- Home
- देश
- नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने कहा कि इस साल का मॉनसून सामान्य या सामान्य से अधिक की श्रेणी में समाप्त हो सकता है। चार महीने के मॉनसून के मौसम में जून और अगस्त महीने में सामान्य से क्रमश: 17 और 24 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गयी, वहीं जुलाई में 10 प्रतिशत कम बारिश हुई।आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, बारिश सामान्य या सामान्य से अधिक की श्रेणी में समाप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार संपूर्ण मॉनसून दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) का 102 प्रतिशत हो सकता है जिसमें चार प्रतिशत कम या ज्यादा की त्रुटि हो सकती है। देश में 1961 से 2010 की अवधि में एलपीए बारिश 88 सेंटीमीटर है। सामान्यत: एलपीए देश में 50 वर्ष की अवधि में वर्षा का औसत होता है।एलपीए के 96 से 104 प्रतिशत के बीच रहने पर मॉनसून को सामान्य माना जाता है। देश में एक जून से 30 सितंबर तक मॉनसून का मौसम माना जाता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, इस साल कुल मिलाकर मॉनसून अच्छा रहेगा। इससे खेती और अर्थव्यवस्था में मदद मिलेगी।--
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी से संघर्ष में मीडिया की भूमिका की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा कि मीडिया ने कोविड महामारी के बारे में जागरूकता फैलाकर तथा सरकार के कार्यों की विवेचना और उसकी योजनाओं की कमियों के बारे में बताकर जनता की अभूतपूर्व सेवा की है।वे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जयपुर में पत्रिका गेट के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग और लेखक, पथ प्रदर्शक और शिक्षक होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हर बड़ा नाम लेखन से जुड़ा हुआ था।प्रधानमंत्री ने नई पीढ़ी में पठन-पाठन की आदत पैदा करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक मकान के निर्माण के दौरान उसमें पुस्तकों के लिए भी अलग जगह रखी जानी चाहिए और परिवार के सभी सदस्यों को रोजाना कुछ न कुछ पढऩे की आदत डालनी चाहिए।देश के प्राचीन साहित्य के महत्व के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जरूरी है कि आज के टेक्स्ट, ट्वीट और गुगल गुरू के इस युग में नई पीढ़ी गंभीर ज्ञान से दूर न हो। श्री मोदी ने कहा कि विश्व में भारत के उत्पादों के साथ भारत की आवाज भी ज्यादा सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की उपस्थिति अब और मजबूत हो रही है। श्री मोदी ने कहा कि विश्व भारत की आवाज को अब और ध्यान से सुन रहा है।प्रतिष्ठित पत्रिका गेट का निर्माण पत्रिका समाचार समूह ने जयपुर में जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर किया है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान समूह के अध्यक्ष द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया।इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पत्रिका समूह के अध्यक्ष गुलाब कोठारी भी उपस्थित थे।
- बिहार शरीफ। बिहार के नालंदा जिले में आज एक एम्बुलेंस सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई और इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना चांदी पुलिस थाना क्षेत्र के गौरा पार क्षेत्र में हुई। एम्बुलेंस के चालक का नियंत्रण वाहन से खो गया जिसके बाद यह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के ही तीन अन्य सदस्यों को चांदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी की हालत स्थिर बताई गई है। ये सभी बिहार शरीफ पुलिस थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि ये अपने परिवार की एक सदस्य को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, जिसे रविवार को छत से गिरने के बाद सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक ने दावा किया कि चालक नशे की हालत में था। वह दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।-
-
