- Home
- छत्तीसगढ़
-
"तुलसीदास ने सरयूपरिण ब्राह्मण ही नहीं पूरे मानव जाति को जीने की कला सिखाई "
रायपुर/ विश्वप्रसिद्ध ग्रन्थ रामायण के रचयिता तुलसीदास जी ने सरयूपारीण ब्राह्मण समाज में जन्म लेकर रामचरित मानस की रचना कर पूरे मानव जाति को जीने की कला सिखाई। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा रायपुर के द्वारा आज आयोजित तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें संस्कृत भारती संगठन के महामंत्री डॉ दादूभाई त्रिपाठी ने कही।उन्होंने आगे कहा की तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना कर भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में मानव जीवन कैसा हो इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित श्री अशोक चतुर्वेदी भैयाजी ने कहा कि तुलसीदास जी के जन्म मूल नक्षत्र में हुआ इसकी भी गणना कर व्याख्या की जानी चाहिए । सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने कहा कि तुलसीदास जी ने जन्म तो सरयूपारीण समाज में लिया लेकिन उनकी व्यापकता स्वीकार्यता हर समाज में हे। उन्होंने भगवान श्रीराम की कथा जनजन की भाषा में लिखकर हर घर तक पहुंचाई।इस अवसर पर समाज के कार्यक्रम में सर्व श्री रमाकांत शुक्ला डी एस परोहा, राममुरत तिवारी कैलाश तिवारी संगम त्रिपाठी, विश्वेंद्र जी, राजेंद्र शर्मा,राजेश त्रिपाठी,आचार्य आर के पांडे , यदुवंश मनी त्रिपाठी,उमाकांत तिवारी, शिवबदन मिश्रा ,अरुण दुबे प्रवीण चौबे, सत्यनारायण शर्मा,संतु मिश्रा, उपस्थित थे। पुरस्कृत मेघावी बच्चों में
कु. जाया तिवारी, कु. श्रेया पाण्डेय कु. उन्नति शर्मा कु. ओजस्वी शर्मा, कु. जाया तिवारी, कु. आल्याशा दुबे कु.संस्कृति तिवारी, कु. अदिति दीक्षित, कु. पारीजल पाण्डेय , अतुल मिश्रा कु. साक्षी पाण्डेय , तेजस त्रिपाठी एवंअभ्युदया झा , कु. यशिका तिवारी, कु.अंजली तिवारी, शौर्य शुक्ला कु. मोहिनी दुबे मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उन्हें सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन अजय तिवारी जी ने किया। - रायपुर / जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हरियर पाठशाला अभियान के अंतर्गत आज आरंग ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गनौद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में नीम, आम और जामुन के कुल 300 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शाला विकास समिति के सदस्यों, संस्था के प्राचार्य, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और वृक्षों की देखरेख का जिम्मा भी लिया।यह अभियान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में हरियाली लाना और विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाना है।हरियर पाठशाला के तहत यह पहल न केवल विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी नागरिक भी बनाना है।
-
रायपुर । रेडक्रास भवन कलेक्ट्रेट परिसर में रायपुर जिले की 193वी जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डी.एल.सी.सी.)एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.आर.सी.)की बैठक् माननीय कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में श्री कुमार विश्वरंजन,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, भारतीय रिज़र्व बैंक से श्री सत्येंद्र राठौर, नाबार्ड से श्री पंकज येवले जिला अग्रणी प्रबंधक मोहम्मद मोफिज एवं जिले के वाणिज्यिक बैंको,निजी बैंको, ग्रामीण बैंको,सहकारी बैंको, और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उक्त बैठक में वित्तीय समावेशन, कृषि ऋण, एमएसएमई, मुद्रा योजना किसान क्रेडिट कार्ड, स्वसहायता समुहों को वित्तीय सहायता आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहें पूर्ण कवरेज शिविर (सैचुरेशन कैंप) को मददेनजर रखते हुए उन्होंने प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की और उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतू सभी बैंको निर्देशित किया।सभी बैंको द्वारा तिमाही आधार पर जमा एवं ऋण वितरण की समीक्षा की गई। जिला अधिकारी श्री डॉ गौरव सिंह ने बैंको को निर्देश दिये कि वे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण में तेजी लाये, विशेषकर कृषि, पशुपालन, महिला समुहों एवं स्वरोजगार से जुड़े हुए क्षेत्रो में । उन्होने कहा कि आर्थिक विकास में बैंको की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जिला अग्रणी बैंक, बैंक आफ बडौदा द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं स्वरोजगार नियोजन की भी समीक्षा की गई।जिला अग्रणी बैंक, बैंक आफ बडौदा द्वारा प्रस्तुत आंकडो के आधार पर यह पाया गया कि जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण का वितरण लक्ष्य अपेक्षा से कम रहा हैं। बैंठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऋण मेले एवं वित्तीय साक्षरता शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक शासन प्रशासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। - रायपुर l जिलाधीश डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में प्रत्येक गुरुवार ज़िले में शासकीय अस्पतालों में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर का देश के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न चिकित्सा विषयों पर ऑनलाइन उन्मुखीकरण किया जा रहा है। इस शृंखला में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के उन्नयन को ध्यान में रखकर आज सर्पदंश जैसी गंभीर स्तिथि में उचित चिकित्सकीय प्रबंधन evam जटिलताओं के नवीनतम निदान पर फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर कपिल चहल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सर्पदंश से उत्पन्न लक्षण जैसे छिद्रीत घाव, दर्द, सूजन, लालिमा, उल्टी, साँस लेने में तकलीफ आम होती हैं। ऐसी स्तिथि में पीड़ित व्यक्ति के प्रभावी अंग को स्थिर कर, सूजन बढ़ने के पहले ही तंग कपड़े एवं आभूषण उतार दे तथा तुरंत ही निकटतम अस्पताल जाकर चिकित्सकीय उपचार करवाएं। अस्पताल में उचित विरोधी इलाज- एंटी वीनम प्रबंधन एवं अन्य चिकित्सकीय इलाज ही इसका एकमात्र प्रबंधन है। किसी भी तरह का घरेलु उपाय या झाड़ फूक में समय व्यर्थ करने के दुष्परिणाम जैसे गंभीर जटिलताएं, पक्षाघात एवं मृत्यु तक की सम्भावना होती है। सर्प दंश की घटनाओं को न्यूनतम करने में सामुदायिक भागीदारी, जागरूकता के साथ उचित चिकित्सकीय प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है।लक्षणों के उपरांत त्वरित उपचार के दिशा में यह साप्ताहिक उन्मुखीकरण निश्चित ही मूल्यवान संसाधन है जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी होगी l
