- Home
- छत्तीसगढ़
- - राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के दीक्षारम्भ समारोह में हुए शामिल- महाविद्यालय को दी 3 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्याें की सौगातबलौदाबाजार। राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा सोमवार को शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में नवप्रवेशी छात्राओं के दीक्षारम्भ समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय को 3.25 करोड़ रूपए से अधिक की सौगात दी जिसमें 52.70 लाख रूपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण एवं 272.81 लाख रूपए की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन शामिल है। इसके साथ ही छात्राओं की मांग पर एक हजार सीटों की क्षमता वाले कान्फ्रेंस हॉल, 2 स्मार्ट क्लास और महाविद्यालय परिसर में हाई मास्क लाइट की स्थापना करने की भी घोषणा की।मंत्री श्री वर्मा ने नवप्रवेशी छात्राओं को रक्षासूत्र बांधकर उनका स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र जीवन में दृढ़ संकल्प और मेहनत से आपका भविष्य उज्जवल बनेगा। उन्होंने कहा इतिहास में उन्ही लोगों का नाम दर्ज किया जाता है जो कड़ा संघर्ष कर सफलता हासिल करते है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना छत्तीसगढ़ सरकार का ध्येय है।हमारी मंशा है कि हमारी बेटियां खूब पढ़े और खूब आगे बढ़े। उन्होंने कहा इस महाविद्यालय की छात्राओं की सुविधा और बेहतरी के लिए सारे जरूरी कदम उठाएं जायेंगे। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अपना और जिले का नाम रोशन करें।प्राचार्य डॉ. वासु वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए जो सौंगाते मिली है वो यहां पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए बहुत जरूरी थी। शासन -प्रशासन द्वारा महाविद्यालय की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, जिला अध्यक्ष आनंद यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
- 0- एनएसयूआई के बैनर तले कलेक्टर को सौंपा गया 5 सूत्रीय ज्ञापन0- 7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनीखैरागढ़ (राजनांदगांव)। रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में लंबे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले महाविद्यालय गेट के समक्ष धरना दिया, उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित जैन (काकू) और शहर अध्यक्ष वासु सिंह ठाकुर ने किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रबंधन की उदासीनता को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया। छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहा है जिससे विद्यार्थी वर्ग में भारी असंतोष व्याप्त है। बता दे कि महाविद्यालय की उक्त समस्याओं को लेकर अंदर खाने सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीव्हीपी) के छात्रों का भी समर्थन रहा।यह है छात्रों की प्रमुख मांगेंमहाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्रों की प्रमुख मांगो ं में से फीस कटौती को लेकर बीते सत्र में फीस में की गई अनावश्यक वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई है। शौचालयों की सफाई कॉलेज परिसर में शौचालयों की नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। सेनेटरी पैड मशीनः छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने निवेदन किया गया है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था: कॉलेज परिसर में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह प्रशासन से किया गया है। कक्षाओं की मरम्मतः कक्षाओं की छत से हो रही सीलन और टपकाव की समस्या को तत्काल दूर करने की मांग छात्रों ने एकमत स्वर में की है। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने छात्रों को आश्वस्त किया कि वे दो दिन के भीतर संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर समस्याओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तोएनएसयूआई जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगी। शहर अध्यक्ष वासु सिंह ठाकुर ने भी दोहराया कि छात्र लंबे समय से परेशान हैं और अब धैर्य की सीमा पार हो चुकी है।कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने की बात कहते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने बेमेतरा जिले में किया 102 करोड़ की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यासरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते डेढ़ वर्षों में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनका उद्देश्य प्रदेश को समग्र विकास की ओर अग्रसर करते हुए जनकल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये ठोस कदम आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को देश के लिए एक उदाहरण के रूप में स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय आज बेमेतरा जिले के नगर पंचायत दाढ़ी स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहद कम समय में जनता से किए गए अधिकांश वादों को धरातल पर उतारा है। उन्होंने बताया कि गरीबों के अपने घर के सपने को साकार करते हुए 18 लाख आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, वहीं पिछले दो वर्षों का बकाया धान बोनस भी किसानों को दिया जा चुका है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की सहायता दी जा रही है, जो सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इसी प्रकार, पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए अटल सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे ग्रामीण स्तर पर ही नागरिक सेवाएं सुलभ हो रही हैं।इस अवसर पर उन्होंने बेमेतरा जिले को 102 करोड़ रुपये की लागत से 48 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें 35.76 करोड़ रुपये के 22 कार्यों का लोकार्पण और 66.91 करोड़ रुपये के 26 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री साय ने 20 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण हेतु प्रति पंचायत 5-5 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण-संदेश दिया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने दाढ़ी नगर पंचायत को बड़ी सौगात देते हुए कार्यालय भवन निर्माण के लिए 1.25 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाएं गांव, गरीब और किसान को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं और इन वर्गों के जीवन को उन्नत करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा इन सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही हमारी सरकार की दिशा और दृष्टि है।खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, विधायक श्री दिपेश साहू, विधायक श्री रोहित साहू, विधायक श्री ईश्वर साहू, रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
-क्षमता विकास आयोग और छत्तीसगढ़ शासन के बीच हुआ एमओयू