नोएडा। सिटी सेंटर के पास हुए एक सड़क हादसे में आज पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं जनपद में हुए विभिन्न हादसों में पांच लोग मारे गए। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास रविवार देर रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बाल किशन तथा उनकी पत्नी लीलावती को एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में अजायब पुर के पास हुए एक रेल हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। थाना कासना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अधिक कांत राऊत (49 वर्ष) की मौत हो गई। कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में दीपक नामक व्यक्ति छत से गिर गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र में रहने वाले मोहित गुलाटी की ऊंचाई से गिरने की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी प्रकार थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले अच्छेलाल की आज संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
नई दिल्ली। भारत ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाते हुए ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक विकसित कर ली है जो आवाज की गति से 6 गुना तेज चलती है। सोमवार को ओडिशा के बालासोर में एपीजे अब्दुल कलाम परीक्षण रेंज (व्हीलर द्वीप) से हाइपरसोनिक तकनीक विकसित करने और इसका सफलतापूर्वक परीक्षण करने के बाद भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा चौथा देश बन गया जिसने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी विकसित कर इसका सफल परीक्षण कर लिया है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित हाइपरसोनिक टेस्ट डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल (एचएसटीडीवी) का परीक्षण आज सुबह 11.03 बजे अग्नि मिसाइल बूस्टर का उपयोग करके किया गया जो करीब पांच मिनट तक चला। इस व्हीकल में स्वदेश में विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्शन प्रणाली का उपयोग किया गया है। इस परीक्षण का मतलब है कि डीआरडीओ के पास अगले पांच वर्षों के दौरान स्क्रैमजेट इंजन के साथ एक हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने की क्षमता होगी, जिसमें दो किलोमीटर प्रति सेकंड से अधिक की यात्रा करने की क्षमता होगी। परीक्षण डीआरडीओ प्रमुख सतीश रेड्डी के नेतृत्व में उनकी हाइपरसोनिक मिसाइल टीम ने किया।रक्षा मंत्री ने दी बधाईरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोनट्रेटर व्हीकल के सफल परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को बधाई दी है। इस व्हीकल में स्वदेश में विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्शन प्रणाली का उपयोग किया गया है।श्री सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रक्षामंत्री ने कहा कि इस सफलता के साथ, सभी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां अब अगले चरण की प्रगति के लिए तैयार हैं। श्री सिंह ने परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और कहा कि देश को उन पर गर्व है। - चेन्नई। तमिलनाडु में लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद कुछ यात्री रेलगाडिय़ों की सेवाएं आज से शुरु हो गई हैं। पहली रेलगाड़ी सुबह सात बजे मदुरई से रवाना हुई। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को ट्रेन में बैठने की अनुमति दी गई।सभी डिब्बों को अच्छी तरह से सेनेटाईज किया गया। रेलगाड़ी में विभिन्न जगहों पर सेनेटाईजर के कंटेनर उपलब्ध कराए गए। यात्रियों को मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी और हाथ धोने को कहा गया है। अनलॉक प्रक्रिया के चौथे चरण के हिस्से के रूप में तमिलनाडु में चार यात्री रेलगाडिय़ां शुरू की गई हैं। दो और रेल सेवाएं कराईकुडी-चेन्नई और तूतीकोरिन-चेन्नई के बीच शुरु की जा रही है। एक अतिरिक्त रात्रिकालीन सेवा मदुरै से चेन्नई के बीच आज रात से शुरू होगी।