- -अभ्यर्थी आधी बांह वाले हल्के रंग के कपड़े पहने, कान में किसी प्रकार का आभूषण है वर्जित-व्यापम द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनिवार्यतः पालन करे :- डॉ सिंह, कलेक्टर-उच्च शिक्षा संचालनालय अंतर्गत आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 03 अगस्त कोरायपुर, / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, व्यापम रायपुर द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा को लेकर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने केंद्राध्यक्ष, परिवहन अधिकारी (आब्जर्वर)की कलेक्ट्रट सभागार में बैठक ली। उन्होंने केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने सभी केंद्रों में दीवाल घड़ी लगाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।जिले में उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 03 अगस्त 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक 33 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश :- परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है अतः मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। परीक्षा में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जायेगी।इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री नवीन कुमार ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |
- रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेश्वर राव रामटेके, उप अभियंता श्री अंकुर मिश्रा की उपस्थिति में जोन 5 अंतर्गत भाठागांव में यूनि होम्स आनंद विहार के पास की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियान चलाकर स्थल पर किये गए अवैध मुरूम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर काटकर आवागमन अवरुद्ध करते हुए अवैध प्लाटिंग पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी।रायपुर नगर निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग डेढ़ एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग से संबंधित भूमि क्षेत्र के वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी रायपुर तहसीलदार कार्यालय से नियमानुसार मांगी जाकर शीघ्र प्रक्रिया के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्यवाही संबंधित अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर की जायेगी।
- - कलेक्टर, महापौर, आयुक्त द्वारा रायपुर की सफाई व्यवस्था सुधारने लगातार दिए जा रहे हैं निर्देशरायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा नगर निगम रायपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों को राजधानी शहर के अनुरूप स्वच्छता व्यवस्था में सुधार कर जनअपेक्षित बनाने की दृष्टि से निरंतर सफाई की समीक्षा जानकारी लेकर की जा रही है एवं नगर निगम अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश लगातार दिये जा रहे है। महापौर, जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त के सफाई संबंधी सुधार लाने के निर्देशो का शहर में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।विगत दिवस रात्रि नगर भ्रमण पर निकले रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को राजधानी शहर में तेलीबांधा मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा कचरा फेंककर गंदगी फैलाये जाने से संबंधित जनशिकायते प्राप्त हुई तो जिला कलेक्टर ने इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्वयं स्पाट को देखा और नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप को इस जनशिकायत की जांच करवाकर सही मिलने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया।रायपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर निगम आयुक्त ने अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह को औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग नगर निवेश मुख्यालय उडनदस्ता जोन 3 नगर निवेश व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह सहित जोन 3 नगर निवेश उप अभियंता श्री अक्षय भारद्वाज, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन कुमार तांडी, निगम स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी सहित अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में वस्तुस्थिति की जानकारी लेने ला तंदूरी रेस्टोरेंट का तेलीबांधा मुख्य मार्ग पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तो रेस्टोरेंट वालो द्वारा मुख्य मार्ग पर कचरा डाला जाना और वहां मुक्कड बना दिये जाने और सड़क पर गंदगी फैलाये जाने से संबंधित जनशिकायत सही मिली। वहां निगम अधिकारियों ने दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तो संबंधित ला तंदूरी रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। साथ ही ठोस अपशिष्ट नियम का पालन नहीं किया जाना और कचरा रेस्टोरेंट से मुख्य मार्ग में डाला जाना पाकर तत्काल स्थल पर ला तंदूरी रेस्टोरेंट को सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।