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के समक्ष आज नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल में भारत सरकार की क्षमता विकास आयोग एवं छत्तीसगढ़ शासन के मध्य एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत हुए इस एमओयू पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक श्री सुब्रत साहू तथा क्षमता विकास आयोग की ओर से सदस्य सचिव श्रीमती वी. ललिता लक्ष्मी ने हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि मिशन कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्नों को साकार करने वाला एक दूरदर्शी मिशन है। इस मिशन के माध्यम से देश के सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों में कर्मयोगी की भावना विकसित होगी और वे राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में चार लाख शासकीय सेवकों को सतत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक लगभग 50 हजार अधिकारी-कर्मचारी इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते वैश्विक और राष्ट्रीय परिदृश्य के अनुरूप कौशल विकास आज की अनिवार्यता बन गया है। इस नए युग के साथ निरंतर कौशल उन्नयन तथा शासन-प्रशासन में उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने में मिशन कर्मयोगी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस सुशासन की स्थापना के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है, उसे नई ऊँचाई प्रदान करने में यह एमओयू एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस साझेदारी के माध्यम से राज्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नवीन प्रशिक्षण पद्धतियों को अपनाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन कर्मयोगी को पूर्ण समर्पण के साथ लागू करने तथा इसके लाभ को प्रशासन के प्रत्येक स्तर तक पहुँचाने हेतु राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। सरकार निरंतर शासन एवं प्रशासनिक स्तर पर नवाचार और अभिनव पहलों के माध्यम से व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा नागरिकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह पहल लोक सेवकों को नागरिकों की आवश्यकताओं के प्रति अधिक संवेदनशील और उत्तरदायी बनाने में सहायक सिद्ध होगी, साथ ही जन-केंद्रित नीतियों और सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहयोग प्रदान करेगी। श्री साय ने कहा कि इन प्रयासों के माध्यम से हम सभी मिलकर कुशल और प्रेरित लोक सेवकों के सहयोग से विकसित छत्तीसगढ़ के स्वप्न को साकार कर पाएँगे।इस अवसर पर आयोग की सदस्य डॉ. अल्का मित्तल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार, मिशन कर्मयोगी योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राकेश वर्मा, प्रशासन अकादमी के संचालक श्री टी.सी. महावर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। - -ऑफलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 29 जुलाई को भी किया जाएगारायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में 556 रिक्त सीटों पर 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।दिनांक 28 जुलाई को 12वीं के आधार पर प्रवेश में 421 अभ्यर्थियों ने अपना दस्तावेज परीक्षण कराया एवं 29 जुलाई 2 को अन्य अभ्यर्थी कृषि महाविद्यालय रायपुर में अपना दस्तावेज परीक्षण करवा सकते हैं30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आबंटन व फीस जमा करने कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत प्रावीण्यता के आधार पर उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को होगी जारी• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जुलाई• फीस भुगतान में विफल छात्रों के लिए दोबारा अवसर: 27 जुलाई• दस्तावेज सत्यापन (ऑफलाइन): 28 और 29 जुलाई• मेरिट सूची जारी: 30 जुलाई• सीट आवंटन और प्रवेश: 31 जुलाई से 2 अगस्तनिजी महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 2015 सीटों में अब तक 1459 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है और 556 सीटें रिक्त हैं। नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है।
- -नियद नेल्ला नार योजना से बदली माओवाद प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर-कैम्प मेटागुड़ा में बिजली पहुंचने से जगी विकास की नई उम्मीदरायपुर। माओवाद प्रभावित सुदूर बस्तर अंचल का वह इलाका, जहां कभी सूरज ढलने के साथ ही घुप्प अंधेरा छा जाता था—अब वहां बिजली की रौशनी ने दस्तक दे दी है। जिला सुकमा के कोंटा विकासखंड अंतर्गत स्थित मेटागुड़ा में 27 जुलाई 2025 को जब पहली बार बिजली का बल्ब जला, तो यह सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि नहीं थी, बल्कि यह उस उजाले की शुरुआत थी, जो दशकों से विकास की प्रतीक्षा में खड़े लोगों के जीवन में उम्मीद की नई किरण बनकर आई है।कैम्प बना विकास का प्रवेश द्वारछत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित नियद नेल्ला नार योजना के तहत 29 दिसंबर 2024 को मेटागुड़ा में सुरक्षा कैम्प की स्थापना हुई थी। इस सुरक्षा कैम्प ने न सिर्फ सुरक्षा का घेरा बनाया, बल्कि शासन और जनता के बीच की दूरी को भी कम किया। आज उसी कैम्प की बदौलत मेटागुड़ा और आसपास के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, संचार और अब बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचने लगी हैं।बिजली नहीं, विश्वास पहुंचा हैबिजली आने से मेटागुड़ा और आसपास के ग्रामीणों में उत्सव जैसा माहौल है। जिन घरों में अब तक दीपक की लौ ही रोशनी का एकमात्र साधन थी, वहां अब बल्ब जल रहे हैं। बच्चों की आंखों में पढ़ाई के नए सपने हैं और बुजुर्गों के चेहरे पर सुकून की रेखाएं।संवेदनशील क्षेत्र में कठिन रहा कार्य, लेकिन मिला सहयोगइस उपलब्धि के पीछे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ 131वीं वाहिनी की संयुक्त मेहनत रही। इस कार्य को सफल बनाने में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ श्री आनंद सिंह राजपुरोहित, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण, कमांडेंट सीआरपीएफ श्री दीपक कुमार साहू एवं द्वितीय कमान अधिकारी श्री मौली मोहन कुमार जैसे अधिकारियों का मार्गदर्शन और समन्वय रहा।रोशनी के साथ आएंगे अवसरबिजली सुविधा से अब ग्रामीणों को न केवल रोशनी मिलेगी, बल्कि बच्चों की पढ़ाई, सिंचाई, मोबाइल चार्जिंग, टेलीविजन, रेडियो जैसे संचार एवं मनोरंजन के साधनों तक भी आसान पहुंच होगी। सबसे बड़ी बात यह कि यह सुविधा ग्रामीणों को यह एहसास कराएगी कि शासन उनके साथ है और उनका भविष्य उज्जवल है।उजाले की यह शुरुआत, विकास की लंबी यात्रा की पहली सीढ़ीमेटागुड़ा में बिजली आना सिर्फ एक गांव का विकास नहीं है, यह प्रतीक है उस सोच का, जिसमें बस्तर के अंतिम छोर तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने की प्रतिबद्धता है। "नियद नेल्ला नार" योजना का यह सफल उदाहरण आने वाले समय में अन्य दूरस्थ और अति संवेदनशील क्षेत्रों के लिए प्रेरणा बनेगा।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट में हुए शामिल, स्टील उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में यूनिट लगाने का आमंत्रणरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने देश के विभिन्न स्टील उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में उत्पादन यूनिट स्थापित करने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने आज स्थानीय होटल में आयोजित ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट में सहभागिता कर उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में इस उद्योग की भरपूर संभावनाओं और इसके लिए विकसित अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) की जानकारी दी। यह समिट कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज द्वारा पूर्वी क्षेत्र के सदस्यों के लिए आयोजित की गई थी।