- Home
- छत्तीसगढ़
- -इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमानरायपुर। दक्षिण- पश्चिम मानसून केरल तक पहुंच गया है। अब छत्तीसगढ़ में मानसून के आने की प्रतीक्षा की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवाएं अब तेजी से पूर्वोंत्तर की ओर बढ़ रही हैं। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि छत्तीसगढ़ में तेरह जून को मानसून दस्तक देगा।अनुमान है कि मानसून 13 जून को बस्तर पहुंचेगा और फिर रायपुर में ं16 जून और सरगुजा संभाग में 17 को पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक समय पर मानसून के आने से छत्तीसगढ़ में इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस साल ला- नीना की वजह से सामान्य से ज्यादा बारिश होगी।
- -जमीनी व्यक्ति हूँ, धरातल से जुड़कर काम करना पसंद है मुझेरायपुर। आज भी लोग मुझे मुख्यमंत्री नहीं अपने बीच का व्यक्ति, अपना भाई मानते हैं और कॉल भी करते हैं। व्यस्तता के कारण सभी लोगों से बात करना संभव नहीं हो पाता पर थोड़े-बहुत फोन हम आज भी रिसीव करते हैं और लोगों से बात करते हैं। मैं चाहता हूं कि हमेशा उनसे जुड़ा रहूं। कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि आप मुख्यमंत्री हैं, सभी का फोन रिसीव मत करिए लेकिन आज मैं जो भी हूँ, इन्हीं लोगों के कारण हूँ। इसलिए मैं अपना स्वभाव नहीं बदलता हूं, धरातल से जुड़कर काम करना मुझे पसंद है।एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि ये सही बात है कि आज भी मैं क्षेत्र के लोगों से सीधे संपर्क में रहता हूँ। एक फोन हमेशा मैं अपने पास रखता हूं। मेरा यह नंबर बहुत पुराना है। जिस दिन जशपुर जिले में टॉवर लगा था और बीएसएनएल वालों ने जो नम्बर मुझे दिया था वह रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के हर कार्यकर्ता एवं लोगों के पास है। उस समय किसी को कोई भी परेशानी होती तो मुझे डायरेक्ट कॉल करते थे, बिजली गुल हो या कहीं का ट्रांसफार्मर बदलना हो या हैंडपंप लगवाना हो, लोग मुझसे सीधा शिकायत करते और मैं उसका निराकरण भी करता था।श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग मुझे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि अपना सेवक समझें। हम उनसे किए गए एक-एक वादों पर खरा उतरेंगे। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यदि आप हमें कोई सुझाव या सलाह देना चाहें तो पत्र या फोन कॉल के माध्यम से दे सकते हैं, इसे हम आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करेंगे। विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।सरकार के आगामी पांच साल की कार्ययोजना के सवाल पर विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि मोदी की गारंटी में किए गए सभी वादों को पूरा करें। केंद्र की आयुष्मान योजना सहित सभी योजनाएं, जिसे पिछली सरकार ने लागू नहीं किया या अड़ंगा डालने का काम किया, इसे भी धरातल पर लागू करेंगे। अब जब तीसरी बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि डबल इंजन सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। पर्यटन को बढ़ावा, नक्सलवाद खत्म करना, 100 से अधिक वनोपजों का अधिक से अधिक मूल्य आदिवासियों को मिले, नियद नेल्लानार योजना से नक्सल प्रभावित पांच जिलों तक मूलभूत सुविधाएं एवं सरकार की योजनाओं को पंहुचाना हमारा लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ के हित में जो भी जरूरी निर्णय आगे लेने पड़ें वो हम लेंगे। मोदी जी 2047 तक विकसित भारत बनाने में की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उसमें हम विकसित छत्तीसगढ़ जरूर देखेंगे।पर्यटन को बढ़ावा देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद जब हमारी 15 साल की सरकार थी तब हमने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरगुजा जहां नक्सलवाद पनपा था, वहां हमारी सरकार के दृढ़ संकल्प के कारण पूरी तरह हमने नक्सलवाद को समाप्त किया। आज बस्तर क्षेत्र का एक बहुत छोटा सा भू-भाग ही नक्सलवाद से ग्रस्त है, लेकिन आज पूरे छत्तीसगढ़ की छवि नक्सली प्रदेश के रूप में है, जो हमारे पर्यटन को प्रभावित कर रहा है। हम सबको मिलकर इसको बदलना है और ये सब के प्रयास से ही संभव हो सकता है। पर्यटन के लिए छत्तीसगढ़ में अपार संभावना है, जो देश के लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकती है।
- 'छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग' के शुभारम्भ समारोह में शामिल होने किया आमंत्रितरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग' के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने पदाधिकारियों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया तथा आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 7 जून से 16 जून तक छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री जुबीन शाह, संयुक्त सचिव श्री जी. एस. मूर्ति, डायरेक्टर श्री विजय शाह, श्री राजेश दवे, श्री विजय बजाज एवं श्री तरुणेश परिहार भी उपस्थित थे।
