- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार आज आरंग के टाउनहॉल में प्रोजेक्ट सहारा के तहत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिवसीय आंकलन शिविर का सफल आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।दिल्ली से आए विशेषज्ञों की उपस्थिति में शिविर में आए लाभार्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया। इसके आधार पर 172 पात्र हितग्राहियों को सहायता उपकरणों के लिए चयनित किया गया।शिविर में 127 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के यू.डी.आई.डी. कार्ड, 57 नए दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 6 दिव्यांग राशन कार्ड बनाए गए।यू.डी.आई.डी. कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजन अब कृत्रिम अंग, छात्रवृत्ति, सहायक उपकरण जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना तथा उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था।
- रायपुर / प्रोजेक्ट दक्षः हम होंगे स्मार्ट’ अब एक नई दिशा और पहचान बना रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप इस परियोजना के माध्यम से जिले के शासकीय अधिकारी और कर्मचारी डिजिटल सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। आज प्रोजेक्ट दक्ष के अंतर्गत आज कार्यपालन अभियंता,लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद् तिल्दा नेवरा एवं कृषि विभाग के बचे हुए अधिकारी एवं कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया।इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, गति और प्रभावशीलता लाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को कंप्यूटर और मोबाइल के मूल उपयोग, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, डिजिटल डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट, ईमेल और डै वििपबम जैसे उपयोगी टूल्स की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है।
- -प्राचार्य निशा नायक ने जिला प्रशासन को दान की पुस्तकें, जरूरतमंदों को भविष्य गढ़ने में मिलेगी मददरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत बोरियाकला शासकीय स्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निशा नायक ने एमबीबीएस बीडीएस डेंटल सहित अन्य मेडिकल की पुस्तकें दान की। श्रीमती निशा नायक ने बताया कि मुझे विभागीय बैठक एवं समाचार पत्र में प्रकाशित स्मृति पुस्तकालय के समाचार से इस योजना की जानकारी मिली जिसके बाद मैंने दिए गए नंबर पर संपर्क कर पुस्तकें दान की |यह पुस्तक मैंने अपने घर पर दी जिसे जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने लिया | जिला प्रशासन के पहले से रायपुर के सभी लोगों को जुड़ना चाहिए |जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा 2500 से अधिक पुस्तकें दान में दी जा चुकी है। ये पुस्तकें जरूरतमंदों के भविष्य निर्माण में लाभकारी साबित होगी। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तकें और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है।
- -राजनांदगांव एवं दुर्ग से स्पेशल ट्रेन से 850 तीर्थ यात्री जाएंगे अयोध्या धामरायपुर / प्रभु श्रीराम के दर्शन और अयोध्या धाम, काशी विश्वनाथ की यात्रा के लिए कल 3 सितम्बर को राजनांदगांव और दुर्ग जिले से 850 तीर्थ यात्रियों का दल रवाना होगा। पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में पूर्वान्ह 11.20 बजे अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 850 दर्शनार्थियों के इस दल में दुर्ग और बस्तर संभाग के यात्री शामिल हैं। मंत्री श्री राजेश अग्रवाल तीर्थ यात्रियों की स्पेशल ट्रेन से राजनांदगांव से रवाना होकर दुर्ग आएंगे और यहां से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना करेंगे।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत प्रदेश के नागरिकों को प्रभु श्रीराम के दर्शन के साथ ही अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ की निःशुल्क यात्रा का प्रबंध होता है। यह योजना 5 मार्च 2024 से प्रारंभ हुई है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश के 28 हजार से अधिक लोगों को अयोध्या धाम की निःशुल्क यात्रा का लाभ मिला है। अयोध्या धाम के लिए राजनांदगांव से यात्रा का यह दूसरा चरण है। श्रीराम लला अयोध्या धाम दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों के जाने-आने एवं यात्रा के दौरान ठहरने और भोजन इत्यादि का प्रबंध छत्तीसगढ़ सरकार की ओर होता है। राजनांदगांव से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन की रवानगी के अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में राजनांदगांव के सांसद श्री संतोष पांडे, महापौर श्री मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा, विधायक श्री ईश्वर साहू, श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण वैष्णव, आईआरसीटीसी, रेलवे जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।