समिट में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया गया है। यदि कोई उद्यमी ग्रीन स्टील का उत्पादन कर रहा हो, तो उसे विशेष अनुदान देने का प्रावधान भी छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्टील हब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनके नेतृत्व में देश में स्टील उत्पादन 100 मिलियन टन से बढ़कर 200 मिलियन टन हो गया है, और वर्ष 2030 तक इसे बढ़ाकर 300 मिलियन टन तक पहुँचाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी स्टील की वर्तमान उत्पादन क्षमता 28 मिलियन टन से बढ़ाकर 45 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।छत्तीसगढ़: खनिज संसाधनों से समृद्ध, औद्योगिक संभावनाओं से परिपूर्ण राज्यमुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने भरपूर खनिज संसाधनों के कारण समृद्ध है। इनके उचित दोहन से यहाँ औद्योगिक संभावनाओं में अत्यधिक विस्तार संभव है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और राज्य सरकार की स्थानीय लोगों को रोजगार देने हेतु अनुदान योजनाओं से इस दिशा में सार्थक कार्य होगा।‘अंजोर विज़न’ दस्तावेज़ में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रमुखतामुख्यमंत्री ने उपस्थित उद्यमियों को बताया कि विकसित भारत @2047 के लक्ष्य के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की परिकल्पना पर आधारित अंजोर विजन डाक्यूमेंट तैयार कर लिया गया है। इस दस्तावेज़ में चरणबद्ध रूप से विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। उन्होंने बताया कि इस विज़न दस्तावेज़ में सर्वाधिक फोकस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर है, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की कोर इंडस्ट्री – जैसे स्टील एवं पावर – को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।लक्ष्य प्राप्ति हेतु अधोसंरचना सहित सभी तैयारियाँ पूर्णमुख्यमंत्री ने बताया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधोसंरचना सहित सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। राज्य में रेलवे अधोसंरचना को सशक्त किया गया है। तेज़ी से रेल नेटवर्क और उससे संबंधित अधोसंरचना का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे स्टील सेक्टर को बूस्ट मिलेगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 47 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर कार्य हो रहा है। अब रावघाट से जगदलपुर रेलमार्ग पर भी कार्य आरंभ होगा। किरंदुल से तेलंगाना के कोठागुडेम तक नई रेललाइन बिछाई जाएगी, जिसमें 138 किलोमीटर का हिस्सा बस्तर से गुजरेगा। रायगढ़ के खरसिया से राजनांदगांव के परमालकसा तक नया रेल नेटवर्क बनाकर कई प्रमुख औद्योगिक केंद्रों तक कच्चे माल की आपूर्ति एवं तैयार माल की ढुलाई की प्रक्रिया आसान की जाएगी, जिससे उत्पादन लागत में भारी कमी आएगी।इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए 350 से अधिक सुधारमुख्यमंत्री ने कहा कि नई औद्योगिक नीति में सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम और इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रक्रिया को लागू किया गया है। साथ ही 350 से अधिक नीतिगत सुधार किए गए हैं, जिनका सीधा लाभ स्टील सेक्टर में किए गए निवेशकों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन एनर्जी को अपनाने वाले औद्योगिक संस्थानों को विशेष अनुदान दिया जाएगा। श्री साय ने राज्य में ग्रीन स्टील उत्पादन हेतु हाइड्रोजन जैसी उन्नत तकनीकों के उपयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की।मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ माह पूर्व आयोजित एनर्जी समिट में छत्तीसगढ़ में लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 57 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जलविद्युत परियोजनाओं से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) उत्पादन की दिशा में भी छत्तीसगढ़ तेज़ी से प्रगति कर रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है, और नए औद्योगिक पार्क भी स्थापित किए जा रहे हैं। निजी क्षेत्र को औद्योगिक पार्क स्थापित करने हेतु विशेष अनुदान का प्रावधान किया गया है। उन्होंने समिट में उपस्थित उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने और यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।प्रशिक्षित जनशक्ति एवं लॉजिस्टिक नीति का लाभ उठाएंमुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के सभी विकासखंडों में स्किल इंडिया के सेंटर प्रारंभ कर दिए गए हैं, जिससे उद्योगों को प्रशिक्षित जनशक्ति की कोई कमी नहीं होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि निवेशकों को नई लॉजिस्टिक नीति का भी लाभ मिलेगा। इस नीति के अंतर्गत ड्राय पोर्ट, इनलैंड कंटेनर डिपो आदि की स्थापना पर भी अनुदान प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की सेंट्रल इंडिया में स्थिति होने के कारण लॉजिस्टिक के क्षेत्र में असीम संभावनाएँ हैं। एक्सप्रेसवे, रेलवे और राजमार्गों के माध्यम से देश के चारों दिशाओं में बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ स्टील सेक्टर को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने रायपुर-दुर्ग-भिलाई जैसे शहरों को शामिल कर स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में एक बड़े स्टील क्लस्टर के विकास की योजना की जानकारी भी दी।250 से अधिक औद्योगिक संस्थान हुए समिट में शामिलकॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित इस ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट में पूर्वी भारत के पांच राज्यों – पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ – के 250 से अधिक स्टील और पावर सेक्टर से जुड़े औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में उद्योगों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने सीआईआई द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।समिट में सीआईआई छत्तीसगढ़ के चेयरमैन श्री संजय जैन, को-चेयरमैन श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, वाइस चेयरमैन श्री बजरंग गोयल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत एवं सचिव उद्योग श्री रजत कुमार उपस्थित थे।
- -गौसेवा के साथ घर-घर किचन गार्डन निर्माण पर भी दिया जा रहा है विशेष जोररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा आयोजित ‘गौ विज्ञान परीक्षा अभियान 2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान के पोस्टर का अनावरण किया और समिति के सदस्यों को इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो न केवल आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान में गौसेवा के साथ-साथ घर-घर किचन गार्डन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है, जो जनस्वास्थ्य सुधार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय पहल है।इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुबोध राठी ने मुख्यमंत्री को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आगामी 4 नवम्बर 2025 को प्रदेशभर में गौ विज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का उद्देश्य जनसामान्य में गौवंश के महत्व, पारिस्थितिक तंत्र में उसकी भूमिका, ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम में योगदान तथा पंचगव्य के वैज्ञानिक पक्षों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है।श्री राठी ने बताया कि यह परीक्षा माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं महाविद्यालय—इन तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹51,000 नगद, द्वितीय स्थान हेतु ₹31,000 तथा तृतीय स्थान हेतु ₹21,000 नगद पुरस्कार एवं गौमय उत्पादों का किट प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः ₹3,100, ₹2,100 एवं ₹1,100 नगद पुरस्कार के साथ गौ उत्पाद किट प्रदान किए जाएँगे।परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गौ विज्ञान ग्रंथ एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी अपनी संस्था के प्राचार्य अथवा गौ विज्ञान प्रभारी से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस परीक्षा में प्रदेशभर से एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस वर्ष समिति ने एक लाख से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अवसर पर प्रांत संयोजक श्री अन्ना सफारे, प्रांत उप प्रमुख श्री मनोज पांडेय, गौ ग्रंथ संपादक डॉ. अमित पांडेय सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