इसके अतिरिक्त नगर पालिका निगम अधिनियम का पालन नहीं करने और नियमानुसार आवश्यक दस्तावेजों की कमी होने पर तेलीबाँधा मुख्य मार्ग स्थित एक अन्य दुकान एस के ट्रेडिंग कबाड़ी दुकान को स्थल पर तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 8 कर्मचारियों को स-सम्मान बिदाई दी गई। मुख्य कार्यालय सभागार में आयोजित बिदाई समारोह में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सहायक राजस्व निरीक्षक ह्दय राम कौशिक, मजदूर द्रौपती बाई नेताम, रूखमणी बाई, हेल्पर/क्लीनर प्रमोद शर्मा, चौकीदार राम बगस, सफाई कामगार नागेश, गीता बाई, अप्पाराव को निगम प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह, शाॅल और श्रीफल भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। निगम आयुक्त ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। साथ ही निगम हित में किए गए उनके सराहनीय कार्यों को याद किये । निगम के यूनियन पदाधिकारियो ने सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रति अपने उदगार व्यक्त किए। कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल अवधि को सबके समक्ष साझा करते हुए शासन एवं निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किए। बिदाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को उपायुक्त नरेंद्र बंजारे ने आभार व्यक्त किए ।विदाई समारोह में मुख्य रूप से राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, शरद दुबे, संजय शर्मा, शशिभूषण मोहंती, के के सिंह एवं निगम के अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- - महाराष्ट्र मंडल के हिस्से में जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धिरायपुर। महाराष्ट्र मंडल की वल्लभ नगर महिला केंद्र की टीम ने शानदार मराठी फोक डांस जोगवा की प्रस्तुति देकर “नृत्यम” समूह नृत्य स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचीं महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति के दौरान दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। समता कॉलोनी स्थित मैक ऑडिटोरियम में यह नगर स्तरीय प्रतियोगिता जेसीआई रायपुर वामांजलि के तत्वावधान में आयोजित की गई।महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि जोगवा नृत्य में सभी महिलाएं मिलकर मां दुर्गा से यह प्रार्थना करती हैं कि हे माता हमें आशीर्वाद रूप में विश्व में शांति प्रदान करें, देश की खुशहाली प्रदान करें। समाज में सद्भाव प्रदान करें और सभी मानव जाति का कल्याण करें। इस तरह से मराठी लोक डांस सुंदर प्रस्तुति दी गई। दर्शकों ने जोरदार तालियों से यह बता दिया की नृत्य के माध्यम से विश्व शांति कामना बहुत सुंदर ढंग से की गई।बताते चलें कि नृत्यम नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न समाजों की महिलाओं ने शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय, वेस्टर्न और लोकनृत्य में अपनी प्रस्तुतियां दीं। आयोजन में 350 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति राजेश अग्रवाल और नगर निगम महापौर मीनल चौबे उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इधर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने अपने कार्यकारिणी सदस्यों, समितियों के पदाधिकारियों के साथ वल्लभ नगर महिला केंद्र की प्रतिभाशाली सभासदों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए भावी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
-
-महाराष्ट्र मंडल में हुई कार्यशाला में संयोजिका, सह संयोजिका और समितियों के पदाधिकारी हुए शामिलरायपुर। महाराष्ट्र मंडल के प्रकल्प ‘दिव्य महाराष्ट्र मंडल’ वेब पोर्टल की ओर से गुरुवार, 31 जुलाई को फोटो और कंटेट के चयन को लेकर कार्यशाला लगाई गई। यह कार्यशाला महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों की टीम और विभिन्न समितियों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें सचेतक और वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र ठेगड़ी ने महिला केंद्रों की सदस्यों और समिति प्रमुखों को समाचारों के लिए बेहतर कंटेट उपलब्ध कराने और अच्छी और खराब फोटो की पहचान करना सिखाया।वर्कशाप में रविंद्र ठेंगड़ी ने कहा कि पत्रकारिता में ‘फाइव डब्लू व वन एच’ का सिद्धांत लागू होता है यानी क्यों, क्या, कौन, कहां, कब और कैसे। आपको अपनी खबर वेब पोर्टल डेस्क तक पहुंचाने से पहले यह सवाल खुद से करना होगा और इसके जवाब आपको अपनी खबर या सूचना में देना होगा। प्रयास करें आपकी ओर से उपलब्ध कराई गई खबर अथवा सूचना में सभी जवाब मिल जाएं।ठेंगड़ी के अनुसार जिस तरह कंटेट समाचार के लिए जरूरी होता है, उसी तरह फोटो का भी अपना अलग महत्व होता है। एक अच्छा फोटो अपने आप में 1000 शब्दों के बराबर होता है और बहुत सारी सूचनाएं पाठक तक पहुंचा देता है। अच्छे फोटो में आपका सब्जेक्ट क्लीयर होना चाहिए। डांस की फोटो हैं, तो उसमें हमारा सब्जेक्ट डांस करता नजर आए, न कि फोटो खिंचवाता हुआ। सेमिनार, वर्कशाप का फोटो है, तो वक्ता की एक सिंगल एक्शन फोटो अवश्य होनी चाहिए, जिसमें उसका बोलता हुआ चेहरा नजर आए। वहीं भीड़ की फोटो ऐसी ली जाए कि फोटो के फ्रेम में सिर्फ भीड़ दिखे, कोई खाली जगह नहीं। फोटो खींचते समय अगर आप मेन सब्जेक्ट यानी भीड़ से दूर हैं, तो थोड़ा पास आ जाएं। सामने की कुर्सियां खाली न हो।इस मौके पर बृहन्न महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ प्रभारी सुबोध टोले ने कहा कि किसी भी समाचार में यह उपेक्षा करना कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के फोटो के साथ नाम प्रकाशित हो जाएंगे, एकदम गलत है। वैसे ही अपने- अपने केंद्र में नए लोगों को जब तक नहीं जोडेंगे, तब तक आपके केंद्र में नए चेहरे और नए विचार नहीं आएंगे। इसी तरह आप लोगों की वही- वहीं चेहरों वाली फोटो में भी कोई नवीनता नहीं दिखेगी। इस मौके पर टोले ने उपस्थित महिलाओं को मोबाइल से बेहतरीन क्वालिटी के फोटो को प्रकाशन के लिए फारवर्ड करने की तकनीक भी बताई।