- Home
- बिजनेस
- मुंबई। रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि सरकार ने उसके डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, "केंद्र सरकार ने 21 जून, 2021 को श्री महेश कुमार जैन का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 22 जून, 2021 से दो साल के लिए या अगला आदेश आने तक के लिए, इनमें से जो भी पहले होगा, फिर से डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।" जैन को जून, 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था।रिजर्व बैंक में नियुक्ति से पहले वह आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक थे। माइकल पात्र, एम राजेश्वर राव और टी रबिशंकर रिजर्व बैंक के तीन अन्य सेवारत डिप्टी गवर्नर हैं।
- मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 334 अंक टूटकर बंद हुआ। बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एल एंड टी की अगुवाई में यह गिरावट आयी। तीस शयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 333.93 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,941.64 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत टूटकर 15,635.35 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 2 प्रतिशत का नुकसान एल एंड टी को हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाइटन, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स समेत अन्य शेयर लाभ में रहे।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘वित्त, वाहन और आरआईएल में बिकवाली दबाव से घरेलू शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट आयी।'' उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख खंडवार सूचकांकों में बिकवाली दबाव रहा। निवेशकों ने अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के महत्वपूर्ण आंकड़े जारी होने से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। एशिया के अन्य बाजारों में सोल, तोक्यो और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि शंघाई लाभ में रहा।यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.48 पर पहुंच गया।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) ने देश की पहली वोल्टेज सोर्स कन्वर्टर (वीएससी) आधारित हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) ट्रांसमिशन प्रणाली चालू की है। बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इससे देश के दक्षिणी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी। बयान के अनुसार पावरग्रिड ने ± ±320 केवी, 2000 मेगावाट (एमडब्ल्यू), पुगलूर (तमिलनाडु) -त्रिचूर (केरल) वोल्टेज सोर्स कन्वर्टर आधारित एचवीडीसी सिस्टम के मोनोपोल-1 को मंगलवार को चालू कर दिया। पुगलूर-त्रिचूर एचवीडीसी सिस्टम पर 5,070 करोड़ रुपये की लागत आयी है। यह रायगढ़-पुगलूर-त्रिचूर 6000 मेगावाट एचवीडीसी सिस्टम का हिस्सा है। यह त्रिचूर स्थित वीएससी एचवीडीसी स्टेशन के माध्यम से केरल को 2000 मेगावाट बिजली भेजने में काम आएगी। पावरग्रिड ने इस परियोजना के लिए पहली बार इस अत्याधुनिक वीएससी तकनीक का उपयोग किया है।वीएससी तकनीक से पारम्परिक एचवीडीसी प्रणाली की तुलना में भूमि की आवश्यकता खासी घट जाती है और यह ऐसे क्षेत्रों के लिए खासा अनुकूल है, जहां जमीन की कमी है। यह स्मार्ट ग्रिड के विकास को भी सुगम बनाता है। इस परियोजना की एक खास विशेषता ओवरहेड लाइन और अंडग्राउंड केबिल का संयोजन है, जो केरल में पारेषण कॉरिडोर की सीमित उपलब्धता का हल निकालती है।
- मुंबई । कराधान का बोझ, विशेषरूप से सामानों पर लगने वाला अप्रत्यक्ष कर परिवारों को उपभोग पर अधिक खर्च करने से रोक रहा है। एक घरेलू रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को यह बात कही। रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि हाल के समय में परिवारों पर कर का बोझ बढ़ा है।रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कॉरपोरेट के लिए आयकर दर को सुसंगत किया गया है। लेकिन परिवारों के लिए ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है और उन्हें ऊंचा कर ही अदा करना पड़ रहा है। इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि परिवारों पर कर के बोझ से उपभोग या खपत में सुधार प्रभावित हो सकता है। महामारी से पहले ईधन पर उत्पाद शुल्क के जरिये अप्रत्यक्ष कर में वृद्धि और दूसरी लहर से लोग प्रभावित हुए हैं।इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि परिवारों पर कर का कुल बोझ बढ़कर 75 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो वित्त वर्ष 2009-10 में 60 प्रतिशत था। इसकी मुख्य वजह ईंधन पर ऊंचा उत्पाद शुल्क और कॉरपोरेट कर की दरों में कमी है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनी कर की दर को रोजगार सृजन और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल करने की दृष्टि से सुसंगत बनाया गया है। उसने इस कदम का समर्थन करते हुए इसे बेहतर बदलाव बताया, क्योंकि इससे हमारी निर्यात प्रतिस्पर्धा प्रभावित हुई है। इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि करों, विशेषरूप से अप्रत्यक्ष करों की वजह से परिवारों की स्थिति खराब हुई है। उत्पाद शुल्क में वृद्धि से पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है और इससे परिवारों का बजट प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप दोनों तरीके से प्रभावित हो रहा है।
- नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 रोधी टीकों - कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 44 करोड़ खुराक के लिए आर्डर दिया है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि केंद्र राज्यों के खरीद कोटे को अपने हाथों में ले लेगा तथा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्यों को टीके मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि निर्माताओं द्वारा कोविड टीकों की इन 44 करोड़ खुराकों की आपूर्ति अगस्त और दिसंबर के बीच की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों में बदलाव की कल प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बाद केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड की 25 करोड़ खुराक तथा भारत बायोटेक को कोवैक्सीन की 19 करोड़ खुराक के लिए आर्डर दिया है। उन्होंने कहा, "इसके अतिरिक्त, दोनों कोविड टीकों की खरीद के लिए 30 प्रतिशत अग्रिम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को जारी कर दिए गए हैं।'' अधिकारी ने कहा कि केंद्र इस साल 16 जनवरी से "सरकार के समग्र दृष्टिकोण" के तहत प्रभावी टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रयासों का समर्थन कर रहा है। केंद्र को मिले विभिन्न ज्ञापनों के के आधार पर, टीकाकरण रणनीति के तीसरे चरण 18 साल से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू किया गया था। अधिकारी ने कहा, "अब देश भर में टीकाकरण अभियान को और अधिक व्यापक बनाने के मकसद के बीच, 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टीके की खुराक मुफ्त में ले सकते हैं।
- न्यूयॉर्क। ऐप्पल ने वीडिया कांफ्रेस के जरिए आयोजित अपने दूसरे डेवलपर कांफ्रेंस की शुरुआत आईफोन, दूसरे उपकरणों के लिए नये सॉफ्टवेयर की झलक पेश करने के साथ की। प्रस्तुति में भुगतान वाले आईक्लाउड खातों के लिए निजता के ज्यादा विकल्पों और एक 'फाइंड माई' सेवा के बारे में बताया गया जो सही तरह के काम न करने वाले एयरपॉड को तलाशने में मदद करती है। हालांकि प्रस्तुति में किसी उत्पाद से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा नहीं की गयी।ऐप्पल के सीईओ टिम कुक, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडेरिघी और दूसरे अधिकारियों ने मैकबुक, आईमैक, आईफोन, आईपैड और वॉच सहित ऐप्पल के कई उपकरणों के लिए सॉफ्टवेयर के अपडेट की झलक पेश की। कंपनी का नया मैकओएस सॉफ्टवेयर लोगों को एक माउस और कीबोर्ड की मदद से एक साथ आईमैक डेस्कटॉप कंप्यूटर, मैकबुक लैपटॉप और आईपैड को नियंत्रित करने की सुविधा देता है। ऐप्पल अपने भुगतान वाली आईक्लाउड योजनाओं के लिए निजता की और सुविधाएं पेश कर रही है जिनमें उपयोगकर्ता का ईमेल पता, इनक्रिप्ट वीडियो को छिपाने की सुविधा सहित अन्य शामिल हैं।
- नई दिल्ली। रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 190 रुपये की तेजी के साथ 48 हजार 320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इसी तरह चांदी भी 125 रुपये बढ़कर 70 हजार 227 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70 हजार 102 रुपये प्रति किलोग्राम था। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे कमजोर होकर 72.89 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव गिरावट के साथ 1,890 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि विदेशी जिंस बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद नीचे आ गया।
- नई दिल्ली। इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में हुराकन ईवीओ रियल व्हील ड्राइव स्पाइडर पेश की। इसकी शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल में वी10 इंजन लगा है, जो 610 एचपी की शक्ति देता है। यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.5 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है। लैम्बॉर्गिनी के क्षेत्रीय निदेशक एशिया-प्रशांत फ्रांसिस्को स्कारडाओनी ने कहा कि यह मॉडल भारत के सुपर स्पोर्ट्स कार बाजार में एक नई जान डालेगा। लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीति बाजारों में से है। हम अपने ग्राहकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए यहां लगातार निवेश कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। रिहंद द्वारा 45 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (रूह्रस्स्) की स्थापना रिहंद नगर स्थित धन्वन्तरी अस्पताल में की गयी। ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री बालाजी आयंगर द्वारा किया गया।