- -नागपंचमी पर्व प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व और करुणा का प्रतीक - मुख्यमंत्री श्री सायरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नागपंचमी (29 जुलाई 2025) के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व हमारी सनातन संस्कृति की गहराई, लोक आस्था की ऊर्जा और प्रकृति के साथ समरसता का जीवंत प्रतीक है। यह हमारे पूर्वजों द्वारा रचित वह परंपरा है, जो जीव-जगत के साथ सम्मानपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देती है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नागपंचमी का पर्व पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस पर्व के माध्यम से न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक सौहार्द को जीवन में अपनाएँ।
- धमतरी/ संकल्प, समर्पण और सहयोग जब एक साथ मिलते हैं, तो किसी की ज़िंदगी बदल सकती है। ऐसा ही प्रेरणादायक उदाहरण आज धमतरी में देखने को मिला, जब एक ग़रीब लेकिन प्रतिभाशाली छात्रा ऐश्वर्या गंगबेर ( लोहरसी) निवासी को उसकी पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं स्थानीय ‘साथी समूह’ के सदस्यों के सहयोग से एक लैपटॉप प्रदान किया गया। छात्रा ऐश्वर्या ने कलेक्टर जनदर्शन में माह 26 मई 2025 को आवेदन देते हुए । कलेक्टर से लैपटॉप का अनुरोध किया था ।प्रतिभा को मिली सही दिशाधमतरी जिले ( लोहरसी) निवासी ऐश्वर्या गंगबेर एक ग़रीब परिवार से हैं, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने शिक्षा को अपना लक्ष्य बना रखा है। वर्तमान में वह रुद्री स्थित भोपालराव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। ऐश्वर्या के पिता मेहनत-मजदूरी मूर्ति बनाने का काम करते है । किसी तरह अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। परंतु, तकनीकी शिक्षा के इस दौर में लैपटॉप जैसे आवश्यक संसाधन की कमी ऐश्वर्या की पढ़ाई में बाधा बन रही थी।कलेक्टर की संवेदनशील पहलजब यह बात कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के संज्ञान में आई, तो उन्होंने छात्रा की मदद के लिए तत्परता दिखाई। उन्होंने स्थानीय ‘साथी समूह’ के माध्यम से समाज के जागरूक नागरिकों से मदद की अपील की। उनकी इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवियों ने छात्रा की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।सामाजिक सहभागिता से हुआ संभवआज सोमवार को कलेक्टर श्री मिश्रा की उपस्थिति में साथी समूह के सक्रिय सदस्य श्री आकाश कटारिया, श्री अंकित लाठ एवं श्री निश्चल बोहरा के सहयोग से ऐश्वर्या को एक नया लैपटॉप प्रदान किया गया। यह केवल एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं, बल्कि ऐश्वर्या के सपनों को उड़ान देने का माध्यम बन गया है।शिक्षा की ओर एक और कदमइस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे होनहार बच्चों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी केवल शासन की नहीं, बल्कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति की भी है। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, बस सही समय पर थोड़ा सहारा मिलने से बड़ी उड़ान भर सकती है।सहयोग बना प्रेरणासाथी समूह के सदस्यों ने भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। ऐश्वर्या और उसके परिवार ने इस सहयोग के लिए कलेक्टर एवं सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।यह पहल केवल एक छात्रा की मदद भर नहीं है, बल्कि यह सामाजिक सहयोग, मानवीय संवेदना और शिक्षा के प्रति हमारे दायित्व का जीता-जागता उदाहरण है। ऐसे प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ यह भी सिद्ध करते हैं कि ‘‘अगर हम चाहें, तो हर प्रतिभा को उसका हक मिल सकता है।’
- गौरेला पेंड्रा मरवाही/ देश की सरहद पर चौबीस घंटे सेवाएं दे रहे भारतीय सैनिकों के सम्मान में भारत स्काउट गाइड की छात्राओं की ओर से ‘एक राखी सैनिक भाइयों के नाम‘ भेजा गया है।भारत स्काउट एण्ड गाइड के सौजन्य से राखियों से भरे कार्टून को कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने अपनी शुभकामनाओं के साथ सैनिकों को रक्षा सूत्र के नाम से भेजा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड अर्चना सामुएल, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई नेहरू नगर अंतर्गत कोसा नाला स्थित गौठान का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। सड़को में बैठकर आवागमन को बाधित करने वाले आवारा पशुओ को पकड़कर गौठान में रखा गया है, जहां उनके खान-पान, चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इच्छुक गौ सेवकों से संपर्क कर गौठान परिसर में रेलिंग लगाकर वृक्षारोपण करने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किए। सुपेला मुख्य मार्ग से लगा हुआ निर्माणाधीन नाला का अवलोकन किया गया। निर्माण कार्य अविलंब एवं गुणवत्ता युक्त कराने कार्यपालन अभियंता अखिल चंद्राकर निर्देशित किया गया है। नेहरू नगर स्थित बाल उद्यान में अटल परिसर का निर्माण किया जाना है, जिस हेतु मूर्तिकार वीवीएन विन्सेंट नेल्शन से मिलकर नमूना प्रतिमा का अवलोकन कर अविलम्ब निर्माण हेतु चर्चा किए। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, सहायक अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना सहित एजेंसी संजय उपाध्याय उपस्थित रहे।
- बिलासपुर /बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 645.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 487.5 मि.मी. से 158.3 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 781.1 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 515.8 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 632.1 मि.मी., मस्तूरी में 649.1 मि.मी.,तखतपुर में 675.8 मि.मी., सीपत में 629.6 मि.मी., बोदरी में 584.3 मि.मी., बेलगहना में 780.5, बेलतरा में 540 मि.मी., रतनपुर में 646.1 मि.मी., सकरी में 685.4 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 629.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा की आपदा प्रबंधन मद से शीघ्र नया नाला स्वीकृत करवाकर जलभराव समस्या दूर करवाने जनहित में पहल करने के प्रति किया आश्वस्त0*
रायपुर/रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक 3 अंतर्गत शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के अंतर्गत कविता नगर और गीतांजलि नगर में जलभराव की समस्या दूर करने शीघ्र नया नाला बनवाने जनहित में पहल की है. उत्तर विधायक द्वारा कविता नगर और गीतांजलि नगर के जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप सहित वार्ड पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू की उपस्थिति में किया और आवश्यक निर्देश दिए.
