- Home
- छत्तीसगढ़
- -‘हर घर आंगन योग‘ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं : श्री भूपेश बघेलरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है।श्री बघेल ने कहा है कि योग को निरोग रहने का उत्तम साधन माना गया है। यह भारत की प्राचीन परंपरा है। हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके महत्व को बहुत पहले से ही जान लिया था। अब पूरा विश्व योग का महत्व समझ रहा है। हर साल 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाता है। इस वर्ष की ‘वसुधैव कुटुंम्बकंब‘ के सिद्धांत पर आधारित ‘एक विश्व एक स्वास्थ्य‘ थीम रखी गयी है। सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें। श्री बघेल ने सभी नागरिकों से योग को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि कहा है कि शारीरिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता के विकास पर योग का काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें। ‘हर घर आंगन योग‘ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। योग से जीवन में सकारात्मकता आएगी। तन और मन दोनो स्वस्थ्य रखकर हम ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ के साथ ‘गढ़बो स्वस्थ्य छत्तीसगढ़‘ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं। स्वस्थ्य रहें और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करें।
- -वृक्षारोपण और जल संरक्षण के कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश जारीमनेंद्रगढ़ / भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हसदेव गेस्ट हाउस नई लेदरी के सभाकक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में केंद्रीय पंचायत मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आयुष्मान कार्ड योजना, मनरेगा, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम और एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रमके बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना से आमजनों को मिलने वाले लाभ के बारे में पूछताछ की। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं से सभी लोगों को लाभ मिलना चाहिए। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के संबंध में चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न हो। सभी वर्ग के पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ शत-प्रतिशत मिलना चाहिये। पर्यावरण के संरक्षण के लिए नये बन रहे सड़क के दोनों तरफ़ फलदार और छायादार वृक्ष लगायें और उसका संरक्षण करें। मनरेगा और वन विभाग संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा के सदुपयोग करने की दिशा में कार्य करें। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें और अधिक से अधिक घरों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लें और पर्यावरण के संतुलन के लिए जल के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य करें। एनआरएलएम के अधिकारी किसानों के निजी ज़मीन में फलदार वृक्ष और सब्ज़ी लगायें। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर में भी फलदार और सब्जी वाले वृक्ष लगायें।योजनाओं का क्रियान्वयन ज़मीनी स्तर पर अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचना चाहिये। मनरेगा योजना में उन्नति योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। हमारा उद्देश्य किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है जिससे उनके जीवन का स्तर ऊँचा हो।समीक्षा बैठक के पश्चात केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, बिहान के लखपति दीदी योजना, मातृ वंदना योजना, बिहान योजना से लाभान्वित स्व-सहायता समूह की दीदियों से बातचीत की। दीदियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि योजनाओं के लाभ से उनके जीवन में ख़ुशहाली आई है। प्रधानमंत्री आवास योजना से बेघर को अपना ख़ुद का पक्का मकान मिला, बिहान से जुड़कर महिलाओं को स्व-रोज़गार के साधन मिले।समीक्षा बैठक में भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जॉइंट सेक्रेटरी श्री अमित शुक्ला, डायरेक्टर श्री संजय कुमार, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी, ज़िला सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अभिषेक कुमार तथा अन्य ज़िलाधिकारी उपस्थित थे।
- -टीबी के मरीजों को सुपोषण उपलब्ध कराकर टीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं नि-क्षय मित्र-स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी पीड़ितों को पोषण आहार के पैकेट वितरित किएरायपुर। . स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रायपुर के नवीन विश्राम भवन में टीबी के मरीजों को सुपोषण उपलब्ध करा रहे प्रदेश भर के नि-क्षय मित्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में टीबी के मरीजों को पोषण आहार का पैकेट भी वितरित किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नि-क्षय मित्र के रूप में टीबी के इलाजरत मरीजों के पोषण आहार की जिम्मेदारी उठा रहे नौ गैर-सरकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं, नौ सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक कंपनियों, चार जनप्रतिनिधियों, निजी क्षेत्र के 11 अस्पतालों एवं डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के चार अधिकारियों तथा 14 