- Home
- देश
- बंगलुरू। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सी.एन. अश्वत्तनारायण ने प्रदेश में पहली सितंबर से डिग्री महाविद्यालयों को खोले जाने की घोषणा की है।बुधवार को बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी डिग्री महाविद्यालयों में 1 सितंबर से ऑनलाइन और 1 अक्टूबर से व्यक्तिगत कक्षाओं में पढ़ाई होंगी। उन्होंने बताया कि सभी शैक्षणिक गतिविधियां इस माह सितंबर से शुरू होंगी और अक्टूबर में छात्रों के व्यक्तिगत रूप से कक्षाओं में भाग लेने की संभावना है।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रकोष्ठ (एनईजीडी) ने जन सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये उमंग ऐप की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये बुधवार को सीएसई ई-गवर्नेंस सेवा भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस समझौता ज्ञापन से अब उमंग ऐप की सेवाएं 3.75 लाख जन सेवा केंद्रों के माध्यम से आम लोगों को उपलब्ध होंगी। बयान में कहा गया, सीएससी संचालक... ग्राम स्तरीय उद्यमी नागरिकों को उमंग ऐप से 140 विभागों की सेवाएं दे सकेंगे। इस कदम से ऐसे लोगों को फायदा होगा, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है यी स्वयं से ऐप के जरिये ई-सेवाओं का लाभ उठाने में सहज नहीं हैं। बयान में कहा गया, जनता के लिये यह न केवल सरकारी सेवाओं तक पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि ग्राम स्तरीय उद्यमियों की आय में भी वृद्धि करेगा। उमंग ऐप की सभी सेवाएं सीएससी को बिना किसी अतिरिक्त लागत के दी जा रही हैं। एनईजीडी सभी सीएससी को ये सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने वाला है। उल्लेखनीय है कि उमंग (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) ऐप पूरे देश में विभिन्न सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराता है। बयान के अनुसार, इस ऐप को अभी तक 3.12 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके 2.05 करोड़ पंजीकृत उपयोक्ता हैं।--- - नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों के स्वयं मूल्यांकन पर जोर दिया गया है तथा 360 डिग्री समग्र मूल्यांकन पद्धति के तहत अब बच्चों का रिपोर्ट कार्ड नहीं बल्कि प्रोग्रेस कार्ड तैयार होगा।मध्यप्रदेश के अमरकंटक में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण सुधार करते हुए बच्चों के स्वयं मूल्यांकन पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा, बच्चे का अब रिपोर्ट कार्ड नहीं बल्कि प्रोग्रेस कार्ड होगा। बच्चे का मूल्यांकन वे खुद, उनके साथी, उनके अध्यापक, उनके अभिभावक करेंगे। श्री निशंक ने कहा कि हमने 360 डिग्री समग्र मूल्यांकन का प्रावधान रखा है । बच्चों के रिपोर्ट कार्ड के स्वरूप में बदलाव करते हुए समग्र मूल्यांकन पर आधारित रिपोर्ट कार्ड की बात कही गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति नए भारत की परिकल्पना को पूरा करेगी और इसीलिए हमने छठी कक्षा से ही व्यावसायिक शिक्षा का प्रावधान रखा है । उन्होंने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा के साथ इंटर्नशिप का प्रावधान किया है ताकि 12वीं के बाद जब बच्चा निकले तो पूरी तरह से कौशल सम्पन्न हो । निशंक ने कहा कि इसके तहत पहली बार छठी कक्षा से कृत्रिम बुद्धिमता विषय पढ़ाया जायेगा ।----
- नई दिल्ली। भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करना चाह रहे यात्रियों को नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन करने की जरूरत नहीं है और वे सीधे एयरलाइन्स से अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।एक आधिकारिक वक्तव्य में बुधवार को यह जानकारी दी गयी। गृह मंत्रालय द्वारा 22 अगस्त को जारी मानक परिचालन प्रोटोकॉल में कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करने के पात्र लोगों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय या मंत्रालय द्वारा चिह्नित किसी एजेंसी में आवश्यक विवरण के साथ आवेदन करना होगा जिसमें प्रस्थान और आगमन स्थल की जानकारी शामिल हो। मंत्रालय ने बुधवार को ट्विटर पर कहा कि उसने वंदे भारत मिशन तथा वायु यातायात बबल प्रणाली के तहत संचालित सभी विमानन कंपनियों को इस मकसद से निर्दिष्ट एजेंसी चिह्नित किया है। द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत दोनों देशों की एयरलाइन्स कुछ पाबंदियों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को संचालित कर सकती हैं। मंत्रालय ने कहा, यात्री संबंधित एयरलाइन्स से सीधे टिकट बुक करा सकते हैं। उन्हें नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन/पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है।देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित चल रही हैं, वहीं वंदे भारत मिशन और द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्थाओं के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है। भारत ने इस साल जुलाई से अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात तथा कतर जैसे अनेक देशों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्थाओं पर दस्तखत किये हैं।---
