- Home
- बिजनेस
-
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 430 रुपये टूटकर 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 670 रुपये की गिरावट के साथ 75,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है। इस दिन कीमती सामान और सोना खरीदने का शुभ दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया शनिवार को है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी घटकर 25.12 डॉलर प्रति औंस पर रही। -
नई दिल्ली। बीएसई में सूचीबद्ध वेदांत लिमिटेड ने अपनी सहायक हिंदुस्तान जिंक की 2.44 फीसदी यानी करीब 3,500 करोड़ की और हिस्सेदारी गिरवी रख दी है, जो 10,000 करोड़ रुपये के पुराने कर्ज के वित्त पोषण की उसकी योजना का हिस्सा है। आज गिरवी रखे गए शेयरों को मिलाकर वेदांत ने खनन कंपनी की अपनी 65 फीसदी हिस्सेदारी का 91 फीसदी हिस्सा गिरवी रख दिया है।
वेदांत लिमिटेड की लंदन स्थित होल्डिंग कंपनी वेदांत रिसोर्सेस को इस साल जून में लेनदारों को 1 अरब डॉलर चुकाना है और अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे जाने का मामला समय सीमा से पहले रकम जुटाने की समूह की कोशिश का हिस्सा है। वेदांत समूह 1.25 अरब डॉलर जुटाने के लिए फारलॉन समूह के साथ बातचीत कर रहा है।गुरुवार को हिंदुस्तान जिंक का बाजार पूंजीकरण (mcap) 1.38 लाख करोड़ रुपये रहा और शेयर 327 रुपये पर बंद हुए। दूसरी ओर वेदांत का शेयर 279 रुपये पर बंद हुआ और बाजार पूंजीकरण 1.3 लाख करोड़ रुपये रहा। 13 अप्रैल को वेदांत ने गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड के निजी नियोजन से 2,100 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी।वेदांत समूह इससे पहले अपनी भारतीय सहायक से कर्ज पर कॉरपोरेट गारंटी की इजाजत भारतीय रिजर्व बैंक से मांगी थी। एक बैंकर ने कहा, समूह कर्ज चुकाने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है और दो साल में उसने 2 अरब डॉलर चुका दिए हैं। मई के आखिर में 90 करोड़ डॉलर कर्ज का भुगतान होना है, जिसका भुगतान करने में वह सक्षम होगा।रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक, वेदांत रिसोर्सेस का 2023-24 व 2024-25 में करीब 3-3 अरब डॉलर का कर्ज परिपक्व होगा और 2023-24 की पहली तिमाही में उसे 1.7 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। इन कर्जों के बदले नए कर्ज लिए जाने की संभावना है और लेनदारों से इस संबंध में बातचीत हो रही है। - नयी दिल्ली. देश में बीते नौ वर्षों में रिकॉर्ड 17 करोड़ नए एलपीजी (रसोई गैस) कनेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही देश में रसोई गैस उपभोक्ताओं की संख्या दोगुना होकर 31.26 करोड़ हो गई है। अब देश के लाखों परिवारों में स्वच्छ ईंधन का उपयोग होने लगा है। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया कि सक्रिय घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या अप्रैल, 2014 में 14.52 करोड़ थी, जो मार्च, 2023 में बढ़कर 31.36 हो गई। उपभोक्ताओं की संख्या में यह उल्लेखनीय वृद्धि मुख्य रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की वजह से है। इस योजना के चलते एलपीजी का दायरा 2016 के 62 प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 104.1 प्रतिशत हो गया। एक समय था जब नए एलपीजी कनेक्शन के लिए इंतजार करना पड़ता था, एलपीजी सिलेंडर सात से दस दिन में मिलता था। वहीं अब रसोई गैस का कनेक्शन जब जरूरत हो तब मिल जाता है तथा ज्यादातर स्थानों पर सिलेंडर भी एक दिन के भीतर आ जाता है। ऐसे उपभोक्ता जिनकी जरूरत कम है या खरीद क्षमता कमजोर है उनके लिए सरकारी विक्रेताओं ने पांच किलोग्राम का सिलेंडर भी उतारा है, जो परंपरागत 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर से अतिरिक्त है। हर गरीब परिवार को रसोई गैस का नि:शुल्क कनेक्शन देने के लक्ष्य के साथ पीएमयूवाई की शुरुआत एक मई, 2016 को हुई थी और 30 जनवरी, 2023 तक इस योजना के तहत जारी कनेक्शन की संख्या 9.58 करोड़ पर पहुंच गई। बाकी बचे परिवारों को पीएमयूवाई के तहत लाने के लिए उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत 10 अगस्त, 2021 को की गई थी, जिसका लक्ष्य अतिरिक्त एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन देना था। यह लक्ष्य 31 जनवरी, 2022 को प्राप्त हो गया और बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए सरकार ने इसके तहत 60 लाख और कनेक्शन देने का फैसला लिया।