रायपुर उत्तर विधायक और आयुक्त ने नया नाला निर्माण कर जलभराव की समस्या कविता नगर और गीतांजलि नगर क्षेत्र में दूर करने शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने निर्देशित किया. उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने इसमें शीघ्र पहल कर नया नाला कविता नगर, गीतांजलि नगर में बनवाने राज्य आपदा प्रबंधन से राशि दिलवाकर कार्य करवाने और इस हेतु प्रदेश के राजस्व मन्त्री श्री टंकराम वर्मा से मिलकर अनुरोध और जनहित में आवश्यक पहल करने के प्रति क्षेत्र के रहवासी नागरिकों को आश्वास्त किया है. -
- हर-हर महादेव के जयकारे के साथ भक्तिमय हुआ वातावरण
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा हेतु कवर्धा के लिए रवाना हुए। वे पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार को भगवान भोरमदेव का जलाभिषेक करेंगे। साथ ही श्रद्धालुओं और कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत और अभिवादन किया जाएगा।इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय के साथ, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव भी कवर्धा के लिए रवाना हुए। इन सभी नेताओं ने रवाना होने से पहले हर-हर महादेव का जयकारा कर भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि की कामना की।इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंंत्री ने कहा कि - समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को पवित्र सावन मास के तृतीय सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोरमदेव में कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा करने का सौभाग्य मिलेगा। महादेव की कृपा सभी प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे। - रायपुर । छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 595.2 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 934.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 303.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर संभाग में रायपुर जिले मे 547.6 मि.मी., बलौदाबाजार में 536.5 मि.मी., गरियाबंद में 452.8 मि.मी., महासमुंद में 510.7 मि.मी. और धमतरी में 462.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 645.8 मि.मी., मुंगेली में 638.7 मि.मी., रायगढ़ मंे 760.2 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 832.0 मि.मी., कोरबा में 660.0 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 615.6 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 567.9 मि.मी., सक्ती में 706.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 483.6 मि.मी., कबीरधाम में 439.9 मि.मी., राजनांदगांव में 528.0 मि.मी., बालोद में 560.7 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 720.3 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 436.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 436.6 मि.मी., सूरजपुर में 753.9 मि.मी., जशपुर में 700.0 मि.मी., कोरिया में 688.7 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 647.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 693.0 मि.मी., कोंडागांव में 415.1 मि.मी., नारायणपुर में 545.0 मि.मी., बीजापुर में 755.6 मि.मी., सुकमा में 476.3 मि.मी., कांकेर में 562.2 मि.मी., दंतेवाड़ा में 624.6 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
- -अस्पताल में भर्ती मरीजों से की बातचीत, सुविधाओं का लिया जायजारायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मनेंद्रगढ़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारीडाड का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति और उपचार की गुणवत्ता की समीक्षा की।स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों और परिजनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और चिकित्सक तथा मेडिकल स्टाफ को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपचार और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से संवाद कर मरीजों की देखभाल में और अधिक संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
- -उप पंजीयक कार्यालय शासन की जन-केन्द्रित सेवाओं की प्रतिबद्धता और त्वरित, पारदर्शी व्यवस्था का बनेगा प्रतीक - वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी-रजिस्ट्री कार्य अब जिला मुख्यालय नहीं, स्थानीय स्तर पर होगा संभवरायपुर । पुसौरवासियों को अब जमीन की रजिस्ट्री के लिए रायगढ़ जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज जनपद पंचायत पुसौर परिसर में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय शासन की जन-केन्द्रित सेवाओं की प्रतिबद्धता और त्वरित, पारदर्शी व्यवस्था का प्रतीक बनेगा।श्री चौधरी ने कहा कि यह केवल एक भवन का उद्घाटन नहीं, बल्कि ग्रामीण जनता को सुलभ, सस्ती और तेज़ रजिस्ट्री सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय स्तर पर सुविधा मिलने से समय, ऊर्जा और धन की बचत होगी। यह कार्यालय क्षेत्रवासियों को 65 प्रकार की रजिस्ट्री सेवाएं प्रदान करेगा, जिनमें विक्रय विलेख, दानपत्र, बंटवारा, हक त्याग, वसीयत और केसीसी बंधक जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं। इस कार्यालय में एक उप पंजीयक, दो ऑपरेटर और एक एमटीएस की नियुक्ति की गई है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों को दो साल का बोनस दिया गया, 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डेढ़ साल में 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से केवल पुसौर ब्लॉक में 127 करोड़ की राशि से 9000 आवासों के लिए स्वीकृति मिली है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आवास प्लस सर्वे के माध्यम से सभी पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। महतारी वंदन योजना की सफलता का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हर महीने 70 लाख महिलाओं को बिना विलंब राशि हस्तांतरित की जा रही है। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी द्वारा पुसौर में सड़कों, पुल-पुलियों, अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना जैसे विकास कार्यों की भी रूपरेखा साझा की गई। उन्होंने बताया कि 80 लाख रुपये की लागत से नवीन उप पंजीयक कार्यालय भवन का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि पुसौर के नजदीक 88 पंचायतें हैं, जिनके लोग अब स्थानीय स्तर पर रजिस्ट्री करा सकेंगे। संपत्ति क्रय-विक्रय, उत्तराधिकार, वसीयत व अन्य दस्तावेजों की प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक सरल और पारदर्शी हो गई है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप राज्य सरकार ने रजिस्ट्री कार्यों में 10 क्रांतिकारी सुधार किए हैं, जिनमें आधार सत्यापन, ऑनलाइन भुगतान, डिजीलॉकर सेवा, घर बैठे दस्तावेज निर्माण और स्वतः नामांतरण जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में महापौर श्री जीवर्धन चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मानी सतपथी सभापति श्री डिग्री लाल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- जगदलपुर । कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर के द्वारा बस्तर जिले के अंतर्गत पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के रिक्त पदों पर एकमुश्त मासिक मानदेय के आधार पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति सहित पंजीकृत डाक के माध्यम से आगामी 11 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। उक्त पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के तहत मान्यता प्राप्त संस्था से बायोलॉजी विषय में 12 वीं उत्तीर्ण एवं वेटनरी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर एक वर्ष के लिए मासिक मानदेय पर भर्ती किया जाएगा। कृत्रिम गर्भाधान कार्य में दक्षता एवं बस्तर जिले के मूल निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक एवं अनुभव के आधार पर कुल अंक 100 होंगे अधिकतम 10 अंक अनुभव पर 90 अंकों की गणना निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के प्राप्तांक के आधार पर की जाएगी। अनुभव की गणना प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए 2 अंक होंगे। जो अधिकतम 10 अंकों तक देय होगा। अनुभव का लाभ शासकीय कार्य में नियुक्ति आदेश में लागू होगा। अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। चयन उपरांत अभ्यर्थी को उनके पदस्थापना स्थान में ही निवासरत होकर सेवा प्रदान किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त नियुक्तियां कलेक्टर जिला बस्तर द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा, शासकीय नियंत्रण जिला स्तर पर संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बस्तर होंगे। अभ्यर्थी आवेदन सम्बन्धी पत्राचार कार्यालय सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं चांदनी चैक, जगदलपुर जिला-बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) पिन 494001 के पते पर कर सकते हैं। भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी बस्तर जिले की अधिकारिक वेबसाइटbastar.gov.in पर देखी जा सकती है।
-
- हमर संगवारी ग्रुप के बैनर तले तीज महोत्सव लोक परंपराओं के बीच मनाटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लबहाउस में रविवार को हमर संगवारी ग्रुप के बैनर तले सावन तीज महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक परंपराओं के बीच मनाया गया। पूर्व एल्डरमैन कीर्तिलता वर्मा की देखरेख में मनाए गए इस महोत्सव में फैशन शो, आलता, मेहंदी तथा व्यंजन प्रतियोगिता भी रखी गई। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल तथा समूह नृत्य भी पेश किए गए। फैशन शो प्रतियोगिता में तीज क्वीन का ताज सरिता देशमुख के सर सजा, जबकि फर्स्ट रनरअप सारिका साहू तथा सेकंड रनरअप दीपा सिन्हा रही। सौंदर्य प्रतियोगिता में खूबसूरती और बुद्धि का अद्भुत संगम देखने को मिला।फैशन शो में 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सभी प्रतियोगिताओं में यूट्यूबर शारदा देशलहरा एवं छत्तीसगढ़ी लोक गायिका डॉ नीतू साहू ने जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के अन्य नतीजों के मुताबिक आलता में ऊषा साहू पहले, सरिता देशमुख दूसरे और श्यामा सिन्हा तीसरे स्थान पर रही। वहीं मेहंदी में चंपा वर्मा फर्स्ट, प्रतिभा देवांगन सेकंड और सरिता देशमुख थर्ड पोजीशन में रही। उधर व्यंजन में सीमा देवांगन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि लता साहू एवं बबीता केला को द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। चावल के आटे से लगभग पंद्रह लजीज व्यंजन बने थे, जिसमें फरा, अनरसा, मैगी फरा, मुर्कू, नमकीन, ढोकला, दूध फरा, गुलाब जामुन, कतरा, चीला, छत्तीसगढ़ी रसगुल्ला तथा रसमलाई प्रदर्शित की गई। ममता वर्मा ने शेरो शायरी के बीच कार्यक्रम का संचालन किया।महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद तालियों की गड़-गड़ाहट के बीच अनीता मनीष सोनी ने तुम्ही मेरी मंजिल तथा नारायणी सिन्हा ने इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत को सधे हुए सुर में गाया। इसके बाद तालपुरी की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्मी गानों पर धमाकेदार परफॉरमेंस दिया। पेशेवर नर्तकियों को मात देने वाली नर्तकियों में ममता वर्मा, गायत्री देवांगन, हिमानी सिंग, सारिका साहू, आशा वर्मा, प्रतिभा ऊर्वषा, योगिता देवांगन, नीलू बेलचंदन, सत्यभामा, नीतू चंद्राकर, कविता एवं दीपा, बबीता साहू और ऊषा साहू शामिल हैं। - - सेंट्रिंग प्लेट व ईट कारोबार से दीदियाँ हो रही लखपति-बिहान योजना से जुड़कर महिलांए बनी सशक्त, दूसरों को भी दे रहीं रोजगाररायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में लखपति दीदियाँ युवाओं के लिए अब प्रेरक का कार्य कर रही हैं। ये दीदियाँ अपनी मेहनत के बल पर अन्य युवाओं को रोजगार भी मुहैया करवा कर समाज में मिशाल कायम कर रही हैं।गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम सरकड़ा निवासी श्रीमती नर्मदा निषाद एवं विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम जिडार निवासी श्रीमती देवली नेताम अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बनी एवं विकासखण्ड छुरा अंतर्गत ही ग्राम खरखरा की श्रीमती सतबाई, ग्राम रानीपरतेवा की श्रीमती झनेशवरी साहू, जय मां संतोषी समूह एवं ग्राम मातरबाहरा की श्रीमती जागेश्वरी नेताम, सती स्व-सहायता समूह विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम दबनई निवासी कौशिल्या, ग्राम जाडापदर निवासी रामेश्वरी विश्वकर्मा द्वारा सेंट्रिंग प्लेट का कार्य प्रारंभ कर वह लाखों रूपए कमा रही हैं।ये सभी दीदियाँ समूह लोन लेकर ईट निर्माण कार्य, सेंटिंªग प्लेट जैसे आजीविका गतिविधि प्रारंभ कर वह खुद से आर्थिक रूप से मजबूत बन रही, वही दूसरी महिलाओं को भी रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही हैं। स्व-सहायता समूह की दीदियां वर्तमान में ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सेंटरिंग प्लेट की सप्लाई कर रही हैं। छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत स्व-सहायता समूहों से जुड़ी दीदियां अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए एक मिसाल बनकर उभर रही हैं। ये दीदियां पहले ग्राम में मजदूरी का कार्य करती थी, उनके पति मिस्त्री के रूप में कार्य करते थे, जिससे उन्हें लगभग 7-8 हजार रूपए मासिक आमदनी होती थी। दीदियां समूह के माध्यम से लोन लेकर नया आजीविका करने और अपनी आमदनी को बढ़ाने की योजना बना कर ईट निर्माण से लेकर सेंट्रिंग प्लेट सप्लाई एवं भवन निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री भी सप्लाई कर रही हैं।इस कार्य में समूह की दीदियों द्वारा अब तक बहुत से आवास निर्माण में ईट, सेंटरिंग प्लेट व अन्य सामग्रियां उपलब्ध करा कर लाखों रुपए की आमदनी अर्जित कर चुकी हैं। समूह की दीदियों द्वारा ईट निर्माण, सेंटरिंग प्लेट व अन्य सामग्रियां प्रदाय कर औसत वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक आय अर्जित कर रहे है। इन दीदियों द्वारा ईट, सेंटरिंग प्लेट की मांग अपने ग्राम के साथ-साथ आसपास के अन्य ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास व निजी निर्माण कार्यों के लिए सेंटरिंग प्लेट उपलब्ध कराया जा रहा है। समूह की ये दीदियां अपने साथ-साथ अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रही है।