- नई दिल्ली। पेंशन और पेंशनधारक कल्याण विभाग ने केन्द्र सरकार के सिविल पेंशनधारकों की आसानी के लिए इलेक्ट्रोनिक पेंशन भुगतान आदेश को डिजी लॉकर से जोडऩे का फैसला किया है। इससे पेंशन धारक महालेखा नियंत्रक के इलेक्ट्रोनिक पेंशन भुगतान आदेश का डिजी लॉकर एकाउंटस से तुरंत प्रिंट ले सकेंगे। इस पहल से डिजी लॉकर में उनके पेंशन भुगतान आदेश का स्थायी रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा और नए पेंशनधारकों तक पेंशन भुगतान आदेश पहुंचाने में देरी से बचा जा सकेगा।यह सुविधा 2021-22 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कोविड महामारी के मद्देनजऱ विभाग ने यह लक्ष्य समय से पहले ही हासिल कर लिया। कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय ने बताया कि अकसर पेंशनधारकों के पेंशन भुगतान आदेश की मूल प्रति गुम होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। मूल प्रति न होने पर पेंशनधारकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस सुविधा से यह सभी समस्?याएं दूर हो जाएंगी।
- नई दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नाम आमंत्रित किए हैं।देश के प्रतिभावन बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं। पुरस्कारों की दो श्रेणी हैं-बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार।यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस से एक सप्ताह पूर्व राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री भी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करते हैं। बाल शक्ति पुरस्कार के विजेता 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं।बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे बच्चों को सम्मानित करना हैं जिन्होंने नवाचार, अध्ययन, खेल, कला - संस्कृति, समाज सेवा और साहसिक कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण काम किया हो।बाल कल्याण पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थानों को दिए जाते हैं जिन्होंने बाल विकास, बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्र में बच्चों की सेवा की दिशा में असाधारण योगदान दिया हो।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी--एनटीए ने कहा है कि कोविड महामारी के मद्देनजऱ नीट और जेईई परीक्षा कराते समय पूरी ऐहतियात बरती जाएगी और सभी आवश्यक उपाए किए जाएंगे।एनटीए के महानिदेशक डॉक्टर विनीत जोशी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षित दूरी बनाए रखने के बारे में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। परीक्षा हाल की संख्या बढ़ाई गई है ताकि एक कमरे में 12 उम्मीदवारों से ज्यादा न बैठें। उन्होंने कहा कि एक केन्द्र में विद्यार्थियों के अलग समूहों को अलग-अलग समय आवंटित किया गया है। परीक्षकों की संख्या भी दोगुनी कर दी गई है।श्री जोशी ने कहा कि पिछले 15 दिन से शहर समन्वयकों और प्रेक्षकों को मानक संचालन प्रक्रिया तथा विस्तृत दिशा निर्देशों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियम का सख्ती से पालन कर सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए परामर्श जारी किया गया है। अगर दिशा निर्देशों का पालन किया गया तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।एनटीए ने आज नीट-2020 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए। पहले तीन घंटों में चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। अब तक साढ़े पांच लाख से अधिक उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं।एजेंसी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए देश भर में परीक्षा केन्द्रों की संख्या जेइई मेन्स के लिए 570 से बढ़ाकर 660 और नीट यूजी 2020 के लिए 546 से बढ़ाकर 3 हजार 843 कर दी गयी है। इसके अलावा जेईई मेन्स के लिए पारियों की संख्या भी आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गयी है। लेकिन प्रति शिफ्ट परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 32 हजार से घटाकर 85 हजार कर दी गयी है। इस साल करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थियों ने जेईई मेन्स के लिए और लगभग 16 लाख ने एनईईटी-यूजी के लिए पंजीयन कराया है।