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि टीबी के उन्मूलन के लिए जन और समुदाय की भागीदारी जरूरी है। नि-क्षय मित्रों के रूप में स्वास्थ्य विभाग को इसमें अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों की समय पर पहचान और इलाज आवश्यक है। इसके पीड़ितों का समय पर उपचार नहीं होने से 50 प्रतिशत मामलों में मृत्यु संभावित है। श्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग को नि-क्षय मित्र के तौर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने कहा। उन्होंने खुद भी टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में नि-क्षय मित्र के रूप में जुड़ने की इच्छा जताई। स्वास्थ्य मंत्री ने नि-क्षय मित्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके जुड़ने से प्रदेश से टीबी को खत्म करने के अभियान में तेजी आएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अभियान में आगे भी व्यक्तिगत और संस्थागत रूप में लोगों का सहयोग लगातार मिलते रहेगा।स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए विभाग 2019 से विशेष अभियान चला रहा है। वर्ष 2025 तक प्रदेश को टीबीमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीमारी को लेकर पूर्व में कई भ्रांतियां थी जो अब काफी हद तक दूर हो गई हैं। दवा से इसका पूर्ण इलाज संभव है। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री जयप्रकाश मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में टीबी की जांच और उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। टीबी से पूर्णतः स्वस्थ होने के लिए मरीजों को इसकी दवा की पूरी खुराक लेना जरूरी है। उन्होंने नि-क्षय मित्रों से टीबी पीड़ितों के आहार के साथ ही उनके दवा सेवन और काउंसिलिंग पर भी ध्यान देने का आग्रह किया।महामारी नियंत्रण के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा कि टीबी को हराने के लिए मरीजों का सुपोषण काफी महत्वपूर्ण है। पौष्टिक आहार से शरीर की इम्युनिटी मजबूत रहती है। इसमें नि-क्षय मित्रों से अच्छा सहयोग मिल रहा है। समुदाय आधारित कार्यक्रमों और जन भागीदारी से राज्य में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में तेजी आई है। राज्य क्षय अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई ने कार्यक्रम में प्रदेश से टीबी को खत्म करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
- रायपुर / राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन आज गायत्री नगर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित श्री जगन्नाथ महाप्रभु के रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की एवं भगवान के प्रथम सेवक के रूप में छेरा-पहरा की रस्म निभाई। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी उपस्थित थे।
- दुर्ग / चंदूलाल चंद्राकर शासकीय महाविद्यालय व सम्बद्ध चिकित्सालय में 19 जून को विश्व सिकलिग दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने किया जिन्हे सिकल सेल बीमारी पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख़्याति प्राप्त है। चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सम्बद्ध चिकित्सालय की सिकल सेल यूनिट में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी डीन डॉ जयंती चंद्राकर, अस्पताल अधीक्षक डॉ अतुल मनोहर राव देशकर के साथ वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक डॉ बी एल चंद्राकर, डॉ राजेंद्र कुमार देवांगन डॉ नवीन गुप्ता डॉ लिपि चक्रवर्ती डॉ करन चंद्राकर, डॉ शशिकांत स्वर्णकार, डॉ. मनवानी, डॉ वर्तिका सिंह सहित सभी विभागों के कनिष्ठ चिकित्सा शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।इस अवसर पर अंचल में इस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 62 मरीज़ों का परिक्षण और औषधियों का वितरण भी किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस बीमारी के काफ़ी मरीज़ हैं जिन्हे देखते हुए चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय ने ये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया एवं रोगियों की इस बीमारी से सम्बंधित कौंसिलिंग भी की गई। जिससे वो भविष्य में इस बीमारी की विकरालता व विषमताओं से बच सकें।
- दुर्ग /जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत 03 आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं 07 आगंनबाड़ी सहायिका के नियुक्ति की जानी है। जिसमें गौरैयापारा सिकोलाभाठा, तितुरडीह केन्द्र क्र.-02 व पचरीपारा केन्द्र क्रमांक-01 में आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता एवं राजीव नगर केन्द्र क्र.-04, तितुरडीह केन्द्र क्र.-01, उड़ियापारा केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र.-03, बांधा तालाब केन्द्र क्र.-04, इंदिरा कॉलोनी पोटिया रोड दुर्ग एवं ठगड़ा नहर दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार वांछित जानकारियों के साथ आवेदन 21 जून से 05 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी), में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उक्त परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