- -न्यायिक व्यवस्था की गुणवत्ता पर किया गया संतोष व्यक्तदुर्ग / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति श्री पी.पी. साहू पोर्टफोलियो जज जिला दुर्ग के द्वारा 26 जुलाई 2025 को जिला न्यायालय दुर्ग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व सर्किट हाउस में जिला न्यायालय दुर्ग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पोर्टफोलियो जज की आगवानी की गयी। उक्त भेंट में पोर्टफोलियो जज द्वारा जिले के कलेक्टर से नवीन न्यायालय भवन के संबंध में भूमि आबंटन तथा न्यायाधीशों के आवास हेतु भूमि आबंटन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।तदोपरांत पोर्टफोलियो जज का न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं तथा न्यायिक कर्मचारियों ने आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात पोर्टफोलियो जज के द्वारा न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गयी, जिसमें वर्तमान में जारी स्पेशल मीडिएशन ड्राइव "मध्यस्थता राष्ट्र के लिए" तथा आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर भी चर्चा की गई। तत्पश्चात पोर्टफोलियो जज के द्वारा विभिन्न न्यायालयों, डिजिटाइजेशन सेंटर, परिवार न्यायालय, विशेष न्यायालय, किलकारी कक्ष, नवीन सभागार, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ता कक्ष एवं ज्यूडिशल सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायमूर्ति ने न्यायालय की कार्यप्रणाली, लंबित मामलों की स्थिति, न्यायिक अधिकारियों के कार्य निष्पादन तथा न्यायालय परिसर की भौतिक संरचना का सूक्ष्म अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान पोर्टफोलियो जज के द्वारा अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को किसी भी प्रकार से होने वाली असुविधा के निवारण हेतु संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण को यथासंभव शीघ्र अधोसंरचना से संबंधित कार्य नियमानुसार पूर्ण करने तथा बेहतर सुविधा व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के पश्चात पोर्टफोलियो जज के द्वारा अधिवक्ताओं के कार्यालय में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण से भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं उनकी मूलभूत समस्याएं सुन कर नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात जिले के न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पोर्टफोलियो जज से सौजन्य भेंट कर उनका हृदय से स्वागत कर उनके आगमन के प्रति आभार प्रकट किया गया। पोर्टफोलियो जज के द्वारा न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की मूलभूत समस्याएं सुन कर नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया गया।निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार विजिलेंस श्री मंसूर अहमद, जिला न्यायालय दुर्ग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता संघ दुर्ग के अध्यक्ष, सचिव, अन्य पदाधिकारीगण व सदस्य अधिवक्तागण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
- -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव भी रहेंगे उपस्थित, हजारों श्रद्धालुओं की होगी सहभागितारायपुर, / श्रावण मास के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित बाबा भोरमदेव धाम एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और सनातन आस्था का जीवंत प्रतीक बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सावन मास के तीसरे सोमवार को हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर परिसर पहुँचकर प्रातःकाल कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं, भक्तों एवं कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री स्वयं श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से स्वागत कर रहे हैं — जो जनभावनाओं के प्रति उनकी आत्मीयता और आस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।मुख्यमंत्री श्री साय के साथ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव भी इस पावन अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार की सनातन परंपरा, लोक आस्था और श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान के भाव को दर्शाता है, जो राज्य के सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।उल्लेखनीय है कि श्रावण मास में भोरमदेव मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है। तीसरे सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी आस्था — दोनों ही चरम पर होंगी। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, मुंगेली, बिलासपुर सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में कांवड़िए भोरमदेव धाम पहुँचते हैं। साथ ही, माँ नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से जल लेकर पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु भोरमदेव मंदिर पहुँचते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर कांवड़ यात्रियों के स्वागत के लिए सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, भोजन, रात्रि विश्राम, पार्किंग, मार्गदर्शन एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसी समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं। मंदिर क्षेत्र को विद्युत सज्जा, भजन संध्या और स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से पूरी तरह भक्तिमय स्वरूप में परिवर्तित कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के सम्मान एवं सेवा की यह परंपरा लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही है। पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन करना केवल एक प्रतीकात्मक कृत्य नहीं, बल्कि इस भाव का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ सरकार धर्म, आस्था और संस्कृति के साथ दृढ़ता से खड़ी है, और जनमानस के विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।भोरमदेव धाम, जिसे “छत्तीसगढ़ का खजुराहो” भी कहा जाता है, श्रावण के इस पावन सोमवार को आस्था के महासंगम का केंद्र बनेगा। कांवड़ यात्रा और मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्रियों की उपस्थिति के कारण यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा, प्रशासनिक सक्रियता और सामाजिक सहभागिता का एक अनुपम उदाहरण बन जाएगा — जो आने वाले समय में एक प्रेरक परंपरा के रूप में स्थापित होगा।