इस स्पेशल ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पहुंचने पर दर्शनार्थियों का स्वागत पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल और मंत्री स्कूल शिक्षा एवं ग्रामोद्योग, छत्तीसगढ़ शासन श्री गजेंद्र यादव की मौजूदगी में होगा। दुर्ग स्टेशन से इस ट्रेन को उसके गतव्य के लिए मंत्री द्वय सहित दुर्ग के सांसद श्री विजय बघेल, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चन्द्राकार, महापौर दुर्ग श्रीमती अलका बाघमारे, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विधायक अहिरवारा श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा और अन्य जनप्रतिनिधिगण फ्लेग ऑफ करके रवाना करेंगे।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा की विशेष पहल के चलते राजनांदगांव से दूसरी बार अयोध्या धाम दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन जाने का अवसर सुलभ हुआ है। इससे दुर्ग और बस्तर संभाग के तीर्थ यात्रियों को सहूलियत हुई है।
- भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस हॉस्पिटल में 01 सितम्बर 2025 को 15वां एक दिवसीय निःशुल्क व्यापक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 580 से अधिक परामर्श, जांच और उपचार किए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने दिनभर स्थानीय समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर इस पहल को सफल बनाया।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, भिलाई की संयुक्त पहल से आयोजित इस शिविर का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर ने किया। शिविर में मरीजों को विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया गया। विशेष रूप से 13 इंट्राआर्टिकुलर इंजेक्शन (जोड़ों में लगाए जाने वाले इंजेक्शन) और 07 प्लास्टर लगाए गए, जिससे अनेक मरीजों को तत्काल राहत मिली।शिविर में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद बिनायके (मेडिसिन), डॉ. चंदन दास (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. जयीता सरकार (पेन मैनेजमेंट), डॉ. इमैनुएल मैसी (अस्थि रोग), डॉ. कौशिक किशोर (बाल रोग), डॉ. दीपाली गुप्ता (नेत्र रोग), डॉ. हिमानी गुप्ता (स्त्री एवं प्रसूति रोग), डॉ. वनीता शर्मा (दंत रोग), डॉ. धीरज शर्मा (जनरल सर्जरी), डॉ. श्वेता वर्मा (ईएनटी), डॉ. शशांक अग्रवाल (त्वचा रोग) सहित अनेक विशेषज्ञ मौजूद रहे। इनके साथ-साथ फिजियोथेरेपी, रेडियोलॉजी और अन्य विभागों के डॉक्टरों व तकनीशियनों ने भी सक्रिय योगदान दिया।राजहरा मेडिकल हॉस्पिटल के वरिष्ठ कंसल्टेंट एवं प्रभारी डॉ. मनोज डहरवाल और उनकी टीम भी आयोजन में शामिल रही। मरीजों को न केवल उपचार उपलब्ध कराया गया बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता सत्रों में निवारक उपायों और जीवनशैली में सुधार के लिए भी जानकारी दी गई।स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रविन्द्रनाथ एम के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. सौरव मुखर्जी, डॉ. उदय कुमार, राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर.बी. गहरवार, कार्मिक अधिकारी श्री तुषार राय चौधरी तथा अस्पताल के कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। इस व्यापक स्वास्थ्य शिविर ने न केवल स्थानीय समुदाय को राहत पहुंचाई, बल्कि संयंत्र की सामाजिक प्रतिबद्धता और समुदाय के स्वास्थ्य हित में किए जा रहे प्रयासों को भी मजबूत किया।
-
रायपुर । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, श्री रामदास आठवले आगामी 3 एवं 4 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।
श्री आठवले बुधवार को रायपुर पहुँचकर राज्य अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से ज़मीन पर लागू करने के लिए सुझाव व मार्गदर्शन देंगे। बैठक के पश्चात वे मीडिया से संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं तथा समाज के वंचित वर्गों के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा करेंगे।दौरे के दौरान श्री आठवले गुरुवार को रायगढ़ जाएंगे, जहाँ वे 40वें अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह-2025 और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह समारोह छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कलात्मक परंपराओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करता है। मंत्री महोदय इस अवसर पर कलाकारों, आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय समुदाय के साथ सहभागिता करेंगे। - दुर्ग । छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर शिक्षा जगत में अपनी छाप छोड़ी है। दुर्ग ज़िले के हनोदा स्थित सरकारी मिडिल स्कूल की शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।डॉ. सिंह ने बीते 17 वर्षों से ग्रामीण शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सामाजिक और पारिवारिक चुनौतियों—खासतौर पर अभिभावकों की नशे की प्रवृत्ति और शिक्षा के प्रति उदासीनता—के बावजूद उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता दिलाई। उनकी पहल से विद्यालय में 100 प्रतिशत बालिका उपस्थिति दर्ज की गई, जो एक बड़ी उपलब्धि है।