श्री आयंगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं इसलिए एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन ने धन्वन्तरी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (रूह्रस्स्) लगाने का निर्णय लिया। इस ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम के जरिये 12 से 14 रोगियों को एक साथ जीवनदायिनी ऑक्सीजन सपोर्ट मिल सकेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) के एन रेड्डी, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (टी एस) ए के पपनेजा, सी एम ओ (रिहंद) डॉ. रेनू सक्सेना, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) एस वीडी रवि कुमार, के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- मुंबई। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट तथा एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52.94 अंक यानी 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 52,275.57 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत टूटकर 15,740.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एसबीआई का शेयर एक प्रतिशत से अधिक टूट गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और एचसीएल टेक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार लगभग स्थिर बंद हुए।'' उन्होंने कहा कि जहां वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया, वहीं आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों से बाजार को समर्थन मिला। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 71.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
- नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आगामी वीवो वाई-श्रृंखला के स्मार्टफोन का प्रचार करेंगी। मोबाइल फोन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि सारा इस उपकरण के विभिन्न मार्केटिंग अभियान में दिखाई देंगी।वीवो ने अपने विभिन्न प्रचार अभियानों के लिए अभिनेता आमिर खान और क्रिकेटर विराट कोहली को भी ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।वीवो ने बयान में कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को आगामी वाई-श्रृंखला के स्मार्टफोन के लिए चीफ स्टाइल आइकन बनाया गया है। वह स्टाइलिश वाई श्रृंखला के स्मार्टफोन के लिए प्रचार अभियान में दिखाई देंगी। इसकी शुरुआत वाई73 के साथ होगी। बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी के अनुसार, जनवरी-मार्च, 2021 की तिमाही में 17.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वीवो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरे स्थान पर थी।---
- नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच कई राज्यों द्वारा अंकुशों में ढील दिए जाने के बाद सोमवार को सेंसेक्स 228 अंक के उछाल के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में बढ़त से भी बाजार को रफ्तार मिली। हालांकि, कमजोर वैश्विक रुख से बाजार का लाभ सिमट गया।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुलने के बाद अंत में 228.46 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,328.51 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चस्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.40 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,751.65 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक 4.44 प्रतिशत चढ़ गया। एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा तथा एलएंडटी शेयर भी लाभ में रहे। सेंसेक्स की बढ़त में करीब आधा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर 4.43 प्रतिशत तक टूट गए।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बाद राज्यों ने कारोबारी अंकुशों को हटाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि निजी बैंकों, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों में अच्छा लाभ देखने को मिला।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले घरेलू बाजार आज लाभ में बंद हुए। अंकुशों में ढील की उम्मीद तथा कोविड-19 टीकाकरण नीति से बाजार में आशा का संचार हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.38 प्रतिशत तक चढ़ गए।अन्य एशियाई बाजारों चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 72.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
- नई दिल्ली। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा घोषित अबतक का सबसे ऊंचा वार्षिक बोनस है।कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 2020-21 के लिए सभी पात्र पॉलिसीधारकों को 867 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा आज की तारीख तक घोषित सबसे ऊंचा बोनस है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 10 प्रतिशत अधिक है। ोनस कंपनी के भागीदार पॉलिसीधारक कोषों द्वारा जुटाए गए लाभ का एक हिस्सा होता है। 31 मार्च, 2021 तक सभी भागीदार पॉलिसियां इस बोनस को पाने की पात्र होंगी। इसे पॉलिसीधारकों के लाभ में डाला जाएगा। इससे 9.8 लाख भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा।