-
रायपुर। प्रदेश में नौतपा की झुलसा देने वाली तेज धूप और भीषण गर्मी की बीच बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, कोरियां जिले में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।
आज सुबह से जगदलपुर सहित बस्तर जिले के अन्य क्षेत्रों में धूप काफी तेज थी और गर्मी भी बहुत थी। लेकिन दोपहर लगभग 01 बजे मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। इसके साथ ही कुछ ही समय बाद अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई। इस बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। बस्तर संभाग में अगले 5 दिनों तक अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है।वहीं दुर्ग, भिलाई में भी कुछ क्षेत्रों में आज दोपहर को बारिश होने की खबर है। दुर्ग में सुबह से तेज धूप रही और दोपहर को बादल बरसे।शनिवार को रायपुर और बिलासपुर में दिन भर लू जैसे हालात रहे। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू जैसे हालात हैं। इन जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका पश्चिम उत्तरप्रदेश से दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश , झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक बनी हुई है। वहीं आंध्रप्रदेश और आसपास एक चक्रवात भी बना हुआ है। इस वजह से समुद्र की ओर से कुछ नमी आ रही है। तेज धूप के कारण राज्य के कुछ - कुछ क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बनने लगा है। यहां पर पहुंचने वाली नम हवा के कारण राज्य मेंं कहीं- कहीं तेज अंधड़ और हल्की बारिश होने के आसार हैं। . - -जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का करेंगे शत प्रतिशत पालन-मजदूरों की स्वास्थ्य और सुरक्षा का रखेंगे पूरा ध्यान-अपर कलेक्टर ने भीषण गर्मी से बचाव के लिए ली विभिन्न संगठनों की बैठक-संगठनों ने विषम हालात से निपटने दिए कई सुझावबिलासपुर / कलेक्टर के निर्देश पर भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी ने उद्योग, व्यापार और विभिन्न सेवाओं से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्हें आगामी दिनों में गर्मी की भीषणता की जानकारी देकर अपने संस्थान में कार्यरत श्रमिकों एवं स्वयं के बचाव के लिए उपाय करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके सुझाव भी नोट कर भविष्य में इनका पालन करने का आश्वासन दिया गया। उद्योग, सेवा और व्यापार से सम्बद्ध करीब डेढ़ दर्जन संस्थाओं के पदाधिकारी और अधिकारी बैठक में शामिल थे। सभी पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर लू से बचाव के तमाम उपाय करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी में आदमी सहित पशु पक्षियों को पानी पिलाना पुण्य और मानवीय सेवा का कार्य है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन को बधाई दी।अपर कलेक्टर श्री कुरुवंशी ने भीषण गर्मी से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना लू से बचाव का उत्तम उपाय है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें। कार्यस्थल पर ओआरएस पाउडर और इलेक्ट्रोलाइट रखे रहें। मजदूरों को इनके उपयोग का तरीका बताकर उन्हें पिलाते रहें। आग बुझाने का संयंत्र अपडेट रहे। सभी को इनके संचालन का तरीका आना चाहिए। उन्होंने कहा की खदानों में बारूद का उपयोग किया जाता है । इसके संग्रहण स्थल में तापमान को नियंत्रित रखें,ठंडा रखें ताकि किसी तरह के विस्फोट अथवा अन्य अनहोनी से बचाया जा सके। श्री कुरुवंशी ने कहा की उद्योगपति अपने श्रमिकों एवं मजदूरों से काम लेने के घंटे को रीशेड्यूल करें । यथासंभव सुबह अथवा शाम को ज्यादा से ज्यादा काम लें ताकि लू के प्रभाव से मजदूरों को बचाया जा सके। मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पी श्रीवास्तव ने गर्मी से बचाव के उपाय सुझाए। उन्होंने कहा की ज्यादा धूप में काम करने से बचा जाए। ज्यादा से ज्यादा पानी पिया जाए ।सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस के पाउडर उपलब्ध हैं। यदि तत्काल उपलब्ध न भी हो पाए तो नींबू पानी भी लिया जा सकता है।परिवहन संघ के सुझाव पर बस स्टैंड में दो प्याऊ तत्काल खोलने के निर्देश नगर निगम को दी गई। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी ने बताया की ट्रैफिक रुकने के स्थान पर छोटे-छोटे टेंट लगाया जा रहे हैं। गर्मी बढ़ने पर कारखानों में भोजन अवकाश में पर्याप्त वृद्धि करने के साथ ही आराम के लिए भी अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया जा रहा है। ईएसआईसी के डॉक्टर रंजना साहू ने श्रमिकों की सुविधा के लिए किया जा रहे उपायों की जानकारी दी। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा हम पेड़ पौधे लगाना चाहते हैं। प्रशासन की ओर से सीएसआर के तहत हमें ट्री गार्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा सकें। इससे पर्यावरण संरक्षण एवं तापमान को कम करने में मदद मिलेगी। सहायक श्रम आयुक्त श्री आर के प्रधान ने बैठक की कार्रवाई का संचालन एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के सीजी एम श्री कुसरे एवं खनिज अधिकारी श्री रमाकांत सोनी भी उपस्थित थे । आज की मंथन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स,व्यापारी महासंघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स बिलासपुर, औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी,जिला उद्योग संघ, जिला परिवहन संघ, जिला औषधि विक्रेता संघ,नर्सिंग होम एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, वाहन चालक संगठन, कोलवाशरी, संचालक पत्तेदार मुख्य एवं गौंड खनिज संघ, मुख्य एवं गौंड खनिज क्रशर संचालक संघ की प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।
- सक्ती। नवतपा में जहां लगातार तापमान बढ़ रहा है , ऐसी स्थिति में हिट स्ट्रोक से कई लोगों की जान जा रही है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ड्राइवर, कुली, मजदूरों ,फल बेचने वाले, रोड किनारे छोटे व्यवसाय करने वाले एवं पुलिस के कर्मचारियों पर पड़ रहा है। जो इस तापमान में भी फिल्ड में लगातार ड्यूटी कर रहे है। ऐसा स्थिति को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला की पहल पर सक्ती पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा मानवीय पहल करते हुए गर्मी के सीधे प्रभाव में आने वाले लोगों को गर्मी से बचाव की जानकारी देने के साथ ही उन्हें ग्लूकोस, विटामिन सी, गमछा, चश्मा, पानी का वितरण किया जा रहा है।साथ ही ट्रांसपोटरों, राइस मिलरों, क्रेशर संचालकों, प्लांट संचालित करने वालों को मजदूरों और ड्राइवारों के लिए सामग्री एवं उचित व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। सक्ती पुलिस की इस मुहिम की सराहना हो रही है।
- पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों से डीजल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार हैं।मिली जानकारी के अनुसार ओरोपी मरवाही में स्थित नागेश्वरी पेट्रोल पंप में खड़ी एक ट्रक से डीजल चोरी करने पहुंचे थे, तभी चालक जाग गया। आरोपियों ने लोहे का रॉड दिखाकर चालक को धमकाया और फिर ट्रक की डीजल टंकी को तोडक़र करीब 220 लीटर डीजल निकाल लिया और फिर कार से भाग खड़े हुए। ट्रक चालक ने दूसरे दिन मरवाही थाने में डीजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। .पुलिस टीम ने तत्काल पेट्रोल पंप में लगे सी.सी टीवी कैमरा को खंगाला तो तीनों व्यक्ति का स्पष्ट फुटेज नजर आया। .पुलिस ने मामले में आरोपी राहुल राठौर -चोरभट्टी थाना जैतहरी जिला अनुपपूर मप्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी राहुल राठौर के द्वारा घटना में प्रयुक्त कार से करीब 11 हजार रुपए कीमत का डीजल जब्त कर आरोपी राहुल राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं, मामले में दो अन्य आरोपी प्रदीप चन्द्रा निवासी गोधन गोरसी जैतहरी, रोहित लोनिया निवासी सीलपूर कोतमा, निलेश गुप्ता निवासी छातापटपर, घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पता तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों पर भा.द.वि. की धारा- 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही कर रही है।---
- बिलासपुर। राजेंद्र नगर बिलासपुर निवासी श्रीमती सफ़ेद बाई शुक्ल (पचौरीहीन) का शनिवार की देर रात 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे स्व. भगवान दीन शुक्ल (ग्राम महुदा वाले) की पत्नी, चंद्रकांति उपाध्याय , चंद्रहास शुक्ल व श्याम सुंदर शुक्ल की माताश्री और श्रीमती जयश्री शुक्ल की सास थीं। उनका अंंतिम संस्कार आज सरकंडा बिलासपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
-
-40 यात्रियों की जान बाल-बाल बची