नवाचारों के लिए जानी जाने वाली डॉ. सिंह ने सीमित संसाधनों के बीच “आदर्श मैथ्स लैब” और “मैथ्स पार्क” तैयार किए, जिनसे बच्चों के लिए गणित को रोचक और खेल-खेल में सीखने योग्य बनाया गया। साथ ही उन्होंने “उल्लास केंद्र” की स्थापना की, जहाँ घरेलू वस्तुओं की मदद से साक्षरता और संख्याज्ञान सिखाने की अनूठी पहल की गई।इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि अब तक 23 विद्यार्थी राष्ट्रीय आय-सह-प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) में सफल हुए हैं, जबकि कई छात्र-छात्राएँ श्रेष्ठा और प्रयास जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुँचे हैं।ग्रामीण और नवोन्मेषी शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की केंद्र सरकार की इस पहल को शिक्षा जगत में सराहना मिल रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कार्यक्रम लाखों शिक्षकों के लिए प्रेरणा बनकर शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
- सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम ने सरसींवा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने कोदवा स्थित तेजस्वनी ट्रेडर्स की जांच की, जहां स्टॉक पंजी और पीओएस रिपोर्ट में खाद का कोई उल्लेख नहीं पाया गया। वहीं, वाहन क्रमांक BR 02 GA 6848 से 600 बोरी यूरिया बरामद हुआ, जिसका कोई वैध बिल, रसीद या परिवहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि दुकान संचालक द्वारा 800 रुपये प्रति बोरी में यूरिया बेचकर कालाबाजारी की जा रही थी। यह अनुदान प्राप्त रासायनिक खाद का अवैध भंडारण और परिवहन है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 का उल्लंघन है। टीम ने तत्काल 600 बोरी यूरिया जब्त कर थाना सरसींवा की अभिरक्षा में रखा। कार्रवाई में तहसीलदार आयुष तिवारी, उर्वरक निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
- धमतरी। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव दो सितंबर को धमतरी पहुंचे। रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए राज्य सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं, वहां शीघ्र ही नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जहां शिक्षकों की कमी है, वहां रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस दिशा में हाल ही में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्री यादव ने कहा कि शिक्षक गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और विशेष रूप से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षण में दक्ष शिक्षकों की ही नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीएम श्री स्कूलों में व्याप्त कमियों को दूर किया जाएगा। बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। शिक्षा मंत्री बनने के तुरंत बाद उन्होंने शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश जारी किए थे, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षकों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के शासनकाल में शिक्षकों का स्थानांतरण रुका हुआ था और शिक्षा की गुणवत्ता को कमजोर करने की कोशिश की जा रही थी। वर्तमान सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है और उसी दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में शिक्षा क्षेत्र में और भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और प्रदेश का शैक्षणिक स्तर राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाए।
- रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कहा है कि, गत दिनों बस्तर संभाग में लगातार हुई भीषण वर्षा के कारण गंभीर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न है। इस आपदा से जन-जीवन पर गहरा असर पड़ा है। हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं, किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, मकान व संपत्तियों को अपार क्षति पहुँची है। अनेक ग्रामीण आज भी सुरक्षित आश्रय और भोजन-पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दुर्भाग्यवश, जिला प्रशासन की ओर से अपेक्षित तत्परता और सहयोग अब तक दिखाई नहीं पड़ा है। जनता स्वयं को असहाय अनुभव कर रही है।छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ विशेष रूप से एक आदिवासी बहुल प्रदेश है जहाँ जनजीवन मुख्यतः वन संसाधनों पर निर्भर रहता है। ऐसी स्थिति में जब फसलें और जंगल दोनों जलमग्न हो जाते हैं, तो आदिवासी भाइयों-बहनों के सामने भोजन, दवाईयों और आजीविका की भारी समस्या खड़ी हो जाती है। बरसात के मौसम में बीमारियों का फैलना, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियाँ और सर्पदंश की आशंका भी बड़ी चुनौती है। यह केवल आर्थिक हानि का प्रश्न नहीं है, बल्कि जन-जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा का प्रश्न है। इस संकट से निकलने के लिए तत्काल और प्रभावी हस्तक्षेप आवश्यक है।छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ऐसे अवसरों पर प्रभावित नागरिकों को तत्काल राहत और उचित मुआवजा दिया जाना आवश्यक है। इसके लिए एस.