- नयी दिल्ली. आतिथ्य क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो ने बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से वह 2023 में अयोध्या में 50 नई संपत्तियां जोड़ेगी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इन 50 नई संपत्तियों में से 25 होमस्टे होंगी जिनका संचालन आवास स्वामी करेंगे जबकि 25 छोटे और मध्यम आकार वाले होटल होंगे जिनमें दस से 20 कमरे होंगे। मौजूदा समय में अयोध्या में ओयो की पांच संपत्तियां हैं।कंपनी ने बताया कि अयोध्या में अपनी विस्तार योजना के लिए वह अयोध्या विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर काम कर रही है। ओयो के मुख्य व्यापार अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण जरूरतों और चिंताओं को समझने के लिए कई दौर की बैठक की गई और उसके बाद कंपनी ने नई विस्तार योजना बनाई है। तेजपाल ने बताया, ‘‘हमने होमस्टे को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया है। भारत के प्रमुख धार्मिक क्षेत्रों में ओयो के विस्तार की हमारी योजना में अयोध्या शीर्ष पर है।'' कंपनी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से अयोध्या में आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2022 में यहां 2.20 करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे। 2019 में यह संख्या दो करोड़ और 2017 में लगभग 1.5 करोड़ थी।
- नयी दिल्ली । देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल की तुलना में चार गुना अधिक स्थानों पर 5जी उपकरण (साइट) स्थापित किए हैं। दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि जियो ने 82,509 स्थानों पर 5जी उपकरण लगाए हैं, जबकि एयरटेल ने तीन मार्च, 2023 तक देशभर में 19,142 जगहों पर 5जी सेवाओं के लिए उपकरण लगाए हैं। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार परियोजनाओं एवं ढांचागत स्थिति पर जारी मासिक रिपोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देश में 5जी सेवाओं का उद्घाटन होने के बाद से दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां लगातार 5जी सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। इसके लिए जरूरी ढांचा भी चरणबद्ध ढंग से खड़ा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गत एक अक्टूबर को 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया था। उसके बाद से छह महीनों के भीतर देश के 410 जिलों में 5जी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 13,094 जगहों पर 5जी सेवाओं के लिए उपकरण लगाए गए हैं। तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र एवं मुंबई में भी 7,000-8,900 स्थानों पर नवीनतम दूरसंचार सेवाओं के लिए उपकरण लगाए गए हैं।
- नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास 22 मई को देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निदेशक मंडल के साथ बैठक कर कामकाज के संचालन एवं नैतिकता संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि आरबीआई के पर्यवेक्षण विभाग की ओर से आयोजित होने वाली एक दिन की बैठक दिल्ली में होगी। दास पूर्णकालिक और स्वतंत्र, दोनों निदेशकों के साथ प्रशासन, नैतिकता और बैंकों के कामकाज में बोर्ड की भूमिका पर चर्चा करेंगे। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भेजे पत्र के अनुसार, बैठक में गवर्नर के अलावा, डिप्टी गवर्नर, नियमन विभाग और पर्यवेक्षण के कार्यपालक निदेशक भी शामिल होंगे।
-
मुंबई. सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है। आभूषण विक्रेताओं ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 प्रतिशत तक गिरावट आने की आशंका जताई है। सोना इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोग बेहद जरूरी होने पर ही सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसका असर अक्षय तृतीया पर महंगे आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ सकता है। अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपने सामर्थ्य के अनुरूप छोटे-बड़े आभूषण या सिक्के खरीदने की कोशिश करते हैं। लेकिन पिछले चार महीनों में सोने के दाम में आया उछाल इस बार उन्हें मायूस कर सकता है। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा कि सोने के भाव हाल ही में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने से ग्राहकों का बड़ा तबका आशंकित हो गया है। मेहरा ने कहा, ‘‘हालांकि, कुछ दिन से दाम थोड़े गिरे हैं लेकिन ये अब भी ऊंचे हैं। इसका असर अक्षय तृतीया पर होने वाली बिक्री पर पड़ेगा। हमारा अनुमान है कि बिक्री पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत घट सकती है।'' सोने का मौजूदा भाव करीब 60,280 रुपये प्रति दस ग्राम है। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर होने वाले कुल कारोबार में दक्षिण भारतीय राज्यों की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत होती है जबकि पश्चिमी भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत रहती है। इस खरीदारी में पूर्वी भारत का हिस्सा 20 प्रतिशत और उत्तर भारत का हिस्सा करीब 15 प्रतिशत रहता है। जीजेसी के पूर्व चेयरमैन एवं एनएसी ज्वेलर्स (चेन्नई) के प्रबंध निदेशक अनंत पद्मनाभन ने भी कुछ इसी तरह की आशंका जताते हुए कहा कि महंगे सोने की मार अक्षय तृतीया पर आने वाली मांग को कम कर सकती है। हालांकि, उन्होंने बिक्री पर इसका असर 10 प्रतिशत ही पड़ने की बात कही है। विश्व स्वर्ण परिषद के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि सोने की खरीद अक्षय तृतीया के अवसर पर करोड़ों भारतीयों के जश्न का अनिवार्य हिस्सा होती है। ऐसे में अगर कीमतों में अच्छी गिरावट होती है तो बिक्री में उछाल आ सकता है। पीएनजी ज्वेलर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल का मानना है कि शनिवार को अक्षय तृतीया का त्योहार होने से खरीदारों के पास सप्ताहांत पर खरीदारी का मौका होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर सोना 60,000 रुपये के भाव पर स्थिर रहता है तो बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ सकती है।
-
मुंबई. दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश की राजधानी दिल्ली में पहला स्टोर बृहस्पतिवार से खुल गया। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया। दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला है। 'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में एप्पल का स्टोर मंगलवार को खुला था। सूत्रों ने बताया कि एप्पल साकेत स्टोर आकार में मुंबई के स्टोर का आधा है। साकेत स्टोर में कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं। कुक ने अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। आईफोन विनिर्माता कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करने की इच्छुक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कुक ने भारत में कलपुर्जे की आपूर्ति के लिए अपने आधार का विस्तार करने में सरकार से समर्थन देने का अनुरोध किया है।
- मुंबई । दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश की राजधानी दिल्ली में पहला स्टोर गुरुवार से खुल गया। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया। दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला है। ‘एप्पल साकेत’ नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में एप्पल का स्टोर मंगलवार को खुला था।सूत्रों ने बताया कि एप्पल साकेत स्टोर आकार में मुंबई के स्टोर का आधा है। साकेत स्टोर में कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं।कुक ने अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। आईफोन विनिर्माता कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करने की इच्छुक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कुक ने भारत में कलपुर्जे की आपूर्ति के लिए अपने आधार का विस्तार करने में सरकार से समर्थन देने का अनुरोध किया है।
-
नयी दिल्ली. आईफोन विनिर्माता एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत में एप्पल के इस दूसरे स्टोर के उद्घाटन पर कुक खुद मौजूद रहेंगे। वह इस समय दिल्ली में ही हैं जहां उनका कई हस्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। कुक मंगलवार को मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी मौजूद रहे थे। उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था। दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने जा रहा है। 'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से थोड़ा छोटा है। एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा) डिएड्रे ओब्राएन ने कहा, "हम दिल्ली के अपने ग्राहकों के लिए एप्पल के बेहतरीन उत्पाद लाकर काफी रोमांचित हैं।
- मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक के नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और कुछ बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,567.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 274.29 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.40 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,618.75 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार में 13 अप्रैल तक रिकॉर्ड नौ दिन की तेजी के बाद ‘करेक्शन' आया है। इन नौ दिन में निफ्टी 5.7 प्रतिशत और सेंसेक्स 4.73 प्रतिशत मजबूत हुआ था। आईटी कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार तक लगातार तीन दिन करीब 1.4 प्रतिशत गिरावट रही। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा 2.4 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक नुकसान में रहे। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक सर्वाधिक 1.05 प्रतिशत के लाभ में रहा। भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कंपनियों के अबतक आए चौथी तिमाही के परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने का बाजार पर असर दिख रहा है और इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। अन्य सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के परिणाम आने से पहले आईटी शेयरों में बिकवाली देखी गयी।'' उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का भी बाजार पर असर दिख रहा है। वास्तव में बाजार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में एक और वृद्धि की आशंका है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। हल्के कारोबार के बीच बाजार मामूली नुकसान में बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 810.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.23 प्रतिशत लुढ़क कर 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
- नयी दिल्ली । वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 510 रुपये की गिरावट के साथ 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 74,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 510 रुपये घटकर 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,986 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी फिसलकर 24.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने तथा बॉन्ड आय घटने के कारण बुधवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट आई।
-
नयी दिल्ली. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के पूर्व अध्यक्ष रणधीर ठाकुर को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग में चर्चित नाम ठाकुर ने 5 वर्षों से अधिक समय तक इंटेल के साथ काम किया है। उनके पास वैश्विक विनिर्माण, अनुसंधान और विकास में 40 साल से अधिक का अनुभव है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) की स्थापना वर्ष 2020 में टाटा समूह के एक नये उद्यम के रूप में की गई थी। -
मुंबई. दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश में पहला रिटेल स्टोर मंगलवार को चालू हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने सुबह 11 बजे ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर का दरवाजा खोला। उन्होंने ट्वीट किया, ''मुंबई में ऊर्जा, रचनात्मकता और जुनून हैरान करने वाला है। हम भारत में अपना पहला स्टोर एप्पल बीकेसी खोलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।'' अमेरिकी कंपनी ने करीब एक पखवाड़े पहले यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसके बाद से एप्पल के चाहने वालों में जोरदार उत्साह था। एप्पल ने करीब 25 साल पहले अपने साझेदारों के जरिए भारत में उत्पादों और सेवाओं की बिक्री शुरू की थी।
करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कुक स्टोर के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया। कुक ने स्टोर में वापस जाने से पहले करीब सात मिनट तक लगभग एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया। कुक ने ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मुंबई स्टोर के लिए कंपनी ने 11 साल के अनुबंध के साथ जगह पट्टे पर ली है। कंपनी एप्पल स्टोर के लिए हर महीने 42 लाख रुपये का किराया देगी और प्रॉपर्टी मालिक के साथ राजस्व का एक हिस्सा भी साझा करेगी। कंपनी ने किराये पर जगह लेते वक्त यह भी सुनिश्चित किया कि उसके आसपास के इलाके में अमेजन, फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और सोनी सहित 22 प्रतिस्पर्धी ब्रांड अपना कोई विज्ञापन नहीं कर सकेंगे। कंपनी इसके बाद बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली के साकेत में अपने दूसरे रिटेल स्टोर का शुभारंभ करेगी।
कई प्रशंसक सुबह से ही मॉल के बाहर कतार में लग गए थे, ताकि स्टोर में सबसे पहले खरीदारी कर सकें। एप्पल बीकेसी में पहुंचे गोरेगांव के एक डिजाइनर ने कुक के साथ सेल्फी ली। वह अपने साथ चार दशक पुराना मैक लिए हुए थे। इस उत्पाद ने एप्पल के एक मजबूत ब्रांड के रूप में स्थापित कर दिया था। उन्होंने कहा, ''मैं इसे 1984 से एप्पल की यात्रा को दिखाने के लिए लाया था। यह पहला मैक एसई है, जिसे 1984 में पेश किया गया था। मैं 1984 से एप्पल के उत्पादों का इस्तेमाल कर रहा हूं। यह लंबी यात्रा रही है।'' वह मंगलवार को सुबह छह बजे से ही कतार में लग गए थे। स्टोर में सबसे पहले जाने वाले ग्राहक ने कहा, ''मैं कल रात आठ बजे से यहां हूं। मैं लगभग 15 घंटे से एप्पल स्टोर के बाहर डेरा डाले हुए हूं। मैंने नाश्ता नहीं किया है, नहाया नहीं है और आप हम सभी को पसीने में भीगते हुए देख सकते हैं। लेकिन हां, हम बहुत अधिक उत्साहित हैं।'' वह एक एप्पल घड़ी खरीदना चाहते थे। स्टोर में प्रवेश करने वाले दूसरे ग्राहक राजस्थान से आए थे। उन्होंने कहा कि वह नयी दिल्ली के साकेत में स्टोर के उद्घाटन के मौके पर भी पहुंचेंगे। भारत के मोबाइल बाजार में एप्पल की सिर्फ तीन प्रतिशत हिस्सेदारी है और यहां इस समय चीनी और कोरियाई ब्रांड का वर्चस्व है। हालांकि, हाल के वर्षों में एप्पल की बिक्री तेजी से बढ़ी है। कंपनी देश में 2,500 लोगों को रोजगार देती है और उसका दावा है कि उसके ऐप परिवेश के जरिए 10 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। -
नयी दिल्ली. एथनॉल उत्पादन और पोल्ट्री उद्योग के लिए अनाज की बढ़ती मांग के बीच देश के मक्का उत्पादन को अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 4.4-4.5 करोड़ टन करने की जरूरत है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण सचिव मनोज आहूजा ने यहां मंगलवार को उद्योग निकाय फिक्की द्वारा आयोजित नौवें 'भारत मक्का शिखर सम्मेलन' में यह बात कही। उन्होंने पूरी मक्का मूल्य श्रृंखला में नुकसान को व्यवस्थित रूप से कम करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
आहूजा ने कहा, ''वर्तमान में, देश में मक्का का उत्पादन 3.3-3.4 करोड़ टन की सीमा में है। हमें एथनॉल और पोल्ट्री उद्योग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में मक्का उत्पादन को बढ़ाकर 4.4-4.5 करोड़ टन करने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे के बीच बेहतर बीज उपलब्धता में सुधार, भंडारण और विपणन संपर्क स्थापित करने, सार्वजनिक और निजी भागीदारी बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार उन निजी कंपनियों का समर्थन करने को तैयार है, जो महाराष्ट्र में मक्का की मूल्य श्रृंखला और एथनॉल उत्पादन में निवेश करने की इच्छुक हैं। -
नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निदेशक मंडल ने वैश्विक संचालन के वित्त पोषण को लेकर चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड के जरिये दो अरब डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपये) जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक प्रस्ताव में दो अरब डॉलर तक कोष एकमुश्त या किस्तों में जुटाने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी।” एसबीआई ने पिछले महीने 8.25 प्रतिशत ब्याज पर टियर-1 बॉन्ड जारी कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए थे।
-
कोच्चि। जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में कदम रखने की योजना है। कंपनी ने तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए अगले साल अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एसयूवी आईडी.4 की पेशकश के साथ ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बनायी है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फॉक्सवैगन को 2030 तक भारत में अपनी कुल बिक्री का 25-30 प्रतिशत ईवी से आने की उम्मीद है।