रायपुर । अभनपुर थाना क्षेत्र में जगदलपुर से रायपुर आ रही बस में आग लगने से 40 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। बस में आग लगने की वजह एसी पाइप में ब्लास्ट होने तथा रेडिएटर वाटर के ओवर हीट की बात सामने आ रही है। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस के अनुसार बस में आग लगने की वजह बस के कंडक्टर तथा ड्राइवर भी नहीं बता पा रहे हैं। बस में आग किस वजह से लगी, यह जांच के बात पता चलेगा। पुलिस के अनुसार बस में आग लगने की घटना अभनपुर मोड़ के पास की है। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि कुरुद के पास बस के रेडिएटर के पास से धुंआ उठने लगा। इसके बाद बस को रोक कर रेडिएटर को ठंडा करने पानी डाला गया। कुरुद से अभनपुर के बीच बस अत्यधिक गर्म हो गई और उसमें आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले बस आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई। बस में आग लगने पर उसमें सवार यात्री आनन-फानन में बस से नीचे उतरे और अपनी जान बचाई। चलती बस में आग लगने से बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। - रायपुर। नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे और अंतिम दिन भी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों और देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों ने परिचर्चा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस चिंतन शिविर में उपस्थित रहे।कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री साय ने कहा कि - कल से लगातार विभिन्न विषयों पर सत्र चल रहा है। देश भर से विद्वानजनों का यहाँ पर आना हुआ एवं सभी ने अपने विचार रखे। छत्तीसगढ़ में खनिज और वन संपदा का भंडार है, यहाँ कि मिट्टी उर्वरा शक्ति से भरपूर है। गुड गवर्नेंस के माध्यम से हम हमारे प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत आगे ले जा सकते हैं। प्रधानमंत्री जी का 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प है, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी हमें विकसित प्रदेश बनाना है। यहाँ जो विद्वानजन आये हैं, उन्होंने आज छत्तीसगढ़ की स्थिति क्या है और इसे आगे कैसे ले जा सकते हैं उस पर अपना वक्तव्य दिया। हम लोगों ने भी सबको सुना और समझा है। ये चिंतन शिविर विकसित छत्तीसगढ़ के हमारे विजन में बहुत ही कारगर साबित होगा।चिंतन शिविर में उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।
-
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (सीएसईआरसी) ने शनिवार को सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में औसतन 8.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। नई दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं। सीएसईआरसी ने पिछले साल बिजली दरों में संशोधन नहीं किया था।
सीएसईआरसी के सचिव एसपी शुक्ला ने बताया कि सभी उपभोक्ता श्रेणियों में पिछली दरों की तुलना में बिजली दरों में औसतन 8.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। राज्य में बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण के लिए तीन सरकारी कंपनियों द्वारा बिजली सेवाओं का प्रबंधन किया जाता है। शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार ने वितरण कंपनी के सकल राजस्व घाटे को कम करने के लिए 2024-25 के लिए एक हजार करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति करने का फैसला किया है। नतीजतन, वितरण कंपनी को 2024-25 के लिए मौजूदा दर पर 1819 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा होने का अनुमान है। आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि घरेलू और गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली खपत की सभी श्रेणियों में 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि की गई है। कृषि पंप कनेक्शन के लिए टैरिफ में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। गैर-सब्सिडी वाले कृषि पंप कनेक्शन के लिए ऊर्जा शुल्क पर 20 प्रतिशत की रियायत जारी रहेगी। एलवी-पांच और एचवी-पांच श्रेणियों के तहत पोहा और मुरमुरा मिलों के लिए ऊर्जा शुल्क पर पांच प्रतिशत की छूट लागू रहेगी। उच्च वोल्टेज स्टील उद्योगों की बिजली दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। बयान में कहा गया है कि राज्य में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणाली को प्रोत्साहित करने के लिए, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इकाइयों के लिए टैरिफ 6.92 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है। ग्रामीण और आदिवासी बहुल सरगुजा (उत्तर छत्तीसगढ़) और बस्तर (दक्षिण छत्तीसगढ़) क्षेत्रों में अस्पतालों, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए पांच प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक अप्रैल, 2019 के बाद मोबाइल टावरों की स्थापना पर ऊर्जा शुल्क पर दी जा रही 50 प्रतिशत छूट को घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा संचालित औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को ऊर्जा शुल्क पर 10 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए ऊर्जा शुल्क पर 15 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को ‘बिजली बिल हाफ' योजना में आधी छूट का लाभ मिलता है। - रायपुर / आईआईएम रायपुर में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज ‘जनकल्याण से सर्वोदय‘ विषय पर जीवन को आसान बनाने के लिए व्याख्यान दिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन और विकसित छत्तीसगढ़ का रोड मैप तैयार करने के लिए 31 मई और 1 जून को देश के जाने-माने विषय-विशेषज्ञों के साथ बौद्धिक विचार-विर्मश के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री द्वय और सभी मंत्रीगण शामिल हुए।
- रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर का खेल विभाग जून माह में क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) का आयोजन करने जा रहा है। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित इस रोमांचक आयोजन का उद्देश्य संस्थान की फैकल्टी व स्टाफ के बीच शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।लीग की शुरुआत 1 जून 2024 को प्रातः 6 बजे उद्घाटन समारोह के साथ हुई जिसमें प्रोफेसर माइनिंग इंजीनियरिंग डॉ. मनोज प्रधान सम्माननीय अतिथि और विशेष अतिथि डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ. डी. सान्याल रहे। उन्होंने सभी टीम के सदस्यों से मुलाकात की और फिट इंडिया मूवमेंट के लिए मार्गदर्शन दिया। लीग में 3 टीम (एनआईटी रॉयल्स, एनआईटी लायंस, एनआईटी स्ट्राइकर्स) हिस्सा ले रही है। संस्थान की फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर्स और स्टाफ इन टीम के सदस्य हैं। यह सभी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे एवं उद्घाटन समारोह के बाद लीग के पहले मैच का शुभारंभ हुआ। 10 मैचों की यह लीग 1 जून 2024 से शुरू होकर 28 जून 2024 को शीर्ष 2 टीम के बीच निर्णायक मुकाबले के साथ समाप्त होगी।इस लीग के कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक दिन पूर्व जर्सी अनावरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीम और कार्यक्रम स्पॉन्सर क्लिक एडवाइजरी के श्री संतोष कुमार बजाज उपस्थित थे। भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि और खेल के महत्व पर जोर देता है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप, एनआईटी रायपुर में क्रिकेट प्रीमियर लीग एक रोमांचक प्रतियोगिता साबित होगी जो सभी को फिटनेस और खेल भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।
-
-प्रमुख जगहों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, रसना और नींबू पानी की रखें व्यवस्था, किसी को डिहाईड्रेशन की ना हो समस्या
-लू से बचने कलेक्टर ने वितरित किए गमछेरायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को हीट स्टोक से बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाएं। एंट्री गेट और अन्य स्थानों पर पंडाल लगाया जाए और साथ ही वहीं पर मिष्ट शॉवर भी लगाई जाए, इससे उन्हे गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही सभी प्रमुख जगहों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, रसना और नींबू पानी रखें, ताकि कोई भी कर्मचारी डिहाईड्रेशन की समस्या ना हो।कलेक्टर ने कहा कि सभी ड्यूटी में लगे श्रमिक, सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी को गमछा दिया जाए। जिससे वे लू से बचे रहें। डॉ सिंह ने मतगणना स्थल में ही गमछे का वितरण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों सहित स्वयं भी इसका उपयोग किया। उन्खाने और नाश्ते की अच्छी व्यवस्था रखें। मतगणना में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को ठंडा पेयजल छाछ इत्यादि मिलता रहे। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के लिए ऑडिटोरियम में इंतजाम किया जाये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, उप निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। - दुर्ग, / जिले में बाल किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय बचाव एवं पुनर्वास अभियान 01 जून से 30 जून 2024 तक किया जाना है। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 12 जून 2024 को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिले के छोटे और बड़े प्रतिष्ठानों जैसे कारखानों, ढाबों, उद्योगों, होटलों, दुकानों संगठित और असंगठित क्षेत्रों जैसे खदानों, ईटों सहित विभिन्न बाल श्रम क्षेत्रों से लगे बच्चों और किशोरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। भटठे, ऑटो मोबाईल, कूड़ा बिनने वाले, स्कैप बाजार, मैकेनिक की दुकानों और निर्माण स्थल पर भ्रमण एवं निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में 01 जून 2024 से उक्त अभियान का प्रारंभ विभिन्न जगहों जैसे गंजपारा, पुलगांव चौक, महाराजा चौक, बोरसी, बस स्टैण्ड में स्थित होटलों, ढाबों, आटो मोबाईल, मैकेनिक की दुकानों इत्यादि स्थानों में श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हेल्प लाईन दुर्ग के टीम द्वारा भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। बाल श्रम उन्मुलन एवं निषेध के प्रति जागरूकता हेतु नगरीय निकायों में स्थित दुकान एवं बाल श्रम निषेध का सूचना प्रदर्शन प्रारूप/पर्चा का वितरण कार्यक्रम किया गया। file photo