- नई दिल्ली। देश के विभिन्न शहरों में मेट्रो सेवाएं पांच महीने से अधिक के अंतराल के बाद आज सुबह शुरू हो गईं। ये शहर हैं - दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद।आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि यात्रियों को कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये सुरक्षित दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने के नियमों का पालन करना होगा। पहले चरण में दिल्ली मेट्रो सेवा दो पारियों में सुबह सात बजे से सुबह ग्यारह बजे तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। मेट्रो की सामान्य सेवा 12 सितम्बर से शुरू हो जाएगी।कंटेनमेंट ज़ोन में मेट्रो स्टेशन तथा प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे। बिना लक्षण वाले यात्रियों को स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रा करने की अनुमति दी गई है। प्रवेश द्वारों पर यात्रियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो का संचालन आज सवेरे फिर शुरू हो गया। पहली मेट्रो ट्रेन सवेरे छह बजे चली। लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों की एक दूसरे से सुरक्षित दूरी, स्वच्छता और सफाई पर विशेष ध्यान दिया है। सुचारू, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं। मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों को हर तीन-चार घंटे के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। यात्रा के लिए टोकन और समार्ट कार्ड दोनों ही मान्य हैं। यात्रियों को अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए पहली बार लखनऊ में मेट्रो टोकन पराबैंगनी किरणों से संक्रमण मुक्त किये जाएंगे।चेन्नई में आज सवेरे मेट्रो रेल सेवा फिर शुरू हो गई है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री एम.सी. सम्पथ ने सवेरे सात बजे मेट्रो ट्रेन में हवाई अड्डे से वाशरमैनपेट मार्ग पर यात्रा कर इस सेवा का उद्घाटन किया।कर्नाटक में बेंगलुरू मेट्रो सेवा आज सवेरे फिर शुरू हो गई है। अनलॉक-4 के बाद बंगलुरू की नम्मा मेट्रो सेवा पांच महीने से अधिक के अंतराल के बाद शुरू हुई। अभी मेट्रो सेवा सवेरे आठ बजे से ग्यारह बजे तक और शाम साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक उपलब्ध होगी। ग्यारह तारीख से इन सेवाओं का समय बढ़ाकर सवेरे सात बजे से रात नौ बजे तक कर दिया जाएगा। यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के सभी निर्देशों का पालन करना होगा।
- नई दिल्ली। फेफड़ों का कैंसर दुनिया भर में कैंसर संबंधित मौतों का सबसे आम कारण है जिसका आरंभिक अवस्था में पता लगाना कठिन होता है, इसलिए इसका उपचार करना भी मुश्किल होता है। वैज्ञानिकों को शीघ्र ही फेफड़ों के कैंसर के लिए नैदानिकी थेरेपी के रूप में एक समाधान प्राप्त हो सकता है जो व्यक्तिगत रूप से दवा के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकता है।अभी हाल में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत एक स्वायत्तशासी संस्थान जवाहर लाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (जेएनसीएएसआर) के शोधकर्ताओं ने फेफड़ों के कैंसर के लिए एक थेरानोस्टिक्स (नैदानिकी थेरेपी) ड्रग कैंडीडेट का विकास किया है। डीएसटी, ब्रिक्स मल्टीलैटेरल आरएंडडी प्रोजेक्ट्स ग्रांट एवं स्वर्ण जयंती फेलोशिप ग्रांट द्वारा वित्तपोषित शोध कार्य थेरानोस्टिक्स जर्नल में प्रकाशित हुआ था।ऑन्कोजीन विशिष्ट नान-कैनोनिकल डीएनए माध्यमिक संरचनाओं (जी-क्वाडरप्लेक्स- जीक्यू संरचनाएं) की चयनात्मक मान्यताओं और इमेजिंग की कैंसर के लिए नैदानिकी थेरेपी (थेरानोस्टिक्स) के विकास में बहुत संभावनाएं हैं और अपनी संरचनागत डायनैमिक्स तथा विविधता के कारण बहुत चुनौतीपूर्ण रही है।प्रो. टी. गोविंदराजू ने जेएनसीएएसआर की अपनी टीम के साथ अनूठी बीसीएल-2 जीक्यू के चुनिंदा मान्यता के लिए एक छोटा सा अणु विकसित किया जिसमें यूनिक हाइब्रिड लूप स्टैकिंग और ग्रूव बाइंडिंग मोड के माध्यम से सुदूर लाल प्रतिदीप्ति प्रतिक्रिया और एंटीकैंसर गतिविधि को जीक्यू गर्भित फेफड़ों के कैंसर के थेरानोस्टिक्स के रूप में प्रदर्शित किया गया।जेएनसीएएसआर टीम ने इसके द्वारा टीजीपी18 मोलेक्यूल की थेरानोस्टिक्स गतिविधि रिपोर्ट की। हाइब्रिड मोड के जरिये विशिष्ट टोपोलोजी मान्यता की उनकी कार्यनीति ने प्रयोगशालाओं में फेफडों की कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए आक्सीडेटिव स्ट्रेस और जीनोम अस्थिरता का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त, एनआईआर स्पेक्ट्रोस्कोपिक विंडो के फार-रेड के निचले किनारे पर टर्न ऑन इमिशन बैंड के साथ टीजीपी18 ट्यूमर कोशिका इमेजिंग के लिए एक व्यावहार्य जांच साबित हुई।