डी.आर.एफ. तथा एन.डी.आर.एफ. के प्रावधान स्पष्ट रूप से उपलब्ध हैं।छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि. जब मुझे भारत सरकार में कृषि राज्य मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था, उस समय मैंने एस.डी.आर.एफ. और एन.डी.आर.एफ. के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों के किसानों और आपदा-पीड़ितों को राहत एवं मुआवजा दिलाने का प्रयास किया था, आज भी वही संवेदनशीलता और दायित्व हम सबकी अपेक्षा है।डॉ. महंत ने कहा कि, बस्तर संभाग में तत्काल विशेष राहत दल भेजे जाएँ।* एस.डी.आर.एफ.- एन.डी.आर.एफ. फंड से प्रभावित परिवारों को मुआवजा एवं पुनर्वास सहायता शीघ्र प्रदान की जाए।* फसल हानि, मकान क्षति और जनहानि का सर्वे कराकर पारदर्शी ढंग से आर्थिक मदद दी जाए।* प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर एवं आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की जाए, साथ ही सर्पदंश जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात की जाए।* दीर्घकालिक दृष्टिकोण से बस्तर क्षेत्र में बाढ़ प्रबंधन एवं सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँ।नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, बस्तर की जनता इस आपदा से त्रस्त है और उन्हें तत्काल राहत मुआवजा प्रदान किया जाये।
- -राहत कैंपों की व्यवस्थाओं को पुनर्वास के संबंध में प्रभावितों से लिया फीडबैक-जब तक हालात सामान्य नहीं होंगे राहत शिविरों का संचालन जारी रहेगा-कलेक्टर ने प्रभावितों को हर संभव मदद् का संकल्प दोहरायादंतेवाड़ा । कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने विगत दिवस जिला मुख्यालय से लगे अति वर्षा प्रभावित ग्राम बालपेट और भैरमबंद के राहत शिविरों का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों को हर संभव मदद की प्रतिबद्धता को दोहराया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भैरमबंद राहत शिविर में कुल 54 परिवारों के 204 लोग निवासरत हैं, इसी प्रकार बालपेट के राहत शिविर में 89 लोग रह रहे है। जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सहयोग और सहायता प्रदान की जा रही है।इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों में ठहरे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी स्थिति और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, तब तक राहत शिविरों का संचालन जारी रहेगा और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली राहत सहायता राशि में भी वृद्धि की गई है। साथ ही, जिन ग्रामीणों के अन्य व्यक्तिगत क्षतियों का अब तक सर्वे में समावेश नहीं हो पाया है, उनका पुनः सर्वे कर उन्हें भी क्षतिपूर्ति दी जायेगी।इसके साथ ही कलेक्टर श्री दुदावत ने राहत शिविरों में व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश देते हुए शिविरों में ठहरे लोगों के लिए पंखे, कूलर, मच्छरदानी और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। गौरतलब है कि जिन घरों के ढंाचों में वर्षा से क्षति पहुँची है, उनके मरम्मत कार्य हेतु बाँस और बल्ली की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त, प्रभावित परिवारों के भोजनादि हेतु जलाऊ लकड़ी एवं पेयजल हेतु टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उनके दैनिक जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके अलावा इन परिवारों के स्कूली बच्चों हेतु नये पाठय पुस्तकों एवं यूनिफॉर्म आदि के भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही कलेक्टर ने राहत शिविर का पुनः नियमित निरीक्षण करने की बात कहते हुए आवश्यकतानुसार सुविधाओं में और सुधार लाये जाने हेतु प्रभावितों को आश्वस्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- -लोगों को आवाजाही में हो रही दिक्कत के चलते कलेक्टर द्वारा एक ही दिन के भीतर मरम्मत करने के दिए गए थे निर्देश-ग्राम बालपेट के क्षतिग्रस्त पुलिया एवं मांडर नाले के मरम्मतीकरण कार्य में तेजी लाने को कहा कलेक्टर नेदंतेवाड़ा । जिले में विगत सप्ताह अति वर्षा के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुल-पुलियों जैसी आवागमन से जुड़ी अधोसंरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा था। इनमें अधिकतर पुल-पुलियों के ध्वस्त होने की घटनाएं दन्तेवाड़ा एवं गीदम विकासखण्ड के अन्तर्गत हुई। बारसूर नगर पंचायत क्षेत्र में भी पुल-पुलिया भी इससे प्रभावित हुए इनमें गणेष बहार नाला एवं मांडर नाला प्रमुख है। यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा इन क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों का निरीक्षण और इसके वैकल्पिक मरम्मत के लिए लगातार इन क्षेत्रों का मॉनिटरिंग किया जाता रहा। इस संबंध में उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाय के विभाग प्रमुखों को तात्कालिक मरम्मत कार्य करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए थे ताकि सड़क संपर्क मे किसी भी स्थिति में लंबे समय तक बाधित न हो। इस क्रम में उनके द्वारा दिनांक 30 अगस्त को अपने दौरे में गणेश बहार नाले पुल को पुनर्स्थापित करने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को 24 घंटे के अंदर कार्य पूर्ण करने कहा था।