- – जिला स्तरीय आयोजन "मिनी स्टेडियम" पद्मनाभपुर मेंदुर्ग /जिले में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2023 को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। भारत सरकार, आयुष मंत्रालय एवं पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त दिशा- निर्देश अनुसार ’’एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ एवं ’’हर घर आंगन योग’’ थीम पर आधारित 21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय आयोजन ’’मिनी स्टेडियम’’ पदमनामपुर दुर्ग में समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के अंतर्गत निर्धारित आसनों का सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्षा होने की स्थिति में खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चौक दुर्ग के सभागार में आयोजित किया जावेगा। 21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति तथा सर्व विभाग जिला अधिकारियों व कर्मचारियों के उपस्थिति में संपन्न होगा।समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण व गणमान्य नागरिकगणों, धार्मिक, सामाजिक संगठनो व स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील की गई है कि 21 जून 2023 को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस स्थान मिनी स्टेडियम पदमनाभपुर दुर्ग में समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नियत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
- बिलासपुर /कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने एक-एक करके सभी के समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आए ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों एवं शहरवासियों ने अपनी समस्या के संबंध में कलेक्टर से मुलाकात कर अपने-अपने आवेदन दिए।जनदर्शन में आए ग्राम पंचायत धनरास के ग्राामीणों ने बताया कि ग्राम करपिहा में एक ही ट्रांसफार्मर हैं, जहां आय दिन बिजली की समस्या रहती है। जिससे सिंचाई की समस्या के कारण वहां के किसानों के फसल को नुकसान हो रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत धनरास के आश्रित के ग्राम करपिहा में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। कलेक्टर ने इसके लिए विद्युत विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच श्री प्रदीप कुमार सिदार ने ग्राम करपिहा के नवीन उचित मूल्य दुकान संचालित करने की मांग करते हुए बताया कि ग्राम करपिहा के ग्रामीणों को राशन लेने के लिए लगभग 15 किलोमीटर दूर उचित मूल्य दुकान धनरास में जाना पड़ता है। इसलिए उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच श्री नरेश कुमार ने ग्राम पंचायत के मुक्तिधाम में किये गये अवैध कब्जे के संबंध में कलेक्टर से मुलाकात कर बात की। कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को इस समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। अशोक नगर निवासी श्रीमती सोनी तिवारी ने स्वरोजगार हेतु गुमटी की मांग की। श्रीमती तिवारी ने बताया कि उनके दो बच्चे है, जिनके पालन-पोषण के लिए वह खुद का रोजगार करना चाहती है। गुमटी मिल जाने से उन्हें रोजगार करने में सहूलियत होगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को इस मामले के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रिस्दा के ग्रामीणों ने तालाब की सफाई के संबंध में कलेक्टर को अपना आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत में स्थित तालाब का पानी पूर्ण रूप से प्रदूषित हो गया है, जो कि नहाने योग्य भी नहीं है। गांव के लोगों को इससे गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने मामले को टीएल में पंजी करते हुए सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिए।
- -संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य / सार्वजनिक अवकाश घोषित-शुष्क दिवस 25 जून की शाम पाँच बजे से मतदान दिवस तक-मतगणना के लिए 30 जुन को रहेगा शुष्क दिवसदुर्ग / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के सात ज़िलों के आठ नगरीय निकायों में रिक्त आठ पार्षद पदों के लिए आगामी 27 जून को मतदान होना है । इसके मद्देनज़र राज्य शासन ने उक्त दिवस संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक / सामान्य आकाश घोषित किया है । इन जगहों में होने वाले चुनाव के तहत 25 जून की शाम पाँच बजे से मतदान दिवस याने 27 जून तक शुष्क दिवस भी घोषित किया गया है। इसके साथ ही मतगणना के लिए 30 जून को भी शुष्क दिवस रहेगा।
- -कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लीबिलासपुर /कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिले के विभिन्न जर्जर एवं मरम्मत योग्य स्कूल भवनों के उन्नयन, अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। अभी शिक्षा सत्र प्रारंभ होने वाला है। इसलिए उक्त कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराएं। बैठक में उन्होंने जिले में योग दिवस पर 21 जून को ग्राम, जनपद एवं जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में जिले में किए गए विभिन्न घोषणाओं के साथ-साथ राज्य स्तर पर किए घोषणा पर शीघ्र अमल कर इसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के लंबित राशि के भुगतान के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिक से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिले में खुलने नये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद स्कूलों में आवश्यकतानुसार प्रतियिुक्ति पर शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, अविवादित नामंतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी ब्लाक में स्थापित गोबर पेंट ईकाई में उत्पादन, गौठानों में गोबर खरीदी कार्य एवं पैरादान के प्रगति की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सी-मार्ट, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राज्य शासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को नामांकित किया गया है।