परीक्षा कक्ष में उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जेईई-मेन्स के उम्मीदवारों को एक सीट खाली छोड़कर बैठाया जाएगा। एक अन्य एहतियाती उपाय के तौर पर एनईईटी-यूजी परीक्षा में एक कक्ष में प्रतिभागियों की संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गयी है। परीक्षा कक्ष से बाहर भी सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अलग अलग पारियों के प्रतिभागियों को कक्ष में आने और वहां से जाने की अनुमति रुक-रुक कर दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों के बाहर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी ये व्यवस्था की गई है।परीक्षार्थियों को परामर्श जारी कर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं किया जाना चाहिए इसके बारे में बताया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने राज्यों को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के शहर में आने-जाने की सुविधा का ध्यान रखने को कहा है ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच सकें। जेईई मेन्स परीक्षा आगामी पहली सितंबर से 6 सितंबर तक और एनईईटी-यूजी 13 सितंबर को आयोजित की जानी हैं।
- लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में रोडवेज की दो बसों में आज सुबह हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 8 अन्य घायल हो गये ।सहायक पुलिस आयुक्त, काकोरी एस एम कासिम आबिदी ने बताया कि लखनऊ-हरदोई मार्ग पर यह हादसा हुआ। सभी घायलों का राजधानी के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बस के ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ ।
- तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुनवंतपुरम में स्थित भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर को सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के साथ आज सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया। महामारी के मद्देनजर 21 मार्च से मंदिर में श्रद्धालुओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।खबर है कि आज सुबह करीब 200 भक्तों ने पूजा अर्चना की। भक्तों के लिए सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए फर्श पर निश्चित दूरी पर निशान बनाए गए थे। कांग्रेस विधायक वी डी सतीशन ने भी मंदिर जाकर भगवान विष्णु की पूजा की। दर्शन के इच्छुक लोगों को एक दिन पहले मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है और उसकी एक प्रति और मूल आधार कार्ड के साथ मंदिर जाना होता है। उत्तरी द्वार पर एक काउंटर स्थापित किया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को प्रवेश करना होता है और उन्हें अपना विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करना होता है। तीर्थयात्रियों को उनके आधार कार्ड के सत्यापन के बाद स्पॉट बुकिंग के माध्यम से प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। एक बार में केवल 35 श्रद्धालुओं और एक दिन में अधिकतम 665 श्रद्धालुओं को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति है। हालांकि, 60 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश वर्जित किया गया है।दर्शन का समय सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम पांच बजे से 6.45 बजे तक निर्धारित किया गया है।--
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने गृह राज्य गुजरात के मेहसाणा में स्थित मोढेरा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का एक वीडियो साझा किया और लिखा है कि बरसात के मौसम में यह मंदिर अद्भुत और भव्य छटा बिखेरता है।मोदी ने वीडियो साझा करने के साथ ट्वीट किया, मोढेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बरसात के दिनों में भव्य नजर आता है। आप भी देखिए। पचपन सेकेंड के इस वीडियो में बारिश में नहाया सूर्य मंदिर अद्भुत नजर आ रहा है। उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले में पुष्पावती नदी के किनारे स्थित मोढेरा का यह सूर्य मंदिर वास्तुशिल्प का उत्कृष्ट नमूना है। इसी जिले के वडऩगर में नरेन्द्र मोदी का जन्म हुआ था। गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है।--
- मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम की परम प्रतीक राधारानी का जन्मोत्सव आज ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ बरसाना में ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित विख्यात लाडि़ली जी मंदिर में कोरोना वायरस के चलते सादगी से मनाया गया।जन्मोत्सव में मंदिर में सेवा करने वाले गोस्वामी एवं वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ही उपस्थित थे। बाहरी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लागू है। ब्रजाचार्य पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य भट्ट ने बताया, आज सुबह चार बजे ब्रह्म मुहूर्त में राधारानी के विग्रह का विधि-विधान पूर्वक अभिषेक किया गया। उन्होंने बताया, वृषभानु नंदिनी ने भादो मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को अनुराधा तथा मूल नक्षत्र में जन्म लिया था। बुधवार तड़के मंदिर में सेवा करने वाले गोस्वामी समाज के पुजारियों ने दूध, दही, शहद, बूरा, इत्र, घी, गुलाब जल, गोघृत, पंच मेवा, पंच नवरत्न, केसर आदि से श्रीजी के श्रीविग्रह का अभिषेक किया गया। राधारानी का जन्मस्थान माने जाने वाले बलदेव क्षेत्र के एक और गांव रावल में भी राधारानी के मंदिर में अभिषेक किया गया।---
- नई दिल्ली। सरकार ने पूरे देश के राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर किसी भी छूट के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वैध फास्टैग वाले वाहनों को 24 घंटे के अंदर वापसी यात्रा करने पर छूट और अन्य रियायतें देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 में संशोधन किया है। मंत्रालय ने बताया कि इस संशोधन के बाद छूट स्वत: मिलेगी और 24 घंटे के अंदर वापसी यात्रा करने वाले वाहनों के लिये पूर्व जानकारी देना जरूरी नहीं होगा।यह राष्ट्रीय राजमार्गों के शुल्क प्लाजा पर डिजिटल भुगतान के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम है। इस तरह की छूट (डिस्काउंट) प्राप्त करने के लिए देय शुल्क का भुगतान केवल प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट्स, स्मार्ट कार्ड या फास्टैग अथवा ऑनबोर्ड यूनिट (ट्रांसपोंडर) या इसी तरह के किसी अन्य उपकरण के जरिए किया जाएगा।नियमों में संशोधन से निम्नलिखित संभव होंगे-- 24 घंटे के भीतर वापसी या रिटर्न यात्रा पर डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए, यह फास्टैग या इसी तरह के अन्य उपकरण के माध्यम से संभव होगा और स्वत: होगा तथा किसी पास की कोई आवश्यकता नहीं होगी।-अन्य सभी मामलों में छूट या डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए, एक वैध फास्टैग होना अब अनिवार्य कर दिया गया है।उपर्युक्त संशोधन से यह भी संभव होगा कि जिन मामलों में 24 घंटे के भीतर वापसी या रिटर्न यात्रा के लिए डिस्काउंट उपलब्ध है, उनमें पूर्व रसीद या सूचना की कोई आवश्यकता नहीं होगी और संबंधित नागरिक को छूट अपने-आप मिल जाएगी, बशर्ते कि वापसी यात्रा 24 घंटे के भीतर निश्चित रूप से हो जाए एवं संबंधित वाहन पर एक वैध व कार्यात्मक फास्टैग अवश्य लगा हो।---
- नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता शकील अहमद का निलंबन रद्द कर दिया है।पार्टी महासचिव मोतीलाल वोरा की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में शकील अहमद ने बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ मधुबनी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने पिछले साल सितंबर में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।----
- - फिर क्या हुआ पढिय़े......रांची। जन धन खाते की राशि प्राप्त करने के लिए एक बेटा अपनी 105 साल की बुजुर्ग मां को पीठ पर लादकर बैंक के चक्कर काट रहा है, यह खबर सामने आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल संज्ञान लिया और उनके आदेश पर बैंककर्मियों ने बुजुर्ग महिला के घर जाकर यह राशि उन्हें दी।दरअसल मुख्यमंत्री को किसी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड निवासी विफन भुइयां अपनी 105 वर्षीय मां को पीठ पर लादकर बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। उसे मां के जन-धन खाते से 1500 रुपये निकालना है। वह अपनी मां को दो बार रंका स्थित जेआरजीबी बैंक लेकर आया, लेकिन बैंक वालों ने कोरोना संक्रमण का भय बता कर बैंक में प्रवेश नहीं करने दिया। विगत छह माह से उक्त वृद्ध महिला का वृद्धा पेंशन भी बंद है। ट्वीट में इस बारे में एक अखबार में प्रकाशित खबर की कतरन भी डाली गई थी।