जी-क्वाडरप्लेक्स नान-कैनोनिकल डीएनए माध्यमिक संरचनाएं होती हैं जो कई ऑन्कोजीन्स के अभिलक्षण सहित सेलुलर प्रक्रियाओं के एक विस्तृत रेंज को विनियमित करती हैं। कैंसर कोशिकाओं में जीक्यू के स्थिरीकरण से रेप्लीकेशन स्ट्रेस तथा डीएनए डैमेज एकुमुलेशन होता है इसलिए इन्हें आशाजनक केमोथेराप्यूटिक टार्गेट के रूप में माना जाता है।जेएनसीएएसआर टीम द्वारा किए गए इस अध्ययन से पता चला कि जीक्यू की विशिष्ट लूप संरचना से उत्पन्न चयनात्मक मान्यता समग्र प्रोब इंटरऐक्शन एवं बाइंडिंग ऐफिनिटी को बदल देता है। टीजीपी18 एंटीएपोप्टोटिक बीसीएल-2जीक्यू के लिए बाध्यकारी है जो कैंसर कोशिकाओं को मारने के द्वारा प्रोसर्वाइवल फंक्शन और कैंसर रोधी गतिविधि को समाप्त करता है। उनके निष्कर्षों के अनुसार, टीजीपी18 (0.5 मिलीग्राम / किग्रा)की उल्लेखनीय रूप से कम खुराक ने 100 मिलीग्राम/ किग्रा की बहुत अधिक खुराक पर एंटीकैंसर ड्रग जेसीबिटाबिन के समान फेफड़े के ट्यूमर की गतिविधि को दिखाया। चिकित्सीय एजेंट टीजीपी18 को ट्यूमर साइट लक्ष्य तक पहुंचता देखा गया जैसी कि ट्यूमर ऊतक के फॉर रेड इमेजिंग द्वारा इसकी निगरानी की गई।व्यक्तिगत चिकित्सा में बेशुमार निहितार्थ के साथ कैंसरप्रकार की विशिष्ट चिकित्सीय दवाओं को विकसित करने के लिए इस पद्धति का और अधिक उपयोग किया जा सकता है। इस अन्वेषण के लिए एक पेटेंट आवेदन पहले ही दायर किया जा चुका है।---
- नई दिल्ली। अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण 2021 की शुरुआत में किया जा सकता है। चंद्रयान-3 भी चंद्रयान-2 की तरह ही होगा, उसमें लैंडर और रोवर शामिल होंगे लेकिन आर्बिटर नहीं होगा।डॉ. सिंह ने बताया कि भारत के सबसे पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की तैयारियां भी चल रही हैं। कोविड महामारी के कारण गगनयान मिशन में कुछ बाधाएं आईं, लेकिन इस मिशन को 2022 की समय सीमा तक पूरा करने के प्रयास जारी हैं।----
-
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सोमवार से कक्षा 9 वीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू करने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।
शिक्षा मण्डल द्वारा तीन सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक दूरदर्शन पर ऑडियो-वीडियो पाठ प्रसारित किये जाएंगे। इसके लिए छात्रों एवं शिक्षकों को मोबाइल ऐप 'माशिम पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। मण्डल के अध्यक्ष जुलानिया ने बताया, हम सोमवार से कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर रहे हैं। आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मण्डल द्वारा विकसित मोबाइल ऐप माशिम पर प्रत्येक हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल का पंजीकरण अनिवार्य होगा। कक्षा 9 वीं से 12 वीं के प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्वाध्यायी विद्यार्थी का भी पंजीकरण अनिवार्य होगा।---- - -स्कूटर को भेजने का भी इंतजाम कियाग्वालियर (मप्र)। झारखंड के गोड्डा से अपनी गर्भवती पत्नी को स्कूटर पर बिठाकर 1,200 किलोमीटर का सफर तय कर परीक्षा दिलाने ग्वालियर आए धनंजय कुमार और उनकी पत्नी अब हवाई जहाज से घर जाएंगे। उनके लिए हवाई यात्रा का इंतजाम अडानी फाउंडेशन ने किया है।धनंजय (27) ने रविवार को बताया, अडानी ग्रुप के फाउंडेशन की ओर से हमें ग्वालियर से रांची की हवाई यात्रा का टिकट मिल गया है। यह टिकट 16 सितंबर का है। ग्वालियर से रांची के लिए सीधी उड़ान नहीं है, इसलिए हम दोनों हैदराबाद होकर रांची पहुंचेंगे। इसके बाद रांची से सड़क मार्ग से गोड्डा जाएंगे। इसका इंतजाम गोड्डा के जिलाधिकारी ने किया है। उन्होंने बताया, मेरे स्कूटर को भी भेजने का इंतजाम अडानी फाउंडेशन करेगा।धनंजय ने कहा कि ग्वालियर प्रशासन ने रहने का इंतजाम परीक्षा केन्द्र के पास कर दिया है। उन्होंने कहा कि गोड्डा में ही कुछ लोगों ने नौकरी की व्यवस्था करने की बात भी कही है। धनंजय ने ग्वालियर आने के लिए पत्नी का जेवर गिरवी रखकर 10 हजार रुपए उधार लिए थे।कोरोना महामारी के कारण ट्रेन और बस सहित यात्रा के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण झारखंड के गोड्डा से धनंजय अपनी गर्भवती पत्नी सोनी हेम्बरम (22) को स्कूटर पर बिठाकर डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की परीक्षा दिलाने के लिए 30 अगस्त को ग्वालियर आए थे। इस सफर के दौरान उन्होंने बारिश और खराब सड़कों का भी सामना किया और करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय किया। मामला सामने आने के बाद ग्वालियर प्रशासन ने उनकी मदद की और अडानी फाउंडेशन ने हवाई मार्ग से उनको वापस भेजने का इंतजाम भी कर दिया।
-
संत कबीर नगर। उत्तरप्रदेश के संत कबीर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र में रविवार को खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गयी। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने बताया कि धर्मसिंहवा क्षेत्र के इटहवा गांव में खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से गंगा दीन (24) और बुधिराम (30) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में छह अन्य लोग जख्मी भी हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुप्ता ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। -
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार को भारवाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के खुनक गांव निवासी असगर अली की पत्नी मुबरीन (45), उसकी बेटी सना अंसारी (19) गुनगुन (13) और नाती जुबैर (18) एक मोटरसाइकिल से वजीरगंज के बनकोटा गांव में स्थित एक दरगाह पर जियारत के लिये जा रहे थे। मोटरसाइकिल जुबैर चला रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में सिविल लाइंस इलाके में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया है जबकि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। - नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 7 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। शिक्षा मंत्रालय से आयोजित सम्मेलन का विषय है- उच्च शिक्षा में परिवर्तन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका।पूर्व शिक्षा नीति, 1986 के 34 वर्ष बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की घोषणा की गई है। इसके माध्यम से स्कूल और उच्च शिक्षा स्तर पर बड़े सुधारों का लक्ष्य है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य देश को सक्रिय और समावेशी ज्ञान केन्द्र बनाना है। इसका लक्ष्य एक ऐसी शिक्षा प्रणाली लागू करना है जो भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर सके।राज्यपाल सम्मेलन में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।---
- भोपाल। कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधित जल-पर्यटन गतिविधियों को मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा पुन: आरंभ किया जा रहा है। इस संबंध में प्रदेश के वॉटर स्पोर्ट्स से संबंधित अधिकारियों और बोट क्लब के प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।मध्य प्रदेश पर्यटन के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने रविवार को यह जानकारी देते हुये बताया, कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जल-पर्यटन में प्रयुक्त होने वाली सभी बोट की पर्यटक क्षमता 50 प्रतिशत घटाकर आधी कर दी गई है। उन्होंने कहा, अब स्पीड बोट में 6 पर्यटकों के स्थान पर 3, जल परी बोट में 16 के स्थान पर 8 एवं 12 के स्थान पर 6, पैडल बोट में 4 के स्थान पर 2 एवं 2 के स्थान पर एक, क्रूज बोट पर 60 के स्थान पर 30 और रॉफ्ट बोट पर 8 लोगों के स्थान पर 4 लोगों को ही जल पर्यटन की अनुमति मिलेगी। शुक्ला ने बताया कि इसी तरह उक्त बोट के अलावा, अन्य बोटों में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जल-पर्यटन संचालित करने वाले ऑपरेटर और स्टॉफ सदस्य यदि कभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं या उनमें इसके लक्षण पाये जाते हैं, तो उन्हें प्रबंधन को तुरंत सूचित करना होगा। इस संबंध में उक्त लोगों से 'स्व-घोषणा फॉर्म भरवाया जा रहा है। ऑपरेटरों से कहा गया है कि वे अपना नियमित मेडिकल परीक्षण करवाते रहें। ॉश्री शुक्ला ने बताया कि पर्यटकों को पेपरलेस टिकट के आधार पर प्रवेश मिलेगा और उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं, बोट ऑपरेटर और कर्मचारियों को डिस्पोजेबल मास्क और दस्तानों का प्रयोग करना होगा। साबुन या सैनिटाइजर से हाथ लगातार स्वच्छ रखने होंगे। सभी बोट क्लब दो मीटर की दूरी पर सामाजिक दूरी का घेरा बनायेंगे। क्रूज बोट पर डांस की अनुमति नहीं होगी।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पर्यटन द्वारा पर्यटकों के लिये प्रदेश की राजधानी भोपाल बोट क्लब एवं सैर-सपाटा सहित हलाली, उदयगिरि, तवा, बरगी, भेड़ाघाट, हनुवंतिया, सैलानी, तिघरा (ग्वालियर), गांधीसागर बांध के समीप स्थित हिंगलाज रिजॉर्ट बोट क्लब, शिवपुरी एवं ओरछा स्थित बोट क्लब का संचालन किया जाता है। इस परामर्श के जारी होने के साथ ही प्रदेश में वॉटर स्पोट्र्स जैसे कयाकिंग, केनोईंग जैसी गतिविधियों के साथ ही ओरछा में संचालित होने वाली रिवर रॉफ्टिंग भी पुन: प्रारंभ हो जााएगी।
- नई दिल्ली। दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में मेट्रो सेवाएं कल फिर से शुरू होंगी। कोविड-19 के मद्देनजर यात्रियों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा फेस मास्क पहनते हुए एहतिहाती उपायों का पालन करना होगा।पहले चरण में, दिल्ली मेट्रो दो पारियों सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। 12 सितम्बर से मेट्रो का सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा। कंटेनमेंट क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन और प्रवेश-निकास द्वार बंद रहेंगे। केवल बिना लक्षण वाले लोगों को ही स्टेशनों पर प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजऱ उपलब्ध कराया जाएगा।---
- -इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुएनई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने शनिवार को कहा कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिये करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।इनमें 35 हजार 208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1लाख 3 हजार 769 पद वर्ग-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी। यादव ने कहा, तीनों श्रेणियों के पदों के लिये कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। यादव ने कहा, हमनें विभिन्न श्रेणियों में 1 लाख 40 हजार 640 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। इनकी अधिसूचना कोविड से पहले जारी की गई थी। इन आवेदनों की जांच का काम पूरा हो गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी थी।---
- भोपाल/ भिण्ड। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल इलाके में नदी संरक्षण के लिए शनिवार को भिंड से ग्वालियर तक एक सप्ताह की पदयात्रा शुरू की है । पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कांग्रेस की इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र लहार में गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा की परिक्रमा करने के बाद पदयात्रा शुरू की।मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी इस मौके पर लहार पहुंचे। इस अवसर पर अजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा को करारी शिकस्त देगी। उन्होंने कहा, हम उपुचनाव जीतकर सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि ग्वालियर-चंबल इलाके की नदियों में अवैध रेत खनन जारी है और इस अवैध खनन के कारण जल स्रोत मर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सिंह अवैध रेत खनन के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए चंबल और उसकी सहायक नदियों के किनारे पदयात्रा कर रहे हैं। इस अवैध रेत खनन से इन नदियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। गुप्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि कैसे भाजपा ने प्रदेश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार को मार्च में गिराया था। सरकार गिराने में भूमिका निभाने वाले विधायकों में से 16 ग्वालियर-चंबल इलाके से थे। उन्होंने बताया कि पार्टी महासचिव मोहन प्रकाश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 11 सितंबर को दतिया जिले के सेवढ़ा में पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इनमें से 16 सीट ग्वालियर-चंबल संभाग में हैं। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस इन उपचुनावों के मद्देनजऱ अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी तक उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।
- बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कूटी के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने की घटना में इस पर सवार एक युवक और उसके ससुर की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि देर रात महुआ गांव का निवासी युवक अभिराम मिश्रा (27) अपने ससुर सुनील (52) को स्कूटी पर बैठाकर छिबांव गांव जा रहा था, तभी गडरा नाला के पास विपरीत दिशा से आ रहे अन्य वाहन की तेज रोशनी अचानक आंखों में पडऩे से मिश्रा अपनी स्कूटी से नियंत्रण खो बैठे और उनका वाहन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया।उन्होंने बताया कि हादसे में स्कूटी चला रहे युवक अभिराम मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके ससुर सुनील ने शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।----
- जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रेलर और एक वैन की आमने सामने की टक्कर में वैन में सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।पुलिस ने बताया कि यह हादसा बिजोलिया थाना क्षेत्र के केसरपुरा के पास उस समय हुआ जब कोटा से भीलवाड़ा जा रही एक वैन की टक्कर ट्रेलर से हो गई। मृतकों की पहचान उमेश (40), मुकेश (23), जमना (45),अमरचंद (32), राजू (21), राधेश्याम (56) और शिवलाल (40) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है ।---
- नई दिल्ली। इस महीने की 12 तारीख से 80 नई विशेष पैसेंजर रेलगाडिय़ां शुरू की जाएंगी। रेलवे ने बताया कि रेल यात्री इन नई गाडिय़ों के लिए 10 सितंबर से आरक्षण करना शुरू कर सकते हैं। ये रेलगाडिय़ां देशभर में चल रही 230 रेलगाडिय़ों के अतिरिक्त होंगी।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि आरक्षण की मांग और प्रतीक्षा सूची पर रेलवे नजर रखे हुए है। उन्होंने और कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो और रेलगाडिय़ां बहुत जल्द शुरू की जाएंगी। श्री यादव ने बताया कि परिक्षाओं और अन्य विशेष उद्देश्यों के लिए राज्य सरकारों के विशेष अनुरोधों पर और रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी।---
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 77 दशमलव दो-तीन प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ठीक होने वालों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है।स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि से देश में कोविड मामलों की संख्या में कमी आई है और अब यह कुल मामलों का 21 दशमलव शून्य-चार प्रतिशत हो गई है। इस संबंध में केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रभावशाली क्रियान्वयन और टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति से स्वस्थ होने की दर बढ़ी है और मृत्यु दर में कमी आई है। इस समय भारत में मृत्यु दर एक दशमलव सात-तीन प्रतिशत है, जो विश्व में सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटों में 86 हजार 432 नये मामले सामने आने से कुल सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख 46 हजार हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक हजार 89 मौतें हुई हैं। मरने वालों की संख्या कुल मिलाकर 69 हजार 561 हो गई है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आई सी एम आर के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए दस लाख 59 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई है। अब तक चार करोड़ 77 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। जांच प्रयोगशालाओं की संख्?या में भी लगातार वृद्धि हुई है। अभी सरकारी क्षेत्र की एक हजार 26 और निजी क्षेत्र की 617 प्रयोगशालाओं सहित कुल एक हजार 643 प्रयोगशालाएं लोगों को विस्तृत जांच सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं।
- नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षामंत्री जनरल वेई फंगह्वा ने भारत चीन सीमा की घटनाओं और दोनों देशों के संबंधों पर विस्तार से बातचीत की है। दोनों मंत्रियों ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से अलग कल मास्को में मुलाकात की।रक्षा मंत्री के कार्यालय ने बताया है कि श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि चीन के सैनिकों की बड़ी संख्या में तैनाती, उनका आक्रामक व्यवहार और यथास्थिति बदलने की एक तरफा कोशिश सहित चीन की सेना की कार्रवाई द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है। श्री सिंह ने पिछले कुछ महीनों में भारत चीन सीमा क्षेत्र के पश्चिमी सेक्टर में गलवान घाटी सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर घटनाक्रम को लेकर भारत की स्थिति से चीन के रक्षामंत्री को अवगत कराया।रक्षामंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक तरफ जहां भारतीय सेनाएं हमेशा हीं सीमा प्रबंधन के प्रति जिम्मेदार दृष्टिकोण अपना रही हैं, वहीं भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अंखडता को संरक्षण प्रदान करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को नेताओं की सम्?मति से निर्देश लेना चाहिए कि द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए भारत चीन सीमा क्षेत्र में शांति बनाए रखना आवश्यक है और दोनों पक्षों को अपने मतभेद विवाद के रूप में नहीं बनने देना चाहिए।ाजनाथ सिंह ने सलाह दी कि चीन को द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकोल के अनुसार पेंगोंग झील और सीमा क्षेत्र में तनाव कम करने सहित सभी संघर्ष वाले क्षेत्रों को पूरी तरह तनावमुक्त करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति से जिम्मेदार तरीके से निपटना चाहिए और किसी भी पक्ष को ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे स्थिति खराब हो या सीमा क्षेत्रों में तनाव बढ़े। श्री सिंह ने चीन को इस बात से भी अवगत कराया कि दोनों पक्षों को राजनयिक और सेना चैनलों सहित बातचीत जारी रखनी चाहिए ताकि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पूरी तरह तनाव दूर हो सके और पूरी तरह शांति बहाल हो सके।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी।ट्वीट्स की एक श्रृंखला में उन्होंने लिखा, मन को आकार देने और हमारे राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए हम परिश्रमी शिक्षकों के प्रति आभारी हैं। शिक्षक दिवस पर, हम अपने शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं। हमारे देश के गौरवशाली इतिहास से हमारा जुड़ाव गहरा करने के लिए हमारे विद्वान शिक्षकों से बेहतर कौन है। हाल के प्तमनकीबात के दौरान, हमारे महान स्वतंत्रता संघर्ष के कम ज्ञात पहलुओं के बारे में छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के सम्बन्ध में मैंने एक विचार साझा किया था।----
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज कहा कि चालू खरीफ मौसम में 1,095 लाख हैक्टेयर से अधिक इलाके में विभिन्न फसलें बोई गई हैं जो एक रिकॉर्ड है। धान की बुआई अब भी जारी है जबकि दलहनों, मोटे अनाज, बाजरा और तिलहनों की बुआई का काम लगभग पूरा हो चुका है।कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि आज की तारीख तक खरीफ की फसल के क्षेत्र में बढ़ोतरी होने पर कोविड-19 महामारी का असर पडऩे का कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर बीज, कीटनाशक, उर्वरक, मशीनरी और ऋण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से काफी बड़े इलाके में खरीफ की फसलों की बुआई संभव हुई है। श्री तोमर ने कहा कि किसानों को इस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए, कि उन्होंने समय रहते नई टेक्नोलॉजी को अपनाया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आगे आए।कृषि मंत्रालय ने कहा है कि धान की बुआई 396 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 365 लाख हैक्टेयर पर धान की फसल बोई गई थी। इस साल दलहनों की खेती 136 लाख हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में हुई है, जबकि पिछले साल 130 लाख हैक्टेयर में दलहनी फसलें बोई गई थीं।---