गौरतलब है कि ‘‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ थीम पर सवेरे 7 बजे से 7.45 बजे तक कार्यक्रम स्व. बी.आर. यादव स्मृति राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई में होगा। कार्यक्रम में ‘‘हर घर आंगन योग’’ के संदेश को प्रोत्साहित करते हुए शहरवासी बड़ी संख्या में योगाभ्यास करेंगे। इसके अलावा ग्रामीणों क्षेत्रो में भी योगाभ्यास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों सहित आमजनों से योगाभ्यास में शामिल होने की अपील की है।
- रायपुर । पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के मुख्य सभागार में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन आज पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान पुलिस महानिदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जेंडर संवेदनशीलता के प्रति पुलिस अधिकारियों को सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय को सामाजिक दृष्टि से देखना आवश्यक है ताकि समाज के भीतर जेंडर एम्पावरमेंट लाया जा सके। किसी भी घटना के सबंध में पुलिस अधिकारी को निष्पक्षता के साथ भूमिका निभाना आवश्यक है। संविधान में महिलाओं एवं पुरूषों को समान अधिकार दिये गये हैं। एक पीड़ित महिला से संबंधित प्रकरण को पुलिस अधिकारी द्वारा कैसे व्यवहरण किया जायेगा और मेडिकल जांच कराने के संबंध में सभी प्रावधान कानून के अंतर्गत किये गये हैं। दो दिन के इस कार्यशाला में लैंगिक समानता पर निष्पक्ष कार्यवाही कैसे की जायेगी यह सीखने को मिलेगा और इस दौरान शंकाओं को साझा कर इसके समाधान कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा बताया जायेगा।पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी श्री एस.सी. द्विवेदी ने प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यशाला के माध्यम से महिला संबंधी अपराधों की विवेचना की बारीकियों, शिकायतों की जांच एवं पीड़ित के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा हो इस पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में जब सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत प्रभावी हो गई है, तब पुलिस को और अधिक संवेदनशील होकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।यूनिसेफ के सोशल एंड बिहेवियर चेंज स्पेशलिष्ट श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि लिंगभेद के बारे में मूलभूत सिद्धांत एवं व्यवस्था तथा सोच को समाज ने बनाया है। एक पुलिस अधिकारी के लिए जेंडर से बर्ताव में व्यापकता होनी चाहिए। कार्यशाला में राज्य के समस्त जिलों एवं पुलिस मुख्यालय के सहायक उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जेंडर संवेदनशील पुलिसिंग हेतु प्रकाशित मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर आभार प्रदर्शन पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी डॉ. संजीव शुक्ला ने किया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर.पी. कल्लूरी, श्री प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ.पी. पाल, श्री अंकित गर्ग, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विनीत खन्ना, श्रीमती हिमानी खन्ना, श्रीमती मिलना कुर्रे, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश चौधरी, श्री यू.बी.एस. चौहान, श्रीमती पूजा अग्रवाल सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला ने किया।
-
अधिकारियों ने किसानों से खाद-बीज उठाव की अपील की
महासमुंद। महासमुंद ज़िले में सहकारी केन्द्रीय बैंक की ओर से खरीफ फसल 2023-24 के लिए अब तक 42751 किसानों को खेती-किसानी के लिए 200 करोड़ 30 लाख रूपए का अल्पकालीन ऋण दिया गया है। इसमें 164 करोड़ 97 लाख रूपए नकद और शेष 35 करोड़ 33 लाख रुपये वस्तु के रूप में दिया गया है। चालू वर्ष में किसानों को 423 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य है।
नोडल अधिकारी श्री जी.एन. साहू ने बताया कि पिछले वर्ष 2022-23 में इसी सीजन में 47520 किसानों को 207 करोड़ 4 लाख रूपए का खेती-किसानी के लिए ऋण दिया गया था। इसमें से 175 करोड़ 12 लाख रूपए नगद और 25 करोड़ 28 लाख रूपए वस्तु के रूप में दिया गया था। चालू वर्ष में नये किसानों को भी ऋण दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि रासायनिक और वर्मी कम्पोस्ट का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। रासायनिक खाद का भंडारण 37323 टन और40606 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट और 31108 किविंटल बीज का भंडारण है। जिसमें से किसानों ने अब तक 10610 क्विंटल बीज, 19912 टन रासायनिक खाद और 24000 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उठाव किया है। रासायनिक खाद उठाव पिछले वर्ष 2022 के मुक़ाबले अधिक है।अधिकारियों ने किसानों से जल्द से जल्द खाद-बीज उठाव की अपील की है। पिछले वर्ष इसी तारीख़ तक 17848 टन रासायनिक खाद का उठाव किसानों ने किया था। महासमुंद ज़िले में 13 शाखाये और 130 सहकारी समितियाँ कार्यरत है। गोदाम की क्षमता 21100 टन की है। वर्तमान में 29498 क्विंटल बीज,17611 टन रासायनिक खाद और 16605 की क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद शेष है।अधिकारियों ने किसानों से जल्द उठाव की अपील की है। -
