सहित अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों तथा बस, ट्रेन व हवाई जहाज में सफर करने वालों को आवागमन की छूट होगी। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठ जिलों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा) में जिला मुख्यालय स्थित नगरीय क्षेत्र में ऐसे राजकीय व निजी कार्यालयों एवं संस्थान जहां 100 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं वहां कार्य दिवसों में कार्मिकों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। इन संस्थानों एवं कार्यालयों में स्टाफ को रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा ताकि किसी भी कार्य दिवस पर 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हों।
- नोएडाहै। नोएडा में यमुना एक्सप्रेस- वे पर हुए एक हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक अज्ञात कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार जोगिंदर को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल जोगेंद्र को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- ग्वालियर। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार दोपहर को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने से दो मरीज झुलस गए। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट किशोर कान्याल ने बताया, शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल में बने आईसीयू में आग लग गई। यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। कान्याल ने बताया कि सबसे पहले आईसीयू में भर्ती नौ मरीजों को तुरंत वहां से दूसरी मंजिल पर स्थित वार्ड में शिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग पूरी तरह बुझ चुकी है और दो मरीज आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं, जिनका इलाज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ही किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल कैंपस में स्थित है और यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
- आधी रात आरोपी चचेरे भाईयों ने किया हमलातीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारबांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के गायत्री नगर (चमरौड़ी) मुहल्ले के परशुराम तालाब में शुक्रवार की आधी रात नाली में कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में आरोपी चचेरे भाइयों ने धारदार हथियार से हमलाकर सिपाही, उसकी मां एवं बहन की हत्या कर दी। वारदात में दो अन्य घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में रात में ही तीन अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी महिला को हिरासत में लिया है। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने शनिवार को बताया कि बांदा शहर के गायत्री नगर (चमरौड़ी) मुहल्ले के परशुराम तालाब में शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नाली में कूड़ा और सड़े चावल फेंकने के मामूली विवाद के बाद प्रयागराज जिले के नैनी थाना में तैनात सिपाही अभिजीत वर्मा (27), उसकी बहन निशा वर्मा (29) और मां रमावती (54) की पड़ोसी आरोपी चचेरे भाइयों ने कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों और तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया, इस सिलसिले में करीब दो बजे रात में ही छापेमारी कर एक घर से मृत सिपाही के आरोपी चचेरे भाई देवराज, आरोपी शिवपूजन, आरोपी बबलू को घटना में इस्तेमाल किये गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया और हमले में शामिल आरोपियों के परिवार की एक आरोपी महिला को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि हमले के दौरान सिपाही अभिजीत के साथी दिलीप (24) और एक महिला रज्जो देवी (35) भी कुल्हाड़ी लगने से घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर बांदा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मातहतों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
- गांधीनगर (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षान्त समारोह के दौरान आज गांधीनगर में आठ अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया। इनमें गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा 17 करोड रूपये की लागत से स्थापित 45 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाला मोनो क्रिस्टेलाइन फोटो वोल्टेक पैनल भी शामिल है।प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय के 22 करोड रूपये की निधि वाले टेक्नोलॉजी-कारोबारी इन्क्यूबेटर का भी शुभारंभ किया। उन्होंने गुजरात खेल प्राधिकरण द्वारा स्थापित 15 करोड़ रूपये लागत के खेल परिसर का भी उदघाटन किया।इसके अलावा उन्होंने हॉराइजन 2022 के अन्तर्गत औद्योगिक कचरे के निपटान और पानी का खारापन दूर करने से संबंधित अनुसंधान केन्द्र इंडिया एच टू ओ का भी उदघाटन किया जो यूरोपीय संघ के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के संचालक मंडल के अध्यक्ष और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख मुकेश अंबानी ने की।