मुख्यमंत्री ने तत्काल गढ़वा के उपायुक्त को बैंक से रुपये निकालने के लिए परेशान रंका प्रखंड निवासी 105 वर्षीय महिला की मदद करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को आदेश दिया कि अकारण कोई भी लाभार्थी अपने अधिकार के लिए परेशान न हो, यह सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रंका निवासी पचिया कुंवर के घर जाकर जेआरजीबी (ग्रामीण बैंक) रंका के शाखा प्रबंधक ने 1500 रुपए की राशि प्रदान की।.इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के सभी सीएसपी को बैंक के माध्यम से निर्देश दिया गया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. ने फरवरी-2019 के पुलवामा हमले के मामले में मंगलवार को 19 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। इन लोगों पर पाकिस्तान के इशारे पर हमला कराये जाने का आरोप है।13 हजार पांच सौ पन्नों वाला यह आरोप पत्र आज एन.आई.ए. की जम्मू स्थित विशेष अदालत में दाखिल किया गया। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर उसके भाई अब्दुल रौफ असगर, अमर अल्वी और भतीजे उमर फारूक का नाम शामिल है। हमले को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर आदिल डार को पनाह देने और उसका आखिरी विडियो बनाये जाने के जुर्म में पुलवामा से गिरफ्तार किए गये लोगों के नाम भी आरोप पत्र में हैं।आदिल डार ने दक्षिणी कश्मीर में लेथपुरा के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले से दो सौ किलोग्राम विस्फोटकों से लदी एक कार टकराई थी एन.आई.ए. ने विडियो सबूतों और गिरफ्तार आतंकवादियों तथा उनके साथियों के बयान के आधार पर पुलवामा हमले का पर्दाफाश किया। हमले के सिलसिले में एन.आई.ए. अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।----
- नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि छावनी क्षेत्रों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं को निर्बाध तरीके से लागू किया जाना चाहिए।वे मंगलवार को देश के 62 छावनी क्षेत्रों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट शहर मिशन और स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना का उल्लेख करते हुए श्री सिंह ने कहा कि छावनी क्षेत्रों में इन योजनाओं को लागू करने में किसी तरह कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने, रक्षा मंत्रालय की ओर से शुरू की गई आत्मनिर्भर पहलों के संदर्भ में रक्षा उपकरणों के आयात में की गई कटौती का विशेष रूप से जिक्र किया।रक्षामंत्री ने इस अवसर पर छावनी कोविड-योद्धा संरक्षण योजना के नाम से एक सामूहिक बीमा योजना का शुभारंभ किया। बीमा योजना के तहत 62 छावनी बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों में से प्रत्येक को किसी भी जानलेवा आपदा की स्थिति में पांच लाख रूपये की बीमा सुरक्षा दी जाएगी। बीमा योजना का लाभ स्थायी और अनुबंधित कर्मचारियों के साथ ही डॉक्टरों और अर्ध-चिकित्सा कर्मियों तथा सफाईकर्मियों को भी मिलेगा।
- नई दिल्ली। असम को इस महीने की 28 तारीख से अगले छह महीने तक अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है।गुवाहाटी में जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह फैसला सशस्त्र सेना विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 (आफस्पा) के तहत किया गया है। पिछले छह महीनों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों के हमले और असम में अवैध हथियारों की बरामदगी के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।आधिकारिक बयान में कहा गया है कि असम को हाल ही में पूर्वोत्तर में सुरक्षा बलों पर हुए उग्रवादी हमलों और विभिन्न हिस्सों से अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद होने के कारण अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है। हालांकि कई नागरिक समाज समूह और कार्यकर्ता राज्य से इस कठोर कानून को हटाने की मांग कर रहे हैं। यह कानून सुरक्षा बलों को अभियान चलाने और बिना पूर्व नोटिस दिये कहीं भी किसी को गिरफ्तार करने की शक्ति प्रदान करता है। असम में यह कानून नवंबर 1990 से लागू है। इसे हर छह महीने में बढ़ा दिया जाता है।---