21 लाख से अधिक रुपए का गोबर पेंट किया गया विक्रय
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री के मंशानुसार महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) प्रारंभ किया गया है। राज्य शासन का उद्देश्य रहा है कि रीपा जैसे नवाचार के माध्यम से स्थायी आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। रीपा के माध्यम से कई बेरोजगारों को रोजगार मिला है आज के सामाजिक परिवेश में, दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय आज स्वयं ही सीखने और करने की कोशिश ने आत्मनिर्भरता की राह आसान कर दी है महिलाएं भी आज शिक्षा या अपने कौशल से हर क्षेत्र में सफल होकर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है।
रीपा के माध्यम से बेरोजगारों को मंच प्रदान किया गया है जिसमें वे भागीदारी बन अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला रहे हैं इसी तरह दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत ग्राम भैरमबंद में अनेक रोजगार मूलक कार्य किये जा रहें है। यहां के गौठान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदीयों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, केंचुआ उत्पादन, जैविक खाद उत्पादन, मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन, मछली पालन जैसे आजीविका मूलक कार्य किए जा रहें है। भैरमबंद में ही रीपा अंतर्गत गोबर पेंट निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है यह इकाई प्रदेश में सबसे अधिक गोबर पेंट उत्पादन व विक्रय करने वाली इकाइयों में से एक है।भैरमबन्द पेंट इकाई में राजीव युवा मितान के युवाओं को अत्यधिक लाभ वाला कार्य मिला है। जिस से वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिला रीपा नोडल ने बताया कि गोबर पेंट की यह इकाई एकल मशीन में पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक गोबर पेंट विक्रय करने वाली इकाई में से एक है जिसमें अब तक उत्पादन 9,500 लीटर गोबर पेंट राशि 21,34,500 रुपए का गोबर पेंट विक्रय किया जा चुका है। जिसमें 9 लाख 97 हजार का शुद्ध लाभ इनको मिला है। साथ ही अभी भी तीस हजार लीटर गोबर पेंट की मांग प्राप्त हो चुकी है। परिणामस्वरूप अब जिले के गौठान अब रोजगार का केंद्र बन स्वावलंबन की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं। -
बुजुर्ग डिगेश्वर ने कहा बुढ़ापे में साथ देने मिली लाठी
जिले के 15 बुजुर्ग श्रमिकों को 3 लाख रुपये का हुआ भुगतान, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की राशि हुई दोगुना
धमतरी। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा श्रमिकों के विकास को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रयास के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों के कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं संचालित की हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना शुरू की गयीं है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले उन सभी श्रमिकों को आर्थिक मदद सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी, ताकि छत्तीसगढ़ राज्य के यह सभी कमजोर श्रमिक अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके। इस योजना का लाभ केवल पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को ही प्रदान करवाया जाएगा, जो कि 60 साल की उम्र पूर्ण कर चुके हैं तथा उन निर्माण श्रमिकों की मंडल सदस्यता अवश्य समाप्त हो चुकी है। कुछ समय पूर्व तक इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार श्रमिकों को केवल 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद के रूप में प्रदान करती आ रही थी, किंतु अब मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की उस धनराशि को दुगुना कर 20 हजार रुपए कर दिया गया है। बता दें जिले में अब तक मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजनांतर्गत 15 बुजुर्गां को 3 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं 8 आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही कर उन्हें भी राशि का भुगतान किया जायेगा। धमतरी जिले के ग्राम पंचायत छाती के रहने वाले बुजुर्ग श्रमिक श्री डिगेश्वर दास वैरागी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि ग्राम के आसपास रोजी-मजदूरी का काम कर वे अपना जीवन यापन करते रहे है। किन्तु अब उम्र के बढ़ जाने से उतनी ताकत नहीं है कि वे भारी काम कर सके। ऐसी स्थिति में उन्हें जीवन यापन में दिक्कत आने लगी थी। डिगेश्वर ने तत्काल सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर श्रम कार्यालय में जाकर आवेदन प्रस्तुत किया। श्रम विभाग द्वारा जरूरी कार्यवाही कर बीते 1 मई को मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना अंतर्गत उनके खाते में एकमुश्त 20 हजार रूपये भेजे गए, जिसे पाकर डिगेश्वर काफी प्रसन्न हुआ।