- मुंबई । घरेलू शेयर बाजार के नए शिखर पर पहुंचने के साथ वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ब्रोकरेज कंपनियों ने पिछले साल अप्रैल से 31 मई 2021 तक हर महीने औसतन 13 लाख नए डीमैट खाते खोले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों के अनुसार 31 मई 2021 तक बाजार में खुदरा निवेशकों की कुल संख्या 6.97 करोड़ हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पिछले वर्ष मार्च में कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद शेयर बाजार में एक महीने के अंदर 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। जिसके बाद बाजार जून में पुन: तेजी में लौट आया था।बीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा कि ब्रोकरेज कंपनियों और शेयर बाजारों ने पिछले 14 महीनों के दौरान हर महीने 12 से 15 लाख नए डीमैट खाते खोले हैं। इनमे से चालीस प्रतिशत डिमैट खाते बीएसई से जुड़ी ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा खोले गए। उन्होंने कहा, ''बीएसई ने पिछले 15 महीनों में सभी सदस्यों के लिए कुल मिलाकर लगभग 40 प्रतिशत अधिक निवेशक खाते जोड़े हैं। निवेशकों के खातों में बढोत्तरी दर्शाता है कि ऑटोमेशन और मोबाइल ट्रेडिंग से स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश देश के हर हिस्से में पंहुच गया है।'' बीएसई के अनुसार 31 मई तक देश में कुल 6.9 करोड़ डीमेट खाते थे। जिसमें से 25 प्रतिशत खाते महाराष्ट्र से जबकि 85.9 खाते गुजरात से हैं। गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश से 52.3 लाख , तमिलनाडु 42.3 लाख और कर्नाटक से 42.2 लाख का नंबर है।इसके अलावा बंगाल से 39.5 लाख, दिल्ली से 37.3 लाख, आंध्र प्रदेश से 36 लाख, राजस्थान से 34.6 लाख, मध्य प्रदेश से 25.7 लाख, हरियाणा से 21.2 लाख, तेलंगन से 20.7 लाख, केरल से 19.4 लाख, पंजाब से 15.2 लाख और बिहार से 16.5 लाख डीमेट खाते हैं। सेबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक साल से अधिक समय के लिए उपयोग नहीं किये जाने वाले डीमेट खातों को असक्रिय माना जाता है।
- नई दिल्ली। मारुति कंपनी की 3 डोर एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी की काफी दिनों से चर्चा हो रही है। इस कार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 3 डोर जिम्नी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। खबरों से अनुसार कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है।रिपोट्र्स के मुताबिक मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100 वीपीएच का पावर और 130 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। इस कार के 5 डोर वर्जन के इंडिया लॉन्च की चर्चा लंबे समय से चल रही है। कंपनी ने विदेश में इस ऑफ रोडर कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। मौजूदा समय में कंपनी कार के 3 डोर वेरियंट की सप्लाई बढ़ा रही है।इस कार की क्या कीमत होगी, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
- नई दिल्ली। वाहन ईधन की कीमतों में रविवार को एक और वृद्धि हुई। इससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। वहीं डीजल पहली बार 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल का दाम 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। वाहन ईंधन कीमतों में चार मई से 20 बार बढ़ोतरी हुई है। इससे देश के विभिन्न हिस्सों में अब पेट्रोल ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। अभी छह राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल 95.09 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है। वहीं डीजल 86.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।स्थानीय करों मसलन मूल्य वर्धित कर (वैट) तथा ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं। वाहन ईंधन की खुदरा कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढऩे की वजह से ऊपर जा रही हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि बढ़ती मांग की वजह से बाजार ओपेक और उसके सहयोगियों के अतिरिक्त उत्पादन का उपयोग कर सकेगा। ब्रेंट कच्चा तेल इस समय 72 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है। यह दो साल में पहली बार इस स्तर पर पहुंचा है। देश में राजस्थान पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट लगाता है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है। मुंबई देश का पहला महानगर है जहां 29 मई को पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंचा था। मुंबई में इस समय पेट्रोल 101.3 रुपये और डीजल 93.35 रुपये प्रति लीटर है।इस साल चार मई के बाद पेट्रोल, डीजल के दाम में 20 बार वृद्धि हुई है। इस दौरान पेट्रोल का दाम 4.69 रुपये और डीजल का दाम 5.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिन के भावों के औसत के आधार पर रोजाना घरेलू बाजार में दाम तय करतीं हैं।
-