फलस्वरूप 31 अगस्त तक विभाग द्वारा आवाजाही हेतु वैकल्पिक मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया। जिसका कलेक्टर द्वारा स्थल निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुल में पर्याप्त मात्रा में मिट्टी एवं बोल्डर डालकर मजबूती देने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। ताकि भारी वाहन भी सुरक्षित रूप से गुजर सकें। इसके साथ ही कलेक्टर ने देर शाम तक बारसूर से नारायणपुर जोड़ने वाले मांडर नाले एवं ग्राम बालपेट के क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए इसके भी मरम्मती कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- -अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश-महासमुंद / प्रभारी कलेक्टर श्री हेमंत नंदनवार ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 51 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।जन चौपाल में पिथौरा निवासी जितेन्द्र चौहान ने पेंशन का लाभ दिलाने, कोमाख़ान निवासी चंद्र कुमार साहू ने वन अधिकार मान्यता पत्र हेतु, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर पिथौरा निवासी ललित कुमार सिंह ने राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने, ग्राम उड़ेला बसना निवासी श्री शिव प्रसाद नाग द्वारा बीमा की राशि दिलाने हेतु एवं ग्राम लोहारडीह तुमगांव के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में आवेदन किए गए। जन चौपाल में इसके अलावा पीएम आवास योजना, अवैध अतिक्रमण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुआवजा राशि, साथ ही अन्य माँग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
- -धमतरी में माँ विंध्यवासिनी मंदिर में की पूजा-अर्चनारायपुर ।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव आज धमतरी प्रवास के दौरान प्रसिद्ध माँ विंध्यवासिनी (बिलाई माता) मंदिर पहुँचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री बनने के बाद उनका यह धमतरी का पहला दौरा रहा।मंदिर पहुँचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, श्री प्रकाश बैस सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्री यादव ने इस अवसर पर माँ विंध्यवासिनी से उन्होंने छत्तीसगढ़ की शांति, प्रगति और जनकल्याण की प्रार्थना की है।
- रायपुर / संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के आदेशानुसार शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला रायपुर में सत्र नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के लिए 1 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 की अवधि में आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। इस तिथि के पूर्व एवं पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला से मिली जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण सत्र नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के लिए 3 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भेज सकते है। यह आवेदन शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, नगर घड़ी चौक रायपुर को 30 सितंबर 2025 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त हो जाना चाहिए।लिपिक वर्गीय कर्मचारी से आशय ऐसे कर्मचारी से है जिनकी पदस्थापना लिपिकीय संवर्ग के पद पर हुई है न कि किसी तकनीकी संवर्गीय पद पर । मानक आवेदन पत्र पर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगें। आवेदन जिस सत्र के प्रशिक्षण हेतु किया गया है, उस सत्र के लिये ही मान्य होगा। पूर्व प्रचलित आवदेन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें। आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक सुसंगत दस्तावेज संलग्न होना चाहिए। आवेदन का निर्धारित प्रारूप एवं अन्य जानकारी प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला रायपुर, से प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं निर्देश संभाग के समस्त जिला कोषालायों के सूचना पटल पर अवलोकन किये जा सकते हैं।
- -स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भोपालपटनम से आए परिवार को दिया संपूर्ण इलाज का भरोसा-रायपुर के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में होगा रियूमेटिक हार्ट डिजीज (आरएचडी) का इलाजरायपुर। बीजापुर जिले भोपालपटनम ब्लॉक के वरदली गांव की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय शांभवी गुरला की मासूम आंखों में एक ही सवाल था— “पापा, मुझे क्या हुआ है, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?”खेती-किसानी कर परिवार का गुजारा करने वाले उसके पिता इस सवाल पर अक्सर चुप हो जाते थे। तीन महीने पहले जिला अस्पताल बीजापुर में जब डॉक्टरों ने बताया कि शांभवी को रियूमेटिक हार्ट डिजीज (RHD) है, तो पिता के पांव तले जमीन खिसक गई। डॉक्टरों ने रायपुर में इलाज कराने की बात कही, लेकिन परिवार को लगा कि रायपुर में इलाज में तो बहुत ज्यादा खर्च लगता होगा, ये सोच कर परिवार की उम्मीदें टूटने लगीं।