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने भी महिलाओं व पदाधिकारियों से सुव्यवस्थित समाचार उपलब्ध कराने और अपने- अपने केंद्रों व समितियों की गतिविधियों की सविस्तार और व्यवस्थित जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। दोनों वक्ताओं ने महाराष्ट्र मंडल के अधिकृत न्यूज पोर्टल दिव्य महाराष्ट्र मंडल का समाचारों और सूचनाओं के लिए अधिकाधिक उपयोग करने की भी आग्रह किया। उपाध्यक्ष गीता दलाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आयोजित नगर स्तरीय अंताक्षरी स्पर्धा के बारे में अपडेटेड जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित भी किया। - -बिल्हा को स्वच्छता में देश भर में प्रथम बनाने में योगदान के लिए उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मियों को किया सम्मानित-28 स्वच्छता दीदियों, 20 सफाई मित्र एवं 10 स्वच्छता कमांडो का सम्मान-उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छता की दिलाई शपथबिलासपुर /उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने आज बिल्हा नगर पंचायत के कन्या भवन में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का सम्मान किया। स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए बिल्हा नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने स्वच्छता दीदियों से कहा कि छत्तीसगढ़ को बहुत बड़ी प्रतिष्ठा आपके कारण ही मिली है। स्वच्छता ने आज जन आंदोलन का रूप ले लिया है। देश में पहला स्थान हासिल करना हमारे लिए गौरव का विषय है। अब हमे इसे बरकरार रखना होगा। बिल्हा के एक-एक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए संकल्प लेना होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्हा के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना जेण्ड्रे, उपाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, जनपद अध्यक्ष राम कुमार कौशिक, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा, सीएमओ श्री प्रवीण गहलोत, स्वच्छता दीदी, सफाई मित्र, कमांडो और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने बिल्हा नगर पंचायत को देशभर में प्रथम स्थान दिलाने में 28 स्वच्छता दीदियों और 20 सफाई मित्रों और 10 स्वच्छता कमांडो के सक्रिय योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। स्वच्छता हमारे संस्कार और स्वभाव में है। हर व्यक्ति चाहता है कि हमारा घर साफ सुथरा रहें। शहर भी हमारा घर है इसे साफ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल राज्य के 169 शहरों में से 115 शहरों ने अपनी रैकिंग सुधारी है। इस उपलब्धि में स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों का अमूल्य योगदान है जिसके लिए वे अभिनंदन के पात्र है। उन्होंने कहा कि बिल्हा के लोगों को सफाई के लिए संकल्पित होना होगा। यह हमारे लिए चुनौती है कि हम स्वच्छता की दिशा में अपना मुकाम बरकरार रखे। जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों और लोगों की जन सहभागिता से नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम आगे भी बनाए रखना संभव है। उन्होंने कहा कि बिल्हा के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी। कार्याें का प्रस्ताव मिलते ही अगले दिन ही राशि मंजूर कर दी जाएगी।बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि इतिहास के पन्नों में बिल्हा का नाम दर्ज हुआ है। पूरे देश में बिल्हा को प्रथम स्थान मिला है। यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता को अपनाने की लोगों से अपील की थी। उनके आव्हान पर आज देश भर में स्वच्छता एक आंदोलन बन चुका है। बच्चों में भी इसके प्रति जागरूकता देखी जा सकती है। क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों के सक्रिय योगदान से ही हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है। स्वच्छता, सेवा और समर्पण का काम है, जिसे ये लोग मनोयोग से कर रहे है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेण्ड्रे ने कहा कि स्वच्छता दीदियों में काम करने का अद्भुत जज्बा है। आज उन्होंने पूरे भारत में अपने काम का परचम लहराया है।नगर पंचायत बिल्हा की आबादी लगभग 15,000 है, जहाँ 28 स्वच्छता दीदियाँ कार्यरत हैं। ये दीदियाँ नगर के 15 वार्डों में घर-घर जाकर ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा संग्रहण का कार्य करती हैं और फिर कचरे को एसआरएलएम सेंटर में ले जाकर गीला और सूखा कचरा पृथक करती हैं। गीले कचरे से खाद बनाई जाती है और सूखे कचरे को बेचकर ये महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं। इसके अतिरिक्त बिल्हा नगर में 10 विशेष स्वच्छता कमांडो भी नियुक्त किए गए हैं जो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर के माध्यम से पूरे शहर में घूमकर कचरा सफाई और जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।
-
- मनोरंजक कुर्सी दौड़ के साथ मेहंदी लगाओ स्पर्धा का भी रोचक आयोजनरायपुर। हरे रंग की साड़ी, माथे पर हरी बिंदिया और पैरों के सेंडल का रंग भी हरा। यानी सिर से लेकर पांव तक ‘सावन’ को परिभाषित करते रंग के ड्रेस कोड के साथ महाराष्ट्र मंडल के शंकर नगर केंद्र की महिलाएं शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय में सावन उत्सव मनाने पहुंचीं। "सावन का महीना, पवन करे शोर", "पड़ आया सावन बड़ा मनभावन", "सावन में भावन लागे भोले की नगरिया" और "अंखियां हैं प्यासी प्यासी" जैसे सावन के गीतों का गायन कर महिलाओं ने कार्यक्रम के उत्साह को दोगुना कर दिया।शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय प्रभारी रेणुका पुराणिक ने बताया कि शंकर नगर केंद्र की महिलाओं ने आयोजित सावन उत्सव की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई। इस अपर पर सावन के महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के महत्व पर अलग- अलग महिलाओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में 37 सदस्यों की उपस्थिति रहीं। महिलाओं के लिए कई रोचक गेम्स भी खेले गए, जिसे सभी ने खूब एंजाय किया। केंद्र की सदस्या सुरेखा पाटिल, मधुरा भागवत और शुभदा गिजरे ने सुमधुर एकल गीत प्रस्तुत किए।