-
अकादमी 48 घंटे के लिए सील
देहरादून। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में अब तक 33 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने भी इसकी पुष्टि की है। स्थानीय प्रशासन ने अगले 48 घंटे के लिए पूरी अकादमी को सील करने का फैसला लिया है। डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है, साथ ही अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है।
-
सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा मालवन हाईवे पर शनिवार को तड़के करीब 5.30 बजे हुआ। ट्रक से टकराने के बाद कार गड्ढे में उतर गई और उसमें आग लग गई। कार में सवार सभी लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ परिवार कार से चोटीला मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। कार इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा था। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
मृतकों में सेजलबेन नायी (32), कैलाशबेन रमेशभाई नायी (35), हरेशभाई नायी (35), रमेशभाई मनसुखभाई नायी (38), हर्षिलबेन नायी (6), शीतल नायी (8), सनीभाई नायी (12) शामिल हैं। - नई दिल्ली। जल्द ही देश में तेज रफ्तार डबल डेकर ट्रेनों का जाल बिछने वाला है। कपूरथला ने एक सेमी स्पीड डबल डेक कोच तैयार किया है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी है। इस डबल डेकर कोच में सभी तरह की मॉडर्न फैसिलिटीज दी गई हैं। इस कोच में 120 लोग बैठ सकते हैं, ऊपरी डेक पर 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और निचली डेक पर 48 लोगों के लिए। देश में चल रही दूसरी डबल डेकर ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन में ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे और सफर भी जल्दी पूरा हो सकेगा।आरसीएएफ के बनाए इस कोच को अभी रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के पास भेजा लखनऊ जाएगा। जहां इस कोच का ट्रायल होगा, जिसमें सफल होने के बाद इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलेगी। रेलवे की योजना इस डबल डेकर कोच को देश के सबसे व्यस्त रूट्स पर चलाने की है।डबल डेकर कोच में स्टेट ऑफ द आर्ट एयर स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, यानी सफर के दौरान झटके न के बराबर महसूस होंगे। आरसीएएफ देश की एकमात्र उत्पादन इकाई है जिसने भारतीय रेलवे के लिए डबल डेकर कोच तैयार किए हैं।जानें क्या -क्या हैं खासियत1. आरामदायक सफर के लिए कोच की चौड़ाई ज्यादा रखी गई है।2. इंटीरियर्स काफी अच्छे हैं. काफी अच्छे मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।3. मोबाइल और लैपटॉपर चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैंै।4. जीएसपी आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम है ै।5. हर कोच में एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड लगा हुआ है, ताकि यात्रियों को पता रहे कि अगला स्टेशन कौन सा हैै।6. पैसेंजर एरिया में स्लाइडिंग दरवाजे लगे हैं, जिन्हें खोलना और बंद करना आसान होगा7. हर कोच में एक मिनी पैंट्री भी होगी, जहां यात्रियों के लिए गर्मागर्म खाना रखा जाएगारेलवे का वेस्टर्न रेलवे जोन दो डबल डेकर ट्रेनें पहले ही चला रहा है। एक ट्रेन मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जबकि दूसरी ट्रेन पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बीच है।
- नई दिल्ली। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि यह देखने के लिए प्रायोगिक आधार पर अध्ययन किया जा रहा है कि क्या गोबार से बनने वाली बायोगैस की आपूर्ति गांवों में घरों तक की जा सकती है।गुरुवार को विश्व शौचालय दिवस के मौके पर आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में शेखावत ने बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए गांवों में कचरे के पृथक्करण पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "भारत में मवेशियों की संख्या सबसे ज्यादा है और (ग्रामीण भारत में) गोबर उपलब्ध रहता है। इस पर काम कर रहे हैं कि गोबर को कैसे संपत्ति में बदला जा सकता है। गोबर धन योजना को कैसे मजबूत किया जाए, इसके लिए हमने एक कार्यक्रम शुरू किया है।" शेखावत ने डिजिटल कार्यक्रम में अधिकारियों और ग्राम प्रमुखों से भी बातचीत की जिन्होंने ठोस अपशिष्ट निपटान में उत्कृष्ट काम किया है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान मोदी 45 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाले एक मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और जल तकनीक के एक उत्कृष्ट केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नवोन्मेषी केन्द्र, चिकित्सा संबंधी शोध केंद्र और खेल परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। दीक्षांत समारोह में 2600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे।