- Home
- देश
-
नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। वे अगले महीने फिलीपींस में स्थित एशियाई विकास बैंक - एडीबी के उपाध्यक्ष के रूप में काम संभालेंगे।
श्री लवासा ने कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और इस महीने के अंत तक चुनाव आयोग से कार्यमुक्त किए जाने का अनुरोध किया था। पिछले महीने, एडीबी ने उपाध्यक्ष के पद पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत पट्टे पर दिए जाने को मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल ने परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए इन तीनों हवाई अड्डों को 50 वर्ष के लिए अदानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को दिए जाने की स्वीकृति दी है। एएआई की ओर से इसके लिए लगाई गई वैश्विक स्तर की बोली प्रतिस्पर्धा में अदानी इंटरप्राइजेज सबसे सफल बोलीकर्ता रही थी । इन परियोजनाओं से सार्वजनिक क्षेत्र में आवश्यक निवेश जुटाने के अलावा सेवा आपूर्ति, विशेषज्ञता, उद्यम और व्यावसायिक कौशल में दक्षता आएगी।
सरकार ने एएआई के दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए करीब एक दशक पहले ही पट्टे पर दे दिया था। एक ओर जहां इस सार्वजनिक और निजी भागीदारी के प्रयोग ने विश्व स्तर के हवाईअड्डे विकसित करने के साथ ही इन हवाई अड्डों पर विमान यात्रियों के लिए गुणवत्ता युक्त विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने में मदद की वहीं इसने एएआई को देश के अन्य हिस्सों में हवाई अड्डों का विकास करने और हवाई यातायात अवसंरचना विकसित करने के साथ ही अपनी आय बढ़ाने में भी मदद की है। इसने एएआई को सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए अर्जित आय से दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में अपने हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीएय स्तर का बनाने में भी मदद की है। सार्वजनिक निजी भागीदारी से विकसित देश के हवाई अड्डों ने हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद (एसीआई) द्वारा अपनी संबंधित श्रेणियों में शीर्ष पांच हवाई अड्डों में स्थान हासिल किया है।
सरकार ने इसे देखते हुए ही सार्वजनिक निजी भागीदारी आकलन समिति (पीपीपीएसी) के सुझावों के आधार पर एएआई के कुछ और हवाई अड्डों के परिचालन, प्रबंधन और विकास का काम भी सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल के तहत देने का फैसला किया है। सरकार ने पीपीपीएसी के कार्य क्षेत्र से बाहर किसी तरह के मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए सचिवों के एक उच्चाधिकार प्राप्त समूह का गठन किया है।
पीपीपीएसी ने हस्तांतरण प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजों को मंजूरी दे दी है। समूची बोली प्रक्रिया का संचालन उच्चाधिकार प्राप्त सचिवों के समूह द्वारा किया गया जिसमें नीति आयोग, व्यय और आर्थिक मामलों के मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल थे।
भारतीय विमान पत्तान प्राधिकरण ने हवाई अड्ड़ों को पट्टे पर दिए जाने के लिए वैश्विक बोली प्रतिस्पर्धा के तहत प्रस्ताव 14 दिसंबर 2018 को आमंत्रित किए थे जिसमें बोली मानक प्रति यात्री विमान किराया के हिसाब से निर्धारित की गई थी। तकनीकी बोली की प्रक्रिया 16 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इसके बाद सक्षम पाए गए बोलीकर्ताओं के लिए वित्तीय बोली की प्रक्रिया 25 फरवरी 2019/ 26 फरवरी 2019 को खोली गई। अदानी समूह जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों के लिए प्रति यात्री सर्वाधिक किराए की बोली लगाकर सबसे सफल बोलीकर्ता रहा।
-
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन समुद्र सेतु में नौसेना की भूमिका की प्रशंसा की है। नौसेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कोविड-19 महामारी से निपटने के नौसेना के प्रयासों की भी सराहना की।
सम्मेलन के पहले दिन नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी शीर्ष कमांडरों को संबोधित किया था। यह द्विवार्षिक सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। सम्मेलन का आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
नौसेना के आधुनिकीकरण के अलावा, लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर स्थिति और हिंद महासागर में सुरक्षा की चुनौतियों पर इस सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। नौसेना कर्मियों के कल्याण और प्रशिक्षण के विषय पर भी विचार-विमर्श होगा।
-
- हर जिले में सीईटी, ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और वंचित उम्मीदवारों तक पहुंच अब आसान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी।
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट में लिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र का यह फैसला युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा।
वर्तमान में, सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को पात्रता की समान शर्तें निर्धारित किए गए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित की जाने वाली भिन्न-भिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होना पड़ता है। उम्मीदवारों को भिन्न-भिन्न भर्ती एजेंसियों को शुल्क का भुगतान करना पड़ता है और इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए लंबी दूरियां तय करनी पड़ती है। ये अलग-अलग भर्ती परीक्षाएं उम्मीदवारों के साथ-साथ संबंधित भर्ती एजेंसियों पर भी बोझ होती हैं, जिसमें परिहार्य/बार-बार होने वाला खर्च, कानून और व्यवस्था/सुरक्षा संबंधी मुद्दे और परीक्षा केन्द्रों संबंधी समस्याएं शामिल हैं। औसतन, इन परीक्षाओं में अलग से 2.5 करोड़ से 3 करोड़ उम्मीदवार शामिल होते हैं। ये उम्मीदवार एक सामान्य योग्यता परीक्षा में केवल एक बार शामिल होंगे तथा उच्च स्तर की परीक्षा के लिए किसी या इन सभी भर्ती एजेंसियों में आवेदन कर पाएंगे।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए)
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) नामक एक बहु-एजेंसी निकाय द्वारा समूह ख और ग (गैर-तकनीकी) पदों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग/शॉर्टलिस्ट करने हेतु सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) को शुरू किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। एनआरए एक बहु-एजेंसी निकाय होगी जिसकी शासी निकाय में रेलवे मंत्रालय, वित्त मंत्रालय/वित्तीय सेवा विभाग, एसएससी, आरआरबी तथा आईबीपीएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक विशेषज्ञ निकाय के रूप में एनआरए केन्द्र सरकार की भर्ती के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का पालन करेगी।
परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच
देश के प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्रों से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले उम्मीदवारों तक पहुंच में काफी आसानी हो जाएगी। 117 आकांक्षी जिलों में परीक्षा संरचना बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे आगे चलकर उम्मीदवारों को अपने निवास स्थान के निकट परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। लागत, प्रयास, सुरक्षा के संबंध में इसके लाभ काफी व्यापक होंगे। इस प्रस्ताव से ग्रामीण उम्मीदवारों तक न केवल आसानी से पहुंच हो पाएगी और इससे दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित होंगे और इस प्रकार भविष्य में केन्द्र सरकार की नौकरियों में उनके प्रतिनिधित्व को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के अवसरों को लोगों तक पहुंचाना एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे युवाओं की जिंदगी और आसन हो जाएगी।
मानक परीक्षाएं
एनआरए द्वारा गैर-तकनीकी पदों के लिए स्नातक, उच्च माध्यमिक (12वीं पास) और मैट्रिक (10वीं पास) वाले उम्?मीदवारों के लिए अलग से सीईटी का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा भर्ती की जाती है। सीईटी के अंक स्तर पर की गई स्क्रीनिंग के आधार पर, भर्ती के लिए अंतिम चयन पृथक विशेषीकृत टियर परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसे संबंधित भर्ती एजेंसी द्वारा संचालित किया जाएगा। इन परीक्षाओं का पाठ्यक्रम सामान्य होने के साथ-साथ मानक भी होगा। यह उन उम्मीदवारों के बोझ को कम करेगा, जो वर्तमान में प्रत्येक परीक्षा के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग पाठ्यक्रमों की तैयारियां करते हैं।
परीक्षाओं की समय-सारणी एवं केन्द्रों का चुनाव
उम्मीदवारों के पास एक ही पोर्टल पर पंजीकृत होने की तथा परीक्षा केन्द्रों के लिए अपनी पसंद व्यक्त करने की सुविधा होगी। उपलब्धता के आधार पर उन्हें परीक्षा केन्द्र आवंटित किए जाएंगे। इसका अंतिम उद्देश्य उस व्यवस्था तक पहुंचना है जहां उम्मीदवार अपनी पसंद के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की समय-सारणी तय कर सकते हैं।
सीईटी अनेक भाषाओं में उपलब्ध होगा। यह देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को परीक्षा में बैठने और चयनित होने के समान अवसर को प्राप्त करने को सुविधाजनक बनाएगा।
सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के लिए 1517.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस व्यय को तीन वर्षों की अवधि में किया जाएगाढ्ढ एनआरए की स्थापना के अलावा, 117 आकांक्षी जिलों में परीक्षा अवसंरचना को स्थापित करने के लिए भी लागत लगेगी।
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गलीबापुर चौराहे के पास हुई है। यहां सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से एक स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियों सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सिराज अहमद (58), अरशद हुसैन (48) नूरजहत (45) शामिल हैं। घायलों में हुमेरा पत्नी अरशद (40) कुनैन पुत्री अरशद (8) शामिल हैं। ये सभी थाना कोतवाली उतरौला के पटेल नगर गांव के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
-
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना सोमवार की शाम जौहर-दहानू रोड पर हुई। पुलिस प्रवक्ता सचिन नवदकर ने कहा कि दोनों व्यक्ति कार से हाडे गांव जा रहे थे, जब उनका वाहन सड़क पर फिसल गया और पेड़ से जा टकराया। मृतकों की पहचान मयूरेश म्हासे (19) और तुषार गावित (21) के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि बताया जा रहा है कि गावित कार चला रहा था। गावित की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि म्हासे ने मंगलवार की सुबह पतंगशाह कॉटेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।
-
नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश अस्थाना ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक (डीजी) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमाओं की रक्षा में तैनात है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस एस देसवाल ने सुबह लोधी रोड स्थित बीएसएफ मुख्यालय में गुजरात काडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना (59) को करीब 2.65 लाख कर्मियों वाले बल की कमान सौंपी।
-
छत्तीसगढ़ में चार-पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून के दौरान भारी बारिश होने के मद्देनजर केद्रीय जल आयोग ने मंगलवार को कई राज्यों के लिए बाढ़ का परामर्श जारी किया। साथ ही, कुछ राज्यों के पर्वतीय जिलों में भूस्खलन होने की भी चेतावनी दी। आयोग ने कहा कि भारी बारिश से कई राज्यों के जलाशयों में जलस्तर बढ़ जाएगा। आयोग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए जारी एक परामर्श में कहा कि आने वाले दिनों में वहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही, सतलुज, रावी, व्यास, घग्गर, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, गंगा, रामगंगा, शारदा, सरयू और घाघर का जल स्तर बढ़ जाएगा। परामर्श में कहा गया है, कुछ पर्वतीय जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना है। संभावित भूस्खलन और इसके चलते नदी के जल प्रवाह को बाधित होने से रोकने के लिए एहतियती उपाय जरूरी हैं। नदियों में जल का प्रवाह बढऩे की निगरानी करने का परामर्श दिया जाता है। परामर्श में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के लिए कहा गया है कि वहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इससे माही, नर्मदा, तापी और दमनगंगा का जलस्तर बढ़ जाएगा। इसमें कहा गया है कि नर्मदा, तापी और दमनगंगा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता है। इसमें कहा गया है सौराष्ट्र और कच्छ में कई छोटे बांधों में भी उनकी जल भंडारण क्षमता के करीब पानी जमा हो गया है। परामर्श में कहा गया है कि कोंकण और गोवा में भी अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, इससे नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में चार-पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना
ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए एक परामर्श में कहा गया है कि इन राज्यों में अगले चार-पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर पोलावरम परियोजना और लक्ष्मी बराज का जल स्तर बढऩे की संभावना है। कर्नाटक के लिए इसमें कहा गया है कि कृष्णा नदी बेसिन में ज्यादातर बांधों में जल भंडारण 86 से 98 प्रतिशत के बीच हो गया है। मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिये परामर्श में कहा गया है कि चंबल, माही, साबरमती, कालीसिंध, बनास नदियों के जलस्तर भी बढऩे की संभावना है। मध्य प्रदेश में नर्मदा और मांडला खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। बिहार, झारखंड और गंगाई पश्चिम बंगाल के लिये परामर्श में कहा गया है कि बिहार में कई नदियां उफान पर हैं। - नई दिल्ली। इस वर्ष मार्च से जून के दौरान कृषि वस्तुओं का निर्यात 2019 में इसी अवधि की तुलना में 23.24 प्रतिशत बढ़ा है। कृषि मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान भी भारत ने, विश्व खाद्य आपूर्ति में बाधा न जाए इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्यात करना जारी रखा।मार्च से जून के दौरान 25 हजार पांच सौ 52 करोड 70 लाख रूपये की कृषि वस्तुएं निर्यात की गई जबकि वर्ष 2019 में उसी अवधि के दौरान 20 हजार 734 करोड़ 80 लाख रूपये लागत की कृषि वस्तुएं निर्यात की गई थी। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृषि में आत्मनिर्भर महत्वपूर्ण है। कृषि क्षेत्र और उत्पादन में वृद्धि के कारण निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने देश में 66 लाख स्व-सहायता समूह बनाने के लिए सहायता दी है। इनसे सात करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं।ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देशभर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों में महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को मदद दी जा रही है। मिशन ने एक सौ 69 उत्पादक उद्यमों और दो लाख 78 हजार महिला किसानों को मदद दी है।इस अवसर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में खाद्य प्रसंस्करण की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और कृषि तथा बागवानी उत्पादों को खराब होने से बचाने के लिए खाद्य उत्पादों के प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन का बहुत महत्व है।
- -मध्य रेलवे ने रेलवे क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए दो निंजा यूएवी खरीदेनई दिल्ली। ड्रोन निगरानी तकनीक सीमित जनशक्ति वाले व्यापक क्षेत्रों में सुरक्षा निगरानी के मामले में एक महत्वपूर्ण और लागत प्रभावी उपकरण के रूप में उभरी है। भारतीय रेलवे में मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन ने हाल ही में रेलवे परिसर, रेलवे ट्रैक सेक्शन, यार्ड, वर्कशॉप आदि जैसे रेलवे क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए दो निंजा यूएवी खरीदे हैं।रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), मुंबई के चार कर्मचारियों की एक टीम को ड्रोन उड़ान, निगरानी और रखरखाव के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ये ड्रोन रियल टाइम ट्रैकिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग में सक्षम हैं और इन्हें ऑटोमैटिक फेल सेफ मोड पर संचालित किया जा सकता है।रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे सुरक्षा के उद्देश्य से ड्रोन के व्यापक उपयोग की योजना बनाई है। 31.87 लाख रुपये की लागत से अब तक आरपीएफ द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, आधुनिक कोचिंग फैक्टरी, रायबरेली और दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए नौ (09) ड्रोन खरीदे गए हैं। ।भविष्य में 97.52 लाख रुपए की लागत से सत्रह (17) और ड्रोन की खरीद प्रस्तावित है। उन्नीस (19) आरपीएफ कर्मियों को अब तक ड्रोन के संचालन और रखरखाव का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें से 4 ने ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है। छह (06) और आरपीएफ कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।ड्रोन की तैनाती का उद्देश्य, तैनात सुरक्षा कर्मियों की प्रभावशीलता में वृद्धि करना और उन्हें सहायता प्रदान करना है। यह रेलवे की संपत्ति और यार्ड, कार्यशालाओं, कार शेड आदि में सुरक्षा की देखरेख करने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग रेलवे परिसर में आपराधिक और असामाजिक गतिविधियों जैसे जुआ खेलने, कचरा फेंकने और फेरी लगाने वालों आदि पर निगरानी रखने के लिए भी किया जा सकता है। इन्हें डेटा संग्रह के लिए भी तैनात किया जा सकता है और एकत्रित किए गए डेटा का विश्लेषण गाडिय़ों के सुरक्षित संचालन के लिए भी बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।ड्रोन को आपदा स्थलों पर विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों में समन्वय के लिए राहत और बचाव कार्यों, रिकवरी और पुनर्निर्माण जैसी सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। रेलवे संपत्ति पर अतिक्रमण का आकलन करने के लिए रेलवे संपत्ति की मैपिंग करते समय भी यह बहुत उपयोगी हैं। व्यापक स्तर पर भीड़ प्रबंधन प्रयासों के दौरान, यह लोगों के एकत्रित होने के संभावित समय और संख्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है जिसके आधार पर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयासों की योजना बनाई और निष्पादित की जा सकती है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, प्रवासियों की आवाजाही को रोकने और निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।एक ड्रोन कैमरा इतने बड़े क्षेत्र को कवर कर सकता है जिसके लिए 8-10 आरपीएफ कर्मियों की आवश्यकता होती है। इस प्रकार, यह सीमित जनशक्ति के उपयोग में पर्याप्त सुधार ला सकता है। ड्रोन निगरानी को रेलवे की संपत्ति, क्षेत्र की संवेदनशीलता, अपराधियों की गतिविधि आदि के आधार पर तैयार किया गया है। इससे पूरे क्षेत्र की निगरानी के माध्यम से अपराधी की सीधी गिरफ्तारी के लिए निकट की आरपीएफ पोस्ट को सूचित किया जाता है। ऐसे ही एक अपराधी को वाडीबंदर यार्ड क्षेत्र में वास्तविक समय के आधार पर पकड़ा गया था जबकि वह यार्ड में खड़े रेलवे कोच के अंदर चोरी करने की कोशिश कर रहा था।---
- जबलपुर। मप्र के जबलपुर शहर के सतिया कुंआ इलाके में मंगलवार को दो मंजिला मकान ढहने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।गोहलपुर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अखिलेश गौड़ ने बताया कि मकान गिरने से उसके मलबे में परिवार के तीन सदस्य दब गए। उनमें से एक आलोक जैन (45) की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। उन्होंने बतायाा कि शहर के सतिया कुंआ इलाके में यह घटना मंगलवार सुबह 9.45 बजे हुई।जो मकान जमींदोज हुआ वह करीब 70 साल पुराना है। दीपक जैन, आलोक जैन परिवार के साथ इसी पुस्तैनी मकान में रहते थे। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि स्व. ताराचंद जैन का दो मंजिला पुराना मकान था। जिसमें उनके 4 में से दो बेटे दीपक जैन एवं आलोक जैन सपरिवार रहते थे। तीसरा बेटा राजेश जैन पुश्तैनी मकान के सामने और चौथा बेटा कृष्ण कुमार जैन संगम कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
- नई दिल्ली। मद्रास, बाम्बे और दिल्ली आईआईटी ने अटल नवोन्मेष उपलब्धि संस्थान रैंकिंग 2020 में राष्ट्रीय महत्व के केंद्र पोषित संस्थानों की श्रेणी में क्रमश: शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। इस श्रेणी में शीर्ष 10 संस्थानों की सूची में सात आईआईटी शामिल हैं।अटल नवोन्मेष उपलब्धि संस्थान रैंकिंग (एआरआईआईए) शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है, जिसे एआईसीटीई और मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा लागू किया गया है । इसके तहत देश में छात्रों और संकायों के बीच नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को प्रणालीबद्ध रैंकिंग प्रदान की जाती है। इसके तहत छह श्रेणियों के तहत पुरस्कार प्रदान किया गया, जिनमें केवल महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष श्रेणी भी शामिल है। इस विशेष श्रेणी का उद्देश्य महिलाओं को प्रोत्साहित करना और नवाचार व उद्यमिता के क्षेत्र में लैंगिक समानता लाना है। इसके अलावा अन्य पांच श्रेणियों में केंद्र द्वारा वित्त पोषित संस्थान, राज्य द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय, राज्य द्वारा वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान, निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय और निजी संस्थान शामिल हैं ।केंद्र द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान में आईआईएससी, बेंगलोर ने चौथा और आईआईटी खडग़पुर ने पांचवां स्थान हासिल किया । इस श्रेणी में शीर्ष 10 की सूची में सात आईआईटी ने अपना स्थान बनाया जिनमें कानपुर, मंडी और रूड़की शामिल है। राज्य द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय की श्रेणी में इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलाजी, महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया और इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का स्थान रहा । राज्य द्वारा वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान की श्रेणी में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया और इसके बाद पीईएस कालेज आफ इंजीनियरिंग, कर्नाटक तथा कोयंबटूर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, तमिलनाडु का स्थान रहा । निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय की श्रेणी में कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलाजी, ओडिशा को शीर्ष स्थान मिला । केवल महिलाओं वाले उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक विशेष श्रेणी में अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट आफ होम साइंस एंड हायर एजुकेशन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ।एआरआईआईए रैंकिंग जारी करते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, नवोन्मेष हमेशा ही मानव की प्रगति का महत्वपूर्ण तत्व रहा है । शून्य के आविष्कार से लेकर नवोन्मेष तक का भारत में समृद्ध इतिहास रहा है । भारत विश्वगुरू के रूप में जाना जाता था । हमें उस बौद्धिक नेतृत्व को फिर से हासिल करने की जरूरत है। हमें फिर से ज्ञान और नवोन्मेष के केंद्र के रूप में उभरने की जरूरत है। उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि नीति में समझ, महत्वपूर्ण सोच, विश्लेषण और ज्ञान की दुनिया के नए पहलुओं की खोज करने की खुशी पर बहुत जोर दिया जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा, यह बहु-विषयक अध्ययन के माध्यम से विभिन्न विषयों को जोडऩे का प्रयास करता है। सूचना और साक्ष्य के अंशों के बीच इस संबंध को स्थापित करना नवाचार के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है। श्री नायडू ने छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को विकसित करने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया, ताकि वह नौकरी चाहने वाला बनने की बजाय सबसे अलग विचारक, रचनात्मक समस्या हल करने वाला, उद्यमी बन सके। उपराष्ट्रपति ने कहा , हमारे यहां काफी प्रतिभाशाली युवा हैं जो नये विचारों से भरे हैं और उनमें नये पथ पर आगे बढ़ते हुए ऐसे विचारों को लागू करने की इच्छा और जुनून है । युवा हमारे देश के भविष्य को परिभाषित करेंगे । इन्हें प्रोत्साहन, सुविधा और मान्यता प्रदान करने की जरूरत है। उन्हें नये फलक की तलाश करने के लिये जरूरी मार्गदर्शन और स्वतंत्रता प्रदान किये जाने की जरूरत है।इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, यह रैंकिंग हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर है। उनके नेतृत्व में, भारत ने नवाचार के क्षेत्र में अनेक छलांगें लगाईं। वहीं, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करते हुए यह रैंकिंग उनकी आकांक्षाओं का एक सच्चा प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत नवाचार और अनुसंधान के लिए एक राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) स्थापित किया जाएगा।
-
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग पर गड्ढे में पहिया जाने से ऑटो पलट गया। जिससे चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर निगोही मार्ग पर मंगलवार सुबह एक ऑटोशाहजहांपुर की ओर से निगोही जा रहा था। रास्ते में कजरी नूरपुर गांव के सामने पहिया गड्ढे में चला गया, जिससे वह पलट गया। ऑटो पलटने से उसके नीचे दबे चालक को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बमुश्किल बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के गांवों में भी संपर्क किया लेकिन फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद शव को शाहजहांपुर ऑटोस्टैंड भिजवाया, जहां उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी।
-
चितलवाना। राजस्थान में सिवाड़ा से चितलवाना के बीच में पीकअप ट्रोला व मोटरसाइकिल के बीच भिड़त हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी ऊर्जाराम ने बताया कि कारोला निवासी मीठालाल (45) पुत्र तगचंद जैन सिवाड़ा से चितलवाना जाते समय सामने से आ रही पीकअप ट्रॉले से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार के सिर में चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न अर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-मॉडल संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर राष्ट्रीय मास्टर प्लान की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताया जिससे उत्पादकता, ढांचागत सुविधा, आर्थिक प्रगति और युवाओं के लिये अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी-मॉडल संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर राष्ट्रीय मास्टर प्लान की तैयारी की समीक्षा के लिये बैठक की अध्यक्षता की। यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिससे उत्पादकता, ढांचागत सुविध, आर्थिक प्रगति और युवाओं के लिये अवसर बढ़ेंगे। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य भी शामिल थे।
-
वीएसके कौमुदी आंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव नियुक्त
नई दिल्ली। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वीएसके कौमुदी गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) होंगे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। अस्थाना वर्तमान में यहां नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। आदेश में कहा गया है कि अस्थाना पद का कार्यभार संभालने की तारीख से 31 जुलाई 2021 तक बीएसएफ महानिदेशक के रूप में रहेंगे। अगले साल 31 जुलाई उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। वह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पास स्वापक नियंण ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है। वहीं, कौमुदी आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार कौमुदी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। वह 30 नवंबर 2022 तक इस पद पर रहेंगे जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। उत्तर प्रदेश कैडर के जावेद अख्तर को महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस और होमगार्ड नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर 31 जुलाई 2021 तक रहेंगे जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। वर्तमान में वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। -
रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेना जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बेगमगंज थाना क्षेत्र के बांसादेही गांव के पास सड़क किनारे बारिश के पानी से भरे एक गड्डे में डूबने से सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गयी। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) ओपी त्रिपाठी ने बताया कि बेगमगंज थाना क्षेत्र में ग्राम बांसादेही से ग्राम जेरा तक एक सड़क का निर्माण एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिये सड़क के पास ही जमीन से मुरम मिट्टी खोदकर उपयोग में ली गयी। इससे गड्डे हो गये तथा बारिश में इन गड्डों में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को बांसादेही गांव के तीन बच्चे निकिल राज (14), अनुज राज (10) और आशीष राज (11) पानी से भरे एक गड्डे में नहाने गये थे। नहाने के दौरान अचानक अनुज पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में निकिल भी उसकी ओर गया लेकिन दोनों पानी में डूबने लगे। जबकि तीसरे बच्चे आशीष ने भागकर गांव वालों को इसकी खबर दी। उन्होंने बताया कि जब तक गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। -
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने को मंजूरी दे दी। यह जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है।
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के मसौदे में मंत्रालय का नाम बदलने समेत कई अहम सिफारिशें की गयी थीं। पिछले ही महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस नीति को मंजूरी दी थी। सोमवार रात प्रकाशित गजट अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने को मंजूरी दे दी है। अधिसूचना के अनुसार अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्थान पर शिक्षा मंत्रालय लिखा जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय का नाम 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर दिया गया था। इसके अगले साल एनईपी लायी गयी थी और उसे 1992 में संशोधित किया गया था। पी वी नरसिम्हा राव, राजीव गांधी मंत्रिमंडल में पहले मानव संसाधन विकास मंत्री बने थे।
नरेंद्र मोदी सरकार ने इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन की अगुवाई में एक समिति को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने का जिम्मा सौंपा था। समिति ने पहला प्रस्ताव मंत्रालय का नाम फिर बदलने का रखा था। वर्ष 2018 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष और कान्फ्रेंस ऑन एकेडमिक लीडरशिप ऑन एजुकेशन फॉर रिसर्जेंस की संयुक्त संगठन समिति के भी अध्यक्ष राम बहादुर राय ने यह विचार रखा था।
-- -
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आई.आई.टी दिल्ली के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने पिछले पांच वर्षों में पांच सौ से अधिक पेटेंट दर्ज कराये हैं और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों में दस हजार से अधिक रिसर्च पेपर छपवाये हैं।
आईआईटी दिल्ली की अनुसंधान परियोजनाओं में पिछले पांच वर्षों में प्रतिस्पर्धी अनुदान सहायता के रूप में चार गुना बढोतरी हुई है और यह वर्ष 2016 में एक सौ करोड रूपये से बढकर 2019 में करीब चार सौ करोड रूपये हो गई है। आईआईटी दिल्ली के पूर्व विद्यार्थियों ने करीब आठ सौ स्टार्टअप्स बनाये हैं जो देश की किसी भी अन्य संस्था के पूर्व छात्रों की तुलना में अधिक है। भारतीयों द्वारा दुनियाभर में बनाये गये एक अरब डॉलर से अधिक लागत के 30 स्टार्टअप्स में से 15 आईआईटी दिल्ली के पूर्व विद्यार्थी रहे हैं। आईआईटी दिल्ली के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने स्टार्टअप्स के जरिये रोजगार के तीन करोड से अधिक अवसर पैदा किए हैं और निवेश के रूप में 19 अरब डॉलर जुटाये हैं।--- - नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - आईआईटी और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में किए जाने वाले शोध समाज के लिए प्रासंगिक होने चाहिए।वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली आईआईटी के हीरक जयंती समारोह का आज उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को जलवायु परिवर्तन से लेकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय संस्थानों को दुनिया के सबसे अच्छे संस्थानों में तभी गिना जाएगा जब वे राष्ट्र के सामने आने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान खोज लेंगे।अनुसंधान और विकास परियोजनाओं में अधिक निवेश का आह्वान करते हुए उपराष्ट्रपति ने निजी क्षेत्र से ऐसी परियोजनाओं की पहचान करने और उन्हें उदारतापूर्वक धन उपलब्ध कराने का आग्रह किया।किसानों और ग्रामीण भारत के सामने आने वाली समस्याओं पर ध्यान देने के लिए आईआईटी के छात्रों का आह्वान करते हुए श्री नायडू ने उनसे न केवल कृषि-उत्पादन बढ़ाने के लिए काम करने को कहा, बल्कि विशेष रूप से पौष्टिक और प्रोटीन युक्त भोजन के उत्पादन पर भी ध्यान देने को कहा।नई शिक्षा नीति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि इससे भारत को विश्व का क प्रमुख शिक्षा केन्द्र बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर के शीर्ष 500 संस्थानों में केवल आठ भारतीय संस्थान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को बदलना होगा। श्री नायडू ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों के मानकों और गुणवत्ता में मौलिक सुधार लाने के लिए सभी हितधारकों, सरकारों, विश्वविद्यालयों, शिक्षाविदों और निजी क्षेत्र को मिलकर ठोस और सामूहिक प्रयास करना होगा।श्री नायडू ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान अब नौकरी तलाशने वालों की जगह नौकरी प्रदाता तैयार कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्?ली का हीरक जयंती प्रतीक चिन्ह और रणनीतिक दस्तावेज भी जारी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- जयपुर/बाड़मेर। राजस्थान के अजमेर और बाड़मेर में अलग-अलग हादसों में दो भाइयों और एक बहन सहित पांच लोगों की मौत हो गई।अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात बाइक के फिसलकर तालाब में गिर जाने से दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमू (26) और प्रदीप सिंह (25) के रूप में की गई है। दोनों बाइक से मदनगंज इलाके में एक मंदिर से लौट रहे थे। बाइक फिसलकर तालाब में गिर गई जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।एक अन्य हादसे में राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक डिग्गी (छोटे तालाब) में डूबने से दो भाइयों और एक बहन की मौत हो गयी। थाना अधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि सोमवार सुबह प्रहलाद पूरा गांव के निवासी दो भाई कुंए के बाहर बनी डिग्गी में स्नान करने के लिए उतरे। इस दौरान पांव फिसलने से दोनों डूबने लगे। वहां मौजूद उनकी बहन भी अपने भाइयों को बचाने के लिए डिग्गी में कूद पड़ी। लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गयी। सांदू ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राणाराम (15), जसाराम (13) और गुड्डी (18) के रूप में की गई है। (प्रतिकात्मक फोटो)
-
नई दिल्ली। महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में दिल का दौरा पडऩे से आज सुबह निधन हो गया। पंडित जसराज ने न्यूजर्सी में ही थे। उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली। उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी।
पंडित जसराज के परिवार ने एक बयान में कहा, बहुत दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका के न्यूजर्सी में अपने आवास पर आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण स्वर्ग के द्वार पर उनका स्वागत करें जहां वह अपना पसंदीदा भजन-ओम नमो भगवते वासुदेवाय उन्हें समर्पित करें। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने आगे कहा , आपकी प्रार्थनाओं के लिये धन्यवाद। बापूजी जय हो ' इस साल जनवरी में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले पंडित जसराज ने आखिरी प्रस्तुति नौ अप्रैल को हनुमान जयंती पर फेसबुक लाइव के जरिये वाराणसी के संकटमोचन हनुमान मंदिर के लिये दी थी।--- - - जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगीनई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-नीट और संयुक्त प्रवेश परीक्षा-जेईई को स्थगित करने संबंधी याचिका आज खारिज कर दी।न्यायालय ने कहा कि छात्रों के भविष्य को बहुत समय तक अधर में लटकाए नहीं रखा जा सकता। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक सितम्बर से छह सितम्बर के बीच और मेडिकल प्रवेश परीक्षा 13 सितम्बर को आयोजित कराई जायेगी।न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने विभिन्न राज्यों के 11 उम्मीदवारों द्वारा इन प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने संबंधी याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि सभी सावधानियों का पालन करते हुए जीवन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
- नई दिल्ली। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सरकार 24&7 पुनर्वास हैल्पलाइन शुरू करने की तैयारी कर रही है।सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने कहा कि हैल्पलाइन का संचालन 25 संस्थानों के जरिए 13 भाषाओं में किया जाएगा। विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी, डीईपीडब्ल्यूडी मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास को समर्पित 24 घंटे एवं सातों दिन के लिए हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है जिससे नागरिक इस परेशानी का सामना करने के तरीके जान सकेंगे। यह हेल्पलाइन 25 संस्थानों के जरिए 13 भाषाओं में संचालित होगी।