कंपनी को इस साल 40-45 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि की उम्मीद है। इसने भारतीय बाजार में अपने मौजूदा पारंपरिक इंजन मॉडल, टाइगुन और वर्टुस के कई नए संस्करण पेश किए हैं। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ब्रांड के निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिये कदम उठा रही है। गुप्ता ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन प्रणाली उम्मीद से ज्यादा तेजी से बढ़ी है और विभिन्न अध्ययनों के आधार पर कंपनी का मानना है कि 2030 तक देश में यात्री वाहन खंड में ईवी की हिस्सेदारी कुल बिक्री का लगभग 18-30 प्रतिशत हो सकती है। -
नयी दिल्ली। वेदांता समूह को उम्मीद है कि 1.5 लाख करोड़ रुपये के उसके सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण कार्य इस वर्ष अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू हो जाएगा और 2027 में पहली छमाही तक इलेक्ट्रॉनिक चिप का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वेदांता सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले उद्योग के वैश्विक प्रबंध निदेशक आकर्ष हेब्बर और वेदांत-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेविड रीड ने कहा कि समूह ने सभी प्रौद्योगिकी समझौते सरकार के समक्ष पेश किये हैं। बैंक सब्सिडी समायोजन के बाद इस परियोजना में 70 और 30 (कंपनी की तरफ से) के अनुपात में राशि लगाने के लिए तैयार हैं। रीड ने कहा, “हम इस साल की चौथी तिमाही में भूमिपूजन की योजना बना रहे हैं। हम 2027 तक राजस्व अर्जित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। हम इसे 2027 की पहली छमाही में 5,000 इलेक्ट्रॉनिक चिप से शुरुआत करेंगे और फिर बाद में 40,000 चिप मासिक तक ले जाएंगे।”
- नयी दिल्ली ।'ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से जुड़े जैक्सन ग्रुप की इकाई जैक्सन ग्रीन भारत की एक बड़ी बिजली कंपनी के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बदरपुर में एक हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन विकसित कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस परियोजना का परिचालन शुरू होने के बाद कार्बन डाई-ऑक्साइड के उत्सर्जन में प्रतिदिन 3.7 टन की कमी आने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन में एक विशेषीकृत और अलग से इकाई स्थापित की जाएगी। यह इकाई नवीकरणीय ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों के जरिये उत्पादित हरित ऊर्जा का उपयोग हरित हाइड्रोजन उत्पादन, भंडारण और वितरित करने के लिए करेगी। कंपनी परियोजना के हिस्से के रूप में स्टेशन के भीतर एक बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) आधारित हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र भी लगाएगी। इससे यह पूरी तरह से आत्मनिर्भर इकाई बन जायेगी। जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बिकेश ओगरा ने बयान में कहा, ‘‘भारत का सबसे बड़ा शहरी केंद्रित हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करने का हमारा प्रयास देश में पर्यावरण अनुकूल पहल को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह परियोजना हाल में पेश राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के लिए मददगार साबित हो सकती है और देश में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में अपना योगदान दे सकती है।'
-
नर्ई दिल्ली। लोग अक्सर किसी भी ऐप की जानकारी लिए बिना उसे अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें भारी नुकसान तक उठाना पड़ जाता है। ऐसे में भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लोगों को एक फर्जी ऐप के बारे में आगाह किया ।