श्री डिगेश्वर ने बताया कि उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें से 2 लड़कियों की शादी हो चुकी है, लड़का और एक लड़की अभी उसके साथ रहते हैं। दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। योजना से मिले राशि का उपयोग वे बच्चों की पढ़ाई में खर्च करना चाहते हैं। डिगेश्वर ने बताया कि जीवन के अंतिम पड़ाव में जब हाथ-पैर जवाब दे रहें हों, ऐसी स्थिति में इतने पैसे एक साथ मिल जाने से ऐसा लगा, मानों बुढ़ापे में साथ देने के लिए किसी ने लाठी थमा दी हां। ऐसी जनकल्याणकारी योजना संचालित करने और बुजुर्गों का ध्यान रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद कर रहे हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिकां को आर्थिक मदद प्रदान करवाना है, जिससे वह अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके। योजना के संचालन की वजह से भी श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है और श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी यह योजना कारगर साबित हो रही है। इस योजना के द्वारा श्रमिकों को लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। बशर्ते श्रमिक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होने के साथ-साथ वह कम से कम 3 साल से निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है। इस योजना को प्राप्त करने के लिए 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी श्रमिक पात्र होंगे। इस योजना की पात्रता हासिल करने के लिए श्रमिक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना बेहद आवश्यक है। -
बेमेतरा। स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत व्यवसाय- डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन में प्रशिक्षण दिया जाना है। अतः 10वीं उत्तीर्ण आवेदक जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक हो, उक्त व्यवसायों में शासकीय आई.टी.आई. बेमेतरा में प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है), एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शासकीय आई.टी.आई. बेमेतरा में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु आवेदन फार्म शासकीय आई.टी.आई. कोबिया बेमेतरा से प्राप्त कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- -अखबार की छपाई में उपयोग होने वाली स्याही में होते हैं कई खतरनाक रसायन व रंजक, ये मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक-इससे पाचन संबंधी विकार, टॉक्सिसिटी, कैंसर, महत्वपूर्ण अंगों की विफलता तथा प्रतिरक्षा तंत्र हो सकता है कमजोर-बार-बार समझाईश के बाद भी कोई खाद्य कारोबारी न माने तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में करें शिकायतरायपुर.। राज्य शासन के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग के लिए अखबार का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। अखबार की छपाई में उपयोग होने वाली स्याही में कई खतरनाक रसायनों एवं रंजकों की मौजूदगी के मद्देनजर विभाग ने खाद्य कारोबारियों और लोगों से आग्रह किया है कि वे फूड पार्सल में छपे हुए कागजों का उपयोग न करें। यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बार-बार समझाईश के बाद भी यदि कोई खाद्य कारोबारी इसका पालन नहीं करता है तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में इसकी शिकायत की जा सकती है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समाचार पत्र दैनिक जीवन में सूचना के महत्वपूर्ण स्त्रोत हैं। न्यूनतम लागत होने के कारण खाद्य पदार्थो को लाने-ले जाने के लिए अक्सर छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज/पेपर का उपयोग किया जाता है। फूड पार्सल लाने के लिए आमतौर पर फूड्स को अखबार में लपेटा जाता है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर स्ट्रीट फूड के लिए किया जाता है। विक्रेता भोजन पैक करने के लिए और आमजन घर पर भी गहरे तले हुए भोजन से अतिरिक्त तेल निकालने के लिये अक्सर छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज/पेपर का उपयोग करते हैं। सेहत की दृष्टि से यह बहुत हानिकारक है।पर्यावरणीय परिस्थितियों से भोजन को संदूषण से बचाने के लिए खाद्य पैकेजिंग आवश्यक है। लेकिन अखबार का उपयोग किए जाने से भोजन में स्याही का स्थानांतरण होता है जो भोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा को प्रभावित करता है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। अखबार की छपाई में प्रयुक्त स्याही में डाई आइसोब्यूटाइल फटालेड, डाइएन आइसोब्यूटाइलेट जैसे हानिकारक रसायन एवं कई तरह के हानिकारक रंजक होते हैं, जो तेल के साथ मिल जाते हैं और खाने के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इससे हमारे शरीर में पाचन संबंधी विकार, टॉक्सिसिटी, विभिन्न तरह के कैंसर, महत्वपूर्ण अंगों की विफलता तथा प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर होना जैसी कई बीमारियां होने की संभावना रहती है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लोगों और खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि खाने के स्टॉल से खाने-पीने की चीजें लेने-देने के लिए छपाई के लिए उपयोग किए जाने वाले अखबारी कागज/पेपर का उपयोग न करें। यदि कोई खाद्य कारोबारी ऐसा करता है तो उसे इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दें। इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताएं और ऐसा न करने की सलाह दें। यदि कोई बार-बार समझाईश के बाद भी न माने तो कार्यालय नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ब्लॉक-1, चतुर्थ तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर के टेलीफोन नम्बर 0771-2235226, फैक्स नम्बर 2511988 और ईमेल आईडी [email protected] पर सूचित करें।