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो नौहझील क्षेत्र में एक क्रूजर टैक्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मंगलवार को हुए इस हादसे में टैक्सी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वृन्दावन सौ शैया अस्पताल और जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक क्रूजर टैक्सी आगरा से 21 यात्रियों को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा की ओर जा रही थी। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 59 पर गांव चांदपुर खुर्द के निकट टैक्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।सूचना मिलने पर एक्सप्रेस-वे कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में सतीश उरांव,चिंटू (डेढ़ वर्ष), मनोज खाका (34)की मौके पर ही मौत हो गयी । सभी बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे ।एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने घायलों को वृन्दावन के सौ शैया अस्पताल और जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। सौ शैया अस्पताल में एक घायल ने और दम तोड़ दिया हालांकि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद देहात पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया, हादसा अत्यधिक तेज गति से टैक्सी चलाने के कारण हुआ। अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों में कई की हालत नाजुक है। मृतकों की शिनाख्त और घायलों की पहचान कराई जा रही है।---
- बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध कस्बे में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक की टक्कर लगने से एक पिकअप जीप में सवार तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मटौंध कस्बे में थाना कार्यालय से महज दो सौ मीटर दूर तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप जीप को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन सगे भाई लक्ष्मी, रविकरन और नारायन (सभी की उम्र 50 से 55 साल के बीच) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में मृतकों के तीन अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर के एक अस्पताल रेफर किया गया है। एएसपी चौहान ने बताया कि सड़क हादसे का शिकार परिवार बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझीवां गांव का रहने वाला है और दिल्ली में सभी मजदूरी करते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग गांव में किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए किराए की पिकअप जीप में सवार होकर दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। चौहान ने बताया कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है तथा मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
- नई दिल्ली। काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी का आज सुबह निधन हो गया। वाराणसी के ही निजी अस्पाताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जांघ में घाव के कारण कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। निधन की खबर मिलते ही उनके त्रिपुरा भैरवी घाट स्थित निवास पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीश चौधरी को अपना प्रस्तावक चुना था।वाराणसी में अंतिम संस्कार मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर होता है। दोनों घाटों पर अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी डोम समाज के पास है। काशी में इस प्रमुख जिम्मेदारी को निभाने के कारण इन्हें डोम राजा कहा जाता है।काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।एक ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि काशी के डोम राजा का पद भारतीय संस्कृति में व्याप्त विविधता, व्यापकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बाबा विश्वनाथ के ऐसे सच्चे उपासक डोम राजा जगदीश चौधरी का स्वर्गवास अत्यंत दु:खद है। उनका निधन सनातन परंपरा और भारतीय समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।अमित शाह ने कहा कि डोम राजा सनातन संस्कृति की सबसे अभिन्न कड़ी हैं जो अपनी अग्नि से लोगों को मोक्ष का द्वार दिखाते हैं। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि डोम राजा श्री जगदीश चौधरी जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति ।काशी नरेश और काशी के डोम राजा का भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार राजा हरिशचन्द्र ने स्वयं को कालू डोम को बेच दिया था। उसके बाद से वाराणसी मे डोम समुदाय का प्रमुख डोम राजा कहलाता है।
- पटना। बिहार में आज से सरकारी और निजी बसें चलना शुरू हो गई हैं। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के बीच बसों की आवाजाही की अनुमति दे दी गई है। हालांकि यात्रियों, चालकों और कंडक्टरों के लिए मास्क का पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा बसों में जितनी सीटें होगीं, उतने ही यात्रियों को बैठने की अनुमति होगी। बसों को कंटेनमेंट जोन में आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। बस मालिकों को यात्रियों के लिए सैनेटाइजर उपलब्ध कराना जरूरी होगा। परिवहन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रियों के बीच उचित दूरी बनी रहे।