केंद्र की संयोजिका मधुरा भागवत ने कहा कि कार्यक्रम में वैशाली निमजे ने सावन और मराठी गीत, वृंदा वोडितेलवार ने जिवती, निर्मला पिंपले ने नाग पंचमी, नेहा फडणवीस ने रक्षाबंधन, अनुराधा शिवलकर ने जन्माष्टमी, पुष्पा जावलेकर ने पोला, हर्षदा टिचकुले ने शिव तत्व तथा श्री शक्ति विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान महिलाओं के लिए मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता भी रखी गई थी। उसमें तोशिका भुजबल प्रथम, वैशाली निमजे द्वितीय रहीं। कविता लांजेवार और मेधा कोतवालीवाले को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मधुरा भागवत के अनुसार केंद्र की सदस्याओं ज्योति अंदनकर ने एक मनोरंजक कुर्सी दौड़ करवाई। जिसे सभी ने खूब एंजाय किया। इस स्पर्धा में जया कावड़कर विजयी रहीं। कार्यक्रम का संचालन आयुषी विठालकर ने किया। - राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनीज द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण महोत्सव के तहत पूर प्रदेश में विद्यमान विभिन्न विद्युत कार्यालयों और विद्युत उत्पादन संयंत्रों में 15 अगस्त 2025 तक 50 फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वृक्षारोपण महोत्सव के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट के द्वारा ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शहर के मोहारा स्थित 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र कैम्पस में वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरूवात की। इस अवसर पर ईडी श्री सेलट ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता देने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पौधे वितरित कर अपने घर में लगाने हेतु प्रेरित किया। गौरतलब है कि राजनांदगांव क्षेत्र (राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कबीरधाम जिले) में लगभग 02 हजार 605 पौधे लगाने का लक्ष्य विद्युत कंपनी प्रबंधन द्वारा दिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत चारों जिलों के विद्युत कार्यालयों एवं उपकेन्द्र में वृक्षारोपण निर्धारित समयावधि तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालक निदेषक श्री शिरीष सेलट ने कहा कि ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान वास्तव में प्रकृति एवं मां के प्रति आपार सम्मान को जताने का एक सुंदर जरिया है। जिस तरह पेड़ पौधे जीवन की डोर हैं, ठीक उसी तरह मां अपने बच्चों के जीवन को पिरोती है, पेड़-पौधे जलवायु को सुरक्षित रखकर ग्लोबल वार्मिंग से बचाती है। पौधे लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है, बल्कि इनकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए जाने चाहिए। इस दिशा में हम सबको ईमानदारी से प्रयास करने होंगे। जो पौधे इस परिसर में रोपे गए हैं, उनकी देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। ईडी श्री सेलट ने राजनांदगांव क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु अपील की है। इस अभियान के तहत छायादार व फलदार वृक्ष आंवला, कटहल, कचानार, गुलमोहर, कैंथ, जामुन, करंज, अमरूद, नीम सहित अन्य पौधांे को रोपित किया जा रहा है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री शंकेश्वर कंवर, श्री के0सी0 खोटे, कार्यपालन अभियंता श्री मुकेश कुमार साहू, सुश्री गीता ठाकुर, श्री बीरबल उइके, श्री नुरेन्द्र साहू, श्री रविकांत शर्मा, सहायक अभियंता श्री रोहित मंडावी, श्री सुशील कोड़पे, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती शेषकुमारी साहू, सुश्री ममता कर्मकार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
- -कलेक्टर जशपुर ने की कार्रवाईरायपुर ।जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने संविदा पर कार्यरत समग्र शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्यरत् 06 कर्मचारियों को अनाधिकृत रूप से लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से पृथक किए जाने की कार्रवाई की है, जिसमें लेखापाल श्रीमती पुष्पा टोप्पो, बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा सुश्री ज्योति साहू एवं कु. मेघा दुबे, सूचना प्रबंध समन्वयक श्री नवीन कुमार पटेल तथा भृत्य पद पर कार्यरत श्रीमती सविता बाई एवं श्री नंदकिशोर चौहान शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि उक्त सभी कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना अथवा स्वीकृत अवकाश के लगातार कार्य से अनुपस्थित थे। उनके विरुद्ध पूर्व में कई बार विभाग द्वारा पत्र प्रेषित कर कार्य पर उपस्थिति देने हेतु निर्देशित किया गया था, परंतु न तो उन्होंने कोई जवाब दिया और न ही अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हुए। कलेक्टर ने ड्यूटी से लंबे समय से गैरहाजिर कर्मियों के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए सेवा से पृथक किए जाने की कार्यवाही की।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डंगनिया मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर ऊर्जा सचिव एवं अध्यक्ष (डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन) डॉ. रोहित यादव द्वारा ईडी (प्रोजेक्ट) श्रीमती ज्योति नंनौरे को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एम.डी. (जनरेशन) श्री एस.के.कटियार, एम.डी.(ट्रांसमिशन) श्री राजेश कुमार शुक्ला एवं एम.डी. (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री भीम सिंह कंवर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. यादव ने कहा कि श्रीमती नंनौरे ने पॉवर कंपनी में चार दशकों तक डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन कंपनी के विद्युत विकास में बहुमूल्य योगदान दिया हैं। उनके योगदान से पॉवर कंपनी ने महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त किया हैं जिससे ट्रांसमिशन कंपनी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को गति मिली और समय पर कार्य पूर्ण करने का कीर्तिमान स्थापित किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त ईडी श्रीमती नंनौरे ने अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।