घर में हर रोज यही चर्चा होती—“अब क्या होगा? हम अपनी बेटी का इलाज कैसे कराएंगे?” मां रोती और शांभवी को सीने से लगाकर कहती—“बेटा, सब ठीक होगा।” लेकिन उसके पिता की आंखों में चिंता साफ झलकती थी। आखिरकार उन्होंने हिम्मत जुटाई और बेटी को लेकर सीधे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के पास पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने बच्ची से मुलाकात की और तुरंत ही रायपुर के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में डॉ. स्मित श्रीवास्तव से बात की। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज तुरंत शुरू किया जाए। खर्च की चिंता मत करें, सरकार पूरी जिम्मेदारी लेगी।”स्वास्थ्य मंत्री की यह बात सुनते ही शांभवी की मां की आंखों से आंसू बह निकले। उन्होंने कांपती आवाज़ में कहा— “मंत्री जी, आप हमारी बेटी को नया जीवन दे रहे हैं। आप हमारे लिए किसी डाक्टर से कम नहीं।” स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर शांभवी को इलाज के लिए एसीआई रायपुर में लाया गया है। यहां डॉक्टरों की टीम उसकी जांच करेगी और उसका इलाज शुरू करेगी। गौरतलब है कि सरकार का यह कदम सिर्फ एक बच्ची के लिए नहीं, बल्कि राज्य के हर एक गरीब परिवार के लिए भरोसे का संदेश है। अब माता पिता के चेहरे पर खुशी के भाव देखकर आज शांभवी भी मुस्कुरा रही है और पिता से बार-बार पूछती है— “पापा, मैं जल्दी खेल पाऊंगी ना?” और इस बार पिता की आंखों में आंसू नहीं, बल्कि उम्मीद की चमक है।
- रायपुर। वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सख्त कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार वनमण्डल ने शिकार की एक बड़ी साजिश को विफल किया है। वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि देवपुर वन परिक्षेत्र की टीम ने 31 अगस्त 2025 की रात कसौंदी बीट में गश्त के दौरान शिकार की योजना बना रहे तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ये आरोपी विद्युत जीआई तार को 11 केवी लाइन से जोड़कर वन्य प्राणियों का शिकार करने की कोशिश कर रहे थे। इन आरोपियों से मौके पर जीआई तार, दवाइयों की खाली शीशियाँ, लकड़ी की खूंटी, प्लास्टिक कवर पाइप और बांस की डांगिनी जैसी सामग्री जब्त की गई।वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि यह सफलता विगत दिनों आयोजित बैठक और रात्रिकालीन गश्त की सुदृढ़ व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई में संभावित शिकार को रोका, जिसका सारा श्रेय वन विभाग की सजगता और तत्परता को जाता है।गिरफ्तार आरोपियों में बालाराम बरिहा (50 वर्ष), गणेशराम बरिहा (28 वर्ष) और गुनसागर बरिहा (51 वर्ष) सभी ग्राम कुम्हारी, थाना राजादेवरी, जिला बलौदाबाजार निवासी हैं। इन आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा दिया गया है।वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशों के परिपालन में उक्त कारवाई हुई है उन्होंने वन विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से वन्य प्राणियों की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने आमजन और युवाओं से अपील की है कि वन्यजीवों की रक्षा में वन विभाग का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।
- रायपुर। राजधानी रायपुर में कल 03 सितम्बर बुधवार को तीजा मिलन समारोह का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से बी-5/10, शंकर नगर, रायपुर में आयोजित होगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री किरण सिंह देव सहित अनेक मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल, वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब, पर्यटन एवं राजस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल भी शामिल होंगे। तीजा मिलन समारोह में प्रदेश की संस्कृति और परंपरा के रंगों का संगम देखने को मिलेगा। आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर तीजा पर्व की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।
- रायपुर । प्रदेश में बांस करील एवं पिका के अवैध परिवहन के मामले में तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गिरौदपुरी, निवासी प्रवीण कुमार पटेल के विरूद्ध बांस करील और पिका के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री रूपेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में महराजी सर्कल के वन कर्मचारियों एवं सुरक्षा श्रमिकों द्वारा की गई नियमित गश्त के दौरान प्रवीण कुमार पटेल पिता भनेश राम पटेल, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम गिरौदपुरी, को मोटरसाइकिल (होंडा साइन, क्रमांक CG22 AF 8094) में बांस करील एवं बांस पिका का अवैध रूप से परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके पर ही वाहन एवं बांस करील एवं पिका को जप्त कर पी.