बता दें कि आईआरसीटीसी ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी कर एक फर्जी ऐप की पहचान बताई है जिससे कि किसी भी यूजर के साथ साइबर फ्रॉड (cyber fraud) न हो ।क्या है ऐप का नाम?आईआरसीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस ऐप को डाउनलोड करने से मना किया है उस ऐप का नाम –irctcconnect.apk है और न ही इस फिशिंग वेबसाइट–https://irctc.creditmobile.site पर जाने को कहा है। बता दें कि इस ऐप को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए से लोगों को भेजा जा रहा था । इस ऐप का अगर किसी भी यूजर के पास लिंक भी आता है तो उस पर क्लिक भी न करें। दरअसल, इस ऐप के जरिए साइबर फ्रॉड हो रहा है।अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपकी बैंक डिटेल्स, यूपीआई डिटेल्स , क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल आदि लीक हो जाएंगी और आपको भारी नुकसान तक उठाना पड़ सकता है ।आईआरसीटीसी ने एडवाइजरी में कहा है कि ‘फ्रॉडस्टर बड़े स्तर पर एक फिशिंग लिंक भेजते हैं और यूजर्स को इस ऐप को डाउनलोड करने को कहते हैं। जो लोग इस ऐप को डाउनलोड करेंगे उन यूजर्स की नेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल्स जैसे यूपीआई, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड आदि जैसी जानकारियां को हैक कर लिया जाएगा । इससे फ्रॉड से बचने के लिए आईआरसीटीसी ने लोगों से इस तरह की फर्जी ऐप को डाउनलोड न करने को कहा है ।आईआरसीटीसी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वह रेलवे से जुड़ी किसी भी आधिकारिक सूचना या किसी अन्य डिटेल्स के लिए गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल स्टोर से ऑफीशियली IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने को कहा है । इसके साथ ही IRCTC ने यह भी कहा है कि वह कभी किसी भी ग्राहक से उससे उसका पिन, ओटीपी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड डिटेल्स, नेट बैंकिंग पासवर्ड या फिर यूपीआई डिटेल शेयर करने को कभी भी कॉल नहीं करता । -
नर्ई दिल्ली। भारत में एप्पल (Apple) के यूजर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। मुंबई में इस दिग्गज का कंपनी का पहला रिटेल स्टोर खुलने वाला है। यह स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला है और यह ग्लोबल लेवल पर मौजूद स्टोर्स जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ ख़ास नए फीचर्स भी जोड़े गए है। मुंबई में Apple BKC स्टोर आम लोगों के लिए 18 अप्रैल को खुलेगा जबकि दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में लोगों के लिए 20 अप्रैल को खुल जाएगा। एप्पल रिटेल स्टोर पर कस्टमर कंपनी के अलग-अलग प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। इसके अलावा प्रोडक्ट्स का एक्सपीरिएंस भी लिया जा सकता है। अमेरिकी टेक कंपनी इंडियन कस्टमर्स को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इंडिया में अभी तक कंपनी का खुद का रिटेल स्टोर नहीं था।
डिजाइन के मामले में इस स्टोर को ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इंडियन टच का अनुभव देते हैं। स्टोर में एंट्री करने पर ग्राहकों का स्वागत राजस्थान से मंगवाई गई पत्थर की दो दीवारों और ग्राउंड लेवल और कैंटिलीवर मेजेनाइन को जोड़ने वाली 14 मीटर लंबी स्टेनलेस स्टील की सीढ़ी से होता है। स्टोर में 100 Apple पेशेवर होंगे जो सब मिलकर से 20 भाषाएं बोलते हैं। साथ ही स्टोर को सोलर और स्टोर संचालन के लिए फॉसिल फ्यूल्स पर शून्य निर्भरता के साथ energy-efficient के रूप में डिजाइन किया गया है। स्टोर में आने वालों को नए iPhone, Mac, iPad, AirPods, Apple Watch और Apple TV लाइनअप के साथ-साथ AirTag जैसे सामान तलाश सकते हैं। -
नर्ई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 80 रुपये की मजबूती के साथ 60,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 260 रुपये की तेजी के साथ 76,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
चडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली बाजार में सोने का हाजिर भाव 80 रुपये बढ़कर 60,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,009 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सोमवार को एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी रही।गांधी ने कहा कि कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोने की कीमतें 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,009 डॉलर प्रति औंस हो गई। -