पॉवर कंपनी के भारप्रेषण केन्द्र में आयोजित एक अन्य विदाई कार्यक्रम में खेदामारा, भिलाई से सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता श्री किशोर कुमार जंघेल, कार्यपालन अभियंता (कर्मशाला) संभाग से भृत्य श्रीमती मीरा चौरसिया तथा रायपुर से मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री रविकांत साहू एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक श्री पुरूषोत्तम लाल गुप्ता को सेवानिवृत्ति उपरांत देय हितलाभों के साथ अभिनंदन किया गया एवं भावभीनी विदाई दी गईं।विदाई समारोह में डायरेक्टर श्री आर.ए.पाठक, कार्यपालक निदेशक श्री के.एस.मनोठिया, श्री एमएस चौहान, श्री वीके दीक्षित, श्री सीएल नेताम, श्री मनीष गुप्ता, मुख्य अभियंता श्रीमती शारदा सोनवानी, श्री संजय तिवारी, श्री के.बी.पात्रे, श्री अब्राहम वर्गीज, श्री सुभाष शर्मा, श्रीमती चंद्रकला गिडवानी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित सीएमओ श्री एच.एल.पंचारी थे। संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक(जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र एवं प्रबंधक(जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल द्वारा किया गया।
- रायपुर । प्रदेश के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने के बिल में राहत मिलेगी। उनके बिजली बिल में लगने वाला ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) इसबार कम हो गया है, लगातार दूसरे महीने इसकी दर में कमी आई है। जून महीने के बिल में उपभोक्ताओं ने जितना बिल भरा होगा, उसमें ऊर्जा प्रभार का 1.44 प्रतिशत की छूट उन्हें मिलेगी। यानी वे उस अनुपात में कम बिल अदा करेंगे।केंद्रीय विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार बिजली बिल में वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) शुल्क के स्थान पर अब ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) लिया जाता है। पहले इसे हर दो महीने में आकलित किया जाता था, अब यह हर महीने बिजली कंपनी अपने उपयोग के लिए खरीदी गई बिजली के आधार पर नए फार्मूले से तय करती है। बीते महीने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी व्दारा बिजली लागत में कमी आई है, लिहाजा जून महीने की गई खपत में लगने वाला ईंधन अधिभार 1.44 प्रतिशत कम लगेगा। इस अनुपात में जुलाई के बिल में (जिसे अगस्त में जमा किया जाएगा) इतना प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर ने बताया कु यह छूट कम्प्यूटराइज्ड स्वगणना प्रणाली से बिल में घटा दिया जाएगा, जिसे अधिभार कॉलम में अंकित किया जाएगा। ऐसा लगातार दूसरा महीने है, जिसमें इस अधिभार में कमी आई है। पिछले महीने यह अधिभार 0.12 प्रतिशत कम था। पहले ईंधन अधिभार 12 प्रतिशत तक अधिक लगता था, जिससे बिल अधिक आता था। पॉवर कंपनी के बेहतर प्रबंधन और संयंत्रों के उत्पादन में संतुलन से यह अधिभार कम हुआ है। इससे हर उपभोक्ता के बिल में कुछ राशि घटी हुई दिखाई देगी।
-
-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बना छत्तीसगढ़ का पहला विशेष आवास
रायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखाई देने लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र सरकार से प्राप्त 15,000 प्रधानमंत्री आवासों की विशेष स्वीकृति के अंतर्गत सुकमा जिले के ग्राम ओईरास, ग्राम पंचायत गादीरास की एक नक्सल पीड़ित परिवार की मुखिया श्रीमती सोडी हुंगी पत्नी स्वर्गीय श्री मासा सोडी को पक्का मकान मिल गया है। यह राज्य में नक्सल पीड़ित परिवारों एवं आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए संचालित विशेष परियोजना के अंतर्गत तैयार होने वाला पहला मकान है, जो न केवल सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है, बल्कि पीड़ित परिवार के पुनर्वास की दिशा में मील का पत्थर भी है।श्रीमती सोडी हुंगी, वर्ष 2005 में नक्सलियों के हिंसा की शिकार हुईं, जब उनके पति मासा सोडी की मुखबिरी के संदेह में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। अत्यंत गरीब यह परिवार वर्षों तक कच्चे घर में रहने को मजबूर था, जहां बरसात में टपकती छत और जहरीले कीड़े-मकोड़ों से जान का खतरा बना रहता था।ग्राम पंचायत गादीरास द्वारा वर्ष 2024-25 में विशेष परियोजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में पात्र पाए जाने पर श्रीमती सोडी हुंगी का नाम प्रस्तावित किया गया। प्रस्ताव स्वीकृत होने पर हितग्राही के खाते में चरणबद्ध रूप से तीन किश्तों में कुल 1 लाख 35 हजार की राशि जारी की गई। शासन की पारदर्शी प्रक्रिया, तकनीकी मार्गदर्शन और समय-समय पर की गई निगरानी के चलते 8 जुलाई 2025 को आवास निर्माण कार्य पूरा हुआ, जिसमें श्रीमती सोडी हुंगी अब अपने परिवार के साथ रहने लगी है।प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ श्रीमती सोडी हुंगी को अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हुआ है, जिनमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की स्वीकृति, मनरेगा के तहत 90 दिवस की मानव मजदूरी का भुगतान, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ शामिल है।श्रीमती सोडी हुंगी के बेटों ने कहा कि हमारा परिवार आज सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी पा रहा है। यह सब जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत और प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत संभव हुआ है। हम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केंद्र सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास हेतु इतनी संवेदनशील और प्रभावी नीति बनाई है।छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में आवास निर्माण की यह विशेष परियोजना एक ठोस कदम है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और प्रयासों से केंद्र सरकार द्वारा नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए 15,000 प्रधानमंत्री आवासों की विशेष स्वीकृति प्रदान की गई है। पीड़ित परिवारों के लिए आवासों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। सुकमा जिले में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य तेजी से जारी - रायपुर / जिला प्रशासन रायपुर में सहायक परियोजना अधिकारी पद पर कार्यरत रहे डॉ. चुन्नीलाल शर्मा 31 जुलाई 2025 को अपनी 39 वर्षों की दीर्घ और समर्पित सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।