ओ. आर. दर्ज की गई। बरामद नासवान बांस करील एवं पिका को नियमानुसार गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। साथ ही संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने कहा है कि वन संपदा की अवैध कटाई एवं परिवहन पर्यावरण और जंगलों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। वन विभाग लगातार जंगल एवं वन उत्पादों के अवैध कटाई एवं परिवहन पर नज़र बनाए हुए हैं और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर वन संपदा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता एवं ग्रामीणों से अपील किया है कि किसी भी अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल विभाग को दें, ताकि सामूहिक प्रयास से वनों की रक्षा की जा सके और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
- 0 - 'राजधानी की सड़कों से कैसे हटाए मवेशी और श्वान' विषय पर कई विशेषज्ञ करेंगे संवादरायपुर। महाराष्ट्र मंडल के शहीद मेजर यशवंत गोरे स्मृति गणेशोत्सव में सातवें दिन मंगलवार, दो सितंबर को शाम चार बजे से छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में नागरिक संवाद का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र मंडल की साहित्य समिति के इस कार्यक्रम में संवाद करने के लिए नगर की जानी- मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी।मंडल की साहित्य समिति की प्रभारी कुमुद लाड ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रायपुर नगर के राजस्व विभाग के अध्यक्ष अवतार सिंग बागल, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के पार्षद आशु चंद्रवंशी, गौ संरक्षण समिति रावांभाठा के संरक्षक हरीश जोशी, नगर निगम के अधिकारी योगेश कडू और नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले करेंगे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 2 कर्मचारियों को स-सम्मान बिदाई दी गई। मुख्य कार्यालय सभागार में आयोजित बिदाई समारोह में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने पम्प सहायक वेदलाल यादव एवं उमेश निर्मलकर को निगम प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह, शाॅल और श्रीफल भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। इन कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल अवधि को सबके समक्ष साझा करते हुए शासन एवं निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किए।बिदाई कार्यक्रम में अपर आयुक्त राजेंद्र कुमार दोहरे, उपायुक्त नरेंद्र बंजारे, उप अभियंता स्वेता माहेश्वर, स्टेनो पुरुषोत्तम सिन्हा, संजय शर्मा, शशिभूषण मोहंती, शरद दुबे, अजय शुक्ला राजकुमार सच्चर, सेन गुप्ता, कुलदीप रोशन, विकास बेलकर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- बालोद. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा आयोजित रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बालोद जिले में भी सभी विभागों के द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा रविवार 31 अगस्त को जिले के विद्यालयों में एलुमिनी बैठक का भी आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित एलुमिनी बैठक में भूतपूर्व विद्यार्थियों के अलावा स्कूली विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित हुए। इसके अलावा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिले के विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा स्पीड रिडींग आदि भी कराई जा रही है। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों के द्वारा भी रजत जयंती के अवसर पर निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
- 0- कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश का अवहेलना किए जाने पर एसडीएम एवं अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर की कार्यवाहीबालोद. एसडीएम बालोद श्री नूतन कुमार कंवर द्वारा पेट्रोल पंपों के निरीक्षण के दौरान बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप के द्वारा बिना हेेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देते पाए जाने पर केकेएस पेट्रोल पंप लाटाबोड़ को सील करने की कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना एवं सड़क दुर्घटना के दौरान होने वाली जनहानि की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट पहने पेट्रोल खरीदी हेतु आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही देने के संबंध में 01 अगस्त 2025 को आदेश जारी किया गया था।एसडीएम श्री नूतन कंवर ने बताया कि आज तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी श्री शिशुपाल सिन्हा एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुधीर खेस द्वारा आज केकेएस पेट्रोल पंप लाटाबोड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसडीएम श्री कंवर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान केकेएस पेट्रोल पंप के द्वारा बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा था। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा की पिछले ढाई घण्टांे के रिकाॅर्डिंग का भी अवलोकन किया गया। जिसमें उक्त पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने कई अन्य ग्राहकों को भी पेट्रोल देने की पुष्टि हुई।एसडीएम बालोद श्री नूतन कंवर ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बालोद द्वारा 01 अगस्त 2025 को जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर केकेएस पेट्रोल पंप लाटाबोड़ को सील करने की कार्यवाही की है। ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम सुनिश्चित करने के उपायों के अंतर्गत राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं एवं अन्य संबंधित विभागों के द्वारा लगातार जिले की पेट्रोल पंपों की जाँच की जा रही है।