-
गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी को सोमवार को देश का सबसे लंबा रिवर रोपवे (तारों के जरिये नदी पार कराने वाला वाहन) मिल गया, जो ब्रह्मपुत्र नदी के दो किनारों को आपस में जोड़ेगा। लगभग 56 करोड़ की लागत से बना यह रोपवे 1.8 किलोमीटर की दूरी तय कराएगा। इससे उत्तरी गुवाहाटी और शहर के मध्य हिस्सों के बीच यात्रा का समय घटकर आठ मिनट रह जाएगा। राज्य के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रोपवे का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिले गा बल्कि यात्रा भी आसान हो जाएगा। वर्ष 2003 में इस परियोजना पर काम शुरु हुआ था। रोपवे के एक कैबिन में 30 यात्री सफर कर सकेंगे।
-
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि आने वाला उपचुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य़ तय करेगा और जनता तय करेगी कि उसे कौन चाहिए बड़ा-छोटा भाई या त्रिमूर्ति। राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने अपना गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के अंतिम दिन ग्वालियर में कहा, आने वाला उपचुनाव न्याय और सम्मान का है और जो व्यक्ति जनता के बीच नहीं रहता, उसे वोट मांगने का कोई हक नहीं है। आने वाला चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा
उन्होंने आगे कहा, जनता तय करेगी कि बड़ा-छोटा भाई (कमलनाथ-दिग्विजय सिंह) या फिर त्रिमूर्ति (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया) चाहिए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, मुख्यमंत्री चौहान ने गोहद (भिण्ड जिले का विधानसभा क्षेत्र) के लिए तुरंत 110 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत कर दी। वहीं कमलनाथ (अपनी तत्कालीन सरकार के दौरान) धन की कमी का रोना रोते थे। पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल किया, अब यह धन कहां से आ गया? सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2108 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद 15 वर्ष बाद जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो उसमें ग्वालियर-चंबल का बहुत योगदान था। पहली बार 34 में से 26 सीटें कांग्रेस को मिली। लेकिन 15 महीनों में क्या हुआ, सबने देखा। उन्होंने कहा कि हमारा कुर्सी या पद से मोह नहीं है, लेकिन न्याय, सम्मान और विकास की बात होना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान की जमकर तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा, वह (चौहान) 13 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे। यह आसान काम नहीं है। यह तभी हो सकता है जब जनता दिलों में स्थान दे।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय स्तरीय और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए उन्हें सोमवार को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के लेटरहेड पर लिखे गये इस पत्र को खुद ट्वीट भी किया। शिवसेना महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की अगुवा है। केंद्र जेईई और सीईटी परीक्षाएं में हर साल लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं। शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए पहले ही उच्चतम न्यायालय पहुंच चुकी है। युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे हैं। आदित्य ठाकरे ने पत्र में लिखा है, कि ऐसी स्थिति में परीक्षाएं आयोजित करना व्यावहारिक नहीं है। ज्यादातर राज्य कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे हैं और वहां रेड जोन हैं (जहां संक्रमण सामने आये हैं।)राज्य के पर्यावरण मंत्री ने पूरे अकादमिक वर्ष को स्थगित करने भी मांग की है। - नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में 24 अगस्त, को वायु सेना मुख्यालय वायु भवन में एक मोबाइल एप्लीकेशन माय आईएएफ का शुभारम्भ किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया यह मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कॅरिअर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा।ऐप का उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप आईएएफ में अधिकारियों और एयरमैन दोनों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और भत्तों आदि के विवरण के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। यह आईएएफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गेम से जुड़ा है। यह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के इतिहास और इसकी वीरता की कहानियों की झलक भी प्रदान करेगा।----