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र का योगदान वर्तमान 30 प्रतिशत से बढ़ा कर 40 प्रतिशत तक पहुंचाने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। गडकारी ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि स्थितियां अनुकूल होंगी क्यों कि दुनिया अब चीन की जगह भारत का पक्ष ले रही है। एमएसएमई मंत्री गडकरी ने कहा , ‘ हमें जीडीपी में वृद्धि और कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर तेज करने की आवश्यकता है।हम भारत को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं के स्तर पर ले जा सकते हैं। उन्होंने खाद्य तेल के मामले में भारत को आत्म निर्भर बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी से सम्पूर्ण विश्व संकट में है। उन्होंने कहा , ‘ कोविड19 महामारी के विरुद्ध यह युद्ध हम जीत कर रहेंगे।' गडकरी ने यह भी बताया कि अमेरिका की ट्रिटॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल एलएलसी शीघ्र ही भारत के बाजार में उतरने वाली है। इस कंपनी का बैटरी चालित ट्रक अमेरिका की टेस्ला कंपनी की कार से भी अच्छा है। - नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी, पेटीएम ने बताया कि वित्तवर्ष 2020-21 में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा गिरावट दर्शाता 1,704 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। कंपनी को वित्तवर्ष 2019-20 में 2,943.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। संपर्क करने पर, पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "विशेष रूप से पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में महामारी के कारण हमारे व्यावसायिक भागीदारों के व्यवसाय में महत्वपूर्ण व्यवधान होने के बाद भी, दूसरी छमाही में स्थिति में मजबूत वसूली से हमारे हमारे राजस्व पर प्रभाव हल्का ही रहा।" यह लगातार दूसरा वित्तवर्ष है जब कंपनी ने घाटे में कमी दिखायी है।कंपनी का कुल राजस्व पिछले वर्ष के 3,540.77 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2020-21 में लगभग 10 प्रतिशत घटकर 3,186 करोड़ रुपये रहा। रिपोर्ट में कहा गया है, "कोविड-19 महामारी भातर और दुनिया हर जगह फैली है। इसका स्थानीय और वैश्विक हर स्तार की आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ा है। भारत सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने और निगमों और व्यक्तियों पर होने वाले आर्थिक प्रभाव को सीमित करने के लिए कई उपाय किए हैं।'' पेटीएम की अधिकृत शेयर पूंजी 104.1 करोड़ रुपये है जो दस-दस रुपये के अंकित मूल्य वाले 10.41 लाख शेयरों के रूप में है।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कोविड-19 से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीमा कंपनियों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत के दावों का तेजी से निपटान करने को कहा।एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ वर्चुअल बैठक में वित्त मंत्री ने इन योजनाओं के तहत जरूरी दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को तर्कसंगत बनाने पर जोर दिया जिससे दावों का निपटान तेजी से किया जा सके। सीतारमण ने कहा कि पीएमजीकेपी योजना के तहत अब तक 419 दावों का निपटान किया गया है और नामितों के खातों में 209.5 करोड़ रुपये डाले गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों द्वारा दस्तावेज भेजने में देरी के मुद्दे के हल को एक नई प्रणाली तय की गई है। इसके तहत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक सामान्य प्रमाणपत्र तथा नोडल राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा इसकी पुष्टि दावों के निपटान के लिए पर्याप्त होगी।सीतारमण ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के प्रयासों की सराहना की। इस योजना प्रबंधन की जिम्मेदारी इसी कंपनी की है। उन्होंने लद्दाख का उदाहरण दिया जहां जिला मजिस्ट्रेट का प्रमाणपत्र मिलने के चार घंटे के अंदर दावे का निपटान कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने राज्यों को निर्देश दिया कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड-19 दावों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें। पीएमजेजेबीवाई के तहत कुल 9,307 करोड़ रुपये के 4.65 लाख दावों का निपटान किया गया है। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीआई) की भी समीक्षा की। 31 मई, 2021 तक 1,629 करोड़ रुपये कुल 82,660 दावों का निपटान किया गया है। वित्त मंत्री ने बीमा कंपनियों और बैंकों द्वारा दावों के तेजी से निपटान के लिए हालिया प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान बीमा कंपनियों के अधिकारियों को मृत बीमाधारक के नामित के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए।
- नयी दिल्ली ।आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि वह सात जून को एक नया पोर्टल शुरू कर रहा जिस पर करदाता आनलाइन विवारण प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पोर्टल प्रस्तुत विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग (पक्के अभिलखन) की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन (www.incometax.gov.in) सात जून को शुरू किया जाएगा। इससे करदाताओं को विवरण प्रस्तुत करने में सहजता का अनुभव होगा। बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नयी कर भुगतन प्रणाली भी 18 जून को शुरू करने जा रहा है।पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें।-file photo