-
*वेंडर लाइसेंसिंग की जरूरत और इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी*
*तंबाकू नियंत्रण पर उत्कृष्ट पहल के लिए बिलासपुर जिला पंचायत और रायगढ़ नगर निगम को किया गया सम्मानित*
रायपुर. तंबाकू मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत आज तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए वेंडर लाइसेंसिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘द यूनियन’ संस्था के सहयोग से राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में लोगों में बढ़ते तम्बाकू सेवन और वेंडर लाइसेंसिंग की जरूरत पर विचार-विमर्श किया गया। तंबाकू नियंत्रण के प्रयासों को मजबूत करने के लिए कार्यशाला में जिला पंचायत बिलासपुर और रायगढ़ नगर निगम को सम्मानित किया गया। बिलासपुर जिला पंचायत ने ग्राम सभा के एजेंडे में पहली बार तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत के विषय पर चर्चा को शामिल किया था। वहीं रायगढ़ नगर निगम ने रायगढ़ को तंबाकू मुक्त कार्यालय घोषित करने व कोटपा अधिनियम-2003 का क्रियान्वयन नगर निगम क्षेत्र में करने का आदेश जारी कर इस दिशा में सराहनीय पहल की है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में कम्युनिटी मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल वर्मा ने कहा कि तंबाकू का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन हमें इस क्षेत्र में दो कार्य करने हैं। पहला हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को तंबाकू की बुरी लत से बचाना है और दूसरा जिन्हें तंबाकू उत्पादों की लत लग गई है, उन्हें इस लत से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने बताया कि भारत में हर वर्ष दस लाख व्यक्तियों की मृत्यु तंबाकू उत्पादों के सेवन की वजह से हो जाती है। इसलिए हमें तंबाकू नियंत्रण की दिशा में विशेष कदम उठाने की जरूरत है। राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से इसके लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए वेंडर लाइसेंसिंग प्रक्रिया लागू किए जाने की जरूरत बताई। इससे तंबाकू नियंत्रण कानून का और भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो सकेगा।
रायपुर डेंटल कॉलेज की प्राध्यापक एवं स्टेट टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम की मास्टर ट्रेनर डॉ. शिल्पा जैन ने कार्यशाला में कहा कि तंबाकू के सेवन के खतरों को हम जानते हैं फिर भी हम मानते नहीं हैं। तम्बाकू विक्रेता अप्रत्यक्ष रूप से इसका प्रचार भी करते हैं जिससे युवा पीढ़ी विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चे इसकी तरफ आकर्षित होते हैं। यह जानलेवा पदार्थ आसानी से उन तक पहुंच जाता है। इससे कैंसर और अन्य गम्भीर बीमारियां बढ़ रही हैं। बीमार व्यक्ति के उपचार में उसके परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है।
कार्यशाला में ‘द यूनियन’ की डॉ. निधि सेजपाल पौराणिक ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए वेंडर लाइसेंस क्या है, वेंडर लाइसेंसिंग की जरूरत और इसकी प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न राज्यों में तंबाकू नियंत्रण कानून के क्रियान्वयन एवं तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए वेंडर लाइसेंस से हो रहे लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने इससे संबंधित प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन ने राज्य में तंबाकू नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से लगातार काम किया जा रहा है। बावजूद इसके ग्लोबल तंबाकू एडल्ट सर्वे के अनुसार प्रदेश की 39.1 प्रतिशत आबादी तंबाकू का उपयोग करती है। हालांकि तंबाकू उपयोगकर्ताओं की संख्या पहले से कम हुई है, मगर इस क्षेत्र में और कार्य करने की जरूरत है। तम्बाकू उत्पादों की बिक्री के लिए वेंडर लाइसेंसिंग प्रक्रिया पर आज मंथन इसी की एक कड़ी है।
डॉ. जैन ने कहा कि तंबाकू मुक्त छत्तीसगढ़ का मकसद शहर और प्रदेश को तंबाकू सेवन से मुक्ति दिलाना है। तंबाकू से बने उत्पाद की ब्रिकी के लिए वेंडर लाइसेंसिंग की व्यवस्था पर भी चर्चा जरूरी है क्योंकि अगर हमें बच्चों के भविष्य को बचाना है तो तंबाकू के सेवन और बिक्री के प्रति अभी से सचेत होना होगा। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ ही वांलिटियरी हेल्थ एसोसिएशन्स, नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं ‘द यूनियन’ संस्था के पदाधिकारी शामिल हुए।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रॉ के नवनियुक्त चीफ श्री रवि सिन्हा से आज दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। भारत सरकार द्वारा उन्हें रॉ का नया चीफ नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि श्री रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईंपीएस ऑफिसर है और वर्तमान में केंद में प्रतिनियुक्ति पर है।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें जन्मदिन और भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की है। file photo
-