सम्मान समारोह में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन, एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, डीईओ श्री हिमांशु भारती सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।डॉ. शर्मा ने जुलाई 1986 में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। उनकी शैक्षणिक उपलब्धियाँ अत्यंत प्रेरणादायक हैं – बीएससी, एमए (हिंदी, समाजशास्त्र, इतिहास), एमएसडब्ल्यू, बीएड, एमबीए, लोक संगीत में डिप्लोमा और समाज कार्य में पीएचडी शामिल हैं।वे एक प्रेरक वक्ता और समर्पित समाजसेवी के रूप में भी व्यापक पहचान रखते हैं। विगत तीन दशकों में उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों, प्रशासनिक अकादमियों एवं प्रशिक्षण संस्थानों – जैसे लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी, मसूरी और छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी – में करियर मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए हैं।उनके विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति सम्मान, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति सम्मान, स्व. हीरा सिंह गौतम सम्मान, 'जियो दिल से' राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं। साथ ही, वर्ष 2011 में अमेरिका के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम (IVLP) में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया। लेखन के क्षेत्र में भी डॉ. शर्मा की भूमिका प्रेरणास्पद रही है। उन्होंने 30 से अधिक प्रेरक पुस्तकें लिखीं हैं, जो युवाओं एवं समाज को जागरूक करने का कार्य करती हैं।
- दुर्ग / जिले के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में नर्सरी प्रबंधन पर 29-31 तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला दुर्ग के साथ-साथ बेरला, बेमेतरा, बालोद, रायपुर के भी ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम निदेश विस्तार सेवायें डॉ. एस.एस. टूटेजा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नर्सरी व्यवसाय कैसे स्थापित किया जाय, पौधों को तैयार करने की विभिन्न तकनीक जैसे कटिंग, गुंटी, बडिंग, ग्राफ्टिंग, नर्सरी पौधों को कीट बीमारियों से रोकथाम, प्रो ट्रे में पौधे तैयार करना जैसी तकनीकों का जीवंत एवं प्रायोगिक प्रदर्शन करके सिखाया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. विजय जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. कमल नारायण वर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) ने पूर्ण प्रायोगिक जानकारी प्रदान की साथ ही डॉ. ईश्वरी कुमार, डॉ. विनय कुमार नायक, डॉ. मनीष कुमार वर्मा, श्रीमती सृष्टि तिवारी, कु. हर्षना चन्द्राकर ने भी तकनीकी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग अटारी पाटन, दुर्ग नर्सरी के श्री अंकेश साहू द्वारा नर्सरी व्यवसाय के लिये शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। सभी प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
- दुर्ग, / राज्य शासन द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की पहल अब ग्रामीण शिक्षा में नई क्रांति ला रही है। जिले के धमधा ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेमरी में इस प्रक्रिया के तहत जीवविज्ञान विषय के नए शिक्षक की पदस्थापना की गई है, जिससे विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेमरी में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं के छात्र सोमनाथ निषाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं, “पहले हमारे स्कूल में जीव विज्ञान के लिए कोई अलग से शिक्षक नहीं थे। हमें जीव विज्ञान या तो सीनियर छात्र समझाते थे या फिर दूसरे विषयों के शिक्षक समझा दिया करते थे, जिसकी वजह से विषय समझना पहाड़ तोड़ने जैसा लगता था।” युक्तियुक्तकरण से अब हमें विषय विशेषज्ञ शिक्षक मिल गए हैं और अब विषय आसान लग रहा है। अब हमें विज्ञान के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ता। इस बदलाव के लिए हम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का दिल से धन्यवाद करते हैं।”विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के बाद विद्यालय में शिक्षण कार्य में अभूतपूर्व सुधार आया है। अब प्रत्येक विषय के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई में सही दिशा और मार्गदर्शन मिल रहा है। कक्षा 11वीं के छात्रों को अध्यापन हेतु विषय-विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में श्रीमती दीप्ति मालवीय मैडम ने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है, जिससे बच्चों को विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय में विशेष एवं गहन मार्गदर्शन मिल रहा है। इस बदलाव का असर बच्चों की नियमित उपस्थिति में भी साफ दिख रहा है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि यह पहल खासकर ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। अब छात्र बिना किसी बाहरी मदद के, कक्षा में ही सभी विषयों की गहराई से पढ़ाई कर पा रहे हैं।ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों का सही जगहों पर पुनर्विनियोजन करना है, ताकि उन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके, जहाँ उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है। यह कदम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है, बल्कि इससे विद्यार्थियों के उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य को भी मजबूत आधार मिल रहा है।