- नई दिल्ली। मई 2021 में भारत सरकार का वस्तु एवं सेवा कर (त्रस्ञ्ज) कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि अप्रैल महीने में यह 1.41 लाख करोड़ रुपए था। लगातार 8वें महीने इसका कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। हालांकि अप्रैल 2021 की तुलना में मई का मासिक संग्रह 27 प्रतिशत कम है। सरकार द्वारा जारी किये गए इन आंकड़ों में 4 जून तक के घरेलू लेनदेन से सम्बंधित जीएसटी संग्रह शामिल है।वित्त मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ावित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन मई में 1,02,709 करोड़ रुपए रहा है। इस अवधि में सकल जीएसटी राजस्व मार्च 2021 में 1,02,709 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी के 17,592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 22,653 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी के 53,199 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 26,002 करोड़ रुपये सहित) और उपकर के 9,265 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 868 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।नियम में बदलाव के कारण फाइनल डेटा में होगा बदलावसरकार ने नियमों में भी बदलाव किया है। नए नियम के तहत जिन लोगों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से ज्यादा है, वे अब अगले महीने के 4 तारीख तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं। बताना चाहेंगे कि इस नियम के मुताबिक मई माह के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 4 जून तक थी, जो पहले के नियम के मुताबिक 20 मई थी। इसके अलावा जिनका टर्नओवर 5 करोड़ से कम है, वे जुलाई के पहले सप्ताह तक बिना लेट फाइन के रिटर्न फाइल कर सकते हैं।आठवीं बार 1 लाख करोड़ के पारजीएसटी राजस्व लगातार आठवीं बार (अक्टूबर 2020 से लेकर अबतक) 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी होने, महामारी की दूसरी लहर के बाद आर्थिक सुधारों का स्पष्ट संकेत हैं। पिछले कुछ महीनों में कर राजस्व में लगातार वृद्धि में जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणालियों तथा प्रभावी कर प्रशासन सहित कई स्रोतों से डेटा का उपयोग करके नकली बिलिंग के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन के चलते जीएसटी में इजाफा हुआ है।
- - पानी की खपत को कम करने, उसका फिर से इस्तेमाल करने और उसे रीसाइकिल करने की दिशा में एक खास पहलनई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने प्रतिष्ठित यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस तरह एनटीपीसी कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गया है। साथ ही, इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह बिजनेस लीडर्स के एक ऐसे समूह में शामिल हो गए हैं जो जल प्रबंधन के बढ़ते महत्व को पहचानते हैं और इस बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। एनटीपीसी ने जल प्रबंधन पर प्रभावी तौर पर ध्यान देते हुए अपने संयंत्रों में पहले ही कई उपाय किए हैं। अब वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर करने के बाद एनटीपीसी विद्युत उत्पादन की अपनी मुख्य व्यावसायिक गतिविधि को अंजाम देते हुए जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए 3 आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) को और अधिक बढ़ावा देगा।सीईओ वाटर मैंडेट एक संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल है जो पानी, स्वच्छता और सतत विकास लक्ष्यों पर बिजनेस लीडर्स को एकजुट करती है और पानी और स्वच्छता एजेंडा को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों की प्रतिबद्धता और प्रयासों को प्रदर्शित करती है। सीईओ वाटर मैंडेट को जल संबंधी व्यापक रणनीतियों और नीतियों के विकास, कार्यान्वयन और प्रकटीकरण में कंपनियों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है। यह कंपनियों को समान विचारधारा वाले व्यवसायों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, सार्वजनिक प्राधिकरणों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ साझेदारी करने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है।दुनिया के कई हिस्सों में पानी और स्वच्छता दोनों क्षेत्रों में बढ़ते संकट के कारण सभी उद्योगों में कंपनियों के लिए अनेक नए जोखिम सामने आए हैं और कुछ मामलों में अनेक नए अवसर भी उपलब्ध हुए हैं। एनटीपीसी जल नीति को लागू करने के माध्यम से जल स्थिरता के मुद्दों को सक्रिय रूप से संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो जल प्रबंधन रणनीतियों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं, प्रथाओं और अनुसंधान पहलों की स्थापना के लिए एक निर्देश के रूप में काम करेगा।
-
जिन्दल स्टील में विश्व पर्यावरण दिवस : एक चेतना