- बालोद. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत ’भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण’ द्वारा आज खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण एवं खाद्य व्यवसाय संचालकों के प्रमाणन विषय पर विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न खाद्य व्यवसाय संचालकों, होटल एवं रेस्टोरेंट प्रबंधकों, खाद्य आपूर्ति से जुड़े उद्यमियों और अन्य संबंधित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का संचालन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा अधिकृत प्रशिक्षक श्री हर्षवर्धन एवं श्री विवेक पाठक ने किया।उन्होंने प्रतिभागियों को खाद्य सुरक्षा के मानक, स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों, खाद्य भंडारण की सही विधियों, लेबलिंग नियमों और उपभोक्ता सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रेड क्राॅस सोसाईटी के चेयरमैन श्री तोमन साहू ने पुराने समान एवं नए समान के रख-रखाओं एवं अन्य जानकारी प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल ने खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता, खाद्य भंडारण की सही विधियों एवं किट नासक दवाइयों का सही सावधानीपूर्वक प्रयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि छोटे बड़े खाद्य व्यवसाय संचालकों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण लेना चाहिए। फूड इस्पेक्टर श्री भरत भूषण पटेल, संजय कुमार साहू ने खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण, खाद्य सुरक्षा स्वच्छता एवं लाइसेन्स के संबंध में जानकारी दी। चेंबर आफ कामर्स अध्यक्ष श्री हरिस कुमार सांखला ने कहा कि प्रशिक्षण में छोटे-बड़े खाद्य व्यवसाय संचालकों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण लेना चाहिए।इस दौरान वक्ताओं द्वारा बताया कि फूड सेफ्टी ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेट कार्यक्रम के तहत देशभर में खाद्य व्यवसाय संचालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे वे कानूनी मानकों के अनुरूप स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य प्रदान कर सकें। आयोजकों ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों को अपने-अपने व्यवसाय में लागू करने को कहा जिससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता और सुरक्षित भोजन उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही खाद्य पदाथों की बिक्री के लिए दुकानदारों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अभिकरण ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नियमांे का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया है। जिसके पश्चात ही दुकानदारों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमति भगवती उइके, कमल कुमार गजेन्द्र, ललिता गजेन्द्र सहित फूड इस्पेक्टर श्री भरत भूषण पटेल, संजय कुमार साहू एवं अधिकृति प्रशिक्षक उपस्थित थे।
- 0- उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर दो कृषि केन्द्रों पर की गई विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाहीबालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं उप संचालक कृषि के निर्देशन में उर्वरक प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को उर्वरक वितरण में अनिमितता पाए जाने पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी महेश कुमार, सहायक संचालक कृषि जे.आर.नेताम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केशव राम पिस्दा, कृषि विकास अधिकारी टिकेन्द्र कुमार पटेल गुरुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संनत कुमार भेड़िया द्वारा बालोद विकासखण्ड के मेसर्स सार्थक कृषि केन्द्र बालोद एवं गुरूर विकासखण्ड के मेसर्स हर्ष कृषि केन्द्र पलारी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं उर्वरक (संचालन नियंत्रण) आदेश 1973 में निहित प्रावधानों के तहत् उल्लंघन पाया गया। जिसके फलस्वरुप विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही की गई एवं संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार, गुण नियंत्रण अंतर्गत उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण एवं मानिटरिंग किया जा रहा है एवं अनिमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है।










.jpg)
