रायपुर /कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जनचौपाल लगाकर शहर के नागरिकों की समस्या सुनी और समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनचौपाल में किसी ने अवैध उत्खनन की शिकायत, किसी ने अचानक स्कूल के बंद होने से बच्चों कोे होने वाले परेशानियों से अवगत कराया, वहीं कुछ समाजिक संस्थाओं ने अपने समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने के लिए सहायता मांगी, वहीं कुछ ने शासकीय योजनाओं के तहत मदद् मांगी। कलेक्टर ने समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देंश दिए। जनचौपाल में फाफाडीह के ड्रीम इंडिया स्कूल के पालकांे ने आकर बताया कि उनके बच्चें 2013-14 से शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहें है। कुछ दिनों पहले स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल बंद करने की सूचना दी गई थी। इसके स्थान पर क्यूरो स्कूल का संचालन किया जा रहा है। पालकों ने बताया कि शुरूआत में दोनों स्कूलों द्वारा मीटिंग लेकर बच्चों से एक साल तक फीस ना लेने का आश्वासन दिया गया था। कुछ दिनों बाद पालकों को ड्रीम इंडिया स्कूल से संपर्क करने कहा गया और वहां सपर्क करने पर स्कूल बंद ना होने की जानकारी देते हुए क्यूरो स्कूल द्वारा ड्रीम इंडिया स्कूल में कब्जा कर लेना बताया गया। पालकों ने कलेक्टर से बच्चों के भविष्य के परिप्रेक्ष्य में आग्रह किया कि बच्चों का आरटीई के तहत शिक्षा की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनचौपाल में ही कालीबाड़ी समिति तिलक नगर के सदस्यों द्वारा कानून के विरूद्ध मंदिर में कब्जा किए जाने और अशांति फैलाने की शिकायत की गई। इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
अग्रहरि वैध समाज और गोबरा-नवापारा के देवांगन समाज द्वारा सामुदायिक भवन बनाने के लिए जमीन की मांग की गई। अकोलीखुर्द ग्राम के निवासियों ने गांव में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की साथ ही बीरगांव नगर पालिक निगम के पार्षद श्री साहू द्वारा राशन दुकान खोलने और पेयजल के समस्या से निजाद दिलाने का आग्रह किया गया। वहीं आरंग तहसील के ग्राम ओड़का की शांति बाई मारकण्डे ने मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत राशि और उपकरण दिलाने का निवेदन किया। चौपाल में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी उपस्थित थे। -
पहले दिन 13 हजार से अधिक का हुआ पंजीयन
रायपुर / जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के तीन दिवसीय महाअभियान की शुरूआत आज से हो गया है। यह महाअभियान 21 जून तक ग्राम पंचायतवार चलेगा। आज पहले दिन लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। हर पंचायतों में शिविर लगाए गए सूचना देने के लिए मुनादी कराई गई। लोग उत्साहित होकर स्वमेव शिविर पहुंचने लगे और आयुष्मान कार्ड का पंजीयन कराया। साथ ही जो शिविर में नही पहुंच सके उनके घर जा कर आयुष्मान कार्ड का पंजीयन कराया गया। शिविर का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक है। पहले दिन शाम होते 13 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड का पंजीयन हो चुका है। -
योजना का लाभ लेने 30 जून तक आवेदन आमंत्रित
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक विकास हेतु रोजगार मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगो को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाना है जिसके तहत अनुसूचित जनजाति स्मॉल बिजनेस योजना, अनुसूचित जनजाति टर्म लोन (उद्योग क्षेत्र) के लक्ष्य प्राप्त हुए हंै। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक बालोद जिले के बेरोजगार युवक-युवती 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समयावधि में कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 91 से आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्टोरेट बालोद से प्राप्त की जा सकती है। -
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कलेक्टोरेट बालोद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा को आगामी आदेश पर्यन्त तक अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौण्डीलोहारा का प्रभार सौंपा है।
-
अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
बालोद । प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 30 जून 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं। इस योजना के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायपुर में दिया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बालोद के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग ट्रेड एवं मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ ट्रेड के लिए योग्यता दसवीं पास है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 10-10 सहित कुल 20 लोगों के प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्टोरेट परिसर बालोद के कक्ष क्रमांक 91 में कार्यालयीन समय में निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश है। उन्होंने बताया कि लक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को सिपेट, रायपुर से 03 माह का प्रशिक्षण प्रदान कर शत प्रतिशत रोजगार में नियोजित कराया जाना है। लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवास एवं भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।