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत सैन्य एवं केन्द्रीय सशस्त्र सेवाओं में तैनात सेवा मतदाताओं से ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मुख्य जिला दुर्ग को 31 मई 2024 तक 933 डाक मतपत्र प्राप्त हुये थे। 01 जून 2024 को 05 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है, 01 जून की स्थिति में कुल 938 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब केवल सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मतगणना तिथि 04 जून 2024 को सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।
- दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खरीफ-2024 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा-उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उप संचालक कृषि दुर्ग श्री ललित मोहन भगत के मार्गदर्शन में विकासखंड दुर्ग के जलाराम एग्रोटेक, गंजमण्डी कॉम्प्लेक्स, धमधा रोड दुर्ग का जिला उर्वरक निरीक्षक एवं सहायक संचालक कृषि श्री एस. के. कोर्राम, उर्वरक निरीक्षक एवं कृषि विकास अधिकारी श्री नवीन खोब्रागढ़े, श्रीमती मंजुषा सिंह, श्रीमती एकता साहू एवं श्री देवेन्द्र मोहन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दल द्वारा विगत 29 मई 2024 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध उर्वरकों का अवलोकन किया गया, जहां बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र उर्वरक का भण्डारण किये जाने के कारण, रिकार्ड संधारण नहीं होने व मासिक रिपोर्ट नहीं दिये जाने के कारण, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 4, 8(3), 8(4), 35 1(ए) एवं 35 1(बी) का उल्लंघन पाये जाने पर जब्ती एवं सुपुर्दुगी की कार्यवाही की गई है। संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण के लिये 07 दिवस का समय दिया गया है। जवाब समय पर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आगामी 15 दिवस के भीतर निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का शत्-प्रतिशत् निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है ताकि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता करायी जा सके।
- दुर्ग, / स्व. श्री पाडुरंग रामाराव डोनगांवकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिला जशपुर के मरीज का बच्चा दानी में गोला (फाइब्राइड) को निकाला गया। मरीज को बहुत दिनों से पेट में दर्द, माहवारी में अत्याधिक रक्त स्त्राव, बार-बार पेशाब का रूकना ये शिकायत था, कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए गयी, अत्यधिक खर्च के कारण ईलाज नहीं करा पायी। इसके बाद जिला अस्पताल दुर्ग में आयी। जहां मरीज का जांच पश्चात् आपरेशन के दौरान 3 किलो का गोला निकाला गया, जो पेट में पुरा फैला हुआ था। छाती तक था जो फेफड़ों को भी दबा रहा था जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रहा था। मरीज को 20 मई 2024 को भर्ती कर सभी जांच कराने के बाद 30 मई 2024 को ऑपरेशन किया गया। महिला आपरेशन पश्चात् स्वास्थ्य लाभ ले रही है। मरीज के ऑपरेशन सिविल सर्जन एवं डॉ. ममता पाण्डेय के मार्गदर्शन में डॉ. बी. आर.साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. संजय वालवान्द्रे, डॉ. पूजा वर्मा, स्टाफ नर्स बिंदु, अमीत, कीति कुर्रे, राजेश महिलांगे, यशोदा पटेल एवं ओ.टी. इंचार्ज श्रीमती मंजु नागरे उपस्थित थे। आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. ओ.पी. वर्मा अस्पताल सलाहकार एवं श्री दिलीप ठाकुर आजीवन सदस्य एवं श्री प्रशांत डोनगांवकर मानद सदस्य जीवनदीप समिति के द्वारा सभी को सफल आपरेशन हेतु बधाई दी गयी।
- -4 जून को सवेरे 8 बजे से शुरू होगी मतगणना-कलेक्टर-एसपी ने स्थल पर ली प्रत्याशियों की बैठक-प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं ने देखा मतगणना स्थल की व्यवस्थाबिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने मतगणना स्थल कोनी में राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों एवं उनके मतदान अभिकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने चुनाव आयोग की मतगणना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्हें मतगणना स्थल का अवलोकन कराकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि 4 जून को सवेरे 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। बैठक में मिले सुझावों को भी नोट कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्थल पर तमाम व्यवस्थाएं बनायी जा रही है। कलेक्टर ने सवेरे छह बजे से लेकर चुनाव परिणाम की घोषणा तक प्रक्रिया की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन सभी को नियम-कायदों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण मतगणना कार्य संपन्न कराने में सहयोग का आग्रह किया।कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि सवेरे छह बजे पोस्टल बैलेट जिला कार्यालय के कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल ले जाया जायेगा। प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता वाहन की इस्कार्टिंग करते हुए जा सकते हैं। सवेरे 8 बजे से पोस्टल मतों की गणना शुरू होगी। अतएव 8 बजे के पहले तक प्राप्त डाक मतपत्र गणना में शामिल किये जाएंगे। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 13 टेबलों पर इनकी गिनती की जायेगी। इसके आधा घण्टे अर्थात साढ़े 8 बजे से ईवीएम मशीनों से गिनती का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मुंगेली जिले के डाक मतपत्रों की गणना भी बिलासपुर मतगणना स्थल पर की जायेगी। लिहाजा मुंगेली जिले में इव्हीएम मशीनों से गणना सवेरे 8 बजे से शुरू हो जायेगी। प्रत्याशियों को इव्हीएम मशीन गणना स्थल का अवलोकन कराया गया। उन्हें स्ट्रांग रूम से मशीन लाने से लेकर गणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। चक्रवार प्रत्याशियों को मिले मतों को चार्ट में प्रदर्शित किया जायेगा। एलईडी टीवी के जरिए पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जा सकती है। प्रत्याशियों को उनके लिए की गई पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का मुआयना कराया गया। उन्हें अपने एजेण्टों को पूरी प्रक्रिया की अच्छे से जानकारी देने को कहा गया है।ये सामग्री नहीं ले जा सकेंगे केन्द्र में -बैठक में प्रत्याशियों को मतगणना स्थल में ले जाने योग्य एवं प्रतिबंधित सामग्रियों के बारे में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि अभिकर्ता अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति गणना स्थल पर मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीडी, सिगरेट एवं गुटखा नहीं ले जा सकते हैं। इसके अलावा जो सामग्री लिया जा सकता है, उनमें कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी के भाग एक की प्रति, रिटर्निंग अफसर द्वारा प्रदाय किये गये इव्हीएम एवं वीवीपेट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन एवं पेंसिल शामिल है। गणना में मदद के लिए केल्क्यूलेटर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मुहैया कराया जायेगा। एसपी श्री रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग के लिए की गई व्यव्स्था के बारे में बताया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी सहित पुलिस एवं प्रशासन सहित व्यवस्था से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाडी केंद्रों का संचालन सवेरे 7 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा। गर्मी कम होते ही 1 जुलाई तक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सवेरे 7 बजे से 11 बजे तक एवं 1 जुलाई के पश्चात् आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सवेरे 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक किया जायेगा।
- -बारिश के जल को संचित कर आने वाले कल को सुरक्षित करने की ली शपथधमतरी / जिले की जीवनदायिनी महानदी का पानी लगातार सूखते जा रहा है। साथ भू जल स्तर भी तेजी से घटते जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। इसी चिंता की वजह से कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की पहल पर जिले में आगामी 15 जून तक जल जगार उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को जरुरत के हिसाब से कम से कम पानी का उपयोग करने, वर्षा जल संचयन कराने के लिए रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और वेस्ट वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इससे प्रेरित होकर आज कुरूद विकासखंड के ग्राम रामपुर के मनरेगा मजदूरों ने रैली निकालकर लोगों को एक एक पानी की बूंद का महत्व बताया। इसके साथ ही आने वाले बारिश के मौसम में पौधे लगाने, किसी भी नल से पानी अनावश्यक नहीं बहने देने, सभी को पानी बचाने के लिए जागरुक करने की शपथ ली। इसी तरह ग्राम भूसरेंगा में भी मनरेगा मजदूरों ने पानी बचाने की शपथ ली।