नर्ई दिल्ली। लगातार नौ कारोबारी दिनों तक तेजी रहने के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक भारी बिकवाली के दबाव में टूट गए। मुख्य रूप से आईटी, प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में अधिक बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 520 अंक नुकसान में रहा। दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर भारी बिकवाली की वजह से नौ प्रतिशत से अधिक टूट गए। इसके अलावा एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों के भी गिरने से सूचकांकों में गिरावट रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 520.25 अंक यानी 0.86 प्रतिशत गिरकर 59,910.75 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 988.53 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 121.15 अंक यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,706.85 अंक पर आ गया।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इंफोसिस में सर्वाधिक नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहने से निवेशकों का भरोसा इंफोसिस से कम होता हुआ लगा।इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।दूसरी तरफ, नेस्ले, पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ की स्थिति में रहीं।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि तिमाही नतीजों की शुरुआत उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने और वैश्विक स्तर पर अमेरिकी दस वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से घरेलू बाजार प्रभावित रहे। आने वाले दिनों में भी आईटी एवं बैंकों के नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट एवं हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।यूरोप के बाजार भी दोपहर के सत्र में सकारात्मक दिशा में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत घटकर 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 221.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की थी। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद रहे थे। - वाशिंगटन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी20 देशों से क्रिप्टो मुद्राओं से संबंधित मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान से बचाने के साथ संभावित लाभों से वंचित न रह जाने का भी ख्याल रखना होगा। अमेरिका के दौरे पर आईं सीतारमण ने यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्यालय में जी20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों के एक सत्र को संबोधित करते हुए क्रिप्टो मुद्राओं के व्यापक प्रभाव की चर्चा की। जी20 समूह की अध्यक्षता इस समय भारत के पास है। सीतारमण ने कहा, "जी20 समूह नीतिगत एवं नियामकीय प्रारूप के प्रमुख बिंदुओं को सामने लाने में मुद्राकोष और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) के काम के प्रति आभार जताता है। लेकिन क्रिप्टो मुद्राओं के वृहद-आर्थिक एवं नियामकीय परिप्रेक्ष्य को समाहित करने के लिए एक संश्लेषणात्मक पत्र की जरूरत है।" जी20 अर्थव्यवस्थाओं के बीच चर्चा में क्रिप्टो परिसंपत्तियों का मुद्दा प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। हालांकि सभी देश इस बात पर सहमत हैं कि इन आभासी मुद्राओं के नियमन की जरूरत है। सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर सदस्य देशों के बीच क्रिप्टो के बारे में एक समन्वित नीतिगत कदम उठाने पर आम सहमति है। खास तौर पर उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए इसके जोखिम से निपटने पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
- नयी दिल्ली. वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसयू) और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की और उनसे जन सुरक्षा और मुद्रा योजना जैसी विभिन्न वित्तीय समावेश योजनाओं को बढ़ावा देने की आग्रह किया। दिनभर चली समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जोशी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से समयबद्ध तरीके से वित्तीय समावेश के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) का लक्ष्य पूरा करने के लिए मंत्रालय ने तीन महीने का अभियान भी शुरू किया है। बयान के अनुसार, बैंकों को सलाह दी गई है कि वे संभावित लाभार्थियों तक पहुंच बनाने और उन्हें जोड़ने के लिए अपने बैंकिंग प्रतिनिधि नेटवर्क का लाभ उठाएं। वित्तीय सेवा सचिव ने बैंकों से क्षेत्रीय या स्थानीय भाषाओं में इन योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाने का भी अनुरोध किया।