पर्यावरण सहेजने की निरन्तरता एवं सजगता बनी रहनी आवश्यक : प्रदीप टण्डन
विश्व पर्यावरण दिवस पर ट्वीटर पर अपने संदेश में अपने सपनों के विश्व की पुनर्कल्पना करने, पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापित करने का किया आह्वान
जेएसपीएल की रायपुर मशीनरी डिवीजन में प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने कटहल, जामुन और आम का पौधरोपण कर पर्यावरण चेतना का संदेश दिया
रायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने संसार को संवारने का आह्वान किया है। ट्वीटर पर दिये अपने संदेश में उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण विरासत में देने के लिए हमें अपने सपनों के विश्व की पुनर्कल्पना, पुनर्निर्माण और उसे पुनर्स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर आज जेएसपीएल मशीनरी डिवीजन में प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने कटहल, जामुन और आम के पौधे लगाकर पर्यावरण चेतना का संदेश दिया।
अपने ट्वीट में श्री नवीन जिन्दल ने संदेश दिया कि भावी पीढ़ी के लिए हमें काम करना चाहिए और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संतुलन स्थापित करने की दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि कंपनी प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को निर्माण सामग्री में बदलने का काम पूरी संवेदना और समर्पण के साथ कर रही है। जेएसपीएल ने ओडिशा के अंगुल प्लांट में टाउनशिप का निर्माण फ्लाई ऐश से तैयार ईंटों से किया है।
रायपुर में मशीनरी डिवीजन की हरियाली पर्यावरण के प्रति संस्थान और कर्मचारियों की चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण है। फलदार पौधे रोपित करने के उपरांत प्रदीप टंडन ने कहा कि पूर्व में रोपित किए गए पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित होते देखकर एक अलग ही आत्मीयता एवं सुकून हमारे चेहरों पर दिखाई देता है। आम के फलदार वृक्ष की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये भी कभी हमलोगों द्वारा ही रोपित किए गए थे जो आज न सिर्फ छाया और हमें ऑक्सीजन दे रहे हैं बल्कि हमारे इस कारखाने में बाग जैसा अहसास भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस भयावह माहौल में ये वृक्ष हमारी आत्मा को प्रफुल्लित रखते हैं और जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर कारखाना प्रमुख वाइस - प्रेसिडेंट नीलेश टी. शाह, युनिट हेड अरविन्द तगई कार्मिक प्रमुख सूर्योदय दुबे, उद्यानिकी प्रमुख प्रशांत साहू एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी उपस्थित थे। - नई दिल्ली। जियो कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 39 रुपए का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। इसमें डाटा, कॉलिंग, ऐप्स का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के सबसे सस्ते प्लान में और क्या-क्या लाभ दिए जा रहे हैं।यह कंपनी का ऑल इन वन प्लान है। इसमें यूजर्स को 14 दिन की वैधता दी जाती है। साथ ही 100 एमबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 1400 एमबी डाटा मिलता है। इस प्लान के जरिए यूजर्स किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज, जियो सेक्युरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में बाय वन गेट वन ऑफर भी पेश किया गया था। इसका मतलब अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको इसी कीमत का एक और प्लान फ्री मिल जाएगा।जियो के अन्य प्लान:इस कैटेगरी में 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये, 185 रुपये और 749 रुपये का प्लान भी शामिल है। इनमें भी यूजर्स को डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें भी बाय वन गेट वन ऑफर उपलब्ध है। अगर आप यह प्लान लेते हैं तो आपको इसी कीमत का एक और प्लान फ्री मिल जाएगा।
- नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया है। महीने ह्यूंदै कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जानें किस मॉडल पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है.....ह्यूंदै सेन्ट्रोयह कंपनी की बजट कार है। अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट आपको मिल जाएगा। इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।ह्यूंदै ग्रैंड आई 10 नियोसइस कार का पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी आपको मिलेगा।ह्यूंदै ऑराइस कार पर भी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कैश डिस्काउंट के साथ आप 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं।ह्यूंदै आई 20यह कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है। हालांकि इस कार की खरीद पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है पर 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये के कॉर्पोरेट बोनस का फायदा आप जरूर उठा सकते हैं।ह्यूंदै कोनाइस कार पर कंपनी बंपर कैश डिस्काउंट ऑफऱ कर रही है। जून में अगर आप यह कार खरीदते हैं तो आप डेढ़ लाख रुपये के कैश डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।