- -कार्यस्थल पर छाया पानी का इंतजाम नियोजकों को करना होगा-नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएंबिलासपुर /कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने भीषण गर्मी से श्रमिकों और कर्मकारों के बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुरूप कार्यस्थल पर ठंडा वातावरण निर्मित कर उनकी सेहत का नियमित रूप से परीक्षण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी नियोजक संस्थाओं से की गई है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के संबंध में लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। बिलासपुर जिले में भी पिछले कुछ दिनों में दर्ज किया गया तापमान लगातार 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न संस्थानों द्वारा आवश्यक कदम उठाये जाने की अपेक्षा की गई है।जिला दंडाधिकारी द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों की कार्य अवधि को यथासंभव दिन के ठंडे समय में रिशड्यूल कराया जाए। उनको विश्राम हेतु अतिरिक्त समय दिया जावे तथा विश्राम क्षेत्र का चिन्हांकन किया जावे। कार्य क्षेत्रों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करायें। डिहाईड्रेशन से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करें। निर्माण कार्य में नियोजित कर्मकारों के लिये इमरजेंसी आइस पेक तथा उनके बचाव हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर नियोजित श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये परामर्श, निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चत करें। सभी कर्मकारों के लिये छाया, साफ-पानी,आइसपैक के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट ओ०आर०एस आदि उपलब्ध कराया जाए। भीषण गर्मी को दृष्टिगत कार्य स्थल पर पर्याप्त वातानुकूलन की व्यवस्था कराये। ऐसे कार्य जो भीषण गर्मी के कारण प्रभावित हो रही हो व अनिवार्य न हो, तो सवैतनिक अवकाश पर विचार किया जाए। गर्भवती महिलाओं और स्वास्थ्य समस्या वाले कर्मकारों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। कर्मकारों को लू कि चेतावनी के बारे में भी नियमित रूप से सूचित करें।
- राजनांदगांव। रुपयों के लेनदेन के आरोप में ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। लेनदेन वाला जो आडियो रिकार्ड सामने आया था, उसकी जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह ने ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया गया कि जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेछाचारिता बरतते हुए जय अंबे बेल्डिंग वक्से के संचालक प्रमोद साहू से हुई वार्तालाप के आडियो रिकार्डिंग में राशि लेने एवं लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी चेक जारी करने का आडियो रिकार्ड व अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं।
- पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों-तालाब गहरीकरण, नाला सफाई, डबरी निर्माण, अमृत सरोवर सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता, मस्टरोल के अनुसार मजदूरों की उपस्थिति संख्या, मजदूरी भुगतान, कार्यस्थल पर मजदूरों की सुविधा के लिए छाया, पानी, दवाई कीट आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने पेंड्रा ब्लाक के ग्राम पंचायत कूड़कई में जमुनई तालाब गहरीकरण और ग्राम पंचायत पिपलामार में खुज्जी नाला में गाद सफाई कार्य का अवलोकन किया।उन्होंने मरवाही ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोदवाही में तालाब गहरीकरण एवं सीएम घोषणा के तहत नवनिर्मित सर्व आदिवासी भवन और ग्राम पंचायत धनपुर में भौतरा तालाब के नहर की गाद सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने धनपुर में हितग्राही मूलक योजना के तहत मंगल सिंह के खेत में बन रहे डबरी निर्माण का अवलोकन किया और हितग्राही मंगल सिंह से डबरी के उपयोग के बारे में चर्चा की।कलेक्टर गौरेला विकासखंड के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत डाहीबहरा के बरटोला में बन रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सहायकों और मेट से कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने तालाब के मेढ़ों पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) कौशल प्रसाद तेंदुलकर भी उपस्थित थे।
- सक्ती । पुलिस ने गांजा का परिवहन करने वाले एक नाबालिग लड़के को निरूद्ध किया है और एक अन्य युवक सागर चंद्रा को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। नाबालिग लड़के को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट 20 B के तहत कार्रवाई की है.। मामले में 4 किलो 100 ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है.।पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के रेलवे स्टेशन की तरफ से बाइक में सवार दो युवक गांजा परिवहन करते आ रहे हैं.। इसके बाद सक्ती पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड में घेराबंदी करके गांजा का परिवहन करने वाले एक नाबालिग लड़के को निरूद्ध किया है और एक अन्य युवक सागर चंद्रा को गिरफ्तार किया है.। पुलिस ने मौके से 4 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है.।

.jpg)













.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)