- -सरायपाली में उमड़ा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब, पिछड़ा वर्ग उत्थान हेतु भाजपा सरकार की नीतियों को बताया ऐतिहासिकसरायपाली। सरायपाली (मंडी प्रांगण) भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा का संभाग स्तरीय भव्य सम्मेलन रविवार को सरायपाली के मंडी प्रांगण में अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन संगठनात्मक दृष्टि से ऐतिहासिक रहा, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री, भाजपा के शीर्षस्थ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाजजन शामिल हुए।कार्यक्रम के मंच पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, तथा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज के लिए किए जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा और आने वाले समय में समाज को और सशक्त करने की दिशा में पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचाना है। उन्होंने संगठन विस्तार, बूथ सशक्तिकरण तथा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए पूरी ऊर्जा से जुटने का आह्वान किया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश की राजनीति में पिछड़ा वर्ग निर्णायक भूमिका निभा रहा है, और यह भाजपा की समावेशी सोच का परिणाम है। उन्होंने शिक्षा, रोजगार, आरक्षण और सामाजिक प्रतिष्ठा के क्षेत्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताया।सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के हर कोने में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुँची हैं, जिससे पिछड़ा वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा सिर्फ नारों की नहीं, धरातल पर काम करने वाली पार्टी है। पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रवृत्ति, स्वरोजगार योजनाएं, आरक्षण, कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में पिछड़ा वर्ग के लिए और भी सशक्त योजनाएं लाई जाएंगी।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है। उन्होंने बताया कि हाल ही में लागू की गई योजनाओं का सीधा लाभ समाज के युवाओं, किसानों और व्यापारियों को मिला है। भाजपा सरकार सामाजिक समरसता और आर्थिक मजबूती की दिशा में प्रतिबद्ध है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने 57 वर्षों तक देश पर राज किया, लेकिन पिछड़ा वर्ग की जनगणना कराने की कभी पहल नहीं की। कांग्रेस नेताओं ने जानबूझकर ओबीसी वर्ग को हाशिये पर रखा और उनके हक से वंचित किया। राहुल गांधी के परनाना, नानी, पिता और यूपीए की अध्यक्ष रही उनकी मां ने भी इस वर्ग के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। आज जब कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक रही है, तो पिछड़ा वर्ग याद रही है और वे माफी मांग रहे हैं, लेकिन देश की जनता कांग्रेस की ऐतिहासिक गलती को भुलाने वाली नहीं है।छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की पूर्ववर्ती सरकार ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का नाटक किया और फिर अपने ही व्यक्ति को कोर्ट भेजकर उस पर रोक लगवा दी। ये पूरी प्रक्रिया सिर्फ दिखावा थी, जिससे प्रदेश के ओबीसी समाज को ठगा गया। उन्होंने इसे कांग्रेस की दोहरी नीति और ओबीसी विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया।श्री साव ने मोदी सरकार के एक देश, एक चुनाव पर भी विचार साझा किया। लोगों ने एक स्वर में देश में एक साथ चुनाव कराने की बात कही। वहीं एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधारोपण करने संकल्पित किया।सम्मेलन के दौरान आरक्षण, शिक्षा, स्वरोजगार, सामाजिक न्याय और राजनीतिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पार्टी की योजनाओं को ग्राम स्तर तक पहुँचाने हेतु विशेष कार्ययोजना की घोषणा की गई। साथ ही युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।इस ऐतिहासिक सम्मेलन में निम्न विशिष्टजन एवं पदाधिकारीगण मंच और आयोजन स्थल पर विशेष रूप से उपस्थित रहे —बसना विधायक संपत अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य सरला कोसरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष महासमुंद येतराम साहू, बीज विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, भाजपा रायपुर संभाग प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु साहू,प्रदेश मंत्रीदेवदत्त साहू, कामता पटेल होरी लाल सिंहा, अशोक सिंहा, भूपेंद्र शंकर सेन, श्रवण यदु, नरेन्द्र निर्मलकर, तामेश्वर साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्तर सिंह नायक, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष सरायपाली सरस्वती पटेल, जनपद अध्यक्ष सरायपाली लक्ष्मी पटेल, प्रदेश मंत्री अशोक सिंह, जिला महामंत्री संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष विपिन उपबेजा, जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, जिला सह-कोषाध्यक्ष धनेश नायक, जिला महामंत्री दुलीकेशन साहू, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष हेमंत प्रधान, मंडल अध्यक्ष – गुंजन अग्रवाल, दण्डधर साव, अनिल साहू, नीलांबर तांडी सहित डेविड चौधरी, दिलेश्वरी निराला (अध्यक्ष – जनपद पंचायत बसना) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अघरिया समाज मंच उषा पटेल।कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।
- - 124वें एपिसोड में शामिल होकर बोले – मोदी जी की ‘मन की बात’ राष्ट्रीय चेतना का माध्यम हैधमतरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को सुनने नगर निगम धमतरी के महापौर एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रामू रोहरा ग्राम मुड़पार पहुंचे। उनके आगमन पर ग्रामवासियों ने पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर और भगवा गमछा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा –“प्रधानमंत्री मोदी जी का ‘मन की बात’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पूरे देश को जोड़ने वाला संवाद है। इसमें छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के दूरस्थ गांवों तक की प्रेरणादायक कहानियां सामने आती हैं। यह कार्यक्रम जनभागीदारी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करता है।”कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की रही उपस्थितिग्राम मुड़पार में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य कैलाश देवांगन, सरपंच दशोदा यादव, निर्भय यादव, पंचराम यादव, सुखराम यादव (बूथ अध्यक्ष), मकसुदन यादव, शकरवारा से मनोज सिन्हा, तीजूराम सिन्हा, रमेश विश्वकर्मा, राधेश्याम साहू, मनोहर ध्रुव, गोपाल सिन्हा, मिलापा निषाद, सरोज यादव, कमलेश्वरी निषाद, सरोजनी यादव, फुलेश्वरी निषाद, गणेश्वरी निषाद, निर्मला ध्रुव, पार्वती यादव, भोमेश्वरी निषाद, जानकी निषाद, अशोक निषाद, मेलाराम निषाद, श्याय ग्वाल, नरेंद्र यादव, अशोक ध्रुव, देवलाल निषाद, तोमर निषाद, रेवा सिन्हा, समय लाल यादव, निर्मल यादव, हिरेश्वर गोस्वामी, गैंदलाल धीमर (अछोट), रामनाथ ध्रुव, धनुषराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। गंगरेल मंडल के ‘मन की बात’ संयोजक श्री पिंकू जगेन्द्र साहू के समन्वय से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।









.jpg)






.jpg)





.jpg)