- दुर्ग, /जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने हेतु विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। इनमें ब्लॉक दुर्ग के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजोरा (ख), कोनारी, चंदखुरी, रिसामा, अण्डा, जेवरा, सिरसाखुर्द, ब्लॉक धमधा में कोडिया सेवती, नारधी, जंजगिरी एवं ब्लॉक पाटन में सांकरा, गोतीपुर, सेलूद, पतोरा, फुंडा, गोड़पेण्ड्री शामिल हैं। इन क्षेत्रों में पशुओं को पकड़कर उन्हें गौशालाओं में सुरक्षित रखा जा रहा है, साथ ही उनके चारे-पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई है।जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने हेतु उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आवारा पशुओं को हटाए जाने व जिले में उपलब्ध काऊ कैचर के नियमित एवं प्रभावी संचालन हेतु जनपद पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसमें जनपद पंचायत सीईओ को अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक एवं सचिव को सदस्य नियुक्त किया गया है। उप संचालक पंचायत मोबाइल नंबर 91789-44838, सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग 94241-60405, सीईओ जनपद पंचायत धमधा 98939-20256 और सीईओ जनपद पंचायत पाटन 82691-88457 से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
- दुर्ग / भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिये आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई) का चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के द्वारा जिले के ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है। दुर्ग जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिए आयोजित ऑनलाईन परीक्षा (सी.ई.ई) में उत्तीर्ण हुए हैं, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में 14 अगस्त 2025 तक अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करवा सकते हैं।
- भिलाईनगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी एवं सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह के उपस्थिति में 8 लोगो को अनुकंपा नियुक्ति पत्र एवं 19 हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया।छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन के आदेशानुसार निकाय स्तर पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु गठित छानबीन समिति बैठक दिनांक 28.07.2025 अनुसार अनुकंपा नियुक्ति की गई है ।कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों की मृत्यु होने पश्चात उनके पत्नि या बच्चे को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है। नगर निगम भिलाई में कार्यरत नियमित कर्मचारी जिनका पूर्व में किसी कारणवश मृत्यु हो गया है। उनके स्थान पर उनके परिवार के 8 लोगो इन्द्राणी चंद्राकर को समयपाल/कार्य सहायक गे्रड-02, हर्षवर्घन दुबे, हर्षवर्घन श्रीवास, मोहम्मद वसीम, सबीता बाघमारे, रेखा महिलांग, मंजू बाई मानिकपुरी, अमिषा घनघोरकर को भृत्य के पद में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। इन सभी को प्रशिक्षण पश्चात अलग-अलग विभागों में दायित्व सौंपा जाएगा।पीएम आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत आवासों का निर्माण किया गया है। किरायेदारी के रूप में निवासरत नागरिको से आवास हेतु आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसका जिला स्तरीय समिति से सक्षम स्वीकृति पश्चात मकान का 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा करने वाले 21 हितग्राहियों को लाटरी में शामिल होने सूचना पत्र दिया गया था। जिसमें से कुल 19 हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया है। स्थल कृष्णा इंजीनियरिग कालेज के पीछे खम्हरिया 02 मकान, सूर्याविहार के पीछे खम्हरिया 08 मकान, वंदे मातरम कुरूद 09 मकान कुल 19 आवासों का आबंटन किया गया है।आवास आबंटन के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी अजीत तिग्गा, कार्यपालन अभियंता वीनिता वर्मा, आवास प्रभारी विद्याधर देवांगन, नम्रता सिंह ठाकुर, जागेश्वर साहू, महेत्तर सोनी, थलेश्वर जोशी, सी.एल.टी.सी. किरण चतुर्वेदी, आदित्य ठाकुर, उत्पल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग में जीई मार्ग में अनुपम गार्डन (महावीर पार्क ) के समीप नेकी की दीवार क्षेत्र में भारी कचरा और गन्दगी फैले होने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए आदेशानुसार और अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर निगम स्की वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह ने वस्तुस्थिति की जानकारी लेने तत्काल निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी की उपस्थिति में अनुपम गार्डन (महावीर पार्क) के पास जीई मार्ग के किनारे नेकी की दीवार क्षेत्र का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी और नेकी की दीवार क्षेत्र में भारी कचरा और गन्दगी फैली हुई मिली. इस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग सफाई गैंग के 15 सफाई कामगारों की गैंग वहाँ तत्काल बुलवाकर कचरा और गन्दगी उठवाकर सफाई करवाते हुए जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता नेकी की दीवार क्षेत्र में कायम की. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में प्राप्त जनशिकायत का स्थल पर जाकर त्वरित निदान किया गया.
- बिलासपुर /उद्योग विभाग की रैम्प योजना के तहत जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं और वित्तीय सहायता से जोड़ने हेतु कल 1 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला दोपहर 12 बजे जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभा भवन में शुरू होगी। उद्योग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री टेकाम ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि द्वारा ऋण योजनाओं की जानकारी, एमएसएमई से संबंधित वित्तीय समस्याओं का समाधान, क्रेडिट लिंक योजनाओं, औद्योगिक विकास नीति 2024-30 एवं लॉजिस्टिक नीति 2024 की जानकारी साझा करेंगे। बैंकों और उद्यमियों के मध्य प्रत्यक्ष संवाद का अवसर भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने जिले के समस्त इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से इस निःशुल्क कार्यशाला में सहभागिता का आग्रह किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मोबाइल नंबर 82360-94585 पर संपर्क किया जा सकता है।














.jpg)






.jpg)





